Musical Rounds : आजकल शादियों में बहुत कुछ नया और अनोखा देखने को मिल रहा है. चाहे वह थीम वैडिंग हो, डैस्टिनेशन वैन्यू हो या फिर खास ऐंट्री स्टाइल, हरकोई चाहता है कि उस की शादी सब से अलग और यादगार हो और हो भी क्यों न शादी हर किसी के जीवन का सब से खास और यादगार दिन होता है. हर कपल चाहता है कि उन की शादी कुछ हट कर और अनोखी हो, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखें. आजकल ऐसी ही एक नई और खूबसूरत परंपरा तेजी से लोकप्रिय हो रही है और वह है म्यूजिकल फेरे.
क्या हैं म्यूजिकल फेरे
पारंपरिक फेरों में जहां पंडित मंत्रोच्चार करते हैं और दूल्हादुलहन 7 फेरे लेते हैं, वहीं म्यूजिकल फेरों में हर फेरे के साथ भावनात्मक और सुंदर संगीत जुड़ जाता है. इन फेरों में हर फेरे के अर्थ को म्यूजिक और वौइसओवर के जरीए सम?ाया जाता है और बैकग्राउंड में चल रहा सौफ्ट इंस्ट्रुमैंटल म्यूजिक माहौल को बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला बना देता है.
क्यों हैं ये ट्रैंड में
इमोशनल कनैक्शन: म्यूजिकल फेरे दूल्हादुलहन और परिवार के सदस्यों को भावनात्मक रूप से उस पल से जोड़ देते हैं. हर वचन को जब खूबसूरत शब्दों और संगीत के साथ पेश किया जाता है तो वह क्षण हमेशा के लिए यादगार बन जाता है.
सोशल मीडिया फ्रैंडली: आज की जैनरेशन हर पल को कैमरे में कैद करना चाहती है. म्यूजिकल फेरों का वीडियो बेहद सिनेमैटिक और भावुक होता है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करना लोगों को खास पसंद आता है.
पारंपरिकता में आधुनिकता: यह ट्रैंड परंपरा को तोड़ता नहीं बल्कि उसे एक नया रूप देता है. जहां रीतिरिवाज और आधुनिक प्रेजैंटेशन का सुंदर मेल होता है.
कैसे करें प्लानिंग
एक अच्छे वौइस आर्टिस्ट और साउंड डिजाइनर से संपर्क करें.
फेरे वाले मंडप में साउंड सिस्टम अच्छा होना चाहिए ताकि सभी को स्पष्ट रूप से सबकुछ सुनाई दे.
दूल्हादुलहन के लिए उस समय का अनुभव और भी खास बनाने के लिए हलका और भावनात्मक संगीत चुनें.
चाहें तो बीचबीच में दूल्हादुलहन की खुद की रिकौर्ड की गई कुछ लाइनें भी जोड़ी जा सकती हैं.