Youth Travel Trends: अगर आप पहले कभी किसी रिजोर्ट में नहीं गए हैं तो आप को अपनी अगली छुट्टियों में इसे आजमाना चाहिए. ऐसे कई कारण हैं, जिन की वजह से लोग दूसरे तरह के आवासों की तुलना में रिजोर्ट को प्राथमिकता देने लगे हैं और हाल के वर्षों में रिजोर्ट में परिवार के साथ जाना तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस के अलावा रिजोर्ट में रहने का खर्च होटल में रहने के खर्च से कम ही होता है. शहरों से निकल कर शांत वातावरण में प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेना ही रिजोर्ट की खूबी होती है. इसलिए आजकल अधिकतर यूथ छुट्टियों का आनंद लेने के लिए रिजोर्ट जाने का प्लान बनाते हैं जिसे कई बार परिवार या दोस्तों के संग बनाते हैं.
किसी रिजोर्ट में ठहरने का सब से बड़ा लाभ वहां का एक अलग अनुभव प्राप्त करना होता है. किसी सामान्य होटल में ठहर कर ऐसा अनुभव आप प्राप्त नहीं कर सकते जैसा रिजोर्ट में जाने से होता है. रिजोर्ट का वातावरण और डिजाइन होटल से अलग और साफसुथरा व अलग होता है, जहां कई प्रकार के मनोरंजन के साधन होते हैं. हर रिजोर्ट की अपनी एक अलग खूबी होती है मसलन, पहाडि़यों में स्थित रिजोर्ट हो या समुद्र तट पर, हर स्थान का अनुभव शानदार और अनोखा होता है.
इस बारे में तपोला के ओंकार ‘एग्रो टूरिज्म ऐंड रिजोर्ट’ के गणेश उतेनकर कहते हैं कि आजकल छुट्टियों में 2-3 दिन के लिए रिजार्ट में जाना एक ट्रैंड बन चुका है, जिस में यूथ और कौरपोरेट वालों की संख्या सब से अधिक होती है क्योंकि मुंबई जैसे बड़े, भीड़भाड़ वाले शहर में काम करने वाले शहर से दूर लोग एकांत की तलाश करते हैं. ऐसे में उन्हें 2-3 दिन रिजोर्ट में रहना पसंद होता है. यही वजह है कि मुंबई के आसपास कई रिजोर्ट हैं, जहां कुछ समय आराम से बिताया जा सकता है.
समय के साथ बदली है सोच
रिजोर्ट की पौपुलैरिटी के बारे में गणेश का कहना है कि सालों पहले लोग एकदूसरे के रिश्तेदार के पास जाते थे, समय के साथसाथ इस में बदलाव आया है. लोग अब किसी के घर पर जाना पसंद नहीं करते. इस की वजह से मोटेल और होटल प्रचलित हुए. लेकिन अब बड़ेबड़े हाइवे बनने से रिजोर्ट का निर्माण होने लगा. रिजोर्ट में होटल जैसे अनुभव के साथसाथ गांव के परिवेश को भी लोग पसंद करने लगे हैं. रिजोर्ट बनाने में काफी जगह लगती है, इसलिए ये मुंबई से दूर लोनावाला, सातारा, खंडाला आदि स्थानों पर अधिक हैं, जहां व्यक्ति सड़क परिवहन से जा सकता है.
सभी विकल्प एक स्थान पर
रिजोर्ट में आजकल एकसाथ सभी विकल्प मुहैया कराए जाते हैं, जिन में कई प्रकार के ऐडवैंचर के साथसाथ कई ऐक्टिविटीज का चलन होने लगा है. मसलन, एक अच्छा गार्डन, स्विमिंग पूल, खेल की कई सुविधाएं, लंच, डिनर की सुविधा, बच्चों के लिए आकर्षक स्पोर्ट्स, अच्छे रूम आदि होते हैं, जिन में व्यक्ति अपने बजट के अनुसार रह सकता है.
आराम और सुविधा
रिजोर्ट्स आप के आराम और सुविधा के लिए सिंगल रूम, डबल रूम और फैमिली रूम प्रदान करते हैं. इस के अलावा आप एक विला किराए पर ले सकते हैं, जिस में आकार के आधार पर 6 या उस से अधिक लोग ठहर सकते हैं. कई बार इन जगहों पर रसोईघर भी शामिल होता है, जहां आप अपनी पसंद का कुछ भी बना कर खा सकते हैं.
अच्छी वैलनैस और ऐडवैंचर फैसिलिटी
रिजोर्ट में रहने का एक और मजेदार लाभ यह भी है कि यहां कई तरह की ऐक्टिविटीज आम जनजीवन से अलग हो देखने को मिलती हैं, जिस में आप स्पा में आराम करते हुए दिन बिता सकते हैं. इस के अलावा किसी खूबसूरत झील में मछली पकड़ सकते हैं, वाटर स्पोर्ट्स में कायाकिंग कर सकते हैं या पहाड़ों पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं जो आप की छुट्टियों को अधिक यादगार बना सकता है.
एग्रो बेस्ड फूड की है खास डिमांड
रिजोर्ट में खाने पर भी काफी फोकस देखा गया है, जिस में वे उस स्थान की ट्रैडिशनल और औथेंटिक फूड को खाना अधिक पसंद करते हैं जो कैमिकल फ्री उगाया जाता है. गणेश कहते है कि अधितर एग्रो बेस्ड रिजोर्ट में आसपास में उगाए गए फलों और सब्जियों के प्रयोग से व्यंजन बनाए जाते हैं जो अधिकतर महाराष्ट्रीयन व्यंजन होते हैं. इस से पर्यटकों को एक औरिजिनल स्वाद के साथसाथ वहां के कल्चर का भी अनुभव होता है जो उन्हें शहरी वातावरण से अच्छा फील कराता है.
बाहर जाने की जरूरत नहीं
वहां कोई टैक्सी, बस या सवारी की आवश्यकता नहीं पड़ती. जरूरत की सारी चीजें आप को रिजोर्ट में ही मिल जाती हैं, जिस से आप शांति से हौलिडेज को ऐंजौय कर सकते हैं.
सभी के लिए मनोरंजन
चूंकि ये रिजोर्ट परिवारों और कौरपोरेट सभी के लिए हैं, इसलिए यहां बच्चों, यूथ और वयस्कों सभी के लिए कई तरह की ऐक्टिविटीज होती हैं. पूरी यात्रा के दौरान रिजोर्ट में रहते हुए व्यक्ति कभी बोर नहीं होता.
सुरक्षा और गोपनीयता
कुछ लोग अपनी छुट्टियां रिजोर्ट में बिताना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वे जहां भी जाएंगे, सुरक्षित रहेंगे. सभी रिजोर्ट सभी प्रकार के आपराधिक व्यवहार को रोकने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हैं. छुट्टियां मनाने वालों को रिजोर्ट इसलिए पसंद आते हैं क्योंकि वे पर्याप्त एकांत प्रदान करते हैं.
सुविधाएं
इस के अलावा कुछ रिजोर्ट के भीतर रिजोर्ट या सभी उम्र के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ डे कैंप सेवाएं मौजूद होती हैं, जिस से उन के पेरैंट्स को आराम और तनावमुक्त होने का एक शानदार अवसर मिलता है.
इस प्रकार रिजोर्ट कल्चर आजकल काफी पौपुलर है लेकिन वहां के परिवेश का आनंद आप तभी उठा सकते हैं. जब आप वहां पर खाने या रहने की कुछ कमियों को नजरअंदाज करें और अपने परिवार या दोस्तों के साथ उस अनमोल समय का आनंद उठाएं. Youth Travel Trends