‘सम्राट’ के बाद ‘पाखी’ छोड़ेगी ‘गुम है किसी के प्यार में’! पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में नए नए ट्विस्ट आते दिख रहे हैं. जहां हाल ही में जगताप यानी एक्टर सिद्धार्थ बोडके (Siddharth Bodke) की एंट्री हुई थी तो वहीं सम्राट की मौत के ट्रैक ने फैंस को हैरान कर दिया है. इसी बीच पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि ऐश्वर्या शर्मा भी सीरियल को अलविदा कहने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ऐश्वर्या शर्मा के पोस्ट ने बढ़ाई धड़कनें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पाखी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए हैं. वहीं कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि सम्राट के किरदार के बाद सीरियल के बाद मेकर्स पत्रलेखा यानी पाखी के किरदार को भी खत्म करने वाले हैं. दरअसल, ऐश्वर्या शर्मा शेयर की गई वीडियो में पैरों में घुंघरू बांधे हुए झूमती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने #NewProject और #ComingSoon हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जिसे देखकर फैंस सोच में पड़ गए हैं. हालांकि मेकर्स के हाल ही में शेयर किए हुए प्रोमो में पाखी की कहानी पर फोकस होते नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सम्राट की हुई मौत

अब तक आपने देखा कि सीरियल में जगताप, सई को किडनैप करने की कोशिश करता है. वहीं सम्राट उसे बचाने के लिए गुंडों से लड़ता है. जहां उसका सिर पत्थर लग जाता है और वह बेहोश हो जाता है. इसके बाद सई और विराट, सम्राट को अस्पताल ले जाते हैं. जहां सम्राट, सई से वादा लेता है कि वह पाखी का ख्याल रखेंगे, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat (@ghkkpm_4)

पाखी और सम्राट का रोमांस हुआ था शुरु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

जहां सीरियल में पाखी और सम्राट का रोमांस हाल ही में शुरु ही हुआ था तो वहीं सम्राट की मौत के बाद मेकर्स नया ट्रैक शुरु करने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में शेयर किए गए प्रोमों में सम्राट की मौत के बाद पाखी एक बार फिर से विराट और सई के बीच आने की कोशिश करती हुई नजर आ रही थी.

ये भी पढ़ें- Udaariyan के इस हैंडसम हीरो ने की शादी, फोटोज वायरल

Udaariyan के इस हैंडसम हीरो ने की शादी, फोटोज वायरल

सीरियल ‘उडारियां’ (Udaariyaan) में जहां अंगद, तेजो को पाने की पूरी कोशिश रहता है तो वहीं रियल लाइफ में अंगद यानी एक्टर करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) को उनकी तेजो मिल गई है. दरअसल, बीते दिन एक्टर करण वी ग्रोवर ने अपनी गर्लफ्रेंड औऱ एक्ट्रेस पॉपी जब्बल के साथ शादी कर ली है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं ‘उडारियां’ के अंगद की वेडिंग फोटोज की झलक…

वेडिंग फोटो हुई वायरल

शादी की खबर का ऐलान करते हुए एक्ट्रेस पॉपी जब्बल और एक्टर करण वी ग्रोवर ने अपनी शादी की फोटो फैंस के साथ शेयर की है. फोटो की बात करें तो करण वी ग्रोवर अपनी पत्नी के साथ शादी के मंडप में खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनका लुक लाइट पिंक के कौम्बिनेशन में नजर आ रहा है. फैंस और सेलेब्स एक्टर की वेडिंग फोटोज देखकर दोनों को बधाईयां दे रहे हैं. वहीं उनके वेडिंग लुक की तारीफें भी करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sandiip Sikcand (@sandiipsikcand)

शादी में पहुंची एक्टर की बेस्ट फ्रेंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल ने 10 साल तक डेटिंग करने के बाद हिमाचल प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग रचाई है. वहीं उन्होंने इस दौरान अपने लुक पर भी खासा ध्यान दिया है. शादी के लिए जहां करण वी ग्रोवर ने पगड़ी पिंक और लाइट पिंक शेरवानी कैरी की है तो वहीं पॉपी जब्बल व्हाइट पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके अलावा शादी में मेहमानों की बात करें तो करण वी ग्रोवर की शादी में उनकी बेस्ट फ्रेंड शमा सिकंदर भी अपने पति के साथ पहुंची थीं. वहीं एक्टर के रिसेप्शन की वीडियो और फोटोज भी तेजी से सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Teji Bajwa (@teji_bajwa)

ये भी पढ़ें- KK ने 53 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, कोलकत्ता में हुआ निधन

सालों बाद इतने बदल गए हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के छोटे नक्ष, पढ़ें खबर

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कई सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. जहां सीरियल के कई सितारों ने शो को अलविदा कहा है तो वहीं नए एक्टर्स ने शो में एंट्री ले ली है. हालांकि सीरियल का हिस्सा रह चुके एक्टर्स आज भी सुर्खियों में हैं. वहीं उनके लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ चुका है. इन्हीं एक्टर्स में से एक हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के छोटे नक्ष (Shivansh Kotia). आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

नक्ष के रोल में जीता फैंस का दिल

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में नैतिक यानी करन मेहरा और अक्षरा यानी हिना खान के लाडले बेटे नक्ष सिंघानिया के रोल में शिवांश कोटिया काफी पौपुलर हुए थे. वहीं इस रोल में एक्टर की क्यूटनेस और एक्टिंग के चर्चे घर घर में होने लगे थे.  वहीं फैंस भी उन्हें अक्षरा की तरह डुग्गू के नाम से पुकारने लगे थे. हालांकि शो से अलविदा कहने के बाद भी फैंस उन्हें याद करते हुए नजर आते हैं.

17 साल के हुए शिवांश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivansh Kotia (@shivansh.kotia)

इन दिनों टीवी और बौलीवुड की दुनिया से दूर एक्टर शिवांश कोटिया सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं हाल ही में एक्टर ने अपना 17वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी फोटोज उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थी. हालांकि वह बर्थडे फोटोज के अलावा अपनी बहन के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं और सोशलमीडिया पर अपनी #reels शेयर करते रहते हैं. फैंस को उनकी ये वीडियो काफी पसंद आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivansh Kotia (@shivansh.kotia)

बता दें, एक्टर शिवांश कोटिया टीवी सीरियल्स के अलावा श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश का भी हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि वह काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं औऱ फैंस उनके नए शोज या फिल्म का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navika Kotia (@navika_kotia)

ये भी पढ़ें- ‘बालिका वधू’ की क्यूट ‘आनंदी’ से ग्लैमरस एक्ट्रेस तक, कुछ ऐसा था Avika Gor का सफर

जेल में बच्चे को जन्म देगी प्रथा, सामने आया Naagin 6 का नया प्रोमो

एकता कपूर के हिट टीवी सीरियल नागिन का सीजन 6 इन दिनों सुर्खियों में है. जहां सीरियल की टीआरपी बढ़ रही है तो वहीं मेकर्स ने कहानी में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने का फैसला कर लिया है. हाल ही में सामने आए प्रोमो को देखकर फैंस नई कहानी देखने के लिए बेताब हैं. आइए आपको बताते हैं कि नागिन 6 की क्या होगी आगे कि कहानी….

मां बनेगी शेष नागिन

हाल ही में सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ऋषभ, प्रथा से बदला लेता हुआ दिख रहा है. वहीं उसे जेल भेज देता है. जहां प्रथा प्रैग्नेंट नजर आती है. प्रोमो को देखकर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं अपकमिंग ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ✨ (@tejasswixzindagi)

ऋषभ को पता चला प्रथा का सच

अब तक आपने देखा कि प्रथा अमृत कलश को ढूंढ लेती है, जिसके बाद वह अपने दुश्मनों सीमा, भानो और रेनाक्ष के खिलाफ एक जाल बुनती है ताकि उन्हें वह रोक सके. वहीं इस काम में शेष नागिन का राज प्रथा, ऋषभ के सामने खोल देती है, जिसका उसे झटका लगता है. वहीं नया प्रोमो देखने के बाद फैंस अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, प्रथा के रोल में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं ऋषभ यानी सिंबा नागपाल के साथ उनकी कैमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. इसी के चलते सीरियल की टीआरपी भी टौप 5 का हिस्सा बनी हुई है. हालांकि देखना होगा कि सीरियल में आने वाला नया ट्विस्ट नागिन 6 की कहानी में नया मोड़ लेकर आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shumaila Iqbal (@theshumailaiqbal)


ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala की हत्या सेलेब्स ने जताया दुख, कही ये बात

Sidhu Moose Wala की हत्या पर सेलेब्स ने जताया दुख, कही ये बात

बीते दिन पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या ने फैंस और सेलेब्स को हैरान कर दिया है. जहां फैंस दोषी को सजा दिलवाने की मांग करते दिख रहे हैं तो वहीं सेलेब्स सिंगर की फैमिली को ढांढस बंधाते नजर आ रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया के जरिए शहनाज गिल से लेकर कपिल शर्मा तक सभी उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.

गोली मारकर हुई हत्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, बीती शाम यानी 29 मई रविवार को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या  (Sidhu Moose Wala Murder) कर दी गई. खबरों की मानें तो एक दिन पहले ही उनकी पंजाब सरकार द्वारा सिक्योरिटी हटाई गई थी, जिसके बाद वह अपन दो दोस्तों के साथ गाड़ी से जा रहे थे तभी एक गाड़ी सवार दो लोंगो ने सिंगर पर गोलियां चलाई, जिसमें सिंगर सिद्धू घायल हो गए और  उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. सिंगर की मौत की खबर सुनते ही फैंस सोशलमीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने अपना दुख जताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सेलेब्स ने जताया दुख

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर जहां फैंस दोषियों को सजा दिलाने की बात कह रहे हैं तो वहीं पंजाबी कलाकार समेत बौलीवुड और टीवी स्टार्स कपिल शर्मा, शहनाज गिल, अली गोनी जैसे सितारे सिंगर के परिवार को सांत्वना देने के साथ-साथ अपना दुख बयां कर रहे हैं. बता दें, 28 साल के शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला की पंजाब ही नहीं देश में भी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. हालांकि वह कई विवादों का भी हिस्सा रह चुके हैं. दरअसल, सिंगर पर खुलेआम गन कल्चर को बढ़ावा देने का भी इल्जाम है. वहीं वह हाल ही में वह कांग्रेस पार्टी का भी हिस्सा बने थे, जिसके चलते उन्होंने चुनाव भी लड़ा था. लेकिन वह चुनाव हार गए थे.

ये भी पढ़ें- Anupama ने हनीमून पर दिया अनुज को Romantic तोहफा, देखें वीडियो

Anupama ने हनीमून पर दिया अनुज को Romantic तोहफा, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा (Anupama) के फैंस इन दिनों लेटेस्ट ट्रैक से काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, सीरियल में इन दिनों #MaAn का रोमांस दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं हाल ही में सीरियल के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें हनीमून पर पहुंचे अनुपमा और अनुज रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुज-अनुपमा का रोमांस हुआ शुरु

अनुपमा के मेकर्स ने सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की झलक फैंस को दिखाते हुए एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें देविका, अनुपमा को नाइटी गिफ्ट करती है, जिसे पहनने से वह हिचकिचाती है. लेकिन आखिर में वह नाइटी पहनकर अनुज के सामने जाती है, जिसे देखकर अनुज रोमांटिक होता हुआ नजर आता है. वहीं अनुज-अनुपमा का ये रोमांस देखकर फैंस भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. और सोशलमीडिया पर जमकर दोनों की तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

बच्ची की होगी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv (@hinditvserial.1)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां अनुज-अनुपमा रोमांस करते हुए दिखेंगे तो वहीं बा, काव्या-वनराज के रिश्ते को लेकर परेशान होती हुई नजर आएगी. इसके अलावा बा, किंजल की गोदभराई भी प्लान करती हुई दिखेगी, जिसके चलते शाह परिवार में एक और सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा. वहीं अनुज, अनुपमा के साथ अपने दर्दनाक बचपन की बातें शेयर करेगा. इसी बीच अनाथालय की एक छोटी बच्ची भगवान से प्रार्थना करती नजर आएगी. हालांकि ये देखना होगा कि ये बच्ची कौन होगी और अनुपमा की लाइफ में कौनसा नया तूफान लाएगी.

बता दें, हाल ही में सीरियल अनुपमा के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें अनुज की भाभी, अनुपमा के साथ घर के सामान की शौपिंग पर जाती है. जहां अनु महंगी सब्जियों को देखकर हैरान रह जाती है. लेकिन अनुज की भाभी उसे मीडिल क्लास लोगों की तरह बिहेव करने के लिए मना करती है, जिसके चलते दोनों के बीच तनाव दिखता है.

ये भी पढ़ें- Imlie के ‘बांझ’ ट्रैक से परेशान हुए फैंस, मेकर्स की लगाई क्लास

Imlie के ‘बांझ’ ट्रैक से परेशान हुए फैंस, मेकर्स की लगाई क्लास

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि मेकर्स की ये कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है. दरअसल, सीरियल में इन दिनों चल रहे ट्रैक से फैंस परेशान हो गए हैं और मेकर्स की सोशलमीडिया पर क्लास लगाते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

ज्योति के कारण इमली-आर्यन का टूटा दिल

अब तक आपने देखा कि ज्योति की चाल के तहत डौक्टर इमली के कभी मां ना बन पाने की बात कहती है, जिसके चलते इमली टूट जाती है. हालांकि आर्यन और अर्पिता उसे खुश रखने की कोशिश करते हैं. वहीं नीला अपना प्लान बनाते हुए नर्मदा को इमली के खिलाफ भड़काती हुई नजर आती है, जिसके चलते वह इमली को प्रैग्नेंसी के लिए बाबा के पास जाने की बात कहती है.

ट्रैक देख परेशान हुए फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

एक तरफ जहां इमली और आर्यन की दूरी देखकर फैंस नाराज हैं तो वहीं सीरियल का नया ट्रैक देखकर मेकर्स को खरी खोटी सुनाने की बात कह रहे हैं. दरअसल, फैंस मेकर्स को सीरियल को इमली और आर्यन के रोमांस की गुहार के साथ-साथ ज्योति के किरदार को खत्म करने की बात कह रहे हैं. इसी के साथ वह मेकर्स को टीआरपी के लिए सीरियल को बर्बाद करने की बात कह रहे हैं.

आर्यन उठाएगा कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imali daily episode (@socialclublady)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नर्मदा, इमली को बाबा के पास ले जाएगी और वह बाबा, इमली से हाथ काटने के लिए कहेगा, जिसे सुनकर वह मना कर देगी. हालांकि नर्मदा, इमली को आर्यन को छोड़ने के लिए कहेगी. वहीं नीला जबरदस्ती इमली का हाथ काटने की कोशिश करेगी. लेकिन आर्यन आकर रोक देगा औऱ अपनी मां और नीला को फटकार लगाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serial Ki Duniya (@serialkiduniya71)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई के बाद विराट जाएगा जेल, पाखी को लगेगा झटका

GHKKPM: सई के बाद विराट जाएगा जेल, पाखी को लगेगा झटका

स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां सीरियल के मेकर्स एक के बाद एक नया प्रोमो शेयर कर रहे हैं तो वहीं सीरियल की कहानी में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में पाखी को बड़ा झटका लगने वाला है.

विराट जाएगा जेल

अब तक आपने देखा कि जगताप के कारण सई को जेल जाना पड़ता है, जिसके कारण विराट काफी परेशान होता है. वहीं पाखी बेहद खुश नजर आती है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में पाखी की खुशी छीनने वाली है. दरअसल, विराट, सई के लिए जगताप से लड़ेगा, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ेगा. वहीं ये बात जब पाखी को पता चलेगी तो उसे झटका लगेगा.

जगताप को मारेगा सम्राट

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट को जेल भेजने के बाद जगताप सई के कमरे में एंट्री करेगा, जिसके बाद वह उससे बद्तमीजी करेगा. वहीं सई की आवाज सुनते ही सम्राट गुस्से में सई को बचाने जाएगा और जगताप से लड़ेगा, जिसके चलते जगताप घायल हो जाएगा और चौह्वाण परिवार सोचेगा कि सम्राट ने उसे मार दिया है. इसी के चलते परिवार में एक बार फिर बवाल होगा.

प्रैग्नेंट होगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में सई जहां अपनी सास अश्विनी को प्रैग्नेंसी की खबर सुनाती है तो वहीं विराट, सई को गिरफ्तार करने चौह्वाण निवास पहुंचता हुआ दिखता है. इसके अलावा मेकर्स ने शो का एक और प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें सम्राट की मौत का सीन दिखाया जाता है और पाखी का बदला-बदला रुप नजर आता है. दरअसल, सम्राट की तेहरवीं में सई, पाखी को बुलाने कमरे में जाती है, जहां पाखी, सई से विराट को छीनने की धमकी देती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- वनराज के बाद अनुज के घरवालों का दर्द सहेगी Anupama! देगी करारा जवाब

रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत है ‘अनुज की भाभी’, Anupama के प्रोमो में दिखी झलक

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो (Anupama New Promo) रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा (Rupali Ganguly) के ससुरालवालों की एंट्री होती नजर आ रही है. वहीं इस प्रोमो में अनुज की भाभी यानी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत भी नजर आ रही है. प्रोमो को देखकर जहां फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) रियल लाइफ में भी फैशनेबल हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस के फैशन की झलक…

फैशन से जीतती हैं फैंस का दिल

अनुपमा में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत की हौटनेस का अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. ड्रैसेस हो या गाउन वह हर लुक में फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराती नजर आती हैं. उनके लुक्स की तारीफ फैंस अक्सर करते रहते हैं.

इंडियन लुक्स में भी लगती हैं खूबसूरत

एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत के इंस्टाग्राम अंकाउंट (Ashlesha Savant Instagram) में भले ही वह वेस्टर्न लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन वह इंडियन लुक्स को भी अच्छे से कैरी करती नजर आती हैं. उनके हर एक लुक्स को फैंस पसंद करते हैं. वहीं अनुपमा में एंट्री लेते ही एक्ट्रेस के फैंस सीरियल की कास्ट संग फैशन के मामले में टक्कर लेने की बात कहते हुए दिख रहे हैं.

रिलेशनशिप को लेकर बटोरती हैं सुर्खियां

टीवी के हिट सीरियल्स में से एक क्यूंकि सास भी कभी बहू थी का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस अश्लेषा 14 सालों से अपने को स्टार संदीप बसवाना को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों की शादी को लेकर अभी कोई खबरें नहीं हैं. बता दें, ये कपल सीरियल में देवर-भाभी के रोल में नजर आ चुका है.

ये भी पढ़ें- वनराज के बाद अनुज के घरवालों का दर्द सहेगी Anupama! देगी करारा जवाब

वनराज के बाद अनुज के घरवालों का दर्द सहेगी Anupama! देगी करारा जवाब

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के मेकर्स इन दिनों सीरियल में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. जहां हाल ही में काव्या ने वनराज से तलाक लेने का फैसला किया है तो वहीं अनुज और अनुपमा (Anupama-Anuj Romance) रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने सीरयल का नया प्रोमो (Anupama New Promo) रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा (Rupali Ganguly) के ससुरालवालों की झलक नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुज के परिवार की हुई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (#MaAn)❤️ (@anupamaaa.aa)

हाल ही में सीरयल के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा शादी के बाद अपनी भाभी के साथ मौल में सामान खरीदने जाती है. जहां सब्जियां और फल के भाव देखकर वह चौंक जाती है. वहीं अनुपमा की भाभी उसके हाव-भाव देखकर कपाड़िया खानदान की नाक के सवाल की बात कहती दिख रही. हालांकि अनुपमा अपने उसूलों पर टिकी रहते हुए मीडिल क्लास फैमिली की बात कहती है. अनुपमा के इस नए प्रोमो को देखकर लग रहा है जैसे उसकी जिंदगी में नई मुसीबतें खड़ी होने वाली है. हालांकि वह अग्निपरिक्षा का जवाब देते हुए नजर आने वाली है.

वनराज को होगा गलती का एहसास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (#MaAn)❤️ (@anupamaaa.aa)

सीरियल अनुपमा में जहां अनुपमा के ससुरालवालों की एंट्री होगी तो वहीं कई नए ट्विस्ट की भी शुरुआत होगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में वनराज को काव्या संग किए व्यवहार का पछतावा होगा तो वहीं अनुपमा की जिंदगी में अनुज की फैमिली दस्तक देगी, जिसके चलते सीरियल में कई नए ट्विस्ट आएंगे.

अनुज-अनुपमा के रोमांस से खुश हैं फैंस

इन दिनों सीरियल में अनुपमा-अनुज का रोमांस देखकर फैंस बेहद खुश हैं. वहीं सोशलमीडिया पर आए दिन #MaAn की रोमांटिक वीडियो और फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती है, जिसके चलते शो की टीआरपी भी बनी हुई है. हालांकि इस बार तारक मेहता का उलटा चश्मा टीआरपी में पहले नंबर पर पहुंच गया है. लेकिन अब देखना होगा कि मेकर्स का नया प्रोमो अनुपमा की टीआरपी बढ़ा पाता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: परिवार के प्रौपर्टी से सई को बेदखल करेगी भवानी, पाखी का प्लान होगा पूरा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें