निवेश के लिए आमदनी बढ़ने का इंतजार कर रही हैं, तो यह आदत बदल डालिए. आप छोटी बचत से भी निवेश की शुरुआत कर सकती हैं. रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी), सिप और सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) सहित कई ऐसे विकल्प हैं, जिसके जरिए लंबी अवधि में बड़ी पूंजी बनाई जा सकती है.

कम आय में आरडी बेहतर : डाकघर पांच साल की आरडी पर 7.3 प्रतिशत ब्याज दे रहे हैं. छोटी बचत के बावजूद इसपर बैंक की एफडी से आधा फीसदी से अधिक ब्याज मिल रहा है. डाकघर में आप 10 रुपये में आरडी खाता खुलवा सकती हैं. इसमें एक साल बाद एक बार राशि निकालने की सुविधा है और इसमें 50 फीसदी तक राशि निकाल सकती हैं. निवेश के लिए बड़ी राशि का इंतजार करने की बजाय आप आरडी के रूप में छोटी बचत से शुरुआत कर सकती हैं.

जब आपके पास पांच साल या संबंधित अवधि में उससे पयाप्र्त राशि जमा हो जाता है, तो उसे एफडी या अन्य ऊंचे रिटर्न वाले निवेश विकल्पों में निवेश कर सकती हैं. आरडी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे बचत की आदत पड़ जाती है. एक डाकघर से दूसरे डाकघर में आरडी खाता का हस्तांतरण करवा सकती हैं. 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम अभिभावक आरडी खुलवा सकती हैं. 10 साल या उससे अधिक उम्र का बच्च खुद आरडी खुलवा सकता है और संचालित कर सकता है.

पीपीएफ में टैक्स की भी बचत : सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर आठ फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसमें निवेश की राशि, उसके ब्याज और परिपक्वता पर मिलने वाली राशि तीनों कर मुक्त (टैक्स फ्री) है. डाकघर या बैंक में पीपीएफ खाता खोल सकती हैं. पीपीएफ खाते में हर महीने की 1 तारीख से लेकर पांच तारीख के बीच पैसा जमा कर ज्यादा फायदा उठा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...