मीता ने अपने माता-पिता की बात नहीं मानी और अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली,लेकिन रिश्ता नहीं चला पाया और बाद में तलाक ले लिया. शुरुआत में तो दोनों के कुछ दिन आराम से बीते, पर फिर जिंदगी की जद्दोजहद में मीता का पति ध्रुव व्यस्त हो गया और समय के अभाव में दोनों के बीच में दूरियां आने लगीं. धीरे-धीरे दोनों के बीच में मतभेद बढ़े और वह बाद में मनभेद में बदल गए.
न्यू कपल्स को एक दूसरे के साथ तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगता है. लेकिन आपसी सहमति और समझदारी से रिश्ते को बेहतर बनाया जा सकता है. न्यू मैरिड कपल्स के लिए यह समय काफी अहम होता है जिसमें थोड़ी भी परेशानियों के आने से रिश्ते को नुकसान पहुंच सकता है. असल में कोई भी शादी पर्फेक्ट नहीं होती हर किसी को रिश्ते में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. शादी करने के बाद कई जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं जिनको अच्छे से पूरा करने के लिए दोनों को ही समझदारी से काम लेना पड़ता है. वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव होते रहते हैं, अपनी शादी को सफल बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.
