नीड़: भाग 1- सिद्धेश्वरीजी क्या समझ आई परिवार और घर की अहमियत

सिद्धेश्वरीजी बड़बड़ाए जा रही थीं. जितनी तेजी से वे माथे पर हाथ फेर रही थीं उतनी ही तेजी से जबान भी चला रही थीं.

‘नहीं, अब एक क्षण भी इस घर में नहीं रहूंगी. इस घर का पानी तक नहीं पियूंगी. हद होती है किसी बात की. दो टके के माली की भी इतनी हिम्मत कि हम से मुंहजोरी करे. समझ क्या रखा है. अब हम लौट कर इस देहरी पर कभी आएंगे भी नहीं.’

रमानंदजी वहीं आरामकुरसी पर बैठे उन का बड़बड़ाना सुन रहे थे. आखिरकार वे बोले, ‘‘एक तो समस्या जैसी कोई बात नहीं, उस पर तुम्हारा यह बरताव, कैसे काम चलेगा? बोलो? कुल इतनी सी ही बात है न, कि हरिया माली ने तुम्हें गुलाब का फूल तोड़ने नहीं दिया. गेंदे या मोतिया का फूल तोड़ लेतीं. ये छोटीछोटी बातें हैं. तुम्हें इन सब के साथ समझौता करना चाहिए.’’

सिद्धेश्वरीजी पति को एकटक निहार रही थीं. मन उलझा हुआ था. जो बातें उन के लिए बहुत बड़ी होती हैं, रमानंदजी के पास जा कर छोटी क्यों हो जाती हैं?

क्रोध से उबलते हुए बोलीं, ‘‘एक गुलाब से क्या जाता. याद है, लखनऊ में कितना बड़ा बगीचा था हम लोगों का. सुबह सैर से लौट कर हरसिंगार और चमेली के फूल चुन कर हम डोलची में सजा कर रख लिया करते थे. पर यह माली, इस तरह अकड़ रहा था जैसे हम ने कभी फूल ही नहीं देखे हों.’’

ये भी पढे़ं- गिरह: कौनसा हादसा हुआ था शेखर और रत्ना के साथ

बेचारा हरिया माली कोने में खड़ा गिड़गिड़ा रहा था. घर के दूसरे लोग भी डरेसहमे खड़े थे. अपनी तरफ से सभी ने मनाने की कोशिश की किंतु व्यर्थ. सिद्धेश्वरीजी टस से मस नहीं हुईं.

‘‘जो कह दिया सो कह दिया. मेरी बात पत्थर की लकीर है. अब इसे कोई भी नहीं मिटा सकता. समझ गए न? यह सिद्धेश्वरी टूट जाएगी पर झुकेगी नहीं.’’

घर वाले उन की धमकियों के आदी थे. उन की बातचीत का तरीका ही ऐसा है, बातबात पर कसम खा लेना, बिना बात के ही ताल ठोंकना आदि. पहले ये बातें उन के अपने घर में होती थीं. अपना घर, यानी सरकार द्वारा आवंटित बंगला. सिद्धेश्वरीजी गरजतीं, बरसतीं फिर सामान्य हो जातीं. घर छोड़ कर जाने की नौबत कभी नहीं आई. हर बात में दखल रखना वे अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती थीं. सो, वे दूसरों को घर से निकल जाने को अकसर कहतीं. पर स्वयं पर यह बात कभी लागू नहीं होने देती थीं. आखिर वे घर की मालकिन जो थीं.

आज परिस्थिति दूसरी थी. यह घर, उन के बेटे समीर का था. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत सीनियर एग्जीक्यूटिव. राजधानी में अत्यधिक, सुरुचिपूर्ण ढंग से सजा हुआ टैरेस वाला फ्लैट. बेटे के अत्यधिक आज्ञाकारी होने के बावजूद वे उस के घर को कभी अपना नहीं समझ पाईं क्योंकि वे उन महिलाओं में से थीं जो बेटे का विवाह होने के साथ ही उसे पराया समझने लगती हैं. अपनी हमउम्र औरतों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए वे जब भी समीर और शालिनी से बात करतीं तो ताने या उलटवांसी के रूप में. बातबात में दोहों और मुहावरों का प्रयोग, भले ही मूलरूप के बजाय अपभ्रंश के रूप में, सिद्धेश्वरीजी करती अवश्य थीं, क्योंकि उन का मानना था कि अतिशय लाड़प्यार जतलाने से बहूबेटे का दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.

विवाह से पहले समीर उन की आंखों का तारा था. उस से उन का पहला मनमुटाव तब हुआ जब उस ने विजातीय शालिनी से विवाह करने की अनुमति मांगी थी. रमानंदजी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढ़ते थे. बेटे की खुशी को ध्यान में रख कर उन्होंने तुरंत हामी भर दी थी. पत्नी को भी समझाया था, ‘शालिनी सुंदर है, सुशिक्षित है, अच्छे खानदान से है.’ पर सिद्धेश्वरीजी अड़ी रहीं. इस के पीछे उन्हें अपने भोलेभाले बेटे का दिमाग कम, एमबीए शालिनी की सोच अधिक नजर आई थी. बेटे के सीनियर एग्जीक्यूटिव होने के बावजूद उन्हें उस के लिए डाक्टर या इंजीनियर लड़की के बजाय मात्र इंटर पास साधारण सी कन्या की तलाश थी, जो हर वक्त उन की सेवा में तत्पर रहे और घर की परंपरा को भी आगे कायम रखे.

रमानंदजी लाख समझाते रहे कि ब्याह समीर को करना है. अगर उस ने अपनी पसंद से शालिनी को चुना है तो हम क्यों बुरा मानें. दोनों एकदूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं, पहचानते हैं और सब से बड़ी बात एकदूसरे को समझते भी हैं. सो, वे अच्छी तरह से निभा लेंगे. पर सिद्धेश्वरीजी के मन में बेटे का अपनी मनमरजी से विवाह करने का कांटा हमेशा चुभता रहा. उन्हें ऐसा लगता जैसे शालिनी के साथ विवाह कर के समीर ने बहुत बड़ा गुनाह किया है. खैर, किसी तरह से निभ रही थी और अच्छी ही निभ रही थी. रमानंदजी सिंचाई विभाग में अधिशासी अभियंता थे. हर 3 साल में उन का तबादला होता रहता था. इसी बहाने वे भी उत्तर प्रदेश के कई छोटेबड़े शहर घूमी थीं. बड़ेबड़े बंगलों का सुख भी खूब लूटा. नौकर, चपरासी सलाम ठोंकते. समीर और शालिनी दिल्ली में रहते थे. कभीकभार ही आनाजाना हो पाता. जितने दिन रहते, हंसतेखिलखिलाते समय निकल जाता था. स्वाति और अनिरुद्ध के जन्म के बाद तो जीवन में नए रंग भरने लगे थे. उन की धमाचौकडि़यों और खिलखिलाहटों में दिनरात कैसे बीत जाते, पता ही नहीं चलता था.

देखते ही देखते रमानंदजी की रिटायरमैंट की उम्र भी आ पहुंची. लखनऊ में रिटायरमैंट से पहले उन्होंने अनूपशहर चल कर रहने का प्रस्ताव सिद्धेश्वरीजी के सामने रखा तो वे नाराज हो गईं.

‘हम नहीं रहेंगे वहां की घिचपिच में.’

‘तो फिर?’

ये भी पढ़ें- ले बाबुल घर आपनो…: सीमा ने क्या चुना पिता का प्यार या स्वाभिमान

‘इसीलिए हम हमेशा आप से कहते थे. एक छोटा सा मकान, बुढ़ापे के लिए बनवा लीजिए पर आप ने हमेशा मेरी बात को हवा में उछाल दिया.’

रमानंदजी मायूस हो गए थे. ‘सिद्धेश्वरी, तुम तो जानती हो, सरकारी नौकरी में कितना पैसा हाथ में मिलता है. घूस मैं ने कभी ली नहीं. मुट्ठीभर तनख्वाह में से क्या खाता, क्या बचाता? बाबूजी की बचपन में ही मृत्यु हो गई. भाईबहनों के दायित्व निभाए. तब तक समीर और नेहा बड़े हो गए थे. एक ही समय में दोनों बच्चों को इंजीनियरिंग और एमबीए की डिगरी दिलवाना, आसान तो नहीं था. उस के बाद जो बचा, वह शादियों में खर्च हो गया. यह अच्छी बात है कि दोनों बच्चे सुखी हैं.’

रमानंदजी भावुक हो उठे थे. आंखों की कोर भीग गई. स्वर आर्द्र हो उठा था, रिटायरमैंट के बाद रहने की समस्या जस की तस बनी रही. इस समस्या का निवारण कैसे होता?

फिलहाल, दौड़भाग कर रमानंदजी ने सरकारी बंगले में ही 6 महीने रहने की अनुमति हासिल कर ली. कुछ दिनों के लिए तो समस्या सुलझ गई थी लेकिन उस के बाद मार्केट रेंट पर बंगले में रहना, उन के लिए मुश्किल हो गया था. सो, लखनऊ के गोमती नगर में 2 कमरों का मकान उन्होंने किराए पर ले लिया था. जब भी मौका मिलता, समीर आ कर मिल जाता. शालिनी नहीं आ पाती थी. बच्चे बड़े हो रहे थे. स्वाति ने इंटर पास कर के डाक्टरी में दाखिला ले लिया था. अनिरुद्ध ने 10वीं में प्रवेश लिया था. बच्चों के बड़े होने के साथसाथ दादादादी की भी उम्र हो गई थी.

बुढ़ापे में कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती हैं, यह सोच कर इस बार जब समीर और शालिनी लखनऊ आए तो, आग्रहसहित उन्हें अपने साथ रहने के लिए लिवा ले गए थे. सिद्धेश्वरीजी ने इस बार भी नानुकुर तो बहुतेरी की थी, पर समीर जिद पर अड़ गया था. ‘‘बुढ़ापे में आप दोनों का अकेले रहना ठीक नहीं है. और बारबार हमारा आना भी उतनी दूर से संभव नहीं है. बच्चों की पढ़ाई का नुकसान अलग से होता है.’’ सिद्धेश्वरीजी को मन मार कर हामी भरनी पड़ी. अपनी गृहस्थी तीनपांच कर यहां आ तो गई थीं पर बेटेबहू की गृहस्थी में तारतम्य बैठाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था उन के लिए. बेटाबहू उन की सुविधा का पूरा ध्यान रखते थे. उन्हें शिकायत का मौका नहीं देते थे. फिर भी, जब मौका मिलता, सिद्धेश्वरीजी रमानंदजी को उलाहना देने से बाज नहीं आती थीं, ‘अपना मकान होता तो बहूबेटे के साथ रहने की समस्या तो नहीं आती. अपनी सुविधा से घर बनवाते और रहते. यहां पड़े हैं दूसरों की गृहस्थी में.’

‘दूसरों की गृहस्थी में नहीं, अपने बहूबेटे के साथ रह रहे हैं सिद्धेश्वरी,’ वे हंस कर कहते.

‘तुम नहीं समझोगे,’ सिद्धेश्वरीजी टेढ़ा सा मुंह बिचका कर उठ खड़ी होतीं.

ये भी पढ़ें- ठगनी: लड़कों को हुस्न के जाल में फंसाती थी लड़की

उन्हें बातबात में हस्तक्षेप करने की आदत थी. मसलन, स्वाति कोएड में क्यों पढ़ती है? स्कूटर चला कर कालेज अकेली क्यों जाती है? शाम ढलते ही घर क्यों नहीं लौट आती? देर रात तक लड़केलड़कियों के साथ बैठ कर कंप्यूटर पर काम क्यों करती है? लड़कियों के साथ तो फिर भी ठीक है, लड़कों के साथ क्यों बैठी रहती है? उन्होंने कहीं सुना था कि कंप्यूटर अच्छी चीज नहीं है. वे अनिरुद्ध को उन के बीच जा कर बैठने के लिए कहतीं कि कम से कम पता तो चले वहां हो क्या रहा है. तो अनिरुद्ध बिदक जाता. उधर, स्वाति को भी बुरा लगता. ऐसा लगता जैसे दादी उस के ऊपर पहरा बिठा रही हों. इतना ही नहीं, वह जींसटौप क्यों पहनती है? साड़ी क्यों नहीं पहनती? रसोई में काम क्यों नहीं करती आदि?

आगे पढें- ‘बहू की नौकरी ही ऐसी है. दिन में…

रूह का स्पंदन: भाग 2- क्या था दीक्षा ने के जीवन की हकीकत

लेखक- वीरेंद्र बहादुर सिंह

‘‘मम्मी, मैं तो यह कह रही थी कि यदि वह अपने ही क्षेत्र का होता तो अच्छा रहता.’’ दक्षा ने मन की बात कही. लड़का गढ़वाली ही नहीं, अपने इलाके का ही है. मां ने बताया तो दक्षा खुश हो उठी.

दक्षा मां से बातें कर रही थी कि उसी समय वाट्सऐप पर मैसेज आने की घंटी बजी. दक्षा ने फटाफट बायोडाटा और फोटोग्राफ्स डाउनलोड किए. बायोडाटा परफेक्ट था. दक्षा की तरह सुदेश भी अपने मांबाप की एकलौती संतान था. न कोई भाई न कोई बहन. दिल्ली में उस का जमाजमाया कारोबार था. खाने और ट्रैवलिंग का शौक. वाट्सऐप पर आए फोटोग्राफ्स में एक दाढ़ी वाला फोटो था.

दक्षा को जो चाहिए था, वे सारे गुण तो सुदेश में थे. पर दक्षा खुश नहीं थी. उस के परिवार में जो घटा था, उसे ले कर वह परेशान थी. उसे अपनी मर्यादाओं का भी पता था. साथ ही स्वभाव से वह थोड़ी मूडी और जिद्दी थी. पर समय और संयोग के हिसाब से धीरगंभीर और जिम्मेदारी भी थी.

दक्षा का पालनपोषण एक सामान्य लड़की से हट कर हुआ था. ऐसा नहीं करते, वहां नहीं जाते, यह नहीं बोला जाता, तुम लड़की हो, लड़कियां रात में बाहर नहीं जातीं. जैसे शब्द उस ने नहीं सुने थे, उस के घर का वातावरण अन्य घरों से कदम अलग था. उस की देखभाल एक बेटे से ज्यादा हुई थी. घर के बिजली के बिल से ले कर बैंक से पैसा निकालने, जमा करने तक का काम वह स्वयं करती थी.

दक्षा की मां नौकरी करती थीं, इसलिए खाना बनाना और घर के अन्य काम करना वह काफी कम उम्र में ही सीख गई थी. इस के अलावा तैरना, घुड़सवारी करना, कराटे, डांस करना, सब कुछ उसे आता था. नौकरी के बजाए उसे बिजनैस में रुचि ही नहीं, बल्कि सूझबूझ भी थी. वह बाइक और कार दोनों चला लेती थी. जयपुर और नैनीताल तक वह खुद गाड़ी चला कर गई थी. यानी वह एक अच्छी ड्राइवर थी.

ये भी पढ़ें- सोने का झुमका : पूर्णिमा का झुमका खोते ही मच गया कोहराम

दक्षा को पढ़ने का भी खासा शौक था. इसी वजह से वह कविता, कहानियां, लेख आदि भी लिखती थी. एकदम स्पष्ट बात करती थी, चाहे किसी को अच्छी लगे या बुरी. किसी प्रकार का दंभ नहीं, लेकिन घरपरिवार वालों को वह अभिमानी लगती थी. जबकि उस का स्वभाव नारियल की तरह था. ऊपर से एकदम सख्त, अंदर से मीठी मलाई जैसा.

उस की मित्र मंडली में लड़कियों की अपेक्षा लड़के अधिक थे. इस की वजह यह थी कि लिपस्टिक या नेल पौलिश के बारे में बेकार की चर्चा करने के बजाय वह वहां उठनाबैठना चाहती थी, जहां चार नई बातें सुननेसमझने को मिलें. वह ऐसी ही मित्र मंडली पसंद करती थीं. उस के मित्र भी दिलवाले थे, जो बड़े भाई की तरह हमेशा उस के साथ खड़े रहते थे.

सब से खास मित्र थी दक्षा की मम्मी, दक्षा उन से अपनी हर बात शेयर करती थी. कोई उस से प्यार का इजहार करता तो यह भी उस की मम्मी को पता होता था. मम्मी से उस की इस हद तक आत्मीयता थी. रूप भी उसे कम नहीं मिला था. न जाने कितने लड़के सालों तक उस की हां की राह देखते रहे.

पर उस ने निश्चय कर लिया था कि कुछ भी हो, वह प्रेम विवाह नहीं करेगी. इसीलिए उस की मम्मी ने बुआ के कहने पर मेट्रोमोनियल साइट पर उस की प्रोफाइल डाल दी थी. जबकि अभी वह शादी के लिए तैयार नहीं थी. उस के डर के पीछे कई कारण थे.

सुदेश और दक्षा के घर वाले चाहते थे कि पहले दोनों मिल कर एकदूसरे को देख लें. बातें कर लें और कैसे रहना है, तय कर लें. क्योंकि जीवन तो उन्हें ही साथ जीना है. उस के बाद घर वाले बैठ कर शादी तय कर लेंगे.

घर वालों की सहमति से दोनों को एकदूसरे के मोबाइल नंबर दे दिए गए. उसी बीच सुदेश को तेज बुखार आ गया, इसलिए वह घर में ही लेटा था. शाम को खाने के बाद उस ने दक्षा को मैसेज किया. फोन पर सीधे बात करने के बजाय उस ने पहले मैसेज करना उचित समझा था.

काफी देर तक राह देखने के बाद दक्षा का कोई जवाब नहीं आया. सुदेश ने दवा ले रखी थी, इसलिए उसे जब थोड़ा आराम मिला तो वह सो गया. रात करीब साढ़े 10 बजे शरीर में दर्द के कारण उस की आंखें खुलीं तो पानी पी कर उस ने मोबाइल देखा. उस में दक्षा का मैसेज आया हुआ था. मैसेज के अनुसार, उस के यहां मेहमान आए थे, जो अभीअभी गए हैं.

सुदेश ने बात आगे बढ़ाई. औपचारिक पूछताछ करतेकरते दोनों एकदूसरे के शौक पर आ गए. यह हैरानी ही थी कि दोनों के अच्छेबुरे सपने, डर, कल्पनाएं, शौक, सब कुछ काफी हद इस तरह से मेल खा रहे थे, मानो दोनों जुड़वा हों. घंटे, 2 घंटे, 3 घंटे हो गए. किसी भी लड़की से 10 मिनट से ज्यादा बात न करने वाला सुदेश दक्षा से बातें करते हुए ऐसा मग्न हो गया कि उस का ध्यान घड़ी की ओर गया ही नहीं, दूसरी ओर दक्ष ने भी कभी किसी से इतना लगाव महसूस नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- बुद्धि का इस्तेमाल: श्रद्धा और अंधश्रद्धा में क्या फर्क है

सुदेश और दक्षा की बातों का अंत ही नहीं हो रहा था. दोनों सुबह 7 बजे तक बातें करते रहे. दोनों ने बौलीवुड हौलीवुड फिल्मों, स्पोर्ट्स, पौलिटिकल व्यू, समाज की संरचना, स्पोर्ट्स कार और बाइक, विज्ञान और साहित्य, बच्चों के पालनपोषण, फैमिली वैल्यू सहित लगभग सभी विषयों पर बातें कर डालीं. दोनों ही काफी खुश थे कि उन के जैसा कोई तो दुनिया में है. सुबह हो गई तो दोनों ने फुरसत में बात करने को कह कर एकदूसरे से विदा ली.

घर वालों की सहमति पर सुदेश और दक्षा ने मिल कर बातें करने का निश्चय किया. सुदेश सुबह ही मिलना चाहता था, लेकिन दक्षा ने ब्रेकफास्ट कर के मिलने की बात कही. क्योंकि वह पूजापाठ कर के ही ब्रेकफास्ट करती थी. सुदेश में दक्षा से मिलने के लिए गजब का उत्साह था. दक्षा की बातों और उस के स्वभाव ने आकर्षण तो पैदा कर ही दिया था. इस के अलावा दक्षा ने अपने जीवन की कुछ महत्त्वपूर्ण बातें मिल कर बताने को कहा था. वो बातें कौन सी थीं, सुदेश उन बातों को भी जानना चाहता था.

निश्चित की गई जगह पर सुदेश पहले ही पहुंच गया था. वहां पहुंच कर वह बेचैनी से दक्षा की राह देख रहा था. वह काले रंग की शर्ट और औफ वाइट कार्गो पैंट पहन कर गया था. रेस्टोरेंट में बैठ कर वह हैडफोन से गाने सुनने में मशगूल हो गया. दक्षा ने काला टौप पहना था, जिस के लिए उस की मम्मी ने टोका भी था कि पहली बार मिलने जा रही है तो जींस टौप, वह भी काला.

तब दक्षा ने आदत के अनुसार लौजिकल जवाब दिया था, ‘‘अगर मैं सलवारसूट पहन कर जाती हूं और बाद में उसे पता चलता है कि मैं जींस टौप भी पहनती हूं तो यह धोखा देने वाली बात होगी. और मम्मी इंसान के इरादे नेक हों तो रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता.’’

तर्क करने में तो दक्षा वकील थी. बातों में उस से जीतना आसान नहीं था. वह घर से निकली और तय जगह पर पहुंच गई. सढि़यां चढ़ कर दरवाजा खोला और रेस्टोरेंट में अंदर घुसी. फोटो की अपेक्षा रियल में वह ज्यादा सुंदर और मस्ती में गाने के साथ सिर हिलाती हुई कुछ अलग ही लग रही थी.

अगले भाग में पढ़ें- कोई मन का इतना साफ कैसे हो सकता है

ये भी पढ़ें- वो नीली आंखों वाला: वरुण को देखकर क्यों चौंक गई मालिनी

रूह का स्पंदन: भाग 1- क्या था दीक्षा ने के जीवन की हकीकत

लेखक- वीरेंद्र बहादुर सिंह

‘‘डूयू बिलीव इन वाइब्स?’’ दक्षा द्वारा पूरे गए इस सवाल पर सुदेश चौंका. उस के चेहरे के हावभाव तो बदल ही गए, होंठों पर हलकी मुसकान भी तैर गई. सुदेश का खुद का जमाजमाया कारोबार था. वह सुंदर और आकर्षक युवक था. गोरा चिट्टा, लंबा, स्लिम,

हलकी दाढ़ी और हमेशा चेहरे पर तैरती बाल सुलभ हंसी. वह ऐसा लड़का था, जिसे देख कर कोई भी पहली नजर में ही आकर्षित हो जाए. घर में पे्रम विवाह करने की पूरी छूट थी, इस के बावजूद उस ने सोच रखा था कि वह मांबाप की पसंद से ही शादी करेगा.

सुदेश ने एकएक कर के कई लड़कियां देखी थीं. कहीं लड़की वालों को उस की अपार प्यार करने वाली मां पुराने विचारों वाली लगती थी तो कहीं उस का मन नहीं माना. ऐसा कतई नहीं था कि वह कोई रूप की रानी या देवकन्या तलाश रहा था. पर वह जिस तरह की लड़की चाहता था, उस तरह की कोई उसे मिली ही नहीं थी.

सुदेश का अलग तरह का स्वभाव था. उस की सीधीसादी जीवनशैली थी, गिनेचुने मित्र थे. न कोई व्यसन और न किसी तरह का कोई महंगा शौक. वह जितना कमाता था, उस हिसाब से उस के कपड़े या जीवनशैली नहीं थी. इस बात को ले कर वह हमेशा परेशान रहता था कि आजकल की आधुनिक लड़कियां उस के घरपरिवार और खास कर उस के साथ व्यवस्थित हो पाएंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- चिड़िया चुग गईं खेत: शादीशुदा मनोज के साथ थाईलैंड में क्या हुआ था

अपने मातापिता का हंसताखेलता, मुसकराता, प्यार से भरपूर दांपत्य जीवन देख कर पलाबढ़ा सुदेश अपनी भावी पत्नी के साथ वैसे ही मजबूत बंधन की अपेक्षा रखता था. आज जिस तरह समाज में अलगाव बढ़ रहा है, उसे देख कर वह सहम जाता था कि अगर ऐसा कुछ उस के साथ हो गया तो…

सुदेश की शादी को ले कर उस की मां कभीकभी चिंता करती थीं लेकिन उस के पापा उसे समझाते रहते थे कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा. सुदेश भी वक्त पर भरोसा कर के आगे बढ़ता रहा. यह सब चल रहा था कि उस से छोटे उस के चचेरे भाई की सगाई का निमंत्रण आया. इस से सुदेश की मां को लगा कि उन के बेटे से छोटे लड़कों की शादी हो रही हैं और उन का हीरा जैसा बेटा किसी को पता नहीं क्यों दिखाई नहीं देता.

चिंता में डूबी सुदेश की मां ने उस से मेट्रोमोनियल साइट पर औनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को कहा. मां की इच्छा का सम्मान करते हुए सुदेश ने रजिस्ट्रेशन करा दिया. एक दिन टाइम पास करने के लिए सुदेश साइट पर रजिस्टर्ड लड़कियों की प्रोफाइल देख रहा था, तभी एक लड़की की प्रोफाइल पर उस की नजर ठहर गई.

ज्यादातर लड़कियों ने अपनी प्रोफाइल में शौक के रूप में डांसिंग, सिंगिंग या कुकिंग लिख रखा था. पर उस लड़की ने अपनी प्रोफाइल में जो शौक लिखे थे, उस के अनुसार उसे ट्रैवलिंग, एडवेंचर ट्रिप्स, फूडी का शौक था. वह बिजनैस माइंडेड भी थी.

उस की हाइट यानी ऊंचाई भी नौर्मल लड़कियों से अधिक थी. फोटो में वह काफी सुंदर लग रही थी. सुदेश को लगा कि उसे इस लड़की के लिए ट्राइ करना चाहिए. शायद लड़की को भी उस की प्रोफाइल पसंद आ जाए और बात आगे बढ़ जाए. यही सोच कर उस ने उस लड़की के पास रिक्वेस्ट भेज दी.

ये भी पढ़ें- अपनी मंजिल: क्या था सुदीपा का फैसला

सुदेश तब हैरान रह गया, जब उस लड़की ने उस की रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. हिम्मत कर के उस ने साइट पर मैसेज डाल दिया. जवाब में उस से फोन नंबर मांगा गया. सुदेश ने अपना फोन नंबर लिख कर भेज दिया. थोड़ी ही देर में उस के फोन की घंटी बजी. अनजान नंबर होने की वजह से सुदेश थोड़ा असमंजस में था. फिर भी उस ने फोन रिसीव कर ही लिया.

दूसरी ओर से किसी संभ्रांत सी महिला ने अपना परिचय देते हुए कहा, ‘‘मैं दक्षा की मम्मी बोल रही हूं. आप की प्रोफाइल मुझे अच्छी लगी, इसलिए मैं चाहती हूं कि आप अपना बायोडाटा और कुछ फोटोग्राफ्स इसी नंबर पर वाट्सऐप कर दें.’’

सुदेश ने हां कह कर फोन काट दिया. उस के लिए यह सब अचानक हो गया था. इतनी जल्दी जवाब आ जाएगा और बात भी हो जाएगी, सुदेश को उम्मीद नहीं थी. सोचविचार छोड़ कर उस ने अपना बायोडाटा और फोटोग्राफ्स वाट्सऐप कर दिए.

फोन रखते ही दक्षा ने मां से पूछा, ‘‘मम्मी, लड़का किस तरह बातचीत कर रहा था? अपने ही इलाके की भाषा बोल रहा था या किसी अन्य प्रदेश की भाषा में बात कर रहा था?’’

‘‘बेटा, फिलहाल वह दिल्ली में रह रहा है और दिल्ली में तो सभी प्रदेश के लोग भरे पड़े हैं. यहां कहां पता चलता है कि कौन कहां का है. खासकर यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान वाले तो अच्छी हिंदी बोल लेते हैं.’’ मां ने बताया.

अगले भाग में पढ़ें- सुदेश और दक्षा की बातों का अंत ही नहीं हो रहा था. 

ये भी पढ़ें- पुरस्कार: रिटायरमेंट के बाद पिता और परिवार की कहानी

बहकते कदम: भाग 5- रोहन के लिए नैना ने मैसेज में क्या लिखा था

लेखक- अरुण गौड़

नैना के एक दोस्त की बर्थडे पार्टी थी. उस का मन नहीं था लेकिन फिर भी जाना तो था. वह देररात तक दोस्तों के साथ रही. वैसे पार्टी फंक्शन में वह एकदो पैग ही पीती थी लेकिन आज उस ने कुछ ज्यादा ही पी ली. अकसर लोग गम या खुशी में इतनी शराब पीते हैं. लेकिन नैना ने तो आज उलझन में इतनी शराब पी थी. शायद, अभी वह खुद को होश में नहीं रखना चाहती थी. वह लेटनाइट घर पहुंची और ऐसे ही जा कर बिस्तर पर सो गई. इस दुनिया, अकेलेपन, चाहत, उलझन इन सब से दूर खयालों की दुनिया में वह घूमती रही. सुबह आंख खुली, तो उसे एहसास हुआ कि उठने में काफी देर हो गई थी. रात के हैंगऔवर की वजह से उस का सिर थोड़ा सा भारी था. मन नहीं कर रहा था बिस्तर से उठने का. लेकिन औफिस में एक मीटिंग थी, जिस में शिरकत जरूरी था उसे, इसलिए वह तैयार हो कर औफिस चली गई.

औफिस में वह बारबार अपना फोन चैक कर रही थी. नईनई उम्र में लड़का या लड़की की लाइफ में कोई आता है तो एक उतावलापन रहता है. लेकिन यह तो टीनएजर के लिए था. नैना तो चालीस पार कर चुकी थी, उस को ऐसा उतावलापन क्यों हो रहा था, वह समझ नहीं पा रही थी.

वह एक पल रोहन को भुलाना चाहती थी, तो दूसरे पल उसे पाना चाहती थी. पिछले 4 दिनों से उस के साथ यह ही हो रहा था. इस कशमकश में वह बेचारी फंस चुकी थी. मीटिंग हो गई थी. तभी संध्या की कौल आई, “हैलो, नैना कैसी हो?”

ये भी पढ़ें- सौतेली मां: क्या था अविनाश की गलती का अंजाम

नैना बोली, “मैं ठीक हूं, तुम बताओ.”

“अरे यार, कल तुझ से साड़ी ली थी, वह लौटानी थी,” संध्या ने कहा.

“कोई नहीं, आराम से दे देना. अभी तो मैं औफिस में हूं,” नैना ने उसे टालते हुए कहा.

“मैं सोच रही थी कि शाम को रोहन के हाथ भेज देती लेकिन तू कहती है तो ठीक है बाद में ले जाना,” संध्या ने कहा और कौल काट दी.

कौल कटने से पहले संध्या ने जो कहा था उसे सुन कर नैना थम सी गई. उस ने बिना देर किए कौल मिलाई.

“हैलो संध्या, अरे यार, मैं भूल गई थी, मुझे कल एक फंक्शन में जाना है, तो सोचती हूं कि यह साड़ी ही पहन जाऊंगी. एक काम करो, तुम भेज दो रोहन के हाथ.”

“अच्छा, अभी तो रोहन नहीं है, तुम्हें जल्दी है तो मैं खुद देने आ जाती हूं.”

“नहींनहीं, कोई जल्दी नहीं है, आराम से भेज देना. वैसे भी, मैं शाम तक ही घर पहुंचूंगी,” नैना ने कहा.

“ठीक है तो शाम को रोहन ट्यूशन से आ जाएगा, तो मैं उसे भेज दूंगी,” संध्या ने कहा.

कौल कट चुकी थी. नैना के मन में सुबह से जमी उदासी गायब हो गई थी. उस की आंखों में एक नई चमक थी. उस ने आंखें बंद कीं और धीरे से कहा, ‘ऐ शाम, जल्दी आ जा तू.’

नैना शाम का इंतजार किए बिना ही औफिस से निकल गई थी. उसे घर पहुंचने की जल्दी थी जैसे आज उसे अपना घर किसी के लिए सजाना है.

घर पहुंच कर वह सोचने लगी कि रोहन आएगा तो उस से क्या कहेगी, कैसे उसे अपनी चाहत वह बताएगी. वह जानती थी कि रोहन के मन में क्या है, रोहन अपनी चाहत उस के सामने बता भी चुका था लेकिन फिर भी न जाने क्यों नैना का दिल घबरा रहा था. लेकिन हां, आज वह अपनी चाहत पूरी करना चाहती थी. वह सोच रही थी कि काश, उसे कुछ कहना ही न पड़े और रोहन खुद ही उस की चाहत को समझ जाए.

शाम हो चुकी थी. रोहन पहले भी कई बार उस के घर आ चुका था. लेकिन आज नैना ने घर को सलीके से ठीक किया था, जैसे रोहन पहली बार उस के घर आ रहा है. साइड में रखा सारेगामा कारवा वाला रेडियो औन था जिस पर गाना आ रहा था, ‘पहलापहला प्यार है, पहलीपहली बार है…’ नैना के लिए कुछ भी पहली बार नहीं था, फिर भी उसे लग रहा था जैसे सबकुछ पहली बार है और पहली बार ही वह किसी से मिल रही है…

यहां तक तो सब ठीक था लेकिन नैना अब भी नहीं सोच पा रही थी कि वह रोहन को कैसे अपने दिल की बात बताएगी, सालों से अपनी प्यास को पूरा करेगी. वह मन ही मन बहुत से आइडियाज ला रही थी, लेकिन कोई भी उसे जंच नहीं रहा था. फिर वह बिस्तर पर लेट गई. कुछ पल बाद उसे किसी के सीढ़ियां चढ़ने की आवाजें सुनाई दीं. उसे लगा कि जैसे रोहन आ रहा है. वह उठ गई और तभी उस के मन में एक विचार आया. उस ने अपने गेट का लौक खोल दिया और खुद बाथरूम में चली गई नहाने…

ये भी पढ़ें- औकात से ज्यादा: सपनों की रंगीन दुनिया के पीछे का सच जान पाई निशा

उस का अंदाजा सही था. रोहन ही आया था. उस ने बाहर से घंटी बजाई. नैना ने पूछा, “कौन है?”

“नैनाजी, मैं हूं, रोहन,” रोहन ने कहा.

“अच्छा, रोहन आ गए तुम. अंदर आ जाओ, लौक खुला हुआ है. बैठो, मैं अभी आती हूं,” नैना ने बाथरूम से ही कहा.

“ओके मैम,” रोहन ने कहा और उस का इंतजार करने लगा. शायद उस के मन में भी कुछ चल रहा था क्योंकि वह तो पहले ही नैना को पाने के लिए पागल था लेकिन अब वह अपनी चाहत को मन में दबाए हुए था.

थोड़ी देर बाद नैना बाथरूम से निकली. गीले बाल, हलका गीला सा बदन और उस पर एक टौवल जिस से शरीर का थोड़ा सा हिस्सा ही ढका हुआ था. काफीकुछ तो रोहन की आंखों के सामने था. रोहन तो पहले ही नैना को पाने के लिए पागल था, ऐसा नजारा देख कर उस की धड़कनें बढ़ रही थीं, जो उस के चेहरे से साफ दिख भी रहा था.

“अरे रोहन, क्या हुआ, चेहरा क्यों लाल हो रहा है तुम्हारा,” नैना ने पूछा.

“कुछ नहीं नैनाजी, वह गरमी थी न बाहर, शायद इसलिए,” रोहन ने कहा.

नैना समझ रही थी कि यह बाहर की गरमी थी या अंदर की जिस की वजह से रोहन का चेहरा लाल हो रहा था.

“मैम, मैं आप की साड़ी लाया था, मम्मी ने भेजी है,” रोहन ने कहा.

“हां, पता है साड़ी लाए हो, लेकिन यह मैममैम क्या लगा रखा है, तुम तो मुझे नैना भी कह सकते हो,” नैना ने रोहन की तरफ देखते हुए कहा.

“सौरी मैम, उस रात गलती से कह दिया था,” रोहन ने कहा.

“अच्छा, अब कह दिया तो डर क्यों रहे हो,” नैना ने आईने में देखते हुए कहा.

“जी, नैनाजी,” रोहन ने दबी आवाज में कहा.

