ये ट्रिक्स अपनाएंगी तो सफर में पैसे बचा पाएंगी

जब भी आप ट्रैवलिंग की प्लानिंग शुरू करती है पर आप पैसों के बारे में सोचकर बैकआउट कर जाती हैं.  बेशक सफर के दौरान मोटे रकम की जरुरत होती है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इसका  निदान नहीं किया जा सकता है. जी हां,  ट्रैवलिंग से पहले भी और उसके दौरान भी बहुत ही बेसिक टिप्स को फौलो करके आप अच्छी-खासी सेविंग्स कर सकती हैं.

–  पैसे बचाने के साथ ही शहर को अच्छे से एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो जितना हो सके लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. बस, टैक्सी, औटो और मेट्रो की सुविधा अब ज्यादा से ज्यादा शहरों में अवेलेबल है. जिसकी टिकट भी कम होती है और आप चाहे तो पास बनवाकर भी आराम से घूम सकती हैं.

–   घूमने-फिरने के साथ ही थोड़ी स्मार्टनेस भी जरूरी है तो पैसे बचाने के लिए महंगे होटल्स की जगह होमस्टे या हौस्टल्स का औप्शन देखें. जिसका एडवेंचर ही अलग होता है और यहां अगर कहीं आप सोलो ट्रैवल पर निकली हैं तो ऐसी जगहों पर आपकी मुलाकात और भी दूसरे ट्रैवलर से हो सकती हैं.

–  टूरिज्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए ट्रैवल कंपनियां फ्लाइट और ट्रेन के टिकट में डिस्काउंट्स के औफर चलते रहते हैं. तो इन औफर्स का फायदा उठाएं और टिकट बुक करा लें. जितना पहले फ्लाइट की टिकट बुक होती है उतने ही कम पैसे लगते हैं.

क्या आपको भी पसंद है अपना साथ

क्या आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो घर में अकेले रहने के बहाने ढूंढते हैं? दोस्तों के साथ बाहर जा कर मस्ती करने के बजाय घर में अपने साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं?  बाहर जाने के प्रोग्राम महज इस वजह से कैंसिल कर देते हैं क्योंकि आप ट्रैफिक जाम, भीड़भाड़ और सोशल गैदरिंग वगैरह से दूर रहना पसंद करते हैं? दूसरे लोगों की झूठी, चापलूसी भरी बातें या भलाई बुराई करने की आदत बर्दाश्त नहीं कर पाते?

सामान्य तौर पर ऐसे लोगों को हम एंटीसोशल, डिप्रेस्ड और मतलबी जैसे उपनामों से सुशोभित करते हैं. पर आप परेशान न हो. आप एंटीसोशल नहीं बल्कि इंटेलिजेंट है.

हाल ही में ब्रिटिश जर्नल औफ साइकोलौजी में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक इंटेलिजेंट लोगों को अपना साथ ज्यादा पसंद आता है. 18 से 28 साल के 15,000 प्रतिभागियों पर किए गए इस अध्ययन के परिणाम काफी आश्चर्यजनक रहे. इस अध्ययन के 3  मुख्य परिणाम सामने आए.

पहला यह कि अधिक जनसंख्या के बजाय कम जनसंख्या वाले इलाकों में रहने वाले लोग अपनी जिंदगी से अधिक संतुष्ट रहते हैं. दूसरा यह कि यदि कोई व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ समय बिताता है तो उसे अधिक प्रसन्नता महसूस होती है.

मगर इस के अपवाद भी हैं. यह अध्ययन जब इंटेलीजेंट लोगों पर किया गया तो परिणाम बिल्कुल विपरीत निकले. इस के मुताबिक जब स्मार्ट और इंटेलिजेंट व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हैं तो इस से उन्हें अधिक खुशी नहीं मिलती. जब कि वे अकेले रहने में ज्यादा खुश रहते हैं।

क्यों अलग रहते हैं इंटेलिजेंट व्यक्ति

सवाल उठता है कि इंटेलिजेंट लोगों को अपने दोस्तों, घरवालों और रिश्तेदारों की सोहबत में अधिक खुशी क्यों नहीं मिलती? इस प्रश्न का जवाब देते हुए शोधकर्ता केरोल ग्राहम कहते हैं, ” जो अधिक इंटेलिजेंट और
कैपेबल होते है उन्हें लोगों के साथ अधिक मिलना जुलना और सोशल बनना पसंद नहीं होता क्योंकि वह इन कामों में अधिक समय खर्च करना नहीं चाहते. वे अपना फोकस दूसरे लौन्ग टर्म औब्जेक्टिव्स पर रखते हैं.

ऐसा नहीं है कि ऐसे लोगों को सोशल स्किल्स नहीं आती या वे अकेले डिप्रेस्ड पड़े रहते हैं. दरअसल इन्हें अपने समय की कीमत मालूम होती है. छोटीछोटी बातों में मजे लेना, गौसिप करना, बुराई भलाई करना, लड़ना झगड़ना इन्हे पसंद नहीं आता. यही हकीकत है.

इंटेलिजेंट लोगों के पास अपने इंटेलेक्चुअल गोल्स होते हैं जिन्हें अचीव करने में उन्हें अपना दिमाग स्थिर और केंद्रित रखना पड़ता है. कोई भी चीज जो उन्हें अपनी महत्वाकांक्षाओं से दूर ले ले जाए उन की खुशी को कम करती है. ऐसे लोग अपनी परेशानियों का हल निकालना जानते हैं. उन्हें इस के लिए किसी दूसरे के सहायता की जरूरत नहीं पड़ती.

कठिन परिस्थितियों का सामना भी उन्हें खुद करना आता है. ऐसा नहीं है कि इन लोगों के दोस्त नहीं होते। दोस्त होते हैं पर दोस्तों की वजह से जीवनशैली या जीवन से जुड़े फैसलों में कोई बदलाव नहीं लाते.

ऐसे लोगों को भीड़ की बजाए प्रकृति का सामीप्य भाता है. ये किसी एकांत जगह पर जा कर घंटों बिता सकते हैं जहां उन्हें कोई डिस्टर्ब न करे या फिर इन के एक या दो  दोस्त होते हैं जिन का मानसिक स्तर इन के समान होता है.

सामान्य व्यक्ति बने बनाये पैटर्न पर काम करते हैं. दोस्ती करना ,परिवार में रहना, रिश्तेदारियां  निभाना आदि पसंद करते हैं. पर अधिक बुद्धिमान व्यक्ति जीवन जीने के अपने तरीके विकसित करते हैं और उसी में प्रसन्न रहते हैं.

मेकअप से पहले चेहरे पर लगाएं सही बेस

कई लड़कियों को मेकअप करने का शौक तो होता है पर ठीक तरह से मेकअप बेस लगाना नहीं आता, इसलिये उनका चेहरा भद्दा दिखने लगता है. अगर आपको भी मेकअप बेस लगाने का सही तरीका नहीं मालूम तो हमारी आज की यह खबर आपके लिए ही है. अगर आप चाहती हैं, कि आपको एक बार देखने के बाद लोगो की नजरे केवल आप पर ही टिकी रहें, तो जरूरी है कि मेकअप करने से पहले सही तरीके से बेस लगाया जाए. आइये जानते हैं मेकअप बेस लगाने का सही तरीका-

  • अगर आप लंबे समय या फिर कड़ी धूप में बाहर रहने का प्‍लान बना रही हैं, तो आपको ऐसा मेकअप चाहिये जो देर तक टिका रहे. इसके लिये सबसे पहले अपने चेहरे पर बर्फ लगाएं. अपनी आदत में डाल लें कि जब भी गर्मी या मौनसून का सीजन हो तो फाउनडेशन लगाने से पहले बर्फ जरुर इस्‍तमाल करना है.
  • दूसरे चरण में आपको सही तरह का मेकअप फाउनडेशन चुनना होगा. आजकल बाजार में कई तरह के मेकअप ब्रांड उपलब्‍ध हैं, जो कई रंगो के फाउनडेशन देती है. इसलिये कोई जरुरी नहीं है कि किसी एक ब्रांड में आपकी जरूरत का फाउनडेशन मिल जाए. इसलिये हमेशा सही ब्रांड और सही फाउनडेशन ही चुने.
  • फाउनडेशन को समान रूप से पूरे चेहरे पर प्रयोग करना चाहिये. यह कंसीलर की तरह नहीं होता जो कि केवल दाग-धब्‍बों को छुपाने के लिये प्रयोग किया जाता है. जब आप एक बार फाउनडेशन लगा लें तब अगर आपको लगता है कि इसे फिर दुबारा लगाने की जरुरत है, तभी दूसरा कोट लगाएं.
  • अगर आपकी स्‍किन ड्राई हैं, तो फाउनडेशन में थोडा सा मौस्‍चोराइजर भी मिला लें. लेकिन चेक कर लें कि यह बहुत ज्‍यादा औयली ना हो.
  • फाउनडेशन को त्‍वचा पर कभी भी क्रीम या लोशन की तरह नहीं लगाना चाहिये. अगर आपके पास लिक्‍विड फाउनडेशन है तो उसकी केवल कुछ ही बूदें अपने चेहरे पर लगाएं. उसके बाद धीरे-धीरे पूरे चेहरे पर इसे अच्‍छे से फैलाएं और अंडर आई तथा दाग-धब्‍बों को छुपाएं.
  • आखिर में फाउनडेशन परउडर लगाएं. इसे केवल गालों पर ही ना लगा कर पूरे चेहरे पर लगाएं, वरना यह देखने में बहुत ही खराब लगेगा. साथ ही इसे ज्‍यादा भी प्रयोग ना करें.

स्किन है सेंसिटिव और कराने जा रही हैं फेशियल तो हो जाएं सावधान

जिनकी त्‍वचा संवेदनशील होती है उनको हमेशा इस बात की चिंता सताती है कि चेहरे पर क्‍या लगाएं और क्‍या ना लगाएं. इसी तरह जब भी आप पार्लर जाती होंगी तो वहां पर लगी लिस्‍ट में सोंचती होंगी कि आपके चेहरे के लिये कौन सा फेशियल उपयुक्‍त रहेगा, जिससे स्‍किन खराब ना हो. अगर आपकी त्‍वचा संवेदनशील है, तो आपको जानना होगा कि चेहरे पर कौन सा फेशियल करवाएं और कौन सा ना करवाएं.

यह फेशियल ना करवाएं

– चेहरे पर क्‍लीन अप या भाप दा्रा ब्‍लैकहेड जाने पर स्‍किन पर लालिमा और घाव पड़ सकते हैं. इसलिये फेशियल करवाने से पहले अपनी ब्‍यूटीशियन से थोड़ा ध्‍यान रखने को कहें.

– पर्ल फेशियन ना करवाएं. ऐसा इसलिये क्‍योंकि पर्ल पाउडर चेहरे पर एलर्जी फैलाते हैं.

– डायमंड फेशियल में पाउडर डायमंड चेहरे पर लगाया जाता है. इसलिये सबसे पहले यह भरोसा कर लें कि आपको इससे कोई एलर्जी नहीं होगी तभी इसे लगाएं.

– गोल्‍ड फेशियल में भी मैटल होता है. अगर आपको गोल्‍डन ज्‍वैलरी पहनने पर किसी प्रकार की एलर्जी नहीं होती, तो आप आराम से यह फेशियल करवा सकती हैं.

– पैराफिन फेशियल में गरम वैक्‍स का प्रयोग किया जाता है. हालाकि यह आपकी त्‍वचा को बिल्‍कुल नहीं छुएगी, लेकिन थोड़ा सावधान रहें.

लगाएं यह फेशियल

– अल्‍ट्रा सेन्‍सिटिव स्‍किन के लिये चौकलेट फेशियल बहुत अच्‍छा माना जाता है. चौकलेट फेशियल उनके लिये बहुत अच्‍छा होता है, जिनकी त्‍वचा पर एलर्जी होने के चांस ज्‍यादा रहते हैं. कोको, एंटी इनफ्लेमिट्री तत्‍वों से भरा होता है.

– फ्रूट फेशियल त्‍वचा के लिये बहुत अच्‍छे होते हैं क्‍योंकि वह प्रकृतिक होते हैं. फेस पैक लगवाने से पहले यह देख लें कि कहीं आपको किसी फल से एलर्जी तो नहीं हैं.

– सैंडलवुड फेशियल उन लोगो के लिये एक सेफ तरह का फेशियल है, जिन लोगो के चेहरे पर रैश पड जाते हैं. यह फेशियल घाव तथा एक्‍ने को कम करता है क्‍योंकि इसमें एंटी एलर्जिक तत्‍व पाए जाते हैं. लेकिन यह देख ले कि आप पूरी तरह से हर्बल सैंडलवुड प्रोडक्‍ट का प्रयोग कर रही हों.

– अकाई बैरी के कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ है. यह एंटी औक्‍सीडेंट में बहुत ज्‍यादा होते हैं इसलिये यह एंटी एजिंग एजेंट का कार्य अच्‍छे से करते हैं. यह स्‍ट्रेस को हटाते हैं और चेहरे पर बहुत अच्‍छा ग्‍लो देते हैं.

मोइतो मिंट

सामग्री

– 8-10 पुदीनापत्ती

– 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस

– 3 बड़े चम्मच शुगर सिरप

– 1 बड़ा चम्मच मोइतो सिरप

– 5-6 आइस क्यूब्स

– सोडा जरूरतानुसार.

विधि

1. सोडा छोड़ कर बाकी सारी सामग्री ब्लैंडर से चर्न कर मोइतो मिक्सर में मिलाएं.

2. इस में सोडा मिक्स कर पुदीनापत्ती से गार्निश कर सर्व करें.

व्यंजन सहयोग: शैफ सारिका मेहता

चपाती चीज सैंडविच

सामग्री सैंडविच

– 4 छोटी चपातियां

– 1/4 कप टोमैटो कैचअप

– 1/2 कप पिज्जा चीज

– 1/4 कप प्याज बारीक कटा

– 1/4 कप शिमलामिर्च बारीक कटी

– 1/4 कप मक्के के दाने उबले

– 1 मध्यम आकार का आलू उबला

– 1 छोटा चम्मच मिक्स इटैलियन हर्ब्स

– 1/2 कप प्रोसैस्ड चीज कद्दूकस किया

– 1 बड़ा चम्मच मक्खन

– नमक स्वादानुसार.

विधि

– चपातियों पर टोमैटो कैचअप लगा कर ऊपर से चीज लगाएं.

– फिर प्याज, शिमलामिर्च, कौर्न, आलू इस पर रखें. इस के बाद इटैलियन हर्ब्स, नमक और थोड़ा चीज बुरकें.

– फिर एक रोटी को दूसरी रोटी से कवर कर के तवे पर थोड़ा सा मक्खन लगा कर सैंडविच को दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक ग्रिल कर परोसें.

  • व्यंजन सहयोग: रनवीर बरार

प्रियंका-निक की शादी के ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल

बौलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनास जोधपुर के उमैद भवन में एकदूसरे के साथ विवाह बंधन में बंध गये. मालूम हो कि दोनों ने पहले ईसाई और फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी की. उनकी शादी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वह तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ शादी के लिए स्‍टेज पर आ रही थीं तो निक जोनास की आंखों में आंसू आ गये और वे वहां पर काफी भावुक हो गएं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

बता दें कि प्रियंका ने इस वक्त 75 फुट लंबा वेल (घूंघट) कैरी किया. इस वेडिंग गाउन को इंटरनेशनल डिजाइनर राल्फ लारेन ने डिजाइन किया. प्रियंका के लिए ये मूमेंट बहुत ही इमोशनल था. क्योंकि क्रिश्चियन वेडिंग में दूल्हे के पास दुल्हन को उसके पापा ले जाते हैं. लेकिन प्रियंका चोपड़ा के पापा की साल 2013 में कैंसर से मृत्यु हो चुकी है.

इस इमोशनल मूमेंट्स के बाद निक और प्रियंका की शादी के कुछ बेहद ही खूबसूरत मूमेंट्स भी कैप्चर हुए. यहां देखिए उनकी वीडियो-

शादी के बाद रोमांटिक डांस करते हुए निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bollywoodvideosi (@bollywoodvideosi) on

निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी का 18 फीट लंबा केक तलवार से काटते हुए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by C H O P R A (@priyankasfp) on

दिल्ली में हुए निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. यहां देखिए शादी का ये खास मूमेंट भी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WED Tease (@wedtease_inspirations) on

निक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘शादी समारोहों के दौरान भावनाएं चरम पर थीं खासतौर से पश्चिमी रीति रिवाज से शादी के दौरान. आप जानते हैं कि आप अपनी पूरी जिंदगी उस पल के बारे में सोचते हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह इतना शानदार होगा. वे बेहद भावुक पल थे.’

अभिनेत्री ने कहा कि यह उनके लिए बेहद भावुक क्षण था और वह थोड़ी बहुत ‘‘नर्वस’ थीं. उन्होंने कहा, ‘मेरी आंखों में आंसू थे. मैं उन्हें रोक नहीं पा रही थी. मुझे लगा कि मैं थोड़ी नर्वस और डरी हुई थी. लेकिन जैसे ही पर्दा उठा और मैंने उनका चेहरा देखा तो लगा कि सब कुछ सही हो गया और मैं जानती थी कि मैं अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला ले रही हूं.’

सोलो ट्रैवलिंग के लिए परफेक्ट है पराशर झील

अगर आप अकेले ट्रैवलिंग करना चाहती हैं तो हिमाचल प्रदेश के मंडी में पराशर लेक बहुत ही खूबसूरत और एडवेंचरस जगह है. जहां जाना बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस होगा. तो और किन वजहों से ये जगह है खास, आइए जानते हैं.

हिमाचल प्रदेश के मंडी गांव में पराशर झील को देखने का एक अलग ही एहसास है. समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊंचाई पर मण्डी से 50 किमी. की दूरी पर उत्तर-पूर्व दिशा में यह झील बसी हुई है. मिट्टी का एक बड़ा वृताकार टुकड़ा झील के ऊपर एक कोने से दूसरे कोने में तैरता रहता है. इसकी मौजूदगी झील की खूबसूरती में और भी निखार ले आती है.

यह झील एक पसंदीदा पिकनिक स्पाट भी है. ट्रैकर्स की भीड़ तो यहां सालभर देखने को मिलती है. सर्दियों में यहां की ट्रैकिंग बहुत ही एडवेंचरस होती है. उस दौरान पराशर झील पूरी तरह से जम जाती है.यहां एक विश्रामगृह भी है, जहां आप रुककर तसल्ली से इन हसीन वादियों का नजारा अपने कैमरे में कैद कर सकती हैं.

अगर आप बर्फ से सजा पराशर लेक देखना चाहती हैं तो दिसंबर से फरवरी के बीच यहां आने का प्लान बनाएं. ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने झील के ऊपर और आसपास बर्फ की चादर बिछा रखी है. अप्रैल से मई महीने में भी यहां आकर जमकर मस्ती कर सकती हैं.

घर की गंध से पाएं छुटकारा

धूप ना आने के कारण भी घर में सीलन होने लगती है, जिससे घर में गंध फैलने लगता है. इसके अलावा घर में कोई गीली वस्तुओं जैसे जिसे कपडे, बिस्तर और घर के दरवाजों खिडकियों को हमेशा बंद रखने तथा घर में पुराने बेकार सामान को रखने से भी घर में सीलन की समस्या होने लगती है. ये भी गंध का एक मुख्य कारण है. तो आइए आज इसे दूर करने का उपाय बताते है.

गंध को दूर करने के उपाय-

बरतनों से अंडे की गंध हटाने के लिए उन्हें सिरका लगाकर कुछ देर के लिए रख दें, फिर धो लें. दूध जल जाने पर 1-2 छोटी इलायची पीस कर डाल देने से जले की गंध दूर हो जाती है.

फ्रिज से गंध आ रही है तो उस में नींबू या पुदीने की गुच्छी रख दें. ऐसे करने से गंध दूर हो जाएगी. लकडी की अलमारी में नमी से गंध मिटाने के लिए एक बरतन में चूना भर कर आलमारी में रख दें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें