फैस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है हर कोई अपने लुक को लेकर सोचने में लगा है. वहीं टीवी की हसीनाएं भी कोशिश कर रही हैं कि इस फेस्टिव सीजन को कैसे खास बनाया जाए, जिसके चलते वह फैंस के साथ अपने लुक्स को अक्सर शेयर करने में लगी हुई हैं. वहीं मार्केट में भी हसीनाओं के लुक की चर्चाएं होने लगी हैं, जिसके चलते हर कोई उनके लुक को अपनाने की कोशिश कर रहा है. इसलिए आज हम आपको टीवी की पौपुलर हसीनाओं के कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप इस फेस्टिव सीजन ट्राय कर सकती हैं.
टीवी की हसीनाओं ने शेयर किए लुक
त्योहार को खास बनाने के लिए मार्केट में नए-नए डिजाइन और स्टाइल वाले कुर्ते, सूट और साड़ियां आ चुके हैं टीवी की कई हसीनाओं ने सोशल मीडिया पर फेस्टिवल्स पर पहने जाने वाले आउटफिट्स का आइडिया देना शुरू कर दिया है. हिना खान से कुमकुम भाग्या की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या समेत टीवी की कई हसीनाओं ने अपने फेस्टिव लुक को शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- इस फेस्टिव सीजन दिखें कांफिडेंट एंड स्टाइलिश
अनारकली को दें नया लुक
हर एक एक्ट्रेस की पहली पसंद घेरे वाला डिजाइनर अनारकली सूट ही है. हिना खान, अंकिता लोखंडे और टीना दत्ता की तरह आप भी इस बार ऐसे ही डिजाइनर सूट्स खरीदकर अपने लुक को खास बना सकती हैं.
सिंपल सूट को ट्राय करना ना भूलें
इन दिनों सिंपल सूट का काफी जलवा है. टीवी हसीनाएं अक्सर सीक्वेंस या ज्यादा डिजाइन वाले भारी भरकम वाले सूट या कुर्ते पहनने की बजाय सिंपल लखनवी और प्लेन सूट पहनना पसंद करती हैं, जिसके साथ हैवी झुमके या ज्वैलरी से अपनी लुक को चार चांद लगाती नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- Festive Special: बहुओं के लिए परफेक्ट है रुबीना दिलैक की ये साड़ियां
डिजाइनर साड़ियों से दें फैस्टिव लुक
करवाचौथ हो या दिवाली इन दिनों मार्केट में डिजाइनर साड़ियां की भरमार हैं. श्रद्धा आर्या की नेट वर्क वाली साड़ी हो या मोनालिसा की बनारसी साड़ी हर कोई उनके लुक को अपना रहे हैं. अगर आप भी इस फैस्टिव सीजन अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो डिजाइनर साड़ियां आपके लिए अच्छा औप्शन है.
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               