Offline Shopping: त्योहारों के सीजन में हर घर में शौपिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है. दशहरा, दीवाली, क्रिसमस, न्यूईयर जैसे त्योहारों की झड़ी लग जाती है. ऐसे में परिवार और रिश्तेदारों के लिए गिफ्ट लेना हो, घर में कोई नया सामान लेना हो, नए कपड़े खरीदने हों, ज्वैलरी खरीदनी हो आदि चीजों के लिए हम शौपिंग में जुट जाते हैं. वैसे तो सब को यही लगता है कि शौपिंग के लिए बाहर जाने की जरूरत ही क्या है औनलाइन मंगा लेते हैं.
लेकिन इस बार क्यों न शौपिंग के लिए बाजार घूम आएं जैसे बचपन में सब साथ मिल कर शौपिंग करते थे और साथ ही चाटपकोड़ी का मजा लेते थे. सहेली, मौसी या बूआ की पसंद से खरीदारी कर के इठलाते थे. वह सब इस बार हम फिर से जीएं. ऐसे शौपिंग करना सस्ता भी पड़ता है. कई बार कुछ चीजें थोक में सस्ती ही मिलती हैं, फिर घर जा कर उन्हें बांट लेने में जो आनंद है वह अलग ही है.
लोकल मार्केट माहौल
लोकल मार्केट में शौपिंग करने का अनुभव ही अलग है. यहां ब्रैंड का सामान तो कम ही मिलता है पर जो मिलता है वह वैराइटी और रेट कहीं नहीं मिलेंगे. यहां से आप एक चीज लेने जाएंगे तो उतने पैसों में 4 चीज लें आएंगे. इसलिए बड़ीबड़ी ब्रैंडेड दुकानों के बजाय स्थानीय बाजारों में जाएं. वहां आप को न केवल सस्ते दामों पर सामान मिलेगा बल्कि मोलभाव ही कर सकते हैं जब भी संभव हो. विशेष रूप से हैंडमेड और पारंपरिक सामान खरीदने के लिए लोकल मार्केट सब से अच्छी होती है.
बार्गेनिंग का मजा
जब तक दुकानों में जा कर एक सामान के लिए दुकानदार से ?ाक मार कर पैसे कम न करवाएं तो क्या शौपिंग की. ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि फिर अपनी सहेलियों के बीच शान भी तो दिखानी है कि देखो मैं यह चीज कितने कम पैसों में ले आई. जब अपने तय किए हुए दाम में दुकानदार से वह चीज मिल जाए तो इस की खुशी ही अलग होती है. अगर आप ने औनलाइन के चक्कर में इस स्वाद का मजा नहीं चखा है तो एक बार चख कर देखिए आप औनलाइन भूल जाएंगे.
क्लियरैंस सेल का ध्यान रखें
त्योहारों के समय कई दुकानों में क्लियरैंस सेल का आयोजन होता है. इन अवसरों का लाभ उठा कर आप अच्छे सामान को कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस से आप की शौपिंग में काफी बचत हो सकती है. इस समय दुकानदार अपना पुराना माल निकल रहे होते हैं इसलिए काफी कम कीमत में आप को सामान मिल जाता है और वैसे भी पुराना क्या जो आप ने नहीं पहना वो आप के लिए नया ही है.
फ्रैंड्स के साथ आउटिंग का बहाना
शौपिंग सिर्फ खरीदारी करना नहीं है बल्कि सहेलियों के साथ टाइम पास करना और आउटिंग पर जाने का अच्छा बहाना भी है. इस के जरीए आप अपनी सहेलियों से मिल कर खरीदारी के साथ ट्रीट का मजा भी ले सकती हैं, मौल घूमनेफिरने का आनंद ले सकती हैं.
मिल कर जाएं थोक रेट पाएं
अगर आप चांदनी चौक, सदर बाजार समेत अन्य बाजारों में से थोक के भाव में सामान खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें यहां पूरापूरा बंडल मिलता है और बहुत कम रेट पर मिल जाता है. इसलिए कई लोग मिल कर एक सामान ले सकते हैं और औफर का मजा ले सकते हैं. घर जा कर सामान आधाआधा कर लें. लेकिन एक बात का ध्यान भी रखें जब आप ज्यादा सामान लें तो अपनी आंखों के सामने पैकिंग करवाएं और किसी पर भी भरोसा न करें.
औफलाइन में भी बड़ी छूट
त्योहारों के समय दुकानदार आमतौर पर विशेष छूट और औफर्स देते हैं. इस से पहले कि आप खरीदारी करें, यह सुनिश्चित करें कि आप सभी संभावित छूटों का लाभ उठा रहे हैं. अकसर एक ही सामान पर विभिन्न दुकानों में अलगअलग औफर होते हैं, इसलिए इन चीज को जरूर देख लें.
क्वालिटी चैक कर लें
कई बार दुकानदार किसी सामान का सैंपल दिखा देता है और उस प्रोडक्ट को खोल कर देखने से मना कर देता है. वहीं जब आप सामान को घर ले कर आते हैं और पैकिंग खोलते हैं तो पाएंगे कि सामान खराब है. बाद में दुकानदार रिफंड देने के लिए भी मना कर देते हैं. बता दें, दुकानदार भीड़ का फायदा उठाते हुए ऐसा करते हैं. ऐसे में कितनी भी भीड़ क्यों न हो, सामान खरीदते समय सावधानी बरतें.
रेट क्रौस चैक कर लें
दीवाली, दशहरे की शौपिंग के दौरान मार्केट में हर सामान का रेट 7वें आसमान पर होता है. इसलिए दुकानदार कई कस्टमर को बेवकूफ बना देते हैं और कम रेट की चीजें डबल रेट पर बेच देते हैं. ऐसे में आप को काफी नुकसान हो सकता है. अगर आप कोई भी सामान इन दिनों खरीद रहे हैं तो पहले अन्य दुकानों से रेट को क्रौस चैक कर लें ताकि फालतू के पैसे खर्च होने से बच सकें.
शौपिंग लिस्ट है जरूरी
कई बार जरूरत न होने पर भी हम बहुत सा सामान ऐक्स्ट्रा खरीद लाते हैं और घर ला कर पता चलता है यह तो पहले से ही था. इसलिए इन सब बातों से बचने के लिए जरूरत है कि जो भी चाहिए उस की लिस्ट पहले से ही बना कर रखें और जब औफर आए या सेल लगे तो तुरंत अपनी पसंद की चीज ले आएं. इस से आप फोकस्ड हो कर शौपिंग कर पाएंगे और समय भी कम लगेगा.
आसपास के औफर्स पर भी नजर रखें
कई बार आप को लोकल दुकानों पर औनलाइन सेल की तुलना में कहीं अच्छे औफर मिल जाते हैं और ऐसा खासकर घर की जरूरतों के सामान पर होता है जैसेकि बरतन, रसोई के डब्बों, सजावटी सामान आदि पर लोकल दुकानों पर अच्छा सामान मिल जाता है और वह भी किफायती दामों पर.
Offline Shopping
