किंजल को अपने साथ ले जाएगी राखी दवे! क्या करेगी Anupama

सीरियल अनुपमा (Anupama) के लेटेस्ट ट्रैक को देखकर इन दिनों दर्शकों के मन में गुस्सा है. दरअसल, सीरियल में किंजल की मां राखी दवे को तोषू के अफेयर की बात पता चल गई है. वहीं अनुज की हालत में सुधार नहीं हो रहा है, जिसे देखकर फैंस नाराज हैं. इसी बीच सीरियल में एक और नया धमाका होने वाला है, जिसके बाद अनुपमा की मुसीबतें बढ़ जाएंगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Episode in Hindi)…

अनुज भूलेगा चीजें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)

अब तक आपने देखा कि तोषू से बात करने के बाद अनुपमा घर जाती है. जहां अनुज की तबीयत को लेकर वो टेंशन में नजर आती है. इसी बीच रात में अनुज बेड से नीचे गिर जाता है, जिसके चलते अनुपमा डर जाती है और पूरे कपाड़िया परिवार को डौक्टर को बुलाने के लिए कहती है. हालांकि डौक्टर ब्रेन का औपरेशन होने पर ये सब नौर्मल होने की बात कहता है.

अनुज को लेकर परेशान होगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ बरखा और अंकुश, अनुपमा का दिल जीतने की कोशिश करेंगे तो वहीं अनुज बीती बातें भूलने लगेगा. हालांकि अनुपमा उसे धीरे-धीरे याद दिलाने और उसका ख्याल रखने की कोशिश करेगी, जिसके चलते उसकी हालत में सुधार होता नजर आएगी. वहीं दूसरी तरफ राखी दवे अपनी बेटी किंजल और नातिन के लिए परेशान नजर आएगी.

किंजल को अपने घर ले जाएगी राखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kiara (@maanforeverlovergirl)

इसी बीच आप देखेंगे कि किंजल ठीक होकर अस्पताल से घर होने के लिए, वनराज, तोषू और अपनी मां राखी दवे के साथ घर के लिए निकलेगी. लेकिन कार चलाने की बात कहकर वह किसी दूसरे रास्ते से ले जाएगी. वहीं पूरा शाह परिवार और अनुपमा बच्चे और किंजल का वेलकम करने का इंतजार करते दिखेंगे. वहीं खबरों की मानें तो राखी दवे के इस कदम से किंजल औ अनुपमा को झटका लगेगा. वहीं कुछ ही समय में तोषू के अफेयर का सच सामने आ जाएगा, जिसे जानकर पूरी फैमिली को झटका लगेगा.

GHKKPM: पाखी के साथ नई शुरुआत करेगा विराट तो होगा सई और सवी का सामना

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में 8 साल के लीप के बाद दर्शकों को सई और विराट की कहानी पसंद आ रही हैं. हालांकि पाखी के विराट की जिंदगी में आने से फैंस काफी परेशान हैं. हालांकि जल्द ही सई, विराट और पाखी का आमना-सामना होने वाला है, जिसके बाद इन तीनों की जिंदगी बदल जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update In Hindi)…

शो का नया प्रोमो आया सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में जहां सई और विराट अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं तो वहीं मेकर्स ने अब दोनों को आमने सामने लाने का फैसला कर लिया है, जिसके चलते नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सई जहां विनायक के साथ दिख रही है तो वहीं सवी, विराट और पाखी के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, प्रोमो में सवि, पाखी और विराट को उसकी मां से मिलवाने ले जा रही है तो वहीं विनायक भी अपने पापा से सई को मिलवाने ले जाता दिख रहा है. शो का नया प्रोमो देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

पाखी को पत्नी का दर्जा देगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_heartt)

दूसरी तरफ मेकर्स ने एक और अपकमिंग प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सई की यादों से निकलकर विराट, पाखी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करता दिख रहा है. दरअसल, प्रोमो में विराट पाखी से मिलकर अपने रिश्ते के बारे में बात करता है और कहता है कि उसने उसे अपनी पत्नी के रूप में कभी स्वीकार नहीं किया, जबकि वह उसके लिए हर फर्ज निभाती है. साथ ही पाखी से अपनी अज्ञानता के लिए माफी मांगता है और उसे भरोसा दिलाता है कि सई को भूलकर पाखी के साथ एक नई शुरुआत करेगा. जबकि सई, उषा से कहती दिख रही है कि विराट ने उसे कभी ढूंढने की कोशिश नहीं की. हालांकि उषा सवाल करती है कि अगर वह उसके सामने आ गया तो वह क्या करेगी?

विनायक का सच आया सामने

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अश्विनी, विनायक के गोद लेने का सच पाखी से बोलेगी और ये भी कहेगी कि सई और विनायक की मौत के बाद विराट की जिम्मेदारी उसने संभाली है और अब उसे विराट का दिल जीतना होगा. दूसरी तरफ, भवानी, विराट से दूसरे बच्चे की प्लानिंग के लिए कहती दिखेगी.

Anupama को तोषू के अफेयर का सच बताएगी राखी दवे! किंजल का टूटेगा घर

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि इन दिनों किंजल यानी एक्ट्रेस निधि शाह के शो छोड़ने की खबरें जोरों पर हैं. लेकिन अभी तक मेकर्स ने इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं खबरों के बीच सीरियल में नए ट्विस्ट का प्रोमो फैंस के साथ जरुर शेयर कर दिया है, जिसके चलते शाह फैमिली में बवाल देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Update In Hindi)…

अनुज को भड़काएगी बरखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by __AnUPaMa__EPISODS (@_love.u_anupama)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अंकुश और बरखा, अनुपमा के शाह परिवार के साथ होने का फायदा उठाएंगे और अनुज को भड़काने की कोशिश करेंगे. दरअसल, अनुज, किंजल की बेटी होने की खबर अंकुश और बरखा को देगा. जहां अंकुश, बरखा के कहने पर एक बार फिर अनुज से माफी मांगेगा और उसका शुक्रिया करेगा. इसी के साथ अनुपमा पर ताना कसते हुए बरखा कहेगी कि अनुपमा के ना होने पर उसे खाना और दवाई कौन देगा. हालांकि अनुज जवाब देगा कि अनुपमा कुछ नहीं भूलती और उन्हें उसके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहिए, जिसे सुनकर दोनों चुप हो जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by __AnUPaMa__EPISODS (@_anupama.anuj)

राखी दवे को आएगा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhiramaanshivin

इसके अलावा आप देखेंगे कि किंजल की मां राखी दवे अपने पोते से मिलने पहुंचेगी. जहां वह उसे पकड़कर इमोशनल हो जाएगी और तोषु के बारे में सवाल करेगी. वहीं अनुपमा, राखी दवे का गुस्सा समझ जाएगी और उससे तोषु पर गुस्से की वजह पूछेगी और राखी दवे उसे सच बताने की कोशिश करेगी. हालांकि खबरों की मानें तो राखी दवे, अनुपमा को तोषू के अफेयर की जानकारी देगी, जिसके बाद अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाएगा.

किंजल की हुई बेटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by __AnUPaMa__EPISODS (@_love.u_anupama)


अब तक आपने देखा कि किंजल की बेटी होने की खबर से पूरा शाह परिवार खुश होता है. वहीं अनुपमा, अनुज को बेटी होने की खबर सुनाती हुई दिखती है. हालांकि वनराज के साथ देख अनुज को जलन महसूस होती है. लेकिन वह कुछ नहीं कहता. दूसरी तरफ, लाख कोशिशों के बावजूद तोशू का फोन नहीं लगता. दूसरी तरफ बा परदादी बनने की खुश जाहिर करती दिखती है.

करण जोहर की चोरी और सीना जोरी! जानें क्या है मामला 

जब करण जोहर के ‘‘धर्मा प्रोडक्शन’’ की फिल्म ‘‘ जुग जुग जियो’’ का ट्रेलर लौंच हुआ था, तब उन पर पाकिस्तान के अबरार उल हक के गीत ‘‘नच पंजाबन’’ गिना अबरारा उल हक की जानकारी के अपनी फिल्म में उपयोग करने का आरोप लगा था. यह विवाद काफी गरमाया था,  उसके बाद ‘धर्मा प्रोडक्शन’ को मजबूरी में इस गाने की के्रडिट बरार उल हक को देना पड़ा था. यह बात सभी जानते हैं.

इस गाने के ही साथ एक दूसरा वाकिया भी जुड़ा हुआ है.  अनिल कपूर, नीतू कपूर,  वरूण धवन व कियारा अडवाणी के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘जुग जियो जियो’’ के गाने ‘‘नच पंजाबन ’’ को मशहूर पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल की आवाज में रिकार्ड करवाया गया था. पर कुछ दिन बाद उन्हे सूचित कर दिया गया कि उनकी आवाज का उपयोग नही किया जाएगा.  लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर बाजार में आया, तो पता चला कि गाने में तो गिप्पी ग्रेवाल की ही आवाज है. उसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने विरोध जताया. यह विवाद काफी गरमा गया था. लेकिन उस वक्त गिप्पी ग्रेवाल तो लुधियाना में थे. इधर करण जोहर ने पूरी कोशिश करके इस खबर को रूकवा दिया था.

अब जब दो सितंबर को प्रदर्शित हो रही पंजाबी फिल्म ‘‘यार मेरा तितलियां वार्गा’’ के सिलसिले में गिप्पी ग्रेवाल से हमारी मुलाकात हुई. तो हमने उनसे सवाल किया कि 2012 में हिंदी फिल्म ‘‘कॉकटेल’’ में आपका पंजाबी गाना ‘‘अंग्रेजी बीट. . ’’ आया था. पर पिछले कुछ समय से पंजाबी के पुराने लोकप्रिय गीत किसी न किसी रूप में हिंदी फिल्मों में कुछ ज्यादा ही आ रहे हैं. क्या इसकी वजह हिंदी की बजाय पंजाबी गीतों की अत्यधिक लोकप्रियता है? तब गिप्पी ग्रेवाल ने कई माह से दबाकर रखी हुई अपनी पीड़ा को जाहिर करते हुए कहा-‘‘ऐसा हो रहा है. दुःख की बात यह है कि बौलीवुड में इमानदारी व पारदर्शिता का अभाव है. कुछ समय पहले करण जोहर ने फिल्म ‘‘जुग जुग जियो’’ में मेरा गाना ‘‘नच पंजाबन. . ’ डाला था, जो कि पाकिस्तान के अबरार उल हक का गाना था. मुझे तो पता ही नहीं था कि इन्होने अबरार उल हक से इजाजत ही नही ली है. इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था. इतना ही नही मेरी आवाज में यह गाना रिकार्ड करवा लिया. उसके बाद मुझसे संपर्क भी नहीं किया. जब मैने फिल्म ‘जुग जुग जियो ’ का पोस्टर देखा, तो उसमें मेरा नाम ही नही था. मैने संगीतकार तनिष्क बागची को फोन किया. उन्होने मेरा फोन उठाया नही. तब मैने उन्हे संदेश भेजा कि आपने गाने में मेरी आवाज उपयोग की है,  पर नाम तो दिया नही.  तो उसका जवाब आया कि उन्होने मेरी आवाज का उपयोग नही किया है. तो मुझे लगा कि किसी अन्य गायक से डब करवाया होगा. चलो कोई बात नही. लेकिन जैसे ही बाजार में ट्रेलर आया, आस्टे्लिया से मेरे भाई का फोन आया. मेेरे भाई ने कहा कि गाना बहुत अच्छा है और इसमें मेरी आवाज भी काफी अच्छी है. मैने उससे कहा कि तूने गाना कहंा देख लिया, वह गाना तो आ ही नही रहा. तब मेरे भाई ने कहा कि उसने फिल्म ‘‘जुग जुग जियो’’ का ट्रेलर देखा है. जिसमें मेरी आवाज में गाने का हिस्सा है. मैने तुरंत फिल्म का ट्रेलर देखा, तो पाया कि फिल्म का पूरा ट्रेलर ही मेरी आवाज पर काटा हुआ था. मैं अचंभित रह गया. मेरा कहना था कि यदि आप मेरी आवाज का उपयोग कर रहे हैं, तो मुझे बता देते कि हम आवाज उपयोग कर रहे हंै, मगर क्रेडिट नही देंगे. मैने संगीतकार को संदेश दिया कि अच्छा है, मेरी आवाज का उपयोग नही हुआ है. इसलिए निर्माता निर्देशक से कह देना कि मेरी आवाज का उपयोग न करें. जबकि वह तो मेरी आवाज का उपयोग कर चुके थे. उसके बाद प्रोडक्शन हाउस से फोन आया और दुनिया भर के बहाने व गोल मोल बात करने लगे. उसने कहा कि मेरा चेक बना पड़ा है. वह तो इंतजार कर रहे थे कि मैं आकर चेक ले जाउंगा. मैने कहा कि मुझे चेक नहीं लेना है. मैने चेक लेने के लिए यह गाना नही गाया था. यदि मुझे चेक लेना होता,  तो इस बारे में मैं गाना गाने से पहले बोलता. मैने उनसे कहा था कि मुझे गाना भेज दो, यदि मुझे गाना अच्छालगेगा, तो मैं गाकर भेज दॅूंगा. उन्होने मेरे पास गाना भेजा था. मुझे गाना अच्छा लगा, तो मैने गाकर उनके पास भेज दिया था. तो पहले वह मेरी आवाज के लिए क्रेडिट नही देना चाहते थे और न ही अबरार उल हक को क्रेडिट देना चाहते थे. मुझे यह बहुत बुरा लगा. फिर उन्होने गाने में मेरा व अबरार का नाम जोड़ा और मुझे टैग किया. उससे पहले जब ट्रेलर आया था, तो मुझे टैग भी नहीं किया था. जबकि मुझे पहले संगीतकार तनिष्क बागची ने जवाब भेजा था कि ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के कहने पर मेरी आवाज का उपयोग नही किया गया. सभी जानते है कि ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के मालिक करण जोहर हैं और वही ‘जुग जुग जियो’ के निर्माता भी हैं. आखिर इस फिल्म में इतने बड़े बड़े कलाकारों को जोड़ा है. उसके बाद भी इमानदारी नही. मैं पिछले 22 वर्ष से गा रहा हूं. तो क्या यह लोग समझ रहे थे कि कोई मेरी आवाज नहीं पहचानेगा?’’

पंजाबी संगीत व फिल्म जगत के स्टार अभिनेता व गायक गिप्पी ग्रेवाल ने अपरोक्ष रूप से पूरे बौलीवुड को कटघरे में खड़ा करते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल उठाया है.

https://www.youtube.com/watch?v=q2Dri__2k4U

मां के रोल में दिखेंगी ‘चांद छिपा बादल में’ फेम एक्ट्रेस नेहा सरगम, पढ़ें इंटरव्यू

नेहा सरगम एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री हैं, जो मूल रूप से पटना बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक गायिका के रूप में इंडियन आइडल 4 से की थी,जिसके बाद वह टेलीविज़न सीरियल “चाँद छिपा बादल में” से टेलीविज़न में डेब्यू किया.नेहा सरगम ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग कम्पटीशन शो “इंडियन आइडियल” से की थी. उन्होंने कुल दो बार इस शो में भाग लिया, लेकिन सिंगिंग में कैरियर तलाशते हुए सोनाली बेंद्रे की नजर उन पर पड़ गई. सोनाली ने उन्हें एक्टिंग में अपना कैरियर बनाने की सलाह दी. जिसके बाद उन्हें घर बैठे ही ‘चांद छिपा बादल में’ में निवेदिता की भूमिका के लिए ऑफर आया. जिसके बाद वह टेलीविज़न शो जैसे “हार-जीत”, “सावधान इंडिया”, “ये है आशिकी”, “रामायण”, “ये रिश्ता क्या कहलाता है” आदि में नजर आई है. खूबसूरत, शांत और हंसमुख नेहा की शो ‘जशोमती मैया के नंदलाला’ सोनी टीवी पर प्रसारित की जा रही है, जिसमे उन्होंने यशोदा माँ की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. नेहा ने पहले छोटे नंदलाला की माँ और अब बड़े कृष्ण की माँ बनी है, जिससे उन्हें पता चल रहा है कि एक माँ अपने बच्चे को बड़ा करने में कितना समय और धैर्य रखती है. दर्शकों को भी उनका काम नैचुरल लग रहा है. उन्होंने अपने इस अनुभव को गृहशोभा से शेयर किया है, पेश है खास अंश.

सवाल – एक्टिंग के क्षेत्र में कैसे आना हुआ?

जवाब – प्लान कोई नहीं था, मैं पूरी तरह से पढ़ाई और गाने पर फोकस्ड थी, क्योंकि मैं क्लासिकल सिंगर भी हूं. मेरी डेब्यू भी सोनी टीवी की इंडियन आइडल से ही हुआ था. मेरे लिए कॉमबैक है. मेरे ऑडिशन से निर्माता, निर्देशक को लगा कि मैं एक्टिंग भी अच्छा कर लुंगी और मैंने काम शुरू किया. मैंने हमेशा परिवार के साथ रहकर काम किया है. उन्हें भी साथ ले आई. मेरे पहले निर्माता ने बहुत प्यार से पेरेंट्स को समझा दिया था कि कोई एक मेरे साथ आयें, ताकि दिन के अंत में मुझे परिवार का सहयोग मिल सकें. मेरी माँ मेरे साथ आई थी, धीरे-धीरे मेरी पूरी फॅमिली यहाँ आ गयी है.

सवाल – पहला ब्रेक कब मिला ?

जवाब – इंडियन आइडल की ऑडिशन देने के बाद ही पहला ब्रेक टीवी पर मिला था. इसके बाद निर्माता, निर्देशक के ऑफर आने लगे थे, क्योंकि मेरा चेहरा उन्हें एक्टिंग के लिए भी ठीक लग रहा था. इसके बाद शो ‘चाँद छुपा बदल में’ से मैं घर-घर जानी गयी.

सवाल –इस शो में माँ की भूमिका के लिए कितनी तैयारी करनी पड़ी? पहले छोटे बच्चे और अब बड़े बच्चे के साथ एक्टिंग करने में कितना अंतर महसूस कर रही है?

जवाब –मेरे हिसाब से माँ बनने के लिए किसी भी महिला को कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती, क्योंकि ये उनमे अपने आप ही रहता है, जो बच्चे को देखने के बाद सब समझती है. मैंने अपनी माँ, दादी, नानीके व्यवहार को भी देखा है और मैंने पूरे देश की माँ से इसे उधार मांगी है. इसके अलावा मैंने ब्रज की भाषा को हिंदी में मिलाकर प्रयोग किया है, ताकि दर्शकों को प्रमाणिकता के साथ समझने में आसानी हो, क्योंकि ये पैन – इण्डिया शो है.

बच्चा छोटा होने पर उसके हिसाब से पेरेंट्स अधिकतर चलते है, लेकिन बड़े होने पर पेरेंट्स को बच्चे की बात मनवानी पड़ती है और अगर बच्चे को समझ न आये, तो उसे बैठकर समझाना पड़ता है. ये एक ड्रामा सीरीज है, जिसे सभी पसंद कर रहे है. इसमें मैं बेटे को हर तरह से स्ट्रोंग बना रही हूं. जिसमे मैं दयालू, धीरज, लालच आदि के बारें उदाहरण देकर समझा रही हूं. मुझे छोटे बच्चे के साथ खेलने और बात करने का अनुभव है, क्योंकि कॉलेज के समय में मैंने किंडरगार्डन में कुछ दिनों तक पॉकेट मनी के लिए काम भी किया था. इससे मुझे बच्चों के बारें में थोड़ी अच्छी जानकारी है. इसके अलावा मैं एक कलाकार हूं, मुझे हर तरह की एक्टिंग करनी पड़ती है.

सवाल – माँ की भूमिका एक बच्चे के जीवन में कितनी होती है?

जवाब – माँ एक बच्चे के जीवन की अमूल्य निधि है, जिसके द्वारा उसने इस खूबसूरत संसार को देखा है.शारीरिक रूप से भी एक बच्चा माँ की गर्भनाल से जुडा होता है, ऐसे में बच्चे की किसी परेशानी को माँ अच्छी तरह से समझती है. इसलिए माँ को सम्मान, प्यार और आदर हमेशा देनी चाहिए. बड़ों को भी अपने बच्चों का सम्मान करनी चाहिए.

सवाल – पूरे दिन माँ की भूमिका निभाते-निभाते उससे निकल कर बेटी बनना कितना मुश्किल होता है?

जवाब – कुछ मुश्किल नहीं होता, क्योंकि मेरी माँ आसपास में सबकी माँ है और मुझे बेटी बनना ही पड़ता है.

सवाल – माँ के साथ बिताया कोई पल, जिसे आप याद करती है?

जवाब – माँ की प्यार और ममता अलग होती है, जिसे महसूस हर पल करती हूं. माँ गलती करने पर डांटे, तो समझ लेना पड़ता है कि कुछ गलती हुई है. मैंने माँ के साथ काफी समय बिताया है और वह मेरे लिए अनमोल है. मेरी माँ ने प्यार और अनुसाशन दोनों ही किये है, जिसकी वजह से मैं यहाँ तक पहुँच पाई. मेरी भूमिका इस शो में भी वैसी ही माँ की है, जो लोगों के सामने बच्चे की गलती को नजरअंदाज करती है, पर बाद में डांटती है.

सवाल – सिंगिंग को क्या आप मिस नहीं करती?

जवाब – मैं सिंगिंग मिस नहीं करती. मैं नाटक ‘मुगले आजम’ सिंगिंग शो करती हूं, जिसमे मैं अनारकली की भूमिका के साथ सिंगिंग भी करती हूं. सारे लाइव गाने मैं गाती हूं.

सवाल – यहाँ तक पहुँचने में कितना संघर्ष रहा? परिवार ने कितना सहयोग दिया?

जवाब – संघर्ष तो हर काम में कम या अधिक रहता है. कई बार जब काम होते-होते रुक जाता है तो समझ लेना चाहिए कि इस काम के लिए मैं नहीं बनी हूं. संघर्ष केवल कोविड 19 के समय हुआ था. वह जीवन भी कट गयी, पर जल्दी से सब ठीक हो गया और मुझे काम भी मिला.

परिवार के सहयोग की वजह से ही यहाँ तक पहुंची हूं. सभीने मेरा बहुत सपोर्ट दिया है, हर दिन हर पल उनका साथ मिला. जिससे किसी चैलेंजेस को लेना आसान रहा. मेरी माँ संगीता दूबे एक सिंगर है, पिता रमेश दूबे जॉब औरबहन बैंकर है.

सवाल – कोई सन्देश जो आप देना चाहे?

जवाब – माता-पिता से अच्छी बात बच्चे के लिए कोई सोच नहीं सकता, इसलिए माता-पिता कुछ बोले, तो सुन लेना ही उत्तम होता है.

Anupama को वनराज के साथ देख अनुज को होगी जलन, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन होता नजर आ रहा है, जिसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स मेकर्स लाने वाले हैं. जहां एक तरफ अनुज के दिल में जलन पैदा होते हुए दिखने वाली है तो वहीं खबरें हैं कि तोषू का अफेयर होते हुए दिखने वाला है, जिसके चलते सीरियल में नए ट्विस्ट फैंस का दिल जीतने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Episode In Hindi) …

तोषू बनाएगा बहाना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm9)

अब तक आपने देखा कि बरखा और अंकुश को जलन होती है कि लड़ाई होने के बावजूद अनुज, वनराज और शाह परिवार को अपने घर पर बुलाता है. इसी के चलते कपाड़िया हाउस में शाह परिवार की एंट्री होती है. वहीं दूसरी तरफ, तोषू को संजना नाम की लड़की का फोन आता है और वह इंटरव्यू का बहाना बनाकर चला जाता है. हालांकि परिवार को उस पर बिल्कुल शक नहीं होगा.

अनुज को होगा ये एहसास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm9)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पूजा के दौरान किंजल के पेट में दर्द होगा और पूरा परिवार उसकी मदद करेगा और उसे अस्पताल ले जाएगा. वहीं किंजल और अनुपमा की मदद न कर पाने पर खुद को असहाय महसूस करेगा. दूसरी तरफ, शाह परिवार, किंजल के साथ अस्पताल पहुंचेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma (@anupmaofficial.17)

वनराज के साथ अनुपमा को देख अनुज को होगी जलन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm6)

इसके अलावा आप देखेंगे कि किंजल की खराब हालत देख डौक्टर सिजेरियन औपरेशन की सलाह देंगे, जिसे लेकर बा नाराज होगी. हालांकि वनराज, अनुपमा की राय लेते हुए राजी हो जाएगा. वहीं किंजल की बेटी की खबर फैमिली को मिलेगी. दूसरी तरफ, अनुपमा और वनराज, किंजल के बच्चे को देखकर बेहद खुश होंगे और वीडियो कॉल पर, वनराज अनुज से अपनी भावनाओं को व्यक्त करेगा. जहां अनजाने में वह अनुपमा के कंधे को छू लेगा, जिसे देखकर अनुज को जलन महसूस होगी.

Anupama में होगी किंजल की मौत! क्या है नए प्रोमो का सच

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों कपाड़िया फैमिली पर फोकस होता दिख रहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में शाह परिवार की जिंदगी में नया तूफान आते हुए नजर आने वाला है. दरअसल, बीते दिनों जहां किंजल के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस निधि शाह के शो छोड़ने की खबरें जोरों पर थीं. तो वहीं अब एक बार फिर सीरियल का नया प्रोमो देख फैंस शो से निकलने की बात पर यकीन होता दिख रहा है.

शो छोड़ने की खबर हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

बीते दिनों जहां समर के रोल में एक्टर पारस कलनावत को मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया था तो वहीं अब खबरें हैं कि जल्द ही किंजल के किरदार को भी खत्म कर दिया जाएगा, जिसके चलत अपकमिंग एपिसोड में मां बनते ही किंजल के किरदार की मौत होते हुए नजर आएगी. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन के दौरान किंजल की डिलीवरी होने के चलते पेट में दर्द होगा, जिसके बाद अनुपमा उसे अस्पताल ले जाएंगे.

शो में आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupmaa🧿 (@anupmaa_fanclub)

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो आप देखेंगे कि बरखा और अंकुश, वनराज से माफी मांगने के चलते अनुपमा और अनुज पर गुस्सा करते दिखेंगे तो वहीं अधिक, पाखी को अपने जाल में फंसाता नजर आएगा और उसे प्रपोज करेगा. वहीं खबरें हैं कि जल्द ही अनुज भी अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और एक बार फिर कपाड़िया बिजनेज संभालेगा. वहीं बरखा एक बार फिर अनुपमा से अपनी बेइज्जती का बदला लेते हुए नजर आएगी.

Sonali Phogat की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्डर का शक! दो लोग गिरफ्तार

बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हाल ही में हुई मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है. जहां बीते दिनों सोनाली की मौत हार्टअटैक से बताई गई थी तो वहीं नेता के भाई ने इसे मर्डर नाम दिया था. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई सच सामने आते दिखाई दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया है…

चोट के निशान आए सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में सामने आई सोनाली फोगाट की रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं. दरअसल, रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई चोटों के बारे में पता चला है. इसके अलावा शरीर पर किसी नुकीली वस्तु से जबरन कई बार वार करने का जिक्र भी किया गया है. वहीं रिपोर्ट सामने आने के बाद गोवा पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत 42 वर्षीय सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

भाई ने हत्या की जताई थी आशंका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बीते दिनों 23 अगस्त को हार्ट अटैक से सोनाली फोगाट के निधन होने की खबरें सामने आई थी, जिसके बाद उनके परिवार ने हत्या की आशंका जताई थी. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने अंजुना पुलिस थाने मे दो लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के फोरेंसिक विशेषज्ञों के एक पैनल ने सोनाली के शव का पोस्टमार्टम किया और उनके मर्डर को लेकर खुलासा हुआ.

सोशलमीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में सोनाली फोगाट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि सोशलमीडिया पर ये वीडियो में कितनी सच्चाई है ये सामने नहीं आई है. हालांकि गोवा में एक मीटिंग करने के बाद होटल में 22 अगस्त को एक पार्टी का हिस्सा बनीं थी. वहीं उनकी मौत की खबर सामने आई थी. लेकिन सोनाली फोगाट के भाई ने मर्डर और रेप के भी आरोप पीए पर लगाए थे.

फोटो क्रेडिट- विरल भयानी

GHKKPM: चौह्वाण निवास की मालकिन बनीं पाखी, भवानी कहेगी ये बात

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी को मेकर्स लीप के बाद दिलचस्प बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, जिसके चलते फैंस को सीरियल की कहानी पसंद आ रही है. वहीं इन दिनों विराट और सई को देखकर फैंस काफी खुश हैं. हालांकि जल्द ही सीरियल में पाखी भी नजर आने वाली है. हालांकि इस बार वह चौह्वण निवास की मालकिन बनीं हुई दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update In Hindi) …

विराट ने बचाया सवी को

अब तक आपने देखा कि सई अपनी बेटी सवी को विराट के बारे में कुछ नहीं बताती हैं. वहीं विनायक से उसकी मुलाकात होती है. हालांकि वह विनायक के पिता यानी विराट से नहीं मिल पाती. दूसरी तरफ किडनैपिंग से बचाने के चलते विराट की मुलाकात सवि से होती है और उन दोनों की बौंडिग देखने को मिलती है.

चौह्वाण परिवार पर राज करेगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu_4ever (@ayeshu_4ever)

इसके अलावा आप देखेंगे कि जहां विराट और सई मिलेंगे तो वहीं पाखी और चौह्वाण परिवार को भी शो में दिखाया जाएगा. दरअसल, आप अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि पूरा परिवार घर में गणेश चतुर्थी के जश्न की तैयारी करेगा, जिसके चलते घर के फैसले लेने के लिए पूरा परिवार पाखी को कहेगा. वहीं भवानी भी पाखी को घर की मालकिन बताएगी और कहेगी कि वह अब चौह्वाण परिवार की जिम्मेदारियां उठा रही है तो घर की मालकिन वही है. इसी के साथ वह विनायक और विराट का बेसब्री से इंतजार करती हुई दिखेगी.

सई की होगी मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@gum_hai_kisi_k_pyar_mein)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट की कैंप में मुलाकात होगी. वहीं सई को पता चलेगा कि उसका बेटा विनायक जिंदा है, जिसके चलते विराट पर उसका गुस्सा बढ़ जाएगा. इसी के साथ विराट को पता चलेगा कि सवी उसकी बेटी है.

‘संजोग’ में मां के रोल में दिखेंगी Kamya Punjabi, पेरेंटिंग को लेकर इंटरव्यू में कही ये बात

टीवी इंडस्ट्री में काम्या पंजाबी एक जानी मानी अभिनेत्री है. उन्होंने अपने उम्दा अभिनय से करोड़ों दर्शकों के दिलों को जीता है. धारावाहिक ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ जैसे कई हिंदी टीवी धारावाहिकों में नकारात्मक किरदार निभाकर अपनी एक अलग छवि बनाने में वह हमेशा सफल रही.

स्पष्टभाषी काम्या ने अभिनय की एक लम्बी और सफल जर्नी तय की है, लेकिन उनके निजी जीवन में कई समस्याएं आई, पर वे टूटी नहीं. उन्होंने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड शलभ डांग से दूसरी शादी की.पहली शादी से उनकी एक बेटी आरा है. काम्या बेबाक कहने से नहीं डरती और रुढ़िवादी समाज के खिलाफ कई बार आवाज उठाती है.एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि जब मैंने दूसरी शादी की, तो मुझे बहुत ट्रोल किया गया, लेकिन मैं उसके खिलाफ मजबूत तरीके से डटी रही, ये सभी जानते है. दुनिया में बहुत कम लोग है, जो खड़े रहकर अपनी आवाज उठा सकते है या बोल सकते है. जब मेरे साथ गलत हुआ तो मैं खुद अपनी लड़ाई लड़ी, क्योंकि मैं अकेले ही काफी हूं. मेरे लिए ये चीजे कोई माइने नहीं रखती, मैं डटकर मुकाबला करती हूं. मैं उन प्रताड़ित लड़कियों को कहना चाहती हूं कि पहले सोच बदले, तभी देश आगे बढ़ेगा, वरना हम जैसे थे,वैसे ही रहेंगे. काम्या अभी जी टीवी पर धारावाहिक ‘संजोग’ में एक स्पष्टभाषी माँ की भूमिका निभा रही है, जिन्हें पता नहीं कि उनकी बेटी उनके स्वभाव से अलग क्यों है. पेश है काम्या से हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल –आप अपनी जर्नी से कितने खुश है? आप स्पष्टभाषी और निडर है, इसे कैसे लेती है?

जवाब – मैंने अपनी जर्नी से बहुत कुछ सीखा है. हर परिस्थिति में मैंने कुछ न कुछ सीखती आ रही हूं. उसी वजह से मैं इतनी मजबूत हूं, हालात व्यक्ति को कुछ न कुछ अवश्य सिखाती है. काम हो या परफोर्मेंस करते-करते सीखा है. आज मैं कैमरे के आगे बिना किसी डर के आकर खडी हो सकती हूं. ये सब मैंने अभिनय के दौरान ही सीखा है.मेरी जर्नी रोलर कोस्टर राइड की तरह थी, कभी ऊपर तो कभी नीचे, जिसमे बहुत सारी बाते सीखी है और पीछे मुड़कर देखने पर लगता है कि वाकई इंडस्ट्री ने बहुत कुछ सिखा दिया.

सवाल – क्या अभी भी कैमरे के सामने आने पर घबराहट होती है?

जवाब – पहली बार कैमरे पर आने या किसी शो में पहले दिन शूट करते हुए अगर घबराहट न आये, तो कैरियर उस दिन खत्म हो जायेगा. मैं चाहती हूं कि ऐसी घबराहट हमेशा मेरे अंदर रहे और मैं उसे पार करती जाऊं.

सवाल – इस शो में माँ और बेटी के रिश्तों को दिखाया गया है, आपका माँ के साथ कैसा सम्बन्ध रहा ?

जवाब – मेरी माँ ने कभी गिवअप करने नहीं दिया. उन्होंने कभी खुद भी हार नहीं मानी. वह कितनी भी बीमार रहे, लेकिन हमेशा कहती थी कि मैं ठीक हूं. ये सब मेरे अंदर बचपन से आ गया है. माँ को भी पता नहीं होगा कि उन्होंने हिम्मत न हारने की बात सिखाई है. वह मुझे हमेशा स्ट्रोंग कहती थी, क्योंकि एक बार मेरी उल्टी हुई और मैं थककर सो गयी. ये सब तनाव तब तक चलता रहा, जब तक मैं खुद पहली शादी से बाहर नहीं निकली और बहनों की शादियाँ नहीं करवाई. जो भी जिम्मेदारी मुझे मिली मैं हमेशा करती गयी, ये बातें मैंने अपनी बेटी को भी सिखाई है. मैं बहुत इमोशनल हूं, लेकिन मेरी बेटी इतनी नहीं है. जो सही काम मैंने की है, उसे सिखाती हूं और जो गलतियाँ मैंने की है, वह कभी न करें.

सवाल –आपने हमेशा चुनौतीपूर्ण काम किया है, क्या नई भूमिका आपको आकर्षित करती है या कुछ और बात होती है?

जवाब – चुनौतीपूर्ण अभिनय करने से दर्शक बहुत चकित होते है और मुझे ये बहुत अच्छा लगता है. इसके अलावा मुझे प्रोफेशनल एक्टर का ख़िताब बहुत पसंद है. निर्माता निर्देशक का मुझपर विश्वास होता है कि 10 साल भी शो चलने पर मैं इसे करुँगी, छोड़कर नहीं जाउंगी. मेरी मेहनत और लगन को वे सराहते है, जो मुझे आगे अधिक अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है. यही मैंने कमाया है, मुझे लीड का टैग नहीं चाहिए. मुझे एक अच्छा रोल और एक अच्छा माहौल होना चाहिए, क्योंकि थोड़े दिनों बाद शो के सारे लोग मेरा परिवार बन जाते है. मैंने देखा है कि लीड करने के कुछ दिनों बाद अधिकतर कलाकार उस शो को छोड़ देती है. मुझे इसका लोजिक समझ नहीं आता, क्योंकि इसे छोड़कर वे किसी दूसरी धारावाहिक में ही जाती है. फिर इसे छोड़ना क्यों? मुझे ऐसा करना पसंद नहीं होता, अधिक दिनों तक काम करने से अभिनय की बारीकियां ठीक हो जाती है. मेरे लिए ये एक अवार्ड है, क्योंकि दर्शकों की पसंद के आधार पर ही शो को आगे बढ़ाया जाता है. इसलिए निर्माता, निर्देशक को भी कोई समस्या मुझे कास्ट करने पर नहीं होती.

सवाल –आप काम के साथ परिवार की देखभाल कैसे कर पाती है?

जवाब – मेरे पति शलभ ने मेरी लाइफस्टाइल देख लिया था. उन्हें पता था कि मैं दिमाग से बहुत मजबूत हूं. कही भी लड़ने के लिए खड़ी हो जाती हूं. ये सब उन्हें पता था और जिसे लोग नकारात्मक रूप में लेते है, उसे उन्होंने सकारात्मक रूप में लिया. उन्हें मेरे अंदर की सारी बातें पसंद आई, इसलिए काम करना आसान हुआ. ये सहयोग होना आवश्यक है. अभी मेरी जिंदगी में एक ठहराव आ गया है. अभी इमोशनल सहयोग बहुत मिल रहा है, जिसका असर मेरे चेहरे पर है, मुझे इसी की जरुरत भी है.

सवाल – बच्चे की गलती को माँ की परवरिश से जोड़ी जाती है, माँ की भूमिका बच्चे की परवरिश में कितनी होती है? आप भी माँ है, इसे कैसे लेती है?

जवाब –बच्चे की परवरिश में माँ का बहुत बड़ा योगदान होता है, लेकिन बड़ा होकर बच्चा नालायक बन जाय तो उसमे माँ को दोष देना ठीक नहीं, क्योंकि बड़े होने पर बच्चे की संगत, शिक्षा आदि का प्रभाव भी उनपर रहता है. अधिक बड़े होने पर बच्चे बहुत कुछ दुसरे को देखकर करते है, जो कई बार घातक होती है. बचपन में बच्चे का जुड़ाव माँ से ही अधिक होता है. बड़े होकर अगर वे कुछ गलत काम करें और उसके लिए माँ को दोषी ठहराया जाना ठीक नहीं. मैं बेटी को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव और स्ट्रिक्ट माँ हूं, लेकिन मैंने उसकी गलत हरकतों पर डांट लगाना कभी नहीं छोड़ा. मैं अकेली होकर भी उसे सही तरह से परवरिश की है अभी वह 12 साल की है. मैं सिंगल मदर होकर बहुत चिंता बेटी के लिए करती थी और वह डर हमेशा बना रहा. कहीं अकेले जाने नहीं देती थी. मेरी सहेलियां मुझे साईको मदर कहती थी. जरुरत पड़े तो बेटी को एक चांटा मारने से भी परहेज नहीं करती.

सवाल – क्या कोई ड्रीम ऐसी है, जिसे पूरा करने की इच्छा रखती है?

जवाब – ड्रीम बहुत है और उसे पूरा कर रही हूं, एक जाती है तो दूसरी ड्रीम आ जाती है, जब तक ड्रीम है, काम करती जाउंगी.

https://www.youtube.com/watch?v=oZBZaWZl6Ow

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें