गर्मियों में सुबह के 9-10 बजे से ही धूल भरी आंधी और लू चलने लगती है ऐसे में ग्रीन नेट या खस की चटाई भी गर्मी को घर में प्रवेश करने से रोक नहीं पाते. ए सी और कूलर को भी हर समय चलाकर नहीं रखा जा सकता. सबसे अच्छा है कि अपने घर को स्वाभाविक तरीके से ठंडा रखने का प्रयास किया जाए.
COMMENT