अगर घर साफ-सुथरा और सुव्यस्थित रहता है तो न सिर्फ हमारा दिमाग शांत रहता है, बल्कि मन भी प्रसन्न रहता है. घर सजाने के लिए 2 चीजों की जरूरत पड़ती है. पहला समय और दूसरा पैसा. समय तो हम निकाल लेते हैं, लेकिन जो सब से बड़ी दिक्कत आती है वह है पैसे की. वैसे भी आजकल जिम्मेदारियां इतनी बढ़ गई हैं कि घर की सजावट पर ज्यादा पैसा खर्च करने की हिम्मत ही नहीं होती. ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिन पर गौर कर बिना ज्यादा पैसा खर्च किए आप भी अपने घर को नया और फ्रैश लुक दे सकती हैं:

1. पुराना फर्नीचर यों करें इस्तेमाल

अगर आप पुराने फर्नीचर को बदलने की सोच रही हैं तो इस का इस्तेमाल बैडरूम में साइड टेबल के रूप में कर सकती हैं. अगर केन स्टूल में छेद हो गया है तो उसे ट्रे से ढक कर उस पर रीडिंग लैंप, फ्लौवर वास या अलार्म क्लौक रखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- बहुत आरामदायक है ये मौड्यूलर किचन

2. डैकोरेशन के लिए प्लेट्स का यूज

खाने के अलावा प्लेट्स का इस्तेमाल हम आमतौर पर घर की दीवारों को डैकोरेट करने के लिए भी कर सकती हैं. इस के लिए बस थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत होती है. प्लेट्स को स्टैंड या सैल्फ में रखने के बजाय उन्हें वायर प्लेट हैंगर्स की सहायता से टांग दें. अब देखिए, इस ड्रामैटिक लुक ने आप की प्लेन और बोरिंग दीवार को कितना बदल दिया. इस के अलावा आप अलगअलग आकार के कांच के गिलासों को भी डैकोरेशन आइटम की तरह यूज कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...