नई हुंडई i20 के इंटीरियर को आधुनिक तरह से डिजाइन किया गया है. इसके इंटीरियर डिजाइन को देखने के बाद आप सच में कह सकते हैं कि इसे ऑरिजनल कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है.
कार में बैठते ही सबसे पहले आपकी नजर स्टेरिंग पर जाएगी. इसके स्टेरिंग को बेहद खूबसूरती के साथ लेदर से कवर किया गया है. जिसे छूकर आपको अच्छा महसूस होगा.

कार में लगी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन आपको सारी जानकारी देती है. जिससे आपको कार के फंक्शन के बारे में पता चलता है. स्क्रीन में आपके जरुरत के अनुसार फंक्शन मौजूद है. जैसे ही आपकी नजर बाएं तरफ में मूडेंगी आपको एक पतली सी लकीर डैस की तरफ दिखेगी जो एयरकंडिशनिंग वेन्ट के ऊपर खत्म होती है.

ये भी पढ़ें- All-New Hyundai i20- Design

नया i20 आपको एक शानदार प्रीमियम डिजाइन के साथ- साथ शानदार मैटेरियल देता है जो कि बहुत आकर्षक है इसलिए हुंडई i20 #BringsTheRevolution है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...