रेटिंगः तीन स्टार
निर्माताः मेहुल शाह,आदित्य राठी और गायत्री पाटिल
लेखक व निर्देशकः आदित्य राठी और गायत्री पाटिल
कलाकारः नीना कुलकर्णी, अमिता खोपकर,विकास हांडे, चैताली रोडे,समीर धर्माधिकारी, समय संजीव तांबे
अवधिः एक घंटा तैंतिस मिनट
ओटीटी प्लेटफार्मः अमैजॉन प्राइम
पिछले कुछ वर्षों से दर्शक व्यावसायिक सिनेमा देखते देखते उब गया है. लेकिन अब लोगों के चेहरे पर स्निग्ध मुस्कान लाने वाली फिल्म ‘‘फोटो प्रेम’’ओटीटी प्लेटफार्म अमैजॉन प्राइम पर आयी है. फिल्म मराठी भाषा में है. कुछ संवाद हिंदी में है. मगर हर किसी को इसकी बातें समझ में आ सकती हैं. वैसे भी फिल्म में अंग्रेजी भाषा में सब टाइटल्स हैं. इस फिल्म की कहानी एक सहज व सीधी सादी महिला की है,जो भविष्य की पीढ़ियों द्वारा उसके निधन के बाद उसे भूल जाने को लेकर चिंतित है.
कहानीः
फिल्म की कहानी शुरू होती है अविनाश और मयूरी(प्रडण्या जावले)के विवाह से,जहां एक फोटोग्राफर इन दोनों की अलग अलग पोज में फोटो खींच रहा है. लेकिन मयूरी की 55 वर्षीय माई यानी कि मां सुनंदा(नीना कुलकर्णी ) को फोटो खिंचवाने में कोई रूचि नही है. सुनंदा को ‘फोटो फोबिया’@6कैमरा फोबिया’है. मयूरी के दबाव में अनमने मन से वह किसी तरह फोटो खिंचवा लेती है. उसके कुछ दिन बाद पता चलता है कि सुनंदा के पति के सहकर्मी जोशी की पत्नी का निधन हो गया है. सुनंदा और उसके पति जोशी के घर पहुंचते है. वहां पता चलता है कि शोकसभा में रखने और अखबार में श्रृद्धांजली के साथ छपने के लिए जोशी की पत्नी की कोई फोटो नही है. वह लोग उसकी बचपन की एक फोटो का ‘फोटोफ्रेम’ बनाकर शोकसभा में रखते है. यह देखकर माई यानी कि सुनंदा चिंतित हो जाती है. सुनंदा ने भी कभी फोटो नहीं खिंचवायी. उन्हें याद आता है कि शादी के लिए जब फोटो देनी थी,तो किस तरह उनके माता पिता ने फोटोग्राफर को घर बुलाकर जबरन उनकी फोटो खिंचवायी थी.
ये भी पढ़ें- कार्तिक देगा कुर्बानी, क्या फिर एक होंगे सीरत और रणवीर!
