कोरोना तो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा लेकिन भारत में उससे बचने के सारे तरीके अपनाए जा रहे हैं. कोविड-19 ने मात्र 4- 5 महीने में ही पूरी दुनिया को ही बदल डाला है लोगों की जिंदगी हर पल दहशत में है.लोग डर के साए में जी रहे हैं. और इसी वजह से जिंदगी में जीने का, सोचने का, काम करने का, रहने का, खाने का, बाहर आने-जाने का, मिलने-जुलने का, कपड़े पहनने का, साथ ही साथ फैशन का भी हर एक तरीका बदल चुका ह.

अब इसके कारण लोगों की जरूरतें भी बदल गई हैं. ऐसी सिचुएशन में कुछ ऐसी नई चीजें मार्केट में आई हैं जो लोगों के जीने का तरीका बदल देंगी. हमारी जिंदगी को आसान बनाएंगी और कोरोना से सुरक्षा भी प्रदान करेंगी.ये जो नए प्रोडक्ट इनोवेट हुए हैं वो आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने में बहुत मददगार साबित होंगे.

1. कोविड क्वारैंटाइन बेड

कोविड क्वारैंटाइन बेड नार्मल बेड से थोड़ा सा अलग होगा ताकि जैसे की हॉस्पिटल मे होता है अब तो लोग अपने घर के लिए भी लाने लगे हैं.

2. हैंड फ्री डोर ओपनर

हैंड फ्री डोर ओपनर की मदद से आपको दरवाजा खोलने के लिए हांथ की उंगलियों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा बल्कि आप हांथ के बाकी हिस्से या कोहनी का इस्तेमाल करके दरवाजे को आसानी से खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- खेल इवेंट्स के सूखे में खुद को कैसे फिट रख रही हैं महिला खिलाड़ी

3. सिलिकॉन स्क्रबिंग गलव्ज

ये गलव्ज ऐसे हैं कि आप इसे हांथ में लगा कर घर के सारे काम कर सकते हैं.यहां तक की बर्तन भी धो सकते हैं और इस गलव्स को धो कर सुखाना बड़ा आसान है.

4. एंटी फॉग फेस शील्ड

इसकी मदद से आप अपना पूरा फेस अच्छे से कवर कर सकते हैं और इस वक्त तो हर ऑफिस में ये इस्तेमाल किया जा रहा है और ये देखने में आगे से हेलमेट की तरह लगता है लकिन ये आपको सुरक्षा प्रदान करेगा.

5. कॉटन फेस मास्क

वैसे तो नार्मल बहुत से मॉस्क आ रहे हैं आजकल डेली यूज़ एंड थ्रो वाले भी मास्क हैं लेकिन आप यदि कॉटन फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे रोज-रोज फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप इसे आसानी से रोज धो सकते हैं.अब तो कई डिजाइन में भी ये मार्केट में उपलब्ध है.

6. सैनिटाइजर स्प्रे मशीन

इसकी मदद से आपको अपने घर में गाड़ियों में अलग से कपड़े लगाकर पोंछने की जरूरत नहीं है बल्कि स्प्रे की मदद से आप फटाफट स्प्रे करके सैनिटाइज कर सकते हैं.

7. जीरो टच स्टैंड

बिना टच किए इस मशीन से पानी और साबुन दोनों से हाथ आसानी से धूला जा सकता है, जो कोरोना से बचाव के लिए बहुत कारगर है,आपको हांथ लगाने की बिल्कुल जरूरत नहीं होगा.यानी की आप अपने पैर से इसपर टच करेंगे और साबुन पानी या सैनिटाइजर आपके हांथ में.

ये भी पढ़ें- मौजूदा चीजों से बढ़ाए घर की खूबसूरती

8. सैनिटाइजिंग टनल

ये एक ऐसा टनल होता है जो आजकल हर ऑफिस के बाहर, मंदिर ,शॉपिंग मॉल, बस स्टैंड, रेलवे हर जगह पर बनाया जा रहा है जिसके अंदर से होकर गुजरने पर व्यक्ति पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाता है.

9. थर्मल स्क्रीनिंग मशीन

इस मशीन की मदद से व्यक्ति का टैंपरेचल नापा जाता है.ये देखने थोड़ा – थोड़ा गन की तरह होता है.ये आजकल हर ऑफिस में इस्तेमाल किया जा रहा है चेक करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है.और थर्मल गन के अलावा ऐसी मशीन भी है जो आपकी पूरी बॉडी को स्कैन करेगी और रेलवे एयरर्पोट पर ज्यादा मिलेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...