रेलवेज को हमारे देश की लाइफलाइन कहा जाता है क्योंकि रेलवे देश के इकनॉमिक लाइफ को बाइंड करता है. रेलवेज भारत में ट्रांसपोर्टेशन का मुख्य साधन है. ट्रेन से यात्रा करना एक मेजिकल अनुभव है. खूबसूरत व्यूज, नए लोगों से मिलना, कुछ घंटों से दिन तक ट्रेन में बिताना बहुत ही सुखद होता है. ऐसी कई रेल यात्राएं हैं, जो आपने भारत में की होंगी और आपके लिए यादगार बन गयी होंगी. लेकिन, आज हम बात करने वाले हैं पूरी दुनिया की उन रेल यात्राओं के बारे में, जिन्हें करने के बाद आप उन्हें कभी भुला नई पाएंगे.

दुनिया की कुछ यादगार ट्रेन जर्नीज

दुनिया भर में रेलवेज को आसान, कम्फर्टेबल, सुरक्षित और सस्ता साधन माना जाता है. आइए जानते हैं वर्ल्ड की सबसे यादगार ट्रेन जर्नीज के बारे में:

  1. ग्लेशियर एक्सप्रेस, स्विट्रजलैंड 

यह ट्रेन जर्नी स्विट्रजलैंड में दो सबसे खूबसूरत माउंटेन रिसॉर्ट्स को कनेक्ट करती है. ग्लेशियर एक्सप्रेस स्विस एल्प्स के खूबसूरत दृश्यों को एन्जॉय करने का सबसे अच्छा तरीका है. एक दिन के ट्रिप में 91 टनल्स और 291 ब्रिजेज से यह ट्रेन गुजरती है.

 2. द ट्रान्ज़ेलपाइन, न्यूजीलैंड

यह ट्रेन राइड न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के साथ-साथ चलती है. इससे आप दक्षिण एल्प्स के बर्फ से ढके माउंटेन्स के नजरों को देखने का मजा ले सकते हैं. यह ट्रेन देश के सबसे बेहतरीन टनल्स, लेक्स और रेनफॉरेस्ट्स से हो कर गुजरती है.

3. वेस्ट हाइलैंड लाइन स्कॉटलैंड

वेस्ट हाइलैंड लाइन स्कॉटलैंड के वाइल्ड, वेस्टर्न कोस्ट को एक्सपीरियंस करने का सबसे अच्छा तरीका है. इससे आप देश के सबसे अच्छे दृश्यों के बीच में से ट्रेवल कर सकता है. इस ट्रेन का सफर आपको पूरी लाइफ याद रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...