घर की सफाई हर दिन करनी पड़ती हैं. महामारी के दौरान सफाई ने अपनी इम्पोर्टेंस को फिर से बढ़ा दिया है. हालांकि आप क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से अनजाने में खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये प्रोडक्ट्स गन्दगी साफ़ करने वाले साबुन, लांड्री डिटरजेंट या टॉयलेट क्लीनर हो सकते हैं.

ज्यादातर केसेस में क्लीनिंग प्रोडक्ट के महक के लिए 4,000 से ज्यादा केमिकल्स का मिश्रण होता है जो प्रोडक्ट की तेज गंध को अन्य केमिकल्स तत्व की गंध के साथ मास्क करने के लिए जोड़ा जाता है. जबकि इनमें से कुछ तत्व पेड़-पौधों से भी लिए जाते हैं. जैसे-फूल, मसाले, फल, लकड़ी, रेजिन और घास आदि. इन प्राकृतिक स्रोतों से निकाले गए लगभग 80-90% वोलाटाइल(वाष्पित) में आर्गेनिक कम्पाउंड शामिल होते हैं जैसे कि एल्कोहल और पेट्रोकेमिकल्स, जो हवा के साथ उड़ते हैं जिसकी वजह से इन्हें हम सूंघ सकते हैं.

डिशवॉशरलांड्री डिटर्जेंट, टॉयलेट क्लीनर, एयर फ्रेशनर- प्रोडक्ट का नाम देखें और लेवल पर एक नज़र दौडाएं. लेबल से आपको पता चलेगा कि उनमे कौन से केमिकल्स शामिल हैं. 2015 में हुई एक स्टडी से पता चला कि 37 फ्रैगरेन्स कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से उत्सर्जन(एमिशन्स) की जांच की तो पता चला कि ये सभी 156 वोलाटाइल आर्गेनिक कम्पाउंड (वीओसी) का उत्सर्जन करते हैं, जिनमें से कई को मानव के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक और नुकसानदेह के रूप में क्लासीफाइड किया गया है. फ्रैगरेन्स प्रोडक्ट्स इंडोर एयर क्वॉलिटी को प्रदूषित करते हैं. हम सभी जानते हैं कि ख़राब हवा से सिर दर्द और अस्थमा से लेकर कैंसर और हार्ट से सम्बंधित  समस्याएं होती हैं. फ्रैगरेन्स से संबंधित बीमारियों का खतरा लोगों में सबसे ज्यादा हैं. इन लोगों में प्रोफेशनल क्लीनर, घर में काम करने वाले नौकर और महिलाएं होती हैं ये सभी रोज फ्रैगरेन्स वाले प्रोडक्ट से घर से सफाई करते रहते हैं इसलिए इनको ऐसे प्रोडक्ट से ज्यादा खतरा रहता है. स्टडी में 10% से कम अवयवों (इंग्रेडिएंट्स) का लेवल या  फ्रैगरेन्स कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सेफ्टी डाटा शीट के बारें में पता चला है. भारत में भी पता चला है कि इन फ्रैगरेन्स कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के निर्माता लेवल में इन प्रोडक्ट में कौन-कौन से इंग्रेडिएंट्स शामिल हैं इसको बिना बताये ही इसे बेच रहें हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...