एक-दूसरे को रियल लाइफ में डेट कर रहे हैं Imlie-आर्यन! वीडियो देख चौंके फैंस

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आते हुए दिख रहे हैं. जहां ज्योति के कारण इमली की जान खतरे में है तो वहीं आर्यन अपने प्यार को ढूंढता नजर आ रहा है. इसी बीच सीरियल के लीड स्टार्स की डेटिंग (Imlie Aryan Dating in Real life)  की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 वीडियो हुई वायरल

इमली और आर्यन की कैमेस्ट्री जहां शो के फैंस का दिल जीत रही है तो वहीं हाल ही में लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर फहमान खान और एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान की डेटिंग की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है. वहीं डेटिंग की खबरों के बीच औनस्क्रीन केमेस्ट्री के बाद औफस्क्रीन कैमेस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दरअसल, रविवार विद स्टार परिवार नाम के नए शो से जुड़ी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें फहमान और सुंबुल मिस्टर इंडिया के फेमस गाने काटे नहीं कटते पर शानदार डांस करते दिख रहे हैं. वहीं अर्जुन बिजलानी दोनों सितारों से पूछते हैं कि क्या वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? अर्जुन उनसे पूछते हैं कि क्या वे ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे के प्यार में पड़ने लगे हैं, जिसके बाद दोनों स्टार्स शरमाते हुए दिखते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

फैंस पूछ रहे हैं सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल होते ही इमली और आर्यन के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि दोनों ने अपने प्यार को कूबूल कर लिया है. वहीं फैन ने कमेंट किया, ‘ओह माय गॉड, ये क्या चल रहा है… अर्जुन ने तो सीधे पूछ लिया. फेस देखो दोनों का… शर्मा गए.’

बता दें, सीरियल इमली में एक्टर फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान की कैमेस्ट्री काफी अच्छी है. वहीं दोनों का रोमांस भी फैंस का दिल जीतता है. हालांकि दोनों एक्टर्स की तरफ से अभी इस वीडियो और डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये भी पढे़ं- Justin Bieber की तरह Aishwarya Sakhuja भी हुई थीं इस बीमारी का शिकार, पढ़ें खबर

वह क्यों बनी बेवफा

पार्टनर द्वारा बेवफाई किए जाने का दर्द काफी गहरा होता है. बेवफाई खुशियों पर ग्रहण लगा सकती है, आप को अपने अजीजों से दूर कर सकती है. मगर बेवफाई की जानकारी मिलते ही अपना होशोहवाश खो बैठना ठीक नहीं.

मुंबई के नालासोपारा की एक सच्ची घटना पर जरा गौर करें:

एक दिन एक शौंपिंग सैंटर की दूसरी मंजिल पर रहने वाले होटल सुपरवाइजर की लाश मिलती है. उस लाश के साथ ही कमरे में उस के 2 नन्हे बच्चों की लाशें भी थीं, साथ ही कमरे की दीवार पर मौत की वजह भी लिखी हुई थी. सुपरवाइजर ने अपनी व अपने दोनों बच्चों की हत्या के लिए बेवफाई को जिम्मेदार ठहराया था.

जरा उस व्यक्ति की मानसिक पीड़ा की कल्पना कीजिए जिस ने सुसाइड करने से पहले चैन की नींद सो रहे अपने 2 मासूमों का गला दबाया.

दीवार पर लिखी मौत की वजह

श्रीधर ने तकिए से बच्चों की हत्या कर खुद सुसाइड करने से पहले कमरे की दीवार पर पत्नी की बेवफाई का किस्सा लिखा. दीवार पर श्रीधर ने लिखा, ‘‘मेरी औरत साथ देती तो मैं

ऐसा कदम नहीं उठाता. मेरी औरत बच्चों को छोड़ कर किसी के साथ भाग गई, इसलिए मैं ने यह कदम उठाया.’’

जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक घटना की पटकथा लिखने की शुरुआत वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी. 42 साल के श्रीधर की पत्नी सोनाली अपने 2 मासूम बच्चों के साथ 13 फरवरी को पड़ोस में रहने वाले तेजस के साथ भाग गई थी. हालांकि वह 16 फरवरी को घर लौट आई. उस के बाद पतिपत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ. सोनाली ने श्रीधर से कहा कि वह तेजस से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है.

झगड़े के बाद श्रीधर ने सोनाली से बच्चों को छोड़ कर चले जाने को कहा. इस के बाद सोनाली घर के पास ही तेजस के साथ रहने लगी.

इस बीच श्रीधर बहुत दुखी और बैचैन

रहने लगा. पुलिस के मुताबिक 18 फरवरी को सोनाली और तेजस कहीं चले गए जिस के बाद परेशान श्रीधर ने शाम के समय इस वारदात को अंजाम दिया.

कैसे करें मैनेज ऐसी सिचुएशन

बेवफाई का सामना किसी को भी करना पड़ सकता है. मगर इस सिचुएशन में आप का रिएक्शन बहुत माने रखता है. आप को यह समझना होगा कि इंसान बेवफाई यों ही नहीं करता. इस के पीछे कोई न कोई वजह होती है, इसलिए पार्टनर द्वारा बेवफाई किए जाने का पता चलने पर एकदम से आपा खो देना, चीखनाचिल्लाना, उस से लड़नाझगड़ना, अपशब्द कहना या एकदम कोई बड़ा फैसला ले लेना उचित नहीं.

मगर साथ ही ऐसी परिस्थिति में खुद परेशान होते रहना या चुपचाप बेवफाई देखते रहना भी व्यावहारिक नहीं है. इस स्थिति में जरूरी है कि आप पार्टनर से इस मसले पर शांति से बात करें. उसे अपना पक्ष रखने दें और यदि वह झठ बोले कि ऐसा कुछ नहीं तो सुबूत पेश करें. बिना सुबूत आप अपनी बात मजबूती से नहीं कह पाएंगे.

बेहतर होगा कि पहले मन को शांत करें और सोचें कि बहुत बड़ी बात नहीं हुई है. ऐसा बहुतों के साथ होता रहता है. यह एक सामान्य घटना है और फिर से सब ठीक भी हो सकता है. यह आप के ही किसी ऐक्शन या व्यवहार में मौजूद किसी कमी का नतीजा है. इस तरह की सोच दिमाग में आते ही सामने वाले पर आप का गुस्सा कम हो जाएगा और आप वजह की तलाश करने लगेंगे. एक बार वजह मिल जाए तो फिर आप उसे दूर भी कर सकते हैं.

याद रखें

‘‘कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यों ही कोई बेवफा नहीं होता…’’

बेवफाई के कारण

भावनात्मक दूरी: अकसर पाया गया है कि आमतौर पर महिलाएं तभी धोखा देती हैं जब उन्हें पति से भावनात्मक रूप से दूरी का एहसास होता है. एक आदमी के लिए शारीरिक सुख ज्यादा महत्त्वपूर्ण है पर पत्नी दिल से करीब रहना चाहती है. पत्नी जब खुद को पति से इमोशनली कनैक्टेड महसूस नहीं करती तो वह उसे धोखा दे सकती है.

पति का पूरा अटैंशन न मिलने पर

पति द्वारा इग्नोर किए जाने पर पत्नी का गुस्सा इस रूप में जाहिर हो सकता है. वह पति का पूरा अटैंशन चाहती है पर अकसर काम की भागदौड़ या किसी और के साथ कनैक्टेड होने के कारण पति पत्नी पर पूरा ध्यान नहीं दे पाती. कुछ समय तक तो पत्नी सबकुछ सह लेती है, मगर जब जीवन का यही ढर्रा बन जाता है तो वह विरोध स्वरूप घर के बाहर प्यार ढूंढ़ना शुरू कर देती है.

सैक्सुअली खुश न रहने पर

रिश्तों में दरार आने और बेवफाई की ओर कदम बढ़ाने की एक वजह सैक्स भी है. अगर कोई महिला शादी के बाद अपनी सैक्सुअल लाइफ से खुश नहीं है तो वह अपनी इच्छा के हिसाब से अपने पार्टनर की तलाश कर सकती है. कई बार पति द्वारा बिना प्यार या भावना के जबरन शारीरिक संबंध बनाया जाना भी उसे गवारा नहीं होता.

जब पत्नी को पति के ऊपर हो शक

अगर पत्नी को लगे कि उस के पति का कहीं चक्कर चल रहा है तो यह बात पत्नी के लिए सब से ज्यादा पीड़ादायक होती है. वह हर दुख सह सकती है पर किसी और औरत को पति की जिंदगी में स्वीकार नहीं कर सकती. ऐसे में वह जैसे को तैसा की तर्ज पर अपने लिए भी किसी को तलाश कर सकती है. इस तरह बदला लेने और पति द्वारा उस के भरोसे को तोड़े जाने के विरोध में वह पति को धोखा दे सकती है.

अपमानित करने वाला पति

जब पति अपनी पत्नी की इज्जत नहीं करता, उस की इच्छाओं का खयाल नहीं रखता और मारपीट करता है तो ऐसे में कई बार पत्नी पति के अलावा किसी और पुरुष की तरफ झकने लगती है. ऐसे पुरुष की तरफ जो उसे सम्मान दे और उस की भावनाओं का खयाल रखे.

बेवफाई पर माफ नहीं करते पुरुष

बेवफाई करने का हक सिर्फ मर्दों के हाथ में रहे यह मुमकिन नहीं है. आज बेवफाई के खेल में कई बार महिलाएं मर्दों से आगे निकल जाती हैं. बहुत सी शादीशुदा महिलाओं के ऐक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होते हैं.

वैसे रिलेशनशिप में महिलाओं की तुलना में पुरुषों द्वारा पार्टनर को धोखा देने की आशंका अधिक होती है, मगर जब बात आती है माफ करने की तो ज्यादातर पुरुष ऐसा नहीं कर पाते. हाल ही में हुई एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जब बात बेवफाई पर पार्टनर को माफ करने की आती है तो पुरुष ऐसा नहीं कर पाते और तुरंत तलाक ले लेते हैं या कोई और बड़ा खतरनाक कदम उठा लेते हैं.

पार्टनर की बेवफाई के बावजूद पुरुषों की तुलना में महिलाएं अपनी टूटी शादी को बचाने के लिए ज्यादा कोशिशें करती हैं, जबकि पुरुषों में पत्नी की बेवफाई को सहन करने की क्षमता बेहद कम होती है.

कैसे समझें पत्नी की बेवफाई

पत्नी के मोबाइल पर बारबार कौल या मैसेज का आना, पत्नी द्वारा कुछ अलग अंदाज या धीमेधीमे बात करना जैसी बातें ऐक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ इशारा करती हैं.

यदि पत्नी अचानक अपने कपड़ों या लुक पर ज्यादा ध्यान देने लगे या अकसर रोमांटिक गाने गाती दिखे तो सम?िए कि उसे कोई अच्छा लगने लगा है.

यदि वह अपनी किसी खास सहेली के साथ पहले की अपेक्षाज़्ज्यादा समय बिताने लगी है और फोन पर ही लंबे समय तक उस से बात करती रहती है तो संभव है कि या तो वह उस सहेली से नए पार्टनर के बारे में सारी बातें शेयर करती है या फिर सहेली के नाम पर पार्टनर से ही मिलने जाती है.

आप के द्वारा कुछ सवाल किए जाने पर वह एकदम से सचेत हो जाए या ज्यादा सफाई देने लगे तो जरूर कुछ गड़बड़ है.

यदि पत्नी शाम को कहीं से आ कर सीधे नहाने चली जाए तो समझ लें कुछ गड़बड़ है.

पत्नी के नजदीक आते ही यदि आप को किसी दूसरे पुरुष जैसी महक महसूस हो और जब आप कोई सवाल पूछें जैसेकि अब तक कहां थी या आज देर क्यों हो गई तो यदि पत्नी इन सवालों के जवाब देते समय आंखें चुराने लगे तो यह साफ है कि वह आप को धोखा दे रही है.

रिश्तों को दोबारा कैसे सुधारें

याद रखें गलती किसी से भी हो सकती है. उस गलती को भुला कर आगे बढ़ना ही जिंदगी है. इसलिए अपनी पत्नी को बातें सुनाते रहने या हमेशा के लिए कड़वाहट बनाए रखने के बजाय सबकुछ भूल कर फिर से नए विश्वास के साथ जिंदगी की शुरुआत करें.

– अपने ईगो को एक तरफ रख दें और फिर रिश्ते को बचाने की कोशिश करें. याद रखें कि ताली एक हाथ से नहीं बजती. कहीं न कहीं गलती दोनों से हुई है. इसलिए मिल कर ही स्थिति सुधारनी होगी.

– सब से पहले तो खुद को ही परखें. कहीं आप की तरफ से ही तो गलती नहीं हुई है? यदि आप से रिश्ता निभाने में कोई चूक हुई है तो पहले उसे सुधारने की कोशिश करें.

– अगर आप को जीवनसाथी की बेवफाई के बारे में पता चल गया है तो तुरंत निर्णय लेने के बजाय शांत मन और नौर्मल टोन में पहले अपने साथी से अकेले में इस बारे में बात करें और कोई समाधान निकालने की कोशिश करें.

– अगर पत्नी को अपनी गलती का एहसास हो गया है और वह सच्चे दिल से आप से माफी मांग कर सबकुछ सुधारना चाहती हो तो उसे एक मौका जरूर दें. कई बार परिस्थितिवश इंसान कुछ समय के लिए गलत हो सकता है, लेकिन इस का यह मतलब नहीं है कि उसे गलती सुधारने का मौका ही न मिले. अपना दिल बड़ा रखें और सबकुछ भूल कर फिर से पहले की तरह प्यार से जीने का प्रयास करें.

– कई कपल्स के बीच बेवफाई की बड़ी वजह एकदूसरे की भावनाओं को न समझना और एकदूसरे को अधिक समय नहीं दे पाना होती है. इस बात को समझ कर सुधार करना जरूरी होता है.

– याद रखें अगर रिश्तों में कोई कमी लंबे समय तक बनी रहे और यह कमी किसी और से पूरी होने लगे तो उस व्यक्ति की तरफ झकाव होना स्वाभाविक है. इसलिए बेवफाई करने पर भी पत्नी को नीचा दिखाने के बजाय अपने रिश्ते की कमियों को दूर करने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ें- सिंगल मदर के लिए पेरैंटिंग टिप्स

Monsoon Special: बिखरे बालों से छुटकारा

फ्रिजी बाल मतलब रूखे, बिखरेबिखरे और उल झे हुए बाल जिन्हें संभालना बहुत मुश्किल होता है. इस का कारण बालों में नमी और पोषण की कमी होती है. कई बार बालों पर बहुत ज्यादा ड्रायर और ब्लोअर का इस्तेमाल करने से भी उन की ऐसी हालत हो जाती है. जानिए इस समस्या से निबटने के उपाय:

अच्छी क्वालिटी का शैंपू चुनें: जब शैंपू में सल्फेट की मात्रा अधिक होती है तो यह बालों से नैचुरल औयल छीन लेता है. इसलिए हमेशा ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए जो सल्फेट और पैराबेन फ्री हो. साथ ही यह भी देखें कि शैंपू में ग्लिसरीन की मात्रा कितनी है. ग्लिसरीन बालों की फ्रिजीनैस को कम करने में मदद करती है. जब भी शैंपू करना हो तो अपने हाथों में शैंपू ले कर उस में 4-5 बूंदें पानी मिलाएं और फिर शैंपू का उपयोग हलके हाथों से करें.

नियमित रूप से हेयरकट लें: अपने बालों को नियमित रूप से ट्रिमिंग करवाते रहना चाहिए. इस से फ्रिजीनैस और दोमुंहे बालों की समस्या

से छुटकारा पाने में मदद मिलती है. आप को करीब 40-45 दिनों में एक बार बाल जरूर कटवाने चाहिए.

डाइट: आप जो कुछ खाते हैं वह सिर्फ आप की त्वचा को ही नहीं बल्कि आप के बालों को भी नरिश करता है. अपनी डाइट में प्रोटीन युक्त खाद्यपदार्थ लें. शाम के स्नैक्स में ड्राईफ्रूट्स खाएं और ग्रीन टी पीएं. इस के अलावा आप को टमाटर, अलसी, हरी सब्जियां, फल, पनीर और चने आदि भी अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

शावर लेने के बाद करें ब्रश: ऐसे बालों पर हैड वाश करने के बाद ही ब्रश करें. शावर लेने के तुरंत बाद इन्हें नीचे की ओर से कंघी करना शुरू करें.

हीटिंग टूल्स से दूरी: हीटिंग टूल्स से दूरी बना लें वरना बालों का सारा मौइस्चर खत्म हो जाएगा. हेयर हीटिंग टूल्स रूखे व बेजान बालों के लिए जिम्मेदार होते हैं. किसी खास अवसर में जाने के लिए अगर आप बालों को कर्ल करने या उन्हें स्ट्रेट करने के लिए मशीन का इस्तेमाल करती हैं तो इस की सैटिंग को कूल मोड पर रखें या बेहद लो मोड पर ही इसे औन करें.

चुनें सही कौंब: ऐसे बालों के लिए ब्रैंड ब्रिसल्स हेयर ब्रश या कौंब सब से अच्छी रहती है. इस के अलावा अगर गीले बालों में कंघी करनी है तो वाइड ब्रश यूज करना ठीक होगा.

कंडीशनर लगाएं: कंडीशनर और सीरम के इस्तेमाल से बाल काफी सौफ्ट हो जाते हैं. शैंपू के बाद बालों की जड़ों से ले कर टिप तक उन पर कंडीशनर लगाएं और 2 मिनट बाद धो लें. इस से बालों को मजबूती मिलेगी.

आइए, जानते हैं फ्रिजी बालों को घरेलू उपायों द्वारा रेशमी और स्मूथ कैसे बनाएं:

केले का मास्क: केला विटामिन ए, सी और ई, प्राकृतिक तेलों, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम, जस्ता और आयरन का एक बड़ा स्रोत है. यह रूखे व बेजान बालों को ठीक करने में मदद करता है. यह बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है.

