देशभर में अलग-अलग बैंकों के 30 लाख डेबिट कार्ड्स के पिन नंबर और अन्य जानकारियां चोरी हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी कार्ड्स ऐसे एटीएम पर इस्तेमाल किए गए हैं जहां से मालवेयर के जरिए सूचनाएं चोरी हो रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि यह देश के वित्तीय आंकडों की सबसे बड़ी सेंधमारी है. इस सेंधमारी से सबसे ज्यादा एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और ऐक्सिस बैंक के खाताधारकों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है.

बढ़ते डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से इसमें धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का रखें ख्याल-

1. एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बाद जब पैसे गिने तो सावधानी जरूर बरतें. ऐसा इसलिए क्योंकि बाहर खड़ा व्यक्ति आप पर नजर रख सकता है. कई बार लोगों की शिकायतें सामने आती हैं कि मशीन से उतना पैसा नहीं निकलता जितनी उन्होंने राशि डाली होती है. इस स्थिति में अपने बैंक से शिकायत जरूर करें.

2. पैसे निकालने के बाद मशीन में कैसिंल पर टैप करें. साथ ही अपनी रसीद भी लेनी याद रखें. इससे आपके बाद मशीन का इस्तेमेल करने वाला व्यक्ति किसी तरह की कोई छेड़खानी नहीं कर पाएगा.

3. एटीएम का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कोई और व्यक्ति आपके पासवर्ड को तो नहीं देख रहा. इसलिए पासवर्ड डालते समय सावधान रहें.

4. समय समय पर अपना बैलेंस चेक करने के लिए मिनी स्टेटमेंट जरूर लेते रहें. ऐसा करने से आपको अपनी हाल फिलहाल के लेन देन के बारे में पता रहेगा.

5. कभी भी किसी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड, पिन, सीवीवी नंबर आदि साझा न करें. इसे हमेशा अपने तक ही रखें.

6. अपने एटीएम पिन को हर महीने बदलते रहना चाहिए. ऐसा करने से किसी भी धोखे से आप बच सकते हैं.

7. अपने मोबाइल फोन में पिन सेव करके न रखें. कई बार लोग आपके फोन का इस्तेमाल करते समय इसे जान सकते हैं.

8. कोशिश करें कि एक से ज्यादा एकाउंट्स के लिए एक ही पिन का इस्तेमाल न करें. बैंक की एसएमएस सर्विस के लिए साइन अप करें ताकि अगर कोई अज्ञात लेन देन हो रहा है तो आपके पास मैसेज आ जाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...