After Party: ‘‘यार क्या जबरदस्त पार्टी थी श्वेता और विवेक की. मैं ने तो सोच लिया है मैं अपनी शादी के बाद बिलकुल ऐसी ही पार्टी रखूंगा,’’ जिस भी गैस्ट ने श्वेता और विवेक की शादी के बाद की पार्टी यानि आफ्टर पार्टी अटैंड की थी. वह यही कह रहा था.
शादी के बाद नए विवाहित जोड़े की शान में रिसैप्शन पार्टी पहले से ही रखी जाती है. मगर यह चलन अब धीरेधीरे कम होता जा रहा है और धीरेधीरे एक नया ट्रेंड शादी के सैलिब्रेशन में ऐड हो रहा है.
‘आफ्टर पार्टी’ यह पार्टी शादी की रिसैप्शन से काफी अगल होती है. यह पार्टी या शादी तो रिसैप्शन के ठीक बाद रखी जाती है या शादी या रिसैप्शन के 1 या 2 दिन बाद अथवा जैसा भी नए विवाहित जोड़े को ठीक लगे.
शादी की भागदौड़ और थकावट को दूर करने और रिफ्रैश होने के लिए नए जोड़े आजकल यह आफ्टर पार्टी करते हैं. यह पार्टी नया जोड़ा अपने खास दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ ऐंजोय करता है. यह पार्टी आम वैडिंग पार्टी से अलग होती है. इस पार्टी में काफी अलग तरह के आयोजन होते हैं. जैसाकि नया जोड़ा अकसर यह पार्टी शादी के तामझाम से थक कर अपने रिलैक्स ऐंड ऐंजोय मूड के लिए रखते हैं. इसलिए इस तरह की पार्टी में अधिकतर दोस्त ही होते है. ताकि पारिवारिक रोकटोक या हिचक की गुंजाइश न हो.
इस तरह की पार्टी का चलन बाहरी देशों जैसे अमेरिका, इंगलैंड आदि का है. लेकिन अब भारत में भी धीरेधीरे बढ़ रहा हैं. ठीक वैसे ही जैसे प्री वीडिंग शूट अब शादी का एक हिस्सा सा बन गया है.
आफ्टर पार्टी के थीम्स: हरकोई अपनी शादी को यादगार बनाने की कोशिश करता है ठीक वैसे ही कोशिश अब आफ्टर पार्टी के लिए भी की जा रही है. पार्टी को रिलैक्स्ड और कैजुअल रखने के लिए एक बढि़या थीम के साथ इंटरैस्टिंग फूड और लोकेशन का चयन किया जाता हैं ताकि जितनी धूमधाम से शादी होती है, उतनी ही रंगीन रंग से आफ्टर पार्टी ऐंजोय की जाए.
इंटरैस्टिंग थीम का चयन कर अपनी शाम को बहुचर्चित करना हर जोड़े की शान से जुड़ गया है और इन्ही यूनीक थीम्स में से कुछ हैं:
लेट नाइट पार्टी, लाइव शोज (सिंगिंग ऐंड डांसिंग), कराओके, कार्ड ऐंड कैसिनो गेम, फाइन ड्रिंकिंग गैदरिंग विद लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट, बानफायर, पूल पार्टी, सुपर हीरो थीम या रैट्रो, फ्लेवरड हुक्का.
यह नशे की पार्टी है और इस का बहुत नुकसान होता है पर आजकल चलन में है. इस का नशा भी दूसरे नशों की तरह स्वास्थ्य के लिए खतरा है.
और भी बहुत कुछ. जो आप की पार्टी की छाप हर गैस्ट्स के दिलोदिमाग में छोड़ जाए.
बहुत से जोड़े ऐसी पार्टी किसी होटल या रिसोर्ट में रखते हैं. वहीं कुछ दूसरे शहर जैसेकि डैस्टिनेशन वैडिंग होती है, ठीक वैसे ही डैस्टिनेशन आफ्टर पार्टी.
एक यूनीक थीम के चयन के साथ और भी बहुत सी बातें एक आफ्टर पार्टी की चैकलिस्ट से जुड़ी हुई हैं जैसे-
फूड चौइस: पार्टी की फूड चौइस या क्यूजिन भी जरा हट कर हो तो पार्टी में और मजा आ जाता है. इसलिए कोशिश करें कि आप की पार्टी का फूड मेनू भी डिफरैंट और माउथफुल फ्लेवर लिए हो क्योंकि आम और रैग्युलर फूड तो हर शादी और पार्टी में मिल ही जाता है. तो आप की में भी वही होने से क्या न्यू रहेगा.
म्यूजिक: एक डीजे तो आजकल हर पार्टी में मिल जाता है. लेकिन एक डिफरैंट म्यूजिक और इलैक्ट्रिफाइग वाइब हर पार्टी में नहीं मिलता. इसलिए अपनी पार्टी का म्यूजिक चयन जरा हट कर कौंसैप्ट को सोच कर रखें.
डैकोरेशन: शादी की डैकोरेशन बहुत भारीभरकम होती है. इसलिए अपनी पार्टी की डैकोरेशन कैजुअल ही रखें. इस से एक तो आप के पैसे बचेंगे दूसरे यह आप को और आप के गैस्ट को बहुत लाइट फील कराएगी.
लोकेशन: लोकेशन सलैक्ट करते वक्त अपने बजट और आराम को ध्यान दें. शोशेबाजी के चक्कर में कोई भी ओवरप्राइस्ड लोकेशन पसंद न करे. साथ ही न कोई आउटर सर्किट एरिया चुनें. बहुत से लोग ज्यादा मौजमस्ती करने के मूड में काफी आउटर एरिया जैसे कोई फौरेस्ट एरिया या कोई दूरदराज का बीच हाउस सलैक्ट करते हैं जो शहरी पहुंच से दूर होता है. माना एकांत और फुल मस्ती के लिए ये अच्छे विकल्प हैं लेकिन ये किसी अनहोनी या आपात स्थिति के एकदम से आने पर बहुत ही गलत चयन साबित हो जाएगा. यहां न समय पर सहायता मिल पाएगी और न सहायता के लिए स्वयं जा पाएंगे.
आउटफिट: शादी और उस से जुड़ी रस्मों में पहने कपड़ों पर पहले ही इतना खर्चा हो गया होता है जो एक समय के बाद बहुत चुभता है इसलिए अच्छा होगा कि आप पार्टी आउटफिट पर अधिक खर्चा न करें और कैजुअल आउटफिट का चयन कर अपनी जेब और बौडी को आराम दें.
यह आफ्टर पार्टी अगर दूल्हेदुलहन के दोस्त और युवा रिश्तेदार अपना कंट्रीब्यूशन दे कर करें तो ज्यादा अच्छा है और एक तरह से रिटर्न पार्टी का रूप ले सकती है. इस की प्लानिंग और डेट्स भी शादी के साथ हो पर मैनेजमैंट और थीम, मेनू का चयन आदि दोस्त, कजिन करें.
पहले हर जोड़े को रिश्तेदार अपनेअपने घर में बुलाते थे पर अब हर नए कपल के बहुत से ऐसे फ्रैंड्स और कजिन होते हैं, जिन का अपना पक्का सा ठिकाना नहीं होता. वे एकएक कर के रेस्तरांओं में यंग कपल को बुलाएं उस से अच्छा है छोटी मगर मजेदार आफ्टर पार्टी जौइंट हो.
After Party
