छोटी अनु के आने से परेशान हुई अनुज की भाभी, Anupama में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा (Anupama) में छोटी अनु की एंट्री हो गई है, जिसके चलते शो में नया ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, पाखी और अधिक की परेशानी छोड़ जहां अनुपमा अपनी बेटी अनु पर ध्यान देगी तो वहीं बरखा को अनुज की बेटी से परेशानी होती दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

अनुपमा ने की तैयारी

अब तक आपने देखा कि काव्या, वनराज को अनुपमा के घर पर नए मेहमान के आने की बात बताती है, जिसे सुनकर वनराज परेशान नजर आता है. वहीं अनुज, छोटी अनु को लेने के लिए मुंबई जाता है और अनुपमा उसके आने की खुशी में घर को सजाती नजर आती है. अनुपमा को ऐसे देखकर बरखा, अंकुश और अधिक परेशान नजर आते हैं.

छोटी अनु की एंट्री से खुश हुए अनुज-अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटी अनु को लेकर अनुज कपाडिया हाउस आएगा. जहां पर अनुपमा और वह मिलकर उसका स्वागत करेंगे. वहीं बरखा भाभी और पूरे परिवार को छोटी अनु को गोद लेने की बात बताएंगे, जिसके बाद बच्ची पूरे परिवार से मिलेगी. वहीं बरखा और अधिक इस बात से नाखुश दिखते हैं और अनाथ को गोद लेने की बात पर गुस्सा करते दिखते हैं. हालांकि अधिक उन्हें कहेगा कि अनाथ के बारे में कुछ न कहे क्योंकि अनुज को भी गोद लिया गया है.

बरखा करेगी सवाल

बरखा, अनुज को छोटी अनु के बारे में छिपाने की बात पर गुस्सा करेगी. अनुज जवाब देते हुए कहेगा कि लोग बड़े मुद्दों को भी छुपाते हैं. अनुपमा कहती हैं कि मां बनने के लिए शरीर की नहीं बल्कि दयालु दिल की जरूरत होती है. वहीं पाखी, शाह परिवार को बताएगी कि अनुज और अनुपमा एक लड़की को पाल रहे हैं, जिसे सुनकर वह चौंक जाएंगे.

अधिक देगा पाखी को धोखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupammastarplusofficial)

पाखी और अधिक के रिश्ते के चलते शाह और कपाड़िया परिवार की अनबन बढ़ते हुए नजर आने वाली है. दरअसल, खबरों की मानें तो बरखा का भाई अधिक, अनुपमा से बदला लेने के लिए पाखी की ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसका फायदा उठाना चाहेगा. हालांकि देखना होगा कि क्या अनुपमा, अधिक के प्लान को समझ पाएगी और छोटी अनु की एंट्री के बाद बरखा का अगला प्लान क्या होगा.

Monsoon Special: बच्चों के लिए बनाएं साउथ इंडियन पाइनऐप्पल राइस

साउथ इंडियन फूड आपने कई बार ट्राय किया होगा. लेकिन क्या आपने पाइनेप्पल राइस की रेसिपी ट्राय की है. ये हैल्दी के साथ-साथ टेस्टी भी है और आसानी से घर पर तैयार की जा सकती है.

सामग्री

1 कप चावल

2 कप पानी

1/2 छोटा चम्मच हलदी पाउडर

1 बड़ा चम्मच देशी घी

2 बड़े चम्मच नारियल कसा

2 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर

2 बड़े चम्मच नीबू का रस

100 ग्राम पाइनऐप्पल कटा

1 छोटा चम्मच सरसों

2 बड़े चम्मच मूंगफली रोस्टेड

2 बड़े चम्मच किशमिश

2 बड़े चम्मच काजू

2 हरीमिर्चें कटी

2 लालमिर्चें बीज निकली कटी

1 बड़ा चम्मच लैमन ग्रास बारीक कटी

50 ग्राम प्याज लंबाई में कटा

थोड़ा सा सांबरमसाला

नमक स्वादानुसार.

विधि

चावलों को धो कर 11/2 कप पानी में 20 मिनट के लिए भिगो दें. इस में 1/2 कप पानी में मिल्क पाउडर घोल कर डाल दें. फिर चावलों में हलदी पाउडर और नमक मिला कर धीमी आंच पर ढक कर पकाएं. जब चावल पक जाएं तो आंच बंद कर नीबू का रस डाल दें. लैमन ग्रास को थोड़े  पानी के साथ बारीक पीस लें. कड़ाही में घी डाल कर प्याज को सुनहरा होने तक भून कर निकाल लें. फिर काजू और बादाम भूनें. किशमिश को भी हलका सा भूनें. दूसरे पैन में नारियल को सुनहरा होने तक भून कर अलग रख लें. कड़ाही में 11/2 छोटे चम्मच घी में सरसों और हरीमिर्चें डाल कर भूनें. अब लालमिर्च डाल कर भूनें. फिर लैमन ग्रास डालें और 1 मिनट भूनें. इस में सांबरमसाला डाल पाइनऐप्पल डालें और थोड़ा भूनें. इस में चावल डाल कर मिलाएं और तब तक पकाएं जब तक कि चावल और मसाला अच्छी तरह न मिल जाएं. फिर काजू, किशमिश, प्याज, नारियल तथा मूंगफली से सजा कर गरमगरम परोसें. पाइनऐप्पल को बीच से काट कर कटोरे का आकार दे कर उस में पाइनेएपपल राइस भर दें.

डबल इनकम से बढ़ती शादीशुदा जिंदगी में दूरियां

पतिपत्नी का रिश्ता हर रिश्ते से खास होता है. वैसे तो हर रिश्ते में संवेदनाएं, इच्छाएं और अपेक्षाएं निहित हैं, पर इस रिश्ते का खास पहलू है सैक्स. इस के बिना यह रिश्ता दरकने लगता है. लेकिन आज के प्रतिस्पर्धा के युग में आगे बढ़ने की चाहत में युवा दंपतियों को अपने अंतरंग संबंधों की सुध नहीं रहती है. इसीलिए तो पहले ‘डबल इनकम नो किड्स’ का चलन शुरू हुआ और अब ‘डबल इनकम नो सैक्स’ का ट्रैंड बढ़ता जा रहा है.

