जब हम सड़क सुरक्षा की बात करते हैं तो आमतौर पर हमारे ध्यान में आता है सिटबेल्ट पहनकर ड्राइविंग करना और बिना नशे के ड्राइविंग करना लेकिन हम कुछ छोटी- छोटी चीजों को ध्यान में रखना भूल जाते हैं. कुछ छोटी-छोटी चीजें हैं जो आपके सुरक्षा के साथ- साथ आपके आस-पास के लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखती है.

क्या आपको पता है ज्यादातर सड़कों पर दुर्धटना के कारण क्या होते हैं जब आप नशे में ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करते हैं. उस वक्त दुर्घटना होने के ज्यादातर संभावनाएं होती हैं. फोन पर बात करने के दौरान आपका ध्यान हटता है या फिर आप नशे में तेजी से सड़क को बदलते हैं उस समय भी एक्सीडेंट होने के चॉस बढ़ जाते हैं.

अगर आपका फोन कॉल लेना जरुरी है तो आप सुनिश्चित करें किसी हैड्स फ्री डिवाईस के माध्यम से जिससे आप अपने मैसेज को दूसरे तक बिना किसी परेशानी के भेज सकें. ड्राइविंग के दौरान फोन कॉल लेने से पूरी तरह से बचें. अगर आपका फोन कॉल ज्यादा जरूरी है तो आपने कार को सड़क के किनारे किसी सही स्थान पर रोक कर बात करें. आप जरा सोचों आपका एक मैसेज किसी को हर्ट नहीं कर सकता जितना की आपकी एक गलती आपके जीवन और मृत्यु के बीच का फासला तय कर सकता है. आपके साथ- साथ दूसरों को भी नुकसान पहुंच सकता है.#BeTheBetterGuy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...