अमिताभ की ये हीरोईन याद है आपको?

हिन्दी सिनेमा की एक बेहतरीन और अनुभवी अभिनेत्री, 71 साल की हो चुकीं सुमिता सान्याल की पिछले हफ्ते उनके कलकत्ता के घर में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी.

शायद आपको याद होगा कि सुमिता ने अमिताभ बच्चन अभिनीत सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ और साल 1966 में आई सत्यजीत रे की फिल्म ‘नायक’ में सराहनीय सहायक भूमिकाएं अदी की थी. सुमिता काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी और साउथ कलकत्ता के अपने घर में बेटे के साथ रह रहीं थी.

उनकी मृत्यु के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी उनके परिवार के लोगों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति सहानुभुति दिखाते हुए, ट्वीट कर उन्हें श्रद्धानजली दी. शोक प्रकट करते हुए उन्होंने हिंदी सिनेमा की एक बेहद होनहार अभिनेत्री के गुजर जाने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया.

इनके अलावा बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी उनकी मृत्यु पर ट्वीट कर दु:ख जाहिर किया है. बंगाल राज्य के खेल और युवा मंत्री अरूप बिस्वास ने उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजली दी और कहा कि सुमिता की मौत फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये एक अपूर्णीय क्षति है.

हम आपको बता देना चाहते हैं सुमिता को लगभग हर कोई सुमिता नाम से ही जानता है पर दरअसल में ये उनका असली नाम नहीं था. सुमिता का असल नाम मंजुला सान्याल था. इतना ही नहीं, उनके करियर के शुरुआती दिनों में, निर्देशक बिभूति लाहा ने, उनकी एक फिल्म के लिए उन्हें एक और नाम दिया था सुचोरिता, जो आगे चलकर सुमिता में बदल गया. सुमिता ने उस समय के फिल्म एडिटर सुबोध रॉय से शादी की थी.

सुमिता ने बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्होंने साल 1970 की सुपरहिट फिल्म आनंद में अमिताभ बच्चन के विपरीत जो किरदार निभाया था, उसे आज भी लोग याद करते हैं. साल 1971 में गुलजार की फिल्म ‘मेरे अपने’ में भी उन्होंने बेमिसाल काम किया है. अपने करियर में 40 से अधिक बंगाली फिल्मों में काम करने के साथ-साथ, सुमिता टेलीविजन पर कई सारियल्स और कई थियेटर ग्रुप्स का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

अगर किराये पर दें रही हैं अपना मकान तो ध्यान दें

किरायेदार की ओर से अनुचित दावेदारी और लंबे कानूनी विवाद के डर से कई लोग प्रॉपर्टी किराये पर देने से परहेज करते हैं. लेकिन, बिना डरे भी किराये पर प्रॉपर्टी देने का एक तरीका है और वो है लीव ऐंड लाइसेंस अग्रीमेंट.

आइए जानते हैं, क्या है लाइसेंस अग्रीमेंट? इस अग्रीमेंट से लैंडलॉर्ड को क्या फायदा होता है.

किरायेदार को पूरा पजेशन नहीं

लीव ऐंड लाइसेंस अग्रीमेंट के तहत मकान मालिक के पास प्रॉपर्टी में प्रवेश कर इसका इस्तेमाल करने का अधिकार होता है और जिसे प्रॉपर्टी का लाइसेंस दिया गया हो, यानी किरायेदार इसका विरोध नहीं कर सकता. लेकिन, लीज अग्रीमेंट के तहत लैंडलॉर्ड तय अवधि के लिए अपनी प्रॉपर्टी को पूरी तरह इसे लीज पर लेने वाले के हाथों सौंप देता है.

ऐसे होता है अग्रीमेंट

अग्रीमेंट की परिभाषा से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सके, इसके लिए जरूरी है कि आप लीव ऐंड लाइसेंस अग्रीमेंट ही करें, न कि लीज अग्रीमेंट. रेंट अग्रीमेंट में मकान मालिक और किराएदार को लाइसेंसर और लाइसेंसी के तौर पर पेश किया जाना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जिसने किराए पर प्रॉपर्टी ली, उसे उस पर सिर्फ उसका ही अधिकार नहीं है.

मकान मालिक के पास भी चाबी

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लीज या रेंट अग्रीमेंट से इतर लीव ऐंड लाइसेंस अग्रीमेंट में प्रॉपर्टी के अहाते का अधिकार किरायेदार के पक्ष में नहीं होता है. पजेशन दिखाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट में अडिशनल लाइन जोड़ी जाती है कि मकान मालिक के पास भी घर की चाबियां रहेंगी.

मालिकाना हक

प्रॉपर्टी बेचे जाने की सूरत में लीज पर कोई असर नहीं पड़ता है जबकि लीव ऐंड लाइसेंस अग्रीमेंट के तहत किराए पर दी गई प्रॉपर्टी अगर बिक जाए तो पुराने मकान मालिक और किरायेदार के बीच का अग्रीमेंट स्वतः खत्म हो जाता है.

नोटिस पीरियड

मकान मालिक या किरायेदार में जो भी लीज अग्रीमेंट को खत्म करना चाहता है, उसे दूसरे को नोटिस देना पड़ता है. नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद ही लीज अग्रीमेंट भी खत्म हो सकता है जबकि लीव ऐंड लाइसेंस अग्रीमेंट में कोई नोटिस पीरियड की जरूरत नहीं होती है.

समझौते का उल्लंघन

समझौते का उल्लंघन होने की स्थिति में लीज अग्रीमेंट किसी भी याचिका या बहस पर भारी पड़ती है जबकि लीव ऐंड लाइसेंस अग्रीमेंट के तहत किसी भी कोर्ट में प्रॉपर्टी के नुकसान के लिए मुआवजे को लेकर मुकदमा किया जा सकता है.

फुहारों के मौसम में ऐसे करें लिपस्टिक का चुनाव

मौनसून के दिनों में मौसम के बदलते मिजाज का असर आपके लुक पर भी पड़ता है और इसी वजह से आपको लिपस्टिक के कलर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. मौनसून के मौसम में आपको वॉटरप्रूफ लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इस मौसम में बेवक्त की बारिश आपके लिप कलर को खराब कर सकती है, इसलिए वॉटरप्रूफ लिपस्टिक का इस्तेमाल आपके लिए बेहतर होगा.

लिपस्टिक चुनते समय सबसे जरूरी बात होती है कि आप कौन से रंग के कपड़े पहनने वाली हैं. हालंकि ये जरुरी नहीं कि हमेशा अपने कपड़ों से मैचिंग की ही लिपस्टिक लगाई जाए, पर कई बार ऐसा न करना आपका लुक बिगाड़ भी सकता है. इसलिए जब भी बाहर जाएं तो ऐसे कलर्स चुनें जिन्हें आप सालभर किसी भी मौसम में और किसी भी जगह पर लगाकर जा सकती हों. अपने लिए लिप कलर चुनते समय आपको मौसम और जिस जगह आपको वो कलर लगाकर जाना है उसका ध्यान रखना चाहिए.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तूफानी और बारिश के मौसम में आपको किस तरह की लिपस्टिक या लिप कलर लगाने चाहिए. इन्हें आप कभी भी, किसी भी वक्त और किसी भी जगह लगाकर जा सकती हैं. सबसे खास बात ये है कि ये लिप हर स्किन टोन और लिप शेप को सूट करेगी. तो चलिए हमारे साथ जानिए मौनसून के लिप कलर्स के बारे में.

1. नैचुरल न्यूड लिप कलर

कई महिलाओं को सिंपल रहने से ज्यादा खूब सारा मेकअप करके बाहर निकलना पसंद होता है. ये महिलाएं दूसरों को आकर्षित करने के लिए संज-संवरकर ही घर से निकलना पसंद करती हैं. ऐसी महिलाओं अपनी लुक में चार चांद लगाने के लिए नेचुरल न्यूड लिप कलर लगाना चाहिए. नैचुरल न्यूड लिप कलर आपके नैचुरल लिप कलर को ओवरकोट नहीं करेगा. नैचुरल न्यूड लिप कलर खरीदते समय आपको ग्लॉसी लिपस्टि‍क चुननी चाहिए.

2. मटैलिक लिप कलर

शहरों में लड़कियां लिपस्टिक के मामले में मटैलिक कलर काफी पसंद करती हैं. मौनसून के महीने में मटैलिक कलर की लिपस्टिक आपकी सुंदरता को और भी ज्यादा निखारने का काम करती है. इससे आपके होंठ भी हाईलाईट होते हैं. अगर आप मटैलिक लिप रेंज में जैली कोटिंग चाहती हैं तो आपको इसके शैंपेन शेड को चुनना चाहिए. लिपस्टिक के सेंटर में शैंपेन शेड लगाएं और किनारों पर अपना बेसिक लिप कलर लगाएं. लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर कंसीलर जरूर लगाएं. इससे मटैलिक लिपस्टिक का लुक एकदम परफैक्ट आएगा.

3. कोकोआ चॉकलेटी लिप कलर

रेंज कोकोआ चॉकलेटी लिप कलर की रेंज में आपको भूरे यानि ब्राउन कलर की लिपस्टिक मिलेगी. इस रंग की लिपस्टिक की सबसे खास बात है कि ये किसी भी स्किन टोन के साथ फब जाती है. आपका रंग चाहे गोरा हो या सांवला, ब्राउन बेस्ड लिप कलर हर रंग पर जंचता है. मौनसून में कोकोआ चॉकलेटी लिप कलर को परफैक्ट लुक देने के लिए वॉटरप्रूफ लिपस्टिक ही चुनें. ऑफिस जा रहीं हैं तो कोकोआ चॉकलेटी कलर का डबल कोट लगाएं, वहीं अगर किसी पार्टी या मीटिंग के लिए जा रहीं हैं तो जितना गहरा कोकोआ चॉकलेटी लिपस्टिक का रंग होगा उतनी ही ज्यादा चमक आपके चेहरे की बढ़ेगी.

4. लैवेंडर लिपस्टिक

लैवेंडर लिपस्टिक में इतनी सारी वैरायटियां हैं कि आप कंफ्यूज़ हो जाएंगी. लैवेंडर लिपस्टिक में लाइट प्लम से लेकर डीप पर्पल तक सभी खूबसूरत रंग मिल जाएंगें. मौनसून के महीने में ये रंग काफी अलग और अनोखे दिखते हैं. इससे आपके होंठ शेप में भी दिखते हैं. अगर आपने लैवेंडर लिप कलर का काफी हल्का शेड खरीद लिया है तो परफैक्ट पार्टी लुक पाने के लिए आप इसका ओवरकोट भी लगा सकती हैं. अगर आपके पास गहरा पर्पल शेड है और आप हल्के रंग की लिपस्टिक चाहती हैं तो आपको इसे लगाने से पहले होठों पर थोड़ा लूज़ पाउडर लगाना चाहिए.

5. सदाबहार रंग लाल

साल के किसी भी दिन आप लाल रंग की लिपस्टि‍क लगा सकती हैं. इस रंग की खास बात है कि आप ऑफिस या पार्टी से लेकर घर के किसी निजी कार्यक्रम में भी इसे लगाकर जा सकती हैं. रैड लिपस्टिक तभी लगाएं जब आप इसको लेकर कॉन्फिडेंट हों. अगर आपको ज़रा भी लग रहा है कि ये रंग आपको सूट नहीं कर रहा तो इसे हटा दें.

6. दो लिप कलर्स

आजकल दो लिप कलर्स का फैशन भी खूब चल रहा है. इस ट्रेंड में आप अपने होंठों पर दो रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं. सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये काफी अनूठा ट्रेंड है. इसमें आप एक ही रंग के दो शेड या फिर कंट्रास्ट शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. बाहर जाने से पहले ये एक्सपेरिमेंट खुद पर ही करके देखें. हो सकता है कि ये आपको सूट ना करे इसलिए पहले इसे घर पर ही ट्राई करें. ब्लैक एंड व्हाइट की जगह दो कंट्रास्टिंग शेड चुनेंगी तो ज्यादा बेहतर होगा.

बारिश के समय क्या आपकी मांसपेशियों में भी होता है दर्द?

बारिश के दिनों कई लोगों को थकान, मांसपेशियों में दर्द और शरीर में काफी दर्द होता है. इसलिए इन दिनों अपनी सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही तरीके जो इस मौसम में आपकी मांसपेशियों की अकड़न को रोक सकते हैं.

1. व्हे प्रोटीन का सेवन

इससे आपकी मांसपेशियों का दर्द तो कम नहीं होगा लेकिन मांसपेशियों को जल्दी से ठीक होने में मदद मिलेगी, इसलिए आपको ज़्यादा समय तक दर्द महसूस नहीं होगा. कसरत के पहले और बाद में 10 ग्राम व्हे प्रोटीन लेने से मांसपेशियों में दर्द के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है.

2. स्नान में समुद्री नमक का उपयोग

यह दादी-का-नुस्खा मांसपेशियों की पीड़ा को दूर करने के लिए प्रभावी उपाय है. यह शरीर की मांसपेशियों को आराम देनेवाले खनिज मैग्नीशियम की आपूर्ति करके मांसपेशियों को आराम दिलाता है.

3. खाने में विटामिन सी से भरपूर चीजें करें शामिल

क्योंकि यह मांसपेशियों के दर्द को रोकने के लिए प्रभावी है. मिर्च, अमरूद और खट्टे फल भी खाएं जो आपके आहार में विटामिन सी की मात्रा बढ़ाने का काम करेगा. यह आपके शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने और मांसपेशियों में दर्द से राहत दिलाने का करता है.

4. एक्सरसाइज पर विशेष दें ध्यान

ध्यान रखें कि आप नियमित रूप से स्ट्रेचिंग करते रहें क्योंकि यह रक्त प्रवाह को सुधारने और सूजन को कम करने में सहायता करता है. नियमित रूप से स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज और दैनिक शारीरिक गतिविधियां आपको ऐसी परेशानियों से बचाएंगी. दिन में 2 बार स्ट्रेचिंग करने की कोशिश करना अच्छा होता है.

5. इसेंशियल ऑयल की मसाज

इसेंशियल ऑयल से अपनी मांसपेशियों की मालिश करने से आपको मांसपेशियों की पीड़ा से राहत पाने में मदद मिलती है. आप इलांग-इलांग (ylang ylang), पेपरमिंट, लैवेन्डेर, जीरियम और रोज़मेरी जैसे इसेंशियल तेलों से अपनी मांसपेशियों की मालिश कर सकते हैं.

मॉनसून में भी दमकती रहेगी आपकी त्वचा

मॉनसून में ऑयली और पसीने से तरबतर चेहरे व स्किन पर गंदगी जल्दी जमती है, जिससे मुहांसे हो जाते हैं या लाल दाने पड़ जाते हैं. हालांकि रोजाना अच्छी तरह शरीर और त्वचा की सफाई और सही उत्पादों के इस्तेमाल से इन समस्याओं से दूर रहा जा सकता है.

हम बता रहे हैं मॉनसून के मौसम में त्वचा की समस्याओं से निजात पाने के उपाय.

– त्वचा के रोम छिद्रों को हार्ड ऑयल से बचा कर रखें और चेहरे के तैलीयपन को दूर करना न भूलें. चेहरे की सफाई के बाद एस्ट्रिंजर टोनर लगाएं. रूई के फाहे से फिर चेहरे को पोछ ले. आप गुलाब जल और विच हेजल को समान मात्रा में मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती है और फिर थोड़ी देर बाद रूई के फाहे से चेहरे को पोछ लें.

– अगर चेहरे पर दाने, मुहांसे या चकत्ते पड़ गए हैं तो मेडिकेटेड साबुन या क्लिंजर से दिन में दो बार चेहरे को धोएं. दिन में कई बार सादे पानी से चेहरे को धोएं. आप गुलाब के तत्व से युक्त स्किन टोनर भी लगा सकती हैं, जो न सिर्फ त्वचा की सफाई करता है, बल्कि सामान्य एसिड एल्कालाइन बैलेंस भी बनाए रखता है.

– चेहरे पर अगर धब्बे हैं तो धब्बे वाली जगह पर फेशियल स्क्रब लगाएं, लेकिन कील, मुहांसे या दाने होने पर स्क्रब का इस्तेमाल न करें. धब्बे वाली जगह पर गुलाब जल में चावल का पाउडर मिलाकर रोज लगाएं और हल्के हाथों से मलें. पांच मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर इसे पानी से धो लें. यह हर सुबह चेहरे को साफ करने के बाद करना चाहिए.

– मॉनसून में बालों में अच्छी कंपनी का शैम्पू और कंडीशनर लगाएं, जिससे बालों में नमी बरकरार रहे. नियमित तौर पर तेल से अच्छे से मसाज करें, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. आप स्टीमिंग भी कर सकती हैं.

– मॉनसून के दौरान नाखूनों को साफ रखें, ताकि किसी प्रकार की बीमारी या इंफेक्शन नहीं हो. सावधानी के साथ मैनीक्योर और पैडीक्योर कराएं. इस दौरान एंटीसेप्टिक पानी में ही हाथ या पैरों को डुबोएं और उपकरण भी साफ होने चाहिए.

– मॉनसून में पैरों की देखभाल भी करें, ताकि फंगल इंफेक्शन न हों. पैरों को अच्छे से धुलकर व पोछकर टैल्कम पाउडर लगाएं. गर्मी और उमस के दौरान ओपन फुटवेयर पहनें, ताकि ज्यादा पसीना नहीं निकले, इससे आपके पैरों में फंगल इंफेक्शन नहीं होगा.

ये हैं आपके पसंदीदा कॉमेडियन्स के सीक्रेट्स

हर रोज की वही एक सी जिंदगी और बोरियत के बीच जीवन में कॉमेडी शोज हंसी के साथ-साथ सुकून के कुछ पल भी लाते हैं.

इन दिनों हर चैनल पर इनकी धूम मची हुई है. तो आइए, छोटे पर्दे के कुछ पाप्युलर कॉमेडियन्स की कही-अनकही बातों को जानने की कोशिश करते हैं.

कपिल शर्मा

कई बार मीडिया से बात करते हुए कपिल ने अपने जीवन से चुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं. यहां हम आपके लिए, उनके द्वारा कही गई ऐसी ही कुछ बातें और पुराने इंटरव्यूज के कुछ अंश लेकर आए हैं.

कपिल कहते है कि कई बार न चाहते हुए भी आपको अपने आत्मसम्मान के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है और मैंने भी यही किया. मुझे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो खत्म होने की खुशी हुई थी, क्योंकि तभी मुझे ‘द कपिल शर्मा शो’ में नया करने का मौका मिला. तब मैंने बिना ब्रेक के शो के लिए दिन-रात मेहनत की. हमने एक अलग तरह का शो बनाया और दर्शकों का इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.

मैंने अपने जीवन में अनगिनत उतार-चढ़ाव देखे, पर कभी हारा नहीं. फिर चाहे, वो पिता की बीमारी व देहांत हो, अपनी पहचान बनाने का संघर्ष हो या आज इसे बरकरार रखने की कोशिश ही क्यों न हो.

कपिल आगे कहते हैं कि मैं अपने शो में नरेंद्र मोदीजी को बुलाने का बहुत इच्छुक हूं. एक बार मैंने एलेन के शो में अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा को देखा था, जो बहुत मजेदार था. हमारे यहां भी शो में नेताओं को बुलाना चाहिए, इससे दर्शकों को उन्हें करीब से जानने का मौका मिलेगा. यदि मोदीजी मेरे शो पर आते हैं, तो हम राजनीति की बजाय अन्य विषयों पर उनसे बात करेंगे. खासतौर पर यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे एक छोटे से शहर का शख्स लंबा सफर तय करते हुए, हमारे देश का प्रधानमंत्री बन गया, ये एक दिलचस्प व प्रेरणादायक कहानी होगी.

शो में मैं और मेरी टीम अक्सर अलग-अलग फील्ड से लोगों को लेकर सरप्राइजेस देने की कोशिश करते रहते हैं, जो सभी को पसंद भी आता है.

शायद आप ये बात नहीं जानते होंगे कि कपिल के पिता पुलिस डिपार्टमेंट में हेड कॉन्स्टेबल थे. फरवरी साल 2013 में कपिल शर्मा फोर्ब्स इंडिया मैगजीन में शीर्ष 100 सेलिब्रिटीज के बीच में चुने गए थे और वे उस लिस्ट में 96वें स्थान पर थे.

कपिल को जानवरों से खास लगाव है. इन्होंने पुलिस के रिटायर्ड डॉगी ‘जंजीर’ को गोद भी लिया हुआ है. कपिल के साथ विवादों का सिलसिला भी कुछ कम नहीं रहा है. कभी बीएमसी ऑफिसर द्वारा उनसे रिश्‍वत मांगने के मुद्दे को लेकर, तो कभी उनके घर पर गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन को लेकर. उस पर ओम पुरी का उन पर पाकिस्तानी कलाकारों की नकल करने का कटाक्ष. यानि आरोप-प्रत्यारोप की उनके जीवन में भी लंबी फेहरिस्त है. लेकिन इन सबसे परे इस सच्चाई को नहीं नकारा जा सकता कि उनका शो जबरदस्त हिट है.ट

भारती सिंह

भारती ने एक दफा मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सात साल पहले जब वे मुंबई आई थी, तब वे इस बात से नफरत करती थीं कि उनका वजन अधिक है, पर यही बात उनके लिए वरदान साबित हुई. आगे वे कहती हैं कि उन्होंने कभी भी वजन घटाने के बारे में नहीं सोचा.

कपिल शर्मा से उनके कॉमपटीशन को लेकर उनका कहने है कि जहां तक कपिल से मुकाबले की बात है, तो मैं एक बात स्पष्ट करना चाहती हूं कि कपिल से मेरा कोई मुकाबला नहीं है.

भारती ने ये भी बताया कि उनके पिता नेपाल के थे. जब वे दो साल की थी, तब उनका देहांत हो गया था. अपनी रियल लाइफ में भी वे बहुत बोलती हैं. ऐसे में उनकी ख्वाहिश थी कि उनका जीवनसाथी उनकी बातों को धैर्य के साथ सुनें.

वे कहती हैं कि आज सफल होने के बावजूद मैं नहीं बदली हूं. आज भी मुझे अपनी सहेलियां, टीचर्स, गोलगप्पे व आम पापड़वाला सभी याद हैं. उन सभी से मिलने की इच्छा है, पर मेरी सफलता ने मेरी आजादी छीन ली है. मैं जब कुछ नहीं थी, तब भी हंसती थी और आज भी हंसती व खुश रहती हूं. ज़िंदगी के संघर्ष के हर दौर में मैंने खुशी का साथ कभी नहीं छोड़ा.

सुदेश लहरी

अधिकतर पंजाबी फिल्में व कॉमेडी शोज करने वाले सुदेश ने द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से अपने कॉमेडी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन सही मायने में उन्हें पहचान कॉमेडी सर्कस व कॉमेडी क्लासेस से मिली.

सुदेश देश की यंग जेनरेशन से ख़ुद को नशे में न झोंकने की गुजारिश करते हैं.

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा मीडिया से बात करते हुए कहते हैं कि माना कि मेरे शो को उतनी अच्छी ओपनिंग नहीं मिली थी, पर मैं अपने शो को आगे बढ़ाने के लिए और भी अधिक मेहनत करूंगा. मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि कपिल का शो हमें अच्छी टक्कर दे रहा है. मुझे लगता है कि कपिल भी इस टक्कर को एंजॉय कर रहे हैं.

हमारे आपसी कॉम्प्टीशन की वजह से हम अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दोनों शोज के लिए फायदेमंद है. कृष्णा टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी एक्टिव रहना चाहते हैं. वैसे फिल्म हाउसफुल 3 में वे अक्षय कुमार व अभिषेक बच्चन के साथ कॉमेडी करता नजर आ चुके हैं. इसके अलावा भी वे बॉलावुड की कुछ फिल्मों में नजर आए हैं.

शोहरत की बुलंदियों पर अकेली थीं ये अभिनेत्रियां

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कई चाहने वाले होते हैं पर खास वो होते हैं जिन्‍हें वो चाहती हैं और अपना जीवनसाथी बनाती हैं. कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर तो प्यार का ऐसा जादू चला की किसी ने अपने से छोटे तो किसी ने अपने से कई साल बड़े पार्टनर से शादी कर ली. कुछ सितारे या लोग तो तब चर्चा में आएं जब उन्होंने किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी रचाई.

लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं जिनका प्यार तो परवान चढ़ा लेकिन शादी की पटरी पर वह प्यार नहीं उतर सका. मसलन सिने जगत की कई एक्‍ट्रेसेज शोहरत के शिखर पर रहने के बाद भी कुंवारी ही रहीं. आइये जानें इन कामयाब कुंवारी नायिकाओं के बारे में.

आशा पारेख

1959 से 1973 तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज करने वाली आशा पारेख ने आज तक शादी नहीं की. अपने दौर में आशा ने लगभग सारे अभिनेताओं के साथ काम किया. उनकी शादी ना होने के पीछे उनका तेज तर्रार व्यक्तित्व ही था. फिल्म निर्देशक नासिर हुसैन के साथ उनके संबंध की अफवाहें भी खूब उड़ीं. अब यह महज अफवाह था या सच ये तो आशा ही जानें.

नंदा

नंदा बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार थीं. 50 और 60 के दशक में नंदा बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रयों में गिनी जाती थीं. नंदा के पास शादी के कई प्रपोजल आएं लेकिन उन्होंने सबको ना कर दिया. अंत में 1992 में मनमोहन देसाई से उनकी सगाई हुई, लेकिन शादी से पहले ही एक एक्सिडेंट में उनकी मौत हो गई जिसके बाद नंदा शादी नहीं की.

सुलक्षणा पंडित

सुलक्षणा ने अपने समय के कई बड़े सितारों के साथ काम किया लेकिन उनकी जिंदगी तन्हा ही गुजरी. सुलक्षणा संजीव कुमार को अपना दिल दे बैठी थीं, लेकिन संजीव ने उनके इस प्रपोजल को ठुकरा दिया. इस बात का सुलक्षणा को गहरा सदमा लगा और उन्होंने शादी नहीं की.

सुरैया

सुरैया ने देवानंद से प्यार किया, उनसे शादी भी करनी चाही लेकिन घरवालों की नामंजुरी के कारण यह रिश्ता नहीं हो सका. और फिर क्या सुरैया कभी विवाह के बंधन में बंधी ही नहीं.

परवीन बॉबी

बॉलीवुड की बेहतरीन और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार परवीन बॉबी शादी के बंधन में नहीं बंधीं, लेकिन वह कई शादीशुदा अभिनेताओं के साथ रिलेशनशिप में थीं. लगभग हर फिल्म के को-स्टार के साथ उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी. महेश भट्ट से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ उनका नाम जुड़ा.

नगमा

साउथ की इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेर दिया. नगमा ने बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया. नगमा का नाम क्रिकेट दिग्गज सौरव गांगुली के साथ जुड़ा. लेकिन दोनों का रिश्ता किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा.

तब्बू

तब्बू को उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. चांदनी बार में उनके अभिनय के लिए उन्हें आज भी सराहा जाता है. तब्बू का नाम साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ जुड़ा. तब्बू नागार्जुन के प्यार में इस कदर पागल हो गईं कि वह आज तक कुंवारी हैं.

सुष्मिता सेन

मिस युनिवर्स सुष्मिता सेन कई दिलों पर राज करती हैं, लेकिन आज तक कोई ऐसा नहीं आया जो सुष्मिता के दिल पर राज कर सके. सुष्मिता आज तो बच्चों की मां हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की.

अमीशा पटेल

कहो ना प्यार से डेब्यु करने के बाद गदर जैसे हिट फिल्म का हिस्सा बनने वाली अमीशा पटेल फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप में रहीं. लेकिन बाद मे दोनों अलग हो गएं और फिर अमीशा ने शादी नहीं की.

एकता कपूर

टीवी पर सबकी जोड़ी बनाने वाली एकता कपूर आज तक खुद का कोई जोड़ीदार नहीं ढूंढ पाईं. टीवी और फिल्म प्रोडक्शन में महारत हासिल कर चुकी एकता कब शादी करेंगी इसका जवाब तो शायद वही दे पाएंगी.

‘जीवन के एक पड़ाव पर आपको एक साथी की जरूरत होती है’.  बॉलीवुड की इन दिग्गज अभिनेत्रियों ने इस कथन को गलत साबित कर दिया और दिखा दिया की अकेले भी शान से जिंदगी गुजारी जा सकती है.

जुआ खेल रहे हैं इमरान हाशमी!

14 साल के अभिनय करियर में पिछले कुछ वर्षों से उनका करियर काफी डांवाडोल चल रहा है. ‘घनचक्कर’, ‘राजा नटवरलाल’, ‘उंगली’, ‘मि.एक्स’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘अजहर’, ‘राज रीब्यूट’ जैसी असफल फिल्मों के बाद अब इमरान हाशमी की सारी उम्मीदें मिलन लूथरिया निर्देशित फिल्म ‘बादशाहो’ पर टिकी हुई है. तो दूसरी तरफ उन्होंने अपने करियर को गतिशील करने के लिए खुद निर्माता बनने का निर्णय लिया है. वह युद्ध के खिलाफ बात करने वाली एक्शन प्रधान नाटकीय फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें वह स्वयं कैप्टन नवाब का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी इमरान हाशमी ने टोनी डिसूजा को सौंपी है.

फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ के निर्देशक का नाम सामने आने के बाद से बॉलीवुड में कई तरह की चर्चाएं गर्म हो गयी हैं. टोनी डिसूजा ने अब तक ‘अजहर’ सहित जितनी भी फिल्में निर्देशित की हैं, उन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही हैं. इसि के चलते बॉलीवुड में चर्चाएं हैं कि इमरान हाशमी अपने डांवाडोल हो रहे और निरंतर नीचे गिर रहे करियर को संवारने के लिए यदि फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, तो अपनी फिल्म के निर्देशन के लिए एक असफल निर्देशक को क्यों चुना? कुछ लोग शंका व्यक्त कर रहे हैं कि कोई भी सफल निर्देशक इमरान हाशमी के साथ काम करने को तैयार नहीं है. इसलिए इमरान हाशमी को टोनी डिसूजा के साथ हाथ मिलाना पड़ा. अब सच क्या है, यह तो इमरान हाशमी ही जानते होंगे.

फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ की शूटिंग अभी शुरू नहीं होने वाली है. इमरान हाशमी के नजदीकी सूत्र दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर माह के आसपास शुरू होगी. इतना ही नहीं इमरान हाशमी से जुड़े लोग मानते हैं कि इमरान को टोनी डिसूजा की प्रतिभा पर पूरा यकीन है और वह अपनी इस फिल्म को उच्च कोटि की बनाने के लिए सारे प्रयास कर रहे हैं.

इस बीच टोनी डिसूजा ने घोषणा की है कि फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ के एक्शन दृष्यों को फिल्माने के लिए हॉलीवुड एक्शन निर्देशक डान ब्राडले की सेवाएं ली जाएंगी. डान ब्राडले अब तक हॉलीवुड की ‘इंडीपेंडेंस डे’, ‘स्पाइडरमैन 2’, ‘स्पाइडरमैन 3’, ‘द बॉर्ने सुपरमैसी’, ‘सुपर मैन रिटर्न’, ‘इंडियाना जोन्स’, क्वांटम आफ सोलेस’,‘मिशन इंम्पॉसिबल’ जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों के एक्शन निर्देशित कर चुके हैं.

क्या आप टैक्स बचाने के ये तरीके जानती हैं?

जब बात टैक्स बचाने की आती है, तो आप अपनी जानकारी के अनुसार आईटी एक्ट की धारा 80सी के तहत मिलने वाले विकल्प खंगालती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि टैक्स बचाने के कुछ और ऐसे रास्ते भी हैं, जिस पर ज्यादा लोग ध्यान नहीं देते. आइए, हमारे साथ जानिए क्या हैं वो तरीके…

चैरिटेबल संस्‍थान को दान

आप पैसे को दान दे सकती हैं बशर्ते जिस भी धर्मार्थ संस्‍थान को आप राशि दान दे रही हैं, वह डोनेशन के लिए मंजूर की गई संस्‍थानों की सूची में होना चाहिए.

आश्रित सदस्य के इलाज या रखरखाव पर खर्च

आप अपने आश्रितों पर खर्च करके भी टैक्स बचा सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे ये व्यक्ति पूरी तरह और सिर्फ आप पर आश्रित होना चाहिए. साथ ही यह तब भी लागू होता है जब आपने इलाज के खर्च से निपटने के लिए विकलांग कर्मचारी के तौर पर टैक्स कटौती का आवेदन ना किया हो.

आश्रित सदस्य की किसी खास बीमारी का इलाज

इसके लिए शर्त यह है कि जो भी इलाज में खर्च आया है, उसके बदले आपको अपनी कंपनी या फिर बीमा कंपनी से कोई रकम ना मिली हो. इसके अलावा ये छूट सिर्फ कैंसर और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के मामले में मिलती है.

होम लोन पर ब्याज

अगर आप मकान में रहती हैं, केवल तभी इस विकल्प का फायदा उठा सकती हैं. अगर यह मकान किराए पर दिया हुआ है, साल का पूरा ब्याज टैक्स बचत के रूप में क्लेम किया जा सकता है.

NPS में निवेश

इसमें निवेश की शर्त यह है कि सेक्‍शन 80सी, 80सीसीसी और 80सीसीडी के तहत जिस राशि पर टैक्स बचत क्लेम की जा रही है, वो साल में 1.5 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए.

किराया भरकर

अगर आपकी सैलरी में हाउस रेंट अलाउंस यानि कि HRA नहीं मिलता है, तो इसका भी लाभ लिया जा सकता है. इन सभी तरीकों से आप आराम से टैक्स बचा सकती हैं.

खास आपके लिए हैं ये ऑरगैनिक ब्यूटी टिप्स

अगर आप ध्यान दें तो आजकल सभी महिलाएं केमिकल्स की जगह केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स की ओर आकर्षित हो रही हैं.

ये बात तो आपको पता ही होगी कि कुदरती खूबसूरती महंगे प्रोडक्ट्स की मोहताज नहीं होती, जैविक पदार्थों से भी आप अपनी ब्यूटी को सुरक्षित रख सकती हैं. ऑरगैनिक प्रोडक्ट्स यानि कि प्राकृतिक तत्व, कुदरती तरीके से आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं .

जब से ऑरगैनिक इन्ग्रीडिएंट्स की मदद से ब्यूटी ट्रीटमेंट का ये ग्रीन ब्यूटी कॉनसेप्ट ट्रेंड में आया है तब से ब्यूटी की दूनिया में खूब धूम मची हुई है.

किगेलिया फ्रूट

अफ्रीका में उगने वाला ये फ्रूट स्किन के लिए बेहद लाभकारी है . इससे निकलने वाला तेल सदियों से पावरफुल एंटी इन्फ्लेमेटरी एजेंट के तौर पर इस्तेमाल होता आ रहा है, जिसमें मौजूद हैं फार्मिंग प्रोपर्टीज. अफ्रीका की लगभग सभी महिलाएं काफी लंबे समय से इस तेल को नेचुरल ब्रेस्ट फर्मर के तौर पर इस्तेमाल करती आ रही हैं. इसके अलावा ये मैजिकल तेल आपको दाग धब्बों रहित त्वचा देने में भी सक्षम है.

हल्दी

बरसों से हल्दी भारतीय संस्कृति में खूबसूरती निखारने के लिए जानी जाती है . हल्दी ना सिर्फ आपके स्किन टोन को निखारने के काम है आती है बल्कि चेहरे पर हेल्दी ग्लो भी लाती है. इसमें मौजूद एंटी इनफ्लेमेटरी तत्व और एंटी आक्सिडेंट्स स्किन की रक्षा करते है और डैमेज से भी बचाते हैं.

ब्लू कैमोमाईल

एंटी बैक्टेरियल होने के कारण ब्लू कैमोमाईल सेंस्टिव स्किन के लिए बेहद उपयोगी है. ये स्ट्रेस से बचाता है और स्किन में होने वाली जलन को भी शांत करता है

ग्रेप फ्रूट

ग्रेप फ्रूट आजकल सभी ब्यूटी कॉन्शस महिलाओं की पसंद बना हुआ है. हालीवुड से लेकर बालीवुड तक ज्यादातर एक्ट्रेसेस ग्रेप फ्रूट से बने एसेंशियल आयल का प्रयोग करती हैं. ग्रेप फ्रूट में खास बात ये है कि इसके प्रयोग से आपकी स्किन ऐजलेस लगने लगती है.

रोज एंड हनी

रोज और हनी का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं. ये स्किन को डीप क्लीन करते हुए उसे सौम्य बनाता है. स्किन के लिए इससे बेहतर टॉनिक और कोई नहीं हो सकता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें