बर्थडे स्पेशल : आमिर की इन 6 फिल्मों को जरूर देखें

हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर खान तिकड़ी में से एक आमिर खान अपने संजीदा अभिनय और सादगी भरे जीवन के लिए जाने जाते हैं. अंग्रेजी में कहावत है- “एक्शन स्पीक्स लाउडर दैन वर्डस” यानी बातों की बजाय आपका काम आपके बारे में सब कुछ बयां करता है. यह बात ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर पर एकदम सटीक बैठती है.

14 मार्च 1965 को जन्मे आमिर आज 52 साल के हो गए हैं. करियर के शुरुआती दौर में अपनी चॉकलेटी छवि से लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले आमिर का एक खास टशन है और वह यह कि वह साल में एक फिल्म ही करते हैं. इसके बावजूद उनकी हर फिल्म का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. भारत सरकार के ‘अतुल्य भारत’ अभियान से देश की छवि को सशक्त कर चुके आमिर पिछले दिनों असहिष्णुता पर अपने बयान के चलते विवादों में रहे.

आमिर अभिनय के साथ फिल्म निर्माण और निर्देशन में भी छाप छोड़ चुके हैं. वह अपनी बात बेबाकी से रखते हैं, जो कम ही लोगों में देखने को मिलता है. वह आज सफलता की जिन ऊंचाइयों पर हैं, वहां पहुंचना उनके लिए आसान नहीं रहा. हालांकि, आमिर की पारिवारिक पृष्ठभूमि फिल्म उद्योग जगत से जुड़ी हुई है. उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म निर्माता और चाचा ताहिर हुसैन अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रह चुके हैं.

आमिर ने 1973 में फिल्म ‘यादों की बारात’ में बाल कलाकार के रूप में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. उसके बाद ‘होली’ (1984) से अभिनेता के तौर पर अपने करियर का आगाज किया. उन्हें ‘कयामत से कयामत तक'(1988) से विशेष कामयाबी मिली. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का अवॉर्ड मिला.

1996 में ‘राजा हिंदुस्तानी’ आमिर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के लिए आमिर को आठ नामांकनों के बाद सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.

‘दिल’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘इश्क’, ‘गुलाम’, ‘सरफरोश’, ‘मन’, ‘अर्थ’, ‘मेला’, ‘लगान’, ‘दिल चाहता है’, ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’, ‘रंग दे बसंती’, ‘फना’, ‘तारे जमीं पर’, ‘गजनी’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘धोबीघाट’, ‘तलाश: द आंसर लाइज वीदिन’, ‘धूम 3’ ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्में उनके सशक्त अभिनय का प्रमाण हैं.

आमिर ने 2001 में ‘आमिर खान प्रोडक्शन्स’ नाम से फिल्म निर्माण कंपनी की शुरुआत की. उन्होंने इसके बैनर तले ‘लगान’ फिल्म बनाई. इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया. ‘लगान’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए 74वें अकादमी पुरस्कार में भारत की ओर से चुना गया था. इसके बाद 2007 में उन्होंने अपने प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ बनाई. इसके बाद ‘जाने तू या जाने ना’, ‘पीपली लाइव’, ‘धोबी घाट’, ‘डेल्ही बैली’ और ‘तलाश’ आमिर के ही प्रोडक्शन हाउस से ही हैं, जिन्होंने अच्छा कारोबार किया.

2012 में आमिर ने टेलीविजन शो ‘सत्यमेव जयते’ के साथ छोटे पर्दे का रुख किया. उन्होंने इस शो के माध्यम से देश के सामाजिक मुद्दों को बहुत ही गहराई से जनता के समक्ष रखा.

आमिर ने कुछ वर्ष पूर्व एक बयान में कहा था कि वह कर्म में विश्वास रखते हैं और फल की चिंता नहीं करते. उन्होंने 2009 में लंदन के प्रख्यात मैडम तुसाद संग्रहालय में अपनी मोम की प्रतिमा बनवाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि जिन कार्यो में उनकी रूचि नहीं है, वह उसे करने में विश्वास नहीं रखते. आमिर ने हिंदी फिल्म उद्योग जगत पुरस्कार समारोहों में उचित पारदर्शिता नहीं बरतने के मद्देजनर इन समारोहों से दूरी बना रखी है.

आमतौर पर विवादों से दूर रहने वाले आमिर उस समय विवादों में फंस गए, जब उन्होंने देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर अपनी बात मीडिया से साझा की जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी. हालांकि, आमिर ने मीडिया के समक्ष अपना रुख स्पष्ट करते हुए भारत को सहिष्णु राष्ट्र बताया.

आमिर ने 1986 में ही रूढ़िवादी मान्यताओं को दरकिनार करते हुए रीना दत्ता से विवाह किया, लेकिन 2002 में उनका तलाक हो गया. 2005 में आमिर ने किरण से शादी कर ली. दोनों का सेरोगेसी प्रक्रिया से एक बेटा भी है, जिसका नाम आमिर ने आजाद राव खान रखा है.

आमिर को 2003 में पद्मश्री और 2010 में पद्मभूषण से नवाजा गया. उन्हें भारतीय सिनेमा और मनोरंजन उद्योग में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (एमएएनयूयू) से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा जा चुका है.

आमिर खान अभिनीत इन फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.

दंगल

फिल्म एक रेसलिंग ड्रामा है. इसमें रेसलर महावीर फोगाट की बेटियां गीता और बबिता के रेसलर बनने की कहानी को दिखाया गया है.

तारे जमीन पर

‘तारे जमीन पर’ एक ऐसे बच्चे की कहानी थी जो डिस्लेक्सिया की बीमारी से संघर्ष कर रहा है. इस फिल्म में दिखाने की कोशि‍श की गई है कि हर बच्चा खास है.

थ्री इडियट्स

फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ एक बार फिर अपने सपनों को पूरा करने का हौसला देती है.

रंग दे बंसती

‘रंग दे बंसती’ कॉलेज से निकलें उन युवाओं की कहानी थी जो देश के तौर तरीकों से खफा थें. ये कहानी युवाओं के अंदर के जोश और सिस्टम से लड़ने को जज्बे को दिखाने की कोशि‍श करती है.

पीके

आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को लेकर काफी कंट्रोवर्सिज हुईं क्योंकि इस फिल्म में मानवता को धर्म से बड़ा बताया गया था.

पीपली लाइव

आमिर की ‘पीपली लाइव’ किसानों की आत्महत्या पर सरकार और मीडिया के रवैये को दिखाती कहानी है.

तो त्वचा रहेगी हरदम जवां

उम्र बढ़ने पर उसका प्रभाव आपके शरीर पर साफ तौर पर दिखने लगता है और यह बात तो आपको मालूम है कि लोग इससे बचने के लिए महंगी- महंगी क्रीम, देशी नुस्खे और कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं.

यह सारी मेहमत आप अपने चेहरे पर पड़ी झुर्रियों को छुपाने के लिए ही करते हैं. अब आप अपने जीवन में सालों को बढ़ने से रोकने के लिए तो कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन इसे दिखने से रोक जरूर सकते हैं.

क्या आप जानते हैं कि एक फिट और सही दिनचर्या की वजह से आप अपनी उम्र को बढ़ने से रोक सकते हैं. नियमित तौर पर व्यायाम को करने से आपको फिट रहने में मदद मिलती है. एक उचित दिनचर्या की मदद से आप बीमारियों की चपेट में भी नहीं आएंगे. आपका स्टैमिना और शरीर की ताकत बढ़ने के साथ-साथ ही मांसपेशियां भी मजबूत बनेंगी.

नियमित व्यायाम करने से आप अपनी उम्र से कम नजर आते हैं. यहां हम आपको कुछ वर्कआउट बता रहे हैं जिनकी मदद से आप हर दम जवान नजर आएंगे.

योगा- योगा किसी विशेष बीमारी पर ही नहीं आपके पूरे शरीर पर समान तौर से असर करता है. कई विशेषज्ञ बताते हैं कि योगा से आप ज्यादा और लंबे समय तक युवा दिखते हैं. कुछ विशेष आसनों को अपनाकर आप चेहरे की झुर्रियों से भी निजात पा सकते हैं.

आमतौर पर महिलाएं वेट लिफ्टिंग नहीं कपती हैं, पर हम आपको यहां बताना चाहते हैं कि अगर आपको अपनी हड्डियां मजबूत रखनी हैं तो आपको ऐसा करना ही होगा.

बहुत से मेडिकल और फिटनेस एक्सपर्ट्स का मानना यही है कि इससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसे कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है. हालांकि ऐसा किसी की देखरेख में ही करना उचित होता है.

स्कवाएट्स– स्कवाएट्स का मुख्य उद्देश्य आपकी मांसपेशियों को मजबूत बनाना होता है. इससे ना केवल आपके शरीर से कैलोरीज बर्न होती हैं बल्कि आपके हाथ-पैर भी मजबूत बनते हैं.

चलना– कई शोधों से यह बात साबित हो चुकी है कि चलने से डिमेंशिया का खतरा एक तिहाई तक कम हो जाता है. यह आपके चेहरे की झुर्रियों को कम करने के साथ-साथ आपके दिल के स्वास्थ्य को भी सुधारता है.

कंपाउंड मूवमेंट– कई फिटनेस इंस्ट्रक्टर्स के अनुसार कंपाउंड मूव्स आपके शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. यह आपको कम समय में बेहतर वर्कआउट करने का मौका देते हैं और आप हमेशा जवान नजर आते हैं.

इन फ्लॉप अभिनेताओं ने अपनाया दूसरा करियर

फिल्म जगत की यह एक बहुत बड़ी सच्चाई है कि यहां आना तो आसान है लेकिन यहां हिट होना और नाम कमाना उतना ही मुश्किल है. बॉलीवुड में कुछ ऐसे ही कलाकार हैं जिनको अपने बॉलीवुड करियर में सफलता नहीं मिली और इसी के चलते उन्हें अपने दूसरे करियर की शुरुआत करनी पड़ी.

ट्विंकल खन्ना

सुपर स्टार राजेश खन्ना की बेटी और फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी फ्लॉप फिल्में की 2001 में टविंकल की आखिरी फिल्म आयी थी “लव के लिए कुछ भी करेगा” इसके बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड को अलविदा कर दिया. ट्विंकल खन्ना वर्तमान में लेखक और बतौर डिजाइनर काम कर रही हैं.

साहिल खान

2010 में आयी फिल्म “रामा द शेवियर” में आयी फिल्म साहिल की आखिरी फिल्म थी साहिल ने 2002 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन साहिल को फिल्मों से कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई और साहिल फिल्मों से दूर हो गए. इसके बाद साहिल ने गोवा में जाकर जिम खोला और जिम ट्रेनर बन गए.

मंदाकिनी

“राम तेरी गंगा मैली” फिल्म से शुख्रीयों में आयी अभिनेत्री मंदाकिनी ने 1996 में ही बॉलीवुड को अलविदा कर दिया था. मंदाकिनी को बॉलीवुड में फिल्म “जिरदार” में आखिरी बार देखा गया था. वर्तमान में मंदाकिनी मुम्बई में तिब्बती योग सिखाती हैं.

डिनो मोरिया

फिल्म राज में बिपाशा के साथ काम करने वाले डिने मोरिया ने 2010 में फिल्म “प्यार इम्पोशिबल” में आखिरी बार नजर आए थे. अब डिनो मोरिया मुम्बई में हॉटल और रेस्टॉरेंट चला रहे हैं.

किम शर्मा

फिल्म “मोहब्बतें” और “तुमसे अच्छा कौन है” में नजर आयी किम शर्मा का नाम एक समय में क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी जोड़ा गया था. उस समय किम शर्मा शुख्रियों में आयी थी. लेकिन किम शर्मा को फिल्में मिलना बंद हो गई और उन्होंने शादी कर ली. अब वे लायसन नाम का एक ब्राइडल ब्रुमिंग स्टूडियो चला रहीं हैं.

ईशा देओल

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल को आखिरी बार 2006 में फिल्म “धूम” में देखा गया था. इसके बाद ईशा को फिल्मों में कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई. 2012 में ईशा ने बिजनेसमेन भारत तखतानी के साथ शादी कर ली. अब ईशा अपने पति के बिजनेस में उनका हाथ बटाती हैं.

इस हीरोइन के चक्कर में फैंस को खाने पड़े थे डंडे

80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कई चर्चित चेहरे थे और उस वक्त एक ऐसा चेहरा फिल्मों में आया जिसके चेहरे की मासूमियत और झील सी गहरी आंखों ने लोगों के दिलों को छू लिया. ये चेहरा कोई और नहीं साधना सिंह थीं, जिन्होंने राजश्री प्रोडक्शनंस की फिल्म ‘नदिया के पार’ से अपना डेब्यू किया.

पहली ही फिल्म ने साधना को स्टार बना दिया और बड़ी हीरोइनों की लीग में ला खड़ा किया. इस फिल्म के बाद जहां साधना के पास फिल्मों की बौछार शुरु हो गईं तो वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस की फेहरिस्त भी बढ़ती चली गई.

धीरे-धीरे साधना सिंह की लोकप्रियता इस मुकाम पर पहुंच गई कि लोग उनसे मिलने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते. कई बार तो ऐसा हुआ कि साधना से मिलने के चक्कर में लोगों को पुलिस की मार भी खानी पड़ी. बावजूद इसके अपनी हीरोइन के लिए उनका प्यार कम नहीं हुआ.

साधना की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें कड़ी सुरक्षा दी जाती. आमतौर पर जहां फिल्मी सितारों के साथ बॉडीगार्ड चलते हैं, वहीं साधना सिंह के लिए बाकायदा पुलिस की कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया जाता. कुल मिलाकर साधना सिंह ने अपने चंद सालों के फिल्मी करियर पर अपार सफलता देखी.

वैडिंग टूरिज्म का बढ़ता बाजार

भारत में वैडिंग टूरिज्म का व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है. वैडिंग टूरिज्म का अर्थ है विदेशियों का भारत में होने वाले विवाह समारोहों में शिरकत करना. इस तरह विदेशी न केवल भारतीय परिवेश व संस्कृति से रूबरू होते हैं, बल्कि देश को विदेशियों से अच्छी कमाई भी होती है. हाल ही में दिल्ली में हुई एक शादी में विदेशों से आए 10-15 युवा छात्र-छात्राएं मेजबानों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.

ये अलगअलग देशों से आए थे पर शादी के रस्मोरिवाज में एक जैसी रुचि ले रहे थे. शेरवानी कुर्ते, चूड़ीदार कुर्ते में सजे लड़के और चमकीले सलवार सूट और लाचाशरारा ड्रैस पहने विदेशी लड़कियां आकर्षण व उत्सुकता का केंद्र बनी हुई थीं. इन की सक्रिय प्रतिभागिता ने स्टेटस कौंशस वाले व अपनेआप में सिमटे रहने वाले लोगों की आंखों में भी उत्सुकता पैदा कर दी थी.

बदल रहा है सिनैरियो

शादी में भाग लेने आई एक विदेशी लड़की कहती है, ‘‘पहले एशियाई देशों की छवि शांत व अहिंसक देशों की थी पर अब (यहां) घटते जीवन मूल्यों, बढ़ते आतंकवाद व हिंसा ने विदेशों में यहां की छवि काफी नकारात्मक बना दी, इस के चलते सुरक्षा हमारी पहली शर्त हो गई है. ऐसी स्थिति में इस तरह के मौकों पर आने से हमारे घर वाले भी बहुत सुरक्षित तथा आश्वस्त अनुभव नहीं कर रहे थे. पर मैं ने ऐसा कुछ नहीं महसूस किया जैसा अकसर भारत के बारे में कहा जाता था.’’

एक और लड़की कहती है, ‘‘हम गुजरात के भावनगर में इस शादी में आ कर इसलिए भी खुश हैं कि यहां हम, लोगों के साथ हैं, अकेले नहीं घूम रहे हैं. हम ने 15 दिन में अनेक स्थान देखे. दिल्ली उतर कर हम ने 6 दिन में पहले राजस्थान घूमा, फिर गुजरात आ गए. 3 दिन शादी एंजौय की. 3-4 दिन गुजरात के विभिन्न स्थानों पर घूमने के बाद फिर 1 दिन आगरा और आखिर के 2 दिन दिल्ली घूम कर हम फिर अपने देश स्विट्जरलैंड वापस चले जाएंगे.

‘‘शादी में भारत आने पर भारत के प्रति हम विदेशियों की जो सोच थी वह एकदम बदल गई और हम बहुत सुखद स्मृतियां ले कर वापस जा रहे हैं. इतना अपनापन भारत में हमें मिलेगा, ऐसा हम ने कभी सोचा न था.’’ रोमानिया से दिल्ली पढ़ने आई कैटरीना कहती है, ‘‘भारत के लोगों व देश की छवि के बारे में अपनी आंखों से देख कर बहुत खुश हूं. मैं यहां हर चीज में विविधता पाती हूं.

इतनी विविधता और कहीं नहीं दिखती.’’ कैटरीना कंप्यूटरबायोलौजी में पीएचडी कर रही है. वह आगे कहती है, ‘‘मुझे भारत आ कर पढ़ाई की थकान उतारने में बहुत मदद मिली है. मैं यहां मिले लोगों के प्यार, स्नेह व आत्मीयता से बहुत खुश हूं.’’यह पूछने पर कि आप और लोगों की तरह यहां की नकारात्मकता से वाकिफ हैं, कैटरीना कहती है, ‘‘जी हां, फिर भी मैं कहना चाहूंगी कि जितने जाति, धर्म, संप्रदाय के लोग भारत में मिल कर रहते हैं वैसे दुनिया के किसी भी देश में नहीं रह सकते. यहां के लोग बहुत मिलनसार व जोशीले हैं.’’

सस्ता है यह टूरिज्म

विदेश से पीएचडी कर के आए आयुष की शादी में उस के कई दोस्त आए. आयुष कहते हैं, ‘‘विदेश में रहना बहुत खर्चीला है पर मेरे इन दोस्तों के कारण मुझे बहुत मदद मिली. मैं स्कौलरशिप से ही अपना खर्च खुशीखुशी निकाल सका. मैं अपने मातापिता पर भी बोझ न बना और मुझे एजुकेशन लोन भी न लेना पड़ा. दोस्तों को री पे करने की आंतरिक इच्छा से मैं ने इन का 8 दिन का स्टे अरेंज किया.

ये घरों में रह कर खुश हैं. इस तरह ये भी किसी पर बोझ बने बिना आसानी से विदेश भ्रमण कर सके. इन्होंने मेरे और भाईबहनों की शादी में आने की भी इच्छा जताई है, साथ ही शर्त रखी है कि ठहरने आदि का इंतजाम वे खुद करेंगे. मैं इन के व्यवहार से बहुत खुश हूं.’’ शादी में आया एक और मेहमान जोड़ा कहता है, ‘‘हम लोग सोचते हैं कि बस, हम ही बचत या खर्चे की सोचते हैं परंतु ये बात विदेशियों से बात कर के ज्यादा अच्छी तरह सीख सके कि खर्च करना कितना आसान हो जाता है जब आप नियमित बचत की आदत डालते हैं.’’

भारतीय शादी में भाग ले चुकी विदेशी छात्रा कहती है, ‘‘मैं शादी के खानपान से काफी कुछ जान सकी हूं वरना रेस्तरां में इस नए खानपान का पता नहीं चल पाता. कम खर्च में ही हम शादी के कारण 30-40 नई डिशेज का आनंद उठा सके हैं.’’

आईना भी दिखाती है

आईआईटी के प्रोफैसर सुधीर की बेटी ने विदेशी युवक से शादी की. उस शादी में लेखिका ने स्वयं देखा कि विदेशी दूल्हा अपनी मां व अपने अन्य विदेशी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रिकशे में बैठ कर बाजेगाजे के साथ बरात ले कर विवाहस्थल पर आया. दूल्हे की मां ने लेखिका को बताया कि हम इस तरह किसी और से शादी के लिए खर्च नहीं करवाना चाहते. हम ने इतना भी करने को मना किया. वैसे भारत के हिसाब से यह शादी काफी सादगीपूर्ण थी. दूल्हे का कहना था कि उस ने किसी पर भी शादी में आने का दबाव नहीं डाला. जो आया है वह अपनी मरजी व खुशी से आया है. हम अपनी ओर से डिनर करें, यह हमें अच्छा लगा पर यह बुरा लगा कि आप के यहां कई लड़की वाले लड़के वालों के यहां खाते नहीं. खुशी के मौके बारबार नहीं आते.

खर्च पर तौबातौबा

गुड़गांव के एक फार्महाउस में हुई एक शादी में आए कुछ विदेशी मेहमान कहते हैं, ‘‘हम यहां आ कर दंग हैं. यहां लगता है जैसे इस देश में गरीबी है ही नहीं. लोग अपने जीवन की मेहनत से अर्जित कमाई किस कदर फूंक रहे हैं. भारतीय दिखावे के इतने शौकीन हैं, यह जान कर बहुत धक्का लगा. यहां की खर्चीली शादियों ने हमें भारत के संपन्न होने का एहसास कराया है.

भारत की शादियां देख कर कोई भारत के एनजीओ को पैसा देना पसंद नहीं करेगा. बेहतर हो इन स्थितियों पर सरकार कानूनी नियंत्रण रखे.’’ इटली की मारिया कहती हैं, ‘‘मैं 2-3 बार भारत आई हूं शादीब्याह में. यहां आ कर मेरे कई भ्रम दूर हो गए कि भारत में संपन्नता के बावजूद यहां लोग स्वस्थ क्यों नहीं हैं? यहां श्रमहीनता क्यों है? हर कोई मधुमेह, हृदय रोग आदि से जकड़ा क्यों है? इतने तेल, मसाले और फूड क्वालिटी इंसानी शरीर के लिए ठीक नहीं. शादियों में हैल्दी फूड व हाइजीन का ध्यान रखा जाना चाहिए.’’

आर्थिक नजरिया

शादी व्यक्तिगत आयोजन है, इसलिए इस में औरों का दखल नहीं हो सकता, फिर भी वैडिंग प्लानर के यहां काम कर रही युवती चारू का कहना है, ‘‘सांस्कृतिक केंद्रों पर इन रीतिरिवाजों को लाइट ऐंड साउंड शो की तरह प्रदर्शन का अवसर प्रदान कर पर्यटकों को हमारे देश के बारे में जानने का मौका दिया जा सकता है.

इस से विदेशी मुद्रा भी अर्जित की जा सकती है.’’ अपने परिचितों, मित्रों के लिए शौकिया वैडिंग प्लानिंग में मदद करने वाली शाहीना कहती हैं, ‘‘इस मामले में सरकार भी कुछ कदम उठा सकती है. इस से पर्यटन के अन्य आयाम भी पुख्ता हो सकते हैं. निजी काम से आया पर्यटक भी किसी देश की सांस्कृतिक संपन्नता व आम लोगों का व्यवहार देखना, जानना चाहता है, इसलिए दिखावे के बजाय इसे सहज रखा जाए.’’

शादीब्याह में आए विदेशी पर्यटक भारतीयों से नई जगह व चीजों के बारे में जानते हैं तो उस से घूमने व खरीदारी के प्रति उन का रुझान बढ़ता है. एक फैशन डिजाइनर कहती है, ‘‘शादी में मिले विदेशी युवाओं ने उस से कपड़े डिजाइन करवाए. दिल्ली के लाल डोरा क्षेत्र से अब मैं अच्छे क्षेत्र में दुकान लगा रही हूं. एक्सपोर्ट के बारे में कानूनी प्रक्रिया से अवगत होने का प्रयास कर रही हूं. शादी में आए परदेसियों ने मेरे गुणों और हुनर को बहुत मान दिया.’’

सकारात्मक छवि

विदेशी मेहमानों की खास हिफाजत की जाए. कोई उन से ओवरफ्रैंडली न हो. अपने यहां लोग विदेशियों को फ्रीसैक्स का हिमायती समझते हैं, यह सोचना गलत है. शादी में शिरकत करने वाले विदेशियों के साथ नाचगाने के दौरान फिजिकल रिलेशन कायम करने की कोशिश न करें. अवांछित स्थितियों को विदेशी सहते नहीं. उन की नाराजगी रंग में भंग पैदा कर सकती है.

विदेशियों को समय पर तथा अपने हिसाब से जीवन गुजारने की आदत होती है. इसलिए विदेशियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, ऐसा कुछ भी न करें जिस से आप का और देश का नाम बदनाम हो. विदेशी ज्यादा एहसान लेना पसंद नहीं करते. उन्हें गिव ऐंड टेक की आदत होती है, इसलिए अपना काम होने के बाद वे चल दें तो इसे फायदा उठाना न माना जाए. महंगे डीजे के बजाय सस्ते लोकसंगीत और अन्य प्रबंध भी उन्हें आसानी से स्वीकार्य होते हैं.

विदेशी किसी भी अच्छी बात के लिए लक्ष्य करे तो अच्छा है. कई शादियों में मिले कुछ विदेशियों ने लेखिका को बताया कि जरमनी, स्विट्जरलैंड और ऐसे ही कई देश अब पछता रहे हैं कि उन्होंने सिर्फ अपनी ही भाषा का आग्रह दुराग्रह की तरह रखा. सो, आज उन देशों के युवा पिछड़ रहे हैं. उन देशों में बेरोजगारी है पर अंतर्राष्ट्रीय भाषा न जानने के कारण वे अन्य किसी देश में नौकरी हेतु नहीं जा पा रहे हैं.

इस के विपरीत भारत जैसी स्थिति भी न हो कि यहां लोग अपनी भाषा को तिरस्कृत कर के विदेशी भाषा पढ़ें. अंग्रेजी और कंप्यूटर के ज्ञान के कारण भारत के लोग विश्व में कहीं भी नौकरी करने के योग्य हैं. भारत के लोग जितना ज्यादा व अच्छी तरह मुकाम बना रहे हैं उतना अन्य देश के लोग नहीं बना पा रहे हैं. हमारे यहां की तरह फेसबुक चैटिंग और इंटरनैट व ऐसे ही अन्य उपक्रमों का उपयोग निरर्थक श्रमशक्ति को जाया करने के बजाय विदेशी अपने कामों व रोजमर्रा के जीवन को सुगम बनाने के लिए अधिक करते हैं. विदेशी मेहमान हमें परस्परप्रियता का बोध कराते हैं.

मंजु देवी कहती हैं, ‘‘हमारे हरियाणा में शादियों में अंगरेज आते हैं. वे हम रोटी बेलने वालों से भी इतने प्यार से मिलते हैं पर हम उन की बातों का जवाब नहीं दे पाते. मैं ने अब अंगरेजी सीखने की सोची है ताकि उन से बोलबतिया सकूं.’’ उन की सलाद सजाने वाली सखी कहती है, ‘‘शादी में आए अंगरेजों ने हमें अपने काम से प्यार उपजा दिया है. अपने यहां सब हमें छोटे लोग समझते हैं. कोई इतने प्यार से नहीं मिलता. हम तो देसी लोगों से भी ऐसा और इतना ही प्यार चाहते हैं.’’ वैडिंग टूरिज्म आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सुधार हर स्तर पर लाभदायक हो सकता है.

हड्डियों को मजबूत बनाएं ये स्वादिष्ट आहार

कैल्शियम और आयरन हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाए रखने और शरीर में खून की कमी को रोकने में बहुत मददगार होते हैं. आप स्वादिष्ट तरीके से कैल्शियम और आयरन का सेवन कर अपने शरीर को स्वस्थ्य बना सकते हैं.

कई पोषण विशेषज्ञ ये बताते हैं कि कई तरीको से कैल्शियम और आयरन युक्त स्वादिष्ट भोजन तैयार किये जा सकते हैं :

1. स्वाद और मिठास के लिए तिल, सूखे आडू और आलूबुखारा के जूस का सेवन कीजिए.

2. क्या आप जानते हैं कि पालक, मेथी और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है. इन सब्जियों में आलू और टमाटर डाल कर बनाने से सब्जियां स्वादिष्ट बनती हैं और आपका शरीर इन्हें अच्छे से पचा भी लेता है.

3. तिल स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होते हैं और ये काफी स्वादिष्ट भी होता है. सलाद या रोटी में मिलाकर या भोजन पर एक मुट्ठी तिल छिड़क कर खाना चाहिए, इससे भोजन का स्वाद और बढ़ जाएगा.

4. पत्ता गोभी एंटीऑक्सीडेंट, विटामिंस, फोलेट और फाइबर से भरपूर होते हैं. इसके साथ ये आयरन का भी प्रमुख स्रोत होता है, इसका सेवन आप सब्जी या सलाद के रूप में कर सकते हैं. यह आयरन की कमी को लगभग पूरी तरह से दूर कर देता है.

5. इसके अलावा, अन्य मेवों की तरह ही किशमिश आयरन से भरपूर होता है, इसे दही, सलाद, दलिया में मुट्ठी भर डालकर खाया जा सकता है.

6. रोजाना सूखे आडू खाना आपके शरीर के लिए आवश्यक है. ये आपके शरीर के नौ प्रतिशत आयरन की जरूरत को पूरा कर देते हैं. पोषण विशेषज्ञ इनका सेवन जरूर करने की सलाह देते हैं.

7. आलूबुखारा का जूस आयरन का महत्वपूर्ण स्रोत है, इसमें मौजूद विटामिन सी आपको शरीर को आसानी से आयरन को अवशोषित करने में मदद करती है. इसलिए खाने के साथ एक गिलास आलू बुखारा जूस का सेवन करें.

8. सूखे खूबानी, आयरन और अन्य पोषक तत्वों के बढ़िया स्रोत होते हैं, इन्हें कच्चा या पकाकर या सूखे के रूप में उपलब्ध होने पर भी खाया जा सकता है, इसका सेवन शरीर के लिए बेहद लाभदायक होता है.

9. धूप में सुखाए हुए टमाटर भी आयरन के भरपूर स्रोत होते हैं, आप इसे आमलेट, पास्ता, सैंडविच या सलाद में डालकर खा सकते हैं.

जायकेदार व्यंजन : ब्लैक ऐंड व्हाइट सीसम आलू

सामग्री

500 ग्राम बेबी पोटैटोज

2 बड़े चम्मच सफेद तिल

1 बड़ा चम्मच काले तिल

हींग पाउडर चुटकी भर

1 छोटा चम्मच जीरा

1 बड़ा चम्मच मोटा कुटा धनिया

2 छोटे चम्मच सौंफ मोटी कुटी

2 छोटे चम्मच अमचूर पाउडर

1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर

2 बड़े चम्मच रिफाइंड औयल

1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती बारीक कटी

विधि

आलुओं को उबाल कर छीलने के बाद कांटे से गोद लें. एक नौनस्टिक पैन में तेल गरम कर के हींग व जीरा भूनें. फिर दोनों तरह के तिल भूनें. उस में आलू डाल कर 10 मिनट धीमी आंच पर उलटती पलटती रहें. इस में सभी मसाले मिलाएं. 1 मिनट चलाएं और फिर हरी धनियापत्ती बुरक कर सर्व करें.

मार्च से दिसंबर ब्यूटी कैलेंडर

प्रत्येक माह, मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर आता है. ऐसे में लुक को परफैक्ट बनाए रखना भी एक चुनौती है. पेश है, महीनेवार ब्यूटी कैलेंडर, जो आप के रूप को पूरा साल खूबसूरत बनाए रखेगा.

मार्च

रंगों वाले त्योहार का मजा अपनी त्वचा को भी देने के लिए नैचुरल कलर्स का इस्तेमाल करें. इस के अलावा स्किन को औयल व मेकअप के कोट से प्रोटैक्ट करें. इस से त्वचा पर रंगों की पकड़ हलकी रहेगी और नहाते समय रंग बड़ी आसानी से साफ हो जाएंगे.

अप्रैल

स्लीवलैस आउटफिट के साथ खुद को कंफर्टेबल फील करवाने के लिए आप पल्सड लाइट ट्रीटमैंट करवा सकती हैं. यह शरीर के अनचाहे बालों को हमेशा के लिए दूर करने की आसान व कारगर तकनीक है. इस से आप को बारबार वैक्स करवाने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. अप्रैल तेज धूप वाला महीना है. अत: खुद को सुरक्षा की छतरी यानी सनस्क्रीन लोशन के कोट से कवर करें.

मई

चिपचिप गरमी के इस मौसम में अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल करें. यदि लंबे अरसे से शौर्ट हेयर्स की तमन्ना दिल में छिपी है, तो इस महीने अपनी

इस आरजू को पूरा कर सकती हैं.

जून

वैकेशन के टाइम में सारा समय मेकअप में न निकालें. इस के लिए परमानैंट मेकअप की तकनीक को अपनाएं. आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए परमानैंट आईब्रोज, परमानैंट आईलाइनर और परमानैंट काजल है, तो होंठों को सैक्सी लुक देने के लिए लिपलाइनर व लिपस्टिक. ल्यूकोडर्मा के पैचेज को छिपाने के लिए परमानैंट कलरिंग के औप्शन भी मौजूद हैं. इस के अलावा नेल्स के लिए भी सेमीपरमानैंट सल्यूशन जैसे नेल ऐक्सटैंशन और नेल आर्ट जैसी तकनीक मौजूद है. इस मेकअप को अपनाकर आप ट्रिप पर अपना कीमती समय बचा सकती हैं.

जुलाई

यह टाइम कालेज का होता है, जब स्कूल के पासआउट स्टूडैंट्स कालेज की हवा को महसूस करना शुरू करते हैं. इस फेज में स्टाइलिश नजर आने के लिए स्ट्रीक्स कलर करवा

सकती हैं या फिर परमानैंट स्टाइलिंग जैसे स्ट्रेटनिंग या कर्लिंग करवा सकती हैं. गर्लिश लुक के लिए कलरफुल लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

अगस्त

भीगेभीगे मौसम में हरदम फ्रैश महसूस करने के लिए सुबह और शाम ऐरोमैटिक स्नान कर सकती हैं. बारिश में भीगने के बाद बालों को ऐसे ही न छोड़ें, बल्कि उन्हें किसी अच्छे शैंपू से वाश करें ताकि वे चिपके नहीं और डैंड्रफ का भी डर न रहे. दिन में कम से कम 2-3 बार फेस को स्किन टोनर की मदद से साफ करें, जिस से औयल कम होगा व ताजगी चेहरे पर बनी रहेगी.

