Honeymoon Fashion Guide: हाथों में पहने लाल चूड़े को देख कर हर किसी की नजर बरबस उस नए जोड़े पर चली ही जाती है जिन की नईनई शादी हुई हो और वह हनीमून कपल हो. सुबह ब्रैकफास्ट पर 12 बजे से पहले पहुंचने की जल्दबाजी और रात को देर से सोने और सुबह देर से उठने के बीच लड़की नाइट सूट पर कोई बेकार सा दुपट्टा ले कर ब्रैकफास्ट करने आ जाती है और सब की निगाहें उसी पर टिकी रहती हैं, लेकिन उस के चेहरे की जल्दबाजी, उड़ी हुई रंगत, बिना मेकअप का चेहरा, बिखरे बाल देख हर किसी का मन खराब हो जाता है, क्योंकि नईनवेली दुलहन जब तक सजीधजी न दिखें तब तक अच्छा नहीं लगता.

इसलिए हनीमून पर आए हैं, तो यह न सोचें कि वहां कौन से रिश्तेदार बैठे हैं आप को देखने के लिए, इसलिए कुछ भी पहन लो. यह सोच गलत है.

अगर कुछ दिनों के लिए बाहर आए हैं तो खुद को ठीकठाक रखें ताकि आप को जो देखे बस उस के मुंह से यही निकले कि देखो, कितनी प्यारी दुलहन है.

डैस्टिनेशन के हिसाब से पहनें आउटफिट

बीच डैस्टिनेशन : आप हनीमून के लिए किसी बीच वाली जगह पर जा रही हैं, तो सब से पहले अपने सामान की पेटी में एक खूबसूरत बिकिनी की जगह बनाना न भूलें, क्योंकि नवविवाहित महिलाओं के लिए बिकिनी सब से ज्यादा जरूरी है. समुद्र की गहराई में आप जब अपने हमसफर के साथ होंगी तो बिकिनी ही आप के रोमांस में तड़का लगाने का काम करेगी.

रंगबिरंगी या फ्लोरल प्रिंट वाली मैक्सी ड्रैस या बिकिनी और वनपीस स्विमसूट पहन सकती हैं. इस के ऊपर एक स्टाइलिश कवरअप या कफ्तान पहन सकती हैं, जिसे बाद में किसी रेस्तरां में भी पहना जा सकता है.

सनग्लासेज भी जरूर लगाएं ताकि टैनिंग से भी बची रहें और साथ में स्टाइलिश भी लगें. अपने इस बीच लुक को पूरा करने के लिए फ्लिप फ्लौप पहनें.

बीच हो या हिल टौप, ढीलेढाले फ्लोरल प्रिंट टौप्स और डैनिम शौर्ट्स किसी भी हनीमून डैस्टिनेशन के लिए फिट हैं. साथ में आप रंगबिरंगे फ्लिप फ्लौप या कैनवस शूज पहन सकती हैं. इस से आप को ‘उन के’ साथ लौंग वाक पर जाने में भी तकलीफ नहीं होगी.

हिल स्टेशन पर कैसा आउटफिट हो

अगर आप किसी ठंडी जगह जा रही हैं, तो आप को गरम कपड़े रखने चाहिए. नीचे के लिए आप कुछ भी रखें लेकिन ऊपर से लौंग शार्ट ओवरकोट पहन कर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी. ओवरकोट अगर ब्लैक या रैड कलर में हो, तो वह सभी ड्रैसेस के साथ अच्छा लगेगा.

स्कीवी, स्वेटर, जैकेट, जींस के साथ पहनना आप को स्टाइलिश लुक देगा. ठंड ज्यादा हो तो ब्यूटीफुल सी कैप और मफलर आदि चीजें भी पहन सकती हैं.

एक ड्रैस के साथ वूलन स्टौकिंग्स और ऐंकल बूट्स पहने हुए भी अच्छे लगते हैं.

कैजुअल लुक के लिए क्या पहनें

लूज फिटिंग वाले कपड़े, विंटेज ज्वैलरी, बिखरे बाल और नैचुरल मेकअप बोहो लुक का अहम हिस्सा हैं. हनीमून के लिए इस से बढ़िया गेटअप और कुछ हो ही नहीं सकता. यह तो आप भी मानती होंगी कि जितनी खूबसूरत आप बनसंवर कर लगती हैं, उस से ज्यादा अपीलिंग आप अपनी बेपरवाह सी अदाओं और लुक में लगती हैं. इसलिए हनीमून पर औफ शोल्डर टौप, रिप्ड जींस, लौंग शिफौन स्कर्ट्स, फ्लैट्स पैक करना न भूलें. इन्हें आप सुबह होटल में पहन कर भी कूल लग सकती हैं.

अगर आप हनीमून पर ऐथनिक लुक चाहती हैं, तो कट वाले कुरते के साथ पैंट पहन सकती हैं. पंजाबी जूती (मोजरी) के साथ इसे टीमअप करें. ट्रैवल के दौरान इस ड्रैस में आप को ऐथनिक लुक के साथसाथ कंफर्ट भी मिलेगा.

डिनर डेट्स पर कुछ ऐसे हों तैयार

हनीमून पर कपल्स डिनर डेट्स पर भी जाते हैं, ऐसे में आप को अपने लिए एक ग्लैमरस ड्रैस भी खरीद लेनी चाहिए. ऐसी ड्रैस आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी. औफ शोल्डर ड्रैस पहन कर डेट नाइट पर आप अपना ग्लैमरस अंदाज दिखा सकती हैं.

हनीमून का पहला दिन रोमांटिक डिनर डेट से ही शुरू होता है. ऐसे में इस मौके को और खास बनाने के लिए आप वार्डरोब से अपनी पसंद की बैस्ट ड्रैस जरूर रख लें, जिसे जब आप पहन कर अपने पति के सामने आएं तो बस वे आप की हर अदा पर फिदा हो जाएं.

हनीमून पर 1 दिन तो आप ने और आप के पति ने स्पैशल बनाने के बारे में सोचा होगा, जब आप दोनों किसी अच्छे रेस्टोरैंट में कैंडललाइट डिनर करेंगे. इस स्पैशल दिन के लिए एक स्पैशल आउटफिट ले जाना न भूलें. अगर आप ने पहले से बुकिंग करवा रखी है तो वैन्यू के हिसाब से आउटफिट चुनें. एक बैकलेस मैक्सी या सिंपल ब्लैक ड्रैस इस मौके के लिए अच्छी रहेगी.

रोमांटिक मैक्‍सी ड्रैस आप के हनीमून को स्‍पैशल बना सकती है. मैक्‍सी ड्रैस आप को ऐलिगेंट लुक के साथ सैक्‍सी भी बनाती है. मैक्‍सी का चुनाव करते समय ध्‍यान रखें कि मैक्‍सी नेकलाइन पर लाइट ऐंब्रौयडरी और शीर स्‍लीव्‍स हों. इस के अलावा लड़के व्‍हाइट शर्ट और ट्राउजर के साथ ब्‍लू ब्‍लैजर का चुनाव कर सकते हैं.

लड़कियों के साथ लड़कों को भी अपने लुक को परफैक्‍ट बनाने का प्रयास करना चाहिए.

इस के आलावा हाई हील्स (अगर कंफर्टेबल लगें), स्मोकी आई मेकअप और हाइलाइटेड लिप्स (बोल्ड रैड)जरूर ट्राई करें.

Honeymoon Fashion Guide

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...