नैना समझ गई कि उस रात के वाकए के बाद रोहन डर गया है. वह लगातार चोर नजरों से पीछे से उस के गीले बदन को देख रहा था. वह चाहता तो बहुतकुछ है लेकिन कह कुछ नहीं पा रहा है.

आखिर अब नैना से नहीं रहा जा रहा था. उस ने खुद पहल करने का फैसला किया. आईने के सामने खड़े हुए ही उस ने कहा, “रोहन, एक मिनट इधर आना, जरा देखना कि मेरी कमर पर कुछ है क्या, कुछ चुभ रहा है?”

रोहन तो कब से उसे छूने के लिए तड़प रहा था. वह खड़ा होना चाहता था, लेकिन उस ने एक अनजाने डर के कारण खुद को रोके रखा.

नैना ने फिर कहा, “अरे यार, देखो न, प्लीज.”

इस बार रोहन खुद को नहीं रोक पाया और नैना के पीछे जा कर खड़ा हो गया. उस ने अपना हाथ उठाया और नैना के कंधे पर रखा. हाथ रखते ही उसे लगा जैसे उस का हाथ कांप रहा है. वहीं रोहन के टच करने से नैना भी कांपने लगी थी. उस की आंखें बंद हो चुकी थीं. उसे लगा जैसे सालों से सूखी धरती पर बारिश की पहली बूंद पड़ी है, जिस से उस की गरमी कम होने की जगह और ज्यादा बढ़ जाती है. उस सूखी धरती की चाहत थी एक झमाझम बारिश की. इस के लिए वह मन ही मन तैयार थी. तभी रोहन ने कहा, “मैम, यहां…”

ये भी पढ़ें- अनोखा बदला : निर्मला ने कैसे लिया बहन और प्रेमी से बदला

“नहीं, हलका सा नीचे,” नैना ने बिना आंखें खोले ही कहा.

रोहन का हाथ उस की कमर के थोड़ा नीचे गया. वह भी जवान हो चुका था, इसलिए इतने आमंत्रण को समझ रहा था. उस का हाथ थोड़ा और नीचे जाने लगा. नैना का टौवल बस जैसेतैसे ही रुका हुआ था, वह तो बस जरा से इशारे के साथ खुलने को तैयार था. नैना आंखें बद कर के रोहन के स्पर्श को महसूस कर रही थी. रोहन थोड़ा आगे बढ़ा. उस के होंठ नैना के कंधे के पास आ गए थे. और उस के हाथ आगे सीने की तरफ आने को मचल रहे थे. नैना इस के लिए तैयार थी ही.

रोहन के हाथ उस के बदन पर आगे उसे टच करने ही वाले थे और उस के होंठ नैना के कंधों को चूमने ही वाले थे कि तभी नैना ने आंखें खोलीं. उस की आंखों में बसी प्यास पर अचानक से कुछ और हावी हो गया था, वह क्या कर रही है…एक बच्चा है वह, शायद उस का बच्चा, उस की आंखों और दिल में अचानक से ममता के एक अपनेपन ने कब्जा कर लिया.

कुछ होने से पहले ही नैना ने एक झटके से रोहन को पीछे धकेल दिया, “पागल हो तुम, क्या कर रहे हो?” अचानक से नैना के इस तरह के बिहैव से रोहन घबरा गया. उस के दिल में कुछ पाने की जगह एक डर ने जगह ले ली, शायद उस रात वाले डर ने. “सारी मैम,” रोहन ने डरते हुए कहा और फ़ौरन ही वहां से चला गया.

नैना बेसुध सी बिस्तर पर गिर गई. उस की आंखों में आंसू आने लगे, जैसे वह एक बहुत बड़ा गुनाह करने वाली थी.

रोहन को उस रात नींद नही आई. उस ने लगातार नैना को सौरी के मैसेज किए. वह बेचारा इस सब के लिए खुद को जिम्मेदार मान रहा था, अपनी गलती मान रहा था.

नैना ने उस का कोई रिप्लाई नहीं दिया. बस, चुपचाप उस के मैसेजेज को देखती रही जब तक रोहन औफलाइन हो कर सो नहीं गया.

अगले दिन नैना अपने औफिस गई और वहां से जल्दी वापस आ गई. उस ने आ कर अपना फोन देखा. उस में फिर से रोहन के मैसेज थे. वह बारबार उस गलती के लिए सौरी बोल रहा था जो उस ने की भी नहीं थी.

नैना उस का हाल समझती थी शायद, अभी तक इसीलिए उस ने उस का कोई रिप्लाई नहीं दिया था.

अब घर आ कर उस ने रिप्लाई किया-

“डियर रोहन,

“तुम बहुत अच्छे लड़के हो, जो भी हुआ, उस में तुम्हारी कोई गलती नहीं है. इस उम्र में अकसर ऐसा हो जाता है. गलती मेरी है, मैं ही शायद बहक रही थी. लेकिन फिर मैं ने देखा कि तुम बच्चे हो, शायद मेरे बच्चे जैसे. मुझे अपनी भूल का एहसास है. तुम्हें सौरी बोलने और डरने की जरूरत नहीं है. मैं खुद इस सब के लिए तुम से सौरी बोलती हूं.

“कल जो हुआ उस के चलते मैं तुम से और तुम्हें देख कर शायद खुद से नजरें नहीं मिला पाऊंगी. इसलिए मैं अब यहां रहना नहीं चाहती. मैं ने कंपनी को बोल दिया है कि मेरा ट्रांसफर दूसरे शहर में कर दिया जाए और वह इस के लिए राजी भी है.

“मैं आज ही यह शहर छोड़ कर जा रही हूं. हो सके तो एक बार मुझ से मिल लो, मैं तुम्हें गले लगाना चाहती हूं एक बच्चे की तरह, अपने बच्चे की तरह. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी क्योंकि जब भी तुम्हारे सामने आऊंगी, तो न तुम मुझ से नजरें मिला सकोगे और न मैं तुम्हारी आंखों में आंखें डाल पाऊंगी.

“इसलिए, मैं तुम्हारा नंबर ब्लौक कर रही हूं. हो सके, तो तुम भी ब्लौक कर देना. तुम्हारी नादानी और अपनी बेवकूफी के चैप्टर को यही बंद करते हैं.

“बाय, हमेशा अपना खयाल रखना, स्वीट बौय.”

नैना का मैसेज पढ़ कर रोहन की जान में जान आ गई. डर की जगह उस के चेहरे पर हलकी सी मुसकान छाने लगी. वह खुद एक बार नैना से मिलना चाहता था, लेकिन वह जानता था कि नैना सही कह रही थी कि वे दोनों सामने होने पर नजरें नहीं मिला सकेंगे. रोहन को भी अपनी नादानी का इल्म था, उस ने नैना की बात मानी. फ़ौरन ही उस ने नैना का नंबर, उस की फोटो सब डिलीट कर दिए. और इस अनजाने जैसे प्यार के चैप्टर को हमेशा के लिए बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें- हम बेवफा न थे: हमशां ने क्यों मांगी भैया से माफी

बहकते कदम: भाग 4- रोहन के लिए नैना ने मैसेज में क्या लिखा था

लेखक- अरुण गौड़

नैना शादी के बाद से अकेली थी. लेकिन ऐसा नहीं कि उस की लाइफ में कोई आया नहीं. शादी के बाद उस की लाइफ में कृष्ण, वरुण और 4 वर्षों पहले तुषार आया था. उन से नैना के संबध तो थे जो शारीरिक तक पहुंचे लेकिन दिल तक नहीं. उन्होंने भी नैना को अपना बनाना चाहा लेकिन नैना सिर्फ अपनी ही बनी रही. कृष्ण ने तो शादी का प्रस्ताव भी दिया लेकिन नैना एक बार शादी कर के खुद को बांध चुकी थी. अब वह फिर से ऐसी गलती नहीं करना चाहती थी. वरुण भी उसे ले कर सीरियस था लेकिन नैना बस नौर्मल थी. हां, तुषार जरूर उस के साथ टाइमपास कर रहा था लेकिन उसे पता नहीं था कि नैना भी बस टाइमपास ही कर रही है. जैसे ही दोनों का वह टाइम पास हुआ, दोनों अलग हो गए.

पता नहीं क्यों तब से नैना ने किसी को अपनी लाइफ में आने की इजाजत ही नहीं दी. लेकिन इस बार यह दरवाजा रोहन के लिए हलका सा खुल चुका था. लेकिन मन में अभी भी संशय बना हुआ था कि रोहन, यार अगर संध्या को पता चल गया तो वह क्या सोचेगी… लोग क्या सोचेंगे…

इसी संशय के बीच झूलती हुई नैना का वह दिन कट चुका था. आज उस ने कई बार अपना फोन चैक किया लेकिन रोहन का एक भी मैसेज नहीं था. उस के दिल में हलकी सी बेचैनी थी. वह अपने घर पहुंची. आज उस की जिंदगी में कुछ अलग सा, कुछ नया सा हो रहा था. वह रोहन को मैसेज कर चुकी थी. लेकिन फिर उस का कोई रिप्लाई नहीं आया. आज उसे अपने अंदर कुछ बेचैनी महसूस हो रही थी. रात के 10 बज चुके थे. उस ने अपनी बेचैनी को कम करने के लिए नहाने का इरादा किया. वह काफी देर तक बाथटब में लेटी नहाती रही. लेकिन उसे पानी से ठंडक नहीं मिल रही थी. वह नहा कर बाहर आई. अपने शरीर पर टौवल ढके हुए आईने के सामने थी. उस ने खुद को देखा, और कहा, ‘हां नैना, कुछ तो बात है तुझ में.’ उस ने अपने बाल सुलझाए और ऐसे ही आ कर बिस्तर पर लेट गई. फोन उठाया और व्हाटसऐप चैक किया. सभी के मैसेज थे लेकिन रोहन का कोई मैसेज न था. उस ने रोहन की डीपी खोली और उसे देखने लगी. न जाने उसे क्या हुआ कि उस ने रोहन की डीपी को चूम लिया. उसे लगा कि रोहन उस के पास है. उस का नशा उस पर छा रहा था. वह अंगड़ाइयां लेने लगी. उस का टौवल खुल चुका था. और उस का खुद पर अब कोई काबू न था. उस का हाथ शरीर पर घूमते हुए नीचे की तरफ जा रहा था. वह आज खुद को रोक न पाई. वह रोहन को अपनी आगोश में इमेजिन कर के खुद को तृप्त करने लगी. एक अरसे के बाद आज उसे ऐसा नशा हुआ था. और कुछ समय बाद यह नशा अपने चरम पर पहुच कर शांत हो गया. नैना को सुकून सा मिल रहा था. और इस सूकन में खलल डाले बिना वह ऐसे ही सो गई.

ये भी पढ़ें- वे नौ मिनिट: लौकडाउन में निम्मी की कहानी

सुबह नैना की आंखें खुलीं. खुद की ऐसी अस्तवयस्त हालत देख कर उसे हंसी आने लगी. उस ने आईना देखा और खुद को देख कर मुसकरा कर बोली, ‘पागल…’ लेकिन यह पागलपन नैना के ऊपर लगातार हावी होता जा रहा था. वह रोहन से मिलना चाहती थी. लेकिन अभी कल ही तो उस के घर गई थी. आज फिर से वहां जाने का कोई बहाना नहीं था उस के पास. वह अपना दिल मसोस कर रह गई. लेकिन शायद कुदरत उस की निराशा को समझ रही थी, सो उस ने उसे रोहन के घर जाने का एक मौका दे दिया. संध्या का कौल आया, “हैलो नैना, अरे यार, एक काम था तुझ से.”

नैना बोली, “बोलो, क्या काम था?”

संध्या बोली, “अरे यार, मुझे आज एक फंक्शन में जाना है. कोई नई साड़ी है नहीं. जो हैं उन्हें मैं पहले ही पहन कर जा चुकी हूं. क्या तू मुझे अपनी औरेंज साड़ी दे सकती है, मैं कल ही उसे लौटा दूंगी?”

नैना ने कहा, “हांहां, क्यों नहीं, बिलकुल दे सकती हूं. कब है फंक्शन?”

संध्या ने कहा, “फंक्शन तो आज दिन में ही है, इसलिए साड़ी आज ही चाहिए थी.”

नैना बोली, “ठीक है, मैं तुम्हारे घर की तरफ ही आ रही थी, कुछ काम था, मैं ही साड़ी ले आऊंगी.”

संध्या बोली, “थैंक यू डियर, जल्दी आ जाना, मैं वेट कर रही हूं तुम्हारा.” और संध्या ने कौल काट दी.

नैना को बहाना मिल गया रोहन से मिलने का, उसे देखने का. वह जल्दी से तैयार हुई, औरेंज साड़ी ली और अपनी कार से चल दी संध्या के घर, नहीं रोहन के घर. अब संध्या तो उस के लिए एक बहाना है.

आज वह संध्या को साड़ी देने ही उस के घर आई थी. संध्या उस से बातें कर रही थी. लेकिन उस का ध्यान संध्या पर नहीं था. वह तो महसूस कर रही थी कि रोहन कहीं न कहीं से चोरीछिपे उसे देख रहा है. वह रोहन की ख्वाहिश पूरी करने के लिए तैयार थी और इस तरह बैठी थी कि रोहन उसे देखे तो देखता ही रहे. उस के खास अंगों से उस की नजर हटे ही न.

उस की चाय खत्म हो चुकी थी लेकिन तब भी रोहन उसे नहीं दिखा. वह खुद संध्या से पूछ नहीं सकती थी कि रोहन कहां है. लेकिन वह बिना जाने रह भी तो नहीं सकती थी. तभी संध्या ने कहा, “अच्छा, मैं साड़ी पहन कर दिखाती हूं कि कैसी लगती हूं.” और वह साड़ी चेंज करने लगी.

नैना को एक बहाना मिल गया था और इस बहाने को लपके हुए वह बोली, “अरे, यहीं चेंज करोगी क्या, कोई आ गया तो, रोहन भी घर पर होगा, वह भी आ सकता है.”

ये भी पढे़ं- परी हूं मैं: आखिर क्या किया था तरुण ने

“अरे नहीं, कोई नहीं आएगा. रोहन भी यहां नहीं है. कल रात उस के दोस्त के यहां पार्टी थी, वहीं गया हुआ है. अभी कौल किया था, तो बोला कि थोड़ा लेट आएगा,” संध्या ने कहा.

“ओह,” नैना के मुंह से निकला. जिस के लिए वह आई थी, जिस की नजरों से काफी देर से खुद को देख रही थी वह तो यहां था ही नहीं. नैना के मन में हलकी सी उदासी आ गई. अब उसे यहां रुकने का कोई फायदा नहीं था. वह सोफे से खड़ी हुई और बोली, “ओके संध्या, मुझे कहीं जाना है, तुम अपनी पार्टी एंजौय करो.”

“ओके, काम है तो जाओ, मैं कल साड़ी पहुंचवा दूंगी तुम्हें,” संध्या ने कहा.

“कोई नहीं यार, आराम से पहुंचा देना, कोई जल्दी नहीं है,” नैना ने कहा और वह अपने औफिस चली गई.

नैना सुबह किस मूड से उठी थी, लेकिन रोहन को न पा कर उस का मूड दिनभर खराब ही रहा.

आगे पढ़ें- नैना ने तो आज उलझन में…

बहकते कदम: भाग 3- रोहन के लिए नैना ने मैसेज में क्या लिखा था

लेखक- अरुण गौड़

उस ने रात बहुत मुश्किल से काटी थी, इसलिए उस ने अब वक्त जाया करना सही नहीं समझ, अपनी कार ले कर वह रोहन के घर चल दी. वह न जाने कितनी बार उस घर गई थी. लेकिन आज पहली बार रोहन से मिलने के लिए जा रही थी.

आज फिर से नैना को देख कर संध्या सरप्राइज्ड थी क्योंकि कल ही तो वह घर आई थी. अधिकतर वह हफ्ते में एकदो बार ही आती थी. लेकिन इस तरह से अगले ही दिन आना आज पहली बार था. इसलिए संध्या का आश्चर्यचकित होना बनता था. खैर, नैना आई तो किसी और काम से थी लेकिन वह संध्या को तो यह नहीं बता सकती थी, सो बोली, “अरे यार, आज औफिस की छुट्टी थी और घर पर मन नहीं लग रहा था, इसलिए तेरे पास आ गई. चल, चाय तो पिला.”

“हां, क्यों नहीं. चल किचन में, साथ में चाय भी बन जाएगी और गपें भी मार लेंगे,” संध्या ने खुश होते हुए कहा.

वे दोनों किचन में चली गईं और बातें करने लगीं. लेकिन नैना का मन बातों में नहीं, कहीं और था. उस की नजरें बारबार रोहन को ढूंढ रही थीं. लेकिन वह उसे कहीं दिख नहीं रहा था. आखिर उस ने संध्या से पूछ ही लिया, “तुम्हारे पतिदेव आए नहीं अभी तक औफिस टूर से?”

“नहीं, अभी नहीं, कौल आया था, शायद परसों तक आएंगे,” संध्या ने कहा.

“और रोहन भी नहीं दिख रहा, कहीं गया है क्या?” नैना ने घूमफिर कर अपने काम की बात पूछी.

“नहीं, गया तो कहीं नहीं है. आज भी छुट्टी है उस की. उस के पापा घर पर नहीं हैं तो आज पंक्षी बन रहा है. रात को दोस्तों के साथ घूमने गया था, देर से वापस आया और अभी तक सो रहा है. अभी चाय ले कर जाती हूं, फिर जगाती हूं उसे,” संध्या ने कहा.

ये भी पढ़ें- पछतावा : आखिर दीनानाथ की क्या थी गलती

“अरे रुको, तुम अपना काम निबटाओ, मैं रोहन को चाय दे आती हूं. वैसे, तुम तो रोज जगाती हो उसे, आज मैं जाती हूं चाय ले कर, देखती हूं मुझे देख कर कैसे सरप्राइज होता है,” नैना ने संध्या को रोक कर कहा.

“हां, ठीक है, तुम ही जा कर जगा लो उसे. मैं इतने में बाकी काम खत्म करती हूं,” संध्या ने कहा और चाय का कप नैना को थमा दिया.

नैना रोहन के कमरे मे गई. वह निश्चिन्त सो रहा था. रूम की लाइट औन होने पर उस ने अपनी आंखों पर हाथ धर लिया और बोला, “मम्मी, अभी नहीं उठना मुझे, प्लीज थोड़ी देर और सोने दो.”

“अच्छा, नहीं उठना तो सोते रहो, लेकिन कोई तुम से मिलने आया है, फिर उसे ऐसे ही जाना पड़ेगा,” नैना ने चाय का कप साइड में रखते हुए कहा.

नैना की आवाज सुनते ही रोहन की नींद उड़ गई. उस ने जल्दी से आंखें खोलीं. उस के सामने नैना थी, बाल खुले हुए, चेहरे पर मुसकान लिए. उसे देखते ही रोहन एकदम खड़ा हो गया और बोला, “नैनाजी, सौरी, मैम आप, यहां!”

“हां मैं, तुम्हारी मम्मी के पास आई थी, पता चला जनाब अभी तक सो रहे हैं तो सोचा कि आप को जगा दूं,” नैना ने रोहन की तरफ मुसकरा कर कहा.

रोहन, जो खुद के बाल और आलस से भरे चेहरे को ठीक करने की कोशिश कर रहा था, नैना से नजरें नहीं मिला पा रहा था.

“बहुत देर हो गई है डियर, अब उठ भी जाओ,” नैना ने कहा.

“हां, जी, उठ गया,” रोहन ने नजरें चुराते हुए कहा.

“दोस्तों के साथ इतना भी बिजी मत हुआ करो कि फोन भी चैक नहीं करते, कोई कौल या मैसेज भी करता होगा आप को,” नैना ने फोन की तरफ इशारा करते हुए कहा.

रोहन ने कुछ नहीं कहा. वह चुपचाप बैठा रहा.

“और तुम फ्रैश हो कर बहार आ जाओ, थोड़ी सी बातें हम से भी कर लेना,” नैना ने कहा और वह रूम से बाहर को चल दी.

नैना की कमर रोहन की तरफ थी. रोहन की नजरें ऊपर उठ चुकी थीं. उस बाडीफिट शौर्ट में नैना पीछे से बहुत हौट दिख रही थी. रोहन की नजरें उस के खास अंग पर थीं. नैना यह जानती थी कि रोहन के लिए ही तो वह यह ड्रैस पहन कर आई थी.

नैना बाहर आ कर सोफे पर बैठ गई और संध्या से बातें करने लगी लेकिन उस की नजरें रोहन के दरवाजे पर थीं. कुछ देर बाद रोहन बाहर आया. नैना उस के इंतजार में ही बैठी थी. उस के पैर एकदूसरे के ऊपर थे, इसलिए उस की शौर्ट मिडी थोड़ी और शौर्ट हो गई थी. उस की भरी हुई जांघें साफ दिख रही थीं. नैना का ध्यान रोहन पर था लेकिन उस ने नजरें उस से हटा रखी थीं क्योंकि वह जानती थी अगर रोहन को वह देखेगी तो वह उस की तरफ नहीं देख पाएगा.

रोहन उसे देख रहा था. नजरें उस पर जम चुकी थीं. नैना को यह पता था. फिर उस ने अचानक से रोहन की तरफ देखा. उस की नजरों को पकड़ लिया और मुसकराई, “आओ रोहन, उठ गए. बहुत लेट!”

“जी, जी हां, कल थोड़ा लेट सोया था. बस, इसलिए लेट हो गया,” रोहन ने कहा.

“अच्छा, तुम आंटी के पास बैठो, मैं दो मिनट में किचन से आई,” संध्या ने कहा और चली गई.

रोहन नैना के सामने बैठा था, नजरें नीची थीं उस की.

नैना ने उस का हाथ थामा और बोली, “क्या हुआ रोहन?”

“सौरी मैम उस रात के लिए, प्लीज, मम्मी से कुछ मत कहना.”

ये भी पढ़ें- खुद के लिए एक दिन

“पागल हो तुम, ऐसा कुछ नहीं है यार. तुम दोस्त हो मेरे. और दोस्तों की बात दोस्तों के बीच ही रहनी चाहिए, समझे. अच्छा, यह बताओ मैं कैसी लग रही हूं?” संध्या ने रोहन की आंखों में देखते हुए पूछा.

“हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत,” रोहन ने कहा.

“अरे यार, फौर्मल लाइन मत बोलो, वो बताओ जो मुझे देख कर तुम्हारे दिल में पहला खयाल आता है?”

नैना की बातों से रोहन अब नौर्मल हो चुका था. वह बोला, “मैं बताऊं, आप नाराज मत होना.”

“ओके, पक्का, नहीं नाराज होऊंगी. अब बोलो.”

“आप एकदम ‘सैक्स बम’ लग रही हो,” रोहन ने मुसकराते हुए कहा.

“ओह शैतान, झूठी तारीफ,” नैना ने हंस कर कहा.

“अरे, बहुत खिलखिलाने की आवाज आ रही है. क्या बात चल रही है आंटी-बेटे में,” संध्या ने आ कर कहा.

आंटी-बेटा… रोहन और नैना ने एकदूसरे की तरह देख कर सोचा और नैना ने धीरे से कहा, ‘बेस्ट फ्रैंड्स में…’ और दोनों हंसने लगे.

“अच्छा, मैं चलती हूं. मुझे कहीं जाना है, टाइम हो गया है,” नैना ने कहा और रोहन को बाय कर के चल दी. अपनी कार में बैठी नैना न जाने क्यों मुसकरा रही थी, उसे खुद भी मालूम नहीं था कि यह पागलपन वह क्यों कर के आई है.

आगे पढ़ें- नैना शादी के बाद से अकेली थी. लेकिन…

ये भी पढ़ें-अनकही पीड़: क्या थी अजय की आपबीती

बहकते कदम: भाग 2- रोहन के लिए नैना ने मैसेज में क्या लिखा था

लेखक- अरुण गौड़

रोहन ने एक नशे में यह सब कह तो दिया लेकिन नैना का गुस्से से भरा रिऐक्शन देख कर उस का सारा नशा उड़ गया. अब उसे लगा कि नैना को पाने के चक्कर में उस की दोस्ती भी खत्म हो गई, और हो सकता है कि वे मम्मी को यह सब बोल दें. क्या बेवकूफी कर दी उस ने. उस ने एकदो बार सोचा कि वह कौल कर के नैना से माफी मांग ले, लेकिन इस सब के बाद उस की हिम्मत न हुई कि वह कौल करे. उस का मन बहुत परेशान था. परेशानी में वह इधरउधर करवट बदलता रहा. पर पूरी रात उसे नींद न आई. वह रातभर अपनी इस बेवकूफी पर खुद पर गुस्सा करता रहा.

अगले दिन वह घर पर ही था. रात की घटना को ले कर उस का मन परेशान था. वह उदास सा अपने कमरे में पड़ा था. तभी उसे घर में किसी के आने की आवाज सुनाई दी. उस ने ध्यान से देखा, ये तो नैना हैं. ओह्ह गौड, ये रात वाली बात मम्मी को बोलने आई होंगी. इन के फोन में मेरे मैसेज भी होंगे. अब क्या होगा… सोच कर रोहन घबराने लगा.

खुद को कैसे भी कर के बचाने के इरादे से वह बाहर आया. नैना ने उसे देखा. लेकिन रोहन की हिम्मत न हुई कि वह उस से नजर मिला सके. उस ने नजरें चुरा लीं.

“अरे रोहन, नैना आंटी आई हैं, तुम ने हैलो भी नहीं बोला उन्हें,” रोहन की मम्मी ने कहा.

आंटी, ओह मेरी मम्मा, मेरे लिए ये आंटी नहीं हैं, रोहन ने मन में यह सोचा लेकिन कुछ कहा नहीं. बस, नजरें नीचे किए हुए ही बोला, “हैलो.”

“हैलो रोहन, कैसे हो,” नैना ने चेहरे पर गंभीरता ओढ़े हुए कहा.

ये भी पढ़ें-दादी अम्मा : आखिर कहां चली गई थी दादी अम्मा

“जी, ठीक हूं,” रोहन ने कहा और उस ने डरी सी आंखों से नैना को उस के मोबाइल की तरफ इशारा किया और अपने रूम में चला गया. रूम में जाते ही रोहन ने मैसेज टाइप किया, “सौरी नैनाजी, मुझ से गलती हो गई. प्लीज, मम्मी से मत कहना. आज के बाद ऐसा कभी नहीं होगा. आप ने मुझे अपना दोस्त कहा था, प्लीज एक बार मुझे दोस्त समझ कर माफ कर दो.”

अगले ही पल नैना के फोन पर मैसेज था. उस ने मैसेज पढ़ा और कुछ पल में ही उस के चेहरे पर गंभीरता की जगह मुसकान आ गई. रोहन उस की मुसकान देख रहा था, लेकिन आज उसे नैना की मुसकान से ज्यादा उस के रिप्लाई का इंतजार था. नैना ने कोई रिप्लाई नहीं किया. बस, वह संध्या के साथ बैठ कर बातें करती रही.

रोहन के कान लगातार उन की बातों पर लगे थे. लेकिन नैना ने उस के बारे में कुछ नहीं कहा. और थोड़ी देर गपशप करने के बाद वह वापस अपने घर चली गई. हमेशा नैना के आने का इंतजार करने वाले रोहन ने आज उस के जाने पर थोड़ी राहत की सांस ली.

नैना गुस्से से भरी रोहन के घर गई थी लेकिन मन में हलकी सी मुसकान ले कर वापस आई. सच तो यह है कि वह सोच कर गई थी कि कल रात जो हुआ, वह पूरा तो नहीं लेकिन थोड़ाबहुत तो रोहन की मम्मी को बताएगी ताकि वह उसे डांटे और उस के बिगड़ते कदमों को कुछ लगाम लगे. लेकिन रोहन की मुरझाई शक्ल, आंखों में डर और उस का इस तरह मैसेज कर के माफी मांगना… नैना का सारा गुस्सा खत्म हो गया. उसे लगा कि वह बच्चा है, यह सब बचपना है, एक बच्चे की तरह डर रहा है वह. इसलिए उस ने इस बचपने को खुद ही माफ कर दिया.

नैना ने रोहन की पिछले एक महीने की चैट पढ़ी. उसे महसूस हुआ कि रोहन की हर बात, हर तारीफ में उस के मन में क्या है, यह दिख रहा था. बस, मैं ही अनजान थी. और शायद उस के साथ मैं भी अपने पुराने समय का लुत्फ ले रही थी.

शाम को नैना बाथरूम से नहा कर बहार आई. वह टौवल में आईने के सामने खड़ी थी. अचानक से उसे रोहन की रात वाली पंक्तिया याद आईं जो रोहन ने उस की तारीफ में लिखी थीं. नैना आईने में खुद को देखने लगी, और बोली, ‘क्या सच में इतनी हसीन हूं मैं, एक एक जवान लड़का मेरे लिए शायरी करता है, मुझे अपनी आगोश में लेना चाहता है… कुछ तो बात है नैना तुझ में,’ उस ने खुद से कहा और खिलखिला कर हंसने लगी.

वह आ कर बैड पर लेट गई. उस ने रोहन की खिलखिलाती मुसकान वाली पिक देखी और फिर आंखें बंद कर के उस का उदास चेहरा याद किया. उसे लगा कि एक मुसकराते लड़के के चेहरे पर उस ने बिना मतलब उदासी के रंग भर दिए हैं. चलो, उसे फिर से खुश करते हैं.

नैना ने रोहन को अनब्लौक कर दिया और उसे मैसेज दिया, “हैलो रोहन.”

रोहन ने कोई रिप्लाई नहीं दिया, वह औनलाइन भी नहीं था.

नैना ने फिर कहा, “हैलो, कहां हो रोहन?”

लेकिन फिर कोई रिप्लाई नहीं था. नैना को लगा कि शायद कहीं बिजी होगा, इसलिए औनलाइन नहीं है, फ्री हो कर औनलाइन आ जाएगा. नैना अपना काम करने लगी. थोड़ी देर बाद उस ने फिर से मोबाइल चैक किया. रोहन अभी तक औनलाइन नहीं था. नैना अपने दोस्तों से बातें करने लगी. बीचबीच में वह रोहन का अकाउंट भी चैक करती रही. लेकिन रोहन आज औनलाइन ही नहीं आया.

ये भी पढे़ं- शेष जीवन: विनोद के खत में क्या लिखा था

अब नैना को थोड़ा खालीपन सा महसूस होने लगा. उस का मन चाह रहा था किसी से भी बात करने का. उस का मन किया कि रोहन को कौल करें. लेकिन फिर उस के बढ़ते हाथ रुक जाते थे. अपने अलावा किसी और के लिए न सोचने वाली नैना को पता नहीं क्या हो रहा था. वह बेचैन सी होने लगी.

आधी रात यानी 12 बजे के आसपास का समय था. आखिर उस ने रोहन को कौल किया. कौलरिंग जा रही थी. लेकिन रोहन ने कौल रिसीव नहीं की. नैना ने फिर से ट्राई किया. लेकिन फिर ऐसा ही हुआ. आखिर में उस ने अपना फोन साइड में रख दिया. अब वह न जाने क्याक्या सोचने लगी और न जाने कब उस की आंखें लग गईं, उसे पता ही न चला.

अगले दिन वह सुबह अपना काम खत्म कर के तैयार हुई. अधिकतर दोस्तों के यहां वह फौर्मल कपड़ों में जाती थी. लेकिन आज उस ने कुछ अगल कपड़े पहने. ब्लैक शौर्ट मिडी जो उस के घुटनों तक थी और पूरी तरह बाडीफिट थी, को पहना. उस ड्रैस में वह बहुत हौट लगती थी. ऐसा लगता कि वह ड्रैस उस के लिए ही बनी है. उस के बाल खुले थे, क्योंकि उसे याद था एक बार रोहन ने कहा था, ‘मैम, आप खुलेबालों में ज्यादा अच्छी लगती हैं.’

आगे पढ़े- आज फिर से नैना को देख कर…

ये भी पढ़ें- ऑडिट: कौनसे इल्जामों में फंस गई थी महिमा

बहकते कदम: भाग 1- रोहन के लिए नैना ने मैसेज में क्या लिखा था

लेखक- अरुण गौड़

नैना बातें तो सामने बैठी अपनी दोस्त संध्या से कर रही थी लेकिन उस का ध्यान कहीं और था. वह जानती थी कि किसी की आंखें लगातार उसे देख रही हैं, उस के बदन पर घूम रही हैं. वह यह जान कर भी अंजान बन रही थी क्योंकि वे आंखें रोहन की थीं. रोहन उस की फ्रैंड संध्या का बेटा था.

उम्र और रिश्तों की बात की जाए और अगर नैना की भी फैमिली होती तो उस का बेटा भी आज लगभग रोहन का हमउम्र ही होता. लेकिन यहां बात उम्र और रिश्तों की नहीं थी. यहां बात थी चाहत की. रोहन अपनी मम्मी की सहेली नैना को बहुत पंसद करता था. जवानी में प्रवेश करने की उम्र में मैच्योर लेडी की तरफ झुकाव आज की पीढ़ी में आम है. रोहन इसी पीढ़ी का लडका था. सो, वह अपने नएनए आवारा हुए मन को काबू में न रख सका. अब इसे चाहत समझें या जवानी का भटकाव. जो भी था, बहरहाल, रोहन नैना की तरफ झुक रहा था. जबकि, नैना के मन में ऐसा कुछ था या नहीं, यह वह खुद भी नहीं जानती थी.

नैना, लगभग 40 साल की एक सफल लेकिन सिंगल महिला, की जिंदगी में सफलता तो थी लेकिन प्यार नहीं. उस की जिंदगी में प्यार की उम्मीदों के साथ परिवार वालों ने सात फेरों के बंधन में उसे जिस से बांधा था, उस ने उस की जिंदगी को खुशियों से भरने की जगह, बस, बंधनों से बांध दिया था.

नैना आजादखयाल की पढ़ीलिखी लड़की थी. कुछ समय तक तो सामाज, इज्जत, रिश्तों के दबाव में उस ने अपने आजादखयालों को दबाए रखा लेकिन वक्त के साथसाथ बंधन और बढ़ते गए.

ये भी पढ़ें- अहंकारी: क्या हुआ था कामना के साथ

नैना ज्यादा समय तक बंधन सहन न कर पाई और उस ने सामाजिक प्रतिष्ठा को ठुकरा कर अपनी आजादी चुनी. आज वह आजाद है और सफल भी. सफलता के साथ प्रतिष्ठा, इज्जत खुद ही चल कर आ जाती है, यह उस ने साबित कर दिया था क्योंकि जो परिवार वाले अपने पति से रिश्ता तोड़ने के कारण शुरू में उस से बोलने से कतराते थे, आज खुशीखुशी उसे फिर से अपना बताते हैं.

नैना 40 वर्ष की उम्र के आसपास थी. उम्र के नंबर के हिसाब से तो जवानी उसे अलविदा कह चुकी थी, लेकिन वास्तविकता देखें तो जवानी शायद उसे छोड़ कर कहीं जाना ही नहीं चाहती थी. जब उस के साथ की लगभग सभी महिलाएं बुढ़ापे में प्रवेश कर चुकी थीं तब भी नैना अपनी खूबसूरती और यौवन को बनाए हुई थी. उस का भरा हुआ शरीर, बेदाग सा चेहरा, उभरे हुए स्तन, सपाट सी कमर और थोड़े भारी निंतम्ब मिल कर एक ऐसा यौवन तैयार करते थे कि हमउम्र पुरुष तो दूर, एक नया लड़का भी उस के लिए आंहें भरने लगे.

उस का ड्रैसिंग सैंस भी गजब का था. जब भी वह किसी शादी या फंकशन में जाती, तो हरेक नजर का उस पर ठहरना एक नियम सा बन जाता. कुछ नजरें दूर से ही उसे देख कर अपने अरमानों के पंख लगा लेती थीं तो कुछ पास आ कर नजदीक से उस के श्रृंगार के रस का रसपान करने की कोशिश करती थीं. ऐसी थी नैना के रूप की दीवानगी. रोहन भी शायद इसी दीवानगी का शिकार हो गया था, तभी तो उस की आंखें लगातार उस में कुछ ढूंढती रहती थीं. 19 साल का रोहन स्कूलिंग की पढ़ाई पूरी कर कालेज में गया ही था. नईनई जवानी थी. उम्र का यह मोड़ मन में न जाने कैसेकैसे खयाल ले आता है. शायद इसी जवानी के बहकावे में आ कर वह नैना की तरफ बह रहा था.

नैना, जिसे वह कुछ समय पहले तक आंटी कहता था, आज उस के लिए स्वपनसुंदरी बन चुकी थी. न जाने कितनी ही रातें उस ने नैना की डीपी वाली फोटो देख कर खुद को उस की आगोश में महसूस किया था.

नैना, जो रोहन के लिए आंटी थी, उसे एक बच्चे की तरह ही ट्रीट करती थी. जबकि रोहन उस के नजदीक होना चाहता था लेकिन उस में अपनी तरफ से पहल करने की हिम्मत न थी, इसलिए उसे फौर्मल बैटन से आगे बढ़ने का मौका न मिला. लेकिन फिर दोनों के बीच में आया व्हाटसऐप.

यह व्हाटसऐप बहुत कमीनी चीज है, आसपास न हो कर भी हमें फील होता है कि हम साथ ही हैं. और इसी फीलिंग में जब बातों का दौर शुरू होता है तो पता ही नहीं चलता कि बातों ही बातों में इस ने रिश्तों को कहां से कहां पहुंचा दिया. शुरूशुरु में थोड़े डर, थोड़ी झिझक के साथ हायहैलो हुआ, फिर नौर्मल गुडमौर्निंग, गुडनाइट का खेल चला, और फिर फनी जोक्स आए. रोहन 10 जोक्स भेजता, तब नैना एकदो जोक्स भेजती. फिर आया थोड़ा बोल्ड जोक्स. बोल्ड जोक समझते हो न, जिसे आम भाषा में नौनवेज जोक कहते हैं. रोहन ने बहुत हिम्मत कर के फनी सा नौनवेज जोक भेजा और थोड़ी देर बाद ही मैसेज भेज दिया, “सौरी, गलती से आप को सैंड हो गया है, मैं अपने फ्रैंड्स को भेज रहा था. प्लीज, आप यह न पढ़ें, सौरी.”

रोहन नैना की जिंदगी में अपने लिए एक दरवाजा खोलना चाहता था – खुलेपन का – इसलिए उस ने यह मैसेज भेजा था…और कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए, नैना गुस्सा न हो जाए, इसलिए खुद के बचाव में उस ने ‘गलती से चला गया’ वाला भी मैसेज भेज दिया. दिमाग के साथ चल रहा था रोहन.

ये भी पढ़ें- हवस का नतीजा : राज ने भाभी के साथ क्या किया

नैना तो सिंगल थी लेकिन उस की फ्रैंडलिस्ट काफी बड़ी थी. उस के लिए ऐसा मैसेज कोई नई बात न थी. वह खुद अपने दोस्तों को इस से भी बोल्ड जोक्स भेजती थी और कभीकभी वीडियो भी. वह जानती थी कि रोहन नई उम्र का लड़का है, सभी ऐसे मैसेज भेजते हैं अपने दोस्तों को, इसलिए उस ने कह दिया- “कोई नहीं रोहन, परेशान मत हो बच्चे. आगे से ध्यान रखना.”

“बच्चा… मैम, मैं बच्चा नहीं हूं. अब मैं जवान हो गया हूं. प्लीज, अब तो बच्चों जैसा ट्रीट मत करो,” रोहन ने मैसेज किया.

“ओके मेरे जवान मुंडे,” नैना ने हंस कर जवाब दिया.

“मैम, थैंक यू, आप नाराज नहीं हुईं. मैं तो डर गया था कि आप आज मुझ पर खूब गुस्सा करने वाली हो. लेकिन आप बाकी महिलाओं की तरह पुराने खयालों की नहीं हैं, बहुत फौरवर्ड हैं, बहुत इंटैलिजैंट हैं. क्या आप मेरी दोस्त बनेंगी?” रोहन ने थोड़ी सी तारीफ के साथ अपनी मम्मी की दोस्त की तरफ अपनी दोस्ती का हाथ बढ़ाया.

“मैं, अरे यार, मैं तो तुम्हारी मम्मी की दोस्त हूं. अगर उन्हें पता चला तो शायद नाराज हो जाएं वो,” नैना ने कहा.

“नहीं, नहीं. उन्हें कुछ पता नहीं चलेगा, आई प्रौमिस. अब बताओ, लेट्स फ्रैंड?”

“रोहन, तुम बहुत छोटे हो, तुम से दोस्ती करूंगी तो… अरे यार, मैं ने कभी बच्चों से दोस्ती नहीं की है,” नैना ने थोड़ी हिचक के साथ मैसेज किया.

“‘मैम, मैं ने अभी कहा था न कि बच्चा नहीं हूं मैं, कालेज में आ गया हूं. और हमारी जनरेशन से दोस्ती नहीं की है तो अब कर लो, इस में क्या है. लाइफ में कभीकभी कुछ नया भी करना चाहिए,” रोहन ने थोड़ा कौन्फिडैन्स दिखाते हुए कहा.

“हम्म, कह तो तुम सही रहो हो, ओके, लेट्स फैंड. अब खुश मेरे लिटिल फ्रैंड,” नैना ने कहा.

“खुश नहीं, बहुत खुश,” रोहन ने एक स्माइल के साथ जवाब दिया. और उस दिन से 2 अलगअगल पीढ़ियों की दोस्ती का चैप्टर शुरू हो गया.

बातें चलती रहीं. नजदीकियां बढ़ती रहीं. नैना के मन में दोस्ती थी, बाकी कुछ नहीं. लेकिन रोहन के मन में तो बहुतकुछ चल रहा था.

नैना जब भी रोहन के घर आती तो रोहन उस दिन पूरा तैयार हो कर बैठ जाता था और छिपछिप कर चोर नजरों से नैना को देखता था.

एक दिन… नैना ने व्हाटसऐप डीपी पर अपनी एक कोलाज जिस में फ्रंट और बैक दोनों साइड से शो कर रही नई तसवीर लगाई थी साड़ी में. स्टाइल में साड़ी बांधी हुई थी उस ने. कमर पर काफी नीचे की तरफ. और ब्लाउज भी थोड़ा ऊपर था. उस पर काफी बड़ा गला और बैक साइड में फुल बैकलैस. इस अंदाज में काफी हौट दिख रही थी वह. अपने बिस्तर पर लेटा हुआ रोहन तो एकटक उसे देखता ही रहा. उसे नैना के इस अंदाज का नशा सा होने लगा था.

नैना का नशा तो रोहन को बहुत समय से था लेकिन आज कुछ ज्यादा हो रहा था. और आज वह अपने अरमानों को सीने में दबा कर नहीं रख सका था. उस ने नैना को मैसेज किया, “नाइस पिक.”

नैना ने रिप्लाई दिया, “थैंक यू.”

“मैं कुछ और कहूं इस पिक के बारे में…” रोहन ने कहा.

“हां, कहो न,” नैना ने कहा.

“इश्क टपका है बादलों से

मेरे खूबसूरत इश्क

अब तू भी आ जा

मेरी आगोश में समा जा,” रोहन ने कहा.

“वाऊ, शायरी बढ़िया है. लेकिन इस का मतलब क्या है शायर साहब,” नैना ने हंसते हुए पूछा.

“‘आप इस पिक में बहुत हौट लग रही हो. काश, आप इस समय मेरे पास होतीं, तो आप को अपनी बांहों में भर लेता,” रोहन ने अपने अरमान नैना के सामने रखते हुए कहा.

ये भी पढ़ें- खुल गई आंखें : रवि के सामने आई हकीकत

“क्या…क्या कह रहे हो तुम, पता है न किस से बात कर रहे हो तुम,” नैना ने कहा.

“मैं मजाक नहीं कर रहा, नैनाजी. सच में. अगर ऐसी ड्रैस में आप मेरे पास होतीं, तो…मैं खुद पर कंट्रोल न कर पाता,” रोहन ने हिम्मत कर फिर से अपने दिल की बात कही.

“आर यू मैड, तुम ऐसा सोच भी कैसे सकते हो? आज के बाद मुझ से बात मत करना. मैं तुम्हें एक दोस्त समझती थी और तुम यह सोचते हो मेरे बारे में!” नैना ने कहा और गुस्से में पहले अपनी पिक हटाई और फिर रोहन को ब्लौक कर दिया.

आगे पढ़ें- अगले दिन वह घर पर ही था. रात की…

REVIEW: कमजोर कथा व पटकथा है फिल्म शिद्दत

फिल्म समीक्षाः

रेटिंग : ढाई स्टार

निर्माताः भूषण कुमार , दिनेश विजन

निर्देशकः कुणाल देशमुख

कलाकारः सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना, डायना पेंटी, च्रिस विल्सन, अल्फ्रेडो तवारेस, दिलजॉन सिंह, अतुल शर्मा, रिचा प्रकाश व अन्य

अवधि : दो घंटे 26 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्म : डिज्नी प्लस हॉट स्टार

इंटरनेट व मोबाइल के युग में जी रही नई पीढ़ी को नब्बे के दशक के रोमांस का अहसास कराने वाली फिल्म ‘‘शिद्दत’’लेकर फिल्मसर्जक कुणाल देशमुख आए हैं, जो कि एक अक्टूबर से ‘डिज्नी प्लस हॉट स्टार ’पर स्ट्रीम हो रही है. जिन्हे नब्बे के दशक के रोमांस का अहसास करना हो, वह इस फिल्म को देख सकते हैं.

कहानीः

फिल्म ‘‘शिद्दत” दो समानांतर प्रेम कहानियां हैं. जिसमें इस बात का चित्रण है कि कैसे पूरे दिल से विश्वास करने से प्यार मिलता है. इसमें एक प्रेम कहानी फ्रांस में भारतीय राजदूत गौतम(मोहित रैना   )और ईरा(डायना पेंटी)की है. अपनी शादी की रिसेप्षन पार्टी में गौतम एक लक्की अंगूठी और अपने प्यार को लेकर दार्षनिक बाते करते हुए कहता है कि ‘अगर मैं आपसे लंदन में नहीं मिला होता, तो यह पेरिस या एम्स्टर्डम होता. क्योंकि तुम मेरी किस्मत हो. तुम मेरी नियति हो. और वह षिद्दत की बात करता है. गौतम की इन बातों से उस पार्टी में बिना निमंत्रण अपने दो साथियों संग पहुॅचे हाकी खिलाड़ी जग्गी (सनी कौशल )प्रभावित हो़ता है. मोबाइल, इंटरनेट व इंस्टाग्राम युग में जी रहे जग्गी को प्यार के नए मायने समझ में आते हैं. कुछ समय बाद हाकी खिलाड़ी जग्गी और तैराक कार्तिका( राधिका मदान )की प्रेम कहानी षुरू होती है. दो षुद्ध आत्माएं मिलती हैं, नोकझोक करते करते प्यार में पड़ जाती हैं, मगर तकदीर उन्हे जुदा कर देती है. जग्गी पंजाब, भारत में ही रह जाता है, जबकि कार्तिका लंदन चली जाती है और तीन माह बाद लंदन में कार्तिका की शादी है. कार्तिका के लंदन जाने से पहले जग्गी उससे शादी करना चाहता है और

वह कार्तिका से कह देता है कि वह अपने प्यार को पाने के लिए लंदन आएगा. कार्तिका, जग्गी से कहती है कि सिर्फ प्यार के लिए शादी नहीं होती, शादी होती है सैटल होने के लिए. वह जग्गी के प्यार को ठुकराते हुए भरी जवानी में अपने बुढ़ापे तक की रील पे कर देती है. जग्गी के ज्यादा जोर देने पर कहती है कि अगर तुझमें तीन महीने तक प्यार की यही शिद्दत भरी फीलिंग बनी रहे तो लंदन आ जाना. अब जग्गी निर्णय कर लेता है कि वह कार्तिका को इस जमाने में सच्चा प्यार दिखाएगा. इसलिए अब जग्गी लंदन जाना चाहता है. पर उसे वीसा नही मिलता. तब वह गैर कानूनी तरीके से लंदन के लिए रवाना होता है और आठ देषों की सीमाएं पार कर फ्रांस पहुॅच जाता है, जहां जग्गी पकड़ा जाता है. तब वहां उसकी मुलाकात गौतम से हो जाती है. इस बीच गौतम व ईरा के बीच वैचारिक मतभेद के चलते दूरियां पैदा हो चुकी हैं. क्योंकि गौतम गौतम हर काम कानून के हिसाब से करना पसंद करता है. जग्गी, गौतम को बताता है कि वह तो प्यार को लेकर उनकी दार्षनिक बातों से प्रभावित होकर ही अपने प्यार को पाने के लिए इस कठिन डगर पर पूरी षिद्दत के साथ निकला है और अब उसे उसकी मदद करनी चाहिए. तब गौतम उसे ईरा से दूरी की कहानी सुनाकर उसे अपने प्रयासों से भारत वापस भेजने का प्रयास करता है. मगर जग्गी एअरपोर्ट पर गौतम को चकमा देकर भागता है, पर अस्पातल पहुॅच जाता है. जहां फिर गौतम उसकी मदद के लिए पहुंचता है. अब गौतम , जग्गी को सुरक्षित भारत भेजना चाहता है. तो जग्गी एनकेन प्रकारेण लंदन पहुॅचना चाहता है. जग्गी इंग्लिश चैनल यानी कि समुद्र को तैर कर लंदन पहुॅचने का भी असफल प्रयास करता है. अंततः गौतम उसकी मदद करने का प्रयास करता है, तो वहीं जग्गी, गौतम व ईरा को पुनः मिलाने का प्रयास करता है. अब इन दो प्रेम कहानियां कहां पहुंचती हैं, इनके साथ क्या क्या होता है, इसके लिए फिल्म देखनी पड़ेगी.

 

लेखन व निर्देशनः

रोमांटिक फिल्म ‘‘शिद्दत’’ प्रेम नाम की पहेली के पीछे पागलपन, जुनून और दर्द को बयां करती है. मगर लेखक और निर्देशक के सिर पर शाहरुख खान अभिनीत

पुरानी फिल्म ‘‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’’ का भूत इस कदर सवार रहा कि उन्होने पूरी फिल्म का बंटाधार कर दिया. फिल्म का क्लायमेक्स काफी घटिया है. तो वहीं ‘षिद्दत’ देखकर अहसास होता है कि निर्देशक कुणाल देशमुख लगभग तेरह वर्ष बाद भी खुद को अपनी पहली फिल्म‘‘जन्नत’’से अलग नही कर पाए हैं. लेखक ने दो प्रेम कहानियां पेश की हैं, मगर दोनों में विरोधाभास है. कहानी में गहराई की बजाय उथलापन है. हॉकी खिलाड़ी और अप्रवासी भारतीय कार्तिका, जिसकी लंदन में शादी तय हो चुकी है, वह क्यों जग्गी की तरफ आकर्षित होती है, यह स्पष्ट नहीं होता. उपर से लेखक व निर्देशक दिखा रहे है कि कार्तिका को जग्गी के साथ ‘वन नाइट स्टैंड’में आपत्ति नही है, मगर शादी में है. प्यार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें जरुर की गयी हैं. निर्देशक ने प्यार के बहाने फिल्म में यूरोप में अवैध प्रवासियों की समस्या की भी झलक दिखाने की असफल कोषिश की है. वह इस मुद्दे को भी सही ढंग से नही पेश कर पाए.

अभिनयः

जग्गी के किरदार में सनी कौशल ठीक ठाक ही हैं. पर उनका अंदाज रोमांटिक हीरो वाला नहीं है. कार्तिका के किरदार में राधिका मदान अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहीं. उनके चेहरे पर प्रेम के सहज भाव उभरते ही नही है. उनकी बॉडी लैंग्वेज रोमांटिक हीरोइनों वाली नहीं हैं. युवा राजनयिक गौतम के किरदार में मोहित रैना का अभिनय शानदार है. उन्होने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. ईरा के किरदार में डायना पेंटी, मोहित का कंधे से कंधा मिला कर साथ देती हैं, जबकि लेखक ने उनके किरदार को सही ढंग से लिखा नही है. अन्य सहायक कलाकार ठीकठाक हैं.

इस Festival में ट्राय करें ये ब्यूटी ट्रिक्स

त्योहारों के दौरान हर महिला की चाहत होती है कि वह सब से  सुंदर दिखे. अगर आप भी ऐसा ही चाहती हैं तो आप के लिए बेहद जरूरी होगा कि आप कुछ बेसिक रूटीन फौलो करें. इस से त्वचा और शरीर को प्रभावित करने वाली अशुद्धियों को दूर करने में मदद मिलेगी. आमतौर पर महिलाएं स्किन और हेयर केयर के नियमों की बात तो करती हैं पर ऐसे प्रोडक्ट्स को अपने रूटीन में शामिल कर लेती हैं जो महंगे कैमिकल्स वाले होते हैं. इन से स्किन और बालों को फायदा मिले न मिले, नुकसान होना तय है.

ऐसे में जरूरी है कि आप यह समझें कि आप के शरीर को फायदा और नुकसान पहुंचाने वाले, दोनों ही तरह के रसायनों का प्राकृतिक भंडार मौजूद है. यह कितनी मात्रा में है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या खाती हैं और अपने शरीर पर क्या लगाती हैं. इस वजह से जब आप स्किन और हेयर केयर की बात करती हैं तो आप को बेसिक नियम बनाने की जरूरत होती है यानी आप को अपने शरीर के साथ केवल प्राकृतिक चीजों का ही इस्तेमाल करना है.

लैपटौप और मोबाइल से निकलने वाली किरणों तथा बड़ी मात्रा में प्रदूषण के भी हम संपर्क में आते हैं. ये हमारी स्किन और बालों पर बुरा असर डालते हैं. इस वजह से हम अपनी त्वचा और बालों की देखभाल के बारे में कितनी भी लापरवाह क्यों न हों, हमें अधिक प्रभावी जीवनशैली के लिए कम से कम कुछ प्रयास तो करने ही होंगे.

त्योहारों से पहले त्वचा की देखभाल के नियम

निम्न बातों पर आप को त्योहार से करीब 1 हफ्ता पहले ही अमल करना चाहिए. अगर आप ऐसा कर लेती हैं तो त्योहार के दिन आप की चमक किसी के सामने फीकी नहीं रहेगी.

ऐक्सफोलिएशन: त्योहारों से पहले कब ऐक्सफोलिएट करना है? महिलाओं से आम होने वाली गलती यह होती है कि वे त्योहार के ठीक पहले अपनी त्वचा को ऐक्सफोलिएट करती हैं. ऐक्सफोलिएट करना यानी स्किन में डैड सैल्स को हटाना. अगर आप त्योहार के ठीक पहले त्वचा को ऐक्सफोलिएट करती हैं तो रोमछिद्र खुले रह जाते हैं, जिस से मेकअप और प्रदूषक उस में घर बना लेते हैं. ये आप के मेकअप को पैची लुक देते हैं. ऐसी स्थिति में मुंहासों की संभावना बढ़ जाती है. इस का कारण होता है खुले रोमछिद्रों के जरीए मेकअप का त्वचा में प्रवेश कर जाना.

ये भी पढ़ें- 5 Festive Makeup टिप्स

त्योहार से कम से कम 3 दिन पहले अपनी त्वचा को ऐक्सफोलिएट करना बेहतर कदम साबित होगा. आप एक ऐक्सफोलिएटिंग स्क्रब या मास्क का उपयोग कर सकती हैं, जो हानिकारक रसायनों से मुक्त हो और आप की त्वचा पर प्राकृतिक रूप से असर दिखाए. आप संतरे के छिलकों की मदद से भी अपना स्क्रब तैयार कर सकती हैं. उस में ऐलोवेरा मिला सकती हैं. याद रखें कि अगर आप चेहरे के बाल हटा रही हैं, तो ऐक्सफोलिएट से 2 दिन पहले ऐसा करें. चेहरे के बालों को हटाने के ठीक बाद टोनर और फेस औयल लगाएं.

इस से खुले रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और आप की त्वचा फिर से जीवंत हो जाती है. अपने चेहरे के बालों को हटाने के ठीक बाद मेकअप न करें. इस से त्वचा को नुकसान हो सकता है. मेकअप रोमछिद्रों को बंद कर देता है और इस की वजह से ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स की वजह बनता है.

अगर त्वचा औयली है

अगर आप की त्वचा औयली है, तो चेहरे पर तेल लगाते समय सावधानी बरतें क्योंकि इस से त्वचा में तेल की मात्रा बढ़ सकती है. ऐक्सफौलिएट करने के बाद टोनर और प्राकृतिक ऐलोवेरा जैल का उपयोग करें.

सफाई एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा जरूर है, पर यह याद रखें कि आप की त्वचा को दिन में कम से कम 2 बार मौइस्चराइज करना आवश्यक है. अगर आप की त्वचा औयली है तो भी मौइस्चराइजिंग जरूरी है. अपनी त्वचा को निखारने के लिए नौनऔयली मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. त्योहार खत्म होने के बाद भी इन नियमों का पालन अवश्य करें.

त्योहार से पहले अमल के लिए टिप्स

–  त्योहार से 2 दिन पहले अपनी त्वचा से टैनिंग हटाने के लिए डीटैन मास्क लगाएं.

–  त्योहार से 1 दिन पहले अपनी त्वचा को मेकअप मुक्त रखें ताकि आप सभी स्किनकेयर ट्रीटमैंट जैसेकि फेशियल, स्क्रब, मास्क आदि

के बाद त्वचा को फिर से भरने और जीवंत करने के लिए समय दे सकें.

ये भी पढ़ें- घर पर ही इस तरह करें बालों में कलर

–  अपनी आंखों के अंदर के हिस्से और होंठों की देखभाल न भूलें. अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए ढेर सारा पानी पीएं और आंखों के नीचे खीरा और होंठों पर चुकंदर लगाने से बहुत चमक मिलती है.

–  त्योहार से पहले की रात को अच्छी नींद लें ताकि त्योहार के दिन आप की त्वचा अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में दिख सके.

–  अपने चेहरे पर अच्छी क्वालिटी के मेकअप का इस्तेमाल करें क्योंकि असंवेदनशील मेकअप प्रोडक्ट आप की त्वचा को बुरी तरह नुकसान पहुंचाते हैं.

त्योहार से पहले हेयरकेयर: बाल कब धोने हैं/हेयर मास्क कब लगाना है आदि जितना जरूरी स्किन केयर है, उतना ही आवश्यक हेयरकेयर भी है. अपने बालों के स्वास्थ्य की उपेक्षा न करें क्योंकि यही आप के लुक में चार चांद लगाते हैं. त्योहार से कम से कम 4 घंटे पहले अपने बालों को धोना महत्त्वपूर्ण है. ऐसा करना आप के बालों को आसानी से सूखने और स्टाइल में मदद करता है.

बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कुछ चीजें जो अनिवार्य रूप से आप के बालों पर होनी चाहिए, वे हैं:

–  कंडीशनिंग के लिए आप ऐलोवेरा, अंडे का सफेद भाग और चावल का पानी लगा सकती हैं. तीनों में से किसी एक को चुनें. इस के अलावा अपने बालों को नियमित रूप से तेल लगाना याद रखें जो आप के बालों को मजबूती प्रदान करता है और उन्हें सफेद/ग्रे होने से रोकता है.

हेयर मास्क के लिए: यदि आप के बाल बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हैं, तो आप हेयर मास्क लगा सकती हैं.

हालांकि, रासायनिक हेयर मासक की सिफारिश नहीं की जाती है. बालों को फिर से ग्रेस और शाइन करने के लिए आप दही को अपने बालों में लगा सकती हैं.       –

दामिनी चतुर्वेदी

मेकअप कलाकार 

यदि आप के बाल रंगीन हैं तो क्या करें

यदि आप ने अपने बालों में रंग लगाया है, तो संभावना है कि अगर ठीक से देखभाल नहीं की गई तो आप के बाल रूखे दिखाई दे सकते हैं.  इस वजह से नियमित रूप से तेल लगाएं और ऐसे मामलों में कंडीशनिंग जरूरी है. साथ ही जब भी आप अपने बालों को कलर करवाएं, कैमिकल प्रोडक्ट्स का कम से कम इस्तेमाल करें. यह सुनिश्चित करें कि रंग स्कैल्प या आप के बालों की जड़ों तक न पहुंचे वरना बालों के सफेद होने की संभावना ज्यादा होती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें