स्टाइलिश दिखना हर महिला को अच्छा लगता है. इसके लिए वह स्टाइलिश हेयरकट, मेकअप, लुक, आउटफिट्स व फुटवियर्स ट्राय करने में भी पीछे नहीं रहतीं. लेकिन स्टाइल के साथ यह बात भी बहुत मायने रखती है कि आप जिस भी स्टाइल का जूता या फुटवियर खरीदें वह कंफरटेबल हो वरना आप का सारा अटैंशन जूतों पर ही टिक कर रह जाएगा. ऐसे में बाटा की 9to9 कलैक्शन आप को स्टाइल के साथ-साथ फुल कंफर्ट देगी.

वर्किंग वुमंस के लिए बैस्ट

sandal

आज महिलाएं सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं रह गई हैं बल्कि वे आर्थिक रूप से खुद को सशक्त बनाने व कंधे से कंधा मिला कर चलने के लिए हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. ऐसे में उन्हें जब 8-9 घंटे घर से बाहर रह कर बिताना पड़ता है तब उन के कंफर्ट का खासतौर पर ध्यान रखना पड़ता है, ताकि वे पूरा दिन अपने काम पर फोकस कर सके. उन के इसी कंफर्ट को ध्यान में रख कर बाटा लाया है ऐसे शूज, जो पूरा दिन आप के पैरों को आराम देने के साथ आप को रिलैक्स फील करवाने का काम करते हैं.

स्टाइल में दम है

sandal

अनेक बार हम स्टाइल के लिए अपने पैरों के साथ समझौता कर लेते हैं. लेकिन अब आप को अपनी हैल्थ के साथ खिलवाड़ करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि 9to9 कलैक्शन आप को कंफर्ट के साथ स्टाइल भी देगी. स्टाइल भी ऐसा कि हर कोई आप के पैरों को देख दंग रह जाएगा और पूछे बिना नहीं रह पाएगा कि आखिर ये फुटवियर स्टाइल किस ब्रैंड का है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...