बौलीवुड से लेकर टीवी तक अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों स्टार प्लस के रियलटी शो नच बलिए 9 में नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपने हस्बैंड के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं. वहीं हाल ही में खबरें हैं कि पति रोहित की बीमारी के चलते अनीता इस हफ्ते शो का हिस्सा नही बन पाएंगी. अब बात शो से हटके उनके फैशन से करें तो हाल ही में अनीता ने एक ब्राइडल आउटफिट में फोटो शूट करवाया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनीता के इस ब्राइडल फैशन को आप अपनी शादी या किसी करीबी की शादी में ट्राय कर सकती हैं.
1. अनीता हसनंदानी का peach कलर का लहंगा करें ट्राय
अगर आप अपनी शादी में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो अनीता का ये peach कलर का लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा. आजकल ट्रेंड में लाउड कलर नही बल्कि सिंपल कलर हैं. अनीता का ये सिंपल सिलवर एम्ब्रायडरी वाला लहंगा आपके लिए बेस्ट है. अगर आप का कलर डार्क या सांवला है तो लाइट कलर का ये लहंगा आपके लिए अच्छा औप्शन है.
ये भी पढ़ें- रफ्फल साड़ी का है हर कोई दीवाना
2. ज्वैलरी रखें हैवी
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी