Denim Saree: जींस और डैनिम दोनों को हमेशा से एकदूसरे का पर्याय माना जाता रहा है क्योंकि जींस को डैनिम फैब्रिक से ही बनाया जाता है. जींस के अलावा डैनिम स्कर्ट, शौर्ट्स और टौप भी फैशन जगत का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं. बच्चे और बड़े सभी डैनिम फैब्रिक से बने आउटफिट से अपने लुक को फैशनेबल और स्टाइलिश बनाते हैं परंतु आजकल फैशन जगत में डैनिम साड़ी का जादू  युवतियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. आजकल उन की पहली पसंद बन चुकी है डैनिम साड़ी. खासतौर पर जैन जी पारंपरिक साड़ी के अलावा इस मौडर्न लुक वाली डैनिम साड़ी को बहुत पसंद कर रही है.

आइए जानते हैं डैनिम साड़ी की कुछ खासीयतें जो इसे आम साड़ी की अपेक्षा खास बनातीं हैं:

रैडी टू वियर: साड़ी हर व्यक्तित्व को खास बना देती है. आजकल की जैन जी भी साड़ी पहनने का शौक रखती है परंतु चूंकि नौर्मल साड़ी को पहनना काफी मुश्किल और टाइम टेकिंग होता है इसलिए वह इसे पहनने से कतराती है. डैनिम साड़ी मूलतया रैडी टू वियर होती है जिसे पहनना काफी आसान तो होता ही, साथ ही टाइम टेकिंग भी नहीं होता.

परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण: डैनिम जैसे आधुनिक फैब्रिक पर पारंपरिक कढ़ाई, ब्लौक प्रिंट, कलमकारी, बांधनी जैसे पारंपरिक प्रिंट से पैच वर्क से डैकोरेट किए जाने के कारण ये साडि़यां पारंपरिक और आधुनिकता का परफैक्ट मिश्रण होती हैं और इन का यही सम्मिश्रण नई पीढ़ी को लुभाता है क्योंकि इस से वह खुद को मौडर्न और ट्रैडिशनल दोनों लुक दे पाती है.

फैब्रिक की खासीयत: पारंपरिक साडि़यां बहुत नाजुक होती हैं जिस से उन्हें अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है. कई बार तो शिफौन, बनारसी जैसे फैब्रिक की साडि़यां जरा सी लापरवाही से खराब हो जाती हैं. वहीं डैनिम साडि़यां रफटफ फैब्रिक की होती हैं और इन्हें विशेष देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है. डैनिम एक सस्टेनेबल, लौंग लास्टिंग, रिसाइकल होने वाला और आधुनिकता का प्रतिनिधित्व करने वाला फैब्रिक जिस से यह नई पीढ़ी को आकर्षित करता है.

पर्सनैलिटी को दें नया लुक: ये साडि़यां रफटफ फैब्रिक से बनी होती हैं. इस से इन्हें पहनने वालों को स्ट्रीट फ्रैंडली, स्टाइलिश और यूनीक लुक मिलता है जिस से भीड़ में भी वे अपनी अलग पहचान बना पाते हैं.

पेयरिंग है आसान: डैनिम साडि़यों को स्नीकर्स, शूज, बूट्स जैसे फुटवियर और क्रौप टौप, ब्लाउज और जैकेट्स के साथ बड़े आराम से पेयर किया जा सकता है. पारंपरिक सोने की ज्वैलरी की जगह जैन जी डायमंड और औक्सीडाइज्ड जैसी हलकीफुलकी ज्वैलरी पसंद करती है जिसे डैनिम साड़ी पर आराम से पहना जा सकता है.

रखें इन बातों का भी ध्यान

– मोटी बुनाई वाले फैब्रिक की अपेक्षा

पतली बुनाई वाले फैब्रिक की साड़ी खरीदें क्योंकि मोटी बुनाई वाला डैनिम वजन में

भारी और पतली बुनाई वाला डैनिम वजन में हलका होता है जिस से इसे केरी करना आसान होता है.

– यदि आप रैडी टू वियर साड़ी खरीद रही हैं तो ब्लाउज की फिटिंग का विशेष ध्यान रखें क्योंकि पर्सनैलिटी के आकर्षक लुक के लिए साड़ी जितनी ही ब्लाउज की फिटिंग भी महत्त्वपूर्ण होती है.

– गहरे रंग में आप पतली और हलके रंग में आप मोटी दिखेंगी इसलिए साड़ी खरीदते समय अपने व्यक्तित्व का ध्यान अवश्य रखें.

– आजकल बाजार में पारंपरिक कढ़ाई या पैच वर्क वाली, क्लासिक, बांबर और वैस्टर्न साडि़यां उपलब्ध हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी साड़ी खरीद सकती हैं.

– चूंकि इन साडि़यों का फैब्रिक मोटा होता है जो आप को एक हैवी लुक देता है इसलिए इस पर कोई भी हैवी ऐक्सैसरीज पहनने से बचें.

– हाई हील, बूट्स और पैंसिल हील वाला फुटवियर आप को डैनिम साड़ी के साथ बहुत स्टाइलिश लुक दे सकता है.

– इन्हें एक बार पहनने के बाद साफ सूती कपड़े से पोंछ कर हैंगर पर टांग कर रखें और यदि अधिक गंदी हो गई है तो ड्राईक्लीन कराएं. चूंकि यह रफटफ फैब्रिक वाली होती है इसलिए हर प्रयोग के बाद ड्राईक्लीन कराने की जरूरत नहीं रहती. Denim Saree

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...