‘लिव इन’ रिलेशनशिप में टीवी के कई सितारे

टी.वी. पर सीरियल्स में दिखने वाली ‘आदर्श’ बहु-बेटियां और बेटों को रोजाना देखते-देखते हमारे मन में उनकी इमेज वैसी ही बन जाती है, पर असल जिन्दगी में उनकी लाइफ भी फिल्मी सितारों से कम ग्लैमरस नहीं होती.

टीवी के बहुत से ऐसे कपल्स हैं जो ‘लिव इन’ में रह चुके हैं या अभी भी रह रहे हैं और कोशिश तो सबकी शादी करने की होती है लेकिन ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रहने वाले हर कपल का रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुँच पाता.

ऐसे ही कुछ किस्से आज हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं, जो आपको बताएंगे कि अब किस सेलिब्रिटी के ‘लिव इन रिलेशनशिप’ का क्या स्टेटस है.

1. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे : 6 साल तक ही साथ रह पाए, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे…

टीवी पर छाए रहने के बाद बड़े परदे पर छा रहे सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी की शुरुआत, साल 2009 में शुरू हुए जीटीवी के पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट से हुई थी. 6 साल तक ‘लिव इन’ में रहने के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.

2. कृष्णा और कश्मीरा : वन नाईट स्टैंड से शुरू हुई थी कृष्णा और कश्मीरा की लव स्टोरी…

गोविन्दा के भतीजे कृष्णा और कश्मीरा शाह की लव स्टोरी बाकी सब से थोड़ी हटकर है. एक तरफ जहाँ सितारे अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से छिपाते फिरते हैं, वहीं कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कश्मीरा से उनकी पहली मुलाकात और रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि, “हमारे प्यार की शुरूआत वैनिटी वैन में हुई थी. रात हो चुकी थी और हम वैन में बैठे हुए थे. तभी लाइट चली गई. मैंने पूछा कि अब क्या करें, तो कैश (कश्मीरा) ने वापस पूछा, ‘क्यों, कुछ करना है!’ और इस तरह हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया.”

फिर लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने और लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2013 में वो विवाह के बंधन में बंध गए थे.

3. हिना खान और जयवंत जयसवाल : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘अक्षरा’ रहती हैं ‘लिव इन’ में शो के प्रोड्यूसर के साथ…

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ का किरदार निभाने वाली हिना खान पिछले कई सालों से शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर जयवंत (रॉकी) जयसवाल को डेट कर रही हैं. खबरों के अनुसार दोनों मुम्बई में एक साथ रहते हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

4. आशा नेगी और ऋत्विक धंजानी : ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट से शुरू हुई थी ऋत्विक धंजानी और आशा नेगी की लव स्टोरी…

‘पवित्र रिश्ता’ के सेट से शुरू हुई टीवी एक्टर ऋत्विक धंजानी और आशा नेगी की लव स्टोरी को तकरीबन 6 साल पूरे हो गए हैं. दोनों एक साथ मुम्बई के सब-अर्बन इलाके में एक साथ रहते हैं. खबरों के अनुसार दोनों अब शादी कर सकते हैं.

5. गुरमीत और देबिना : टीवी के ‘राम-सीता’ असल ज़िन्दगी में भी बन चुके हैं एक दूसरे के जीवन साथी…

टीवी पर राम-सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत और देबिना साल 2008 में फिल्म के सेट पर ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. करीब 7 साल तक रेलशनशिप में रहने के बाद, साल 2011 में अपने परिवार की मौजूदगी में इस कपल ने गुप-चुप शादी कर ली थी.

6. रश्मि देसाई और नंदीश संधू : ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया रश्मि देसाई और नंदीश संधू का रिश्ता…

पॉपुलर टीवी सीरियल ‘उतरन’ में ‘तपस्या’ और ‘वीर सिंह’ का किरदार निभाने वाले रश्मि देसाई और नंदीश संधू ने कुछ सालों तक ‘लिव इन’ में रहने के बाद फरवरी 2012 में शादी तो कर ली थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया. नंदीश के दूसरे अफेयर्स के चलते, 4 साल बाद ही रश्मि उनसे अलग हो गई थी.

7. रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला : जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं ‘छोटी बहू’ की ‘राधिका’ और ‘विक्रम’…

‘छोटी बहू’ में मुख्य किरदार निभाने वाली रुबीना दिलाइक इन दिनों, शो में ‘विक्रम’ का किरदार निभाने वाले अभिनव शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में हैं. रुबीना के अनुसार, उनका रिलेशनशिप कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है. खबरों के अनुसार दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.

8. सनाया ईरानी और मोहित सहगल : ‘मिले जब हम तुम’ की गुंजन और सम्राट बंध चुके हैं शादी के बंधन में…

इस कपल की लव स्टोरी भी साल 2008 में टीवी शो ‘मिले जब हम तुम’ के सेट से ही शुरू हुई थी. शो में ‘गुंजन’ और ‘सम्राट’ का किरदार निभाने वाले सनाया ईरानी और मोहित सहगल 6 साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद, 25 जनवरी, 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे.

इन कपल्स के रिलेशनशिप के बारे में जानकार यह साबित होता है कि सीरियल्स की तरह ही असल जिन्दगी में भी रिश्ते कितने जल्दी बनते और बिगड़ते रहते हैं.

“विलेन को निकाला तो फिल्म छोड़ दूंगी”

आपने बॉलीवुड में दो हीरो के बीच दोस्ती की कई मिसालें सुनी होंगी लेकिन एक हीरो और हीरोइन के बीच दोस्ती का ये किस्सा आपको वाकई अचंभे में डाल देगा.

वाकया उन दिनों का है जब अपने मुंहफट अंदाज और बड़बोलेपन के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को इंडस्ट्री में नापसंद किया जाने लगा था. उस वक्त दो ही लोग थे जो शत्रुघ्न के दोस्त थे. पहले संजीव कुमार और दूसरी मुमताज.

दोनों को फिल्म ‘खिलौना’ ऑफर हुई तो उन्होंने शत्रुघ्न के नाम की भी सिफारिश कर डाली. डायरेक्टर ने शत्रुघ्न को फिल्म में विलेन का रोल दिया. लेकिन शत्रुघ्न कैमरे के सामने विलेन का रोल करते करते शूटिंग के सदस्यों के साथ भी विलेन का रोल करने लगे. वो शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी करते, उनसे गाली गलौज करते थे.

शत्रुघ्न के व्यवहार के चलते पूरी यूनिट उनके खिलाफ हो गई. खुद एलवी प्रसाद भी शत्रुघ्न के खराब व्यवहार से इतने त्रस्त थे कि उन्हें बिना शूट दिए पूरे पूरे दिन बैठाया जाता था.

एक तरफ फिल्म की पूरी यूनिट थी जो शत्रुघ्न को फिल्म से निकलवाने पर तुली थी और दूसरी तरफ संजीव और मुमताज थे जो कोशिश कर रहे थे कि शत्रुघ्न को फिल्म से न निकाला जाए. उधर शत्रुघ्न इन चीजों से बेखबर टीम के साथ अजीबोगरीब व्यवहार कर रहे थे.

एक दिन शत्रुघ्न किसी बात पर टीम से झगड़ पड़े और आजिज आकर एलवी प्रसाद ने शत्रुघ्न को शूटिंग से बाहर कर दिया. संजीव कुमार ने एलवी प्रसाद को समझाने की बहुत कोशिश की, यहां तक कि शत्रुघ्न की तरफ से उनसे माफी भी मांगी लेकिन प्रसाद नहीं माने.

शत्रुघ्न मुंह लटकाए शूट से लौट रहे थे तब मुमताज एलवी प्रसाद के पास पहुंची और कहा कि अगर आप शत्रुघ्न को शूट से बाहर करेंगे तो मैं फिल्म की शूटिंग छोड़ दूंगी. ये सुनते ही प्रसाद सकते में आ गए. फिल्म की 70 फीसदी शूटींग पूरी हो चुकी थी और शूटिंग पर लाखों रुपया खर्च हो चुका था, ऐसे में अगर हीरोइन फिल्म छोड़ दे तो निर्माता सड़क पर आ जाता.

एलवी प्रसाद ने मुमताज की धमकी को गंभीरता से लेते हुए फैसला किया कि शत्रुघ्न की नादानियां सही जाएं और उन्हें शूट से बाहर न निकाला जाए.

कैथरिन ट्रेसा को करना है डेट तो..

अपकमिंग तमिल फिल्म ‘कादंबन’ की ऐक्ट्रेस कैथरिन ट्रेसा हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए फेसबुक पर लाइव थीं. इसी लाइव चैट के दौरान एक यूजर ने उनसे पूछ लिया कि क्या वह उन्हें डेट करना चाहेंगी?

इसके जवाब में ऐक्ट्रेस ने वह 5 मुख्य चीजें बताईं जो कि किसी शख्स में होनी चाहिए जिसे वह डेट करेंगी. इस दौरान उनकी फिल्म के लीड हीरो आर्या भी उनके साथ मौजूद थे जो लाइव के दौरान कैथरिन की टांग खींचते रहे.

तो आइए आपको भी बताते हैं कि वह 5 चीजें कौन सी हैं जिनके आप में होने पर कैथरिन आपको डेटिंग का चांस दे सकती हैं. जानिए इन 5 में से आप में कितनी गुण हैं.

1. जहां ज्यादातर लड़कियां और ऐक्ट्रेसेज लुक्स को प्राथमिकता देती हैं, कैथरिन जूतों को प्राथमिकता देती हैं. पहली क्वालिटी जो उन्होंने बताई उसके मुताबिक शख्स को अच्छे और साफ जूते पहनने चाहिए.

2. दूसरी क्वालिटी के तौर पर कैथरिन ने बताया कि उस शख्स को अच्छा और खुशबूदार परफ्यूम लगाना चाहिए ताकि उसका शरीर महकता रहे.

3. ज्यादातर लड़कियों की ही तरह कैथरिन ने भी तीसरे नंबर पर हाइट को रखा. उन्होंने कहा कि जिस लड़को को वह डेट करें वह उनसे थोड़ा लंबा होना चाहिए, ताकि वह जब ऊंची से ऊंची हील्स भी पहनें तो भी वह उनके बराबर आए.

4. चौथी क्वालिटी कुछ लोगों को निराश कर सकती है, लेकिन कैथरिन ने कहा कि जिस शख्स को वह डेट करना चाहेंगी उसके पास एक अच्छी कार होनी चाहिए. कैथरिन ने बताया कि कारें उनकी कमजोरी हैं.

5. आखिरी चीज जो कैथरिन ने बताई उसके मुताबिक शख्स को बोलने में बहुत अच्छा होना चाहिए.

तो यदि आपके अंदर ये सारे गुण हैं तो आपको कैथरिन डेट पर जाने के लिए एक मौका दे सकती हैं. इस चैट के दौरान आर्या के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर युवान शंकर राजा भी मौजूद थे.

इन कारणों से लग सकती है लू…

गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ते ही लू लगने या हीटस्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी होना, तापमान बढ़ना, सिर भारी होना, आंखों में जलन, खून गर्म होना, बुखार, बेहोशी आदि समस्याएं हो सकती हैं. कई बार खून की गति का तेज होना व सांस की गति का बदलना और शरीर में ऐंठन होना काफी खतरनाक हो जाता है. इस वजहों से रोगी की जान भी जा सकती है.  

लू से बचने के लिए आपको इनके कारणों को जानना चाहिए, जिनके आधार पर इससे बचे रह सकें, यहां जानिए लू लगने के कारण – 

1. शरीर में जरूरी जल और नमक की कमी हो जाने पर रक्तसंचार में बाधा पहुंचने लगती है, बस यही सबसे अहम वजह होती है जब आपको लू लग सकती है.

2. हमारे शरीर में तापमान का उतार-चढाव सहन करने की पर्याप्त क्षमता होती है ले‍किन यह एक तय सीमा तक ही हो पाती है. जब बहुत अधिक गर्मी में शरीर वातावरण के अनुकूल अपने को एडजस्ट नहीं कर पाता है तो आप लू का शिकार हो जाते हैं.

3. क्या आप जानते हैं कि ज्यादा देर तक गर्मी में खड़े रहने से, तेज धूप में निकलने से व धूप में मेहनत करने से लू लग जाती है. 

4. हर व्यक्ति समान रूप से लू से प्रभावित नहीं होता है, पर यह आपके शारीरिक शक्ति, उम्र और प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है कि आपका शरीर में कितनी प्रतिरोधक क्षमता हैं.

ऑफ शोल्डर ड्रेस दे ग्लैमरस लुक

कोई भी मौका हो, महिलाओं के मन में यही रहता है कि वह स्पेशल और अलग नजर आएं. अगर आप भी ऐसी ही कुछ ही ख्वाहिश रखती हैं, तो आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज अपना सकती हैं. यह आपको स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाएगा.

दरअसल, 80 से 90 तक का हिट फैशन एथनिक ड्रेस के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज ने फिर से वापसी की है. आप हर तरह के फंक्शन में इसे पहन सकती हैं.

दुल्हन की ड्रेसेज में भी यह ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है. इसमें ऑफ शोल्डर ब्लाउज को रफ्ल्स, शीर लैस और ड्रमैटिक फ्रिल्स से सजाया जाता है. लहंगे के साथ ये बेहद खूबसूरत नजर आते हैं.

इनमें यूज किया जाने वाला मिरर वर्क, स्वरोवस्की क्रिस्टल, रेशम एम्ब्रॉयडरी, गोल्ड गोटा सीक्वंस और जरदोजी इनको रॉयल लुक देता है, जिससे खास ओकेजन पर इनको पहना जाने लगा है. हल्का शोल्डर दिखने से यह आपको स्टाइलिश तो दिखाता ही है, साथ ही ट्रेंडी लुक भी देता है.

आप मोटी हों या पतली, ऑफ शोल्डर ब्लाउज आप ट्राई कर सकती हैं क्योंकि यह ब्लाउज हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत दिखता है. खास बात यह है कि आप इसे लहंगे, साड़ी या स्कर्ट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

बीच पार्टी में ऑफ शोल्डर ड्रेसेज कूल लुक देंगी. इसके साथ हाई वेस्ट जींस पहनें और साथ में फॉर्मल हील. यह आपको फॉर्मल लुक देगा. मिनटों में इससे आप स्टाइल पा सकती हैं.

ऑफ शोल्डर ब्लाउज आप लहंगे के साथ पहनें या साड़ी के साथ, इसके साथ बड़े साइज के ईयररिंग्स जरूर पहनें, जो कंधों को छूती हुई हों. इस ब्लाउज के साथ चोकर भी खासा खूबसूरत लगेगा. अगर आप ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहनने की सोच रही हैं, तो इसके साथ बूट्स पहनें. अगर आप ऑफ शोल्डर शर्ट पहन रही हैं तो कई लेयर्स वाला नेकलेस पहनें.

मशहूर गुलाटी कर सकते हैं कपिल की छुट्टी

कपिल और सुनील के बीच चल रही कॉन्ट्रॉवर्सी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. द कपिल शर्मा शो के भविष्य को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह की खबरों के बीच अब सुनने में ये भी आ रहा है कि सोनी टीवी सुनील ग्रोवर के साथ एक और कॉमेडी शो शुरू कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल कपिल शर्मा के साथ एक्सक्लूसिव टैलेंट कांट्रेक्ट अगले साल के लिए बढ़ाने के पक्ष में नहीं है. कपिल के नखरों के चलते चैनल अब सुनील ग्रोवर में दिलचस्पी दिखा रहा है.

इस पूरे मामले को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उनके मुताबिक कपिल और सुनील के बीच हुए झगड़े के बाद होने वाली निगेटिव पब्लिसिटी से चैनल खफा है. इस सारी कंट्रोवर्सी का असर टीआरपी पर भी पड़ा है, जिसके चलते वे कपिल के शो से हाथ खींचना चाहते हैं.

सूत्रों की मानें तो चैनल सुनील ग्रोवर के साथ नए शो पर भी विचार कर रहा है. द कपिल शर्मा शो के सबसे पॉप्यूलर करेक्टर्स डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी पर चैनल का राइट है. इन किरदारों में सुनील ग्रोवर जो शो करते हैं, उनसे चैनल को भी हिस्सा मिलता है. डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी की इसी पॉप्यूलेरिटी को देखते हुए चैनल इनके साथ नया शो ला सकता है.

हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि सुनील कपिल शर्मा के शो में वापसी कर रहे हैं और नए एपिसोड शूट करने वाले हैं. सुनील अभी भी चैनल के साथ कांट्रेक्ट में हैं. अगर सुनील, कपिल के शो में वापसी नहीं करते हैं तो चैनल उनके साथ नए शो की शुरुआत कर सकता है.

अपनी मुस्कुराहट से पीलापन हटाएं

कई बार गलत खान -पीन और समय पर दांतों की सफाई ना करने से आपके दांत पीले पड़ जाते हैं. दांत हमारी खूबसूरत मुस्कराहट को बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए उनकी देखभाल बहुत जरूरी हो जाता है.

यहां हम आपको दांतों को साफ और चमकदार बनाने के कुछ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं :

1. बेकिंग सोडा आपके दांतों का पीलापन दूर करता है. इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाना होगा और आब इस पानी से गरारे करने के बाद, अपनी उंगलियों को दांतों पर रगड़ें, इससे आपके दांतों का           पीलापन दूर होता है.

2. संतरे का छिलका भी दांतों को साफ और चमकीला बनाने में सहायक होता है. संतरे के छिलकों को दांतों पर कुछ दिनों तक लगातार स्क्रब करने से आपके दांतों का पीलापन दूर होगा.

3. क्या आप ये बात जानते हैं कि सेव के सिरके को दांतों पर स्क्रब या ब्रश करने से आपके दांत मजबूत होते हैं, इससे दांतों में मौजूद सारे खतरनाक बेक्टेरिया खत्म हो जाते हैं.

4. इसके अलावा केले के छिलके को दांतों पर रगड़ने से भी दांतों का पीलापन दूर हो जाता है.

5. पुराने समय की तरह नीम की दातुन करने से भी दांत एकदम साफ हो जाते हैं.

6. नींबू के रस की मदद से दांतों पर गरारे करने से आपके दांत सफेद हो जाते हैं. इसके अलावा आप निम्बू का छिलका भी अपने दांतों पर रगड़ कर, दातों का पीलापन दूर कर सकते हैं .

7. अपने दांतो को साफ करने के लिए तुलसी के पौधे से पत्ते लेकर, उन पत्तों को रगड़ कर उनका पाउडर बना लें. अब इस पाउडर को हर रोज आपके दांतो पर इस्तेमाल होने वाले टूथपेस्ट में मिलाकर दांतों की सफाई करें.

अनसुलझी है इन अभिनेत्रियों की मौत

बॉलीवुड की कुछ कहानियां बेहद स्याह नजर आती हैं और उन पर भरोसा करना भी काफी कठिन है. बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिनकी मौत की कहानी पर किसी को भी भरोसा नहीं हुआ था. और आज भी इनकी मौत का राज इनके साथ ही दफन हो गया है.

दिव्या भारती

‘शोला और शबनम’, ‘दीवाना’ और रंग जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी चुलबुली अदाकारी और खूबसूरती आज भी दर्शक की जेहन में हैं. दिव्या भारती उन कलाकारों में गिनी जाती है जिनका करियर महज कुछ वर्षों का रहा. दिव्या भारती की पहली हिंदी फिल्म ‘विश्वात्मा’ थी और वो तेजी से सफलता की सीढियां चढ रही थीं. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में महज 4 साल बिताकर मौत को गले लगाने वाली क्यूट और बबली अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत के पीछे की सच्चाई से भी कोई वाकिफ नहीं है.

लोगों का मानना है कि 19 अप्रैल, 1993 के दिन दिव्या भारती ने अपनी बिल्डिंग के पांचवें माले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों और किसके कहने पर किया यह कोई नहीं जानता. कुछ का तो यह भी कहना है कि दिव्या भारती को किसी ने धक्का देकर मार डाला था. इतने साल बीत जाने के बाद भी उनकी मौत पर का राज बरकरार है. दिव्‍या भारती की तरह बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनकी मौत का राज, राज ही है.

जिया खान

रामगोपाल वर्मा की फिल्‍म ‘निशब्‍द’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली अभिनेत्री जिया खान ने 3 जून 2013 को मौत को गले लगा लिया. पुलिस की जांच के मुताबिक जिया खान ने आत्महत्या की थी, लेकिन उनके परिजन के मुताबिक जिया की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को आरोपी बनाया था. सूरज पंचोली और जिया खान कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे. सूरज से पुलिस ने काफी पूछताछ की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. जिया की बॉडी उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटकी मिली थी लेकिन मुंबई पुलिस किसी भी संतोषजनक नतीजे पर नहीं पहुंची. इस मामले में एफबीआई भी इन्वॉल्व हो चुकी है. फिलहाल मौत की गुत्‍थी अभी सुलझी नहीं है.

परवीन बॉबी

22 जनवरी 2005 को उस समय बॉलीवुड सदमे में आ गया, जब दिग्‍गज अदाकारा परवीन बॉबी के निधन की खबर आई. वे दक्षिण मुंबई स्थित अपने घर में मृत मिलीं. बॉलीवुड में अपने बोल्‍ड अदाओं से दर्शकों को हैरान करने वाली अभिनेत्री ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्‍में दी. जब उनकी मौत की खबर आई, तो हर वो शख्‍स हैरान हो गया जो उन्‍हें थोड़ा-सा भी जानता था. परवीन बॉबी की मौत किस कारण हुई यह अभी तक पहेली बनी हुई है. कहा जाता है कि उनकी मौत की खबर भी दो दिन बाद लोगों को पता चली थी. 

सिल्‍क स्मिता

दक्षिण भारतीय सिनेमा की पूर्व अभिनेत्री‍ सिल्‍क स्मिता को कौन नहीं जानता. अपने जमाने में बोल्‍ड अभिनेत्री के तौर पर शुमार सिल्‍क उर्फ विजयलक्ष्‍मी को एक विवादित एक्‍ट्रेस में भी गिना जाता है. उन्‍होंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, वहीं उनकी मौत भी एक रहस्य बन गई. सिल्‍क स्मिता 23 सितंबर, 1996 को मात्र 36 की उम्र में चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं. सिल्क स्मिता को शोहरत तो खूब मिली, लेकिन अकेलापन उन्हें डसने लगा था. धीरे-धीरे वे शराब और नशे की गिरफ्त में आ गईं. शायद नशे की लत के कारण उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी. उनकी कहानी पर फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ भी बनी जिसमें विद्या बालन ने सिल्क का किरदार निभाया.

नफीसा जोसेफ

साल 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली नफीसा जोसेफ साल 2004 में मात्र 25 साल की उम्र में वे फंदे पर झूल गईं. नफीसा की पहचान एक मॉडल के साथ-साथ MTV के होस्‍ट की भी थी. उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्‍म ‘ताल’ में काम किया था. लेकिन उन्‍होंने आत्‍महत्‍या क्‍यों की इस पर रहस्‍य बरकरार है.

विवेका बाबजी

मॉडल जगत में पहचान बना चुकी विवेका बाबजी 2010 में मुंबई स्थित अपने घर में पंखे पर लटकी मृत पाई गईं. पुलिस के अनुसार डिप्रेशन के चलते विवेका ने सुसाइड किया था. लेकिन अपनी डायरी में उन्‍होंने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने बॉयफ्रेंड गौतम वोहरा को ठहराया. लेकिन उनके और गौतम के बीच ऐसा क्या हुआ था कि बात आत्महत्या तक जा पंहुची, इसका खुलासा हो ही नहीं पाया.

फिल्म रिव्यू: ब्लू माउंटेन

टीवी के रिएलिटी शो का हिस्सा बनने वाले किशोरवय के बच्चों के मन मस्तिष्क और उनके भविष्य व उनकी शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव के अलावा माता पिता द्वारा अपने अधूरे सपनों को अपने बच्चों के माध्यम से पूरा करवाने का सपना देखने के क्या परिणाम होते हैं, इन दो मूल बिंदुओं पर बात करने वाली फिल्म है,‘‘ब्लू मांउटेंन’’. लेकिन पटकथा लेखक और निर्देशक की अपनी कमियों के चलते यह फिल्म मकसद से भटक जाती है.

एक हिल स्टेशन में रहने वाला किशोरवय का सोम शर्मा (यथार्थ रत्नम) यूं तो पायलट या वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहा है, पर अचानक जब उसका टीवी के एक संगीत प्रधान रिएलिटी शो के लिए चयन हो जाता है, तो इससे उसकी मां वाणी शर्मा (ग्रेसी सिंह) बहुत खुश होती हैं. क्योंकि वाणी शर्मा (ग्रेसी सिंह) कभी मशहूर गायिका हुआ करती थीं, पर ओम से शादी करने के बाद उन्होंने संगीत को तिलांजली दे दी थी.

अब वाणी अपने संगीत के उस अधूरे सपने को अपने बेटे के माध्यम से पूरा होते हुए देखना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि उनका बेटा मशहूर गायक बने और फिल्मों में हीरो के लिए पार्श्वगायन करे. जबकि सोम के पिता ओम (रणवीर शोरी) चाहते हैं कि बेटा सोम पढ़ाई पर ध्यान दे और फाइटर पायलट बने. मगर वाणी के आगे ओम को झुकना पड़ता है. वाणी बेटे सोम के साथ मुंबई पहुंचती है, जहां रिएलिटी शो में सोम हिस्सा लेता है. एपीसोड दर एपीसोड उसे स्टारडम मिलने लगता है. पर सेमी फाइनल में वह हार जाता है और फिर पूरी तरह से टूट जाता है.

वह वापस अपने शहर के घर आकर अपने आपको घर के कमरे में बंद कर लेता है. स्कूल नहीं जाता. अपने सहपाठियों से नहीं मिलता. सभी उसे आम बच्चों की तरह की जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करते हैं. पर सोम को किसी की बात समझ में नहीं आती. वह अपनी सहपाठी ओशी (सिमरन) को भी भगा देता है. पर सोम के दोस्त हार नहीं मानते. वह कोई न कोई योजना बनाते रहते हैं.

ओशी के जन्मदिन पर सोम के साथ सभी दोस्त इकट्ठा होते हैं और वहां पर सोम से ओशी रोमांटिक गीत गाने के लिए कहती है. पर वह गीत नहीं गाता है. बल्कि वहां से चल देता है. ओशी उसके पीछे आती है और रास्ते में सोम को थप्पड़ मारकर कहती है कि उसने उसका जन्मदिन बर्बाद कर दिया. तब सोम के अंदर का गुबार फट पड़ता है. वह रोने लगता है. ओशी भी रोती है और उसे समझाती है कि हर इंसान की जिंदगी में हार जीत होती रहती है. वह यह क्यों भूल जाता है कि जिन बच्चों का चयन इस रिएलिटी शो के लिए नहीं हुआ या जो सेमी फाइनल तक भी नहीं पहुंचे वह क्या उसी की तरह हार का गम मना रहे हैं?

उसके बाद पता चलता है कि सोम की मां बीमार है, अब मां को खुश करने के लिए सोम फिर से गाना गाने लगता है. मां वाणी स्वस्थ हो जाती है. सोम को भी मुंबई से एक फिल्म में पार्श्वगायन का निमंत्रण मिलता है. वह मुंबई जाने से पहले एक बार अपने दोस्तों के साथ साइकल की रेस लगाता है.

लेखक व निर्देशक सुमन गांगुली ने फिल्म के लिए बहुत बेहतरीन विषय का चयन किया. उन्होंने टीवी के रिएलिटी शो की चमकीली दुनिया की हककीत व अवसाद को बेहतर तरीके से उकेरा है. फिल्म में बच्चों के लालन पोषण पर भी बात की गयी है. मगर कमजोर पटकथा के चलते फिल्म अपना प्रभाव खो देती है. फिल्म का क्लायमेक्स भी गड़बड़ा गया है.

लेखक व निर्देशक को अपनी फिल्म वहीं खत्म करनी चाहिए थी, जहां सोम, ओशी का थप्पड़ खाकर रो पड़ता है और ओशी उसे जिंदगी की असलियत समझाती है. सोम के मन का सारा गुबार वहीं निकलना चाहिए था. मगर फिल्म में मां के इमोशन को महत्व देने के चक्कर में कहानी आगे बढ़ाकर सारा प्रभाव खत्म कर दिया गया. यह बात दर्शक के गले नहीं उतरती.

फिल्म का गीत संगीत अच्छा है. फिल्म में शास्त्रीय संगीत को बहुत अच्छे तरीके से पिरोया गया है. लोकेशन बहुत बेहतरीन चुनी गयी है. कैमरामैन ने हिमायल की खूबसूरत वादियों को बहुत अच्छे तरीके से कैमरे में कैद किया है.

जहां तक अभिनय का सवाल है तो ग्रेसी सिंह व रणवीर शोरी ने अच्छा अभिनय किया है. सोम शर्मा के किरदार को यथार्थ रत्नम ने बेहतर तरीके से निभाया है.

134 निमट की अवधि वाली फिल्म ‘‘ब्लू मांउटेन’’ के निर्माता राजेश कुमार जैन, लेखक व निर्देशक सुमन गांगुली, कैमरामैन चंद्रशेखर रथ, संगीतकार संदीप शौर्य, मोंटी शर्मा, आदेश श्रीवास्तव तथा कलाकार हैं- ग्रेसी सिंह, रणवीर शोरी, यथार्थ रत्नम, सिमरन शर्मा, राजपाल यादव, आरिफ जकरिया, महेष ठाकुर व अन्य.

पाक जेल में थी यह भारतीय टीवी ऐक्ट्रेस!

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में शूटिंग कर रहीं टीवी ऐक्ट्रेस सारा खान भारत वापस आ गई हैं. पाकिस्तान से लौटने के बाद सारा सुर्खियों में बनी हुई हैं.

सारा खान को लेकर एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है. खबरों की मानें तो सारा कुछ महीने पहले पाकिस्तान में अपनी एक सीरीज के लिए शूटिंग कर रही थीं. जहां उन्हें कुछ समय के लिए पाकिस्तानी जेल में रहना पड़ा.

दरअसल सारा को बिना वीजा के वापस देश लौट रही थीं. ऐसे में उन्हें वीजा नहीं होने की जुर्म में गिरफ्तार कर पाकिस्तानी जेल में डाल​ दिया गया था.

लेकिन सारा ने हाल ही में इन सभी खबरों का खंडन किया है. सारा ने इन बातों पर कहा, “मेरे बारे में कही जा रहीं तमाम बातें अफवाह हैं.” सारा ने कहा कि वीजा से जुड़े मामलों में उन्हें रोका जरूर गया था लेकिन वहां उन्हें जेल में नहीं रखा गया था.

सारा जल्द ही स्टार प्लस के सीरियल ‘जाना न दिल से दूर’ से टीवी पर वापसी करेंगी. इस सीरियल में वह शशांक व्यास के अपीजिट नजर आएंगी. सीरियल में सारा का नाम मलिका होगा. सारा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पहले दिन के शूट का वीडियो भी शेयर किया है.

सारा खान इंडिया की पहली ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो पाकिस्तान के टीवी शो (ये कैसी मोहब्बत है) में काम कर रही हैं. इस शो में उनके साथ पाकिस्तानी टीवी के फेमस एक्टर नूर हसन हैं.

आपको बता दें, सारा को फेम टीवी शो ‘बिदाई’ से मिला था. आखिरी बार वो सीरियल ‘कवच’ और ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आईं थी.

 

A post shared by sara khan (@ssarakhan) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें