एक्सपर्ट से जानें Quarantine में आसानी से कैसे करें हेयर स्पा

Quarantine के इस दौर में आपके पास खूब समय है कि आप अपने बालों की देखभाल कर सकें. इस समय आप घर में हैं. ऐसे में स्टार सैलून एन एकेडमी की डायरेक्टर एवं सौंदर्य विशेषा आश्मीन मुंजाल हेयर स्पा के लिए सुझाव लेकर आई हैं, आप अपनी किचन में उपलब्ध चीज़ों से अपने बालों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.

सबसे पहले अपने बालों को शैम्पू और कंडीशनर करने का रूटीन बनाएं. क्लेंजिंग बहुत ज़रूरी है. जब भी आप शैम्पू या कंडीशनर करें, बालों को नैचुरल रिंस दें, इसके लिए आप चाय पत्ती को पानी में उबाल कर ठंडा करें, कंडीशनिंग के बाद आखिरी रिंस इसी पानी से करें, इसी तरह आप काफी से भी बालों को रिंस कर सकती हैं. आप नींबू, संतरा, तरबूज का इस्तेमाल भी रिंस के लिए कर सकती हैं. इनमें मौजूद प्रोटीन बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. इसी तरह आप सब्ज़ियों से भी बालों को रिंस कर सकती हैं, इनमें मौजूद विटामिन, आयरन और जिंक बालों के लिए बहुत फ़ायदेमंद होते हैं. आप अपने बालों की लंबाई के अनुसार रिंस कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: स्मार्ट मेकअप टिप्स से करें गरमी में सीसी क्रीम से दोस्ती

अगर सिर की स्किन साफ नहीं है तो कभी भी स्पा न करें, पहले बालों को शैम्पू करें, अगर आपके पास कंडीशनर नहीं है तो आप बाडी माइश्चराइज़र से स्पा कर सकती हैं. अगर आपके पास माइश्चराइज़र नहीं है, तो आप दही या दूध की क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपने बालों को छोटे सेक्शन्स में बांटें, दही या मिल्क क्रीम लगाएं. अंगुलियों से मसाज करें, इससे सिर की स्किन को प्राकृतिक गर्मी मिलेगी. इस समय कंघी का इस्तेमाल न करें. इस समय आप बालों को स्टीमर से स्टीम दे सकती हैं, या गर्म पानी में भिगे तौलिए का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इसे तकरीबन 40 मिनट तक रखें, इसके बाद बाल धो दें. अगर ठीक लगे तो सिर्फ पानी से धोएं और 6 घण्टे बाद शैम्पू करें.

आप घर में केले से अच्छा हेयर स्पा बना सकती हैं, यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. अगर आपके पास पका केला है, तो इसे मैश करें और अपने बालों में लगाएं. यह हर तरह के बालों के लिए अच्छा है. इसके अलावा आप दही और अण्डे का पैक भी लगा सकती हैं. इसके लिए अण्डे का पीला भाग लें, इसमें दही मिलाएं और ब्रश की मदद से बालों में लगाएं. मसाज करें, आधा घण्टा छोड़ दें. इसके बाद धोएं और अपने बालों की चमक देखें. ये सभी आपके बालों को सेहतमंद बनाने के बेहतरीन तरीके हैं.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: समर में 10 टिप्स से बनाएं स्किन को हेल्दी

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: सेफ्टी

एक ऐसी गाड़ी जो आपके पूरे परिवार की मनपसंद कर में से हो, उसका सुरक्षित होना बहुत ज़रूरी है. इस मामले में हुंडई वेन्यू हर तरह से तैयार है. यह ऐसे कई एक्टिव और पैसिव सुरक्षा साधनों से लैस है, जो आपके परिवार को हमेशा सुरक्षित रखेगा.

इस कार की बॉडी पार्ट स्टील से बना है जो बेहद मजबूत है, जो भयंकर टक्कर को भी झेल कर अंदर बैठे लोगों को सुरक्षित रखता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai venue: एयर प्यूरीफायर ने बढ़ाई वेन्यू की डिमांड 

अगर बात करें इसके एक्टिव सुरक्षा उपकरणों की, तो हुंडई वेन्यू में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण प्रणाली (एलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम) इसके स्टीयरिंग के कोण (स्टीयरिंग एंगल), थ्रॉटल की स्थिति (थ्रॉटल पोजिसन), और व्हील स्लिप जैसे पैमानों को लगातर जांचता रहता है और आपको सही दिशा की तरफ बढ़ाता रहता है. इसका ईएसपी सिस्टम आपातकालीन स्टीयरिंग और ब्रेकिंग का तनाव ड्राईवर के ऊपर से हटा कर उसके लिए सुरक्षा की एक परत बना देता है.

 हुंडई वेन्यू आपको किसी भी खतरनाक टक्क की स्थिति में भी बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमे मौजूद छह एयरबैग क्रंपल ज़ोन और सीट बेल्ट के साथ मिलकर टक्कर के असर को अंदर बैठे यात्रियों से दूर हटा कर उन्हें सुरक्षित रखते हैं. हमारे लिए सुरक्षा बहत महत्वपूर्ण है, और इसलिए हम हुंडई वेन्यू से प्यार करते हैं.

ये भी पढ़ें- #WhyWeLoveTheVenue: मार्केट में वेन्यू की बढ़ती डिमांड

समर में ट्राय करें टीवी हसीनाओं के Floral Print लुक्स, देखें फोटोज

समर सीजन आ गया है इसी के साथ फैशन का भी सीजन शुरू हो गया है. समर में लोग हल्के पैटर्न वाले और लाइट कलर पहनना पसंद करते हैं, जो लुक को कम्फरटेबल और स्टाइलिश बनाते हैं.

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट काफी पौपुलर है. वहीं टीवी एक्ट्रेसेस भी इस फैशन को अलग-अलग तरह से कैरी कर रही हैं. चाहे स्कर्ट, साड़ी हो या फिर जींस हर किसी लुक के साथ फ्लावर प्रिंट पैटर्न उनके लुक को अलग बना रहा है. आज हम टीवी की हसीनाओं के कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप फ्लावर प्रिंट पैटर्न के साथ ट्राय कर सकती हैं….

आशा नेगी का वेस्टर्न लुक

अगर आपको ज्यादा रंग नहीं पसंद है तो आप आशा नेगी (Asha Negi)की तरह पेस्टल कलर वाले फ्लोरल प्रिंट से सजे कपड़ों का चयन कर सकती हैं. ये आपके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फरटेबल का एहसास कराएगा.

ये भी पढ़ें- Summer में ट्राय करें कसौटी जिंदगी के 2 एक्ट्रेस Aamna Sharif का चिकन कुर्ती फैशन

2. अंकिता लोखंडे की ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

Brush harder to smile wider 😁😜

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अगर आप समर में लाइट कलर के साथ फ्लोरल प्रिंट पैटर्न के कौम्बिनेशन वाली ड्रेस ट्राय करना चाहती हैं तो अंकिता लोखंडे की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. Mouni Roy का लहंगा करें ट्राय

आजकल शादियों में फ्लोरल प्रिंट पैटर्न वाले लहंगे काफी पौपुलर हैं, जो आपके लुक को स्टाइलिश और कम्फरटेबल लुक देते हैं. मौनी रौय का फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. beach पार्टी के लिए परफेक्ट है मौनी की ये ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

These days at sunset. 📸 @anishavarma

A post shared by mon (@imouniroy) on

अगर आप किसी कूल पार्टी के लिए प्लान बना रही हैं. तो मौनी की ये औफ शोल्डर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है, लाइट कलर के साथ फ्लावर पैटर्न वाली कौम्बिनेशन को आप पार्टी के लिए ट्राय कर सकती हैं.

5. हिना खान का फ्लोरल पैटर्न वाला श्रग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan) on

अगर आप किसी ड्रैस पर ट्रैंडी श्रग या जैकेट ट्राय करने का सोच रही हैं तो हिना खान की ये ड्रेस ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- हैवी ज्वैलरी पहनने की शौकीन हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की ‘नायरा’, देखें Photos

6. हिना खान का साड़ी लुक है परफेक्ट

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियों का काफी क्रेज है. बौलीवुड हो या टीवी हसीनाएं हर कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ियों का दिवाना है. अगर आप भी अपने लुक को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो हिना खान का ये सिंपल साड़ी लुक ट्राय करें.

#coronavirus: प्रैग्नेंट महिलाएं रखें खास ख्याल

डॉ सागरिका अग्रवालआईवीएफ एक्सपर्ट , इंदिरा आईवीएफ अस्पताल, नई दिल्ली

कोरोना वाइरस एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है, पिछले कुछ दिनों से हमारे देश में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वायरस केवल बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को ही अपना शिकार नहीं बना रहा है, बल्कि युवा और बच्चे भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में यह चिंता होना स्वाभाविक है कि कोविड-19 का संक्रमण प्रैग्नेंट महिलाओं और गर्भस्थ शिशुओं के लिए कितना खतरनाक है. दरअसल गर्भावस्था में महिलाओं का शरीर कईं बदलावों से गुजर रहा होता है और उनका इम्यून तंत्र भी संवेदनशील हो जाता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. तो जानिए प्रैग्नेंट महिलाओं के लिए कितना है खतरा कोविड-19 के संक्रमण का, मां से गर्भस्थ्य शिशु में ट्रांसफर होने की आशंका कितनी होती है? मां और बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए कौन-कौनसे कदम उठाए जा सकते हैं?

कोविड-19 और प्रैग्नेंट महिलाएं

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कोविड-19 के संक्रमण का प्रैग्नेंट महिलाओं पर कितना प्रभाव पड़ता है, इसके बारे में अनुसंधान किए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि प्रैग्नेंट महिलाओं को आम लोगों की तुलना में खतरा अधिक होता है. क्योंकि गर्भावस्था के दौरान शरीर और इम्यून तंत्र में कईं परिवर्तन होते हैं, जिससे उनमें श्वसन तंत्र से संबंधित संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है. चूंकि कोरोना वायरस भी श्वसन तंत्र पर ही प्रमुख रूप से अटैक करता है, इसलिए गर्भावस्था के दौरान इसके संक्रमण की आशंका को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि प्रैग्नेंट महिलाएं  कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानियां रखें और सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों को गंभीरता से लें.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: ऐसे करें घर में एक्सरसाइज

सुरक्षात्मक उपाय

प्रैग्नेंट महिलाएं अपने आपको कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए निम्न उपाय करें.

  • रोजमर्रा कार्य के लिए घर से बाहर बिल्कुल न निकलें, केवल आपात स्थितियों में ही बाहर जाएं.
  • जब भी जरूरी हो साबुन और पानी से अपने हाथों को धोएं या हाथों को साफ रखने के लिए सेनेटाइज़र का इस्तेमाल करें.
  • लोगों से दूर रहें, अगर गलती से किसी के नज़दीक भी चली जाएं तो तुरंत दूर हो जाएं.
  • छींकने या खांसने के लिए रूमाल की बजाय टिशु पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल किए हुए टिशु पेपर को अच्छी तरह फोल्ड करके तुरंत डस्टबिन में डाल दें.
  • अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार हाथ न लगाएं.
  • उन लोगों से दूर रहें जो बीमार हैं.
  • अगर कोई भी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
  • बहुत जरूरी हो तभी डॉक्टर के पास जाएं, आप वीडियो कॉल के द्वारा भी डॉक्टर से कंसल्टेशन प्राप्त कर सकती हैं.

तो सतर्क हो जाएं

अगर आप में निम्न में से एक या अधिक लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नज़दीक स्थित किसी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं या सरकार द्वारा उपलब्ध कराए इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करें;

  • सांस लेने में परेशानी होना.
  • शरीर में उर्जा की कमी और अत्यधिक थकान.
  • तेज बुखार.
  • लगातार कईं दिनों तक खांसी रहना.
  • सूंघने और स्वाद को पहचाने की क्षमता प्रभावित होना.

क्या गर्भस्थ शिशु के लिए बढ़ जाता है खतरा

सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, अभी तक इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि प्रैग्नेंट महिला जो कोविड-19 से संक्रमित है वो गर्भावस्था या प्रसव के दोरान अपने गर्भस्थ शिशु में इस संक्रमण को पास कर सकती है. क्योंकि एम्नियॉटिक फ्ल्यूड, ब्रेस्ट मिल्क या दूसरे मैटर्नल फ्ल्यूड्स के नमूनों में वायरस नहीं मिला है. लेकिन सभी प्रैग्नेंट महिलाएं जो कोविड-19 से संक्रमित है या संक्रमित होने का संदेह है, उन्हें गर्भावस्था, प्रसव और बच्चे के जन्म के पश्चात विशेष देखभाल की जरूरत है.

क्या कोविड-19 से संक्रमित महिला स्तनपान करा सकती है

कोविड-19 से संक्रमित महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान करा सकती हैं, लेकिन उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए;

  • रेस्पिरेटरी हाइजीन का ध्यान रखें;जब भी बच्चे को स्तनपान कराएं मॉस्क जरूर लगाएं.
  • अपने बच्चे को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को जरूर धोएं.
  • बच्चे से दूरी बनाकर रखें, स्तनपान के दौरान या जब बहुत जरूरी हो तभी उसे अपने नज़दीक रखें.
  • कमरे की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- जानें कैसे Coronavirus के इलाज में कारगर हो रही है प्लाज्मा थैरेपी 

स्वस्थ्य गर्भावस्था के लिए टिप्स

  • संतुलित और पोषक भोजन का सेवन करें ताकि शरीर बच्चेके विकास और मां के शरीर में हो रहे बदलावों के लिए तैयार हो सके.
  • गर्भावस्था के दौरान कैल्शियम, फोलेट और आयरन की आवश्यकता की पूर्ति के लिए प्रतिदिन सप्लीमेंट्स का सेवन जरूर करें.
  • रात में कम से कम आठ घंटे और दिन में दो घंटे सोना चाहिए. अनिद्रा के कारण शरीर की लय गड़बड़ा जाती है.
  • गर्भावस्‍था के दौरान भी अपनी सामान्‍य दिनचर्या जारी रखें. घर का काम करें,, रोज आधा घंटा टहलें.
  • धुम्रपान और शराब का सेवन बिल्कुन न करें.
  • कैफीन (चाय, कॉफी आदि) का सेवन सीमित मात्रा में करें.
  • अपने भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें; गर्भावस्था के दौरान होने वाले मूड स्विंग से बचने और मानसिक षांति बनाए रखने के लिए प्रतिदिन 15-20 मिनिट ध्यान जरूर लगाएं.
  • कोरोना संक्रमण के इस दौर में संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए सभी जरूरी उपाय करें, लेकिन अनावश्यक तनाव न पालें.

अडल्ट कंटेंट के औफर देने वालों पर भड़क जाती हैं Rashami Desai, करती हैं ये काम

बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) टीवी के कईं हिट सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. साथ ही वह फैंस के बीच अपनी पहचान भी बना चुकी हैं. वहीं इन दिनों रश्मि देसाई (Rashami Desai) एकता कपूर के पौपलुर सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 4 में नजर आ रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रश्मि देसाई को सफल करियर के पीछे कितनी मेहनत करनी पड़ी है और वह कितनी मुश्किलें भी उठा चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं रश्मि देसाई के करियर के खुलासों के बारे में….

अडल्ट कंटेट में काम करने के मल चुके हैं औफर

 

View this post on Instagram

 

After long time Like and follow link👇👇👇👇👇 @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage Like and follow fast for new post updates😘😘😍😍😍 #bigboss13 #bigboss #shehnaazgill #mahirasharma #sidharthshukla #salmankhan #fitness #paraschabra #rashmidesai #himanshikhurana #asimriaz #sidnaaz #starplus #colorstv #zeetv #bollywood #9×19 #sonyalpha #pollywoodartists #pollypocket #salmankhan #rashmidesai #monika #punjabi #punjabibride #punjabi #akshaykumar #kaur #rashmidesai #punjabi #kaur #monikagill #harrystyles #punjabiwedding #delhi #mumbai

A post shared by Rashmi desai (@rashmi_desai_fanspage) on

अडल्ट कंटेंट शो में काम करने का ऑफर देता है तो रश्मि देसाई भड़क जाती हैं, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है. रश्मि देसाई ने बताया है कि वह घटिया और अडल्ट कंटेंट के ऑफर्स आने पर पहले तो सामने वाले की पूरी बात सुनती हैं. एडल्ट कंटेंट देखकर उनको यकीन हो जाता है कि ये प्रोजेक्ट उनके लायक नहीं है. ऐसे में रश्मि देसाई अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाती हैं. साथ ही रश्मि देसाई ने ये भी बताया है कि वो अडल्ट कंटेंट का ऑफर देने वाले को जमकर खरीखोटी सुनाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Must watch 😍😍😍😍😍 Like and follow for mew updates link👇👇👇👇👇 @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage Like and follow fast for new post updates😘😘😍😍😍 #bigboss13 #bigboss #shehnaazgill #mahirasharma #sidharthshukla #salmankhan #fitness #paraschabra #rashmidesai #himanshikhurana #asimriaz #sidnaaz #starplus #colorstv #zeetv #bollywood #9×19 #sonyalpha #pollywoodartists #pollypocket #salmankhan #rashmidesai #monika #punjabi #punjabibride #punjabi #akshaykumar #kaur #rashmidesai #punjabi #kaur #monikagill #harrystyles #punjabiwedding #delhi #mumbai

A post shared by Rashmi desai (@rashmi_desai_fanspage) on

ये भी पढ़ें- चाचा Rishi Kapoor की मौत के बाद फोटो को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं Kareena Kapoor

भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं रश्मि

 

View this post on Instagram

 

Like and follow for mew updates link👇👇👇👇👇 @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage @rashmi_desai_fanspage Like and follow fast for new post updates😘😘😍😍😍 #bigboss13 #bigboss #shehnaazgill #mahirasharma #sidharthshukla #salmankhan #fitness #paraschabra #rashmidesai #himanshikhurana #asimriaz #sidnaaz #starplus #colorstv #zeetv #bollywood #9×19 #sonyalpha #pollywoodartists #pollypocket #salmankhan #rashmidesai #monika #punjabi #punjabibride #punjabi #akshaykumar #kaur #rashmidesai #punjabi #kaur #monikagill #harrystyles #punjabiwedding #delhi #mumbai

A post shared by Rashmi desai (@rashmi_desai_fanspage) on

रश्मि देसाई ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह भोजपुरी फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनकी मम्मी सेट पर उनके साथ जाती थीं और उनका पूरा ख्याल रखती थीं.

बता दें, एक्ट्रेस रश्मि देसाई जल्द ही एक म्यूजिक एलबम में नजर आने वाली हैं. ‘सलाम है तुमको’ (Salaam Hai Tumko) नाम की म्यूजिक वीडियो के जरिए रश्मि देसाई कोरोना वायरस वॉरियर्स को ट्रिब्यूट देती नजर आएंगी. वहीं इस गाने में रश्मि के साथ और भी कई सेलेब्स नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor के निधन की खबर बहन रिद्धिमा को बताते वक्त रोने लगे थे रणबीर कपूर

स्मार्ट मेकअप टिप्स से करें गरमी में सीसी क्रीम से दोस्ती

रोजमर्रा में लाइट मेकअप के लिए सीसी क्रीम एक बेहतरीन विकल्प है. यह त्वचा को हैल्दी बनाती है और चेहरे से दागधब्बों को छिपाती है. सजनासंवरना आज हर किसी को भाता है, लेकिन मेकअप के नाम पर कुछ भी इस्तेमाल कर लेना आज महिलाओं को पसंद नहीं है. आज की महिलाएं कम समय में ज्यादा लाभ देने वाले प्रोडक्ट्स की तलाश में रहती हैं और डेली में लाइट मेकअप करना पसंद करती हैं. पहले जहां मेकअप के लिए हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता था, वहीं आज इंस्टैंट ग्लो के लिए सीसी क्रीम का प्रयोग खूब किया जा रहा है.

सीसी क्रीम

सीसी क्रीम को कौंप्लैक्शन करैक्टर यानी रंग सुधारक क्रीम भी कहा जाता है. जो रंगत को समान करने के साथसाथ कलर टोन उभारने में भी मदद करती है. इस में सनस्क्रीन मौजूद है, जो सूर्य की अल्ट्रावायलैट किरणों से आप की रक्षा करती है. चेहरे के दागधब्बों को आसानी से छिपाने में मदद करती है. क्रीम एक काम अनेक डेली मेकअप के चहेतों के लिए सीसी क्रीम अच्छा विकल्प है. यह स्किन की रंगत को निखारती है. अगर आप की स्किन पर लाइट, डार्क पैच हैं, तो यह उन्हें भी छिपाती है. इस के अलावा सीसी क्रीम स्किन के साथ आसानी से ब्लैंड हो जाती है.

ये भी पढ़ें-15 टिप्स: गरमी में ऐसे करे ब्लीच और पाए टैनिंग से छुटकारा

मौइश्चराइज के साथ सन प्रोटेक्शन….

यह मौइश्चराइज के साथ सन प्रोटेक्शन देती है. इस एक क्रीम में मौइश्चराइजर सनस्क्रीन, फाउंडेशन बेस और कंसीलर के सारे गुण मौजूद होते हैं.

कैसे प्रयोग करें

सीसी क्रीम सीसी क्रीम प्रयोग करने से पहले आप के लिए यह जानना जरूरी होगा कि इसे लगाने का सही तरीका क्या है, क्योंकि ड्राई, औयली और सैसिटिव स्कीन पर सीसी क्रीम लगाने का तरीका अलग होता है.

अलग-अलग स्किन के लिए अलग है तरीका…

अगर आप ड्राई स्क्रीन पर सीसी क्रीम लगा रही हैं, तो पहले मौइश्चराइजर अप्लाई करें और फिर सीसी क्रीम लगाएं. लेकिन अगर आप औयली स्किन पर लगा रही हैं तो आप इसे सीधे ही अप्लाई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: सही आहार में छिपा है खूबसूरती का राज

स्किन पर आती है चमक…

सीसी क्रीम बड़ी जल्दी से ब्लैंड हो जाती है. इसे लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है और चीक्स हाईलाइट हो जाते हैं. आप की स्किन शाइन करती है और यह लंबे समय तक टिकी रहती है. सीसी क्रीम को लगा कर आप कूल मेकअप लुक पा सकती हैं.

सीसी का चुनाव कैसे करें?

स्पावेक की सीसी क्रीम हरएक महिला की जरूरत को पूरा करती है. यह सीसी क्रीम सभी की मेकअप किट का आवश्यक हिस्सा बन चुकी है. गर्मियों में यह मेकअप के साथसाथ 10 घंटों तक यूवी और एयर पौल्यूशन से प्रौटैक्शन भी देती है. लेकिन फलालेस लुक चाहिए, तो इस के लिए सही सीसी क्रीम को चुनना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- गरमी में ऐसे करें ड्राय, नौर्मल और औयली स्किन की देखभाल

मार्केट में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं, जो कम समय और कीमत में आप को बेहतरीन लुक देने का दम भरते हैं लेकिन थोड़ी सी समझदारी दिखाइए और हमेशा अच्छे ब्रैंड की सीसी क्रीम ही खरीदें.

Ayushmann Khurrana भी झेल चुके हैं कास्टिंग काउच का दर्द, किए कईं खुलासे

बौलीवुड के कई सेलेब्स कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुके हैं, जिस पर कई लोग अपने दर्द को बयां कर चुके हैं. वहीं अब इसमें आयुष्मान खुराना का भी नाम शामिल हो गया है.

फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बौलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज “बॉलीवुड की हिट मशीन” के नाम से जाना जाता है. बॉक्स ऑफिस पर लगातार 6 सुपरहिट फिल्में हिट देने वाले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ हर कोई काम करना चाहता है, लेकिन अब उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

आयुष्मान का खुलासा

 

View this post on Instagram

 

Woh saamne waali building kuch din pehle seal ho gayi. Aur tab se aas pados ke logon ki zindagi thodi tabdeel ho gayi. Ussi building ke neeche waali dukaan se toh ghar ka samaan aata tha. Woh bimaari ke baare mein pehle bata deta toh kya jaata tha. Aaj hum dare hue hain. Jeevit hain par mare hue hain. Aaj lagta hai kaash kar dein sab kuch theek is duniya ko karke rewind. But believe me this is nothing but the collective karma of mankind. Salaam hai usko jo sadkein saaf karta hai, kachra le kar jaata hai, ghar ka saamaan le kar aata hai. Aur phir apne ghar jaata hai. Par humne unko kabhi izzat dee hee nahi. Hum paise waale hain. Humare baap ka kya jaata hai. Aur woh bechaara darta hai ki coronavirus uske parivaar ko na ho jaaye. Woh apne chote bachche ko choo nahi paata hai. Yeh ameer gareeb ka insaaniyat se pare ka naata hai. Is desh ko gareeb hee chalata tha. Gareeb hee chalayega. Humein is samay bhi sab suvidhaaen gareeb hee dilaayega. Ab jab sab theek ho jaayega toh in logon ko izzat dena. Koi kaam chota nahi hota yeh baat apne palle baandh lena. Aaj doctor nurses, police, humaare security gaurd hain sabse zyaada kaam ke Hum sab Bollywood hero hain bas naam ke Hum bas paise de sakte hain. Hathiyaar de sakte hain. Ladhna unko hai. Unhi ko sab kuch sehna hai. Humko toh sirf ghar pe rehna hai. Humko toh sirf ghar pe rehna hai.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बताया है कि, एक वक्त ऐसा भी था जब ए-ग्रेड की अदाकाराएं उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं करना चाहती थीं. आयुष्मान खुराना ने बताया है कि, ‘एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे कहा था. अगर आप मुझे अपना टूल दिखाएंगे तो मैं आपको मुख्य भूमिका दूंगा. मैंने उसे बताया कि मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं और मैंने विनम्रता से उसके ऑफर को अस्वीकार कर दिया.’

 

View this post on Instagram

 

Entertainer of the Year #ZeeCineAwards

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

ये  भी पढ़ें- चाचा Rishi Kapoor की मौत के बाद फोटो को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं Kareena Kapoor

बौलीवुड जर्नी को लकर आयुष्मान ने कही ये बात

बॉलीवुड में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘शुरुआत में जब मैं ऑडिशन देने जाता था तो एक कमरे में एक ही कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करता था लेकिन बाद में लोग बढ़ने लगे और एक कमरे में 50-50 लोग तक रहने लगे. जब मैं इसका विरोध करता था तो ऑडिशन लेने वाले मुझे वहां से जाने को कहते थे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

‘अब मैं असफलता से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार रहता हूं क्योंकि मैंने अपने शुरुआती दिनों में इस तरह की काफी चीजें देखी हैं. अब ऐसी चीजें मेरे साथ दोबारा होती हैं तो मैं इन्हें बेहतर तरीके से हैंडल कर सकता हूं. यहां हर शुक्रवार को नई चीजें देखने को मिलती हैं. मेरे खाते में पिछले 2-3 सालों से अच्छे शुक्रवार आ रहे हैं, जिसके लिए मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं.’

ये भी पढ़ें- पहली ही मुलाकात में पति को दिल दे बैठी थीं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की Mohena Kumari Singh

बता दें, हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज हुई थी, जिसमें वह गे के रोल में नजर आए थे. वहीं इस रोल में उनकी काफी तारीफ हुई थी.

#coronavirus: अब एंटी-वायरस कार

‘कार बिना जीना कहां रे’ की सोच रखने वालों के लिए मौजूदा वायरसी तांडव के बीच खुशखबरी है. बाजार में ऐसी कार आने वाली है जो वायरसप्रूफ होगी.

कहा जा रहा है कि नोवल कोरोना वायरस खत्म नहीं होगा, इसके संग जीना सीखना होगा. देशबंदी एक न एक दिन खत्म करनी ही पड़ेगी. सभी देशवासियों को एहतियात बरतना होगा. वायरस से खुद को बचाना होगा.

कोविड-19 महामारी के जारी तांडव के बीच,  विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ के एक प्रतिनिधि ने चेतावनी दी है कि संभव है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन कभी विकसित ही न की जा सके. हालांकि, दुनियाभर के शोधकर्ता और वैज्ञानिक कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन विकसित करने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: स्मार्ट फिटनेस के लिए जरूरी हैं शूज

ऐसे हालात के दरम्यान, चीन की कार कंपनी जीली ने एंटी-वायरस कारें तैयार करने की 52 मिलियन डौलर की परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है. इस परियोजना के तहत तैयार की जाने वाली कारों की ख़ास बात यह होगी कि वे गाड़ी में सवार लोगों को वायरस से भी बचाएंगी.

कंपनी ने गाड़ी की स्टेयरिंग, गेयर और दरवाज़ों के हैंडल को वायरस से बचाने के लिए एंटी-बैक्टीरियल पदार्थ भी तैयार किया है जो स्टेयरिंग, गेयर, बटन और दरवाज़ों के हैंडल को स्टरलाइज़ करता रहेगा.

एक इंग्लिश डेली में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, जीली कंपनी ने जिस परियोजना पर काम शुरू किया है वह दूसरी कंपनियों के लिए भी आकर्षक है और कोरोना वायरस के दौर में निश्चितरूप से इसका बड़ा स्वागत किया जाएगा.

जीली कंपनी का दावा है कि वह गाड़ी के भीतरी वातावरण को उसी तरह सुरक्षित बना देगी जिस तरह पीपीई के प्रयोग से इंसान सुरक्षित हो जाता है.

डा. डेविड नाबैरो, जो इम्पीरियल कालेज लंदन में विश्व स्वास्थ्य के प्रोफ़ैसर होने के साथ डब्लूएचओ प्रतिनिधि हैं, ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, “कुछ वायरस ऐसे हैं, हम आज तक जिनकी वैक्सीन तैयार नहीं कर सके हैं. हम पूरे विश्वास से नहीं सकते हैं कि कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार हो जाएगी या तैयार हो रही है. इसलिए कि एक वैक्सीन को सुरक्षा व प्रभाव की दृष्टि से कई परीक्षणों से गुज़रना होता है.”

हां, कोरोना वायरस का इलाज विकसित किया जा सकता है, लेकिन दुनिया में वर्षों तक कोरोना वायरस का प्रकोप जारी रह सकता है. संक्रमण व मौतें होने के साथसाथ समयसमय पर लौकडाउन लागू करने की ज़रूरत पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- ATM से लेकर गैस सिलेंडर तक, 2 मई से बदले ये 7 नियम

नाबैरो के मुताबिक़, कोरोना वायरस के जैसे ही सामान्य राइनो वायरस और एडेनो वायरस के लिए भी वैक्सीन विकसित करना एक चुनौती बनी हुई है.

इन सबके मद्देनजर, वायरसप्रूफ गाड़ियों का सड़क पर दौड़ना स्वास्थ्य के लिए मुफीद होगा ही. उम्मीद की जानी चाहिए कि निकट भविष्य में भारतीय वाहन निर्माता कंपनियां भी एंटी-वायरस कारें बनाएंगी.

शादी के 8 साल बाद भी मैं मां नहीं बन पा रही हूं, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 35 साल की विवाहित महिला हूं. मेरी शादी को 8 साल हो गए हैं, लेकिन मैं मां नहीं बन पा रही हूं. डाक्टर की जांच के अनुसार मेरी रिपोर्ट नौर्मल है और पति के स्पर्म की संख्या भी सही है. बावजूद इस के मेरे साथ यह समस्या हो रही है. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

आप की जांच रिपोर्ट नौर्मल है, तो आप को हताश नहीं होना चाहिए. आप दोनों प्रयास करते रहें. कोशिश करें कि आप दोनों पीरियड्स आने से 10-15 दिन पहले शारीरिक संबंध बनाएं. इस से गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है. अगर इस से भी लाभ नहीं मिलता तो आप आईवीएफ तकनीक की मदद ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 

डौ. अर्चना धवन बजाज बांझपन उपचार और आईवीएफ के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं. चिकित्सा के क्षेत्र में एमबीबीएस, डीजीओ, डीएनबी और एमएनएएस की डिग्रियां हासिल करने के बाद उन्होंने यूके स्थित नॉटिंघम विश्वविद्यालय से मेडिकल रिप्रोडक्टिव टेक्नोलौजी में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है. वे हैचिंग, वीर्य भू्रण के संरक्षण, ओवरियन कौर्टिकल पैच, क्लीवेज स्टेज भ्रूण पर ब्लास्टमोर बायोप्सी और ब्लास्टक्रिस्ट की अग्रणी विशेषज्ञ हैं. दिल्ली में नर्चर आईवी क्लिनिक की निदेशक के तौर पर काम करते हुए डौ. बजाज ने स्त्रीरोग विशेषज्ञ, एक परामर्शदाता, प्रसूति विशेषज्ञ और फर्टिलिटी एंड आईवीएफ विशेषज्ञ के तौर पर विशेष ख्याति पायी है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- पैंसठ की उम्र में भी मां बनना संभव

जब एक बिल्ली बीमार बच्चे को लेकर अस्पताल जा पहुंची

कोरोना महामारी से जहां पूरे विश्व में दहशत का माहौल है, वहीं कुछ ऐसी खबरें भी वायरल हो जाती हैं जिन्हें देख कर मन खुश हो जाता है. हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक कुत्ता पानी में डूब रहा होता है कि तभी एक अन्य कुत्ता उसे बचाने आ जाता है. वह लकङी के एक डंडे को मुंह से दबा कर डूब रहे कुत्ते की ओर बढ़ाता है, जिसे डूब रहा कुत्ता मुंह से पकङ कर बहते पानी से बाहर आ जाता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसी तसवीर सामने आई है जिसे देख करकोई मुसकराए बिना नहीं रह सकता.

वायरल खबर के अनुसार एक बिल्ली का बच्चा बीमार हुआ तो उस की मां उसे मुंह में दबाए अस्पताल पहुंच गई.

पहले तो वहां अस्पताल के स्टाफों को आश्चर्य हुआ लेकिन जल्दी ही वे समझ गए कि माजरा क्या है.

1) फोटो में देखिए कि बिल्ली का बच्चा काफी बीमार और कमजोर नजर आ रहा है और उस की मां उसे अस्पताल ले कर आई हुई है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: PMNRF की मौजूदगी के बावजूद पीएम केयर्स फंड क्यों?

2) जैसे ही बिल्ली उसे अस्पताल ले कर आती है, वहां के स्टाफ पहले बिल्ली को खाना खिलाते हैं और पीने के लिए दूध देते हैं.

3) अस्पताल के स्टाफ उस बीमार बिल्ली के बच्चे को ले कर अस्पताल के अंदर चले जाते हैं और बिल्ली वहीं बैठ जाती है.

सोशल मीडिया पर यह तसवीर खूब वायरल हो रही है और इसे लोग जम कर लाइक्स और कमैंट्स भी कर रहे हैं.

इसे अस्पताल के एक स्टाफ ने ही ट्विट किया और कहा,”आज हम इमरजैंसी में थे कि तभी यह बिल्ली मुंह में अपने बच्चे को दबाए आ गई.”

महज कुछ ही घंटों में इस वायरल खबर को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

वायरल खबर के अनुसार यह घटना तुर्की के इंस्ताबुल की है जहां हजारों बिल्लियां रहती हैं. अच्छी बात यह है कि यहां के लोग बिल्लियों के साथ ही जीते हैं और कोई इन्हें परेशान नहीं करता.

अब लोग जहां अस्पताल के स्टाफ की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं एक बिल्ली की ममता देख कर बेहद खुश हो रहे हैं. पर यह शुक्र है कि घटना हमारे देश की नहीं है, जहां लोग आज भी बिल्लियों को अंधविश्वास की नजर से ही देखते हैं. कुदरत हर प्राणी को जीने का अधिकार देता है मगर इसे इंसान समझता कहां है?

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे: क्यों जरूरी है हाथ धोना

https://www.youtube.com/watch?v=48AbFwlXfFI

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें