“अनिक 10 साल का लड़का था . वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान  था . अनिक के पापा काफी व्यस्त बिजनेसमैन थे, जो अपने बेटे के साथ समय नहीं बिता पाते थे. वे अनिक के सोने के बाद घर आते और सुबह अनिक के जागने से पहले ऑफिस चले जाते . अनिक अपने पापा का ध्यान पाने के लिए तरस जाता . वह पार्क जाकर अपने दोस्तों की तरह ही अपने पापा के साथ खेलना था.

एकदिन अनिक अपने पापा को शाम को घर पर देखकर बहुत हैरान था.

"पापा, आपको घर पर देखकर बहुत अच्छा लगा ," अनिक ने कहा.

“हाँ बेटा, मेरी मीटिंग कैंसिल हो गयी है. इसलिए मैं घर पर हूं लेकिन दो घंटे बाद मुझे एक फ्लाइट पकड़नी है , ”उसके पापा  ने जवाब दिया.

"आप वापिस कब आओगे?"

"कल दोपहर"

अनिक कुछ समय के लिए गहरी सोच में था.  फिर उसने पूछा, "पापा, एक साल में आप कितना कमाते हैं?"

उन्होंने कहा, "मेरे प्यारे बेटे, यह एक बहुत  बड़ी राशि है और आप इसे समझ नहीं पाएंगे."

"ठीक है पापा , क्या आप जो कमाते हैं उससे खुश हैं?"

"हाँ मेरे बेटे मैं बहुत खुश हूं, और वास्तव में मैं कुछ महीनों में अपनी नई ब्रांच और एक नया बिज़नेस शुरू करने की योजना बना रहा हूं.

यह बहुत अच्छा है पापा मैं यह सुनकर खुश हूँ.

ये भी पढ़ें- बच्चों से निभाएं दोस्ताना रिश्ता

क्या मैं आपसे एक सवाल पूछ सकता हूं? "

"हाँ बेटा"

"पापा, क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आप 1 घंटे में कितना कमाते हैं?"

"अनिक, आप यह सवाल क्यों पूछ रहे हो?" अनिक के पापा  हैरान थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...