– 1 पका केला, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच जैतून के तेल को 1 बरतन में डाल कर अच्छी तरह मिलाएं और फिर बालों में लगा लें. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें. शैंपू करने के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें.

– 1 केला, 3 बड़े चम्मच दही, गुलाबजल की कुछ बूंदें और 1 चम्मच नीबू का रस मिलाएं. इसे बालों पर लगाएं फिर 1 घंटे बाद धो लें.

शहद और दूध का हेयर मास्क: 4-5 चम्मच दूध के साथ 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएं. अपनी उंगलियों का उपयोग कर के इसे बालों पर लगाएं. 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू कर लें.

अंडे का मास्क: अंडे के सफेद भाग को एक बरतन में निकाल लें. अब इस में 1 नीबू का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह मिला कर बालों पर लगा लें. 20-25 मिनट बाद शैंपू कर लें.

मेहंदी का मास्क: मेहंदी रूखे और घुंघराले बालों के लिए सब से उपयोगी हर्बल उपचारों में से एक है. 1 कप चायपत्ती के पानी में 3-4 चम्मच मेहंदी पाउडर मिलाएं. थोड़ा दही भी डालें और गाढ़ा पेस्ट बना लें. पेस्ट को हेयर मास्क की तरह लगाएं और अधिक से अधिक लाभ के लिए रातभर लगा रहने दें. सुबह माइल्ड शैंपू से धो लें.

औयल से मिलेगी नमी

औलिव औयल को हलका गरम करें. इस को पूरे बालों पर लगाएं. 10-15 मिनट लगा रहने दें. इसी तरह नारियल तेल का प्रयोग भी फायदेमंद रहता है. आप जोजोबा और नारियल तेल को कुनकुना कर बालों में लगाएं. इसे मसाज करते हुए लगाएं. करीब 1 घंटा लगा रहने के बाद धो लें.

शैंपू और कंडीशनर के इस्तेमाल के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें. अब बालों को तौलिए से सुखाएं. इस के बाद 4 बूंदें हेयर सीरम को हथेलियों पर लें और अच्छी तरह से बालों पर लगाएं. अब बालों को सूखने दें. सीरम बालों को जरूरी नमी प्रदान कर उन्हें नर्म और मुलायम बनाता है. आप को अपने बालों की प्रकृति के हिसाब से हेयर सीरम चुनना चाहिए.

पथभ्रष्ठा: बसु ने क्यों की आत्महत्या

crime story in hindi

टैलेंट निखार करें कमाई

राधिका को कुकिंग का शौक था पर विवाह के बाद घर के कामकाज में ऐसी उलझी कि उस का शौक पीछे छूट गया. वह अकसर कहती रहती थी कि उस की इच्छा तरहतरह के फ्यूजन, थाई कौंटीनेंटल व्यंजन बनाने की होती है, पर क्या करे फुरसत ही नहीं मिलती है. घर का वही रोजमर्रा का खाना बनातेबनाते समय बीत जाता है.

रोहिनी शर्मा का भी कुछ ऐसा ही हाल है. शादी के पहले उस ने एमसीए का कोर्स किया था और अच्छी कंपनी में नौकरी भी लग गई थी. शादी के बाद वह अपने पति के साथ लखनऊ से रांची आ गई. उस ने सोचा कि कुछ महीने बाद कोई नौकरी ढूंढ़ लेगी. मगर समय बीतता गया और उस ने जौब के लिए ट्राई ही नहीं किया. उस के पति ने कई दफा कहा कि जौब ढूंढ़ने की कोशिश करे, पर वह हर बार काम का बहाना बना कर टालती रही.

इस बीच उसे 2 बच्चे भी हो गए. उस की सहेली ने कहा कि वह घर के बाहरी हिस्से में कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोल ले. इस से वह घर और इंस्टिट्यूट दोनों को आसानी से मैनेज कर सकेगी. मगर रोहिनी हर बार घर के काम और बच्चों की देखभाल का रोना रोती रही.

ज्यादातर घरेलू महिलाएं यही सोच कर अपनी उम्र और समय बरबाद करती रहती हैं कि वे बहुत कुछ करना चाहती हैं पर कैसे करें? घर और परिवार के काम से ही कहां फुरसत मिलती है? अगर वे नौकरी या अपना बिजनैस करने लगीं तो उन के पति और बच्चों को कौन देखेगा? वे टीवी सीरियल देख कर और इधरउधर की गप्पें लड़ा कर अपना समय बेकार कर देती हैं और चाह कर भी अपने पैरों पर खड़े होने और अपनी मेहनत से घर के खर्च में हाथ बंटाने का मौका गंवा देती हैं.

स्कूल की प्रिंसिपल डाक्टर नीना कुमार कहती हैं कि औरतों को काम करने के मौके हमेशा रहे हैं, पर घरपरिवार की वजह से वे खुद की प्रतिभा को खुद ही दबा कर बैठ जाती हैं, जबकि ज्यादातर हाउसवाइफ खाली समय में अपने शौक को निखार कर खासी कमाई कर सकती हैं.

समय का सदुपयोग

पति के दफ्तर और बच्चों के स्कूल जाने के बाद खाली समय का बढि़या इस्तेमाल किया जा सकता है. घर का कामकाज निबटाने के बाद औरतें अपनी हौबी को डैवलप कर सकती हैं. रश्मि जैसी कई औरतें इस की मिसाल हैं. रश्मि के पति पुलिस में नौकरी करते हैं. वे अकसर घर से बाहर ही रहते हैं. बच्चों के स्कूल चले जाने के बाद खाली बचे समय में उस ने कपड़े की सजावटी डौल मेकिंग का काम शुरू कर दिया. अपने उत्पाद को वह आसपास की दुकानों में देने लगी. 3 साल में उस के वर्क की डिमांड इतनी बढ़ गई कि सारे और्डर को अकेले पूरा कर पाना मुमकिन नहीं रहा. शुरू में उस ने अपनी 2 सहेलियों को काम में शामिल किया. आज उस के साथ 12 औरतें जुड़ी हुई हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता अनिता सिन्हा कहती हैं कि घरेलू महिलाएं टाइम मैनेजमैंट सीख कर अपने खाली समय का बेहतर उपयोग कर अपने शौक को डैवलप ही नहीं कर सकती हैं, बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकती हैं. पति और बच्चों के घर से जाने के पहले वे खाना वगैरह तो बना ही लेती हैं. उन के जाने के बाद घर के छोटेमोटे काम निबटा कर नहाधो लें. उस के बाद उन के पास समय ही समय है. 12 बजे से शाम के 5 बजे तक वे घर में रह कर ही कोई काम कर सकती हैं.

पेंटिंग, ऐप्लिक, डौल मेकिंग, कंप्यूटर जौब वर्क, जैम, जैली, अचार आदि बनाने का काम कर के अपने समय का बेहतर इस्तेमाल कर सकती हैं. घर के काम का बहाना बनाने वाली महिलाओं को यह समझना चाहिए कि वे अपने खाली समय का उपयोग कर के अपने घर की माली हालत को बेहतर बनाने में बहुत बड़ी मददगार साबित हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बुटीक बिजनैस से जुड़ी 9 बातें

Justin Bieber की तरह Aishwarya Sakhuja भी हुई थीं इस बीमारी का शिकार, पढ़ें खबर

हाल ही में फेमस सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी रामसे हंट सिंड्रोम का शिकार होने की बात फैंस को बताई थी, जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गए थे. वहीं अब टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा ने 8 साल पहले इस बीमारी से जूझने का किस्सा शेयर किया है, जिसे जानकर फैंस हैरान हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ऐसे हुईं थी शिकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sakhuja (@ash4sak)

इंटरनैशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के रामसे हंट सिंड्रोम का शिकार होने के बाद फैंस इस बीमारी से जुड़ी बातें जानने को बेताब हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जो कोई सेलिब्रिटी इस बीमारी का शिकार हुआ है. दरअसल, इंडियन टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा भी इस बीमारी को झेल चुकी हैं. अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए  ‘ये है चाहतें’ में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया, , ‘साल 2014 में हम उस वक्त बैक-टू-बैक शूटिंग कर रहे थे क्योंकि शो में वेडिंग सीक्वेंस आने वाला था. मुझे अच्छी तरह याद है कि मेरी अगले दिन दोपहर दो बजे की शिफ्ट थी. उससे एक रात पहले रोहित मुझसे पूछते रहे कि मैं उनकी तरफ आंख क्यों मार रही हूं. मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं, इसलिए उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. अगली सुबह जब मैं ब्रश करने गई तो मैं कुल्ला करते वक्त मुंह में पानी भी होल्ड नहीं कर पाई. मुझे लगा कि शायद ऐसा स्ट्रेस की वजह से ऐसा हो रहा है.’

दोस्त ने दी सलाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sakhuja (@ash4sak)

उन दिनों एक्ट्रेस पूजा शर्मा के साथ एक फ्लैट में रह रहीं ऐश्वर्या सखुजा को पूजा शर्मा ने डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी, जिसके बाद डॉक्टर ने कन्फर्म किया कि एक्ट्रेस का चेहरा पैरालाइज हो गया है. वहीं डॉक्टर ने ऐश्वर्या सखुजा से एमआरआई करवाने के लिए कहा. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी के बारे में बिना बताए शूटिंग जारी रखी थी.  वहीं रिपोर्ट्स आने के बाद एक्ट्रेस को Ramsay Hunt Syndrome की बीमारी का शिकार होने की बात पता चली थी. हालांकि इस बीमारी के पता चलने के बाद एक्ट्रेस की टीम ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था, जिसके कारण शूटिंग में उनका आधा चेहरा ही शूट किया गया था. वहीं ऐश्वर्या सखुजा एक महीने में ही सिंड्रोम से ठीक हो गईं और वापस काम पर लौट आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

बता दें, हाल ही में एक वीडियो के जरिए सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी Ramsay Hunt Syndrome से पैरालाइज होने की बात फैंस को बताई थी. हालांकि अब उनके डौक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत में सुधार है और वह जल्द ठीक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: भवानी के बाद सरोगेसी के लिए विराट होगा तैयार! पाखी का प्लान होगा पूरा

प्रहरी: भाग 2- क्या समझ पाई सुषमा

विभा की सारी रात करवटें बदलते बीती. बेटा मानो उस के पति का ही प्रतिरूप बन सामने आ खड़ा हुआ था. अपने विवाह के तुरंत बाद के दिन विभा की बंद आंखों में किसी चलचित्र की भांति उभर आए. किसी भी पार्टी में जाने पर अपने पति सत्येंद्र का अपनी सुंदर पत्नी के चारों ओर मानो एक घेरा सा डाले रखना उसे भूला न था. कभीकभी सत्येंद्र के मित्रों की पत्नियां विभा को चिढ़ातीं तो उसे पति के इस व्यवहार पर क्रोध भी आता, किंतु उन के खिलाफ बोलना उस के स्वभाव में न था. सो, चुप रह जाती. युवावस्था के उन मादक, मधुर दिनों की यादें विभा के दिल को झकझोरने लगीं. कैसे थे वे मोहक दिन, जब दफ्तर से छूटते ही सत्येंद्र इस तरह घर भागते, जैसे किसी कैदखाने से छूटे हों. दोस्तों के व्यंग्यबाणों को वे सिर के ऊपर से ही निकल जाने देते. पहले दफ्तर के बाद लगभग रोज ही कौफी हाउस में दोस्तों के साथ एक प्याला कौफी जरूर पीते थे, तब कहीं घर आते थे, किंतु शादी के बाद तो जैसे दफ्तर का समय ही काटे न कटता था.

शाम के बाद भला सत्येंद्र कहां रुकने वाले थे. दोस्तों के हंसने की जरा भी परवा किए बिना अपनी छोटी सी पुरानी गाड़ी में बैठ कर सीधे घर भागते. लेकिन दोस्त भी कच्चे खिलाड़ी न थे. कभीकभी दोचार इकट्ठे मिल कर मोरचा बांध लेते और उन से पहले ही उन की गाड़ी के पास आ खड़े होते. तभी कोई कहता, ‘यार, बोर हो गए कौफी हाउस की कौफी पीपी कर. आज तो भाभीजी के हाथ की कौफी पीनी है.’ इस से पहले कि सत्येंद्र हां या ना कहें, सब के सब गाड़ी में चढ़ कर बैठ जाते.

इधर विभा रोज ही शाम को पति के आने के समय विशेषरूप से बनसंवर कर तैयार रहती थी. यह उस की मां का दिया मंत्र था कि दिनभर के थकेहारे पति की आधी थकान तो पत्नी का मोहक मुसकराता मुखड़ा देख कर ही उतर जाती है. किंतु जब सत्येंद्र मित्रों को लिए घर पहुंचता और वे

सब उस की सुंदर सजीधजी पत्नी को ‘भाभीजी, भाभीजी’ कह कर घेर लेते तो वह अलगथलग कुरसी पर जा बैठता.

मित्र भी तो कम शरारती न थे, सत्येंद्र के मनोभावों को समझ कर भी अनजान बने रहते. उधर विभा उन सब के सामने बढि़या नाश्ता रख कर, कौफी बना कर स्नेह से उन्हें खिलातीपिलाती. यह सब देख सत्येंद्र और कुढ़ जाता. विभा स्थिति की नजाकत समझती थी और अब तक वह सत्येंद्र के स्वभाव को अच्छी तरह जान भी चुकी थी, इसलिए वह उस के मित्रों को जल्दीजल्दी खिलापिला कर विदा करने की कोशिश करती. मित्रों के जाते ही सत्येंद्र पत्नी पर बरसते, ‘क्या जरूरत थी उन सब की इतनी आवभगत करने की? तुम थोड़ा रूखा व्यवहार करोगी तो खुद ही आना छोड़ देंगे. लेकिन तुम तो उन के सामने मक्खनमलाई हो जाती हो, वाहवाही लूटने का शौक जो है.’

सत्येंद्र की कटु आलोचना सुन कर विभा की आंखें भर आतीं, किंतु उस में गजब का धैर्य था. वह अच्छी तरह जानती थी कि इस स्थिति में वह उसे कुछ भी समझा नहीं पाएगी. वह चुपचाप रात के खाने की तैयारी में लग जाती. सत्येंद्र की मनपसंद चीजें बनाती और फिर भोजन निबटने के बाद रात में जब खुश व संतुष्ट पति की बांहों में होती तो उसे समझाने की कोशिश करते हुए पूछती, ‘अच्छा, बताओ तो, क्या तुम सचमुच ही अपने मित्रों का यहां

आना पसंद नहीं करते? मैं तो उन की खातिरदारी सिर्फ इसलिए करती हूं कि वे औफिस में तुम्हारे साथ काम करते हैं. उन के साथ तुम्हारा दिनभर का उठनाबैठना होता है, वरना मुझे उन की खातिरदारी करने की क्या पड़ी है? यदि तुम्हें ही पसंद नहीं, तो फिर अगली बार से उन्हें केवल चाय पिला कर ही टरका दूंगी.’ ‘अरे, नहींनहीं,’ सत्येंद्र और भी कस कर उसे अपनी बांहों में जकड़ लेते, ‘यह ठीक नहीं होगा. सच तो यह है कि जब वे सब दफ्तर में तुम्हारी इतनी तारीफ करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. लेकिन क्या करूं, दिनभर के इंतजार के बाद जब शाम को तुम मुझे मिलती हो तो फिर बीच में कोई अड़ंगा मैं सहन नहीं कर सकता.’

‘कैसा अड़ंगा भला?’ उस के सीने में मुंह छिपाए विभा मीठे स्वर में कहती, ‘मैं तो सदा ही केवल तुम्हारी हूं, पूरी तरह तुम्हारी. तुम्हारे इन मित्रों की बचकानी हरकतें तो मेरे लिए तुम्हारे छोटे भाइयों की कमी पूरी करती हैं. अकसर सोचती हूं कि यदि तुम्हारे छोटे भाई होते तो वे यों ही ‘भाभीभाभी’ कह कर मुझे घेरे रहते. यही समझो कि तुम्हारे मित्रों द्वारा मेरे दिल की यही कमी पूरी होती है.’ ‘चलो, फिर ठीक है, अब बुरा नहीं मानूंगा. भूल जाओ सब.’

फिर धीरेधीरे सत्येंद्र इस सच को समझते गए कि घर आए मेहमान की उपेक्षा करना ठीक नहीं और अब विभा का अपने मित्रों से बातचीत करना, उन की खातिरदारी करना उन्हें बुरा नहीं लगता था. बदलते समय के साथ फिर तो बहुतकुछ बदलता गया. दोनों के जीवन में बच्चों के जन्म से ले कर उन के विवाह तक न जाने कितने उतारचढ़ाव आए. जिन्हें दोनों ने एकसाथ झेला. फिर कभी एक पल को भी सत्येंद्र का विश्वास न डगमगाया.

विभा की आंख जब लगी, तब शायद सुबह हो चुकी थी, क्योंकि फिर वह सुबह देर तक सोई रही. किंतु उस दिन शनिवार होने के कारण तपन की छुट्टी थी, सो, किसी काम की कोई जल्दी न थी. मुंह धो कर जब विभा रसोई में पहुंची तो सुषमा चाय बना चुकी थी. उसे देखते ही चिंतित सी बोली, ‘‘आप की तबीयत तो ठीक है न?’’

‘‘हां, वह तो ठीक है,’’ विभा ने कहा, ‘‘रात नींद ही बड़ी देर से आई.’’ सादगी से कही उस की इस बात पर तपन और सुषमा दोनों ही सोच में डूब गए. वे दोनों जानते थे कि उन के आपसी झगड़ों से मां का दिल दुखी हो उठता है और मुंह से कुछ भी न कह कर वे उस दुख को चुपचाप सह लेती हैं.

सुषमा के हाथ से कप ले कर विभा खामोशी से चाय पीने लगी. तपन पास आ कर बैठते हुए बोला, ‘‘चलो मां, तुम्हें कहीं घुमा लाते हैं.’’ ‘‘कहां चलना चाहते हो?’’ विभा ने हलके से हंस कर पूछा तो तपन और सुषमा दोनों के चेहरे चमक उठे.

‘‘चलो मां, किसी अच्छे गार्डन में चलते हैं. सुषमा थर्मस में चाय डाल लेगी और थोड़े सैंडविच भी बना लेगी, क्यों, ठीक है न?’’ ‘‘हांहां,’’ कहते हुए सुषमा ने जब तपन की ओर देखा तो उस नजर में उन दोनों के बीच हुए समझौते की झलक थी. विभा का चिंतित मन यह देख खुश हो गया.

GHKKPM: भवानी के बाद सरोगेसी के लिए विराट होगा तैयार! पाखी का प्लान होगा पूरा

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी दिलचस्प होती जा रही है. जहां पाखी धीरे-धीरे अपने प्लान को पूरा करते हुए चौह्वाण परिवार को मना रही है. तो वहीं सई, पाखी की चालाकियों को समझती जा रही है. इसी बीच सरोगेसी के जरिए पाखी का एक और प्लान पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को चेतावनी देती है सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu sairat (@sairat._addiction)

अब तक आपने देखा कि सई, पाखी को उसकी साड़ियां वापस लौटा देती है, जिस पर पाखी कहती है कि वह आज भी उससे नाराज है. हालांकि सई कहती है कि वह नाराज नहीं है और उसकी दूसरी शादी करवाना चाहती है. वहीं पाखी को चेतावनी देते हुए सई कहती है कि वह सरोगेसी के मामले में टांग ना अड़ाए.

भवानी को फंसाएगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई की चेतावनी के बाद पाखी, भवानी को अपनी तरफ करते हुए सरोगसी के लिए अपनी कोख देने के लिए तैयार होने की बात कहेगी, जिसके लिए पहले तो भवानी हैरान होगी. लेकिन वारिस की बात पर वह तैयार हो जाएगी. वहीं भवानी पूरे परिवार को इकट्ठा करके बताएगी कि उसने पाखी को सई और विराट की सरोगेट मां बनने के लिए चुना है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा.

सई और विराट होंगे हैरान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी शिकायत करेगी कि वह सई की मदद के लिए अपनी कोख का त्याग करने के लिए तैयार है, लेकिन सई अभी भी उसे अपना दुश्मन मानती है. हालांक सई का कहेगी कि पाखी उसे दुश्मन मानती है और हमेशा उस पर आरोप लगाती है. वहीं विराट कहेगा कि अगर सई नहीं चाहती कि पाखी सरोगेट मां बने, तो उन्हें उसे मजबूर नहीं करना चाहिए. इसी बीच पाखी, विराट से पूछेगी कि सई के अलावा क्या वह उसके बच्चे की मां बनने के लिए ठीक है, जिसे सुनकर विराट और सई हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- TMKOC: ये एक्ट्रेस निभाएगी दयाबेन का किरदार! जेठालाल होंगे खुश

Monsoon Special: बेसन से 1 टीस्पून तेल में बनाएं ये टेस्टी रेसिपी

बेसन जिसे मुख्यतया चने की दाल को पीसकर बनाया जाता है आमतौर पर प्रत्येक घर में पाया जाता है. बेसन में पोटैशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन्स जैसे अन्य पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं. बेसन से कढ़ी, पकौड़े, बर्फी तथा लड्डू आदि बनाये जाते हैं. आज हम आपको बेसन से बनने वाली ऐसी रेसिपीज बनाना बता रहे हैं जो बहुत स्वादिष्ट तो हैं ही साथ ही बहुत हैल्दी भी हैं क्योंकि हमने इन्हें 1 टीस्पून तेल में बनाया है तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाया जाता है-

-अचारी वेज पार्सल

सामग्री(पार्सल के लिए)

बेसन                          1 कप

ब्रेड स्लाइस                     4

नमक                         1/4 टीस्पून

अजवाइन                       1/4 टीस्पून

सामग्री(भरावन के लिए)

बारीक कटा प्याज                1

बारीक कटी शिमला मिर्च           1

बारीक कटा टमाटर                1

बारीक कटी गोभी                  1 कप

बारीक कटी हरी मिर्च               3

बारीक कटी हरी धनिया             1 लच्छी

जीरा                                  1/4 टीस्पून

हल्दी पाउडर                      1/2 टीस्पून

लाल मिर्च पाउडर                  1/4 टीस्पून

आम का अचार                     1 टेबलस्पून

नमक                             स्वादानुसार

गरम मसाला                      1/4 टीस्पून

तेल                             सेंकने के लिए

विधि

बेसन को एक कटोरे में नमक और अजवाइन डालकर पानी के साथ गाढ़ा घोलकर 20 मिनट के लिए ढककर रख दें. एक पैन में 1 टीस्पून तेल डालकर जीरा और प्याज भूनकर समस्त मसाले व सभी सब्जियां डालकर ढककर पका लें.अचार और हरा धनिया डालकर ठंडा होने दें.

ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर अलग कर दें. एक नानस्टिक तवे पर चिकनाई लगाकर 1 बड़ा चम्मच बेसन का घोल चीले की तरह फैलाएं. चीले के बीच में 1 टेबलस्पून सब्जियों का  मिश्रण रखकर ऊपर से ब्रेड स्लाइस रख दें. ब्रेड की ऊपरी सतह पर 1 चम्मच टोमेटो सौस लगायें और चारों तरफ से पार्सल जैसा फोल्ड कर दें. तेल लगाकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंकें और बीच से काटकर सर्व करें.

स्टीम्ड ढोकला रोल

सामग्री(रोल के लिए)

बेसन               1 कप

ब्रेड स्लाइस           4

नमक               1/4 टीस्पून

सामग्री(भरावन के लिए)

उबले आलू            4

बारीक कटी हरी मिर्च     4

बारीक कटी हरी धनिया    1 लच्छी

नमक                  1/2 टीस्पून

जीरा                   1/4 टीस्पून

अमचूर पाउडर            1/2 टीस्पून

लाल मिर्च पाउडर          1/4 टीस्पून

गरम मसाला पाउडर        1/4 टीस्पून

सामग्री(तडके के लिए)

करी पत्ता                 8-10

राई के दाने               1/4 टीस्पून

कश्मीरी लाल मिर्च          1/2 टीस्पून

किसा नारियल              1 टीस्पून

तेल                      1 टीस्पून

विधि

बेसन को नमक और 1/4 कप पानी के साथ घोलकर आधे घंटे के लिए ढककर रख दें. अब गर्म तेल में जीरा तड़काकर सभी मसाले डालकर आलुओं को मैश करके डाल दें. अच्छी तरह चलाते हुए 5 मिनट तक भूनें. हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दें.

ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर अलग कर दें. बेलन से ब्रेड स्लाइस को हल्के हाथ से बेल लें. अब तैयार आलू के 1 टेबलस्पून मिश्रण को रोल करके ब्रेड स्लाइस के बीच में रखें और स्लाइस को भी फोल्ड करके रोल बना लें. अब इस रोल को बेसन में डुबोकर एक चलनी पर रख लें इसी प्रकार सारे रोल तैयार कर लें. अब एक बड़े भगौने में पानी डालकर गैस पर उबलने रख दें. भगौने के ऊपर चलनी रखकर 10 मिनट तक रोल को स्टीम करें. ठंडा होने पर आधे आधे इंच के टुकड़े काट लें. गर्म तेल में बघार की समस्त सामग्री डालकर बघार तैयार करें और कटे रोल्स पर डालकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बच्चों के लिए बनाएं चीज फ्राइज

बैस्ट हेयर कलर ट्रैंड्स

उम्र के हिसाब से हेयर कलर

– यंग लड़कियों के लिए रैड ऐंड गोल्ड अधिक सुंदर दिखता है. इसे हाईलाइट्स या किसी भी रूप में लगाया जा सकता हे.

– मिडिल ऐज के लिए रैड, ब्लौंड्स और कौपर अच्छा रहता है. दालचीनी के रंग का हेयर कलर भी ऐसी महिलाओं के लिए अच्छा रहता है.

– लड़कियों को ग्रे हेयर छिपाने के लिए कोकम और चौकलेट दोनों कलर अच्छा रहते हैं. ये ग्रे को कवर करने के साथसाथ थोड़ा कलर भी हाईलाइट करते हैं.

स्टाइलिश हेयर कट और हेयर कलर कराना हर लड़की को पसंद होता है. ब्राउन, रैड और ब्लौंड तो हमेशा ट्रैंड में रहे हैं, पर अब ये ट्रैंड्स हर साल बदल रहे हैं जिन के अनुसार लड़कियों की पसंद भी बदलती रहती है. इसी पसंद को देखते हुए स्टाइलिस्ट नएनए हेयर ट्रैंड्स चलन में रहते हैं. हेयर कलर इसलिए भी ट्रैंड में रहते हैं क्योंकि ये न केवल पर्सनैलिटी को बदलते हैं बल्कि एक अलग किस्म का कौन्फिडैंस भी भर देते हैं.

हेयर कलर अकसर मौसम और अवसर के आधार पर कराए जाते हैं. आप के हेयर कलर को देखते ही कोई भी आप किस तरह की हैं इस का अंदाजा लगा लेती है. सही हेयर कलर पाने के लिए आप ऐक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं. इस से आप का हेयर कलर आप के लिए डिजास्टर नहीं बनेगा.

कलर के ट्रैंड को पकड़ना मुश्किल होता है. इस के लिए आज की लड़कियों की जरूरतों को ध्यान में रखना पड़ता है. महिलाएं अधिकतर रसोई में रहती हैं और किसी भी व्यंजन को एक अलग स्वाद देने के लिए वे गरममसाला प्रयोग करती हैं. इन गरममसालों के रंग अलगअलग होते हैं. हेयर कलर भी मसालों की तरह अलगअलग रंगों के होते हैं और देखने वालों को अलग स्वाद देते हैं.

बैलेंस हेयर कलर

कुछ हमेशा एक बैलेंस हेयर कलर चाहती हैं, कुछ भड़कीले रंग पसंद करती हैं तो कुछ हलके रंग चाहती हैं. उन के अनुसार ही ये कलर्स मिल जाते हैं. दालचीनी, जायफल से ले कर सैफरन, मस्टर्ड और कोकम आदि सभी हेयर कलर ट्रैंड में हैं.

सफेद बालों वाली महिलाएं भी आसानी से कलर लगा कर गार्जियस लुक पा सकती हैं. इस में पूरे बालों को रंगने की जरूरत नहीं होती. लंबी स्ट्रिप्स ग्रे बालों पर सुंदर दिखती हैं. जायफल का सा रंग ग्रे हेयर पर करने से उस का रिजल्ट ब्राउन और लाइट ब्राउन आता है जो बहुत ही सुंदर दिखता है. रैड कलर पतलीपतली स्ट्रिप्स बना कर उसे बीड्स से सजाया जा सकता है जो गार्जियस लुक देता है.

हेयर कलर की स्टाइलिंग

कौपर कलर इंडियन लुक में अधिक अच्छा नहीं सम झा जाता क्योंकि यह वार्म कलर है. लेकिन इसे हाईलाइट्स के तौर पर प्रयोग करने से इस का लुक बहुत सुंदर आता है. गोल्ड कलर भी बहुत पौपुलर है और सभी उम्र की लड़कियों को सूट करता है. गोल्ड को चोटी में प्रयोग करने से ऐलीगैंट लुक आता है. इसे सभी लड़कियां आसानी से कर सकती हैं. ऐसे हेयर कलर की स्टाइलिंग करना भी आसान होता है.

खुले बाल, चोटी, मैसी बन, जूड़ा आदि किसी भी तरह का हेयरस्टाइल इन हेयर कलर में अच्छा दिखता है. हेयर कलर के लिए सैलून जाना पड़ता है पर स्टाइलिंग घर पर की जा सकती है. 3-4 महीने तक इस का लुक अच्छा रहता है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: अब बाल बारिश में भी चमकेंगे

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें