स्वीटी की बातें सुन शैली हक्कीबक्की रह गई. सोचने लगी कि उस की बहन के साथ इतना कुछ हो गया और उसे खबर तक नहीं? जो शैली अभी कुछ देर पहले तक गुमान में फूल रही थी उसी की अब हवा निकलती साफ उस के चेहरे पर दिख रही थी.
अचानक आधी रात को शैली की नींद टूट गई. बराबर में स्वीटी गहरी नींद में सो रही थी. वह भी फिर से सोने की कोशिश करने लगी पर नींद न जाने कहां रफूचक्कर हो गई थी. उठ कर उस ने एक गिलास पानी पीया और सोचा सो जाए, पर कहां… नींद तो जैसे कोसों दूर चली गई थी. आज अपनी ही कही बातें याद कर वह क्षुब्ध हो उठी. बेचैनी से कमरे के बाहर निकल आई. देखा तो दूर तक सन्नाटा पसरा था. घबरा कर फिर घर के अंदर आ गई. आज न तो उसे घर के अंदर और न घर के बाहर चैन पड़ रहा था. बारबार विवान का खयाल उस के जेहन में आ जा रहा था.
सोचने लगी जो विवान उस पर अपनी जान छिड़कता था उसी विवान को वह झिड़कती रही. और तो और अपने मायके वालों के सामने भी उस की बेइज्जती कर डाली… यह भी न सोचा कि उस के दिल पर क्या बीती होगी उस वक्त. आज वह मानसिक और शारीरिक दोनों स्तर पर खुद को अधूरा महसूस रही थी. जिस विवान के स्पर्श से उसे चिढ़ होने लगी थी आज उसी स्पर्श को पाने के लिए बेचैन हो उठी.
ये भी पढ़ें- रिश्ता और समझौता: अरेंज मैरिज के लिए कैसे मान गई मौर्डन सुमन?
‘हां मुझ से बहुत बड़ी गलती हुई और शायद उस बात के लिए विवान मुझे माफ न करे या हो सकता है घर के अंदर भी न आने दे, पर मैं तब तक अपने पति के ड्योढ़ी नहीं छोड़ूंगी जब तक वह मुझे माफ नहीं कर देता,’ मन में ही विचार कर शैली सोने की कोशिश करने लगी और फिर जाने कब आंख लग गई. सुबह सब से विदा ले कर वह अपने घर चल दी.
अपने घर पहुंचने पर शैली को कुछ भी पहले जैसा नहीं लगा. लग रहा था जैसे उस के पीछे बहुत कुछ बदल गया है. जो विवान पहले टाइम से औफिस जाता था और घर भी वक्त पर आ जाता था अब ऐसा नहीं था. पूछने पर जवाब देना भी जरूरी नहीं समझता था. लेकिन शैली को लगता अभी गुस्से में है, इसलिए ऐसे बात कर रहा. जब गुस्सा उतर जाएगा, सब ठीक हो जाएगा.
जो विवान शैली को अपनी बांहों में भर कर ही सोता था वही अब उस से दूर रहने लगा. विवान का उसे पकड़ना, उसे चूम लेना, उसे गोद में उठा कर प्यार करने लगना, उसे याद आने लगा. उसे लगता जैसे घर का एकएक कोना उस का मुंह चिढ़ा कह रहा हो कि ठीक किया विवान ने तेरे साथ, बहुत घमंड था तुम्हें अपने रूप पर… तो ले अब तेरे उसी रूप को विवान देखना भी पसंद नहीं करता.
एक रोज यह कह कर विवान जल्दी घर से निकल गया कि आज उस की जरूरी मीटिंग है. वह उस का इंतजार न करे. लेकिन संयोग ही कहिए कि उसी रोज शैली भी अपनी एक सहेली के साथ उसी कौफी हाउस पहुंच गई जहां विवान आयुषी की आंखों में आंखें डाले उसे प्यार से निहार रहा था. दोनों को उस अवस्था में देख विस्मय से उस की पुतलियां चौड़ी हो गईं. दिल धड़क उठा और आंखें डबडबा गईं. छलकते नयनों का उलाहना विवान से भी छिपा न रह पाया, पर उस ने उसे देख कर भी अनदेखा कर दिया. यह बात भी शैली के दिल को तीर की तरह चुभी.
आखिर क्यों विवान ने फिर से उसे काम पर रख लिया और क्या दोनों… कई सवाल पूछने थे उसे विवान से पर पूछती किस मुंह से? क्या वह यह नहीं कहेगा कि उस ने ही तो कहा था कि हर इंसान को अपने जीवन में थोड़ी स्पेस चाहिए होती है… करवटें बदलते उस ने पूरी रात निकाल दी. सुबह भी फिर वही सबकुछ. कुछ समझ में नहीं आ रहा था उसे कि करे तो क्या करे… अगर अपनी मां को अपना दर्द बताती तो वे उसे भी वही सलाह देतीं जो स्वीटी को दी और भाभियों से तो कुछ बोलना ही बेकार था.
शैली को बिना बताए ही विवान घर से निकल जाता और जब मन होता आता. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि उस के ऐसे आचरण से शैली के दिल पर क्या बीतती होगी, बल्कि उसे तो ऐसा सब कर के मजा आ रहा था जैसे… भले ही विवान उस से बात न करता, पर उस का फोन उठा लेता यही उस के लिए काफी था. लेकिन विवान की बेवफाई और अवहेलना अब शैली के दिलोदिमाग पर असर करने लगी. ठीक से न खानेपीने के कारण दिनप्रतिदिन उस का स्वास्थ्य गिरता जा रहा था और अब तो वह ज्यादा किसी से बात भी नहीं करती थी. कई दिनों से विवान को भी फोन करना छोड़ दिया था.
इधर कई दिनों से शैली का फोन न आया देख विवान को थोड़ी फिक्र तो होने लगी पर सोचता जाने दो. लेकिन जब एक दिन शैली की मां का फोन आया और उस ने पूछा कि शैली कहां है और वह अपना फोन क्यों नहीं उठा रही है तो विवान को सच में फिक्र होने लगी. फिर उस ने भी फोन लगाया, पर हर बार फोन बंद पा कर विवान बहुत घबरा गया.
ये भी पढ़ें- Short Story: छठी इंद्रिय- छोटी उम्र के प्रत्यूष के साथ गीत के रिश्ते की कहानी
‘‘अरे, कहां जा रहे हो?’’ विवान को अपने कपड़े समेटते देख हैरानी से आयुषी बोली.
‘‘घर.’’
‘‘पर विवान, हम तो यहां मीटिंग अटैंड करने आए हैं न और भी इंपौर्टैंट काम है…?’’
जल्दीजल्दी अपना जरूरी सामान बैग में रखते हुए विवान बोला, ‘‘तुम अटैंड कर लेना और मीटिंग से भी ज्यादा इंपौर्टैंट है वह मेरे लिए.’’
समझ गई आयुषी कि वह किस की बात कर रहा है. तैश में आते हुए बोली, ‘‘तुम ऐसा कैसे कर सकते हो विवान? क्या भूल गए कि मैं और तुम…’’
विवान ने आयुषी को घूर कर देखा और फिर कड़कती आवाज में बोला, ‘‘पहले तो तुम तमीज से बात करो. मैं तुम्हारा बौस हूं और रही बात हमारे संबंध की तो क्या मुझे नहीं पता कि उस रोज कौफी में तुम ने क्या मिलाया था और तुम्हारा इरादा क्या था?’’
सुन कर आयुषी की जबान उस के हलक में ही अटक गई.
‘‘तुम्हारी भलाई इसी में है कि चुप रहो,’’ अपने होंठों पर अपनी उंगली रख विवान बोला और फिर वहां से चलता बना.
घर आ कर जब उस ने देखा तो शैली अचेत पड़ी थी. जल्दी से डाक्टर को बुलाया. डाक्टर ने जांच कर बताया, ‘‘कोई ऐसी बात है जो उसे अंदर ही अंदर खाए जा रही है और अगर यही हाल रहा तो उसे अस्पताल में भरती कराना पड़ जाएगा. ध्यान रखिए इन का और हो सके तो कहीं बाहर ले जाएं,’’ दवा के साथ यह हिदायत दे कर डाक्टर चले गए. विवान खुद को कोसते हुए कहने लगा, ‘‘ये सब मेरी वजह से हुआ है. शैली सही कहा था तुम ने कि मैं प्यार का दिखावा करता हूं. हां, शैली तुम सही कहती थी मैं अच्छा इंसान नहीं हूं,’’ बोल वह रो पड़ा और फिर शैली को सीने से लगा कर चूमने लगा.
जिस शैली ने पलभर के लिए भी किसी के सामने आंसू न बहाए थे, आज विवान को अपने इतने पास देख कर उसी शैली की बड़ीबड़ी आंखों से आंसुओं की झड़ी लग गई. रोतेरोते ऐसी हिचकी बंधी कि बोल नहीं पा रही थी. लेकिन दोनों अपने किए पर पश्चात्ताप कर रहे थे और मन ही मन एकदूसरे से माफी भी मांग रहे थे. दोनों को देख कर लग रहा था कि भले ही कितने उतारचढ़ाव आए इन के जीवन में पर एकदूसरे को दिल की गहराइयों से प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें- Short Story: नीरा – दीप और नीरा का क्या था रिश्ता?