GHKKPM: विराट के सामने आई सई, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है. जहां सई और विराट आमने-सामने होंगे. वहीं पाखी की जिंदगी में एक बार फिर सई आएगी. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में जगताप और सवि की बौंडिंग देखकर फैंस का कहना है कि सई, विराट नहीं बल्कि जगताप के साथ नई जिंदगी शुरु करेगी, जिसके चलते सीरियल सुर्खियों में हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा आइए आपको बताते हैं (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Written Update In Hindi)…

पाखी ने की उषा से बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by pandya store (@ghkkpm_1211)

अब तक आपने देखा कि पाखी, सवि से बात करती है और उसकी आई से बात करने के लिए कहती है. हालांकि उषा उससे बात करती है और उन्हें आवाज जानी पहचानी लगती है, जिसे सुनकर उषा परेशान दिखती है. हालांकि वह इतना गौर नहीं करती और विनायक के आने की खुशी में सवि के साथ मिलकर मोदक बनाती है. दूसरी तरफ सई गांव वालों से लड़कर एक प्रैग्नेंट औरत की जान बचाती है, जिसके बाद सभी उसका शुक्रिया करते हैं. वहीं नेता को फिर गुस्सा आता हुआ दिखता है.

पाखी के बिना जाएगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat🔥❤ (@ghkkpm__dairies___)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, विनायक और पाखी के साथ कंकौली जाने की तैयारी करेगा. हालांकि बिजनेस के किसी काम के कारण पाखी को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा और वह विराट और विनायक के साथ नहीं जा पाएगी. दूसरी तरफ सवि, सई को बताएगी कि विनायक अपने पिता के साथ कंकौली आ रहा है, जिसे सुनकर वह खुश होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

विराट -सई का होगा आमना-सामना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monni🦋 (@ayeshu_4_ever_)

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट, विनायक के साथ कंकौली पहुंचेगा. जहां सवि उसे एक त्योहार में खींच कर ले जाएगी और डांस करेगी. इसी दौरान विराट, पाखी को बताएगा कि वह सवि की मां से मिलने वाला है, जिसे सुनकर वह खुश होगी. दूसरी तरफ जहां विराट, सवि के साथ डांस करेगा तो वहीं विनायक, सई के साथ डांस करते हैं. इसी बीच बारिश शुरू हो जाएगा और विराट, सवि को अपने साथ बुलाएगा. लेकिन वह अपनी मां सई के पास दौड़ेगी और सई मुड़ेगी. जहां विराट और वह एक-दूसरे को देख लेंगे.

किंजल को अपने साथ ले जाएगी राखी दवे! क्या करेगी Anupama

सीरियल अनुपमा (Anupama) के लेटेस्ट ट्रैक को देखकर इन दिनों दर्शकों के मन में गुस्सा है. दरअसल, सीरियल में किंजल की मां राखी दवे को तोषू के अफेयर की बात पता चल गई है. वहीं अनुज की हालत में सुधार नहीं हो रहा है, जिसे देखकर फैंस नाराज हैं. इसी बीच सीरियल में एक और नया धमाका होने वाला है, जिसके बाद अनुपमा की मुसीबतें बढ़ जाएंगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Episode in Hindi)…

अनुज भूलेगा चीजें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)

अब तक आपने देखा कि तोषू से बात करने के बाद अनुपमा घर जाती है. जहां अनुज की तबीयत को लेकर वो टेंशन में नजर आती है. इसी बीच रात में अनुज बेड से नीचे गिर जाता है, जिसके चलते अनुपमा डर जाती है और पूरे कपाड़िया परिवार को डौक्टर को बुलाने के लिए कहती है. हालांकि डौक्टर ब्रेन का औपरेशन होने पर ये सब नौर्मल होने की बात कहता है.

अनुज को लेकर परेशान होगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ बरखा और अंकुश, अनुपमा का दिल जीतने की कोशिश करेंगे तो वहीं अनुज बीती बातें भूलने लगेगा. हालांकि अनुपमा उसे धीरे-धीरे याद दिलाने और उसका ख्याल रखने की कोशिश करेगी, जिसके चलते उसकी हालत में सुधार होता नजर आएगी. वहीं दूसरी तरफ राखी दवे अपनी बेटी किंजल और नातिन के लिए परेशान नजर आएगी.

किंजल को अपने घर ले जाएगी राखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kiara (@maanforeverlovergirl)

इसी बीच आप देखेंगे कि किंजल ठीक होकर अस्पताल से घर होने के लिए, वनराज, तोषू और अपनी मां राखी दवे के साथ घर के लिए निकलेगी. लेकिन कार चलाने की बात कहकर वह किसी दूसरे रास्ते से ले जाएगी. वहीं पूरा शाह परिवार और अनुपमा बच्चे और किंजल का वेलकम करने का इंतजार करते दिखेंगे. वहीं खबरों की मानें तो राखी दवे के इस कदम से किंजल औ अनुपमा को झटका लगेगा. वहीं कुछ ही समय में तोषू के अफेयर का सच सामने आ जाएगा, जिसे जानकर पूरी फैमिली को झटका लगेगा.

दीनानाथ का वसीयतनामा- भाग 1: दीवानजी की वसीयत में क्या था

सुबह-सुबह राजपाल के फोन की घंटी बजी. फोन उठाया तो पता चला मालिक का था. उस के मालिक बड़ी हवेली वाले दीवान साहब. आज शनिवार को सुबहसुबह कैसे फोन आ गया. वह सोच में पड़ गया कि आज तो उस की छुट्टी रहती है. आज के दिन उसे दीवान साहब के जंगलों की तरफ जाना होता है. जंगलों की देखभाल का सारा काम उस के जिम्मे था. दीवान साहब बिलकुल अकेले रहते थे. 2 बार शादी हुई. दोनों बार नहीं चली. पहली पत्नी के साथ उन का एकलौता बेटा रहता था विदेश में. उन के 2 ही बच्चे थे. एक लड़का और एक लड़की. दूसरी पत्नी भी अलग रहती थी. उस ने दीवानजी से करोड़ों रुपए ऐंठे थे. दीवानजी का बहुत बड़ा कारोबार था.

‘‘हैलो,’’ राजपाल ने कहा.

उधर से दीवानजी की आवाज आई, ‘‘तुम इतवार को ठीक 11 बजे घर पहुंच जाना.’’

राजपाल को हैरानी हुई कि उन्हें पता है

कि वह 2 दिन जंगलों की तरफ जाता है और सोमवार को ही लौटता है पर दीवान दीनानाथ क्या बोल दें, कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता था. दीवानजी की तबीयत भी ढीली थी. वैसे भी वे अकेले ही रहते. अपनी देखभाल के लिए एक गुर्जर औरत नूरां रखी हुई थी, जो उन की पूरी देखभाल करती थी.

पहले तो वह हवेली के केवल ऊपर के हिस्से का काम करती थी पर नूरां के सही ढंग से काम करने से खुश हो कर दीनानाथ ने पूरे घर की देखभाल उसे सौंप दी थी. घर की साफसफाई में उस की मदद बबलू करता था, जो रात को भी दीवानजी के पास रहता था.

