घर के सही कारपेट का चुनाव करना थोडा मुश्किल है, पर कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए तो यह काम काफी आसान हो सकता है. तो आज हम आपको बताएंगे कि कारपेट का चुनाव करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

-  कारपेट की बनावट और रंग, कमरे की सजावट और लाइटिंग पर असर डालता है. यदि कारपेट चिकना और वैल्वेट का हो तो डाइनिंगरूम के लिए अच्छा लगता है. इसके लिए ओरिएंटल या टेपेस्ट्री मतलब चित्र के उभार वाला कारपेट लगाएं. कमरे को हलका दिखाने के लिए चमकीले कारपेट का यूज करना चाहिए. चिकने कारपेट में फुट प्रिंट्स और वैक्यूम माक्र्स रह जाते हैं. ऊबडखाबड फर्श के लिए रोएंदार लूप या फंदे वाला कारपेट लें.

-  आपको टाइल और वुड फ्लोरिंग की तरह कारपेट को खरीदते वक्त भी बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इन का रंग छूटता है जिसके कारण यह खराब हो जाते हैं.

-  कारपेट के धागे की एंठन पर गौर करें. यह जितना ज्यादा कसी हुई होगी, उतनी ही कम संभावना होगी उसके रोएं निकलने की. एक धागे में जितनी ज्यादा ऐंठन होगी उतना घना होगा और ऐसे में पैर के निशान कम दिखेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...