रोज सुबह चाय के कप के साथ अखबार पढ़ने की आदत अब ज्यादा लोगों में नहीं रही. चाय या कॉफी का कप तो ज्यों का त्यों है, बदल गया है तो बस अखबार पढ़ने का तरीका. अब अखबार हर सुबह दरवाजे के बाहर से नहीं उठाया जाता. जब भी कोई बड़ी खबर आती है, नोटिफीकेशन आता जाता है.

पर आज भी सुबह के अखबार में अलग ही सुकून मिलता है. इससे कागज की बर्बादी तो होती है, पर हाथ में अखबार लेकर पढ़ने का भी अपना ही मजा है. पर अखबार की उम्र 24 घंटों से भी कम होती है. पर क्या आप जानती हैं कि रद्दी के भाव बेचकर कुछ पैसे घर लाने के अलावा भी अखबार बहुत ज्यादा फायदेमंद है. वैसे तो कचड़े में भी अखबार डालना स्वास्थय के लिए नुकसानदायक है. आप अखबारों को रिसाइकल होने के लिए दे सकते हैं, पर कुछ अखबार अपने घर में इस्तेमाल के लिए भी रख लें. क्योंकि अखबार से आप अपने घर के कई काम आसानी से कर सकती हैं.

1. ग्लास सर्फेस को पॉलिश करना

कांच की खिड़कियों और बेसिन और ड्रेसिंग टेबल पर लगे आईने को कागज की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है. ग्लास सर्फेस पर सिरके और पानी का मिश्रण डालें या फिर अपने क्लिनर की कुछ बूंदें डालें और अखबार से शीशे को साफ करें. फर्क आप खुद ही देखेंगी.

2. जूते की बदबू हटाए

जूतों और बूट से बदबू आना एक आम समस्या है. पर आप अखबार से इस समस्या से भी निजात पा सकती हैं. बदबूदार जूतों में अखबार का रोल बनाकर रातभर के लिए रख दें. अखबार सारी बदबू और नमी सोख लेगा और आपके जूतें भी पहनने लायक हो जाएंगे. सूटकेस और स्टोरेज बिन्स में भी अखबार रख कर उनकी बदबू दूर की जा सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...