एडवेंचर के शौकिन अपने ट्रिप को यादगार बनाने का कोई न कोई जरिया ढूंढ ही लेते हैं लेकिन अगर ट्रिप को हर तरीके से एन्जॉय करना चाहते हैं तो हमेशा उसकी प्लानिंग करके चलें इससे पैसे और टाइमिंग दोनों की ही बचत होती है और सफर का मजा दोगुना. स्काइ डाइविंग के लिए मशूहर ऐसी ही जगहों के बारे में जानेंगे.

टैंडम जंप- सबसे सिंपल स्काइ डाइविंग होती है जिसमें दो लोगों को एक साथ, एक ही पैरॉशूट में उड़ना होता है. ये पूरी तरह इन्सट्रक्टर के गाइडेंस में होता है.

स्टेटिक लाइन जंप-इसमें आप एयरक्रॉफ्ट से एक कॉर्ड के सहारे जुड़े होते हैं. जंप करने के 3 सेकंड बाद ही पैरॉशूट खुल जाता है.

एक्सीलरेटेड फ्री फॉल-सबसे खतरनाक डाइविंग माना जाता है इसे. जिसमें आपको डाइविंग करते हुए अपना पैरॉशूट खुद से खोलना होता है.

स्काइ डाइविंग के लिए मशहूर जगहें

मैसूर, कर्नाटक

स्काइ डाइविंग के लिए मैसूर बहुत ही शानदार जगहों में से एक है. जहां चामुंडी हिल्स से आपकी ये डाइविंग शुरू होती है. यहां आसमान में उड़ते हुए परिंदे का अहसास होता है.

खर्च

टेंडम– 35,000( 3 घंटों के लिए)

एसीलरेटेड फ्री फॉल– 2,50,000( 5-7 दिन, 10 जम्प्स)

टाइमिंग– 7 AM to 9 AM

डीसा, गुजरात

आसमान में उड़ते हुए यहां के खूबसूरत शहरों का नजारा देखा जा सकता है. स्काई डाइविंग के हर तरह के जंप्स के लिए गुजरात का दिसा सैलानियों के बीच मशहूर है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात और इंडियन पैराशूटिंग फेडरेशन यहां अपने स्काई डाइविंग कैम्पस लगाते हैं.

खर्च– 15,500 रूपए

टेंडम जंप्स– 33,500 रूपए

एसीलरेटेड फ्री फॉल – 37,000

टाइमिंग– 7 AM

पांडिचेरी, तमिलनाडु

बहुत ही खूबसूरत पांडिचेरी में स्काई डाइविंग करते वक्त हरे-भरे पहाड़ और इसके खूबसूरत नजारों के मजे लिए जा सकते हैं. वैसे यहां खासतौर से स्टेटिक लाइन और टैंडम जम्प्स के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगती है.

खर्च

स्टेटिक जंप्स– 18,000(1 जंप), 62,000(5 जंप्स)

टैंडम जंप– 27,000 रूपए

टाइमिंग– 7 AM or 9 AM

एंबी वैली, महाराष्ट्र

स्काई डाइविंग के लिए मशहूर जगहों में महाराष्ट्र भी शामिल है. मुंबई और पुणे रहने वाले ज्यादातर लोग इस एडवेंचर का मजा लेने यहीं आते हैं. यहां से डाइविंग करना एक्साइटिंग होने के साथ ही साथ बहुत ही थ्रीलिंग भी होता है.

खर्च

टैंडम जंप्स

Monday to Thursday- 20,000 रुएए

Friday to Sunday- 25, 000 रुपए

धाना, मध्य प्रदेश

4 हजार फीट की ऊंचाई से उड़ते हुए खुले आसमान के नीचे मध्य प्रदेश की खूबसूरत वादियां आपका जीत लेंगी.

खर्च

टैंडम जंप

Monday to Thursday– 35,000 रुपए

Friday to Sunday– 37,000 रुपए

स्टेटिक जंप– 24,000 रुपए

टाइमिंग– 8.30 AM

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...