हनीमून मनाने और छुट्टियों का आनंद लेने जाएं इंडोनेशिया

इंडोनेशिया अपने आप में प्रकृति‍ की खूबसूरती को सहेजे है. आज यह दुनिया के मुख्य पयर्टन स्थलों में गिना जाता है. यहां पर बड़ी संख्या में पयर्टक आते हैं. बाली द्वीप इसी देश का एक हिस्सा है जो पर्यटन दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर आप बाली घूमने जाएं तो यहां भी घूम सकती हैं. हनीमून के लिए यह जगह बेस्ट मानी जाती है.

माउंट ब्रोमो

इंडोनेशिया के नेचुरल टूरिस्‍ट अट्रैक्‍शन की बात करें तो सबसे पहले नाम पूर्वी जावा में स्थित माउंट ब्रोमो का आता है. यह इंडोनेशिया के कई ज्वालामुखी पर्वतों में सबसे ज्‍यादा लोकप्रि‍य है. यहा पर संगमरमर से उठते धुएं के बीच पहाड़ों की खूबसूरती देखते ही बनती हैं. माउंट ब्रोमो में सूर्योदय का दृश्‍य बहुत ही सुहाना लगता है. इंडोनेशिया के इस ज्‍वालामुखी को देखने के लि‍ए दुनिया भर से पयर्टक आते हैं.

टोबा लेक

यहां की की प्राकृतिक सौंदर्य के बीच टोबा लेक का नाम न आए ऐसा शायद ही हो. इस झील की लंबाई करीब 100 किलोमीटर और चौडा़ई 30 क‍िलोमीटर है. इसकी गहराई की बात करें तो यह करीब 500 मीटर गहरी है, इसे दानौ टोबा भी कहते हैं. करीब 70,000 साल पुरानी मानी जाने वाली इस झील में उठने वाला धुंआ क‍िसी ज्‍वालामुखी के व‍िस्‍टफोट जैसा ही लगता है. यहां पर बड़ी संख्‍या में पयर्टक आते हैं.

कोमोडो ड्रैगन

इंडोनेशिया के फ्लोरोस में स्‍थ‍ित कोमोडो नेशनल पार्क भी घूमने की जगहों में एक है. यह भी यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों में शामि‍ल है. कोमोडो ड्रैगन एक तरह से विशालकाय छिपकली जैसा होता है. इसकी लंबाई करीब 10 फुट की होती है. इतना ही नहीं इसका वजन भी 150 किलो से ज्‍यादा है. कोमोडो ड्रैगन की जीभ सांप जैसी होती है. इसके दांत और नाखून पैने होते हैं.

चावलों के पार्क

बाली द्वीप इंडोनेशिया की खूबसूरत जगहों में एक है. इंडोनेशिया का मुख्‍य भोजन होने के साथ ही चावल यहां की खूबसूरती बढ़ाने में भी खास भूमिका निभाता है. पहाड़ियों और ढलानों की ढलानों पर व्यवस्थित लहरदार चावलों की खेती पयर्टकों को अपनी ओर आकर्षि‍त करती है. बाली द्वीप पर नारियल के पेड़ के अलावा नाइट लाइफ भी पयर्टकों को बहुत भाती है.

पारंपरिक गांव

तना टोराजा इंडोनेशिया के दक्षिणी सुलावेसी प्रांत में स्‍थ‍ित एक पहाड़ी है. यह यहां पर पयर्टकों का लोकप्रि‍य और शांति इलाका है. पहाड़ों के बीच के इस सांस्कृतिक द्वीप की सुंदरता अद्वितीय है. तना टोराजा अपनी समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक गांवों और आकर्षक समारोहों में के लिए जाना जाता है. यहां इंडोनेशिया आकर अगर यहां न घूमा जाए तो इंडोनेशिया की यात्रा अधूरी ही लगेगी.

समुद्री पार्क

इंडोनेशिया का राजा अम्पैट द्वीप गोताखोरी के ल‍िए जाना जाता है. यह सि‍र्फ इंडोनेशि‍या ही नहीं बल्‍क‍ि पूरे विश्व में इसके लिए अपनी पहचान बना चुका है. राजा अम्पैट इंडोनेशिया में सबसे बड़ा समुद्री पार्क के रूप में फेमस है. इसमें 1000 से ज्‍यादा प्रजाति‍ की मछलियां, कछुए, शैवाल और सैकड़ों प्रजाति के मूंगा आदि पाए जाते हैं. ऐसे में समुद्री गोताखोरी करने वालों के लिए यह जगह अच्‍छी है.

सर्दियों में ये घरेलू उपाय दिलाएंगे रूखी त्वचा से छुटकारा

सर्दियों के मौसम में अक्सर ही नमी की कमी के कारण त्वचा रूखी, शुष्क और बेजान सी नजर आने लगती है. रूखेपन की वजह से त्वचा के फटने की समस्या भी सामने आती है जिससे काफी तकलीफ होती है. त्वचा की इन समस्याओं से बचने के लिए हम तरह तरह के उपाय आजमाते रहते हैं. लोग इसके लिए तमाम तरह के बाजारू क्रीम्स, कास्मेटिक्स और केमिकलयुक्त मौइश्चराइजर्स आदि का इस्तेमाल करते हैं, पर नतीजा यह होता है कि कई बार इनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचाते रहते हैं. ऐसे में त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे अपनाना ज्यादा बेहतर है. ये प्राकृतिक रूप से त्वचा की सेहत सही रखते हैं. घरेलू नुस्खों से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. साथ ही साथ ये त्वचा को लंबे समय तक मौइश्चराइज रखते हैं. तो चलिए, सर्दियों में त्वचा को नम बनाए रखने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं.

एक कटोरी में दूध लेकर इसमें 1 चम्मच चीनी और और 1 चम्मच बादाम का पाउडर डालकर पेस्ट बना लीजिये. अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो दीजिये. कुछ दिनों तक ऐसा करने से त्वचा का रूखापन बिल्कुल ठीक हो जाएगा और त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी.

आधे कप दही में एक चम्मच दूध की मलाई, एक चम्मच मैश किया हुआ केला और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब इसे हल्के हाथों से अपनी त्वचा पर लगाइये. इसे 15 मिनट तक अपने त्वचा पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से त्वचा मे नमी आएगी और बेजान त्वचा एक बार फिर से खिल उठेगी.

एक खीरे का पीसकर उलका रस निकाल लीजिये. अब इस रस में आधा चम्मच ग्लिसरीन और आधा चम्मच गुलाबजल डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये. इसे आराम से अपनी त्वचा पर लगाइये और सुखने के लिए छोड़ दीजिये. जब यह पूरी तरह से सुख जाये तब हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिये. ऐसा करने से त्वचा का रूखापन से छूटकारा मिलता है.

सर्दियों में ये खाएं और बीमारी दूर भगाएं

सर्दियों का मौसम और सर्द हवाएं अपने साथ कई तरह की बिमारियां साथ लेकर आता हैं, इस मौसम में कई तरह की परेशानियां सामने आती है जिससे बच पाना काफी मुश्किल होता है. इसलिए आज हम आपके लिए प्रकृति का ऐसा उपहार लेकर आए हैं, जो आपकी इन समस्याओं से लड़ने में मदद करेगा.

गाजर

गाजर में बीटा कैरोटीन होता है, जिसे शरीर विटामिन-ए में तब्दील कर देता है. विटामिन-ए प्रतिरोधक प्रणाली के लिए, संक्रमण से बचाने के लिए और फेफड़ों को स्वस्थ रखकर सांस की बिमारियों के खतरे को कम करने में मददगार होती है.

लहसुन

लहसुन खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ ही कई गुणों से भरपूर है. इसमें कैलोरी काफी कम होती हैं साथ ही यह फाइटोन्यूट्रिएंट एनिथोल से भरपूर होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार है. सर्दियों में ही नहीं बल्कि किसी भी मौसम में ये आपकी सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है.

हल्दी

एंटी-बैक्टिरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल के तौर पर यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मददगार है. रोजाना अगर हल्‍दी को गर्म दूध में डालकर लिया जाए, तो ये और भी ज्‍यादा फायदेमंद साबित होती है. सर्दियों के मौसम में इसका इस्तेमाल आपको कई बिमारियों से बचाता है.

चुकंदर

चुकंदर में लाभवर्धक फाइटोकेमिकल्स और एंटीआक्सिडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो स्वस्थ कोशिकाओं और उनके डीएनए को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली को भी सुदृढ़ बनाते हैं. रोजाना अपने खाने में चुकंदर शामिल करें. ये आपको सर्दियों मे होने वाली बिमारियों से बचाता है.

अश्वगंधा की जड़

अश्वगंधा की जड़ पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति में कारगार आयुर्वेदिक दवा के रूप में प्रयोग की जाती है. इसे एक ‘एडप्टोजन’ माना जाता है. मतलब यह कि एक ऐसी जड़ीबूटी है, जो शारीरिक ऊर्जा सुधारने में, खिलाड़ियों की क्षमता बढ़ाने में, रोग प्रतिरोधक क्षमता सुधारने और प्रजनन क्षमता बढ़ाने में काफी कारगर मानी जाती है.

राजस्थान के बाद अब यहां भी ‘पद्मावती’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग

पद्मावती को रिलीज होने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. जैसे जैसे इस फिल्‍म के रिलीज होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे विवाद भी बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां करणी सेना सहित कई क्षत्रीय समाज इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बिहार में भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने फिल्‍म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है यानि राजस्‍थान से लेकर बिहार तक, हर जगह इस फिल्म को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है.

पटना में ‘पद्मावती’ को लेकर सभी क्षत्रीय समाज की बैठक के बाद करणी सेना के संस्‍थापक व अध्‍यक्ष लोकेश सिंह कालवी ने कहा कि एक दिसंबर को भारत बंद रहेगा और रानी पद्मावती पर बनी फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने दिया जायेगा.

वहीं, पूर्णिया में भी इस फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है. लोजपा के जिलाध्यक्ष माधव सिंह ने केंद्र, राज्य एवं सेंसर बोर्ड से फिल्म पद्मावती के रिलीज पर रोक लगाने की अपील की है. उनका कहना है कि फिल्म में जान बूझकर ऐसे दृश्य डाले गए हैं जिससे रानी पद्मावती का चरित्र के हनन होने के साथ ही राजपूत समाज की छवि भी धूमिल होती है.

उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती एक आदर्श भारतीय नारी थी जिन पर हम भारतीयों को गर्व है. मां पद्मावती ने देश, समाज और कुल की आन-बान और शान के लिए 16 हजार नारियों के साथ स्वयं को जौहर कर दिया था. संजय लीला भंसाली द्वारा पद्मावती में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर दिखाना हिंदू धर्म का अपमान है.

बता दें कि इससे पहले पटना जिले के बाढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंगलवार का कहा था कि इस फिल्म को बिहार के सिनेमाघरों में नहीं चलने दिया जाएगा. पद्मावती फिल्म में अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम के पैसे लगे हैं और फिल्म के द्वारा हिंदू संस्कृति पर हमला किया जा रहा है. फिल्‍म दिखाये जाने पर ज्ञानू ने आत्‍मदाह करने की चेतावनी भी दी है.

वहीं, बिहार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा था कि फिल्म देखने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. अगर रानी पद्मावती के इतिहास को फिल्म में तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया तो वे भी इसका पूर्ण विरोध करेंगे.

हालांकि, लगातार हो रहे विरोध पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का कहना है कि इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

इसके बाद फिल्म में पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने इन्फार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्टर स्मृति ईरानी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि इस तरह की घटनाओं पर एक्शन लिया जाना चाहिए.

..और देखते ही देखते चलती गाड़ी से गिर गईं प्रियंका चोपड़ा

बौलीवुड की ‘देसी गर्ल’ इन दिनों हौलीवुड में छायी हुई हैं और अपनी सुपरहिट टीवी सीरीयल ‘क्‍वांटिको’ के तीसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस अमेरिकी टीवी सीरीज के शूटिंग सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके को-स्‍टार रोशेल टावे उनके साथ चलती गाड़ी में मस्‍ती करते दिख रहे हैं और अचानक प्रियंका इस गाड़ी से गिर जाती हैं.

घबराइए मत, प्रियंको कुछ नहीं हुआ है क्‍योंकि यह गाड़ी नहीं बल्कि सिर्फ इसके पीछे लगी स्‍क्रीन चल रही थी. जी हां, दरअसल यह मस्‍ती भरा वीडियो प्रियंका चोपड़ा की टीम ने शेयर किया है, जिसमें वह अपने को-स्‍टार रोशेल के साथ नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में प्रियंका एक चलती गाड़ी के खुले गेट से लटकती हुई दिख रही हैं और उनके को-स्टार उनसे फाइट कर रहे हैं. इसी बीच बचने की कोशिश करती प्रियंका हाथ-पैर मारती हैं और आखिर में गाड़ी से गिर जाती हैं. लेकिन इस मजेदार वीडियो में प्रियंका चलती नहीं बल्कि रुकी हुई गाड़ी से नीचे गिरती हैं और उनके पीछे की स्‍क्रीन पर सीन चल रहे हैं. आप भी देखें प्रियंका का यह मजेदार वीडियो.

प्रियंका चोपड़ा ‘क्‍वांटिको’ के 2 सीजन में नजर आ चुकी हैं और अब इसके तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका की यह अमेरिकन टीवी सीरीज अमेरिका में काफी पसंद की गई है और अपनी इसी पौपुलरटी के चलते वह 2 बार पीपुल्‍स च्वाइस अवार्ड भी जीत चुकी हैं. टीवी के अलावा प्रियंका हौलीवुड फिल्‍मों में भी बिजी हैं. उन्‍होंने अपनी दूसरी हौलीवुड फिल्‍म ‘इजंट इट रोमांटिक’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

क्या आपने देखा गौहर खान के सेक्सी डांस मूव्स का यह वीडियो

टीवी रियएलिटी शो ‘बिग बौस 7’ की विजेता गौहर खान इन दिनो अपने जबरदस्त और सेक्सी डांस मूव्स को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें कि गौहर खान का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह मेल्विन लुइस नाम के कोरियोग्राफर के साथ ‘गोलमाल अगेन’ के गाने ‘आते जाते’ पर शानदार मूव्‍स करती नजर आ रही हैं. गौहर खान के इस वीडियो को 12 नवंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और सिर्फ पांच दिनों के अंदर इस वीडियो को 378,562 बार देखा जा चुका है और अब तक इसे देखने का सिलसिला जारी है.

आप भी देखिये गौहर खान का यह सेक्सी डांस मूव्स

यूट्यूब पर बढ़ते उनके व्यूवर्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके इस शानदार डांस ने हर किसी को अपना फैन बना लिया है.

बताते चलें कि रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘गोलमाल अगेन’ इसी साल दीवाली पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म के ‘आते जाते’ गाने का क्रेज युवाओं में इस कदर देखा जा रहा है कि कईयों ने इस गाने के डांस स्‍टेप को फौलो कर अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मल्‍टीस्‍टारर सुपरहिट फिल्‍म ‘गोलमाल अगेन’ के वैसे तो सभी गाने फेमस हुए, लेकिन इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और फिल्‍म ने बौक्‍स आफिस पर 200 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है.

अब घर पर मेकअप करना होगा आसान

मेकअप के तरीके, नए नवेले फैशन ट्रेंड्स, त्वचा की देखभाल के बेहतरीन नुस्खे, साथ ही और भी बहुत कुछ. देशभर के घरों में टाटा स्काई ब्यूटी ला रहा है उद्योग के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों के साथ खूबसूरती के नुस्खे. इस त्योहारी मौसम में भारत के अग्रणी कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म टाटा स्काई ने सुनील शेट्टी के मालिकाना हक वाले एफदकाउच (एफटीसी) ब्यूटी स्टूडियो के साथ मिलकर अपनी ताजातरीन इंटरैक्टिव सेवा की शुरुआत की है.

टाटा स्काई ब्यूटी खूबसूरती के ऐसे हुनरमंद जादूगरों को आपके घर लाएगा, जो आपके पसंदीदा कलाकारों को अपने जादू के सहारे सितारों में तब्दील करते हैं. इस तरह मेकअप, त्वचा की देखभाल व नए नवेले फैशन ट्रेंड्स से जुड़े बिलकुल आसान व घर पर आजमाने योग्य नुस्खे और तरकीबें आपसे केवल एक बटन की दूरी पर होंगी.

टाटा स्काई ब्यूटी की लान्चिंग के अवसर पर टाटा स्काई में मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी पल्लवी पुरी ने कहा, “टाटा स्काई ने हमेशा ऐसी इंटरैक्टिव सेवाएं लान्च की हैं जो इसके ग्राहकों को अपनी रुचि के क्षेत्रों में कुछ नया सीखने, आगे बढ़ने व बेहतर बनने को प्रेरित करती हैं. टाटा स्काई ब्यूटी को ग्रूमिंग, स्टाइलिंग व केयर के घर पर आजमाने योग्य कौशल बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है व यह महिलाओं को हमेशा खूबसूरत दिखने व आत्मविश्वास से लबरेज रहने को प्रेरित करेगा. आत्मविश्वास के इस स्रोत के निर्माण के लिए टाटा स्काई ने एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो के साथ साझेदारी की है जो इस सेवा तक ब्यूटी व फैशन के क्षेत्रों से जुड़े नामी गिरामी विशेषज्ञों को लाएगी.”

एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो के सहयोग से टाटा स्काई ब्यूटी ख्याति प्राप्त मेकअप विशेषज्ञों व स्टाइलिस्ट्स, जैसे भरत एंड डॉरिस, अम्बिका पिल्लई, सुभाष सिंह, शैन मू, आलिम हकीम, अंजू मोदी, तरुण टहिलियानी, कविता भारतीय, पायल जैन तथा स्किन केयर विशेषज्ञों, जैसे डॉ. स्वाति माहेश्वरी की मदद से आपके लिविंग रूम में बॉलीवुड का आकर्षण पेश करेगा. इस सेवा से सोशल मीडिया के फनकार, जैसे श्रुति आनंद, नूरीन शा, हेशा चीमा, आदि भी जुड़े हैं.

सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने इस मौके पर कहा, “टाटा स्काई के साथ फिटनेस एंड एक्टिंग अड्डा की शुरुआत करने के बाद एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो के साथ टाटा स्काई की इस साझेदारी से मुझे बहुत उम्मीदें हैं. ये ऐसी सेवा है जिसे देश के हर घर में सराहा व उपयोग किया जायेगा.”

यह आज की तारीख में अकेली सेवा है जो चैबीसों घंटे ब्यूटी, मेकअप, फैशन व स्किन केयर से जुड़ी जानकारी 24×7 लगातार उपलब्ध कराती है. इसकी एक अनूठी विशेषता है किड्स स्पेशल सेगमेंट, जो हेयरस्टाइल्स व फैशन ट्रेंड्स से जुड़े सुझाव व नवीनतम जानकारियां देता है. इस सेवा में हर रविवार एक खास शब्द चित्र ‘जिंदगी खूबसूरत है’ व एक कार्यक्रम ‘सास, बहू और ब्यूटी’ भी शामिल होंगे जो ग्राहकों को टीवी सितारों की रोजाना की जिंदगी में झांकने का मौका देंगे.

एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहसंस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय वत्स ने कहा, “एफटीसी में हमारा लक्ष्य हमेशा नवीन कंटेंट बनाने व अपने ग्राहकों की हमारी सेवाओं तक आसान पहुंच बनाने का रहा है. इस विचार का विस्तार कर हम एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो के साथ टाटा स्काई ब्यूटी की शुरुआत करते हुए प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं जिससे फैशन व ब्यूटी के क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों की मदद से दर्शक सीखकर व सशक्त बनकर स्वयं की खूबसूरती नए सिरे से खोज पाएंगे.”

टाटा स्काई के ग्राहक इस सेवा का लाभ प्रति माह 59 रुपए की दर से चैनल नंबर 119 पर उठा सकते हैं, साथ ही यह टाटा स्काई मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगी. टाटा स्काई के पास 15 से अधिक सेवाएं उपलब्ध हैं, जैसे टाटा स्काई फिटनेस, टाटा स्काई एक्टिंग अड्डा, टाटा स्काई डांस, टाटा स्काई कुकिंग, टाटा स्काई इंग्लिश, टाटा स्काई वैदिक मैथ्स, टाटा स्काई कॉमेडी, टाटा स्काई क्लासिक सिनेमा, टाटा स्काई जावेद अख्तर, टाटा स्काई म्यूजिक प्लस आदि.

टाटा स्काई

टाटा स्काई लिमिटेड (टाटा स्काई) टाटा संस और ट्वेंटीएथ सेंचुरी फॉक्स का संयुक्त उपक्रम है. 2001 में बना और 2006 में सेवाएं लॉन्च की, टाटा स्काई भारत का प्रमुख कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है, जो पे टीवी और ओटीटी सेवाएं प्रदान करता है. दुनिया में किसी भी बजट, किसी भी समय और कहीं भी, सबसे अच्छी सामग्री को जोडने के उद्देश्य से, टाटा स्काई कई उत्पादों और सेवाओं को लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है, जिसने देश में ग्राहकों के टीवी देखने के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित किया.

टाटा स्काई एचडी सेट टॉप बॉक्स सेगमेंट में अग्रणी रहा है और आज इस श्रेणी में उसके पास महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी है. यह दर्शकों के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी सामग्री की पेशकश को बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न शैलियों और भाषाओं में नए चैनलों और प्लेटफॉर्म सेवाओं को जोड़ रहा है. 18 मिलियन कनेक्शन के साथ टाटा स्काई की सेवाएं वर्तमान में 2 लाख शहरों में उपलब्ध हैं.

एफदकाउच

एफदकाउच (एफटीसी) के नाम से संचालन कर रही एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एक ऑनलाइन वैश्विक मंच है, जो मनोरंजन उद्योग में प्रतिभाओं, नियोक्ताओं व सेवा प्रदाताओं को जोड़ता व उनमें संपर्क स्थापित करता है. बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी द्वारा स्थापित व कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा द्वारा अक्टूबर 2016 में सहस्थापित एफटीसी के पास फिलहाल 80 से अधिक देशों से 35000 से अधिक प्रतिभाएं व फिल्मों, टीवी, विज्ञापनों, नाटकों, लाइव कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में कार्य प्रदान करने वाले 500 नियोक्ता हैं. यह मंच मनोरंजन उद्योग में अभिनय, संगीत, पटकथा लेखन, निर्देशन, नृत्य, आदि क्षेत्रों में नई व स्थापित प्रतिभाओं को प्रमाणित नियोक्ताओं व परियोजनाओं से सीधे जुड़ने का मौका देकर काम खोजने व पाने की प्रक्रिया को सरल बनाता है.

एफटीसी का ऑरिजिनल प्रोडक्शन स्टूडियो के नाम से एक और विभाग है जो एक नव युगीन कंटेंट विकसित करने वाली कंपनी है. यह डिजिटल, डीटीएच, टीवी व फिल्मों जैसे विविध मंचों पर आवश्यकतानुसार कंटेंट रचने में विशेषज्ञता रखती है. अत्याधुनिक आधारभूत संरचना व कंटेंट प्रकाशन और वितरण सहयोगियों के वैश्विक तंत्र के साथ हमने स्वास्थ्य, अभिनय, ब्यूटी व लाइफस्टाइल जैसी विभिन्न शैलियों में 2000 से अधिक घंटों का मौलिक कंटेंट निर्मित किया है.

एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो

टाटा स्काई पर आज की भारतीय महिलाओं की ब्यूटी, फैशन व लाइफस्टाइल से जुड़ी इच्छाओं व महत्वाकांक्षाओं पर केंद्रित भारत की पहली सेवा है. एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो खूबसूरती से जुड़े सुझावों, नवीनतम ट्रेंड्स व फैशन से जुड़ी सलाह, स्टाइलिंग तकनीकों व घर की साज सज्जा के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है. प्रत्येक दर्शक को खुशी व आत्मविश्वास प्रदान करने और सशक्त बनाने की यही कुंजी है.

बौलीवुड में एंट्री को तैयार है एक और खूबसूरत हसीना

3 लाख 22 हजार फौलोअर्स और तमाम फैन पेजों के साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला अपने आप में एक सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. एक इंटरव्यू में पूजा बेदी ने कहा कि उनकी बेटी बड़े पर्दे पर एंट्री की तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा- आलिया ने न्यूयौर्क यूनिवर्सिटी से 1 साल का निर्देशन का कोर्स किया है. इसके अलावा न्यूयौर्क फिल्म एकेडमी से उन्होंने एक साल का एक्टिंग कोर्स भी किया है. अब वह भारत वापस आ गई है और बौलीवुड में काम के लिए तगड़ी तैयारी कर रही है. वह एक्टिंग, कथक, डांस और गायन की क्लासेज ले रही है. उसे इस वक्त तमाम औफर्स मिल रहे हैं लेकिन मैं चाहती हूं कि वह तैयारी पर ध्यान दे.

आलिया उनके इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा अपलोड की गई तमाम तस्वीरें के लिए पौपुलर हुई थीं. उनकी इन्हीं तस्वीरों के लिए उन्हें कई बार ट्रोल भी किया गया था. पूजा ने बताया- भारत में न्यूडिटी और बोल्डनेस को लेकर लोगों की सोच बहुत छोटी है.

यह एक ऐसी दिक्कत है जो हमारी नहीं है, लोगों की है. पिछले साल आलिया ने खुद ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा- मैंने किसी के कमेंट में पढ़ा “ओह! अभी वह बौलीवुड के लिए तैयार नहीं है, वह पोर्न के लिए तैयार है.

मुझे लगा कि अच्छा ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने बिकिनी है. जो कि वैसे भी तमाम लड़कियां पहनती हैं. क्या आप बौलीवुड फिल्में नहीं देखते या आपको समंदर किनारे घूमती लड़कियां नहीं दिखती हैं.

 

Photo by the super talented @bitcreate

A post shared by Aalia Eff (@aaliaf) on

आलिया ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक बहुत दमदार ब्लौग भी लिखा था जिसमें उन्होंने कहा- यदि मेरी क्लीवेज दिख रही है तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं आपको अनुमति दे रही हूं. इसका सिर्फ इतना सा मतलब है कि मैंने इस तरह तैयार होने का फैसला किया है. मैं मेरे स्तनों से बढ़कर भी बहुत कुछ हूं और यह बहुत ही गलत है यदि कोई मुझे परिभाषित करता है.

सोशल मीडिया पर दिल्ली की इस लड़की ने मचा रखा है हंगामा

आज कल हर जगह इंटरनेट है जिसके चलते पूरी दुनिया में क्या चल रहा है वह बस कुछ समय में देख सकते है. इंटरनेट से करोडो लोग जुड़े हुए है. यानी की आपके पास कोय खास काबिलियत है तो इंटरनेट के जरिए वह लोगो के नजर में जरूर आयेंगा और आप रातो रात स्टार बन सकते है.

कई लोग इंटरनेट पर सोशल मीडिया के जरिये अपनी पहचान बनायीं है और उसमे काफी हद सफल भी बने है. यूट्यूब एक बोहत ही अच्छा जरिया है. अगर आपके पास कोय टैलेंट हो तो आप यूट्यूब के जरिये लोगो को दिखा सकते है और स्टार बन सकते है. उसी तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी लोगों में हलचल मचा दी है.

इन दिनों इस सोशल मीडिया की वजह से दिल्ली की एक लड़की अपनी खूबसूरती से काफी सुर्खियों में है.

हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे है उस लड़की का नाम केतिका शर्मा है. उन्होंने अपनी खूबसूरती और अपनी डांसिंग की बदलत काफी सुर्खिया बटोरी है. वह दिखने में बेहद खूबसूरत है. उनकी तस्वीरें वह अपने फैन के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. साथ ही साथ वह एक बेहतरीन डांसर भी है.

वह यूट्यूब पर अपने डांस की वीडियो शेयर करती रहती है. साथ साथ उन्हें फिट रहना काफी पसंद है. तस्वीरो से आप अंदाजा लगा ही सकते है. वह फिट रहने के लिए हमेंशा एक्सरसाइस करती है.

इस तरीके से पैसे बचाकर बनिए करोड़पति

टैक्स बचाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन फिर भी निराशा हाथ लगती है या फिर टैक्स तो बच जाता है लेकिन एक फंड तैयार नहीं हो पाता. सारी उम्र नौकरी करने के बाद भी करोड़ों का फंड तैयार करना मुश्किल लगता है, अब ये मुमकिन है.

एक हिट फौर्मूला है, जिससे आपका टैक्स भी बचेगा और इससे आपका फंड तैयार हो जाएगा जो आपको करोड़पति बना देगा. सालाना 2.5 लाख रुपए से ज्यादा इनकम वालों को टैक्स बचाने के लिए प्लानिंग करनी चाहिए.

अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो टैक्स चुकाना पड़ेगा. हम आपको टैक्स बचाने का ऐसा फार्मूला बताने जा रहे हैं जिससे इनकम पर टैक्स  भी नहीं देना होगा और आपके पास 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड तैयार होगा.

एनपीएस में निवेश करें सालाना 1.5 लाख

न्यू पेंशन सिस्टम में निवेश पर टैक्स पर छूट मिलती है. सालाना 1.5 लाख रुपए तक इसमें निवेश कर सकते हैं. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक निवेश पर आपको टैक्स में छूट मिलेगी. इस स्कीम में निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद अपने लिए पेंशन भी सिक्योर कर सकती हैं. हालांकि, इसके लिए आपको हर महीने निवेश करना जरूरी होगा.

हर माह करना होगा निवेश

एनपीएस के तहत आपको हर महीने 10000 रुपए का निवेश करना होगा. इससे 2 करोड़ रुपए का फंड बनाने में मदद मिलेगी. मतलब ये कि अगर आप 30 साल की उम्र में हर माह 10,000 रुपए एनपीएस में निवेश करती हैं तो सालाना 1 लाख 20 हजार रुपए का फंड तैयार होगा.

इस रकम पर आपको टैक्स छूट मिलेगी. अगर एनपीएस में यह निवेश 60 साल की उम्र तक जारी रहता है और इस पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 30 साल में आपका रिटायरमेंट फंड 2 करोड़ 27 लाख रुपए हो जाएगा यानी टैक्स सेविंग के साथ आप करोड़पति भी बन जाएंगे.

जरूरी क्या है

टैक्स बचाने के लिए और 2 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार करने के लिए आपको हर महीने 10,000 रुपए का निवेश करना होगा. इसकी निवेश अवधि 30 साल की होगी. सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलेगा तो कुल फंड 2.27 करोड़ रुपए का तैयार होगा.

हर माह मिलेगी पेंशन

एनपीएस के तहत रिटायरमेंट के समय कुल फंड का 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी प्लान खरीदने पर खर्च करना होगा. मतलब ये आपको अपने 2 करोड़ 27 लाख रुपए में से लगभग लगभग 92 लाख रुपए का एन्युटी प्लान खरीदना होगा. इससे आपको हर माह करीब 60 हजार रुपए पेंशन मिलेगी. इसके अलावा आपको 60 साल की उम्र में 1 करोड़ 37 लाख रुपए लमसम अमाउंट के तौर पर भी मिलेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें