जब दोनों आंखों की रोशनी हो अलग अलग

आंखें प्रकृति की एक अनुपम देन और शरीर का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं. ये शरीर की 2 खिड़कियां हैं या यों कहिए कि शरीर में फिट कैमरे की तरह हैं, जो सामने घट रही घटनाओं को जस का तस प्रस्तुत करती हैं. पर कभी आप ने सोचा है कि यदि एक आंख कमजोर हो या उस से कम दिखे और उस की सही देखभाल न की जाए तो नजरदोष बढ़ जाता है. यहां तक कि देखने के तरीके में भी अंतर आ जाता है. अच्छाखासा इंसान नजरदोष के कारण भैंगेपन से भी ग्रस्त हो सकता है. सवाल यह उठता है कि यदि एक आंख कमजोर है तथा दूसरी सामान्य तो उस के क्या कारण होते हैं? बच्चों में इस दोष को कैसे पहचानें तथा इस का उपचार क्या है? यह सब बता रहे हैं चौधरी आई सैंटर ऐंड लेजर विजन से जुड़े मैडिकल सुपरिंटेंडैंट और नेत्र विशेषज्ञ डा. (ब्रिगेडियर) एच.सी. जौहरी.

डा. जौहरी कहते हैं कि जिस तरह पूरी बौडी का डैवलपमैंट होता है उसी तरह आंख की आई बौल का भी पूर्ण तरीके से विकास 18 साल की उम्र तक होता है. आई बौल का साइज भी प्रत्येक व्यक्ति के लंबेचौड़े, मोटे होने की तरह अलगअलग होता है. पर आई बौल का साइज सामान्य से ज्यादा हो तो जो लैंस इमेज फोकस होती है वह थोड़ी आगे हो जाती है और ऐसा व्यक्ति शौर्ट साइटेड हो जाता है. इस को मायोपिया कहते हैं. पर इसी आई बौल का साइज सामान्य से छोटा रह जाए तो इमेज पीछे फोकस होती है. ऐसे में व्यक्ति दूर की चीजें तो देख सकता है पर पास की चीजों के लिए चश्मा लगाना पड़ता है.

तीसरा वह जो इमेज फोकस होती है वह एक में कम होती है और एक में ज्यादा यानी दोनों आंखों के विजन में असंतुलन आ जाता है. सामान्यतया दोनों आंखों की पावर में यदि 3 डायप्टर्स का फर्क हो तो वह वायनाकुलर विजन होता है पर यदि इस से अधिक का अंतर है तो एक आंख से ठीक दिखेगा व दूसरे से कम. यह आंख की मसल्स की कमजोरी के कारण होता है.

एक आंख के कमजोर होने के कारण

  1. न्यूट्रिशन की कमी.
  2. एक आंख में ट्यूमर का हो जाना.
  3. एक आंख के लैंस में दोष आ जाना या कैटरैक्ट हो जाना.
  4. कोई चोट लग गई हो जिस से एक आंख कमजोर हो गई हो.

कब कराएं आंखों की जांच

आंखों की जांच 3 साल की उम्र में जरूर करानी चाहिए. फिर हर 2 साल बाद आंखों की जांच कराते रहना चाहिए. इस के अलावा मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि बीमारी होने पर हर वर्ष आंखों की जांच करानी चाहिए. 40 साल की उम्र में तो आंखों की जांच जरूरी है.

बचपन में कई बार मातापिता बच्चों की आंखों पर ध्यान नहीं देते. उन्हें पता ही नहीं होता कि बच्चे की एक आंख कमजोर है. होता यह है कि सही नजर वाली आंख पर देखने का सारा दारोमदार आ जाता है और दूसरी आंख हमेशा के लिए सुस्त पड़ जाती है. इसे एंबायलोपिया कहते हैं.

बच्चों में नजरदोष को कैसे पहचानें

  1. क्या बच्चा पढ़ते वक्त अकसर गलत पढ़ने लगा है?
  2. क्या खेलकूद के दौरान बच्चे के हाथपैरों का समन्वय ठीक नहीं होता?
  3. क्या बच्चा आउटडोर गेम्स में हिस्सा लेने से कतराता है?
  4. क्या बच्चे की पढ़ने की गति कम हो रही है?
  5. क्लास में पीछे बैठने पर क्या उसे ब्लैकबोर्ड पर लिखा साफ नहीं दिखाई दे रहा?

अगर उपरोक्त प्रश्नों में से किसी एक का भी उत्तर ‘हां’ में है तो बच्चे को तुरंत किसी नेत्र विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए ताकि समय रहते सही इलाज हो सके. नेत्र विशेषज्ञ ही जांच कर के बता सकते हैं कि दोनों आंखों की नजर एक सी है या नहीं. एक आंख के नजर दोष को नेत्र चिकित्सक ऐक्सरसाइज से भी दूर कराते हैं.

आंखों के लिए ऐक्सरसाइज

  1. कमजोर आंख की मसल्स को ठीक करने के लिए एक उपकरण द्वारा आंख से इमेज देखने को कहा जाता है और फिर उन्हें दोनों आंखों से जोड़ने को कहा जाता है.
  2. नाक की सीध में हाथ को तानते हुए उस में पैन या पैंसिल पकड़ते हैं. पैन की नोक पर नजर टिका कर उसे धीरेधीरे नाक के पास लगभग 10 सैंटीमीटर दूर तक लाते हैं. फिर वापस हाथ ताने हुए नाक की सीध में ले जाते हैं. इस प्रक्रिया से भी आंख की मसल्स में ताकत आती है.
  3. जिस आंख से ठीक दिख रहा है, उसे हाथ से बंद करने को कहा जाता है और जिस से कम दिख रहा है उस से देखने को कहा जाता है ताकि देखने की ताकत डैवलप हो.
  4. इस के अलावा यदि आंख चोटग्रस्त हुई है या उस में कैटरैक्ट या अन्य कोई दोष हो गया है, तो उसे सर्जरी द्वारा दूर किया जाता है पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आंख में कोई बीमारी हो या कम दिखे तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें ताकि आंख ठीक हो सके. डाक्टर चश्मे के लिए कहें तो सही चश्मे का प्रयोग करें. आंखें अनमोल हैं, इन्हें संभाल कर रखें.

जब आंख में चोट लगे

खेल के मैदान में हौकी, क्रिकेट बौल या टैनिस गेंद से यदि कान के ऊपरी हिस्से में भी चोट लगे तो आंख की नाड़ी काफी प्रभावित होती है. आंख में स्केल, डस्टर, पैन की निब, पैंसिल की नोक या कोई नोकदार खिलौना लग जाने से आंख में घाव हो सकता है. किसी ऐक्सीडैंट में भी आंख में चोट लग सकती है. ऐसे में प्राथमिक चिकित्सा के तौर पर यह करें:

  1. आंख को साफ पानी से धोएं और चोटग्रस्त आंख को साफ कपड़े से ढक कर तुरंत नेत्र विशेषज्ञ के पास जाएं.
  2. सामान्यतया आंखों में कुछ न लगाएं.
  3. आंख को मसलें नहीं, न ही कोई दवा डालें.
  4. यदि कोई मच्छर या धूल का कण पड़ गया है तो साफ पानी 1 कप में लें और उस में आंख खोलते हुए रखें ताकि आंख से मच्छर या धूल का कण निकल जाए.
  5. टिशू पेपर से आंख को पोंछने के बाद दोबारा प्रयोग में न लाएं.

नेहा कक्कड़ से लेकर काजल अग्रवाल तक, शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाएंगे ये 5 सितारे

कोरोनावायरस के बीच फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. बौलीवुड सेलेब्स से लेकर आम आदमी फेस्टिव सीजन की तैयारी में लग चुके हैं. वहीं इसी बीच कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो शादी के बाद अपना पहला त्यौहार मनाने वाले हैं, जिसको लेकर वह बेहद एकसाइटेड हैं. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि शादी के बाद कौन-कौन से सेलेब्स हैं, जो करवा चौथ 2020 पहली बार मनाने वाले हैं. साथ ही खूबसूरत मेहंदी लगाने वाले हैं.

1) नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत

बौलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ बीते दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं, जिसके बाद यह उनका शादी के बाद पहला फेस्टिवल होने वाला है, जिसे नेहा पति रोहनप्रीत संग धूमधाम से मनाने वाली हैं.

2. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू

हाल ही में साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने वाली सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंधी हैं. वहीं पति गौतम किचलू संग वह शादी के बाद पहली बार करवाचौथ मनाती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- मुझे वुमन पॉवर कहने वाली महिलाएं पसंद नहीं – संजीदा शेख

3. राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज

 

View this post on Instagram

 

दुल्हन मिहिका ने शादी के एक हफ्ते बाद कुछ खास फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. …………………………………………………………….. पूरी खबर पढ़ने के लिए फौलो करें हमारी वेबसाइट www.grihshobha.in …………………………………………………………….. #MiheekaBajaj #MiheekaBajajBridalLook #MiheekaBajajLehna #miheekaBajajwedding #MiheekaBajajphotos #RanaDaggubati #RanaDaggubatiwedding #RanaDaggubatiMiheekaBajajwedding #RanaDaggubatiMiheekaBajajweddingphotos #bridalfashion #BridalLehga #BridalLehengaphotos #celebsbridallehenga ……………………………………………………………. https://www.grihshobha.in/entertainment/rana-daggubati-wife-miheeka-bajaj-shared-a-week-unseen-photos-after-the-wedding

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine) on

बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती ने 8 अगस्त को अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से शादी की थी, जिसकी खबरें और फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. वहीं अब साल 2020 के फेस्टिव सीजन में यह जोड़ा पहली बार साथ में त्यौहारों को सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.

4) प्राची तेहलान और रोहित सरोहा

 

View this post on Instagram

 

बीते शुक्रवार यानी 7 अगस्त को प्राची तेहलान ने दिल्ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा से शादी की थी. #diyaaurbaatihum #diyaaurbatihum #prachi #prachitehlan #prachitehlanhot #prachitehlanfans #Fashion #Fashiontips #Lifestyle #Lifestyletips #fashion #fashionstyle #fashionable #fashionblogger #fashiongram #FashionTips #fashionista #fashiontrends #Latestfashion #fashiontrends2020 #Grihshobhafashion #grihshobhafashiontips #Grihshobhamagazine #Grihshobhateam #Grihshobha …………………………………………………………….. पूरी खबर पढ़ने के लिए फौलो करें हमारी वेबसाइट www.grihshobha.in https://www.grihshobha.in/fashion/diya-aur-baati-hum-actress-prachi-tehlan-mehendi-to-wedding-fashion

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine) on

दिया और बाती हम में नजर आ चुकी एक्ट्रेस और पूर्व भारतीय नेटबॉल टीम की कप्तान प्राची तेहलान ने 7 अगस्त को दिल्ली के बिजनेसमेन रोहित सरोहा से शादी की थी, जिसके बाद दोनों इस साल शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे.

5) मनीष रायसिंघम और संगीता चौहान

 

View this post on Instagram

 

‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष रायसिंघानी ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, देखें फोटोज……………………………….. एक्टर मनीष रायसिंघानी (manish raisinghan) सज-धजकर अपने परिवार के साथ मास्क लगाकर गुरुद्वारे पहुंचे. …………………………………………………………………….. पूरी खबर पढ़ने के लिए फौलो करें- www.grihshobha.in …………………………………………………………………….. #sasuralsimarka #manish #manishraisinghan #sasuralsimarkaupdate #sasuralsimarkaserial #manishraisinghanwedding #SangeetaChauhan #grihshobha #grihshobhateam #grihshobhamagazine ………………………………………………………………………….. https://www.grihshobha.in/entertainment/tv/sasural-simar-ka-fame-actor-manish-raisinghan-and-sangeeta-chauhan-wedding-photos

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine) on

ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघम और एक्ट्रेस संगीता चौहान ने 30 जून को केवल 5 लोगों की उपस्थिति में शादी कर ली थी, जिसकी खास बात यह थी की मनीष ने अपनी खास दोस्त अविका के बर्थडे पर शादी रचाई थी, जिसमें यहां तक ​​कि उनके माता-पिता भी शादी में शामिल नही हो पाए थे. क्योंकि कोरोना के चलते उन्हें ज्यादा खतरा था.

ये भी पढ़ें- धुलवाए अंडर गारमेंट्स तो गुस्से काम्या पंजाबी और गौहर खान ने लगाई लताड़

मुझे वुमन पॉवर कहने वाली महिलाएं पसंद नहीं – संजीदा शेख

बेहतरीन टीवी शो की हिस्सा बन चुकी अभिनेत्री संजीदा शेख मुंबई की है. उसने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी शो ‘क्या होगा निम्मो का’ से की. इसके बाद क़यामत, क्या दिल मेंहै, एक हसीना थी, इश्क का रंग सफ़ेद आदि कई धारावाहिकों में काम किया है. वह हमेशा नयी कहानी और चुनौती वाली भूमिका पसंद करती है. उसकी ड्रामा फिल्म ‘तैश’ जी5 पर रिलीज हो चुकी है. उससे उसकी जर्नी के बारें में बात हुई,पेश है कुछ अंश.

सवाल- इस फिल्म को करने की वजह क्या है? आपकी भूमिका क्या है?

मेरी ये पहली फिल्म है, इसके अलावा निर्देशक विजय नाम्बियार के साथ काम करना भी मेरे लिए अच्छी बात रही है. उन्होंने बहुत अच्छा मौका मुझे अभिनय के लिए दिया और अच्छी तरह से इसे प्रेजेंट भी किया है. मैंने टीवी पर बहुत काम किया है. फिल्म के लिए एक अच्छे मौके की तलाश थी,जो मुझे मिली. सही वक्त में सही काम मिला है. इसमें मैं जहान की भूमिका निभाई है, जो बहुत ही इंटेंस और चैलेंजिंग था, क्योंकि इसमें मुझे पंजाबी में बात करनी थी, जो मुश्किल थी. निर्देशक ने वर्कशॉप रखा था. शूट में जाने से पहले सभी कलाकार अपने किरदार में घुस चुके थे. इसलिए अभिनय करने में कोई मुश्किल नहीं हुई.

सवाल- क्या निर्माता, निर्देशक के लिए जरुरी नहीं कि ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर अच्छी कंटेंट डालें, ताकि पूरा परिवार साथ बैठकर उसे देख सकें?

सब निर्देशक की एक अपनी सोच होती है. विजॉय नाम्बियार कहानी को बहुत अच्छी तरीके से कहते है. इसमें थ्रिलर, इमोशन, एक्शन सब कुछ है. ये सही है कि परिवार के साथ बैठकर देखने वाली फिल्मों के कंटेंट अच्छे होने चाहिए. साथ ही किसी बोल्ड दृश्य को अच्छी तरह से अगर फिल्माया गया हो तो मुझे परिवार के साथ देखने में कोई ऐतराज नहीं होगा. कहानी के हिसाब से दृश्य होने चाहिए. इसके अलावा आज के दर्शकों की सोच बदली है. पहले अगर किसी सीन में ‘किस’ होता था, तो मेरी माँ टीवी के आगे खड़ी हो जाती थी. आज तो 3 साल के बच्चे को मोबाइल चलाना आता है. आप कितना उसे रोक सकते है. अभी मोबाइल फ़ोन सबका बेस्ट फ्रेंड बन चुका है. उसपर वे कुछ भी देख सकते है.

ये भी पढ़े-ं BIGG BOSS 14: एजाज ने निक्की से धुलवाए अंडर गारमेंट्स तो गुस्से काम्या पंजाबी और गौहर खान ने लगाई लताड़

सवाल-क्या आपका अभिनय में आना एक इत्तफाक था या बचपन से सोचा था?

मैं एक डांस टीचर थी, एकता कपूर ने मुझे डांस करते हुए देखा और उन्होंने मेरी पहली शो का ऑफर दिया, इसके बाद मैं लगातार टीवी पर काम करती रही. मेरी सफलता का श्रेय एकता कपूर को ही जाता है, क्योंकि अगर आपमें पोटेन्सियल है और किसी ने आपको कुछ करते हुए देखा है, तो आपको काम मिलेगा. वैसे भी आजकल सबको काम मिलते है. कुछ साल पहले ऐसा नहीं था.

सवाल- जब पहली बार आपने अभिनय के बारें में परिवार से कहा तो उनका रिएक्शन क्या था?

आज मैं जहाँ हूं, परिवार की वजह से हूं. उन्होंने बहुत सहयोग दिया है. मुझे बहुत ख़राब लगता है, जब मैं नए आये कलाकार को उनका परिवार सहयोग नहीं देते हुए सुनती हूं. एक इमोशन होता है, जिसे परिवार का साथ चाहिए. मेरे परिवार ने तो हमेशा साथ दिया है और वे मेरी कामयाबी से बहुत खुश है.

सवाल-आप एक्टर डांसर और टीवी प्रेजेंटर भी है, किसमें अधिक काम करने में मज़ा आता है?

मज़ा अच्छा परफॉर्म करने में आता है. मुझे कुछ भी दिया जाय, मैं उसे अच्छा करने की कोशिश करती हूं. दर्शकों का मेरे काम को देखकर अच्छा कहना मुझे बहुत ख़ुशी देती है.

सवाल-आप इस जर्नी से कितनी संतुष्ट है, क्या कोई रिग्रेट रह गया है?

मुझे कोई रिग्रेट नहीं. मैं अपनी जर्नी से बहुत खुश हूं. फिर चाहे वह रिलेशनशिप के साथ हो या कैरियर के साथ, मैंने अपनी जर्नी को बहुत एन्जॉय किया है. आगे भी करना चाहती हूं. सकारात्मक सोच के साथ काम करने की इच्छा है. पेंडेमिक ने सबको सिखा दिया है कि लाइफ में आपकी जरूरतें बहुत कम होती है. खुश रहना है, कल क्या होने वाला है, किसी को कुछ पता नहीं है.

सवाल-किस शो ने आपकी जिंदगी पर प्रभाव डाला है?

मैंने एक शो ‘एक हसीना थी’ किया था. मैंने उसमें दुर्गा ठाकुर की भूमिका निभाई थी. उस शो ने मेरी कैरियर को बदल दिया, क्योंकि इससे पहले लोग मुझे एक डांसर ही समझते थे, उस शो ने मुझे एक अच्छी एक्टर का ख़िताब दिया.

सवाल-कोई सामाजिक काम जिसे आप करना चाहती है?

सामाजिक काम घर से शुरू होता है. घर में ड्राईवर, कुक ,मेड आदि को अगर आप सहायता करते है तो वही बड़ी बात होती है. पेंड़ेमिक में बहुत सारे लोगों को भरपेट खाना नहीं मिला, ऐसे में जो मेरे पास है उन्हें ही अगर मैं दो वक़्त की रोटी दे सकूँ, तो वही मेरे लिए बड़ी बात होती है.

ये भी पढ़ें- मां बनी शाहिद कपूर की ये को स्टार, घर आया Baby Boy

सवाल-क्या कोई मेसेज देना चाहती है?

मैं महिला और पुरुष को हमेशा समान समझती हूं. मुझे वुमन पॉवर कहने वाली महिलाएं भी पसंद नहीं. मैं हर चीज को एक संतुलित तरीके से देखती हूं. महिलाओं से मेरा कहना है कि आप मजबूत रहिये और आप जो करना चाहती है, करें. साथ में अच्छी सोच रखिये ताकि आपके बच्चों की सोच भी अच्छी हो.

BIGG BOSS 14: एजाज ने निक्की से धुलवाए अंडर गारमेंट्स तो गुस्से काम्या पंजाबी और गौहर खान ने लगाई लताड़

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में इन दिनों एजाज खान सुर्खियों में छाए हुए हैं. जहां एजाज खान और कविता कौशिक की दोस्ती को लेकर फैंस हैरान हैं तो वहीं कैप्टन बनने के बाद एजाज खान के बदले रूप से सेलेब्स गुस्से में हैं. बीते एपिसोड में निक्की तम्बोली, कैप्टन एजाज खान के अंडर गारमेंट्स धोती नजर आईं थीं. लेकिन अब बिग बौस का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और गौहर खान ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कैप्टनसी का फायदा उठाते नजर आए एजाज

कैप्टनसी जीतने के बाद से एजाज खान घरवालों पर अपना हुक्म चलाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. बीते एपिसोड में भी उनका यही रुप देखने को मिला है. दरअसल, बीते एपिसोड में एजाज खान जहां अपनी दोस्त निक्की तम्बोली से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाते नजर आए तो वहीं वह उनपर जमकर दादागिरी दिखाते भी नजर आए थे, जिस पर घर के बाकी सदस्य के साथ-साथ पवित्रा पुनिया ने भी एजाज खान के इस फैसले को गलत बताया था. वहीं अब घर से बाहर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी रिएक्शन देखने को मिल रहा है. दरअसल, काम्या पंजाबी और गौहर खान जैसे सितारे सोशल मीडिया पर एजाज खान की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: कविता और एजाज की लड़ाई पर सलमान को आया गुस्सा, औडियंस ने कही ये बात

काम्या और गौहर ने लगाई लताड़

एजाज के कैप्टनसी को लेकर इस बिहेवियर को देखते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘क्या… घर के कैप्टन ने एक लड़की से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाए हैं? क्या मैंने सही सुना है? ये बात जानकर मैं बहुत हैरान हूं.’ वहीं लगातार ट्वीट करते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘कविता कौशिक तुम्हारा गुस्सा बिल्कुल जायज है. पावर मिलते ही ये आदमी पागल हो गया है. अब मुझे समझ आ रहा है कि क्यों तुम इस अपना दोस्त मानने से इनकार कर रही हो.’ साथ ही यह भी लिखा कि ‘क्या मजाक है ये? एजाज खान ने निक्की से अंडरवेयर धुलवाया है. उसने घरवालों के सामने निक्की तम्बोली की इमेज खराब करने की कोशिश की है. चलो धुलवाया नहीं लेकिन सुखवाया तो है. ये बहुत बड़ी बात है.’ वहीं गौहर खान ने भी एजाज खान की कैप्टेंसी पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा, ‘कैप्टन केवल एक कैप्टन होता है. उसे तानाशाही नहीं करनी चाहिए.’

बता दें, बीते एपिसोड में कविता कौशिक और निशांत मलकानी का एलिमनेशन हो गया है, जिसके चलते वह शो जीतने की रेस से बाहर हो गए हैं. हालांकि अब शो में कुछ और नए सदस्यों की एंट्री होने वाली है, जिसमें जैस्मीन भसीन के खास दोस्त एली गोनी का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- बा के लिए क्या वनराज को माफ कर देगी ‘अनुपमा’? जाने क्या होगा आने वाला ट्विस्ट

नेल पीलिंग को कैसे रोकें 

चाहे चेहरे पर पिम्पल्स की बात हो , बालों में स्पिलिट एंड्स की या फिर पीलिंग नेल्स की, न चाहते हुए भी हमें इसका सामना करना ही पड़ता है, जो हमारी सुंदरता को कम करने का काम करते हैं. ऐसे में जब बात हो  पीलिंग नेल्स की , तो ये समस्या न सिर्फ हमारे नेल्स की खूबसूरती में बाधा बनने का काम करती है, बल्कि हमारे लिए काफी पीड़ादायक भी होती है. ऐसी स्तिथि में बस हम यही सोचते हैं कि  कैसे इस समस्या से समाधान पाएं. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं , जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं.

क्या है नेल पीलिंग की समस्या 

कह सकते हैं  कि बदलते मौसम की मार स्किन की तरह हमारे नेल्स पर भी पड़ती है, जिसके कारण हमारे नेल्स के आसपास की स्किन छिल जाती है. जिसमें से कई बार खून निकलने के कारण काफी दर्द होता है, जो सूजन का कारण भी बनता है. साथ ही कई बार विटामिन्स व आयरन की कमी भी इसके लिए जिम्मेदार होती है. इसलिए हमें अपनी हैल्थ की तरह इन क्यूटिकल्स की केयर करना भी उतना ही जरूरी होता है, क्योंकि ये हमारे नेल्स को सुरक्षा प्रदान करने का काम जो करते हैं. ऐसे में हमें इस समस्या से निजात पाने के लिए खानेपीने में हैल्दी चीजों को शामिल करने के साथसाथ कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी अप्लाई करने की जरूरत होती है,  ताकि हमें इस समस्या से जल्दी से जल्दी निजात मिल सके और किसी तरह का कोई नुकसान भी न हो.

 नेल पीलिंग किन कारणों से होती है– 

– स्किन का ड्राई होकर उसका मोइस्चर खत्म हो जाना.

– हार्श सोप का इस्तेमाल करना.

– सैनिटाईजर  का ज्यादा इस्तेमाल करना.

–  शीत लहर का प्रभाव

–  एलर्जी

– शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी आदि कारण इसके लिए जिम्मेदार माने जाते हैं.

कैसे पाएं निजात– 

1. सुपरफूड बेस कोड

जैसा नाम वैसा काम, असल में जब भी हमारे क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंच रहा होता है,  तो हमें ऐसे बेस कोड का चयन करना चाहिए,, जिसमें एन्टिओक्सीडैंट्स रिच बोटैनिकल तत्व हो, क्योंकि ये स्किन को डीटोक्स करने के साथसाथ उन्हें एक्सफोलिएट करने का काम करते हैं.  नेल्स की स्किन की रेडनेस को कम करने में मददगार होने के साथसाथ उन्हें हाइड्रेट रखते हैं. साथ ही इसमें केराटिन की मौजूदगी नेल्स को मजबूती प्रदान करने के साथसाथ उन्हें नौरिश करने का काम करती है, जिससे क्यूटिकल्स को ठीक होने में आसानी होती है.

ये भी पढ़ें- स्किन: बेस्ट एक्सेसरी का रखें खास ख़याल

2. फाउंडेशन बेस कोट 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तरह घर को बनाने के लिए मजबूत नीव की जरूरत होती है, उसी तरह नेल्स को प्रोटेक्शन्स और उन्हें और ज्यादा फिनिशिंग देने के लिए  फाउंडेशन बेस कोट बड़े काम का साबित होता है. इसलिए जब भीं आप इसे खरीदें तो देखें कि इसमें प्लांट बेस्ड इंग्रीडिएंट्स होने के साथसाथ उसमें एसेंशियल मिनरल्स और विटामिन इ भी हो, जो नेल्स की हैल्थ और उन्हें नौरिश करने के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं. जब नेल्स को पर्याप्त मात्रा में नौरिशमेंट मिलता रहता है तब न तो नेल्स के टूटने की प्रोब्लम होती है और न ही क्यूटिकल्स को कोई नुकसान पहुंचता है.

3. नौरिशिंग क्यूटिकल रिपेयर क्रीम

अगर आपके नेल्स के आसपास की स्किन निकली हुई है और आपको तुरंत दर्द से राहत चाहिए , तो ऐसी नौरिशिंग क्यूटिकल रिपेयर क्रीम खरीदे, जिसमें शी बटर और सोडियम ह्यलुरॉनट   हो, जो स्किन को हाइड्रेशन प्रदान करने का काम करता है, साथ ही इसमें  विटामिन ए , सी और इ भी हो , जो नेल्स को स्ट्रेंथ देने के साथसाथ उन्हें पीला होने से भी बचाता है.

4. जैल बेस्ड क्यूटिकल क्रीम 

क्यूटिकल्स का कारण या तो शरीर में न्यूट्रिशन की कमी या फिर स्किन में मोइस्चर की कमी को ही माना जाता है. ऐसे में  जैल बेस्ड क्यूटिकल क्रीम में अगर सैलिसिलिक एसिड हो तो आपकी  इस प्रोब्लम का सोलूशन होगा. क्योंकि ये एक्सफोलिएटर का काम करता है, जो क्यूटिकल्स से डेड स्किन को रिमूव करने में कारगर माना जाता है.  साथ ही ये क्रीम्स के मुकाबले में काफी लाइट होता है, जिससे आपको लगाने के बाद एहसास भी नहीं होता कि आपने नेल्स पर कुछ लगाया हुआ भी है. आप बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे रात को सोते वक़्त अप्लाई करें.

5. मल्टी पर्पस बाम 

अगर आपकी पॉकेट काफी टाइट है और आपको क्यूटिकल्स की भी प्रोब्लम है तो आप एक प्रोडक्ट को खरीद कर उसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे आपकी प्रोब्लम भी सोल्व हो जाएगी और ये आपकी सुंदरता को भी बढ़ाने का काम करेगा.  जी हां ,  मल्टी पर्पस बाम , जिसमें शी बटर और नेचुरल ऑयल्स मिले हुए हो. जिन्हें आप क्यूटिकल्स पर लगाकर उन्हें हाइड्रेट रखकर ठीक कर सकते हैं , लिप्स पर लगाकर उन्हें शाइनी बना सकते हैं या फिर फटी एड़ियों पर भी इसे लगाकर आराम पाया जा सकता है. ये नेल्स को स्ट्रेंथ देने के साथसाथ उन्हें नौरिश करने का काम करता है.

6. बटर क्यूटिकल क्रीम 

जब स्किन ड्राई हो जाती है तो उसे मोइस्चर की जरूरत होती है, जो उसे  बटर क्यूटिकल क्रीम से मिल सकता है. क्योंकि इसमें कोको सीड बटर, आलमंड आयल और बीस वैक्स होने के काऱण ये पूरे दिन हाइड्रेशन का काम करता है. साथ ही अगर इसमें विटामिन इ भी हो तो ये नेल्स को पील होने से बचाने के साथसाथ उन्हें पीले होने से भी बचाता है.

ये भी पढ़ें- 6 TIPS: बदलते मौसम में बालों को झड़ने से रोकें ऐसे

अगर आप चाहती हैं कि आपके नेल्स हैल्थी हो, टूटे नहीं, पीले न पड़े व नेल्स के आसपास की स्किन न निकलें तो आप आपकी डाइट में हैल्दी चीजों को शामिल करें. ताकि आप अंदर व बाहर दोनों जगह से फिट हो सकें . इसके लिए आप अपनी डाइट में बीन्स, दाल , हरी सब्जियों , अंडे, नट्स , साबुत अनाज को जरूर शामिल करें.

जल्दी मेनोपौज होने के कारण मुझे पेट पर बहुत ब्लोटिंग हो रही है?

सवाल-

मैं 40 वर्षीय हूं और मुझे मेनोपौज हो रहा है. जल्दी मेनोपौज होने के कारण मुझे पेट पर बहुत ब्लोटिंग हो रही है. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

मेनोपौज में सूजन व ब्लोटिंग बहुत आम बात है और ऐसा कई कारणों से हो सकता है. एस्ट्रोजन का गिरता स्तर पाचन को प्रभावित कर सकता है, जिस के परिणामस्वरूप सूजन हो जाती है. ऐस्ट्रोजन का गिरता स्तर कार्बोहाइड्रेट के पाचन पर भी प्रभाव डाल सकता है, जिस से स्टार्च और शुगर पचाने में और अधिक मुश्किल हो जाती है. इस से अकसर सूजन हो जाती है और साथ ही आप थकान भी महसूस कर सकती हैं. रोज सैर करना आप के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इस से आप का पाचनतंत्र मजबूत होगा. सैर करने के अलावा गहरीगहरी सांसें लें और शरीर को टोन करें. पास्ता, केक, बिस्कुट और सफेद चावल से परहेज करें. अगर लंबे समय तक दर्द ठीक न हो तो किसी स्त्रीरोग विशेषज्ञा से मिलें.

ये भी पढ़ें- मेरे पति ‘मम्माज बौय’ हैं, इसीलिए मै तनाव में हूं ?

ये भी पढ़ें-

45 साल की रश्मि पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य में असहजता महसूस कर रही थी. इस वजह से उसे नींद अच्छी तरह से नहीं आ रही थी. ठण्ड में भी उसे गर्मी महसूस हो रही थी. पसीने छूट रहे थे. उसे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था. बात-बात में चिडचिडापन आ रहा था. डौक्टर से सलाह लेने के बाद पता चला कि वह प्री मेनोपौज के दौर से गुजर रही है. जो समय के साथ-साथ ठीक हो जायेगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- मेनोपौज की मिथ से लड़े कुछ ऐसे

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Diwali Special: डिनर में गरमागरम परोसें टेस्टी दम आलू

दम आलू की रेसिपी टेस्टी होती है. आप इसे गरमागरम रोटी या परांठे के साथ डिनर या लंच कभी भी अपनी फैमिली और दोस्तों को परोस सकते हैं. दम आलू एक आसान रेसिपी है, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं. ये रेसिपी आप किसी त्योहार या होम पार्टी के लिए ट्राय कर सकती हैं.

हमें चाहिए

छोटे आलू – 400 ग्राम या 12- 14

अदरक – एक इंच लम्बा टुकड़ा

टमाटर- 3 -4  मीडियम साइज

हरी मिर्च- 2

रिफाइन्ड तेल- 2 टेबल स्पून और आलू तलने के लिये

ये भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट में परोसें मसाला उत्तपम

जीरा – आधा छोटी चम्मच

हल्दी पाउडर – आधा छोटी चम्मच

धनियाँ पाउडर – एक छोटी चम्मच

क्रीम या मलाई- 50 ग्राम (1/4 कप)

काजू – 25- 30 काजू

ताजा दही – 50 ग्राम (1/4 कप) यदिआप चाहें तो

मिर्च पाउडर-  एक चोथाई छोटी चम्मच से कम

गरम मसाला- एक चोथाई छोटी चम्मच से कम(थोड़ा सा)

हरा धनियाँ – एक टेबिल स्पून(बारीक कतरा हुआ)

नमक – स्वादानुसार

बनाने का तरीका

आलू को आधा छोटी चम्मच नमक डालकर उबाल लीजिये, ठंडा कीजिये और छील लीजिये. साबूत आलू में कांटे की सहायता से छेद कर लीजिये.

कढ़ाई में तेल डालिये और आलू को हल्का ब्राउन होने तक तल लीजिये. तले हुये आलू को प्लेट में निकाल लीजिये. (आप चाहें तो आलू को छीलकर गोद लें और तेल लगाकर माइक्रोवेव में भी भून सकती है).

ये भी पढ़ें- मौनसून में परोसें पालक के टेस्टी कबाब

मिक्सी में टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और(काजू को आधा घंटे पहले पानी में डाल कर भिगो लीजिये) काजू बारीक पीस लीजिये. कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये सबसे पहले जीरा डालिये इसके बाद हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर और अब डालिये टमाटर काजू का पेस्ट और क्रीम , मसाले को चमचे से चला चला कर भुनिये. मसाले में लाल मिर्च और नमक डालकर मिला दीजिये.

जब मसाले से तेल अलग होता हुआ दिखाई देने लगे तब इसमे मथा हुआ दही डाल दीजिये और उबाल आने तक चलाते रहिये, तरी को आप जितना पतला या गाढ़ा रखना चाहते हैं उसके अनुसार पानी डाल दीजिये और उबाल आने तक चमचे से चलाते हुये पकाइये. गरम मसाला डालकर मिला दीजिये. ग्रेवी में आलू डाल दीजिये और 2 मिनिट तक ढककर पकने दीजिये, ताकि आलू के अन्दर सारे मसाले जब्ज हो जायं. अब गैस बन्द कर दीजिये. आधी मात्रा हरे धनिये की डालकर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को डिनर में गरमागरम रोटी के साथ परोसें.

क्या यही लोकतंत्र है

भारत की कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है. जिस तरह रिया चक्रवर्ती को बिना सुबूतों के 1 माह जेल में बंद रखा गया, जिस तरह हाथरस में रेप पीडि़ता के घर वालों को घर में कैद रखा गया और उन की बिरादरी को अलगअलग रखा, किसी से मिलने नहीं दिया और जिस तरह बिना सुबूतों के सफूरा जरगर को कैद में रखा गया कि उस ने नागरिक संशोधन कानून का विरोध किया था और फिर जमानत दी गई, यह साफ करता है कि देश की पुलिस अब औरतों को जेल में बंद करने में जरा भी हिचकती नहीं है.

यह अफसोस की बात है कि पुलिस ने अब राजनीति के चलते औरतों को सजा दिए बिना बंद करना शुरू कर दिया है आमतौर पर अभी भी कुछ उच्च न्यायालय छूट दे देते हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट ज्यादातर मामलों में सरकार और पुलिस की हां में हां मिला रहा है.

यह बेहद खतरनाक स्थिति है. जेल में रहने का ठप्पा औरतों के भविष्य को और ज्यादा खतरे में डालता है. सरकार का विरोध करने का हक हरेक को है और अगर सरकार ऐसी हो जो एक तरफ नागरिक हकों को छीन रही हो और दूसरी ओर औरतों को रीतिरिवाजों, संस्कृति, संस्कारों की दुहाई दे कर उन्हें पति या पिता की जूती ही मानने को बाध्य कर रही हो, तो उस का विरोध वाजिब है. पहले औरतों को पकड़ा नहीं जाता था पर अब पुलिस बेहिचक पतियों और बेटों को तो बंद कर ही देती है, औरतों, बहनों, बेटियों को भी साथ देने के नाम पर बंद कर देती है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य व जिंदगी से खेलना खतरनाक

यह भी नहीं देखा जाता कि औरत गर्भवती है, जवान है, वृद्ध है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और उसे हर घर में घुसने का हक मिल गया. पुलिस और पहली अदालत अब घरों के लिए एक खतरे की निशानी बन गई हैं.

एक औरत के जेल में जाने का अर्थ है उस पर जीवनभर का ठप्पा लग जाना. उस का विवाह नहीं हुआ तो साथी नहीं मिलेगा, विवाह हो गया तो बच्चों पर आरोप अपनेआप लग जाएगा. जितने दिन वह जेल में सड़ेगी उतने दिन घर भी सड़ेगा. घर की हालत बुरी हो जाएगी. बच्चे, बड़े, वृद्ध मातापिता सब औरत के सहारे रहते हैं और अब उसे ही बचाने में, छुड़ाने में लगना पड़ेगा.

यह भ्रांति है कि देश में डैमोक्रेसी है, औरतों का स्तर सुधर रहा है. दरअसल, देश अब खतरे में है, क्योंकि औरतें खतरे में हैं. रिया चक्रवर्ती को जिस तरह टीवी चैनलों ने विज्ञापन के लिए और सत्तारूढ़ दल ने बिहार के चुनावों के लिए बदनाम किया गया, वह पुरुष मानसिकता की निशानी है, वह संदेश है हर युवती को कि अपनी औकात न भूले.

ये भी पढ़ें- घरेलू कामगार दर्द जो नासूर बन गया 

Diwali Special: हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट

साउथ की सुपरहिट हीरोस के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस नित्या मेनन की बौलीवुड फिल्म मिशन मंगल के साथ बौलीवुड में एंट्री हो गई है. नित्या ने अक्षय कुमार जैसे एक्टर के साथ काम करके अपनी पहचान बना ली है. पर आज हम निथ्या मेनन के स्टाइल स्टेटमेंट की बात करेंगे. हेल्दी होने के बावजूद नित्या का स्टाइल स्टेटमेंट लेडिज को इंस्पायर करने वाला है. आज हम आपको नित्या के कुछ फैशन बताएंगे, जिन्हें आप पार्टी हो या आउटिंग कहीं भी आसानी से ट्राय कर सकते हैं.

1. फ्लौवर प्रिंटेड ड्रेस है हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट

अगर आप कहीं घूमने के लिए कुछ नया ट्राय करना चाह रही हैं तो नित्या मेनन की ये लौंग ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंप वाइट ड्रेस विद फ्लावर पैटर्न ड्रैस आपके लिए एक दम परफेक्ट है. वहीं इयरिंग्स की बात करें तो ड्रेस से मैचिंग इयरिंग्स आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें ‘नागिन’ के ये प्रिंटेड लहंगे

2. ये फ्लावर प्रिंट ड्रेस करें ट्राय

अगर आप घुटनों तक की ड्रेस पहनने में कम्फरटेबल हैं तो नित्या की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. सिंपल ग्रे कलर की ड्रेस के साथ फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए अच्छा औप्शन है. वहीं अगर आप इस ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट के साथ शूज कैरी करेंगी तो ये आपके लूक को कूल बनाएगा.

3. लौंग प्रिटेंड ड्रेस के साथ श्रग है बेस्ट औप्शन

अगर आप कहीं पार्टी के लिए कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो लौंग प्रिंटेड ड्रेस के साथ फुल स्लीव वाला श्रग आपके लिए परफेक्ट औपिशन है. ये आपके लुक को सबसे अलग दिखाने में मदद करेगा. ज्वैलरी की बात करें तो आप इस ड्रेस के साथ चेन वाले इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं.

4. नित्या की वाइट रफ्फल ड्रेस करें ट्राय

आजकल रफ्फल फैशन ट्रैंड में हैं. अगर आप भी ट्रेंडी दिखने के लिए रफ्फल पैटर्न ट्राय करना चाहती हैं तो नित्या की ये वाइट ड्रेस विद वाइट जैकेट आपके लिए अच्छा औप्शन है. वहीं इसके साथ आप चाहें तो मल्टी कलर ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

5. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये ड्रेस

अगर आप वेडिंग या पार्टी के लिए डार्क कलर का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपको पतला दिखाने में मदद करेगा. आसमानी कलर के लहंगे के साथ मैचिंग श्रग आपके आउटफिट के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- अंबानी की पार्टी में ट्रेडिशनल लुक से छाई ये हीरोइंस, आप भी कर सकती हैं ट्राय

अपने अपने शिखर: जुड़वां बहनों की बदलती किस्मत की कहानी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें