SBI ने बताई हैकर्स और फ्रौड्स से बचने की तरकीब

एडवांस तकनीक अपने साथ और भी अधिक मुश्किल चुनौतियां लाती हैं. यही कारण है कि जैसे जैसे बैंकिंग सेक्टर में तकनीक बेहतर हुई हैं, बैंक फ्रौड्स भी बढ़ें हैं. लगातार तेज हो रहे बैंक फ्रौड के मामले को देखते हुए देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही ये भी बताया है कि आजकल इंटरनेट पर चोरी के नए -नए तरीकों के जरिए कैसे लोगों के बैंक खाते खाली हो रहे हैं.

हाल ही में स्टेट बैंक ने अपनी वेब साइट पर ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ठग और हैकर्स फिशिंग के जरिए खातों से पैसे निकाल रहे हैं. ग्राहकों को और अधिक सावधआन रहने की जरूरत है. फिशिंग एक समान्य तरह की चोरी है, इसमें हैकर्स ग्राहकों की प्राइवेट जानकारियां को चुराते हैं. ग्राहकों की इन जानकारियों में बैंक खाता संख्या, नेट बैंकिंग पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड संख्या, व्यक्तिगत पहचान का ब्योरा आदि होता है. इन जानकारियों को हांसिल कर वो ग्राहकों के खाते से पैसा चुरा लेते हैं.

जानिए कैसे आपका पैसा चोरी करते हैं हैकर्स

आपके खाते से पैसा उड़ाने के लिए हैकर्स पहले वैध इंटरनेट पते से बैंक या किसी अन्य नाम से आपको ई-मेल भेजते हैं. आमतौर पर ई-मेल में या तो कुछ प्रक्रिया पूरी करने पर इनाम या प्रक्रिया पूरी न करने पर दंड लगाने की चेतावनी दी जाती है. इस पेज पर हाइपरलिंक्स लगे होते हैं. इन पर क्लिक करते ही एक नकली वेबसाइट खुल जाती है. ये नकली वेबसाइट बैंक की असली वेबसाइट की तरह दिखती है.  इस वेबसाइट पर ग्राहकों की निजी जानकारियां जैसे पासवर्ड और बैंक खाता संख्या आदि मांगी जाती है. इन कौलम्स को भरते ही आपकी सारी जानकारियां हैकर्स के पास पहुंच जाती हैं. जिसके कुछ ही देर बाद हैकर्स आपके खाते से पूरा पैसा निकाल लेते हैं.

बैंक ने क्या अपील की है

फिशिंग के बढ़ रहे मामले को देखते हुए एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर ग्राहकों को सावधान रहने के लिए कहा है. बैंक ने ये भी कहा कि किसी भी तरह आप अपनी गोपनिय जानकारियों को किसी से भी साझा ना करें. इसके अलावा आपको इस तरह का ईमेल मिलता है तो इसकी जानकारी तुरंत बैंक को दें.

वीडियो : देखिए जाह्नवी कपूर का सुपर हौट डांस

बौलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर ने व्हाइट सूट पहना हुआ है और वह कोरियोग्राफर से डांस सीखती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनकी कातिलाना आदाएं देखते ही बनती है.

सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई में जल्द एक कार्यक्रम होने वाला है जहां जाह्नवी कपूर डांस परफौर्मेंस देने वाली हैं. जिसकी तैयारी में वह जुटी हुई हैं. इस में वीडियो जाह्नवी डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं. वीडियो में उनके स्टेप्स बहुत कमाल के हैं. बता दें धड़क फिल्म से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया. उन्हें पहली ही फिल्म से खूब नेम फेम हासिल हुआ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

बता दें इन दिनों श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में बिजी हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उनका खास रोल देखने को मिलेगा. जाह्नवी के अलावा करण जौहर की फिल्म में आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर दिखेंगे. इसके अलावा करण जौहर की इस फिल्म के अलावा कलंक फिल्म भी काफी सुर्खियों में हैं. वहीं बताया जा रहा है कि जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना की बायोपिक भी साइन कर ली है.

खूबसूरती के साथ-साथ खानपान में भी लाजवाब है भूटान

भूटान की खूबसूरती और शांति के अलावा इसके अलग कल्चर भी टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ऊंचे पहाड़ों पर बनी मोनेस्ट्रीज, वाइल्डलाइफ सेंचुरी और हरे-भरे पहाड़ इस जगह की खूबसूरती को दोगुना करते हैं.

भूटान की एक और चीज जो टूरिज्म को खास बनाती है वो है यहां का खानपान. तीखी मिर्च के साथ तेज मसालों का इस्तेमाल यहां की ज्यादातर डिशेज में किया जाता है. वैसे तो यहां खाने-पीने के तमाम विकल्प मौजूद हैं लेकिन कुछ डिशेज ऐसी हैं जिन्हें यहां आकर जरूर ट्राय करें. तो आइए जानते हैं, इनके बारे  में.

होन्टे

मोमोज सिर्फ इंडिया में ही नहीं भूटान, नेपाल जैसे देशों का भी पसंदीदा डिशेज़ में से एक है. यहां इसे होयन्टे के नाम से जाना जाता है. ये मोमोज मैदे से नहीं बल्कि कुटू के आटे से तैयार किया जाता है. नौन-वेज मोमोज में जहां मीट की फीलिंग होती है वहीं वेज मोमोज में पालक, सोयाबीन और चीज की. इसे आप स्टीम्ड और फ्राई दोनों ही तरीकों से खा सकता हैं. यहां भी इसे चिली सास के साथ ही सर्व किया जाता है.

इमा दातशी

ये भूटान की बहुत ही मशहूर है या यों कहें कि यहां कि नेशनल डिश है. जिसका स्वाद आपको यहां हर एक जगह चखने को मिल जाएगा. आलू, ग्रीन बीन्स, मशरूम और ढ़ेर सारे मक्खन से बनने वाली इस डिश को और भी के लोकल चीज(दातशी) और तीखी मिर्च के साथ. जिसे चावल ज्यादा जायकेदार बनाया जाता है. यहां के साथ सर्व किया जाता है. चावल में मिक्स करने के अलावा इसे आप ऐसे भी खा सकते हैं.

जासा मारु

भूटान के पसंदीदा डिशों में से एक जासा मारू नौन-वेजिटेरियन डिश है. चिकन के छोटे-छोटे टुकड़ों को प्याज, अदरक, हरी मिर्च, टमाटर और धनिया पत्ती के साथ बनाया जाता है. इसे आप चावल के साथ या सूप की तरह भी पी सकती हैं.

पाकशा पा

पाकशा पा, पोर्क से बनने वाली दूसरी मशहूर डिश है. इसमें पोर्क स्लाइस को हल्का फ्राई कर रेड चावल के साथ सर्व किया जाता है.

खुर-ले

अगर आप भूटान में है तो यहां के ज्यादातर रेस्टोरेंट्स के मेन्यू में आपको ये डिश दिखाई देगी. ये भूटानी पैनकेक है, जिसे गेहूं नहीं बल्कि कुटू के आटे से तैयार किया जाता है. स्पौन्जी टेक्सचर और टेस्टी फिलिंग इसे बनाते हैं और भी ज्यादा जायकेदार.

पुता

यहां के ज्यादातर डिशों में कुटू के आटे का इस्तेमाल होता है. पुता, जो भूटानी नूडल्स हैं इसे भी कुटू के आटे से ही तैयार किया जाता है और यहां के हर एक रेस्टोरेंट्स में इसका स्वाद चखा जा सकता है.

बाईं करवट सोने के फायदों को जान हैरान हो जाएंगी आप

सभी लोगों के सोने का तरीका अलग अलग होता है. कुछ लोग दाईं ओर करवट ले कर सोते हैं तो कुछ बाईं ओर. कई लोग पेट के बल सोना ज्यादा पसंद करते हैं. पर क्या आपको पता है कि आपके सोने के तरीके में आपकी सेहत का राज छिपा है. सोने का तरीका आपकी सेहत को काफी प्रभावित करता है. पर क्या आपको पता है कि बाईं करवट सोना कितना फायदेमंद होता है?

इस खबर में हम आपको बाईं करवट सोने का फायदे बताएंगे.

  • डाइजेशन के लिए भी बाईं ओर करवट कर के सोना अच्छा होता है. असल में बाईं तरफ करवट लेकर सोने से शरीर में मौजूद वेस्ट मटेरियल आसानी से छोटी आंत से बड़ी आंत तक पहुंच जाता है. इसके बाद वेस्ट मटेरियल शरीर से आसानी से बाहर निकल जाता है और व्यक्ति को पेट संबंधी समस्याएं होने का खतरा कम होता है.
  • जिन लोगों को सोते वक्त खर्राटा लेने की समस्या होती है उनके लिए ये जेस्चर काफी अच्छा होता है. दरअसल, बाईं करवट लेकर सोने से जुबान और गला न्यूट्रल पोजिशन में रहते हैं, जिससे सोते समय सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है.
  • इन सारे फायदों के अलावा बाईं करवट लेकर सोने से गर्दन और कमर दर्द से राहत मिलती है. किडनी और लिवर बेहतर तरीके से काम करते हैं. गैस और सीने में जलन की समस्या नहीं होती है. अल्जाइमर का खतरा भी कम होता है.
  • जानकारों की माने तो बाईं करवट हो कर सोना सेहत के लिहाज से काफी अच्छा होता है. इस पोजिशन में सोने से पाचन अंग बेहतर काम करते हैं.
  • हमारा दिल बाईं ओर होता है. जब हम उसी तरफ करवट कर के सोते हैं को हमारे दिल पर कम दबाव होता है और हमारी सेहत के लिए ये फायदेमंद होता है.
  • प्रेग्नेंसी में महिलाओं को खास तौर पर बाईं करवट के सोना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस जेस्चर में उनकी कमर पर कम दबाव पड़ता है साथ ही गर्भाशय और भ्रूण में खून का बहाव अच्छे से होता है.

ये एक चीज आपको देगी सुकून भरी नींद

देशभर में ठंड अपनी चरम पर है. कई हिस्सों में तापमान काफी कम होने के कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड में कई लोगों को नींद के बार बार खुलने की समस्या होती है. उन्हें सोने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में जरूरी होता है कि वो अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करें. इस खबर में हम आपको एक ऐसी  खास चीज के बारे में बताएंगे जिससे आप सुकून की नींद ले सकेंगी.

अच्छी सेहत के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है. अगर आप अच्छी नींद नहीं ले रही तो कई तरह की बीमारियों के होने की संभावना अधिक हो जाती है. इसमें दिल की बीमारी, मोटापा और डाइबिटीज जैसी परेशानियां प्रमुख हैं. ऐसे में नींद पूरी करने के लिए बादाम का प्रयोग काफी असरदार होता है. ठंड के मौसम में बादाम का सेवन कर आप सुकून की नींद ले सकती हैं. हाल ही में हुए एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है.

आपको बता दें कि बादाम में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो शरीर में मैग्निशियम की 19 फीसदी जरूरत को पूरा करता है. जो लोग इंसौम्नियां की बीमारी से ग्रसित हैं उनके लिए ये बेहद फायदेमंद है.

एक स्टडी से ये बात सामने आई है कि बादाम के सेवन से नींद में दखल देने वाला स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर कम होता है. इसके अलावा आप अच्छी नींद के लिए सोने से पहले गुनगुने पानी से नहा सकती हैं. इससे शरीर को गर्माहट मिलेगी और आपको अच्छी नींद आएगी.

टिकट बुक करते समय बरतें ये सावधानियां

अगर आप यात्रा करने के लिए आनलाइन टिकट बुक करती हैं तो इसके लिए आपको  कुछ सावधानियां बरतने की आवश्कयकता है.  इससे आप जालसाजी से भी बच पाएंगी. आनलाइन ट्रैवल बुकिंग आसान होती है, लेकिन कई बार ठग लोकप्रिय वेबसाइट के नाम से मिलते-जुलते वेबसाइट बना लेते हैं.तो आइए जानते हैं कैसे आप जालसाजी से बच पाएंगी.

–  बुकिंग से पहले यह देख लें कि आपके पासपोर्ट की अवधि टूर की तिथियों के समय छह माह से कम रह जाए. टूर कीमतों में अक्सर बेसिक साइट सीन शामिल होते हैं. दूसरे साइट सीन के बारे में टूर आपरेटर से जानकारी ले सकती हैं और पहले से उनकी बुकिंग करा सकती हैं.

– टूर बुक कराते समय टूर औपरेटर और उसके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें.

– टूर कीमतों में केवल ब्रेकफास्ट शामिल होता है. डिनर आदि के लिए उस शहर के इंडियन रेस्तरां की   जानकारी टूर आपरेटर से ले सकती हैं. कुछ टूर आपरेटर यहीं भुगतान लेकर वहां के रेस्तरां के फूड कूपन   की व्यवस्था भी करते हैं.

– पहली बार विदेश यात्रा पर जा रही हैं तो पासपोर्ट बनने से पहले टूर बुकिंग न कराएं और ग्रुप टूर में जाने   को प्राथमिकता दें.

ऐसे बनाएं घर पर कौर्न साम्भर

सामग्री

– तेल (1/2टेबल-स्पून)

– सरसों (1 टी-स्पून)

– 2 से 3 कड़ी पत्ते

– एक चुटकी हींग

– 1 कप आलू (स्लाईस किये हुए)

– 1 कप मदरासी प्याज़ (छिले हुए)

– साम्भर मसाला

–  मकई (4 कसी हुई)

– नमक (स्वादानुसार)

– कटा हुआ हरा धनिया  (सजाने के लिए)

बनाने की विधि

– एक बड़े पैन में तेल गरम करें और सरसों डालें.

– जब बीज चटकने लगे, कड़ी पत्ता और हींग डालें.

– इस तरह तड़का तैयार कर रख लें.

– आलू, मदरासी प्याज़ और ३ कप पानी डालकर कुछ मिनट भुन लें.

– साम्भर मसाला डालकर २ मिनट तक भुन लें.

– मकई और नमक डालकर, ३ कप पानी के साथ धिमी आंच पर, आलू के नरम होने तक उबाल लें.

– धनिया से सजाकर गरमा गरम परोसें.

जानिए बौडी पियर्सिंग से जुड़े इन 7 खतरों के बारे में

शरीर के किसी भाग भी को छेदना यानी बौडी पियर्सिंग करवाना आजकल का फैशन हो गया है. लेकिन शरीर के किसी भाग को छेड़ना एक बहुत बड़ा निर्णय है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. बौडी पियर्सिंग का निर्णय लेने से पहले आपके लिए इन खतरों के बारे में जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है.

संक्रमण

शरीर को छेदने पर होने वाला सबसे आम खतरा है संक्रमण. यदि तुरंत उपचार नहीं किया गया तो इससे दाग पड़ सकता है और खून में भी संक्रमण हो सकता है. ध्यान न दिए जाने पर यह आपके ऊपर एक भद्दा दाग छोड़कर आपको बदसूरत बना सकता है.

एलर्जिक रिएक्शन

चूंकि धातुएं आम तौर पर त्वचा के संपर्क में आने पर डरमेटाईटिस (त्वचा की सूजन) को बढ़ाती हैं, कुछ लोगों को गहनों से एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं. इन रिएक्शन्स में सांस लेने में समस्या हो सकती है, छेदन किये गए स्थान पर रेशेज और सूजन आ सकती है. कभी कभी गंभीर होने पर अस्पताल में भी एडमिट होना पड़ सकता है.

तंत्रिकाओं में क्षति होना

गलत तरीके से छेदने पर कोई तंत्रिका क्षतिग्रस्त हो सकती है जिससे कि छेद किये जाने वाला और इसके आसपास का स्थान हमेशा के लिए मृत हो सकता है. तंत्रिकाओं में सबसे ज्यादा क्षति जीभ छेदने के दौरान होती है खासकर जब इसे किसी गैर अनुभवी व्यक्ति से कराया गया हो.

अत्यधिक रक्तस्त्राव

कभी कभी जब छेदन किसी गैर अनुभवी व्यक्ति से कराया जाता है या छेदने वाला स्थान गलत हो तो सुई किसी रक्त वाहिका(नस) को छेदकर उसे क्षतिग्रस्त कर सकती है अत्यधिक रक्तस्राव हो सकता है और शरीर में खून की कमी हो सकती है.

प्रतिकूल दूषण का खतरा

अस्वास्थ्यकर(गंदे) वातावरण में किसी गैर अनुभवी व्यक्ति से शरीर के किसी भाग में छेद कराने पर रक्त से संबंधित कई बीमारियां हो सकती है जैसे कि एचआईवी वायरस, हेपेटाईटिस और कई अन्य बीमारियां.

केलोइड्स

केलोइड्स छेदन किये गए स्थान पर सख्त गांठें या उतकों की अतिरिक्त वृद्धि होते हैं जो बाहर निकले हुए होते हैं और बहुत बदसूरत दिखाई देते हैं. जब भी केलोइड्स के उपचार की बात आती है तो इसकी रोकथाम बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी प्रकार का उपचार इन्हें पूरी तरह से नहीं हटा सकता या उपचार पूर्ण रूप से सफल नहीं हो सकता.

दांतों से संबंधित खतरे

मुंह में छेदन कराने पर दांतों से संबंधित कई खतरे हैं जैसे कि छिले हुए दांत, जबड़ों और मसूड़ों का क्षतिग्रस्त होना, दांतों के इनेमल का निकल जाना और इसके अलावा गहनों की वजह से फेफड़ों की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

मैं थोड़ी फेमिनिस्ट हूं : अंकिता लोखंडे

टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अपनी दमदार भूमिका निभाकर चर्चित हुई अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को बचपन से अभिनय का शौक था. इसी शौक की वजह से अंकिता मुंबई आई और साल 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो की विजेता बनी. इसके बाद उन्हें बड़ा ब्रेक एकता कपूर ने धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में दिया. उन्होंने इस शो में दो भूमिका निभाई थी और आज भी वह हर घर में अर्चना नाम से प्रसिद्ध हैं.

ANKITA_LOKHANDE

अंकिता काम के दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर मिलीं, जिसमें वे भी अभिनय कर रहे थे. करीब 6 साल तक उनका रिलेशनशिप चला और वर्ष 2016 में कुछ कारणों से ये रिश्ता टूट गया, जिसके परिणामस्वरूप अंकिता को उस डिप्रेशन से निकलने में समय लगा.

अंकिता को संजय लीला भंसाली की तरफ से भी कई फिल्मों में अभिनय का मौका मिला, पर उसने उन्हें मना कर दिया. अब वह फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में झलकरी बाई की मजबूत भूमिका अदा कर रही हैं उनसे बातचीत हुई, पेश है कुछ अंश.

इस किरदार को निभाना कितना मुश्किल था,क्योंकि इसकी अधिक जानकारी कहीं अधिक नहीं है?

मुझे इस भूमिका की जानकारी निर्माता कमल जैन ने दी थी. मैं जब उनसे मिली तो उन्होंने मुझे इस चरित्र के बारें में पूरी जानकारी दी. मुझे इसका नाम झलकारी बाई बहुत अच्छा लगा. फिर निर्देशक कृश ने इसका नैरेशन दिया उन्होंने मुझे सारी जानकारी दी और मैंने घर पर आकर काफी रिसर्च किया. मैंने इसे अपना रूप दिया है. उम्मीद है दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आयेगा.

इस फिल्म के लिए कितनी तैयारियां करनी पड़ी?

मैंने ही नहीं इस फिल्म में सबको काफी तैयारियां करनी पड़ी. हौर्स राइडिंग, तलवार चलाना, गन शूटिंग आदि. इसके लिए 30 दिनों की वर्कशाप हुई, जिसमें हौलीवुड के निक पावेल आये और हमें ट्रेनिंग दी. उनके निर्देशन से ही सब शूटिंग हुई है.

ANKITA_LOKHANDE

ये चरित्र आपसे कितना मेल खाता है?

ये मुझसे काफी मिलता है, मैं तकरीबन वैसी ही हूं कभी भी किसी औरत पर कुछ समस्या आने पर मैं सबसे पहले उसके लिए खड़ी होती हूं. मैं थोड़ी फेमिनिस्ट हूं. इस फिल्म में मैं अपने देश के लिए कुछ कर रही हूं. इससे मेरे अंदर देशभक्ति की भावना आ गयी है. बौर्डर पर लड़ने वालों के लिए भी एक अलग भावना जाग उठी है.

पिछले कुछ सालों में आप कहीं नहीं दिखीं, इसकी वजह क्या रही? आप ने अपना धेर्य कैसे बनाए रखी?

मैंने हमेशा ही अपनी पूरी लाइफ में धैर्य बनाए रखा है. मुझे एक अच्छे स्क्रिप्ट का इंतजार था, जिसमें मुझे काम करने में मजा आयें और वह मुझे इस फिल्म से मिला. तभी तो इस फिल्म में नए सिरे से काम कर पायी. इस चरित्र ने मुझे बदल डाला है. मेरी सोच बदली है. मैं खुश हूं कि मुझे ऐसे ऐतिहासिक चरित्र को करने का अवसर मिला.

कंगना के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

बहुत अच्छा रहा. एक निर्देशक और अभिनेत्री होने के साथ ही उन्होंने सारी जिम्मेदारियां अच्छी तरह से निभाई. मेरे चरित्र को अच्छा करने के लिए वह हमेशा मेरे साथ रहीं और सुझाव दिए हैं.

अभी आप फिल्म में आ चुकी हैं, क्या टीवी पर फिर से जाने की कोई इच्छा है?

टीवी मेरा मायका है. वह हमेशा मेरे साथ रहेगा, पर अभी कहना थोडा मुश्किल है. मैंने ‘पवित्र रिश्ता’ 6 साल तक किया है. अभी मैंने अपने आप को कुछ समय दिया है और कुछ नया करने की कोशिश कर रही हूं.

ANKITA_LOKHANDE

जब आप कहीं काम नहीं कर रही थीं, उस दौरान आपने क्या किया?

मुझे डांस करना और बैडमिंटन खेलना अच्छा लगता है. मैंने स्टेट लेवल पर बैडमिंटन खेला भी है. उस दौरान डांस भी किया और अपने परिवार को बहुत समय भी दिया है, क्योंकि जब मैं मानसिक तनाव से गुजर रही थी, तो परिवार ने बहुत सहयोग दिया था. जिसके परिणामस्वरूप मैं उससे निकल पायी.

छोटे पर्दे और बड़े पर्दे में क्या अंतर पाती हैं?

अंतर कोई अधिक नहीं होता. सिर्फ कैमरा और काम करने के तरीके का अंतर होता है. टीवी पर एक साथ 15 सीन्स शूट किये जाते हैं, जबकि फिल्म में 10 दिन पहले एक सीन को भेजकर तैयार रहने के लिए कह दिया जाता है.

आपने संजय लीला भंसाली की फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था, क्या कोई रिग्रेट है? इसकी वजह क्या थी?

मुझे दुःख है कि मैं उनके साथ काम नहीं कर पायी, पर मैंने मना डायरेक्टली नहीं किया था, मैं कन्फ्यूज हो गयी थी कि क्या करूं. मैं उस समय उसे करने के लिए तैयार नहीं थी. जब आपका गौडफादर न हो, तो मुझे सही गाइड भी नहीं मिली थी.

ANKITA_LOKHANDE

वेलेंटाइन डे पर यूथ को क्या मेसेज देना चाहती हैं?

मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि केवल एक दिन वेलेंटाइन डे पर ही लव को न मनाये, इसे हर दिन मनाने की कोशिश करें. प्यार हर दिन जरुरी है.

आप के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आये, आपने उसे कैसे लिया?

वह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था. जब मैं तनाव से गुजर रही थी, लेकिन माता-पिता के प्यार ने ही मेरे अंदर फिर से शक्ति का संचार किया. उससे मेरी सोच में फर्क आया. मेरे अंदर सकारात्मक विचार आये और मुझे लगा कि मुझे खुश रहने के लिए अपने लिए कुछ करने की जरुरत है. मेरे यहां तक पहुंचने में परिवार की खास भूमिका है. मुझे लगता है कि नयी पीढ़ी को मैडिटेशन करने की जरुरत है. मैं उसे करती भी हूं. मेरा पूरा खानदान और दोस्त सब मेरे स्ट्रेंथ हैं.

आपका फैशन और फिटनेस मंत्र क्या है?

जिसे पहनकर आपको आराम मिले वह फैशन है. मैं किसी को फोलो नहीं करती अपने तरीके से कपड़े पहनती हूं और फिटनेस वह है, जिसमें रोज कुछ न कुछ वर्कआउट किया जाय.

वर्ष 2019 में आप क्या-क्या करने वाली हैं?

मैं अच्छी-अच्छी फिल्में करना चाहती हूं. अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिले, तो मराठी फिल्म भी करना चाहती हूं. मेरा पूरा परिवार महाराष्ट्रियन है और सब पूछते हैं कि मैं कब मराठी फिल्म में काम करूंगी. मुझे काम कर उन्हें गर्व महसूस करवाना है. मुझे मेरी मां के हाथ का बना पूरणपोली बहुत पसंद है.

समय मिलने पर क्या करती हैं?

समय मिलने पर मैं अपने दो डौग्स के साथ खेलती हूं और संगीत सुनती हूं.

कोई सामाजिक कार्य जिसे आप करना चाहे?

मैं एक वृद्धाश्रम खोलना चाहती हूं.

स्वीमिंग पूल के अंदर ये किसे किस कर रही हैं सुहाना खान ? देखें वीडियो

बौलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर कभी अपनी बिकनी फोटो को लेकर तो कभी फिल्म डेब्यू के कारण वायरल होती रहती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनके चर्चे हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ और है. इस बार सुहाना अपने एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिसमें वह स्वीमिंग पूल में किसी को किस करती दिख रही हैं.

अरे अरे आप और कुछ ज्यादा सोचें इससे पहले ही हम बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सुहाना एक क्‍यूट से पपी को किस करती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो मात्र कुछ सेकेंड का ही है मगर इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. तो फिर आप भी यहां देखिए कि सुहाना किस अंदाज में पपी को किस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zoom TV (@zoomtv) on

सुहाना खान के इस वायरल वीडियो को एक फैन क्‍लब ने शेयर किया है. वीडियो में सुहाना तैरती हुईं आती हैं और एक पपी को किस कर देती हैं. वीडियो कुछ पल का है. लेकिन ये नजारा बहुत की क्यूट लग रहा है. वीडियो में सुहाना काफी खुश नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सुहाना के फैंस बेहद लाइक कर रहे हैं.

मालूम हो कि हाल ही में सुहाना खान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह शूटिंग के सेट पर नजर आ रही थीं. कुछ फोटो भी हैं जिनमें वह प्रोडक्शन टीम के साथ खड़ी थीं. इन तस्वीरों को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी औफिशियल शूट का हिस्सा हो सकता है.

Suhana-Khan

खबर है कि सुहाना को बचपन से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक है और वह बौलीवुड में आने की पूरी तैयारी कर रही हैं. इधर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें