बौलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अक्क्षय कुमार के साथ अपनी नई फिल्म 'मिशन मंगल' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. प्रमोशन के दौरान विद्या अलग-अलग साड़ियों में नजर आ रही हैं. विद्या को साड़ी पहनना बहुत पसंद है इसीलिए वह आए दिन अपनी साड़ियों की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आज हम विद्या की कुछ साड़ियों के बारे में बताएंगे, जिसे आप कहीं भी पार्टी या कैजुअल लुक के लिए ट्राय कर सकते हैं.

1. विद्या की ये साड़ी है पार्टी परफेक्ट

अगर आप पार्टी के लिए कुछ ट्राय करना चाहती हैं तो ग्रीन कलर की साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं इस ग्रीन साड़ी के साथ कौंट्रास्ट लुक देते हुए डार्क ब्लू परफेक्ट कलर है. ये आपके लुक सभी के बीच अलग लुक देगा. ये आपके लुक को पार्टी परफेक्ट बना देगा.

ये भी पढ़ें- 45 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं अक्षय की बीवी

2. प्रिंटेड साड़ी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

For the launch of #AlgebraClub in Hyderabad, Saree @houseofmasaba Hair @bhosleshalaka Makeup @shre20 Stylist - @who_wore_what_when

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

आजकल प्रिंटेड साड़ियां मार्केट में काफी पौपुलर है. अगर आप भी हेल्दी हैं और अपने आप को ब्यूटीफुल दिखाना चाहती हैं तो विद्या का ये पैटर्न आपके लिए एकदम परफेक्ट है. आप इससे एलिगेंट और फैशनेबल नजर आएंगी. ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा. आप चाहें तो प्रिंटेड साड़ी के साथ विद्या की तरह सिल्वर साड़ी भी कैरी कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...