अब सुनंदा को लगता है कि यदि उनकी अच्छी फोटो नही होगी,तो उनके निधन के बाद उनकी भविष्य की पीढ़ी यानी कि उनकी बेटी मयूरी के बच्चे उसे किस रूप में याद रखेंगे. अब सुनंदा अपनी तस्वीर तलाशना शुरू करती है. पर उनकी कोई ऐसी तस्वीर नही मिलती,जिसमें उनका चेहरा साफ नजर आता हो. यहां सुनंदा की कैमरे के अपने डर को दूर करने और एक अच्छी फोटो के लिए जद्दोजेहाद शुरू हो जाती है. अंततः वह अपनी फोटो खिंचवाने के लिए फोटो स्टूडियो जाती है. मगर अपने स्वभाव के चलते बिना फोटो खिंचवाए ही वापस आ जाती हैं. पर अब वह हर दिन सुबह उठकर अखबार में सिर्फ वही पन्ना पढ़ती हैं,जिसमें मृतको की सूचना वाली खबरें व फोटो छपती हैं. एक दिन वह अपने पड़ोस की छोटी लड़की को लड्डू देने के बहाने बुलाकर अपना राजदार बनाकर उसे अपनी फोटो खींचने के लिए कहती हैं. वह बच्ची अपने घर से वेब कैमरा लाकर,सुनंदा को ‘दिल्ली प्रेस’ ‘गृहशोभा’ पत्रिका प्रकाशन की मराठी भाषा की पत्रिका ‘गृहशोभिका’ में छपी तस्वीरे दिखाकर बताती है कि उन्हें किस तरह से चेहरे पर भाव लाना है. वह लड़की सुनंदा की ढेर सारी फाटो खंच डालती है. पर इनमें से सुनंदा को कोई पसंद नही आती है. इसी बीच उनके अंतर्मन से आवाज आती है कि,‘लोग इंसान का चेहरा याद नही रखते. बल्कि इंसान की आत्मा,उसके स्वभाव व उसके कर्म को याद रखते हंै. मगर सुनंदा अपने पास छिपाकर रखे गए पच्चीस हजार रूपयों से अपने घर पर काम करने वाली शांताबाई के साथ जाकर अपना स्पेशल फोटोसेशन करवाती हैं. सुनंदा के निधन के बाद सुनंदा की फोटो की फोटो देखकर सुनंदा के पति व बेटी मयूरी कहती है कि उन्होेने तो कभी यह फोटो खिंचवाते हुए सुनंदा को देखा ही नही था.
लेखन व निर्देशनः
यह फिल्म इंसान की अपनी सोच,डर व अप्रत्याशिता पर ‘डार्क ह्यूमर’है. बेहतरीन पटकथा पर बनी फिल्म बड़ी सहजता से आगे बढ़ती रहती है और एक साधारण कहानी के साथ दर्शक अंत तक जुड़ा रहता है. यह साधारण कहानी दिल को छू जाती है. चरित्र चित्रण कमाल के हैं. सुनंदा क्या सोचती है,इसे दर्शक बड़ी सहजता से समझता रहता है. यह बड़ी संजीदगी के साथ बनायी गयी फिल्म है. फिल्म की गति काफी धीमी है.
फिल्मकारों ने इंसानी जीवन की सूक्ष्मताओं का बड़ी बारीकी से इसमें चित्रण किया है. इतना ही उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह रोजमर्रा के जीवन से भी हास्य को निकालते हैं. सोशल मीडिया व सेल्फी के युग में भी सुनंदा इस कदर अपी ही दुनिया में फंसी हुई है कि वह बार बार एक ही मिक्सर को ठीक करवाती रहती है. पर जब वह इस जड़ता से बाहर आती है,तो वह नया मिक्सर खरीदती है. यह बेहतरीन प्रतीकात्मक दृश्य है. इसी के साथ यह भी कहीं न कहीं एक अहसास है कि एक अच्छी तस्वीर या कई चित्र व्यक्ति के दिल आत्मा के अच्छे न होने पर याद रखने की गारंटी नहीं देते हैं.
फिल्म के कई संवाद काफी अच्छे हैं. मसलन एक संवाद है-‘‘मणा ना तू छान असला तर फोटो पण छाण येते. ’’इसका मतलब -‘‘यदि आप अंदर से अच्छे इंसान हैं,आपकी भवनाएं अच्छी हैं,तो फोटो भी अच्छी आती है. ’’
फिल्म मराठी भाषा में है. लेकिन इसमें कुछ संवाद हिंदी भाषा में भी हैं. इतना ही इसमें जीवन की दार्शनिकता वाला सूफी गाना हिंदी में हैं. जबकि सब टाइटल्स अंग्रेजी में हैं.
ये भी पढ़ें- काव्या से सारे रिश्ते तोड़ेगा वनराज, अनुपमा के लिए करेगा ये फैसला
अभिनयः
सुनंदा माई के किरदार में नीना कुलकर्णी का अभिनय अति उत्कृष्ट,शानदार व सरल है. वह अपने अभिनय के बल पर अकेले ही पूरी फिल्म को शानदार अंजाम तक ले जाने में सफल रही हैं. अमिता खोपकर,विकास हांडे,समीर धर्माधिकारी अपने छोटे किरदारों में भी अपनी छाप छोड़ जाते हैं.
फैंस का फेवरेट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां दर्शक कार्तिक और सीरत को साथ देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं मेकर्स शो की कहानी में नया ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, जल्द कार्तिक और सीरत की शादी होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही रणवीर और सीरत की गलतफहमियां दूर हो जाएंगी. आइए आपको बताते हैं कि क्या होगा शो में आगे…
रणवीर का होता है एक्सीडेंट
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि कार्तिक और सीरत की सगाई हो गई है, जिसके कारण रणवीर काफी गुस्से में नजर आता है. इस बीच रणवीर का एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है, जिसके चलते सीरत उसे कार्तिक के साथ अस्पताल पहुंचाती है. हालांकि इस दौरान कार्तिक को सीरित और रणवीर के बीच पैदा हुई गलतफहमी का सच पता चल जाता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- काव्या से सारे रिश्ते तोड़ेगा वनराज, अनुपमा के लिए करेगा ये फैसला
सीरत करेगी सवाल
View this post on Instagram
जहां कार्तिक को रणवीर और सीरित के रिश्ते की गलतफहमियों का सच पता चलेगा तो वहीं आने वाले एपिसोड में सीरत और रणवीर के बीच जबरदस्त लड़ाई होगा. वहीं इस दौरान सीरत, रणवीर से कई सवाल पूछेगी, जिसके कारण वह चुप हो जाएगा. लेकिन कार्तिक दोनों की इस लड़ाई को खत्म करने के लिए एक कदम उठाएगा.
क्या एक हो जाएंगे रणवीर-सीरत
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक, सीरत को रणवीर से मिलाने ले जाएगा. जहां वह सीरत को बताएगा कि रणवीर ने उसे धोखा नही दिया बल्कि वह एक गलतफहमी का शिकार हो गई है. वहीं सीरत, कार्तिक की बातों को मानकर रणवीर से सच जानने की बात कहेगी तो सवाल का जवाब देते हुए रणवीर बताएगा कि जिस दिन उसकी और सीरत की शादी होने वाली थी. उस दिन उसे गोली लग गई थी, जो कि उसके पिता ने सीरत को मारने भेजे गुंडो से लगवाई थी, जिसके कारण वह उससे शादी करने नहीं पहुंच पाया था. वहीं इस कारण रणवीर-सीरत की सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी. दूसरी तरफ कार्तिक इस बात के लिए परेशान नजर आएगा कि वह कैसे कायरव को सीरत और अपने रिश्ते का सच बताएगा.
ये भी पढ़ें- पति ने पकड़े सुगंधा मिश्रा के पैर तो सास ने किया ये काम, देखें वीडियो
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर कोरोना के मामले मिलने के बावजूद शो की टीआरपी में कोई कमी नहीं आई हैं. वहीं इस हफ्ते भी यह सीरियल चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. इसी बीच मेकर्स शो की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं, जिसके चलते अनुपमा की जिंदगी में उथल-पुथल देखने को मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला ट्विस्ट,…
समर-नंदिनी की होगी सगाई
सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा कि नंदिनी के अतीत के सच से बेखबर शाह परिवार सगाई की तैयारियों में बिजी है. वहीं अनुपमा ने वनराज से सगाई के बाद तलाक लेने की बात परिवार को बताने के लिए भी कहा है, जिसके चलते वनराज कशमकश में फंस गया है. वहीं बीते दिनों शांत रही काव्या शाह परिवार की खुशियों में ग्रहण लगाने की तैयारी कर रही है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- पति ने पकड़े सुगंधा मिश्रा के पैर तो सास ने किया ये काम, देखें वीडियो
काव्या करेगी ड्रामा
View this post on Instagram
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां शाह परिवार समर और नंदिनी की सगाई सेलिब्रेट कर रहा होगा तो वहीं इस फंक्शन में काव्या भी एंट्री करते हुए नजर आएगी. दरअसल, अनुपमा अपनी बीमारी को भूलकर कुछ पल अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी बिताएगी. लेकिन इस बीच काव्या फंक्शन में आकर नाटक करती नजर आएगी क्योंकि वनराज उससे दूर हो रहा है, जिसके चलते वह अनुपमा की खुशियों पर ग्रहण लगाएगी.
वनराज उठाएगा ये कदम
View this post on Instagram
काव्या की इस हरकत से तंग आकर वनराज गुस्से में नजर आएगा और उसे फंक्शन से खींच कर ले जाएगा. वहीं अनुपमा इस कारण बेहद दुखी होगी और तांडव डांस करती नजर आएगी. दूसरी तरफ वनराज, काव्या को गुस्से में कहेगा अब तक उसने अपनी मनमानी की अब वह अपनी मनमानी करेगा. और कहेगा कि वह ना तो कोर्ट जाएगा और ना ही अनुपमा को तलाक देगा. साथ ही काव्या की जिंदगी में कभी वापस नही लौटेगा. अब देखना है कि वनराज के इस फैसले के बाद अनुपमा क्या कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें- नंदिनी की पहली शादी और तलाक का होगा खुलासा, अब क्या होगा अनुपमा का फैसला
प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिये योगी सरकार सोमवार से प्रदेश में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है. इसके लिये सभी 75 जिलों में पिंक बूथ बनाए जाएंगे. इन बूथों पर केवल महिलाओं का ही वैक्सीनेशन होगा. इसकी तैयारी के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने वृहद स्तर पर प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये नर्सिंग कॉलेजों के प्रशिक्षु विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिये कहा है. अगले सप्ताह से टीकाकरण के लिये उनका प्रशिक्षण शुरू करने के निर्देश दे दिये हैं.
कोविड संक्रमण से बचाव के लिये 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के बाद अब योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा कवर देने जा रही है. सरकार की ओर से यूपी में पहले से ही 18 से 44 और 45 आयु वर्ग से ऊपर के बुजुर्गों के लिये टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सोमवार से यूपी की महिलाओं के लिये विशेष टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहा है. महिलाओं को सशक्त और स्वाबलंबी बनाने के लिये योगी सरकार ने प्रदेश में कई अहम कदम उठाए हैं. उनके कदमों को रफ्तार देने के लिये कई योजनाएं भी यूपी में संचालित की गई हैं. वर्तमान में कोविड संक्रमण से महिलाओं को बचाने के लिये यह अभियान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है. प्रदेश के प्रत्येक जनपद में महिलाओं को सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिये विशेष तैयारी की जा रही है.
यूपी में कोरोना से बचाव के लिए शुरू किये गये वृहद अभियान में अब तक प्रदेश में 01 करोड़ 98 लाख 38 हजार 187 डोज लगाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में 04 लाख 01 हजार 582 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया. गौरतलब है कि योगी सरकार ने प्रदेश में 18 से 44 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए 5000 सेंटर, 12 साल से कम उम्र के अभिभावकों के लिए बनाए 200 बूथ और 45 की आयु से ऊपर के लोगों के लिए 3000 सेन्टर बनाये हैं. सोमवार से महिलाओं के लिये भी यूपी सरकार पिंक बूथ बनाने जा रही है.
जून माह में एक करोड़ लोगों को टीका कवर देगी योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया प्रदेश में सुचारू रूप से चल रही है, किंतु अब इसे और तेज करने की जरूरत है. जून माह में हमारा लक्ष्य एक करोड़ लोगों को टीका-कवर देना है. जबकि जुलाई माह में इसे दो से तीन गुना तक विस्तार देने की योजना है. उन्होंने कहा है कि इसके लिये बड़ी संख्या में वैक्सीनेटर की आवश्यकता होगी.
गहने की खरीदारी यूं तो लोग करते ही रहते हैं. पर बात जब शादी की हो, तो इसकी तैयारी भी खास ही होती है. अगर आप भी अपनी शादी के लिए ज्वेलरी की शॉपिंग करने जा रही हैं, तो ब्राइडल ज्वेलरी पर दें खास ध्यान.
शादी के गहनों की ताकत :
शादी के गहने एक दोस्त के जन्मदिन, शादी या एक कैजुअल डेट नाइट पर पहनने वाले आभूषण की तरह नहीं होते हैं. जादू से भरा और प्यार से बंधा हुआ, सही प्रकार का शादी का आभूषण दुल्हन को उज्ज्वल और चमक देता है. दुल्हन की शॉपिंग में सबसे महंगा सामान होता है दुल्हन की शादी के गहने, इसलिए शादी के गहने ख़रीदने में जल्दबाज़ी बिल्कुल न करें.शादी के लिए ऐसी टाइमलेस ज्वेलरी ख़रीदें, जो आपके चेहरे पर सूट करती हो और हमेशा रिच और क्लासी नज़र आए.
क्या आप अभी भी इस उलझन में है कि आपको आपनी शादी में कैसी ज्वेलरी पहननी चाहिए ? तो हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए हैं जो आपको आपकी शादी में ज्वेलरी खरीदने में मदद करेगी और आपको यह खास लुक दें सकती है.
अपनी ज्वेलरी को अपनी शादी का स्तर बनाए
यहां कुछ टिप्स है जिससे आप अपनी शादी के गहनों को सबसे खास बना सकती है ,जिससे आपकी शादी में आए लोगों को नजर आपके गहनों से हटे ही ना.
1.भारी और बड़े गहनें ही चुनें :
View this post on Instagram
शादी केवल जीवन में एक बार ही होती है. तो ऐसे गहने चुने जो आपके लुक को चार चांद लगा दें. अपनी शादी के गहने चुनते समय, बड़े नेकपीस, भारी चोकर्स, भव्य झुमकी, और एक ऐसा मांग टीके का चयन करें जो दोनो तरह से एक जैसा ही. साड़ी या लहंगे के साथ लंबा हैंगिंग ईयररिंग या फिर हैवी झुमकियां एक अलग ही अंदाज को बयां करती हैं. हैंगिंग ईयर रिंग्स, बिग स्टड आपको बोल्ड लुक देते हैं और ये फैशन में भी हैं. इसके अलावा मिनिमालिस्टिक हीरे के गहनो के बजाय ट्रेडिशनल सोने के गहने ही चुनें. ऐसी ज्वेलरी आपको शानदार लुक देती है और एक खूबसूरत दुल्हन बनाती है.
2. बोल्ड ज्वेलरी ही चुनें
View this post on Instagram
ज्यादातर दुल्हनें अपनी शादी के गहनों में कुछ ही रंग पहनती हैं. कुछ लोग ऑल-गोल्ड ज्वेलरी का चयन करते हैं, अन्य विशुद्ध रूप से हीरे के सेट पहनते हैं, और कुछ अन्य अपने गहनों में थोड़ा लाल रंग के मिक्स ज्वेलरी पहनते हैं. फिर भी, यदि आप चाहते हैं कि आपकी ज्वेलरी सबसे अलग हो , तो इस के लिए आपको अपनी चॉइस में बदलाव लाना होगा. सामान्य से हटकर और इसके बजाय बोल्ड ज्वेलरी के लिए जाना होगा.
ऐसे में आपके पास दो विकल्प हैं:
* एक ऐसा नेकपीस पहनें जो आपकी एटायर के साथ मेल खाता हो.
* ऐसा हार चुने जो सौंदर्य से बिलकुल कंट्रास्ट हों .
जो लोग मैचिंग लुक चाहते हैं, वे पहला विकल्प चुन सकते हैं, और इसलिए अपनी शादी की पोशाक के रंग के साथ अपने आभूषण का मिलान करें.
लेकिन जो लोग अपनी ज्वेलरी को ही अपना हथियार बनना चाहते हैं वे दूसरे विकल्प के साथ जाएं. अपने सुनहरे लहंगा चोली के साथ कंट्रास्टिंग हरे रंग के चोकर स्टाइल नेकलेस को ही चुने. या लाल रंग के गहने को मरूम साड़ी के साथ पहने और ब्राइट रेड नेकलेस को अपने शादी के जोड़े के साथ पेयर करें. इस तरह के उज्ज्वल रंग आपको बेहतर लुक देते है और ऐसी ज्वेलरी लोगों के दिल में छाप छोड़ देती है.
3. अपनी मर्जी के ही खरीदे गहने
View this post on Instagram
क्या यह जरूरी है की शादी में पारंपरिक ही रहें , जो पहले से चलता आ रहा है वही फॉलो करें ? नहीं , ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह बस आमतौर पर एक सोच है. आप देखे की क्या चीज ट्रेंड में है और उसी के हिसाब से चले. अपनी शादी को चमकाने के लिए एक अपरंपरागत आभूषण शैली चुनकर अपनी नई यादें बना सकते हैं.
विभिन्न आकृतियों से लेकर ट्रेंडी कट्स और बोल्ड ह्यूज़ तक; अपना स्तर चुनें और अपनी मर्जी से खरीदारी करें !
4. लेयरिंग ज्वेलरी की ब्यूटी
View this post on Instagram
अगर आपको लगता है कि लेयर्ड नेकलेस केवल एक ट्रेंड है जिसे कैज़ुअल टीज़ के साथ फिर से अपनाया जाना चाहिए , तो आप एक बार फिर से सोच लें !
विशेष रूप से वेडिंग ज्वेलरी क्षेत्र में लेयर्ड ज्वेलरी हर जगह अपनी छाप छोड़ रही है. अपनी शादी के दिन अपने आभूषणों की एक अलग छाप छोड़ना का एक शानदार तरीका यह है कि इसे एक साथ एक परत करें जैसे ; आपनी सभी नेकपीस को एक लेयर में ही सेट करें , या एक ऐसा हार चुनें जिसकी एक ही लेयर हो , वास्तव में यह आपको एक अमेजिंग लुक देते है.
अगर आपकी ज्वेलरी में चार लेयर है तो , आपको जरूरी नहीं सभी को ही बेहतर लुक दें , आप इसे और अच्छा बनाने के लिए ,एक ऐसे हार को पहने जो हरे रंग का हो आपकी गर्दन में चिपक कर पहना जाता हो. जिसे चोकर्स नेकलेस भी कहते है. दुल्हन के लिए नेकलेस के बजाय चोकर्स लें, क्योंकि यह अभी फैशन में है. गले से चिपके होने के साथ ये आपकी खूबसूरती को निखारते भी हैं. अगर आपका लहंगा लाइट वर्क का है, तो रत्नजड़ित लंबे नेकलेस भी आप चोकर्स के साथ पहन सकती हैं. ऐसे ज्वेलरी पीस आपको अमेजिंग लुक देते हैं. इनसे आपकी ब्यूटी पर चार चांद लग जाते हैं.
हर साल ज्वेलरी के ट्रेंड में तो बदलाव आता ही रहता है, लेकिन हर बार अपने लिए कुछ नया लें, यह भी संभव नहीं है. इसलिए ऐसी ज्वेलरी खरीदें, जो न सिर्फ आपकी खूबसूरती को बढ़ाए, बल्कि आप उसे ज्यादा-से-ज्यादा मौके पर पहन भी सकें. यानी ज्वेलरी की ऐसी डिजाइन चुनें, जो हमेशा फैशन में बनी रहे.
अगर आपकी भी शादी जल्दी में आ रही है , तो आप समय बरबाद बिलकुल न करें. अपने तरीके से गहनों को चुने. फिर चाहे वे बड़े गहने हो , बोल्ड ज्वेलरी हो , या लेयर्ड ज्वैलरी.