मल्टीनैशनल कंपनी में कार्यरत शैलेश और शुचि सुबह 8 बजे घर से औफिस निकल जाते हैं, पर घर वापसी का समय तय नहीं है. घर लौटने में रात के 9 भी बज जाते हैं. शुचि कहती है कि काम के कारण इतना थक जाते हैं कि जब आपस में बातचीत करने का भी मन नहीं करता तो सैक्स करना तो दूर की बात है. विवाह को 2 वर्ष हो गए हैं. पहला काम तो अपनी जौब को सुरक्षित रखना है और इस के लिए अच्छा आउटपुट देना जरूरी है वरना पता नहीं कब नौकरी से निकाल दिया जाए. इसलिए हमेशा वर्कस्ट्रैस बना रहता है.

इसी तरह मेघा की बात करें तो उस के विवाह को मात्र 1 साल हुआ है. वह एक फाइनैंस कंपनी में काम करती है और पति एक अन्य प्राइवेट कंपनी में. मेघा का औफिस घर से दूर है. वहां पहुंचने में उसे 1 घंटा लग जाता है. वह कहती है कि 2 घंटे आनेजाने के और 8 घंटे की ड्यूटी यानी 10 घंटे घर से बाहर रहना, फिर घर आ कर तुरंत किचन में घुसना, क्योंकि वृद्ध ससुर साथ में हैं. उन के लिए खाना तैयार करना होता है. पति रात 11 बजे तक घर में घुसते हैं. हम इतना थक जाते हैं कि कई सप्ताह तक एकदूसरे से शारीरिक रूप से नहीं मिल पाते. कभी एक तैयार है तो दूसरा थका हुआ. अब तो मानो सैक्स में रुचि ही नहीं है.

सवाल यह है कि वर्किंग कपल्स के बढ़ते चलन का सीधा असर उन की सैक्स लाइफ पर पड़ रहा है. पोर्न साइटों और फेसबुक पर सैक्स तलाशा जाता है, पर बगल में लेटे साथी को देख ठंडे पड़ जाते हैं.

नोएडा के वरिष्ठ मनोचिकित्सक और सैक्सोलौजिस्ट डा. सुनील अवाना कहते हैं कि सैक्स तो पतिपत्नी के आपसी संबंधों की रीढ़ है. यह तो उन के रिश्ते को मजबूत बनाता है. मगर आजकल मेरे क्लीनिक में कई ऐसे दंपती आ रहे हैं जिन की सैक्स में रुचि समाप्त होती जा रही है. इस के कई कारण हैं. पर मुख्य रूप से देखा जाए तो काम के प्रति बढ़ता रुझान और उस से उत्पन्न स्ट्रैस इस का प्रमुख कारण है. आइए जानें कि सैक्स के प्रति घटती रुचि के क्याक्या कारण हैं:

ईगो: शादीशुदा जिंदगी में सैक्स गायब होने का मुख्य कारण है दोनों का ईगो. पहले पति जो भी कहता था पत्नी सिर झुका कर चुपचाप सुन लेती थी, पर अब वह भी कामकाजी हो गई है, इसलिए आरोपप्रत्यारोपों की झड़ी में उस का ईगो भी सामने आ जाता है. जब पतिपत्नी के रिश्तों में अहं की दीवार बढ़ती जाती है, तो हारजीत, आशानिराशा के बीच मन और शरीर की जरूरतें शिथिल पड़ने लगती हैं और फिर धीरेधीरे सैक्स गायब होने लगता है.

महत्त्वाकांक्षी होना: आज का युवावर्ग बहुत ज्यादा महत्त्वाकांक्षी हो गया है. शादी तो करते हैं पर कुछ महीनों बाद यह सोच कर कि अभी तो जवान हैं खूब पैसा कमा लें, खुद को काम में इतना डुबो लेते हैं कि बाकी सब कुछ भूल जाते हैं. पैसा कमाना गलत बात नहीं है, पर अपने स्वास्थ्य और शारीरिक जरूरतों को नजरअंदाज करना गलत है. आज के युवा दंपती चाहते हैं कि उन के पास सभी सुखसुविधाएं हों. महंगी गाड़ी, बड़ा सा फ्लैट आदि. यही महत्त्वाकांक्षा उन्हें काम में पूरी तरह डुबो देती है, जिस का नतीजा सैक्स में घटती रुचि के रूप में सामने आ रहा है.

तनाव: कई युवा दंपती जो ज्यादातर मल्टीनैशनल कंपनियों में कार्यरत हैं उन्हें अपनी जौब को सुरक्षित रखने के लिए काम का तनाव बना रहता है. जब सफलता नहीं मिलती तो परेशान हो जाते हैं. डा. अवाना कहते हैं कि स्ट्रैस का असर शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से युवा दंपती को शिथिल कर देता है. पति या पत्नी दोनों में से यदि एक भी तनाव में हो तो उस का सीधा असर सैक्स लाइफ पर पड़ता है. दोनों के बीच शारीरिक दूरी बढ़ जाती है, परिणामस्वरूप कामोत्तेजना कम होने लगती है.

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं: पहले जो बीमारियां बढ़ती उम्र में होती थीं. वे अब भरी जवानी में होने लगी हैं जैसे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, वैस्क्यूलर रोग, डिप्रैशन, मोटापा, थायराइड, हारमोन में असंतुलन आदि. उच्च रक्तचाप हो जाए तो पुरुषों में कई बार इरैक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या आ जाती है. ये सब बीमारियां सैक्स लाइफ को प्रभावित करती हैं.

खानपान: सैक्स लाइफ गलत खानपान की आदत से बहुत प्रभावित होती है. जंकफूड, असमय या जब भी भूख लगी कुछ खा लेना, थके होने पर खाना खा कर तुरंत सो जाने आदि से सैक्स लाइफ पर असर पड़ता है. अपच की समस्या भी सैक्स में रुचि घटा देती है.

डा. अवाना के अनुसार युवा दंपतियों को अपनी सैक्स लाइफ को रीचार्ज करने के लिए निम्न बातों को अपनाना चाहिए:

एकदूसरे को वक्त दें: दोनों लोग साथ बैठ कर शांत मन से सोचें कि कैसे एकदूसरे के लिए समय निकाला जा सकता है. हर समस्या का समाधान होता है. युवा दंपती प्रयास करें तो वे अपने व्यस्त जीवन में से सैक्स का पूर्ण आनंद लेने के लिए समझदारी से थोड़ा समय निकाल ही सकते हैं. जिस तरह जिंदा रहने के लिए खाना जरूरी है इसी तरह मैरिज लाइफ को सफल बनाने के लिए सैक्स भी जरूरी है.

विश्वास करना सीखें: विश्वास के बिना कोई रिश्ता नहीं टिक सकता. किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले पार्टनर को एक मौका दें. उस से खुल कर बात करें.

रिस्पैक्ट करें: पतिपत्नी को हमेशा एकदूसरे की रिस्पैक्ट करनी चाहिए. जिस व्यक्ति का आप सम्मान ही नहीं करोगे उस से प्यार कैसे करोगे.

ईगो से बचें: अहंकार और स्वाभिमान में बहुत फर्क होता है. इस फर्क को समझ कर अपने रिश्ते को बचाएं. अहं की तुष्टि के लिए रिश्ते को खत्म करने की कोशिश न करें. आरोप लगाने से कभी किसी रिश्ते में मजबूती नहीं आती है. वह मात्र आप के ईगो को संतुष्ट कर सकता है. कोई एक झुक जाए या माफी मांग ले तो इस में बुराई नहीं है.

कम्यूनिकेट करें: आपस में संवाद बनाए रखें. चाहत की गरमी बरकरार रखना दोनों के हाथ में है. औफिस में 5 मिनट का समय निकाल कर एकदूसरे को कौल कर के प्यार भरी बातें करें. सैक्स की शुरुआत मस्तिष्क से होती है, इसलिए इस के बारे में सोचें, बातें करें. वीकैंड पर औफिस को भूल जाएं, मूवी देखें, रोमांटिक मूड में रहें. रात को रिलैक्स हो कर एकदूसरे को पूरा समय दें.

फिटनैस पर ध्यान दें: व्यायाम की मदद से मूड को फ्रैश बनाए रखने की कोशिश करें. भावनात्मक संतुलन के लिए भी फिजिकल फिटनैस जरूरी है. सिर्फ कैरियर ही नहीं निजी जीवन में भी फिटनैस का अहम रोल है. विशेषज्ञों का मानना है कि सुबह हलकीफुलकी ऐक्सरसाइज जरूर करें. यदि सुबह यह संभव न हो तो शाम को समय निकालें. ऐसा करने पर डिप्रैशन व स्ट्रैस से दूर रहा जा सकता है.

हर वीकैंड हनीमून: यदि दोनों का बिजी शैड्यूल रहता हो तो वीकैंड पर ऐसा कुछ करें कि हफ्ते भर का स्ट्रैस दूर हो जाए. एक रिसर्च से साबित हुआ है कि लंबे हनीमून के बजाय छोटेछोटे कई हनीमून आप की रिलेशनशिप के लिए बेहतर हैं. आसपास कहीं घूमने निकल जाएं. फिल्म और कैंडल लाइट डिनर का प्रोग्राम बना लें या फिर छुट्टी ले कर कहीं बाहर चले जाएं.

यदि फिर भी कुछ ठीक न हो तो मैरिज काउंसलर की मदद लें. वे मैरिटल थेरैपी के द्वारा दोनों को आमनेसामने बैठा कर, समस्याओं को सुन कर समाधान दे कर पैचअप कराते हैं.

– वरिष्ठ मनोचिकित्सक और सैक्सोलौजिस्ट डा. सुनील अवाना से नीरा कुमार द्वारा बातचीत पर आधारित.

सैक्सुअल हाइजीन: जरूरी है जागरूकता

स्वस्थ जीवन जीने के लिए जितना जरूरी बेसिक हाइजीन है उतना ही जरूरी सैक्सुअल हाइजीन है. आज भी हमारे देश में प्राइवेट पार्ट के हैल्थ और सैक्सुअल हाइजीन के बारे में उतनी गंभीरता से बातें नहीं बताई जाती, जितनी की बेसिक हाइजीन के बारे में, पर क्या आपको पता है सैक्सुअल हाइजीन को इग्नोर करने से कई तरह के गंभीर इंफैक्शन और सैक्सुअल प्रौब्लम हो सकती है. सैक्सुअल प्रौब्लम क्यों होती है और इसे रोकने के उपाय क्या हैं इस बारे में बता रही हैं कोलंबिया एशिया हौस्पिटल, गुड़गांव की कंसलटेंट औब्सटेट्रिक्स और गाइनेकोलौजिस्ट डाक्टर रितु सेठी.

क्यों होता है इंफैक्शन

एक सर्वे के अनुसार लगभग 93% शादीशुदा महिलाएं सैक्सुअल हाइजीन का खयाल नहीं रखती, दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू जैसे बड़े शहरों में एक सर्वे के मुताबिक 45% महिलाएं सामान्य वैजाइनल प्रौब्लम से ग्रसित हैं. लेकिन वे इसे चुपचाप सहती हैं. इस विषाय को किसी से शेयर नहीं करतीं, क्योंकि वे इंटिमेट हाइजीन को इतना महत्त्वपूर्ण ही नहीं समझती. दरअसल महिलाओं को इस बात का एहसास व समझ ही नहीं कि सैक्सुअल हाइजीन का सीधा संबंध सैक्सुअल इंफैक्शन से होता है और इस की कई वजह है.

सैक्सुअल इंफैक्शन की वजह

महिलाओं में जागरूकता की कमी

महिलाओं में सैक्सुअल हाइजीन की जानकारी न होने की सब से बड़ी वजह हमारा सामाजिक ढांचा, जागरूकता व सर्तकता की कमी है. भारत में प्राइवेट पार्ट पर बात करने से लोग झिझकते हैं. यहां तक कि इस बारे में अपने डाक्टर्स से भी बात करने से कतराते हैं. सर्तकता और जागरूकता की कमी के चलते ही आज भी पढ़ीलिखी महिलाएं वैजाइनल हैल्थ व हाइजीन को अनदेखा कर रही है और कई गंभीर यौन रोग का शिकार हो रही हैं. जिस का परिणाम वैजाइना में गंध, खुजली और बैक्टीरियल इंफैक्शन आदि हो जाते हैं.

हाइजीन का ध्यान न देना

प्रकृति ने महिलाओं के वैजाइनल की संरचना कुछ ऐसे की है कि हाइजीन का ध्यान न रखने से वो इंफैक्शन के संपर्क में जल्दी आ जाती हैं जिस के कारण, यूरिन में जलन, फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान योनि में तेज जलन व दर्द, जैसी समस्याओं से हर महिला ग्रसित होती है.

वैजाइना और एनस का आसपास होना

महिलाओं में यूरिन इंफैक्शन की सब से बड़ी वजह उन के वैजाइना और (मलद्वार) एनस के बीच मामूली अंतर होना है अधिकांश महिलाओं में मलत्याग के बाद मल को साफ करने की प्रक्रिया बहुत गलत होती है, जिस से मल का टुकड़ा उन की योनि तक पहुंचना बेहद आसान हो जाता है और ऐसा अकसर होता है इसलिए मल के योनि तक पहुंचने का महिलाओं को पता ही नहीं चलता लेकिन इस के प्रभाव से वो इंफैक्शन का शिकार हो जाती हैं. लेकिन शायद ही महिलाएं इस के प्रति सचेत होती हैं. मल को साफ करने के लिए हाथ को आगे की तरफ न कर के पीछे की तरफ कर के मल की सफाई करें. वैजाइनल की क्लीनिंग का भी खास ध्यान रखें.

इनर वियर का साफ ना होना

महिलाएं अपनी पैंटी की साफसफाई की हमेशा से ही उपेक्षा करती हैं, जो यूरिन इंफैक्शन का कारण होती है. पैंटी का अंदरूनी हिस्सा, संक्रमित ल्यूकोरिया आदि के कारण संक्रमित हो जाता है जिस से पैंटी प्रदूषित रहती है. बाद में इसी पैंटी के जरिए योनि मार्ग से इंफैशन देखने में आता है.

पीरियड के समय सफाई न होना

खास कर पीरियड्स के दौरान अपनी पैंटी की साफसफाई का खास ध्यान न रखना, भी इंफैक्शन की वजह है, जिस से योनि से दुर्गंध युक्त पानी निकलना, प्रदर रोग, योनि व पेशाब में जलन खुजली एक बड़ी वजह हो जाती है.

सैक्सुअल हाइजीन को प्रभावित करने वाले कारक

महिलाओं में सैक्सुअल हाइजीन, हारमोनल परिवर्तन, पीरियड्स टाइम, बीमारी, प्रैगनैंसी, फिजिकल एक्टीविटीज और पैंटी पहनने के प्रकार से प्रभावित होती है. पीरियड्स के दौरान लंबे समय तक एक ही पैड का प्रयोग करने से इंफैक्शन और गंध हो जाती है.

सैक्स लाइफ को प्रभावित करते हारमोनल चेंजेज

महिलाओं में हारमोनल चेंजेज और खराब स्वास्थ्य के दौरान वैजाइनल डिसचार्ज होता है. जिस से योनि में गीलापन होता है और यही गीलापन ईचिंग का कारण होता है. इस के अलावा प्रैगनैंसी और डिलीवरी के दौरान वैजाइना की मांसपेशियां ढीली हो जाती हैं जो सैक्सुअल हाइजीन को प्रभावित करती है.

महिलाओं में सैक्सुअल हाइजीन की कमी उन की सैक्स लाइफ को खत्म कर देती है.

हाइजीन पर ध्यान देने वाली खास बातें

महिलाओं में प्राइवेट हाइजीन के मूल मुद्दों को अकसर ही नजरअंदाज कर दिया जाता रहा पर हैल्दी रहने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

1. सार्वजनिक शौचालयों के इस्तेमाल के समय हमेशा सचेत रहे हमेशा टौयलेट जाते समय फ्लश जरूर करें.

2. पैंटी की सफाई किसी अच्छे डिटरजैंट से करें ताकि वह अच्छी तरह से साफ हो जाए.

3. पैंटी को हमेशा सीधी दिशा में धूप में ही सुखाएं ताकि उस का अंदरूनी हिस्सा धूल, मिट्टी आदि से प्रदूषित न हो सके.

4. रोज पहनने वाली पैंटी पर आयरन जरूर चलाएं. आयरन की गरमी से बैक्टीरिया का पूरी तरह से अंत हो जाता है और पैंटी इंफैक्शन से मुक्त हो जाती है.

5. पीरियड्स के दौरान अपने पैड्स को 6 घंटे के अंतराल पर बदलें इसी समय इंफैक्शन होने का ज्यादा डर होता है.

6. हमेशा लाईट कलर की पैंटी का प्रयोग करें व्हाइट कलर की पैंटी बेस्ट है इस में थोड़ी भी गंदगी साफ पता चलती है.

7. पैंटी को डिटर्जेंट से धोने के बाद एक बार डिटौल व ऐंटीसैप्टिक की कुछ बूंदें डाल कर पानी में जरूर साफ करें इस से पैंटी बैक्टीरिया मुक्त हो जाती है और आप को फंगल या ऐसे किसी अन्य संक्रमण से बचाती है.

8. सिंथेटिक की बजाए कौटन की पैंटी का प्रयोग करें और अपनी पैंटी को हर 3 महीने में चेंज जरूर करें.

9. एक्सरसाइज के बाद पसीने से भीगी पैंटी को तुरंत बदल लें नमी के कारण उस में बैक्टीरिया पनपने का खतरा बढ़ जाता है.

10. वैजाइना को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से साफ करें.

11. किसी भी सूरत में टैलकम पाउडर का इस्तेमाल न करें विशेष तौर पर निजी अंगों पर क्योंकि इस से ओवेरियन कैंसर होने की रिपोर्ट्स सामने आ रही है.

12. बहुत ज्यादा टाइट पैंटी न पहनें.

13. अपनी पैंटी को अपने अन्य कपड़ों के साथ कभी न धोएं उसे अलग से साफ करें.

महिलाओं के आवश्यक टैस्ट

नियमित तौर पर स्वास्थ्य जांच कराना भी बहुत जरूरी है, जिस से जीवनशैली संबंधी बीमारियों की जांच कर उन की रोकथाम की जा सके और साथ ही पैप स्मीयर्स जैसे महत्त्वपूर्ण टेस्ट भी हो सके, जिन्हें यौन संबंधों के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए किया जाता है, क्योंकि लंबी अवधि में ये बीमारियां सर्वाइकल कैंसर की वजह भी बन सकती हैं. सैक्सुअल तौर पर बेहद सक्रिय महिलाओं को ये जांच अवश्य कराने की सलाह देनी चाहिए.

कम उम्र में ही महिलाओं की जांच जीवनशैली संबंधी बीमारियों के लिए भी हो जानी चाहिए जैसे डायबिटीज. क्योंकि इस का महिलाओं की फर्टिलिटी पर प्रभाव पड़ता है और अगर इस की जांच सही समय पर नहीं हो तो यह महिलाओं के जीवन को युवा उम्र में ही प्रभावित कर सकती है. ऐसी स्थितियों की वजह से लंबी अवधि में महिला और उस के साथी के यौन स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.

सैक्सुअल हैल्थ के लिए जरूरी है सेफ सैक्स

अक्सर शर्म और झिझक के चलते महिलाएं अपने मेल पार्टनर से सेफ सैक्स पर बात नहीं करती लेकिन आप की सेहत आप के हाथ है. सैक्स के दौरान अपने पार्टनर से कंडोम यूज करने को कहें जिस से कई तरह के गंभीर व जानलेवा यौन संक्रमणों से बचा जा सकता है.

सैक्सुअल हैल्थ के लिए बैलैंस्ड डाइट बहुत जरूरी है. ये इंफैक्शन से बचाता है. यदि वैजाइनल ड्रायनैस है तो सोया प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करें क्योंकि इस में एस्ट्रोजन का एक प्रकार पाया जाता है जो नेचुरल लूब्रिकेशन को बढ़ाता है इस के साथ एक्सरसाइज भी बहुत जरूरी है.

ये सभी बातें महिलाओं के सैक्सुअल जीवन को बहुत प्रभावित करती हैं क्योंकि बारबार फंगल इंफैक्शन होने से फिजिकल रिलेशन के दौरान अत्यधिक दर्द और सूखापन हो जाता है जिस से महिलाएं इंटरकोर्स करने से कतराने लगती हैं इसलिए अगर इस की मूल वजह को सुधार दिया जाए और लड़कियों को युवा उम्र से ही अपनी साफसफाई रखने की बात सिखाई जाए तो इस से बेहद तेजी से बढ़ते यौन बीमारियों के मामले नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. मूल मुद्दों की जानकारी के अभाव के कारण ही अकसर लड़कियों में यूरिनरी ट्रैक्ट (मूत्रमार्ग) के इंफैक्शन हो जाते हैं और जेनिरी-यूरिनरी सिस्टम में भी फंगल इंफैक्शन हो जाता है. इसलिए जितनी जल्दी हो इस का खास ध्यान रखें.

बाल टूटने की प्रौब्लम से छुटकारा पाने का तरीका बताएं?

सवाल-

मेरे बाल तेजी से टूटने लगे हैं और वे बेजान भी दिखने लगे हैं. क्या कोई ऐसा उपाय है, जो मेरे बालों को हैल्दी तो रखे ही, साथ ही उन की ग्रोथ में भी मदद करे?

जवाब-

बाल तेजी से टूटने लगें और वे बेजान हो जाएं, तो आप उन में करीपत्तों का पैक लगा सकती हैं. करीपत्तों के तेल में पाए जाने वाले पोषक तत्त्व बालों के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस से स्कैल्प हैल्दी रहती है, जिस से हेयर फौलिकल्स भी मजबूत होते हैं और बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है. यह पैक बालों को पतला होने से भी बचाता है.

करीपत्तों का पैक बनाने के लिए 1 चम्मच मेथीदाना रातभर आधा कप पानी में भिगोए रखें. सुबह मेथीदाने को करीपत्तों के साथ पीस लें. अब इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं. फिर हेयर कैप पहन लें. 2 घंटों बाद सिर को साफ पानी से धो लें. इस के बाद शैंपू करें और फिर बालों को अच्छी तरह धो लें. ऐसा हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर करें.

ये भी पढ़ें- 

अंडे में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाए जाने के कारण यह बौडी बनाने के साथसाथ बालों की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. यह बालों के लिए कंडीशनिंग का काम करता है. इस के इस्तेमाल से बालों की कई समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है और वह भी बिना किसी साइट इफैक्ट के.

बालों में अंडे का प्रयोग

अगर बाल झड़ रहे हों या फिर उन की ग्रोथ सही न हो तो अरंडी के तेल में अंडा मिला कर बालों की अच्छी तरह मसाज करें. आधे घंटे बाद सिर को धो लें. कुछ दिन नियमित ऐसा करने पर बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और वे लंबे, घने व चमकदार बन जाएंगे. सफेद बालों को छिपाने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करना चाहती हैं, लेकिन उस की ठंडी तासीर आप को रास नहीं आती है तो इस समस्या को दूर करने के लिए सब से बढि़या तरीका यह है कि आप मेहंदी को पानी के बजाय अंडे के घोल में तैयार करें और फिर बालों में लगाएं. इस से आप को डबल फायदा मिलेगा यानी बालों की सफेदी भी छिपेगी और साथ ही शरीर में मेहंदी की तासीर भी नहीं पहुंचेगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- स्किन से लेकर हेयर तक, बड़े काम का है अंडा

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

हर दिन मेकअप से हो सकते हैं ये 7 नुकसान

क्‍या आप हर दिन सुंदर दिखना चाहती हैं, और इसके लिए आपको हर दिन मेकअप भी करना पड़ता है. कॉलेज हो या ऑफिस, अगर आपको मेंटेन रहना है तो मेकअप करना जरूरी हो जाता है.

सही कॉस्‍मेटिक का इस्‍तेमाल सही तरीके से करके, आप चेहरे और त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाएं रह सकती हैं. बस इसके लिए आपको परफेक्‍ट नॉलेज होनी चाहिए. मेकअप में ट्रासंफॉर्मेशन की अद्भुत क्षमता होती है, बेकार सा भी दिखने वाला कोई इंसान सुंदर लगने लग सकता है.

लेकिन अगर आप एक हद से ज्‍यादा मेकअप करती हैं तो चेहरे और त्‍वचा पर बुरे प्रभाव भी पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि गलत तरीके से और आउटडेटेड प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करने से आपको क्‍या-क्‍या समस्‍याएं हो सकती हैं.

1. पलकें झड़ जाना

आंखों में बहुत ज्‍यादा मेकअप करने पलकें झड़ने का खतरा बना रहता है क्‍योंकि प्रोडक्‍ट में कैमिकल पड़ा हुआ होता है.

2. ड्राई आंखें

ज्‍यादा आंखों का मेकअप करने से रूखापन आने की समस्‍या हो जाती है. ये दिक्‍कत आंखों में सबसे ज्‍यादा होती है. कई बार आंखों में किरकिरी भी मचने लगती है.

3. तैलीय त्‍वचा

त्‍वचा में ऑयल आने का सबसे बड़ा कारण ज्‍यादा मेकअप करना भी हो सकता है क्‍योंकि मेकअप करने से त्‍वचा के छिद्र बंद हो जाते हैं और उनमें धूल आदि भरी रह जाती है, जो बाद में पसीने और तेल के निकलने का कारण बनते हैं.

4. दाने

चेहरे पर मेकअप ज्‍यादा करने से दाने बहुत हो जाते हैं. इसलिए, सलाह दी जाती है कि रात को सोने से पहले मेकअप को अवश्‍य उतार लें.

5. एलर्जी

कई बार त्‍वचा में रैशेज, दाने या अन्‍य चर्म रोग भी हो जाते हैं जो किसी न किसी प्रकार की एलर्जी होती है. मेकअप से ये अक्‍सर होता है.

6. चकत्‍ते

मेकअप के दुष्‍प्रभाव के कारण त्‍वचा पर चकत्‍ते पड़ जाते हैं. इससे त्‍वचा की एकसमानता समाप्‍त हो जाती है और आपको दूर से ही स्‍कीन में खा़मी नजर आने लगती है.

7. फोड़े

बहुत बार किसी प्रोडक्‍ट के नुकसान कर जाने पर फोड़े भी हो जाते हैं. ऐसे में मेकअप प्रोडक्‍ट की एक्‍सपॉयरी डेट देखते रहें और उससे पहले ही उसे इस्‍तेमाल कर लें.

घर में लगाएंगे ये 5 पौधे तो मच्छरों की होगी नो एंट्री

बागवानी किसे पसंद नहीं होती. आज बागवानी फैशन और फेवरिट टाइमपास बन चुका है. अपने घर के एक छोटे से कोने में बागवानी कर आप अपने घर को एक खूबसूरत लुक देती हैं. घर में गार्डन बनाने का सपना तो हर किसी का होता है फिर चाहे वह किचन गार्डन हो, टेरेस गार्डन या पेबल गार्डन.

बगीचे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपने सुंदर फल-फूल के पौधे, कैकटस, मनी प्लांट, शो प्लांट तो खूब लगाए होंगे. लेकिन क्या आपने अपने बगीचे में कभी ऐसे पौधे लगाए हैं जो आपके घर में मच्छरों को आने से रोकते हैं. चौंकिए नहीं, अब आप क्वायल या औल आउट नहीं पौधे लगा मच्छरों की नो एंट्री कर सकती हैं.

तो चलिए आज हम आपको कार्निवोरस प्लांट्स की दुनिया में ले चलते हैं. जी हां, हमारे इकोसिस्टम में ऐसे कई पौधे हैं जो कार्निवोरस प्लांट्स हैं. यह सच है कि कुछ पौधे मांसभक्षी होते हैं जो भोजन प्राप्त करने के लिए कीड़े मकोड़ों को अपना शिकार बनाते हैं. यही पौधे आपके घरों में कीड़े मकोड़े और मच्छरों को भगाने में मदद करेंगे.

ये कार्निवोरस प्लांट्स कीड़े-मकोड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं और आपके घर को स्वच्छ और जर्म फ्री रखते हैं. आईए जानते हैं इन पौधों के बारे में.

1. बटरवर्ट

बटरवर्ट आपके घर में नमी बनाए रखता है. इस पौधे को हलकी धूप और छांव में रखा जाता है. इन पौधों के पत्तों से म्यूकस निकलता है जो छोटे कीड़े मकोड़ों को अपनी ओर आकर्षित करता है और उन्हें मार गिराता है.

2. पिचर प्लांट

पिचर प्लांट मुख्यतः दलदली या नमी वाली जगहों में उगते हैं. ये घड़े के आकार के होते हैं. पिचर प्लांट अपनी रंगीन ढक्कनों से कीड़े मकोड़ों को आकर्षित करते हैं. इस प्रकार कीट घट की चिकनी सतह से फिसलते हुए अंदर की ओर चले जाते हैं और द्रव में चले जाते हैं.

3. विनस फ्लाइट्रैप

इन पौधों को सबसे कम देख रेख की जरूरत होती है. पानी से भरे एक ट्रे में भी इन पौधों को उगाया जा सकता है. जब भी कोई कीड़ा इन पौधों की तरफ आकर्षित होते हैं विनस फ्लाइट्रैप इन्हें अपने पत्तों की चपेत में ले लेता है. इन पौधों में रोज पानी डालने की जरूरत होती है.

4. सारसेनिया

सारसेनिया मुख्यतः तटवर्ती क्षेत्रों में पाया जाता है. ये कीट पतंगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और इन्हें अपनी अपने सतह से चिपका लेते हैं. चिपक जाने के बाद ये कीट इन पौधों से निकल नहीं पाते.

5. कैटनिप

कैटनिप के पौधों से घर में मच्छर नहीं आएंगे. कई कीड़े मारने वाली दवाईयों में कैटनिप का इस्तेमाल किया जाता है.

मौसम बदलते ही आपके घरों में मच्छरों की एंट्री शुरू हो जाती है इसलिए जल्द जल्द से अपने घरों में ये पौधे लगाएं और मच्छरों का सफाया करें.

पुनर्मिलन- भाग 3: क्या हो पाई प्रणति और अमजद की शादी

कुछ देर पहले तक वह मातापिता की लाडली बेटी थी, जिस ने उन के हर सपने को पूरा कर के समाज में मान प्राप्त करने का अधिकारी बनाया था पर अब वह लाडली एक अनाथ सी बच्ची थी जिस की भावनाओं को समझने वाला, उस की आंखों से बहती अविरल अंश्रुधारा को पोंछने वाला कोई नहीं था. महज इसलिए कि वह एक विधर्मी से प्यार करने की गलती कर बैठी.

यह क्या वह तो आज तक अपने मातापिता को बड़ा ही आधुनिक और उदारवादी समझती थी जो अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे पर आज तो उस के सामने अपने मातापिता का बेहद दकियानूसी और तानाशाही रूप सामने आया था जिन के लिए बेटी और उस की भावनाओं के स्थान पर केवल समाज और झठे दिखावे की चिंता थी. रोतेरोते उसे कब नींद आ गई पता ही नहीं चला.

कर्नल सिंह और उन की पत्नी रीमा को प्रणति बहुत पसंद आई, परंतु बात जन्मकुंडली पर आ कर अटक गई. कर्नल और प्रणति के पापा दोनों ही घोर अंधविश्वासी थे और उन के खानदानी पंडित के अनुसार कुंडली में मंगल दोष

होने से दोनों का विवाह होना

संभव नहीं था सो बात बनतेबनते रह गई. प्रणति की खुशी का ठिकाना न रहा परंतु अमजद से उस के प्यार के खुलासे के बाद अब घर में उस की स्थिति अपराधी जैसी हो गई थी. उस पर अनेक पहरे बैठा दिए गए थे.

एक सप्ताह बाद डाइनिंगटेबल पर खाना खाते समय पापा उस से बोले, ‘‘सौरी बेटा मैं मानता हूं उस दिन मुझे क्रोध आ गया था पर तुम अच्छी तरह जानती हो कि हम ने तुम्हें बड़े नाजों और लाड से पाला है, सदैव तुम्हारी हर इच्छा का मान रखा है. एक बार को तुम्हारी पसंद का कोई हिंदू होता तो फिर भी मैं सोचता पर यह मुसलमान… नहीं बेटा बस अमजद से विवाह की जिद छोड़ दो. यह करना हमारे वश में ही नहीं है. आखिर हम समाज के इज्जतदार प्राणी हैं.’’

‘‘पर पापा वह कुंडली में दोष है न,’’ प्रणति ने बात को टालने की गरज से कहा.

उसी के निवारण के लिए कल हम लोग उज्जैन जा रहे हैं. कर्नल सिंह का फोन आया था कि वहां पर एक बहुत पहुंचे हुए पंडित हैं वे कुंडलीदोष को पूरी तरह से निष्प्रभावी कर देते हैं वे लोग भी वहां पहुचेंगे, इसलिए तुम कल की तैयारी कर लो,’’ पापा ने आदेशात्मक स्वर में कहा.

‘‘पापा, मम्मा प्लीज मेरी भावनाओं को सम?िए मैं अमजद से प्यार करती हूं, अपने घर में आप लोग हर मामले में इतने उदारवादी थे कि अमजद से मिलते समय मुझे कभी नहीं लगा कि मुझे उस से विवाह में कभी कोई समस्या आएगी पर आप लोंगों को अपनी बेटी से ज्यादा इस समाज में अपने सम्मान से प्यार है. मैं नहीं करना चाहती यह विवाह पापा प्लीज ऐसा मत करिए. मुझे जबरदस्ती इस बंधन में मत बांधिए.’’

‘‘तुम्हें मैं ने अच्छी तरह से समझ दिया कि यह हमारे वश में नहीं है, इसलिए बंद करो यह रोनाधोना, कल की तैयारी करो, आजकल के बच्चों की यही तो समस्या है कि जरा सी छूट दो तो आसमान में उड़ना शुरू कर देते हैं. मैं पूछता हूं तुम कालेज पढ़ाई करने जाती थीं कि नैनमटक्का करने. इतने सालों में कमाई इज्जत को यों मिट्टी में मिला दूं बस इसलिए कि मेरी इकलौती बेटी एक मुसलमान को चाहती है,’’ पापा गुस्से में पैर पटकते हुए अंदर चले गए.

मां ने आ कर उसे चुप कराया और बोलीं, ‘‘बेटा, हमारा समाज बहुत कट्टर है. यहां तो

दूसरी जाति के विवाह पर ही उंगली उठाई जाती है तू तो दूसरे धर्म की बात कर रही है. हम क्षत्रियों में आज भी पुराने समय के अनुसार बाकायदा गुणदोष देख कर ही शादियां की जातीं हैं बेहतर यही है कि तू अपने प्यार को भूल जा और अपने पापा की बात मान कर विवाह कर ले. मयंक बहुत अच्छा जानापहचाना लड़का है… नई शुरुआत होगी तो पुरानी बातें अपनेआप धूमिल हो जाएंगी.’’

‘‘मां आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि आप लोगों ने मेरे मन की न सुनी हो. हां हर जगह सहीगलत का फर्क अवश्य समझया पर कभी ऐसी तानाशाही नहीं दिखाई पर क्या अब आप के लिए अपनी बेटी के जीवन और उस की भावनाओं का कोई मूल्य नहीं मां… क्यों,’’ प्रणति फूटफूट कर रोते हुए बोली.

‘‘बेटा, मैं मानती हूं आज जमाना बहुत आगे बढ़ गया है. अंतर्जातीय विवाह के लिए तो फिर भी हम खुद को तैयार कर लेते परंतु यह मुसलमान से शादी को तो मन नहीं मानता. सैलिब्रिटीज की बात छोड़ दे हम साधारण लोगों में तो यह मान्य नहीं हो सकता. तुझे शायद पता नहीं इस विवाह के होने से हमारी आज तक की बनीबनाई साख मिट्टी में मिल जाएगी. अपने ही समाज में निकलने लायक नहीं रह जाएंगे हम. बेटा हम सब की खातिर अपने पापा के लिए एक बुरा सपना समझ कर भूल जा अपने प्यार को और आगे बढ़.’’

‘मां ठीक है इतना सब होने के बाद मुझे यह तो समझ आ गया है कि आप का यह समाज आप के लिए अपनी बेटी की भावनाओं से अधिक महत्त्व रखता है पर आज मैं आप से पूछना चाहती हूं कि जब आप के विवाह के 7 साल बाद तक कोई संतान नहीं हुई थी तब इसी समाज ने आप को बांझ के आरोपों से क्यों नवाजा था? जब दादी के निधन पर हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी क्योंकि पापा ने उन के इलाज में अपना सारा पैसा लगा दिया था तब यह समाज हमारी आर्थिक सहायता करने क्यों नहीं आया? जबजब हम भूखे होते हैं तब आप का यह तथाकथित समाज हमें रोटी देने क्यों नहीं आता मां?

मां अमजद के अलावा किसी और से विवाह नहीं कर सकती… मैं जानबूझ कर किसी की जिंदगी बरबाद नहीं करना चाहती,’ सोचतेसोचते न जाने कब उस की आंखों से आंसू बह निकले. विचारों का प्रवाह ऐसा बह निकला था कि उसे पता ही नहीं चला कि कब 11 बज गए. कौलबैल की आवाज सुन कर वह दरवाजे की ओर दौड़ी तो सामने कांताबाई खड़ी थी उसे देखते ही बोली, ‘‘क्या हुआ दीदी आंखों में आंसू क्यों हैं और मैं इतनी देर से दरवाजा खटखटा रही हूं खोली नहीं… तो मैं एकदम से घबरा गई रे बाबा.’’

कांताबाई के बोलने के तरीके ने प्रणति के चेहरे पर हंसी ला दी और वह खिलखिलाते हुए बोली, ‘‘अरे कुछ नहीं बस कुछ पुरानी बातें याद आ गई थीं. चल अब तू फटाफट काम निबटा तब तक मैं नहा कर आती हूं फिर दोनों मिल कर चाय पीएंगे,’’ कह कर प्रणति बाथरूम में घुस गई.

नहाते समय भी मन की गति फिर उन्हीं दिनों के गलियारे में जा पहुंची…

अमजद के अलावा किसी और से विवाह न करने की बात को मां ने शायद उतनी तवज्जो नहीं दी थी और अगले दिन पूरे लावलश्कर के साथ प्रणति के पापा भोपाल से और कर्नल सिंह अपने परिवार सहित इंदौर से उज्जैन पहंचे. पूरे दिन चले उबाउ कार्यक्रम के बाद पंडितजी ने मोटी धनराशि दक्षिणा में वसूली और फिर बोले, ‘‘महापूजा और ब्रह्मण भोज के बाद आप की समस्या पूरी तरह समाप्त हो गई है. अब आप इन का विवाह कभी भी संपन्न करा सकते हैं.’’

उन के इतना कहते ही कर्नल और पापा दोनों गले मिल कर एकदूसरे को बधाइयां देने लगे. पापा की खुशी का ठिकाना न था. आखिर उन की बेटी ने पिता की भावनाओं की कद्र कर के अपनी भावनाओं की तिलांजलि जो दे दी थी. आश्चर्य इस बात का था कि मेजर मयंक सिंह इस पूरे समय एकदम शांत थे मानो उन्हें इस सब से कोई मतलब ही न हो. प्रणति ने कई बार मयंक से बात करने की भी कोशिश की पर असफलता ही हाथ लगी. इस दौरान अमजद से बात करने की भी कोशिश की परंतु उस का फोन स्विच्ड औफ ही जाता रहा.

10 दिन बाद का ही विवाह का मुहूर्त था सो ज्यादा कुछ कर ही नहीं पाई वह. शुभ मुहूर्त में बड़ी धूमधाम के साथ मेजर मयंक और प्रणति का विवाह संपन्न हो गया पापा ने अपनी सारी जमापूंजी इकलौती बेटी के विवाह में लगा कर समाज में अपनी धाक जमा ली. पूरे समाज में उन की वाहवाही हुई जिसे सुन कर पापा की गर्व से छाती चौड़ी हो गई पर उस के मन में इस विवाह के लिए न कोई उमंग थी और न ही कोई तरंग. वह मंडप में थी तो केवल अपने मातापिता के लिए. अपने फोन की सिम बदल कर उस ने सिम की ही भांति अपने दिल से अहमद को भी निकाल फेंकने की बहुत असफल कोशिश की पर सिम एक बेजान वस्तु है जीतेजागते इंसान को यों भुला पाना आसान नहीं होता पर अब अपने जज्बातों पर काबू कर के संयम रखना अब उस की मजबूरी थी.

Young Age में ऐसी दिखती थीं ‘रामायण की सीता’, शेयर की खूबसूरत फोटोज

टीवी के पौपुलर सीरियल में से एक ‘रामायण’ की कास्ट आज भी फैंस के दिलों पर राज करती है. वहीं बीते लॉकडाउन में सीरियल के दोबारा प्रसारण ने फैंस की यादों को भी ताजा कर दिया था. इसी बीच सीता के रोल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) ने भी अपनी यंग एज की फोटोज को शेयर कर दिया है, जिसे देखकर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफें कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ऐसी दिखती थीं एक्ट्रेस दीपिका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

सीता के रोल में फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं. दरअसल एक्ट्रेस के यंग एज की फोटोज में वह बेहद खूबसूरत और एलीगेंट नजर आ रही हैं. इन फोटोज को फैंस के साथ शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “थ्रोबैक थर्सडे….” फोटोज में एक्ट्रेस दीपिका के लुक को देखकर फैंस हैरान हैं. वहीं फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं थीं दीपिका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

बीते दिनों एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज सोशलमीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें वह स्कर्ट पहने दिखाई दे रही थीं. फोटोज को देखकर रामायण फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया था, जिसके चलते एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए वह पोस्ट हटा दी थी. इसके अलावा वह हाल ही में अपने रामायण की स्टार कास्ट से भी मिली थीं, जिसकी फोटोज उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

बता दें, एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया कई बौलीवुड और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. वहीं राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. हालांकि वह इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. लेकिन अपने फैंस के लिए अपडेट सोशलमीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं.

GHKKPM: सई और पाखी की पड़ेगी खतरे में जान! किसे बचाएगा विराट

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) की कहानी में मेकर्स एक के बाद एक नया ट्विस्ट ला रहे हैं. दरअसल, सीरियल में सई की लाख कोशिशों के बावजूद पाखी, विराट के करीब आने की कोशिशें करती दिख रही है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सई और पाखी की जान खतरे में पड़ते हुए दिखने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे….

सई देगी पाखी का साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayeshas Fan Club (@ayeshasfc)

अब तक आपने देखा कि पाखी सज धज कर पूरे चौह्वाण परिवार के सामने आती है, जिसे देखकर भवानी उसे खरीखोटी सुनाती है. हालांकि पाखी का साथ देते हुए सई विधवा के रंगीन कपड़े पहनने को लेकर साथ देती है. इसी के साथ घर आए मेहमानों को सरोगेसी के बारे में भी पता चल जाता है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं.

सच सामने आने पर डरेगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayeshas Fan Club (@ayeshasfc)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई पुलिस स्टेशन जाकर चोरों को न पकड़ने के लिए विराट पर भड़क जाएगी और उसे डांटने लगेगी. इसी के चलते विराट गुस्से में सई से कहेगा कि वह जनता का सेवक है और इस समय एक मिशन पर जा रहा है. दरअसल, बैंक पर कुछ गुंडे हमला कर देते हैं, जिसमें विराट को मिशन पर भेजा जाएगा. दूसरी तरफ, पाखी को सई पर हमला करने वाला गुंडा फोन करेगा और उसे धमकी देगा कि अगर उसे पुलिस ने पकड़ा तो वह पाखी के बारे में भी सब को बता देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayeshas Fan Club (@ayeshasfc)

खतरे में होगी सई-पाखी की जान

इसके अलावा आप देखेंगे कि भवानी, पाखी को डॉक्टर के पास लेकर जाएगी. जहां पर सई भी मौजूद होगी. चेकअप के दौरान डॉक्टर पाखी को बताएगी कि वह प्रैग्नेंट नहीं है, जिसे सुनकर वह चौंक जाएगी. वहीं भवानी और सई डॉक्टर से बच्चे के बारे में सवाल करेंगे, तो डौक्टर कहेगी कि पाखी ठीक है. हालांकि बच्चे के बारे में बताने से पहले ही कुछ गुंडे आकर उसे गोली मार देंगे, जिसे देखकर सई, पाखी और भवानी डर जाएंगे. दरअसल, बैंक के साथ-साथ अस्पताल में भी कुछ गुंडे हमला कर देंगे और सभी को बंधक बना लेंगे. हालांकि देखना होगा कि सई और पाखी को विराट कैसे बताएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें