जैसा कि आप जानती हैं, शादी के बाद किसी भी कपल के लिए पहली रात बेहद खास होती है. शादी के दौरान होने वाली तमाम प्लानिंग, शौपिंग और इससे जुड़े काम के दौरान न केवल परिवार उलझा रहता है बल्कि जोड़े भी काम में व्यस्त रहते हैं.

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की पहली रात को खास बनाने के लिए कमरे की सजावट भी खास रखनी जरूरी है. तो  देर किस बात की, आज हम बताते हैं, कमरे को सजाने के लिए खास टिप्स.

-  शादी के बाद पहली रात में कमरा खास लगे इसके लिए सजावट की शुरुआत बिस्तर को खास बनाने से कर सकते हैं. आप बिस्तर को फूलों से सजा सकती हैं जिसमें फूलों के बूके, फूलों की झालर इत्यादि शामिल कर सकती हैं.साटन या सिल्क बेडशीट, कुशन आदि की मदद से आप पलंग की शोभा और बढ़ा सकती हैं.

-  कमरे की सजावट के दौरान कुछ अलग करना चाहती हैं तो किसी खास थीम के अनुसार भी कमरा सजा सकती हैं. चूंक‌ि यह किसी भी जोड़े के लिए बेहद रोमांटिक क्षण है इसलिए आप थीम रोमांटिक रखकर ही सजावट करें.

-  इसके लिए कमरे की दीवार का रंग भी बहुत मायने रखता है. कपल के लिए पहली रात का कमरा तैयार करते वक्त कोशिश करें कि दीवार के लिए गुलाबी, क्रीम या पेस्टल रंग चुनें. रंग की एक दीवार दीवारें के रंग के मुताब‌िक ही पर्दे और बेडशीट का चयन करें.

-  कमरे की लाइटिंग बहुत ब्राइट न हो. मौड्यूलर लाइट्स हैं कमरे में तो इससे बेहतर कुछ भी नहीं. सजाते वक्त कमरे में अरोमा कैंडल्स भी लगाएं जिससे माहौल की रूमानियत बरकरार रहे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...