दीनानाथ की बेटी मुंबई में रहती थी. उस के 2 बच्चे थे एक लड़का, एक लड़की और पति कारोबार करता था. उस का कारखाना था जूतों का जो बंद होने के कगार पर था. बेटी व उस के पति की निभती नहीं थी. बेटी उपासना हर समय पीए रहती थी. पति आनंद इस आशा पर बरदाश्त कर रहा था कि एक दिन ससुर की आधी जायदाद उस की पत्नी को मिलेगी और फिर वह उस से हथिया लेगा.

कहने को उन की लव मैरिज थी पर आनंद के सिर पर करोड़ों का कर्ज था. दीनानाथ का बेटा अतुल निकम्मा था और आज तक वह कोई भी काम ढंग से नहीं कर सका. अतुल का भी एक बेटा था. वे दोनों विदेश में रहते थे. अतुल मां के पैसे पर ऐश कर रहा था. यह उस की मां को फूटी आंख भी न भाता था सो आए दिन मांबेटे में पैसे को ले कर झिकझिक होती रहती थी.

अतुल भी बहन उपासना की तरह पियक्कड़ था. दोनों बहनभाई की पिता से कभी नहीं पटी. आपस में भी कभीकभार ही मिलते थे. उपासना ने तो अपने पापा को अपनी मां उमा को तलाक देने के लिए आज तक नहीं बख्शा, जबकि वह निहायत ही लड़ाका औरत थी. अपनी कुंठाओं

में जी रहे दोनों भाईबहन अपने पिता से मिलने

2-3 साल में एकाध बार ही आ पाते. वह भी कुछ पैसा वसूल करने.

दीनानाथजी को तो यह भी पता नहीं था कि उन के कितने नातीपोते हैं और न ही उन्होंने उन की शक्लें देखी थीं. यह था दीनानाथ का पारिवारिक चित्र जो अजीब सा था पर आज के परिवेश में कुछ भी अजीब नहीं है.

राजपाल ठीक 11 बजे पहुंचा. दूर से ही जब उस ने हवेली के बाहर

भीड़ देखी तो घबरा गया. जल्दी से अपनी कार पार्क कर के वह अंदर लपका. अंदर पुलिस के लोग थे. दीवानजी का मृत शरीर नीचे जमीन पर लिटा दिया गया था. नूरां के चेहरे का रंग उड़ा हुआ था. उस का चेहरा व आंखें रोरो कर लाल थीं.

राजपाल के पहुंचते ही इंस्पैक्टर रमन ने उस से पूछा, ‘‘क्या तुम्हें पता था कि दीवानजी की मृत्यु हो चुकी है?’’

राजपाल ने संयत स्वर में उत्तर दिया, ‘‘जी नहीं, मेरे लिए यह बहुत बड़ा शौक है, मुझे तो सर ने खुद फोन कर बुलाया था कि 11 बजे तक आ जाना,’’ अंदर से वह हिल गया था.

काफी देर नूरां और राजपाल से पूछताछ के बाद रमन को यह यकीन हो चला था कि शायद यह आत्महत्या का मामला है. दीनानाथ फेफड़ों के कैंसर से ग्रस्त थे जो केवल नूरां और राजपाल ही जानते थे. बेटाबेटी को हाल ही में पता चला था कि उन के पिता बीमार हैं, पर दोनों शायद अपने में इतने उलझे थे कि पिता के पास आने का समय ही नहीं था.

इंस्पैक्टर ने एक सफेद लिफाफा अपनी जेब से निकालते हुए कहा, ‘‘यह लिफाफा ऐडवोकेट लोकेश बख्शी के नाम है. क्या तुम जानते हो उन्हें?’’

‘‘जी वे दीवानजी के परममित्र हैं. पास ही 2-4 घर छोड़ कर रहते हैं,’’ राजपाल ने कहा.

‘‘क्या तुम ने उन के रिश्तेदारों और बेटाबेटी को इस की सूचना दी है?’’ रमन ने पूछा.

इंस्पैक्टर रमन अभी पूछ ही रहे थे कि तभी ऐडवोकेट बख्शी बदहवास हालत में अंदर दाखिल हुए. आते ही वे समझ गए कि उन के मित्र ने योजना को अंजाम दे दिया है. जैसा लिफाफा इंस्पैक्टर के हाथ में था, वैसा ही लिफाफा ऐडवोकेट लोकेश बख्शी के हाथ में भी था. वह खुला था. ऐडवोकेट और इंस्पैक्टर एकदूसरे को जानते थे. 60 वर्षीय बख्शी अभी भी वकालत करते थे, सो अदालत में अकसर मिलना होता था. दीवान दीनानाथ, बख्शी व रमन सभी जम्मू के पुराने निवासी थे.

वकील ने पत्र पढ़ लिया था. पढ़ा हुआ पत्र उन्होंने रमन को थमा दिया. दोनों पत्रों की लिखावट एक ही व्यक्ति की थी और एकजैसी बात ही लिखी हुई थी. पत्र बख्शी के नाम था और उस में साफसाफ लिखा था कि मैं दीनानाथ पूरे होश में अपनी जान ले रहा हूं. कैंसर से लड़ते मुझे 4-5 साल हो गए हैं… अब मेरे पास शायद कुछ ही समय बचा है. मैं और अधिक तकलीफ नहीं सह सकता और अपने वफादार नौकरों को भी और कष्ट नहीं देना चाहता. इसलिए मैं ने ऐसा करने की सोची.

मेरे जाने के बाद मेरी संपत्ति का तीनचौथाई भाग यानी यह घर, मेरे गांव वाले आम के बगीचे व नकद धनराशि का आधा भाग नूरां को दिया जाए और मेरी कुद वाली जमीन भी नूरां को दी जाए.

राजपाल जो 20 साल से मेरे साथ है, उसे कुद वाला घर व मेरे बचे पैसों का 20% दिया जाए, बाकी धनराशि मेरे घर के पास वाले मंदिर की ट्रस्ट को दी जाए. उन लोगों के लिए मैं कुछ नहीं छोड़ कर जा रहा हूं, जिन्होंने अपने स्वार्थ में मुझे कभी याद नहीं किया.

वियाग्रा: राइट चौइस है

कई हिंदी फिल्मों के सुहागरात के दृश्यों में दिखाया गया है कि दुलहन बनी नायिका रात को दूध का गिलास ले कर कमरे में दाखिल होती है. रोमांटिक मूड में बैठा बैचेन नायक गटागट दूध पीता है और फिर कमरे की बत्ती बुझा कर नायिका को आगोश में ले कर बिस्तर पर लुढ़क जाता है. कुछ फिल्मों में प्रतीकात्मक रूप से दिखाया गया है कि सुहागरात मन रही है. तब दर्शक मान लेता था कि हो न हो सहवास से पहले दूध पीने से सैक्स पावर बढ़ती है. समाज में फैली यह धारणा एकदम बेवजह भी नहीं है.

समाज बदल गया तो धारणाएं भी बदलीं. लेकिन दूध की महत्ता कम नहीं हुई पर यह शादी के शुरुआती दिनों तक ही सिमटी है शादी के कुछ साल बाद लोग सैक्स पावर बढ़ाने के लिए क्या लेते हैं इस सवाल का एक जबाब इंटरनैट पर भी मौजूद है. एक कंपनी की वैबसाईट में एक महिला पहले अपना दुखड़ा रोते बता रही है कि शादी के 8 साल बाद पिछले कुछ दिनों से पति के ढीलेपैन के चलते उसे सैक्स में पहले सा मजा नहीं आ रहा था जिस के चलते वह उदास व दुखी रहने लगी थी और चिड़चिड़ी भी हो गई थी.

फिर एक दिन उसे फलां टैबलेट के बारे में पता चला कि इस के सेवन से सैक्स घंटों चलता है और दुर्लभ जड़ीबूटियों से बने होने के कारण इस का कोई साइड इफैक्ट भी नहीं है पोर्न फिल्मों वाले कलाकार भी इसे लेते हैं. इसे लेने के बाद लंबे समय तक सैक्स कर पाते हैं. उस ने बिना वक्त गवाए तुरंत ये गोलियां और्डर कर दीं. छठे दिन कूरियर से कैश औन डिलिवरी पर आ गईं. उसी रात उस ने पति को यह खिला भी दी.

बस उस रात से उस विज्ञापनीय महिला की जिंदगी बदल गई. अब वह बहुत खुश है क्योंकि पति की शीघ्रपतन, अरुचि और कमजोरी जैसी कमियां इस गोली के सेवन से दूर हो गई हैं. उस का सैक्स ड्राइव न्यूट्रल से टौप गियर में आ गया है. इसे देख लगता ऐसा है कि सड़क छाप खानदानी नीमहकीम और कंपनियां स्क्रीन पर अपना धंधा चला रही हैं क्योंकि दौर डिजिटल है और इस के बिना आप नमक भी नहीं बेच सकते.

उक्त महिला अपने दुखड़े में यह तक कहते देखीसुनी जा सकती है कि विभिन्न उत्तेजक क्रियाओं से बात नहीं बनी तो उस ने पति को वियाग्रा तक खिलाई, लेकिन उस का भी कोई खास असर नहीं हुआ.

पत्नियां करें पहल

ऐसे लोगों के लिए वियाग्रा वरदान है. विज्ञापनीय महिला की तरह आम पत्नियां पतियों के ढीलेपन को ले कर इस हद तक चिंतित और दुखी नहीं हैं और न ही उन्हें होना चाहिए कि नीमहकीमी करने लगें क्योंकि इस के नुकसान आए दिन गुल खिलाते रहते हैं. पत्नियों को चाहिए कि वे पति को वियाग्रा दें क्योंकि यह सुरक्षित है बशर्ते इसे कुछ सावधानियों के साथ लिया जाए तो अच्छी बात यह भी है कि इस की लत नहीं पड़ती. अधिकतर पतियों का आत्मविश्वास 1-2 बार में लौट आता है.

भोपाल के पौश इलाके शाहपुरा की मनीषा मार्केट के एक कैमिस्ट अनिल लालवानी बताते हैं कि दौर जागरूकता का है. कई युवतियां अपने बौयफ्रैंड के लिए वियाग्रा खरीदती हैं, लेकिन महिलाओं की तादाद न के बराबर है. हां 30 पार के पुरुष जरूर वियाग्रा निस्संकोच ले जाते हैं. मुमकिन है उन की पत्नियों की सहमति इस में रहती हो. वैसे यह भी सच है कि दवाओं के

75 फीसदी कस्टमर पुरुष ही होते हैं. अनिल इस बात में सहमति दिखाते हैं कि अगर जरूरत महसूस हो तो पत्नियों को वियाग्रा खरीदने में हिचकना नहीं चाहिए.

अनिल की बात की पुष्टि करते और उसे विस्तार देते हुए सरकारी कालेज की एक अधेड़ उम्र की प्रोफैसर कहती हैं कि आमतौर पर भारतीय पत्नियां पति की सैक्स कमजोरियों से समझौता कर लेती हैं. उन्हें डर रहता है कि शिकायत करने या कहने पर पति इसे अन्यथा लेगा और हर्ट भी हो सकता है. अगर वह बुरा मान गया और एक सामान्य सी बात को उस ने आरोप समझा तो जिंदगी और गृहस्थी पर इस का बुरा असर पड़ेगा. एक पति हजार तरीकों से पत्नी को परेशान करने के अधिकार रखता है वैसे भी एक उम्र के बाद महिलाएं तमाम दूसरी परेशानियों के साथसाथ पति की सैक्स कमजोरी से भी समझौता कर लेती हैं और जो मिल जाता है उसी से संतुष्ट रहती हैं.

राइट औफ क्वालिटी सैक्स

मगर यह गलत नहीं तो सही भी नहीं है. ये प्रोफैसर आगे कहती हैं कि अच्छी गुणवत्ता बाला सैक्स किसी भी पत्नी का हक है और यह अगर वियाग्रा से मिले तो हरज क्या? सैक्स लाइफ में बोझिलता 40 के बाद आनी शुरू हो जाती है. इस में हैरानी की बात यह होती है कि कमी पतिपत्नी दोनों में ही नहीं रहती. दफ्तर और घर के काम का बोझ, जिम्मेदारियां उलटासुलटा खानपान, व्यायाम न करना आदि शरीर को पहले सा ऐक्टिव नहीं रहने देता फिर सैक्स के नाम पर क्या होगा, वही होगा जो इफरात से हो रहा है कि थोड़ी देर कोशिश की और जो भी बना कर के सो गए. न पहले सा रोमांस होता है न डायलोग होते, न फोर प्ले होता और न ही उसी अवस्था में लिपट कर दोनों सुबह तक सोते.

बात सच है क्योंकि एक उबाऊ सैक्स न केवल दिन बल्कि पूरी जिंदगी को नीरस बना देता है खासतौर से महिलाएं इस से ज्यादा प्रभावित होती हैं जो अर्ध को ही पूर्ण सुख मानने को मजबूर हो जाती हैं. लेकिन उन की खीज और अधूरापन. कोई नहीं समझ पाता कई बार तो वे खुद भी नहीं समझ पातीं कि वे बातबात में झल्ला क्यों रही हैं.

अधूरे सैक्स की वजह से झल्लाहट

यह झल्लाहट होती है अधूरे सैक्स की वजह से जिसे वे कोशिश करें तो नीना की तरह दूर कर सकती है. नीना पति अमन के ढीलेपन से आजिज आ गईं थीं. उन्होंने वियाग्रा के बारे में पढ़ासुना

था सो एक दिन हिम्मत कर कैमिस्ट से नीले रंग की 2 गोलियां खरीदे लाई. फिर पति को पूरे प्यार से बताया कि अब शादी के बाद वाले दिनों सा मजा नहीं आता, इसलिए आप के लिए वियाग्रा ले आई हूं. ट्राई कर के देखें. अमन उम्मीद के मुताबिक गुस्सा नहीं हुए बल्कि बोले कि मैं खुद कई दिनों से लाने का सोच रहा था पर लाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. चल अब जब तू ले ही आई है तो आज सालों बाद सालों पहले सा लुत्फ उठाते हैं और फिर दोनों ने वही लुत्फ उठाया भी.

यानी जरूरी नहीं कि वियाग्रा लाने और खाने की बात पर पति वही प्रतिक्रिया दे जो पत्नियों के दिलोदिमाग में बैठी हो. मुमकिन है पति पत्नी की इस पहल का स्वागत करे और यह बात मन में ही दबा जाए कि मैं तो कब से इसे खाने की सोच रहा था कि देखें इस से कुछ होता है या नहीं.

उलट इस के न्यू कपल्स इस झंझट में नहीं पड़ते. 26 वर्षीय श्वेता अपने पति को हर शनिवार वियाग्रा देती क्योंकि यह वीकैंड उन का सैक्स डे होता है. श्वेता ने वियाग्रा से संबंधित सारा लिटरेचर पढ़ रखा है और पति अपूर्व को भी पढ़ा रखा है. अभी तक इन दोनों को कोई परेशानी नहीं आई है.

सावधानी भी है जरूरी

अगर सावधानियों के साथ पति को वियाग्रा ला कर दी जाए तो ध्यान बस इतना रखना पड़ता है कि उस की सेहत का नुकसान न हो. अगर पति को शुगर हो, दिल की बीमारी हो, ब्लड प्रैशर रहता हो तो वियाग्रा डाक्टर से लाह कर खानी चाहिए. इस की 1 गोली पुरुष के प्राइवेट पार्ट में रक्तसंचार बढ़ा देती है जिस से वह इरेक्टाइल डिसफंक्शन से बच जाता है. उस का आत्मविश्वास वापस आ जाता है और फिर यह जरूरी नहीं कि वह हर बार इसे ले. कुछ जिम्मेदारी पत्नियों की भी बनती है कि वे पति के जोश को ठंडा न पड़ने दें जैसे पति के कपड़ों, सेहत और दूसरी चीजों का ध्यान रखती हैं वैसे ही पति के सैक्स का भी ध्यान रखें.

ऐसा होना निहायत मुमकिन है कि पत्नी पति के लिए वियाग्रा खरीद कर लाए. इस प्रतिनिधि ने 4 महिलाओं से यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हां वे पति को वियाग्रा ला सकती हैं लेकिन पति से चर्चा के बाद. अगर पति एतराज जताएगा तो यह आइडिया वहीं ड्रौप हो जाएगा. लेकिन चोरीछिपे भी वियाग्रा दी जा सकती है. यह कोई हरज की बात नहीं. पति समझाने को तैयार हो जाए तो बात बहारों के लौटने जैसी होगी और लगेगा भी कि हम जिंदगी के एक बड़े सुख को पूरे मन से ऐंजौय कर रहे हैं.

छाई रहेगी एक खुमारी

आखिर में एक या कई उन जैसी पत्नियों की बात जिन्हें मालूम है कि सहवास से पहले पति वियाग्रा लेता है और कई बार तो उन्हें इस की खूबियां गिनाते लेता है, लेकिन वह सावधानियों का भी पालन करता है. ऐसे पतियों पर पत्नियां बलिहारी जाती हैं क्योंकि कोई रिस्क इस में नहीं हैं. मगर इश्क सौ फीसदी है. तो देर और झिझक किस बात की जाइए अनिल जैसे किसी कैमिस्ट के पास और ले आइए 2 गोलियां वियाग्रा की, फिर पति से अन्तरंग क्षणों में इसे खाने को कहिए और आनंद लीजिए. दूध वाली रात को याद करते गिलास के साथ प्लेट में एक गोली वियाग्रा की रखिए और आधा घंटे बाद बत्तियां बुझा दीजिए. अगली सुबह आप का जिस्म मीठे दर्द के साथ मुसकरा रहा होगा, होंठ पहले की तरह थरथरा रहे होंगे, आंखें मुंद रही होंगी. शरीर में एक अजीब सी खुमारी होगी.

Festive Special: इन 5 टिप्स से पाएं गौर्जियस ब्यूटी लुक

हर मौसम में खास अवसरों पर खास दिखने के लिए प्रस्तुत हैं, सही तरीके से सजनेसंवरने के अहम सुझाव:

1. लाइट रैडिएंट

इस लुक में सब कुछ हलका ग्लौसी व रैडिएंट नजर आएगा. परफैक्ट स्किनटोन के लिए लाइट बेस लगाएं. अपनी ड्रैस से मैचिंग लाइट शेड को आंखों पर लगाएं और फिर उस के ऊपर वैसलीन का हलका सा टच दें. लिप्स पर लिपस्टिक लगाएं और ऊपर से वैसलीन लगा कर उन्हें ग्लौसी लुक दें. लाइनर के बजाय मसकारा का डबल कोट लगाएं और चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए उन पर वैसलीन लगा कर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें. बालों को स्ट्रेट करवा कर खुला छोड़ सकती हैं. अपने हेयरस्टाइल में थोड़ा सा स्टाइल ऐड करने के लिए फ्रंट से फ्रिंज निकाल लें और उसे हेयरचौक से टैंपेरेरी कलर कर लें, क्योंकि इन दिनों कलरफुल फ्रिंज फैशन में है.

2. कलर स्मोकी

अपनी स्किन को फ्लालैस लुक देने के लिए टिंटिड मौइश्चराइजर लगा लें. ऐसा करने से स्किन मौइश्चराइज व स्किनटोन ईवन नजर आएगी. गालों पर पीच शेड का ब्लशऔन लगाएं, साथ ही चीक्स पर हाईलाइट जरूर करें. फैशन और लेटैस्ट मेकअप मंत्रा के अनुसार आप अपनी ड्रैस से मैचिंग कलर को आंखों पर ऐड कर के उसे ब्लैक या गे्र शेड के साथ मर्ज कर दें. ऐसा करने से आप की आंखों पर स्मोकी लुक छा जाएगा. आई मेकअप डार्क है तो ऐसे में चेहरे पर मेकअप का बैलेंस बनाए रखने के लिए लिप्स पर लाइट शेड जैसे बेबी पिंक या लाइट पीच ही लगाएं. इन दिनों मैसी लुक इन है. आप बालों में मैसी साइड लो बन बना सकती हैं. चेहरे पर मेकअप लुक के बजाय नैचुरल लुक लाने के लिए जूड़े में से कुछ लटें जरूर निकाल दें. ऐसा करने से चेहरे पर रियल लुक नजर आएगा.

3. ब्रौंज क्रेज

फेस पर बीबी क्रीम लगाएं और ब्लशऔन के बजाय चीक्स पर ब्राउजिंग करें. ऐसा करने से आप का चेहरा पतला नजर आएगा. ब्रौंज शेड के आईशैडो के साथ आईज को ब्रौंज टच दें. आंखों के बाहरी किनारों पर ब्राउन शेड से कंटूरिंग करने के बाद आंखों के नीचे काजल स्मज कर के लगाएं. अपने लुक को सैंसुअल व सैक्सी लुक देने के लिए लाइनर व मसकारा जरूर लगाएं. ब्रौंजिश शेड की लिपस्टिक लगा कर लिप्स को स्टनिंग लुक दें. बालों में सौफ्ट कलर करवा लें. चेहरे पर बाल न आएं, इस के लिए साइड पार्टीशन कर के क्लिप लगा लें.

4. विंग्ड आईलाइनर ऐंड बोल्ड लिप्स

रैट्रो युग की अभिनेत्रियों के जलवे को अपने सौंदर्य में मिक्स करना चाहती हैं, तो यह लुक आप के लिए बिलकुल परफैक्ट है. अपनी आंखों पर मैटेलिक ब्लू, ब्लैक, ग्रीन या कौपर शेड से विंग्ड आईलाइनर लगाएं और वाटरलाइन पर ब्लैक आईपैंसिल के बजाय वाइट पैंसिल का इस्तेमाल करें. विंग्ड लाइनर की सब से बड़ी खासीयत यह है कि आप अपने लुक को अपनी मरजी के मुताबिक लाइट या लाउड दिखा सकती हैं. फेस पर क्लीयर लुक के लिए मूज व रोज टिंट जगाने के लिए ब्लशऔन जरूर लगाएं. बोल्ड लिप्स आप को कौन्फिडैंट एहसास देते हैं. ऐसे में आप रैड, कोरल और हौट पिंक जैसे फैशनेबल शेड्स की लिपस्टिक चुन सकती हैं. बालों में फिशटेल या रिवर्स फिशटेल बनाएं. अपने सौंदर्य की चमक को अपने बालों में जगाने के लिए पर्ल, स्वरोस्की या नगजडि़त स्टड्स को अपनी चोटी के बीच में भी लगा सकती हैं.

5. सौफ्ट लुक

सजनेसंवरने का अवसर चाहे कोई भी हो सौफ्ट गर्लिश लुक हर मौके पर खूबसूरत दिखता है. इस लुक के लिए आप लाइट पिंक शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं. चेहरे पर फ्लालैस इफैक्ट के लिए सूफले का इस्तेमाल करें और गालों पर खूबसूरती की छटा बिखेरने के लिए पिंक ब्लशऔन लगाएं. चार्मिंग एहसास को अपनी आंखों पर जगाने के लिए पिंक आईशैडो लगाएं और लोअर लैशेज पर काजल लगा कर स्मज कर लें. इस ओवरऔल लुक पर कंट्रास्ट जगाने के लिए ब्लू लाइनर लगा सकती हैं. पलकों पर मसकारा लगा कर उन्हें कर्ल कर लें. लिप्स पर पिंक शेड की लिपस्टिक या ग्लौस का इस्तेमाल इस पूरे मेकओवर में चार चांद लगाएगा. अपने इस लुक को हलका ट्रैडिशनल टच देने के लिए मैसी ब्रेड, फे्रंच ब्रेड या डच बे्रड बना सकती हैं. बे्रड्स बनाने से पहले बालों में कलरफुल रिबन या ऐक्सटैंशन लगा लें. स्टाइलिश व फैशनेबल बे्रड्स के बीच ये कलरफुल स्ट्रैंड्स बेहद खूबसूरत दिखेंगी.         

– इशिका तनेजा एअरब्रश मेकअप ऐक्सपर्ट ऐंड ऐग्जीक्यूटिव डायरैक्टर औफ एल्पस कौस्मैटिक क्लीनिक

सीलन: दकियानूसी सोच से छटपटाती नवेली

family story in hindi

5 कारण: क्यों खरीदे अमेजॉन एलेक्सा

फिर चाहे आपके घर में यहां-वहां उछल कूद करते नन्हें बच्चें हों या बुजुर्ग लोग, एलेक्सा के पिटारे में सबके लिए कुछ न कुछ जरुर है. यकीन न हो तो चलिए घर के कामों की एक आसान सी लिस्ट बनाकर आपको बतातें हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकें कि कैसे अलेक्सा आपके मनोरंजन के साथ-साथ घर के काम में भी आपका हाथ बंटा सकती है.

एलेक्सा अमेजॉन की वर्चुअल वॉयस सेवा है और ये अमेजॉन इको और फायर टीवी उपकरणों की श्रृंखला पर उपलब्ध है.एलेक्सा न केवल आपके उपकरणों को नियंत्रित कर सकती है, बल्कि यह आपके जीवन को सुविधाजनक भी बना सकती है

ये आपको आपके दिन का बेहतरीन इस्तेमाल करने का मौका देती है, इसके जरिए आप न्यूज़ अपडेट्स ले सकते हैं, नई चीजों को सीखने में भी ये आपकी मदद करती है, आप हैंड फ्री कॉल कर सकते हैं, संगीत सुनना हो या फिर मौसम के अपडेट्स जैसा बहुत कुछ, ये सब आप किसी भी डिवाइस को छुए बिना सिर्फ वॉयस कमांड के जरिए कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D I E S B Y (@thediesby)

जिन लोगों ने अभी तक एलेक्सा सक्षम उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया है उनके लिए इसे सेट करना बेहद सरल है और इसका इस्तेमाल उससे भी ज्यादा आसान. बस आपको बोलना है “एलेक्सा” और उसके बाद का जादू आप खुद देखिएगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरे भारत में हजारों ग्राहकों ने इको स्मार्ट स्पीकर खरीदकर अपने घर को स्मार्ट बनाया है, और मजे कि बात तो ये है कि हर हफ्ते लाखों बार लोग एलेक्सा के साथ हिन्दी, इंग्लिश और हम सबकी पसंदीदा हिंग्लिश में बातचीत करते हैं. आप भी अपने घर के लिए अमेजॉन का सबसे ज्यादा बिकने वाला Echo Dot 4th Gen सिर्फ 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

तो चलिए अब आपको बताते हैं वो 5 कारण कि क्यों आपको एलेक्सा खरीदना चाहिए और कैसे एक छोटा सा डिवाइस आपके दिनचर्या को आसान और दिन को मजेदार बना सकता है:

अपना पसंदीदा संगीत सुनें

आप इको और फायर टीवी उपकरणों पर अपने पसंदीदा संगीत की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. अपनी पसंद के गीत सुनने के लिए आपको बिना ताम-झाम किए एलेक्सा से सीधे बोलना होगा “एलेक्सा, बॉलीवुड के लेटेस्ट गाने बजाओ”, “एलेक्सा, मोहम्मद रफी के गाने बजाओ”, ऐसे ही आपको जो संगीत सुनने का मन हो आपको सिर्फ एक बार कहकर बाकी का काम एलेक्सा पर छोड़ देना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amazon Alexa (@amazonalexaindia)

आप स्क्रीन के साथ इकोडिवाइस पर ऑन-स्क्रीन लिरिक्स देखकर साथ-साथ गा भी सकतेहैं. यहीं नहीं आप आने वाले त्योहारों के सीजन में भजनों का आनंद भी ले सकते हैं, भजन या आरती बजाने के लिए आपको कहना होगा “एलेक्सा, भजन सुनाओ” या कहें “एलेक्सा, गणेश आरती चलाओ”. यहीं नहीं आप इसमें सेलिब्रिटी अमिताभ बच्चन की आवाज को भी एक्टिवेट कर सकते हैं और फिर आपको कहना होगा “अमित जी, कभी-कभी के गाने सुनाइए” या “अमित जी, शोले फिल्म के गाने सुनाइए” इसके साथ ही आप खुद अमिताभ बच्चन से उनके पर्दे के पीछे के मजेदार किस्से भी सुन सकते हैं.

अपनी दिनचर्या बनाएं

अक्सर सबके साथ ये होता है कि दिन ढल जाता है मगर आप अपने जरुरी कामों का हिसाब नहीं रख पाते, कई बार हम एक काम में इतने मशगूल हो जाते हैं कि दूसरा काम भूल ही जाते हैं. आसान सा उदाहरण देकर समझाते हैं, मान लीजिए आपको दोपहर 2 बजे दवा खानी है लेकिन आप वक्त का ख्याल नहीं कर पा रहे हैं तो इसमें एलेक्सा आपको सही वक्त पर दवा खाने की याद दिलाकर आपका ख्याल रखेगी, आपको सिर्फ कहना होगा “एलेक्सा, 2 बजे दवाई लेने का रिमाइंडर लगाओ”.

एलेक्सा के साथ आपको सब कुछ याद ऱखने की जरुरत नहीं होगी, बस एक बार आपको एलेक्सा को बोलना होगा, “एलेक्सा, सुबह सात बजे का अलार्म लगाओ”, “एलेक्सा, 10 मिनट का ऑवन टाइमर लगाओ”. अलेक्सा आपके दिन को बेहतर तरीके से संयोजित करके आपको दिन के बेहतर इस्तेमाल का मौका देती है.

एलेक्सा के साथ अपने घर को ‘स्मार्ट’ बनाएं

घर को स्मार्ट बनाना अब पहले से ज्यादा आसान और किफायती हो गया है. इको डिवाइस के साथ पेयर एक साधारण से स्मार्ट प्लग से वाई-फाई के जरिए आप अपने घर में मौजूदइलेक्ट्रिक उपकरणों को सिर्फ अपनी आवाज से ही कंट्रोल कर सकते हैं. जैसे आपको अपने गीजर को स्मार्ट प्लग से कनेक्ट करके कहना होगा, “एलेक्सा, गीजर ऑन\ऑफ करो”. इसके साथ ही आप अपने घर के टीवी, लाइट, एसी जैसे उपकरणों को अपनी आवाज से ही नियंत्रित कर सकते हैं. स्क्रीन के साथ आने वाले इको डिवाइस में आपको कैमरे की सुविधा भी मिलती है जिसके जरिए आप अपने घर में बच्चे और बुजुर्गों पर भी नजर रख सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amazon Alexa (@amazonalexaindia)

खाना बनाते हुए लें मास्टर शेफ की टिप्स और रेसिपी

अगर आपको खाना बनाने का शौक रखते हैं तो एलेक्सा आपके लिए बेस्ट है. आप खाना बनाते हुए शेफ संजीव कपूर की टिप्स और रेसिपी का मजा ले सकते हैं आपको सिर्फ कहना होगा, “ एलेक्सा, मटर पनीर की रेसिपी बताओ”.

बच्चों को व्यस्त रखें

आप अपने बच्चों को एलेक्सा के साथ खेल-खेल में सीखने का मौका दे सकते हैं. बच्चे एलेक्सा के साथ अंग्रेजी सीखने, कविताएं सुनने, चुटकुले और कहानियों के साथ क्विज खेलने का आनंद भी ले सकते हैं. अपने मनोरंजन के लिए, उन्हें बस “एलेक्सा, डायनासोर की आवाज़ सुनाओ”, “एलेक्सा, कोई अच्छा सा जोक सुनाओ” या “एलेक्सा, कहानी सुनाओ” कहने की ज़रूरत है. तो हुई न आम-आम के आम गुठलिओं के दाम वाली बात.

एलेक्सा में बहुत से विशेषताएं मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल के जरिए आप पता लगा सकते हैं और अपनी दिनचर्या को थकाऊ और उबाऊ दिन मजेदार बना सकते हैं. एलेक्सा के साथ आप और क्या-क्या कर एक्टिविटी कर सकते हैं या क्या कुछ है जो आप उससे पूछ और करा सकते हैं इसके बारे में जानने के लिए आप एलेक्सा एप में ‘थिंग्सटूट्राई’ सेक्शन के जरिए पता लगा सकते हैं.

अलेक्सा से पूछो, तो जानो.

Festive Special: फ्रैगरैंस रखे मूड फ्रैश

फैस्टिवल सीजन में घर को सजानेसंवारने की हम पूरी कोशिश करते हैं और घर से आ रही भीनीभीनी खुशबू यह एहसास दिलाती है कि घर वाले पूरी तरह से फैस्टिव मूड में आ चुके हैं. तो इस बार आप इन में से कौन सी फ्रैगरैंस चुन रही हैं.

कैंडल वार्मर्स

कैंडल वार्मर से मोम पूरी तरह गरम हो जाता है और उस से बहुत ही भीनीभीनी खुशबू निकलती है, जिस से पूरा घर महक उठता है. मोमबत्ती को जलाए बिना ही पूरा घर सुगंधमय हो जाता है.

घर पर बनाएं पौटपूरी

घर पर पौटपूरी बनाने के लिए किसी भी मनपसंद फूल की पंखुडि़यों को थोड़े पानी में उबाल लें. ऐसा करने पर उन की महक पूरे घर में फैल जाएगी. फूलों के अलावा संतरे के छिलके, दालचीनी के टुकड़े, लौंग आदि के प्रयोग से भी घर को एक अलग ही खुशबू से महकाया जा सकता है.

रीड डिफ्यूजर

यह खुशबू कमरे की हवा में कुछ इस तरह घुलमिल जाती है कि कई घंटों के बाद भी घर खुशबू से महकता रहता है. इसे बारबार जलाने की जरूरत नहीं होती है. खुशबू कम हो जाने पर भी भीनी सी हलकी सुगंध वातावरण में रहती है. इस में सिंथैटिक व नैचुरल दोनों तरह के औयल का इस्तेमाल किया जाता है. रीड डिफ्यूजर में आप को बोतल या कंटेनर, सैंटेड औयल व रीड्स मिलती हैं. बोतल या कंटेनर में औयल भर दिया जाता है. फिर उस में एक रीड स्टिक डाल दी जाती है. पूरा घर महक उठता है.

अरोमा कैंडल

यदि आप को खुशबू पसंद है और चाहती हैं कि आप का कमरा हर वक्त महकता रहे तो अरोमा कैंडल्स का इस्तेमाल करें. लेकिन सस्ती और कैमिकल वाली अरोमा कैंडल्स से दूर रहें. इन के बजाय सोया वैक्स या बीज वैक्स से बनी अरोमा कैंडल्स खरीदें. ये ज्यादा देर तक जलती हैं. ये कैंडल्स कई फ्रैगरैंस में उपलब्ध हैं. एक स्टिक करीब 6 घंटे चलती है.

एअर फ्रैशनर्स

ये स्प्रे की छोटीछोटी बोतलें होती हैं, जिन्हें आप कहीं भी लगा सकती हैं जैसे कि दीवार पर, ड्रैसिंग टेबल के किनारे, टेबल की साइड आदि में आसानी से लगा सकती हैं. इस में एक बटन लगा होता है जिसे औन कर के आप जब चाहें खुशबू पा सकती हैं.

नैचुरल औयल से फैलाएं खुशबू

अपनी पसंद के किसी भी सैंटेड तेल में आधा कप सिरका और 2 कप पानी मिला कर स्प्रे बोतल में भर लें. फिर इस का प्रयोग कर घर को खुशबूदार बना सकती हैं.

अरोमा लैंप

यह एक प्रकार का डिजाइनर लैंप होता है, जिस में पानी की कुछ बूंदों में अरोमा औयल डाला जाता है, जिस से घर में काफी देर तक खुशबू रहती है. यह एक शो पीस की तरह खूबसूरत दिखती है.

हर्बल अगरबत्ती

सुबहसुबह घर में अगरबत्ती की खुशबू सभी को भाती है. माहौल को खुशनुमा बनाने में ऐरोमैटिक प्लांट या हर्ब्स से बनी अगरबत्तियों का जवाब नहीं. इन्हें ऐसैंशियल औयल की मदद से ज्यादा खुशबूदार बनाया जा सकता है. साधारण नुकसानदायक धुआं छोड़ने वाली अगरत्तियों के मुकाबले ये काफी अच्छी होती हैं. नैचुरल फ्रैगरैंस की बात की जाए तो जैसमीन, चंदन, गुलाब, देवदार आदि खुशबू वाली अनेक अगरबत्तियां बाजार में उपलब्ध हैं.

यों भी महकाएं घर

– घर के लिए फ्रैगरैंस लैवेंडर, लैमन, क्लोव आदि लेना सही रहता है. इन से दुर्गंध आसानी से चली जाती है.

– सुगंधयुक्त अगरबत्तियों, पौटपूरी, स्प्रे आदि का प्रयोग कमरे में ही करें, किचन में इन का प्रयोग न करें.

– घर में केतली में कुछ मसालों जैसे लौंग, इलायची या दालचीनी को उबालें. इस से पूरे घर में मसालों की अच्छी महक भर जाएगी.

– ऐसैंशियल औयल को 1 कप पानी में मिला कर स्प्रे बोतल में भर एअर फ्रैशनर के तौर पर इस्तेमाल करें.

मूड के अनुसार चुनें होम फ्रैगरैंस

सिट्रस

रिफ्रैश मूड के लिए सीट्रस फ्रैगरैंस चुनें. फू्रट फ्रैगरैंस ऊर्जा बढ़ाने के साथसाथ तरोताजगी का भी एहसास दिलाती है.

लैवेंडर और कुकंबर

रिलैक्सेशन के लिए लैवेंडर और कुकुंबर की खुशबू काफी अच्छी होती है. लैवेंडर की खुशबू तनाव दूर कर तनमन को शांत करती है. लैवेंडर में औयल, स्प्रे और कई तरह की कैंडल्स भी बाजार में उपलब्ध हैं.

फ्लोरल

यह खुशबू मूड को रोमांटिक बनाती है. इस का चुनाव खासतौर पर बैडरूम के लिए किया जाता है. त्योहारों के मौके पर भी इस की खुशबू पूरे वातावरण को महका देती है.

Festive Special: बच्चों के लिए बनाएं ये इंस्टेंट रेसिपीज

बच्चों को हर समय कुछ न कुछ खाने को चाहिए होता है, यूं भी बाल्यावस्था से ही उन्हें पौष्टिक आहार का मिलना अत्यंत आवश्यक होता है ताकि उनका शारीरिक विकास समुचित रूप से हो सके. मैगी, पास्ता, नूडल्स, फ्रायड चिप्स और कुरकुरे के इस युग में बच्चों को मेवे और सब्जियों जैसी पौष्टिक चीजों को खिलाना माता पिता के लिए बहुत टेढ़ीखीर है. आज हम आपको कुछ ऐसे व्यंजन बनाना बता रहे हैं जिन्हें आप झटपट तो बना ही सकतीं हैं साथ ही इनमें अपनी मनचाही सब्जियों और मेवे का प्रयोग भी कर सकतीं हैं. यही नहीं बच्चे इन्हें खायेंगे भी बहुत स्वाद से तो आइये देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाते हैं-

-आइसक्रीम चाकलेट

कितने लोगों के लिए              8-10

बनने में लगने वाला समय         30 मिनट

मील टाइप                      वेज

सामग्री

डार्क चाकलेट                    100 ग्राम

मिल्क चाकलेट                   100 ग्राम

व्हाइट चाकलेट                   100 ग्राम

ओट्स पाउडर                    1 टेबलस्पून

चेरी और संतरा                   4-4

मेवा( काजू, अखरोट, बादाम)          1 छोटी कटोरी

ग्लूकोज या मेरीगोल्ड बिस्किट       2

आइसक्रीम स्टिक                  4

विधि-

तीनों चाकलेट को चाकू से पतला पतला काट लें. बिस्किट, चेरी, संतरा को भी छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. आइसक्रीम स्टिक को बीच से तोडकर 2 टुकड़ों में कर लें. आप चाहें तो आइसक्रीम स्टिक के स्थान पर टूथपिक का प्रयोग भी कर सकतीं हैं. अब तीनो चाकलेट को एक बाउल में डालकर माइक्रोबेव में 1-1 मिनट पर चलाते हुए अच्छी तरह मिलाएं. 2-3 मिनट में जब यह पूरी तरह पिघल जाये तो बाहर निकालकर ओट्स पाउडर डालकर फिर से अच्छी तरह चलायें. फ्रिज में बर्फ जमाने वाली आइस ट्रे के खानों में में एक-एक चम्मच पिघली चाकलेट डालकर ऊपर से टूटे बिस्किट, संतरे के टुकड़े और मेवा में से जो भी आपके पास उपलब्ध हैं उन्हें डालकर साइड में टूथपिक लगाकर फ्रिज(फ्रीजर में नहीं) में आधा घंटे के लिए सेट होने रख दें. आधे घंटे बाद निकालकर बच्चों को खाने के लिए दें.

नोट-यदि आपके पास माइक्रोबेव नहीं है तो एक कड़ाही में पानी गर्म होने रखकर बीच में एक प्लेट या स्टैण्ड रखें. अब एक कटोरे में चाकलेट डालकर इस स्टैण्ड पर रखें लगातार चलाते हुए पूरी तरह एकसार होने तक चलाएं.

-मोनेको पिज्जा 

कितने लोगों के लिए                  4 

बनने में लगने वाला समय             20 मिनट

मील टाइप                          वेज  

सामग्री

पार्ले जी मोनेको बिस्किट                    8

बारीक कटा प्याज                          1

बारीक कटा टमाटर                         1

बारीक कटा टमाटर                         1

उबले कॉर्न के दाने                         1 टेबल स्पून

चाट मसाला                              1 टीस्पून

मैगी मसाला                              1/4 टीस्पून

ओरेगेनो                                  1 टीस्पून

चिली फ्लेक्स                              1 टीस्पून

टोमेटो सौस                                2 टेबलस्पून

चीज क्यूब्स                                4

विधि-

सभी बिस्किट को एक ट्रे या प्लेट में अलग अलग बिछा लें. प्रत्येक पर टोमेटो सौस लगाकर कटा प्याज, टमाटर, कॉर्न के दाने डालकर प्रत्येक के ऊपर अच्छी तरह चीज किस कर ऊपर से चाट मसाला, मैगी मसाला, चिली फ्लेक्स और ओरेगेनो बुरकें. एक नानस्टिक पैन में चिकनाई लगाकर ढककर 2 से 3 मिनट चीज के मेल्ट होने तक पकाकर सर्व करें.

-वालनट लोलीपॉप

कितने लोगों के लिए                         6

बनने में लगने वाला समय                    20 मिनट

मील टाईप                                 वेज 

सामग्री

ब्रेड स्लाइस                               4

कोको पाउडर                              2 टीस्पून

कटे अखरोट                              2 टेबलस्पून

पिसी शकर                               1 टीस्पून

ताजी मलाई                              1 टीस्पून

नारियल बुरादा                            1 टीस्पून

घी                                      1/2 टीस्पून

आइसक्रीम स्टिक                           6

विधि

ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर मिक्सी में पीस लें. अब इसे एक बाउल में डालकर इसमें कटे वालनट, मलाई, पिसी शकर, कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब हाथों में चिकनाई लगाकर एक टीस्पून मिश्रण को आइसक्रीम स्टिक में लम्बाई में लपेट लें. इसी तरह सारी आइसक्रीम स्टिक तैयार कर लें. अब तैयार लोलीपोप को नारियल बुरादा में लपेटकर बच्चों को दें.

सावधानी हटी दुर्घटना घटी

कहने को तो आजकल मोबाइल पर सारी दुनिया के तथ्य है और इस से कुछ भी खरीदा जा सकता है, कुछ भी बेचा जा सकता है और बैठेबिठाए कुछ भी सेवा ली जा सकती है, पर मोबाइल बेइमानी और आप की निजी ङ्क्षजदगी का पर्दाफाश करने का सब से बड़ा जरिया बन रहा है, जो भी आप के मोबाइल पर है, जो लिख रहे हैं, जो कह रहे हैं, जो पिक्चर ले रहे हैं, जो देख रहे हैं सब की सब दुनिया के हर उस जने को मालूम हो सकती है जो आप को लूटना चाहता है.

औरतों के लिए यह ब्लैक मोल, झगड़े, तूतूमैंमैं, गोपनीय बातों के खुलने का सब से बड़ा जरिया बन गया है. आमतौर पर पता नहीं चलता क्योंकि एक आम आदमी या औरत में किसी की रूचि नहीं होती पर अगर वक्त पडऩे पर आप ने क्या कहा था खोजना था तो आसान है. आप का मोबाइल अब हर समय औन रहता है, रात को कितना सोए क्या साथी को कहा यह सब किसीकिसी तरह रिकार्ड हो सकता है.

मोबाइल को हथियार बना कर आजकल सस्ता कर्ज दे फुसलाने का धंधा चल पड़ा है. दिल्ली पुलिस ने 3000 करोड़ की लूट पकड़ी है. आप आप का कौंटैक्ट किसी दुकान, हलवाई, उबर एप, स्वीगी एप, मेडिकल एप से ले कर आप को निशाना बना कर 5000 से 5 लाख तक का कर्ज दिया जाने का प्रलोभन दे सकते हैं. शिकार के फोन वालों, क्रेडिट कार्डों की गतिविधियों से भाप कर आज कम्प्यूटर उन लोगों को छांट सकते हैं जो पैसा चाह रहे हैं, उन्हें फोन कर के लच्छेदार बातों से लोग औफर किया जाता है. एक एप में जानकारी दें, पैन कार्ड, बैंक अकाउंड नंबर दें, ओटीपी लिखें, परमीशनें दे और पैसा मिल गया. कोई कागज नहीं, कोई चक्कर नहीं पर यह फंसना है.

इस के बाद शुरू होती है उगाई. 50 हजार के लोन पर इंट्रस्ट जोडज़ोड़ पर 4-5 लाख तक मांगे जाने लगते हैं. कर्ज लेने वाले के सारे रिश्तेदारों और संपर्कों के कौटैक्ट इन का एप ले चुका होता है इसलिए पब्लिक को जलील करना शुरू कर दिया जाता है.  हार कर कर्ज लेने वाले को फैसला करना पड़ता है, सब औनलाइन, रोज बदलते मोबाइल नंबरों के जरिए जो रातदिन कभी भी खडक़ उठ सकते हैं.

कोलकाता की एक टीचर को वाइस चांसलर ने नौकरी से निकलवा दिया क्योंकि उस के इंस्टाग्राम पर स्वीमिंग सूट में कुछ तस्वीरें थीं. 21 साल की युवती का स्वीमिंग सूट पहनना कोई बड़ी बात नहीं है पर चूंकि यह गोपनीय रहना जगजाहिर हो गया तो ऐसा लगने लगा कि मानो उस टीचर ने गुनाह कर लिया.

किसी भी जाने अनजाने के साथ कहीं भी खींची गई एक सैल्फी आज आफत बन सकती है, 4 दिन बाद या 4 साल बाद.

आज गलीगली में लगे कैमरे चोरों से तो शायद नागरिकों को बचा रहे हों पर एक आम नागरिक को हर समय ऐसे रख रहे हो मानो हैडमास्टर सिर पर सवार हो. किस घर के आपसी झगड़े का क्लिप सामने वाले यार के कैमरे में कैद हो जाए और फिर जगजाहिर हो जाए कह नहीं सकते. व्हाट्सएप, टिï्वटर, इंस्टाग्राम या पौर्न साइटों तक यह निजी मामले पूरी दुनिया में फैलाए जा सकते हैं.

अपने को सुरक्षित चाहते हो तो स्मार्ट फोन, सब से सस्ता केवल बात करने वाला फोन लें. इस से कठिनाई होगी, बहुत जानकारी सुलभ नहीं होगी पर आप की जिंदगी आप की मुट्ठी में होगी, चीन, अमेरिका में बंद सर्वरों में नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें