आखिर क्यों हर साल बारिश के आगे मजबूर हो जाती है मुंबई?

इन दिनों अखबार, टीवी और न्यूज चैनल आदि मुंबई शहर की अंधाधुंध बारिश और उस से होने वाली घटनाओं के खबर से भरे पड़े हैं. पर यह कोई पहली दफा नहीं है जब मुंबई इस तरह की समस्या से रूबरू हो रहा है. हर साल मुंबई शहर को भारी बारिश के कारण बहुत नुकसान हो रहा है और लोगो की जान भी जा रही है. इन घटनाओं के लिए सिर्फ प्राकृतिक आपदा ही नहीं बल्कि प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया भी अहम कारण है.

सवाल यह हैं कि आखिर हर साल मुंबई शहर को इस समस्या से क्यों गुजरना पड़ता हैं? मुंबई शहर का ड्रेनेज सिस्टम बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी भर जाने की एक बड़ी वजह है. यह ड्रेनेज सिस्टम 100 साल से भी पुराना है और कम तीव्रता वाली बारिश के लिए बना है. इसके सुधार हेतू बृहन्मुम्बई स्टॉर्म वाटर डिस्पोज़ल सिस्टम प्रोजेक्ट चलाया गया है. जिसका अंतरिम बजट 6 बिलियन था  जो 2005 में 6 बिलियन से से बढ़कर 12 बिलियन हो गया हैं.

ये भी पढ़ें- यह तो होना ही था

लेकिन भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की एक रिपोर्ट के मुताबिक बृहन्मुम्बई स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट की लागत बढ़ती जा रही है और परिपालन बहुत धीमी गति से हो रहा हैं. जिसके कारण समस्या और भी विकराल रूप ले रही हैं.

शहर के नालों की हालत भी बेहद खराब है. कांट्रेक्टर द्वारा नालों की सफाई नियमत रूप से नहीं हो रही हैं. इनकी सफाई का सारा खर्च भी कांट्रेक्टर अपने पास रख लेते है. भारी बारिश होने पर शहर में जगह-जगह पानी भर जाता है. कई क्षेत्रो में घर से बाहर निकल पाना भी मुश्किल होता हैं. ऐसी स्थिति में कई बार लोग जहां है उसी जगह फंसकर घंटों बारिश के थमने का इंतजार करते है.

नगर निकाय इस बात के लिए ज़िम्मेदार है क्योंकि उनके रहते कांट्रेक्टर का खराब काम नज़रअंदाज़ हो रहा है. पानी की निकासी में बड़ा रोड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का न होना और प्लास्टिक का उपयोग भी है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का न होना और प्लास्टिक दोनों ही पानी की निकासी को रोकते हैं. मुंबई शहर का 10 प्रतिशत कचरा प्लास्टिक है जिसका मतलब एक दिन में 650 मीट्रिक टन प्लास्टिक उपयोग किया जाता हैं. पिछले साल ही सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र राज्य पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पालिसी न तैयार करने पर 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

ये भी पढ़ें- यह अच्छा निर्णय है  

पर अब भी हालात में कोई सुधार नजर नहीं आ रहे हैं. यहां से देखने पर लगता है कि प्रशासन अब प्रकृति से भी बड़ी आपदा बन गया है.

शहर के नागरिकों को जिम्मेदार और जागरूक हो कर प्रशासन से इन समस्याओं के संबंध में वाजिब सवाल पूछने की आवश्यकता है. अपने मोबाइल फोन से सर उठाकर अपने क्षेत्र के नाले और गंदगी के प्रति हमे सजग होना चाहिए.

यह एक महत्वपूर्ण जरूरत है कि हमारे शहर के नाले नियमित रूप से साफ हो. लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. शायद हर साल मुंबई का आम नागरिक बारिश से होने वाली समस्याओं से जूझता है और हर साल बारिश का मौसम जाते ही इस से होने वाले नुकसान और जानलेवा घटनाओं को भूल जाता हैं. क्या शहर में रह रहे लोग भी प्रशासन के साथ-साथ इस खराब व्यवस्था का एक हिस्सा बन चुके हैं?

प्रिंस नरुला के भाई का निधन, कुछ वक्त पहले ही हुई थी शादी

बिग बौस से लेकर रो़डीज तक अपना नाम बनाने वाले प्रिंस नरुला के कजिन की अचानक मौत हो गई है. कनाडा में रहने वाले रूपेश दोस्तों के साथ साथ कनाडा डे मना रहे थे जहां उनके साथ हादसा हो गया. वहीं खबर है कि प्रिंस के कजिन की कुछ महिनों पहले ही शादी हुई थी. इस बुरी खबर से प्रिंस और उनका परिवार सदमे में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

beach पर पार्टी कर रहे थे रुपेश

खबरों की मानें तो रुपेश टोरंटो के बल्फर्स पार्क गए हुए थे और यहीं के beach पर ही रुपेश अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते समय पानी का तेज बहाव उन्हें बहा कर ले गया. रुपेश को स्वीमिंग नहीं आती थी, जिसके कारण वह पानी में डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ महीने पहले ही रुपेश की शादी हुई थी.

ये भी पढ़ें- प्रिंस नरुला के भाई का निधन, कुछ वक्त पहले ही हुई थी शादी

वाइफ युविका के साथ कनाडा रवाना हुए प्रिंस

कजिन की मौत की खबर मिलते ही प्रिंस अपनी नई-नवेली दुल्हन युविका चौधरी के साथ कनाडा रवाना हो चुके हैं. कनाडा में ही रुपेश के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होनी है.

बता दें, प्रिंस ने सालों पहले बौलीवुड एक्टर सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस के नवें सीजन में हिस्सा लिया था. जिसमें उनकी मुलाकात युविका चौधरी से हुई थी और यहीं पर उन्होंने युविका से अपने दिल की बात भी कही थी. जिसके बाद पिछले साल अपने करीबियों और दोस्तों की मौजूदगी में प्रिंस और युविका ने मुंबई में धूमधाम से शादी की थी. वहीं आजकल प्रिंस और युविका टिक टौक एप पर भी अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- महिलाएं कोई औब्जेक्ट नहीं, सम्मान देने की है जरुरत- मल्लिका शेरावत

महिलाएं कोई औब्जेक्ट नहीं, सम्मान देने की है जरुरत- मल्लिका शेरावत

फिल्म ‘मर्डर’ से चर्चा में आई अभिनेत्री मल्लिका शेरावत हरियाणा के एक छोटे से गांव की है. वह अपने ग्लैमरस रोल और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है. उन्होंने हौलीवुड में भी अपनी पहचान बनायीं है. विदेश में कई सालों तक रहने और ट्रेवलिंग करने के बाद वह फिर से एक वेब सीरीज ‘बू..सबकी फटेगी’ में मुख्य भूमिका निभा रही है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल- इस वेब सीरीज को करने की खास वजह क्या है?

ये एक हॉरर कॉमेडी की वेब सीरीज है,जिसमें मैं भूतनी, हसीना की भूमिका निभा रही हूँ. मुझे बहुत अच्छा लगा. इसके निर्देशक के साथ मैंने पहले भी काम किया है. वो जब मेरे पास इसे लेकर आये तो मुझे बहुत अच्छा लगा,क्योंकि ये एक नयी कांसेप्ट है,जिसे मैंने कभी किया नहीं है.

धूमधाम से हुआ सांसद नुसरत जहां का वेडिंग रिसेप्शन, देखें फोटोज

सवाल- भूत-प्रेत या सुपर नैचुरल इन सब पर आप कितना विश्वास करती है?

मैं इसमें विश्वास नहीं करती पर बचपन से ऐसी कहानियां जरुर सुनी है. हो सकता है कि ये लोगों की कल्पना है, जिसे हमें करने या सुनने में मज़ा आता है. ये वेब सीरीज कौमेडी है, जिसमें डरें या हँसे समझना मुश्किल है.

सवाल- क्या लोगों को हंसाना मुश्किल होता है?

हंसाना हमेशा से ही मुश्किल होता है. ये चुनौती होती है. इसमें सही टाइमिंग का होना बहुत जरुरी होता है. थोड़ी सी भूल कौमेडी के टेम्पर खो देती है, लेकिन तुषार कपूर जैसे कलाकार होने पर ये आसान हो जाता है.

सवाल- इतने दिनों से आप फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही है, इसकी वजह क्या है और क्या कर रही है?

मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना चाहती थी. इसलिए मैंने बहुत ट्रेवल किया है. एक एक्टर के तौर पर अधिक ग्रो करना चाहती थी, इसलिए मैं कई कलाकारों से मिली एक्टिंग के क्लासेस ज्वाइन किया. पूरे विश्व में ट्रेवल किया और वहां की संस्कृति को जानने की कोशिश की. यहां पर लोग कुएं की मेंढक हो जाते है. वही जाने पहचाने लोग, एक ही तरह की स्क्रिप्ट सारे ग्लैमर वाले किरदार मिल रहे था. अभी इसमें नए प्लेटफार्म के आने से बदलाव आया है. कहानियां बदली है. ओटीटी प्लेटफौर्म गेम चेंजर का काम कर रही है.

सवाल- वेब सीरीज में सेंसरशिप न होने की वजह से गाली-गलौज और सेक्स खूब परोसा जाता है, क्या इस आज़ादी को वेब सीरीज मेकर को ध्यान देने की जरुरत नहीं?

बहुत अधिक जरुरत है, क्योंकि वेब सीरीज की आज़ादी का गलत प्रयोग करना उचित नहीं. आर्टिस्टिक फ्रीडम को अपने हिसाब से तोड़ने-मरोड़ने की जरुरत नहीं. इसमें निर्माता और निर्देशक की बड़ी जिम्मेदारी होती है,क्योंकि हमारे समाज और संस्कृति को उन्हें समझने और ध्यान देने की जरुरत है. दिल्ली गैंग रेप पर बनी वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ एक ऐसी सेंसिटिव वेब सीरीज बनी है, जिसमें हर संवाद अपनी जगह पर फिट है. अभिनेत्री शेफाली छाया उसकी हीरो है और ऐसा किसी फिल्म में होना संभव नहीं था. इसके अलावा हम खुद भी इसके जिम्मेदार है, क्योंकि हम भी वैसी ही वल्गर सीरीज को देखते है. अगर हम उसे न देखे तो उसका बनना भी बंद हो जायेगा. मार्केट है इसीलिए वे उसे बनाते है. आज के समय में अच्छी क्वालिटी की फिल्में बनाने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- अफेयर की खबरों के बीच मिजान की फिल्म देखने पहुंचीं नव्या नवेली

सवाल- आप अपनी हिंदी सिनेमा की कैरियर को कैसे देखती है?

मैं हरियाणा की हूं और मेरा बचपन बहुत ही रिग्रेसिव था. मुझे मेरे भाई की तरह सबकुछ करने की आजादी नहीं थी. मेरे लिए आत्मनिर्भर होना, अपना ख्याल रखना, अपने हिसाब से जीना आदि करना मेरे लिए बड़ी अचीवमेंट थी. जिसे हिंदी सिनेमा ने दिया. इंडिया मुंबई नहीं है. छोटे शहरों और गावों में लड़कियों के साथ कसाई जैसे वर्ताव होता है. उन्हें कुछ करने का का मौका नहीं मिलता. मेरे लिए किसी लड़की का मुझे देखकर आगे बढ़ने की हिम्मत जुटाना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है.

सवाल- आप लड़कियों के लिए काफी काम कर रही है, उस दिशा में अभी क्या चल रहा है?

‘फ्री ए गर्ल’ एक संस्था है, जिसकी मैं ब्रांड एम्बेसेडर हूं. इसमें बाल वेश्यावृत्ति में फंसी लड़कियों को कानून की शिक्षा दी जाती है और लॉ फार्म के साथ उन्हें जोड़ा जाता है, ताकि उनकी खोयी हुई गरिमा को वे वापस ला सकें. इसमें केवल 15 लड़कियां है. ये संस्था कोलकाता और मुंबई में काम कर रही है. धीरे-धीरे इसे और और आगे ले जाने की कोशिश चल रही है. फण्ड बहुत मिलते है इसलिए काम करने में असुविधा नहीं होती. मैंने साल 2018 में कान फिल्म फेस्टिवल में एक केज में अपने आप को लौक इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया था, क्योंकि भारत के वेश्यालयों में रहने वाली छोटी लड़कियां उसी साइज के कमरे में रहने के लिए विवश होती है. मैंने इस तरह से लोगों को यौन अपराधों से पीड़ित लड़कियों के दयनीय दशा को समझाने की कोशिश की थी. कोलकाता हो या मुबई सभी स्थानों पर ऐसी ही व्यवस्था है.

सवाल- आपको बौलीवुड में स्टारडम मिला जिससे आपकी एंट्री हौलीवुड में भी हुई, लेकिन आपको भावपूर्ण भूमिका कम मिले, इसकी वजह क्या मानती है?

इंडस्ट्री में मैं टाइपकास्ट की शिकार हुई हूं. बोल्ड और ग्लैमरस कहकर सभी ने मुझे वैसी ही भूमिका दी. कुछ फिल्में सफल रही कुछ नहीं. मर्डर मेरी हिट फिल्म थी, मैंने कई फिल्मों में कौमेडी भी की, लेकिन मुझे लेकर किसी फिल्म मेकर ने अलग फिल्म नहीं लिखी, जिससे मुझे वैसी भूमिका नहीं मिली. अब समय बदल गया है. आपको याद होगा कि एक ‘किस’ और बिकिनी को लेकर कितना बवाल मचा था. अब तो ये कौमन हो गया है.

सवाल- आप देश और विदेश में रह चुकी है, दोनों जगहों में महिलाओं को देखने की नजरिये को आप कैसे देखती है? क्या किसी पुरुष को ये अधिकार है कि वे किसी महिला के पहनावे और रहन-सहन के बारें में निर्धारण करें?

हमारा समाज पितृसत्ता है और ये हमारी डीएनए में बस चुका है. पुरुष ही नहीं महिलाएं भी महिलाओं को उनके रहन-सहन पर कोसती है. मेरी सबसे अधिक आलोचक औरतें ही है. उनके सोच को बदलने की जरुरत है. कठुआ गैंग रेप को धर्म का नाम दे दिया. 8 साल की बच्ची के लिए धर्म क्या है? कुछ गलत काम होने पर महिला को ही उसका जिम्मेदार ठहराया जाता है. जो मुद्दा है उससे भटककर लोग कुछ और ही कहने लगते है. ऐसे लोगों को सुधारने में मां की भूमिका सबसे बड़ी होती है, उन्हें अपने बेटे को बचपन से किसी भी महिला को इज्जत देने की सीख देनी पड़ेगी. महिलाएं कोई औब्जेक्ट नहीं, उसे सम्मान देने की जरुरत है और ये शिक्षा और महिला सशक्तिकरण से ही बदल सकती है.

ये भी पढ़ें- समीरा रेड्डी ने बेबी बंप के साथ कराया अंडरवौटर फोटोशूट, देखें फोटोज

सवाल- अभी आपने वेब सीरीज से काम फिर से शुरू किया है, आगे आने वाले समय में आप अपने आप में कितना परिवर्तन लाना चाहती है,ताकि पहले जैसी मुश्किलें न आयें?

अभी मैंने रजत कपूर के साथ एक पीरियड फिल्म की है. जिसमें मैं फिफ्टी की अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हूं. बहुत अच्छी फिल्म है, जो अभी रिलीज पर है. मैंने अभी सोचा है कि मैं अलग-अलग भूमिका करूंगी.

सवाल- क्या किसी बायोपिक में काम करने की इच्छा रखती है?

मुझे कल्पना चावला की बायोपिक में काम करने की इच्छा है, क्योंकि मैं हरियाणा की हूं.

Edited by Rosy

धूमधाम से हुआ सांसद नुसरत जहां का वेडिंग रिसेप्शन, देखें फोटोज

लोकसभा चुनाव 2019 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर जीतने वाली सांसद औरबंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां आजकल सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में उनकी शादी की खबरों के बाद अब उनके रिसेप्शन पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं इस रिसेप्शन पार्टी की फोटोज वायरल होने की वजह में नुसरत के लुक्स के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हैं. आइए आपको दिखाते हैं नुसरत जहां के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी की कुछ खास फोटोज….

नुसरत जहां दिखीं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

#thenjaffair my life my soul my jaan @nusratchirps

A post shared by Nikhil Jain (@nikhiljain09) on

वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में नुसरत जहां सब्यसाची के डिजाइन किए हुए मेरुन और वेल्वेट लहंगें में खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.

पति निखिल जैन भी दिखें कमाल

नुसरत जहां अपनी खूबसूरती से जलवे बिखेरती नजर आईं तो वहीं उनके पति निखिल जैन भी ब्लैक शेरवानी में कम नहीं लग रहे थे.

सीएम ममता बनर्जी भी पार्टी में आईं नजर

सांसद नुसरत जहां के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शिरकत करती नजर आईं. जिसमें उन्होंने ने नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन के साथ फोटोज भी खिचवाईं.

ये भी पढ़ें- अफेयर की खबरों के बीच मिजान की फिल्म देखने पहुंचीं नव्या नवेली

सीएम ममता के अलावा कईं बड़ी हस्तियां आईं नजर

nusrat-jahan-wedding-reception

कोलकाता में होने वाली नुसरत जहां की रिसेप्शन पार्टी में सीएम ममता के अलावा राजनितिक पार्टी से लेकर बिजनेस से जुड़ी कईं फेमस हस्तियां नजर आईं थी.

ये भी पढ़ें- समीरा रेड्डी ने बेबी बंप के साथ कराया अंडरवौटर फोटोशूट, देखें फोटोज

बता दें, टीएमसी सांसद नुसरत जहां के पति निखिल जैन एक बिजनेसमैन हैं तो वहीं नुसरत बंगाली एक्ट्रेस के साथ-साथ बासिरहौट सीट से सीट जीत कर सांसद बनी हैं. वहीं दोनों ने 19 जून को भारत से दूर तुर्की में जाकर शादी की थी.

मिसकैरेज के बाद कैसे करें कंसीव

डौक्टर सलाह देते हैं कि मिसकैरेज के बाद किसी महिला को पुन: कंसीव करने के लिए एक पूरे चक्र की प्रतीक्षा करनी चाहिए. हालांकि जिन्होंने मिसकैरेज के कारण को जानने के लिए टैस्ट या ट्रीटमैंट नहीं कराए उन्हें 2-3 मासिक चक्रों तक प्रतीक्षा करनी चाहिए. जो महिलाएं भावनात्मक रूप से अत्यधिक टूट गई हैं, उन्हें कम से कम 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक प्रतीक्षा करनी चाहिए.

लक्षण

– आत्मग्लानि से भर जाना.

– छोटीछोटी बातों पर अत्यधिकगुस्सा होना.

– अत्यधिक दुखी होना.

– भूख न लगना या खाना खाने का मन नहीं करना.

ये भी पढ़ें- मिसकैरेज के बाद डिप्रेशन से ऐसे निबटें

– उत्तेजित अनुभव करना.

– अत्यधिक थका अनुभव करने के बादभी सो नहीं पाना.

– अपने शरीर पर नियंत्रण न रहना.

– ध्यान केंद्रित करने में समस्या आना.

क्या करें: चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि एक महिला को दोबारा कंसीव का प्रयास करने से पहले थोड़ा समय प्रतीक्षा करनी चाहिए ताकि भावनात्मक रूप से स्थिर हो सके. लेकिन उस के साथ ही आप के शरीर को हील होने का अवसर मिल सके, क्योंकि आप स्वस्थ रूप से नहीं होंगी तो दोबारा मिसकैरेज होने की आशंका बढ़ जाएगी.

विशेषज्ञों का कहना है कि मिसकैरेज के बाद किसी महिला को सामान्य स्थिति में आने के लिए कम से कम 6 सप्ताह लगते हैं. मिसकैरेज के 3 महीने बाद अगली प्रैग्नेसी की योजना बनाना सब से सुरक्षित रहता है, लेकिन डाक्टर से चर्चा करें ताकि दूसरी बार मिसकैरेज से बच सकें. अगली प्रैग्नेसी से बचने के लिए ऐक्टिव  इम्यूनोथेरैपी उपचार लें. अगर 2 बार मिसकैरेज हो जाए तो विस्तृत जांच कराएं.

क्या न करें: हिम्मत न हारें. मिसकैरेज के बाद अधिकतर महिलाओं को डर सताने लगता है कि उन का पुन: मिसकैरेज हो जाएगा. हालांकि आंकड़े कहते हैं कि जिन महिलाओं का मिसकैरेज होता है उन में से लगभग 85% महिलाएं सामान्यरूप से कंसीव कर लेती हैं. उन का शरीर मिसकैरेज के बाद 2-4 सप्ताह में अंडोत्सर्ग के लिए तैयार हो जाता है.

ये भी पढ़ें- स्मार्ट वुमंस के लिए बेहद काम की हैं ये एप्स

नौर्मल होने की करें कोशिश

एक महिला के लिए बच्चे को खोने का दुख स्वाभाविक है. लेकिन आप लगातार दुख में डूबी रहेंगी तो आप न केवल अपनी सेहत खराब कर लेंगी, बल्कि दोबारा मां बनने की आशंका भी बढ़ा लेंगी. दुख और डिप्रैशन से उबरने के लिए निम्न प्रयास करें:

संक्रमण से बचें: संक्रमण से बचने के लिए साफसफाई का पूरा ध्यान रखें. रोज नहाएं. स्विमिंग न करें जब तक कि ब्लीडिंग और डिसचार्ज बंद नहीं हो जाता. मिसकैरेज के 2 सप्ताह तक सैक्स न करें. अगर 2 सप्ताह बाद भी शारीरिक संबंध बनाते समय तेज दर्द हो तो डाक्टर से संपर्क करें. दैनिक गतिविधियां करते समय सावधान रहें: मिसकैरेज के बाद अपनी दैनिक गतिविधियां करते समय सावधान रहें. हालांकि कई महिलाएं मिसकैरेज के तुरंत बाद अपनी सामान्य गतिविधियां शुरू कर देती हैं. वैसे कुछ दिनों तक आराम करना ठीक रहता है.

हल्की करें एक्सरसाइज

हलकी-फुलकी एक्सरसाइज आप को मिसकैरेज के बाद होने वाली शारीरिक समस्याओं से निबटने में सहायता कर सकती हैं. अगर आप नियमित एक्सरसाइज करेंगी तो आप को तनाव कम होगा, क्योंकि एक्सरसाइज करने से एंडोरफिन का स्राव होता है जिसे फीलगुड हारमोन कहते हैं. मिसकैरेज के बाद प्रतिदिन 30 मिनट तक टहलना स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रहता है. डौक्टर से नियमित जांच कराएं कि आप बैक्टीरिया के संक्रमण, सैक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज और दूसरी समस्याओं से ग्रस्त तो नहीं जो आप को सामान्य रूप से कंसीव करने में रुकावट डालेंगी.

              -डा. नुपुर गुप्ता

कंसल्टैंट ओब्स्टट्रिशियन ऐंड गाइनोकोलौजिस्ट,निदेशक वैल वूमन क्लीनिक, गुड़गांव –

बारिश के मौसम में ऐसे सुखाएं कपड़े

मौनसून आ गया है और बारिश में भीगना हर किसी को पसंद आता है, लेकिन मौनसून में सबसे बड़ी आफत होती है की कपड़ों को कैसे सुखाएं. कपड़े सूखाने के लिए हम धूप का इंतजार करते हैं  जो कि मौनसून में मुश्किल है. वहीं अगर कपड़े न सूखें तो कपड़ों में बदबू आने लगती है. इसके साथ ही गीले कपड़ों से इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है. इसीलिए आज हम आपको घर पर ही बिना धूप का इंतजार करें कपड़े सूखा सकती हैं.

1. कपड़ों को सही ढंग से निचोड़ना है जरूरी

अक्सर कपड़े जल्दी न सूखने का कारण कपड़ों को सही ढंग से न निचोड़ने के कारण होता है. इसीलिए जरूरी है कि कपड़ों को मौनसून में सही ढ़ग से निचोड़कर मशीन में दो बार ड्राइ करें जिससे कपड़े जल्दी सूख जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: घर से ऐसे भगाएं खटमल

2. अगरबत्ती का करें इस्तेमाल

जिस जगह या कमरे में कपड़े सूखने के लिए डालें वहां कोने में एक खूशबूदार अगरबत्ती जला कर रख दें. इसके धूएं से एक तो कपड़ों में से सीलन की बदबू दूर होगी दूसरा वे जल्दी सूख भी जाएंगे.

3. हैंगर का इस्तेमाल करना न भूलें

कपड़ों को अलग-अलग हैंगर में लटकाकर कमरे में सूखने के लिए रखें और खिड़कियां-दरवाजे खोल दें. इससे हवा कपड़ों के आर-पार आसानी से पहुंचेगी और वे जल्दी सूख जाएंगे.

4. सिरका का करें इस्तेमाल

कपड़ों को धोने से पहले 10-15  मिनट के लिए सिरके में डुबो दें. कुछ देर बाद हल्के हाथों से मल कर धो लें. इससे कपड़ों का रंग भी नहीं निकलेगा और उनकी चमक भी बनी रहेगी. इसके साथ ही कपड़े से बदबू भी नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें- स्मार्ट वुमंस के लिए बेहद काम की हैं ये एप्स

5. नमक है कारगर

नमक घर में इस्तेमाल होने वाला सबसे बेस्ट प्रोडक्ट है, ये कईं चीजों के लिए काम आता है, जिनमें कपड़ों को सूखाना भी है. कपड़ों के साथ कमरे में एक थैली में नमक भरकर रख दें जिससे नमक कपड़ों से मौइश्चराइजर सोख लेगा और सूखने में भी मदद करेगा.

ताकि खरीदारी के बाद न पड़े पछताना

आज का युग डिजिटल का है. हमें कुछ भी करना हो तो मिनटों में अपने कंप्यूटर, मोबाइल से कर लेते हैं. मार्केट जाने की जरूरत नहीं होती. जैसे औनलाइन पेमैंट, शौपिंग बगैरा. हम घर बैठे अपनी पसंद की ड्रैस, ऐक्सैसरी, गैजेट का मिनटों में और्डर कर देते हैं, जो सुविधाजनक होने के साथसाथ समय की बचत भी करता है. यह सही भी है कि जब इन सब की सुविधा है तो उस का भरपूर इस्तेमाल क्यों न किया जाए. मगर इस के साथ यह जानना भी जरूरी है कि जो प्रोडक्ट हम खरीद रहे हैं वह सही है या नहीं ताकि बाद में पछताना न पड़े. प्रोडक्ट के बारे में जानकारी आप रेटिंग व कमैंट्स से ले सकते हैं.

क्या है रेटिंग

रेटिंग भले ही बहुत सिंपल सा स्टैप हो, लेकिन इस का प्रभाव बहुत गहरा पड़ता है. यह वर्ड औफ माउथ मार्केटिंग को बढ़ावा देने व भुगतान किए विज्ञापनों के परिणामों में सुधार लाती है. सब से महत्त्वपूर्ण यह कि वह खरीद को प्रभावित करती है.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने पति से कहा, बरतन मांजो वरना तलाक दे दो…

कैसे दी जाती है रेटिंग

आप जब भी कुछ औनलाइन खरीदते हैं तो उस के बाद आप के पास उसे रेटिंग देने का औप्शन दिया जाता है, जिस में उस प्रोडक्ट के बारे में अपना ऐक्सपीरियंस बता सकते हैं. रेटिंग 1 से 5 के बीच में दी जाती है. जिस का मतलब है कि अगर आप उस प्रोडक्ट से असंतुष्ट हैं तो आप 1 स्टार दें, अच्छा लगा है तो 2 स्टार दें. अगर आप को प्रोडक्ट ठीकठीक लगा है तो 3 स्टार दें, उत्तम लगा है तो 4 स्टार और बहुत अच्छा लगा है तो 5 स्टार दे सकते हैं.

रेटिंग व कमैंट्स का प्रभाव

अगर हम कोई प्रोडक्ट औनलाइन खरीदना चाहते हैं तो हम सब से पहले उस प्रोडक्ट की रेटिंग व कमैंट्स पढ़ते हैं, जिस से हमें पता चलता है कि प्रोडक्ट खरीदने योग्य है या नहीं. रेटिंग व कमैंट्स देने के लिए यूजर्स स्तंभ होते हैं. वे अपने अनुभव के आधार पर उसे नैगेटिव व पौजिटिव कोई भी रेंकिंग दे सकते हैं. वे कमैंट्स में लिख कर भी बता सकते हैं कि उन्हें अमुक चीज पसंद नहीं आई है, इस में यह कमी है, इस में ये फीचर्स और होने चाहिए थे, कीमत के हिसाब से क्वालिटी कुछ ठीक नहीं है बगैराबगैरा. उन के कमैट्स अन्य लोगों के लिए काफी मददगार साबित होते हैं, साथ ही यूजर्स के कमैंट्स कंपनी को भी अपने प्रोडक्ट को इंप्रूव करने में मदद करते हैं.

पौजिटिव रेटिंग करती खरीदने को मजबूर

आप मोबाइल फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और यही सोच कर आप शौपिंग साइट खोल कर बैठे हैं, जिस पर आप की नजर ऐसे मोबाइल फोन पर जाती है, जो लुकवाइज तो अच्छा है ही, साथ ही यूजर्स के कमैंट्स व रेटिंग देख भी आप उसे खरीदे बिना नहीं रह पाएंगे.

ये भी पढ़ें- जब आने लगें अश्लील मैसेजेज

‘यह फोन की कीमत कम होने के साथसाथ इस के सभी फीचर्स भी महंगे फोन जैसे हैं और वेट में भी इतना लाइट है कि आप ने कभी सोचा भी नहीं होगा. इतनी कम कीमत पर इतने फीचर्स आप को किसी दूसरे फोन में नहीं मिलेंगे’, ‘इतने फीचर्स वाला और इतनी कम कीमत पर ऐसा फोन मिलना मुश्किल है’, ‘फोन का लुक काफी अच्छा है, जिसे कैरी कर आप काफी अच्छा फील करेंगे,’ ये सभी कमैंट्स आप को तुरंत फोन खरीदने को मजबूर कर देंगे.

गलत सामान आने के चांसेज कम

जब भी हम मार्केट से कोई सामान खरीदते हैं तो हमें गारंटी नहीं होती कि वह प्रोडक्ट सही है या नहीं, क्योंकि वहां सिर्फ हम दुकानदार की बात सुन कर ही सामान खरीदते हैं, जिस में ओपिनियन कम होता है. लेकिन जब हम औनलाइन शौपिंग करते हैं, तो एक प्रोडक्ट पर ढेरों लोगों के कमैंट्स हमारी काफी मदद करते हैं, जिस से गलत चीज आने के चांसेज कम रहते हैं. क्योंकि कमैंट्स करने वाले पहले ही उसे यूज जो कर चुके होते हैं.

रेटिंग अपनेआप में प्रोडक्ट का प्रमोशन

जहां कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए समाचारपत्र, टीवी, रेडियो आदि पर लाखों रुपए खर्च कर विज्ञापन देती हैं ताकि अधिक से अधिक लोग उन का प्रोडक्ट खरीदें, वहीं रेटिंग प्रोडक्ट के बारे में एक इमेज बना देती है, जिस से या तो प्रोडक्ट को खरीदते हैं या फिर नहीं.

बजट 2019 : सरकार ने सराहा, विपक्ष ने नकारा

देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार-2 का बहीखाता पेश करते हुए बजट की घोषणा की. बजट पेश करने के बाद सरकार ने जहां अपनी पीठ खुद थपथपाई है, वहीं विपक्षियों ने सरकार पर तंज किया है.

प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने एक ट्वीट द्वारा सरकार द्वारा पेश बजट की आलोचना में कहा, “भारी जल संकट और सूखे के बीच पिछले 4 साल के दौरान सिंचाई के बजट में 433 करोङ रूपए की कटौती के कारण किसानों का आत्महत्याओं और कर्जे में वृद्धि हुई है. बजट 2019 के जरीए किसानों को कर्ज की जाल से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कृषि नीति की जरूरत थी.”

सरकार की आलोचना

बजट पर सरकार की आलोचना करते हुए स्वराज इंडिया के संस्थापक व चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने तंज कसा, “न खाता न बही, जो निर्मला कहे वही सही.” उन्होंने कहा, “मैं हैरान हूं कि बजट में किसानों का जिक्र नहीं, सूखे का जिक्र नहीं, बंटाईदार, ठेके पर खेती करने वालों का कोई जिक्र नहीं.”

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को ऐतिहासिक बताया है. अपने बयान में उन्होंने कहा,”इस बजट से विकास की रफ्तार को गति मिलेगी और गांव व गरीब का कल्याण होगा.”

ये भी पढ़ें- महिलाएं कैसे लें पर्सनल लोन

देश के करदाताओं का धन्यवाद- निर्मला सीतारमण

हालांकि बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने देश के करदाताओं को धन्यवाद भी दिया और कहा कि वे देश के जिम्मेदार नागरिक हैं. मगर सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है, अलबत्ता 5 लाख तक की सालाना टैक्सेबल आमदनी वालों को टैक्स से पूरी तरह से राहत देने की घोषणा को दोहराया है.

वित्त मंत्री ने बताया कि प्रत्यक्ष कर संग्रह 78% बढ़ा है. 2013-14 में कर संग्रह 6.38 लाख करोड़ रुपए था जो 2018 में बढ़ कर 11.37 लाख करोड़ रुपए हुआ है.

2 करोड़ रूपए तक की आय वालों के टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन सरकार ने देश के विकास में भागीदार निभाने के लिए अमीरों के टैक्स पर 3% और 5 करोड़ रूपए से अधिक की आय पर 7% की वृद्धि की है.

ये भी पढ़ें- कारपोरेट जगत में बढ़ती महिला शक्ति

जानिए बजट की खास बातें

  • 5 लाख रूपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
  • 2-5 करोड़ की आय वालों पर 3% अतिरिक्त कर लगेगा.
  • 5 करोड़ से अधिक आय पर 7% अतिरिक्त टैक्स लगेगा.
  • 2 करोड़ तक की आय पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
  • खाते से 1 साल में 1 करोड़ से ज्यादा निकासी पर 2% टीडीएस लगेगा.
  • पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड से भी भरा जा सकेगा आयकर.
  • सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे. सरकारी बैंकों की संख्या घटा कर 8 की जाएगी.
  • सरकार हाउसिंग बैंक के रैगुलेशन को नैशनल हाउसिंग बैंक से हटा कर रिजर्व बैंक को देगी. इन का नया रैगुलेटर रिजर्व बैंक होगा.
  • सरकार ने ऐलान किया कि लोन देने वाली कंपनियों को अब सीधा आरबीआई कंट्रोल करेगी.
  • सरकार 1 से 20 रुपए के नए सिक्के जारी करेगी.
  • इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 12% की जगह 5% जीएसटी.
  • स्टार्टअप के जुटाए फंड पर इनकम टैक्स जांच नहीं करेगा.
  • अब 400 करोड़ रुपए तक टर्नओवर वाली कंपनियों को 25% फीसदी कारपोरेट टैक्स देना होगा.
  • 45 लाख तक का घर खरीदने पर 1.5 लाख की छूट.
  • हाउसिंग लोन पर 3.5 लाख रूपए तक ब्याज में छूट.
  • एअर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया एक बार फिर होगी शुरू.
  • युवाओं को महात्मा गांधी के मूल्यों से अवगत कराने के लिए ‘गांधीपीडिया’ बनेगा.
  • बुनियादी सुविधाओं के लिए 100 लाख करोड़ का निवेश होगा.
  • सोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़ा कर 12.5% कर दिया गया है.
  • पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपए का अतिरिक्त सेस वसूला जाएगा.
  • बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई.

अफेयर की खबरों के बीच मिजान की फिल्म देखने पहुंचीं नव्या नवेली

बौलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी इन दिनों अपनी फिल्म के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में हैं. बीती रात यानी गुरुवार रात हुई मीजान की फिल्म मलाल की स्पेशल स्क्रीनिंग में बौलीवुड के फेमस सेलेब्स के बीच उनकी खास दोस्त अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं फिल्म स्क्रिनिंग से जुड़ी खास फोटोज…

अफेयर की खबरों की बीच स्क्रीनिंग में पहुंची नव्या

 

View this post on Instagram

 

#navyanaveli snapped at malaal screening last night #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बौलीवुड में अफेयर की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या अपने खास दोस्त मिजान की फिल्म मलाल की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- समीरा रेड्डी ने बेबी बंप के साथ कराया अंडरवौटर फोटोशूट, देखें फोटोज

कैमरे से बचती नजर आईं नव्या

 

View this post on Instagram

 

Besties #navyananda and #meezanjaffery today for the Screening of film #malaal in #mumbai . #yogenshah yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

स्क्रीनिंग पर पहुंची नव्या कैमरे के सामने आने से बचती नजर आईं तो वहीं मिजान के चेहरे पर नव्या के आने की खुशी साफ दिखी.

मां श्वेता भी स्क्रीनिंग का बनीं हिस्सा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ मां श्वेता भी मीजान की फिल्म स्क्रीनिंग का हिस्सा बनती दिखीं.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की बेटी के बौयफ्रेंड का निधन, लिखा ये इमोशनल मैसेज

अक्सर जुड़ता है नव्या के साथ मीजान का नाम

navya-naveli

मलाल फिल्म से बौलीवुड में डेब्यू करने जा रहे मीजान इन दिनों अपनी खास दोस्त नव्या नवेली के साथ अफेयर के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं.

फिल्म स्क्रीनिंग में कईं सितारें आए नजर

malaal-film-screening

मलाल फिल्म की स्क्रीनिंग पर मिजान के अलावा फिल्म के दूसरे सितारे भी नजर आए. जिनमें शार्मिन सेगल का नाम भी शामिल है.

बता दें, मलाल फिल्म एक्टर मीजान के पिता एक्टर जावेद जाफरी हैं, जिसके कारण अक्सर उनकी एक्टिंग को उनके पिता की एक्टिंग से कम्पेयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 साल की डेटिंग के बाद स्वरा भास्कर ने तोड़ा बौयफ्रेंड से रिश्ता

समीरा रेड्डी ने बेबी बंप के साथ कराया अंडरवौटर फोटोशूट, देखें फोटोज

बौलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने हाल ही में दूसरी बार मां बनने के लिए अपने बच्चे के जन्म की उम्मीद करने से पहले एक बेहद करामाती अंडरवौटर फोटोशूट करवाया. इस फोटोशूट के साथ जहां समीरा आत्मविश्वास से बिकनी पहने और उस खूबसूरत बेबी बंप को फ्लौन्ट करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके फोटोशूट की खास फोटोज…

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

समीरा रेड्डी ने #ImperfectlyPerfect हैडिंग से एक नया अभियान शुरू कर रही हैं. “#ImperfectlyPerfect सोशल मीडिया पर सभी महिलाओं के लिए एक नए नजरिए को बढ़ाते हुए अभियान चलाया है. जिसके चलते समीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की है.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की बेटी के बौयफ्रेंड का निधन, लिखा ये इमोशनल मैसेज

मैसेज के साथ शेयर की फोटोज

 

View this post on Instagram

 

I wanted to celebrate the beauty of the the bump in my 9 th month . At a time when we feel the most vulnerable, tired , scared, excited and at our biggest and most beautiful!? I look forward to sharing it with you guys and I know the positivity will resonate because we all are at different phases of our lives with unique sizes and we need to love and accept ourselves at every level #imperfectlyperfect . @luminousdeep you have been outstanding and you are super talented ! Thnk you ❤️? #bts ? @thelensofsk @jwmarriottjuhu . . #positivebodyimage #socialforgood #loveyourself #nofilter #nophotoshop #natural #water #keepingitreal #acceptance #body #woman #underwater #picoftheday #underwaterphotography #maternityshoot #pool #maternityphotography #bump #bumpstyle #pregnantbump #positivevibes #pregnancy #pregnant #pregnancyphotography #preggo #bikini

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on

समीरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं अपने 9 वें महीने में हूं जिसे मैं खूबसूरती से सेलिब्रेट करना चाहती हूं. ऐसे समय में जब हम सबसे कमजोर, थके हुए, डरे हुए, उत्साहित भी होते हैं. ! मै आपके साथ ये पल शेयर करना चाहती हूं और मुझे पता है कि पौजिटीविटी है क्योंकि हम सभी अपनी लाइफ के अलग-अलग पड़ाव पर हैं. जिसे हमें स्वीकार करना चाहिए. थैंक्यू…

अपने एक्सपीरियंस को समीरा ने किया शेयर

समीरा का ये फोटोशूट अभियान मां बनने पर मिलने वाली एक नई और अच्छी सोच को बढ़ाती है, साथ ही  डिप्रेशन और टेंशन को भगाने के लिए करवाया गया है. फोटोशूट फोटोग्राफर सुमेर वर्मा द्वारा किया गया और थीम बेयोंस के प्रैग्नेंसी फोटोशूट से प्रेरित थी, जो भारत में एक तरह से एक है. शूटिंग के दौरान अपने अनुभव के बारे में उससे बात करते हुए वह कहती है, “मैंने इस फोटोशूट का पूरी तरह से आनंद लिया. यह मेरे करियर में अब तक किए गए सबसे रोमांचक दृश्यों में से एक था. हमने कुछ ही घंटों में यह सब शूट किया. यह एक नया एक्सपीरियंस था. ”

बता दें, समीरा प्रैग्नेंसी के टाइम पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- 5 साल की डेटिंग के बाद स्वरा भास्कर ने तोड़ा बौयफ्रेंड से रिश्ता

Edited by Rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें