निवेश के लिए आमदनी बढ़ने का इंतजार कर रही हैं, तो यह आदत बदल डालिए. आप छोटी बचत से भी निवेश की शुरुआत कर सकती हैं. रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी), सिप और सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) सहित कई ऐसे विकल्प हैं, जिसके जरिए लंबी अवधि में बड़ी पूंजी बनाई जा सकती है.
कम आय में आरडी बेहतर : डाकघर पांच साल की आरडी पर 7.3 प्रतिशत ब्याज दे रहे हैं. छोटी बचत के बावजूद इसपर बैंक की एफडी से आधा फीसदी से अधिक ब्याज मिल रहा है. डाकघर में आप 10 रुपये में आरडी खाता खुलवा सकती हैं. इसमें एक साल बाद एक बार राशि निकालने की सुविधा है और इसमें 50 फीसदी तक राशि निकाल सकती हैं. निवेश के लिए बड़ी राशि का इंतजार करने की बजाय आप आरडी के रूप में छोटी बचत से शुरुआत कर सकती हैं.
जब आपके पास पांच साल या संबंधित अवधि में उससे पयाप्र्त राशि जमा हो जाता है, तो उसे एफडी या अन्य ऊंचे रिटर्न वाले निवेश विकल्पों में निवेश कर सकती हैं. आरडी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे बचत की आदत पड़ जाती है. एक डाकघर से दूसरे डाकघर में आरडी खाता का हस्तांतरण करवा सकती हैं. 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम अभिभावक आरडी खुलवा सकती हैं. 10 साल या उससे अधिक उम्र का बच्च खुद आरडी खुलवा सकता है और संचालित कर सकता है.
पीपीएफ में टैक्स की भी बचत : सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर आठ फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसमें निवेश की राशि, उसके ब्याज और परिपक्वता पर मिलने वाली राशि तीनों कर मुक्त (टैक्स फ्री) है. डाकघर या बैंक में पीपीएफ खाता खोल सकती हैं. पीपीएफ खाते में हर महीने की 1 तारीख से लेकर पांच तारीख के बीच पैसा जमा कर ज्यादा फायदा उठा सकती हैं.
स्वर्ण बॉन्ड में भी कमाई : यह सोने में निवेश का सबसे सस्ता विकल्प है. इसमें एक बॉन्ड का मूल्य एक ग्राम सोने के मूल्य के बराबर है. इसने एक साल में करीब 22 फीसदी तक रिटर्न दिया है. इसपर ब्याज भी मिलता है. पिछले साल दिवाली के मौके पर स्वर्ण बॉन्ड की छठी किस्त जारी हुई जिसपर 2.5 फीसदी ब्याज देने का वादा किया गया था. हालांकि, पुराने बॉन्ड पर ब्याज दर 2.75 फीसदी थी. इसकी परिपक्वता अवधि आठ साल है और आप पांचवे साल भी इसे बेच सकती हैं. इसे शेयर बाजार में भी खरीदने-बेचने की सुविधा है.
युवाओं के लिए सिप : सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी या सिप) म्यूचुअल फंड (एमएफ) में निवेश का तरीका है. युवा और नौकरी की शुरुआत करने वाले निवेशकों के लिए यह बेहतर विकल्प है. इसमें हर महीने या तय अवधि में न्यूनतम 500 रुपये भी जमा करने की सुविधा होती है. यदि आप म्यूचुअल फंड में 5,000 रुपये जमा करना चाहते हैं लेकिन एक बार में यह राशि जमा नहीं कर सकती तो सिप की सहायता से इसे 10 किस्तो में जमा कर सकती हैं. सिप के तहत एमएफ कंपनियां निवेशकों को कई तरह के विकल्प देती हैं, जिसमें डेट फंड और इक्विटी फंड सहित अन्य स्कीम शामिल हैं. पिछले 10 वर्षो में इक्विटी सिप में 15 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है. जबकि 20 साल में 20 फीसदी से भी अधिक रिटर्न मिला है जो शेयरों में निवेश से भी अधिक है. आप सिप में महज 500 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो 15 फीसदी के अनुमानित रिटर्न पर 20 साल में करीब 6.56 लाख रुपये की पूंजी जमा हो जाएगी. इसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि मात्र 1.20 लाख रुपये है. जबकि 5.36 लाख रुपये ब्याज या रिटर्न है. आप यदि हर माह एक हजार रुपये जमा करते हैं इस अवधि में करीब 13 लाख रुपये की पूंजी जमा कर सकती हैं.
बेटियों को दें सुकन्या का उपहार : सरकार ने सुकन्या खाता 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए शुरू किया है. इस पर अभी 8.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है जो तय अवधि के किसी भी निवेश विकल्प में सबसे अधिक है. साथ ही इसमें निवेश पर आयकर की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक टैक्स छूट भी ले सकती हैं. इसमें बेटी के 18 साल के होने पर उसकी उच्च शिक्षा या शादी के लिए 50 फीसदी राशि निकालने की सुविधा है. 21 की उम्र होने पर सुकन्या खाते की पूरी राशि निकालने की अनुमति है.