सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कार्तिक की दादी अक्सर शो स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी वह नायरा की तरह फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं. सुहाषिनी का किरदार अदा करने वाली स्वाति चिटनिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसमें उनका लुक काफी मौडर्न नजर आता है. आइए आपको दिखाते हैं कार्तिक की दादी के कुछ लुक, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं...

घरवालों के साथ ऐसे लुक में आती हैं नजर

हेक्टिक शेड्यूल होते हुए भी स्वाति चिटनिस अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलती है, जिसमें वह फैशन का ध्यान रखते हुए मौडर्न साड़ी में नजर आती हैं. इसी के साथ बौब हेयर कट और ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा देता है.

ये भी पढ़ें- साल 2019 में रहा बौलीवुड के इन फैशन ट्रैड्स का जलवा

मिनी स्कर्ट का खूब शौक रखती हैं स्वाति चिटनिस

 

View this post on Instagram

 

About last nite#10yearsofye rishta#memories #yerishtakyakehlatahai

A post shared by Swati Chitnis (@swatichitnisofficial) on

सीरियल में साड़ी पहनने वाली दादी को तो असल जिंदगी में मिनी स्कर्ट काफी पसंद है. इसी लिए उन्हें जब भी बाहर घूमने का मौका मिलता है तो वह मिनी स्कर्ट पहने नजर आती हैं, जो उनके लुक को फैशनेबल बनाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...