सितंबर

जल्द ही दुलहन बनने वाली लड़कियां इस माह तक किसी भी अच्छे ब्यूटी क्लीनिक से प्रीब्राइडल ट्रीटमैंट शुरू कर सकती हैं.

अक्तूबर

दीपों से सजे त्योहार में अट्रैक्टिव दिखने के लिए ट्रैडिशनल लुक को अपना सकती हैं. इस के अलावा कार्ड पार्टी में सैंटर औफ अट्रैक्शन बनने के लिए आंखों पर स्मोकी मेकअप और नेल्स पर 3डी नेल आर्ट जरूर करवाएं.

नवंबर

शादी की यादों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए एअरब्रश मेकअप चुनें. यह बेहद हलका और स्मूद होता है, इस से स्किन बिलकुल बेदाग दिखती है. इस तकनीक में एअरगन के जरीए मेकअप किया जाता है. इस के औटोमैटिकली ब्लैंड हो जाने से चेहरे पर किसी तरह के निशान नहीं रहते.

दिसंबर

क्रिसमस के सैलिबे्रशन में शामिल होने के लिए कुछ कलरफुल अपनाएं. इस के साथ ही दमकती त्वचा के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए बौडी पौलिशिंग को अपनाएं.

वर्चुअल क्रश की ऐक्चुएलिटी

फेसबुक पर फोटो देखा और देखते ही विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित हो गए, टीनऐज में ही नहीं बल्कि हर उम्र में ऐसा होना आम बात है. दीपा राहुल की फेसबुक पर प्रोफाइल पिक देख कर अट्रैक्ट हुई और बिना सोचेसमझे उसे फ्रैंड रिक्वैस्ट भेज दी. राहुल बहुत ही शातिर लड़का था इसलिए 1-2 दिन तो उस ने दीपा की फै्रंड रिक्वैस्ट ऐक्सैप्ट नहीं की फिर तीसरे दिन यह सोच कर ऐक्सैप्ट की कि अब तो दीपा के मन में विश्वास पैदा हो गया होगा कि मैं ऐसावैसा लड़का नहीं हूं. अगर ऐसावैसा होता तो झट से लड़की की रिक्वैस्ट देखते ही ऐक्सैप्ट कर लेता.

फ्रैंड रिक्वैस्ट ऐक्सैप्ट करने के बाद दोनों के बीच खूब चैट होने लगी. यहां तक कि राहुल दीपा से अश्लील बातें करने से भी बाज न आता, लेकिन दीपा इस बात को इग्नोर कर बस उस की स्मार्टनैस की ही दीवानी थी.

फिर एक दिन राहुल ने दीपा को किसी होटल में मिलने को कहा. दीपा भी उस से मिलने को बहुत उत्सुक थी इसलिए तुरंत हामी भर दी. जैसे ही उस ने रूम में ऐंटर किया वैसे ही उस के होश उड़ गए, क्योंकि फेसबुक पर वह जिस युवक से चैट कर रही थी वह तो यह युवक था ही नहीं बल्कि उस की उम्र तो 45-50 के आसपास थी. दीपा की आंखों के सामने जैसे ही पूरी पिक्चर क्लीयर हुई वैसे ही उस व्यक्ति ने उसे अपने आगोश में ले कर उस के साथ शारीरिक संबंध बना लिए और उसे ब्लैकमैल करने के लिए उस का वीडियो भी बना लिया.

जब दीपा को होश आया तब उसे वर्चुअल क्रश की ऐक्चुएलिटी का पता चला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ऐसा सिर्फ दीपा के साथ ही नहीं बल्कि अधिकांश लड़केलड़कियों के साथ होता है. इसलिए सावधान हो जाएं वर्चुअल क्रश की दुनिया से.

जानिए क्या है वर्चुअल क्रश की ऐक्चुएलिटी

पहले से कमिटिड या मैरिड हो

जिस अकाउंट से आप को रिक्वैस्ट भेजी गई है वह काफी हैंडसम है और आप यह सोच कर कि यार, मुझ में कोई तो बात होगी जो इतने हैंडसम युवक ने मुझे फ्रैंड रिक्वैस्ट भेजी है, आप ने बिना एक पल गंवाए रिक्वैस्ट ऐक्सैप्ट कर ली. हो सकता है वह पहले से ही कमिटिड हो या मैरिड और आप से सिर्फ टाइमपास के लिए दोस्ती कर रहा हो. इस से उस का मकसद तो पूरा हो जाएगा, लेकिन जब सचाईर् सामने आएगी तो आप का दिल टूट जाएगा. इसलिए सोचसमझ कर ही इस दिशा में आगे बढ़ें.

औनलाइन पैसा ऐंठना भी मकसद

आजकल अधिकांश लड़कियां दोस्ती सिर्फ पैसा ऐंठने के लिए करती हैं. ऐसे में अगर आप उन के जाल में फंस गए तो वे आप की जेब ढीली किए बिना नहीं रहेंगी. अकसर जब आप उन से चैट कर रहे होते हैं तो वे यह कह कर चैट बंद करने की बात कहती हैं कि डियर, बाद में बात करूंगी, नैट पैक खत्म हो गया है. ऐसे में बेचारा लड़का बात करने के चक्कर में तुरंत उस का नैट रिचार्ज करवा देता है या फिर आएदिन आप से किसी न किसी चीज की डिमांड करे. इस से नुकसान हर हाल में आप का ही होगा. इसलिए औनलाइन दोस्ती खुद पर भारी न पड़े सोचसमझ कर कदम बढ़ाएं.

फंसाने या धोखा देने वाला गैंग

जिस वर्चुअल क्रश के चक्कर में आप पड़े हो, हो सकता है उस के पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ हो और वह आप को अपनी मीठीमीठी बातों में फंसा कर अपने ठिकाने पर बुला कर आप का किडनैप कर ले और फिर गलत हाथों में बेच दे या आप की पूरी जिंदगी तबाह कर दे.

काम निकालने के लिए बनाए फूल

आप के सभी सब्जैक्ट्स के नोट्स बहुत अच्छे हैं लेकिन आप किसी को नहीं दिखातीं, जबकि आप की वीकनैस फेसबुक पर किसी से भी दोस्ती करना है और इस बात से क्लास के सभी छात्र वाकिफ हैं. ऐसे में क्लास का कोई भी लड़का आप की इस कमजोरी से आप को बेवकूफ बना सकता है.

पहले तो वह फेसबुक पर अपनी अच्छी सी डीपी लगा कर आप को अपना फ्रैंड बनाएगा, फिर जब आप को उस पर विश्वास हो जाएगा तो आप को यह कह कर कि डियर, मेरी मम्मी की तबीयत खराब होने के कारण मैं पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं. अगर तुम अपने नोट्स मुझे दिखा दो तो मेरी काफी हैल्प हो जाएगी, आप से नोट्स मांग लेगा.

आप भी दोस्ती की खातिर अपने नोट्स उस से शेयर कर देंगी और जैसे ही उस का मतलब निकल जाएगा वह आप को ब्लौक कर देगा. ऐसे में आप के लिए यह पता लगाना भी मुश्किल हो जाएगा कि किस ने आप को चीट किया है.

बदला लेने के लिए भी दोस्ती

हो सकता है कि आप के किसी फै्रंड ने आप को औफर दिया हो या फिर वह बारबार आप से दोस्ती करने की जिद कर रहा हो, जिस से परेशान हो कर आप ने उसे गुस्से में थप्पड़ मार दिया हो, जिस का बदला लेने के लिए अब वह अपना नाम व फोटो बदल कर आप से फ्रैंडशिप कर के आप का दिल तोड़़े. हो सकता है कि वह आप की प्रोफाइल पिक में एडिटिंग कर के आप को कहीं मुंह दिखाने लायक न छोड़े.

आप का कोई कजिन हो

घर में सभी आप की शराफत की तारीफ करते न थकते हों ऐसे में आप का कोईर् कजिन ईर्ष्या के मारे आप को चैक करने के लिए भी वर्चुअल माध्यम से आप के सामने फ्रैंडशिप का प्रस्ताव रख सकता है. ऐसे में अगर आप फंस गए तो फिर तो वह आप को सब के सामने नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा और आप अपनों की नजरों में गिर जाएंगे.

फेक आईडी से लोएल्टी टैस्ट

जिस के साथ आप की फ्रैंडशिप है, हो सकता है वह ही आप का लोएल्टी टैस्ट करने के लिए अपनी किसी फेक आईडी से आप को रिक्वैस्ट भेज कर फंसाए. ऐसे में अगर आप ने यह सोच कर कि कौन सा मेरे पार्टनर को पता चलेगा उस से दोस्ती कर ली. फिर तो आप उस की नजरों में गिर जाएंगी.

खुद को गम से उभारने के लिए

कई लड़केलड़कियां ऐसी सोच के होते हैं कि उन्हें हमेशा कोई न कोई साथी चाहिए होता है. ऐसे में अगर उन का ब्रेकअप हो जाता है तो वे अकेले नहीं रह पाते और खुद को उस गम से उभारने के लिए, खुद की आत्मसंतुष्टि के लिए भी औनलाइन दोस्ती का रास्ता चुनते हैं. ऐसी दोस्ती में उन की दिल की भावनाएं नहीं जुड़ी होतीं.

इसलिए आप वर्चुअल क्रश के चक्कर में न पड़ें और अगर आप ने किसी अनजान की रिक्वैस्ट ऐक्सैप्ट कर ली है तो यहां बताई बातों पर अमल करें.

डिटेल्स चैक करें

सोशल साइट पर किसी की भी फैं्रड रिक्वैस्ट ऐक्सैप्ट करने से पहले उस का पूरा प्रोफाइल चैक कर लें कि कहीं हाल ही में तो उस ने अकाउंट नहीं बनाया है और साथ ही उस के प्रोफाइल में फैमिली व फ्रैंड्स के फोटो तो हैं न. किस तरह के मैसेज हैं, इस से भी आप को अंदाजा लग जाएगा कि रिक्वैस्ट भेजने वाला किस तरह की सोच रखने वाला है.

चैट की लैंग्वेज से लगाएं अंदाजा

जब भी आप से बात करे, हमेशा गंदे शब्दों का ही प्रयोग करे. यहां तक कि हर मैसेज में किसिंग, लविंग वाले इमोटीकौंस बना कर भेजे. अगर ऐसा है तो समझ जाएं कि वह सही नहीं है.

हर समय औनलाइन तो नहीं

हर समय अगर आप को मैसेज ही भेजता रहे या फिर आप से हमेशा औनलाइन रहने की जिद करे तो ऐसे व्यक्ति को ब्लौक करने में ही समझदारी है वरना उस से दोस्ती के कारण आप का कैरियर व पर्सनैलिटी दोनों ही इफैक्टिड होंगी.

हौट डीपी लगाने की करे डिमांड

आप से हौट डीपी लगाने की डिमांड करे तो समझ जाएं कि उसे आप से ज्यादा दिलचस्पी आप की बौडी में है.

अपनी पर्सनल चीजें रखे हाइड

अगर आप को लगता है कि वह आप से तो हर बात पूछ लेता है लेकिन जब आप उस से कुछ पूछती हैं तो वह टाल जाता है. ऐसे में आप उस से अपनी कोई भी पर्सनल बातें शेयर न करें वरना वह पर्सनल इंफौर्मेशन से आप का फायदा उठा सकता है.

नरेंद्र मोदी पास या फेल

26 मई, 2014 को जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तब भगवा खेमे के 5-6 फीसदी लोगों को छोड़ बाकियों ने बड़े तटस्थ और निरपेक्ष भाव से यह सोचते सत्ता मोदी के हाथ में सौंप दी थी कि चलो, एक दफा इन्हें भी देख लेते हैं, हर्ज क्या है. बातें तो इन्होंने दूसरों के मुकाबले ज्यादा बड़ीबड़ी की हैं कि ये कर दूंगा वो कर दूंगा, अब देखते हैं क्याक्या चमत्कार होते हैं. उन का यह भी कहना था कि कांग्रेस और गांधीनेहरू परिवार देश को खोखला कर रहे थे, वे उसे मजबूती देंगे.

लोगों ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया था तो उस की एक अहम वजह वाकई कांग्रेस का कुशासन था, जिस से लोग आजिज आ गए थे. दूसरी बात, नरेंद्र मोदी का अपनी ही पार्टी के कई दिग्गजों को धकिया कर खुद को अधिकृत तौर पर प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करवा लेना था.

यह वाकई 2014 की राजनीति के लिहाज से अनूठी बात थी. लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह और मुरली मनोहर जोशी सहित भाजपा की दूसरी पंक्ति के नेता सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह हैरानी से मोदी का धुआंधार चुनावी प्रचार देख सकते थे. 2 महीने दिनरात एक कर नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में आम सभाएं कीं और खुद को एक चमत्कार के रूप में पेश करने में इतने कामयाब हुए कि ‘हरहर मोदी, घरघर मोदी’ जैसे नारे लगने लगे थे.

‘अब की बार, मोदी सरकार’ नारा भी चला और जब चुनावी सम्मोहन टूटा तो नरेंद्र मोदी नए प्रधानमंत्री के रूप में लोगों के सामने नए वादों व इरादों के साथ मौजूद थे. उस वक्त उन के कई घोर विरोधी भी उन की जीत को पुरुषार्थ और पराक्रम बता रहे थे. देश का बदलना शुरू नहीं हुआ था बल्कि हुआ इतना भर था कि सत्ता में कांग्रेस की जगह भाजपा आ गई थी जिस ने कांग्रेस के ही नक्शेकदम पर चलना शुरू किया था. यह बात नरेंद्र मोदी ने अपना मंत्रिमंडल बनाते साबित भी कर दी थी जब उन्होंने अरुण जेटली और स्मृति ईरानी जैसे पिटे चुनावी चेहरों को वरिष्ठ मंत्री बनाया था. अरुण जेटली को वित्त और रक्षा जैसे अहम मंत्रालय दिए गए तो पेशे से अभिनेत्री स्मृति ईरानी को  मानव संसाधन जैसा महत्त्वपूर्ण विभाग दे दिया गया था.

कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले नरेंद्र मोदी ने पहला काम ही कांग्रेसी कल्चर वाला किया तो कुछ ही लोगों को समझ आया था कि मोदी उतने अनाड़ी, भावुक, समर्पित या प्रतिबद्ध हैं नहीं, जितना कि उन्होंने खुद को पेश किया था. बिलाशक, यह प्रधानमंत्री के विवेकाधिकार की बात है कि वह यह तय करे कि किसे मंत्रिमंडल में लेना है, किसे नहीं. लेकिन जब उन्होंने इन दोनों की नियुक्ति के मामले में काबिलीयत को नजरअंदाज किया तो आगे क्याक्या होना है, यह अंदाजा भी लोगों को हो गया था कि मोदी जिद्दी हैं, वे किसी की सुनेंगे नहीं.

अरुण जेटली क्यों मोदी की मजबूरी हो गए थे और आज भी हैं, देशहित के मद्देनजर इस की कोई कीमत नहीं, पर भाजपा के अंदर है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का खेमा खुश नहीं था जिसे ले कर मोदी आशंकित भी थे कि कहीं ऐसा न हो कि यह गुट बगावत कर दे. प्रमोद महाजन की मौत के बाद अघोषित तौर पर फंड मैनेजर का रोल निभा रहे अरुण जेटली एक जुगाड़तुगाड़ वाले नेता हैं जिन का अपना जनसमर्थन नहीं है लेकिन मोदी के बेहद करीबी व भरोसेमंद हैं. एकसाथ 2 भारीभरकम मंत्रालय दे कर मोदी ने एक तरह से उन्हें नंबर दो घोषित कर दिया था.

अमृतसर की जनता द्वारा नकार दिए गए अरुण जेटली से मंत्रिमंडल के पहले फेरबदल में रक्षा मंत्रालय वापस ले लिया गया था तो यह भी पार्टी स्तर की एक व्यवस्था थी जिस पर जेटली को कोई एतराज नहीं था जिन का इकलौता काम प्रधानमंत्री की हर हां में हां मिलाना था.

सासबहू वाले सीरियलों से लोकप्रिय हुईं स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने और हारने के एवज में पुरस्कृत किया गया. स्मृति ईरानी उन कुछ गिनेचुने मंत्रियों में से थीं जिन्हें नहीं मालूम था कि उन्हें क्या करना है. उन के कामकाज और उन की नाकाबिलीयत पर उंगलियां उठीं तो वक्त रहते मोदी ने उन्हें पदावनत कर दिया वरना जेएनयू और कन्हैया कुमार के मुद्दे पर सरकार की निरर्थक किरकिरी करा देने वाली स्मृति की शैक्षणिक योग्यताओं पर भी सवाल उठने लगे थे.

इस मामले में भी वे बचकाने ढंग से खुद को पर्याप्त शिक्षित बताती एक झूठ बोल बैठीं और उसे सिद्ध करने के लिए बचकाने अंदाज में ही एक शौर्टटर्म विदेशी कोर्स का प्रमाणपत्र भी पेश कर बैठीं. नरेंद्र मोदी ने उन्हें आखिरकार कपड़ा मंत्रालय में भेज दिया.

8 नवंबर की नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले में अरुण जेटली की भूमिका मात्र एक सहायक उद्घोषक की ही थी. जब तक लोगों को समझ आ गया था कि हमेशा खुद को व्यापारी बुद्धि वाला कहते रहने वाले नरेंद्र मोदी ने बेवजह जेटली को वित्त मंत्री नहीं बनाए रखा है.

मोदी क्या करेंगे, यह उत्सुकता आम लोगों में इसलिए भी थी कि वे कांग्रेसी शैली से मुक्त शासन को देखना चाहते थे जिस में परिवारवाद, भ्रष्टाचार, महंगाई और भय वगैरा न हों. इधर, मोदी सत्ता के साथसाथ भाजपा संगठन पर भी शिकंजा कस रहे थे जिस से कि उन्हें मनमरजी करने में कोई अड़ंगा पेश न आए.

अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष बना कर वे भाजपा संगठन की तरफ से निश्ंिचत हो गए. किसी भी नए प्रधानमंत्री के लिए पहले स्वतंत्रता दिवस पर दिया जाने वाला भाषण बड़ा अहम होता है. इस भाषण से लोग अंदाजा लगाते हैं कि  सरकार और प्रधानमंत्री देश व देशवासियों के लिए क्या करने वाले हैं. अपने पहले ही भाषण में नरेंद्र मोदी ने जब जनधन योजना शुरू करने का ऐलान किया और उस के फायदे गिनाए तो न अर्थशास्त्रियों को इस में कोई दम दिखा था और न ही आम लोगों को उन की असल मंशा समझ आई थी कि सभी लोग अगर बैंकिंग से जुड़ जाएंगे तो कौन सी आर्थिक क्रांति का सूत्रपात हो जाएगा और लोगों को रोजगार या पैसा कहां से मिलेगा. यह, दरअसल, देश की 60 फीसदी गरीब जनता के मन में एक उत्सुकता पैदा करने वाली बात थी जिस ने कभी बैंक की दहलीज पर पांव नहीं रखा था. इस वक्त तक चुनावी खुमारी पूरी तरह उतरी नहीं थी और इन्हीं अभावग्रस्त 60 फीसदी लोगों के दिलोदिमाग में नरेंद्र मोदी का वह वादा लालच के रूप में कील की तरह ठुक चुका था कि विदेशों में जमा जो कालाधन लाने का चमत्कार मोदी जी करने वाले हैं यह उस की शुरुआत है. चुनाव के समय कहा यह गया था कि 15-15 लाख रुपए बैंक खाते में जमा किए जाएंगे, इसलिए मुफ्त का खाता खुलवाने में हर्ज क्या है. इस में अपनी जेब से तो कुछ जा नहीं रहा. उलटे, कभी आया तो उसे निकालने में सहूलियत रहेगी.

फ्लौप जनधन योजना

इस योजना का अहम मकसद आम लोगों को बैंकिंग से जोड़ना था. इस के दीगर फायदे भी गिनाए गए थे. इस की खूबी यह थी कि बैंक खाता जीरो बैलेंस से भी खोला जा सकता था और खाता खोलने के लिए नियम भी सरल कर दिए गए थे. करोड़ों रुपए अपनी पहली महत्त्वाकांक्षी योजना पर सरकार ने प्रचारप्रसार में बहाए जिस के अपेक्षित नतीजे भी सामने आए. दावा किया गया कि पहले ही दिन बैंकों में डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा खाते खुले जिन की तादाद देखतेदेखते 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई.

बैंकिंग सेवा से न जुड़ना देश की गरीबी की वजह नहीं थी जैसा कि भाजपा समर्थक अर्थशास्त्री इस योजना का हल्ला मचने के बाद बोल रहे थे. रिकौर्ड खाते खुलने की वजह यह प्रचार या अफवाह भी थी कि विदेशों में भारतीयों के जमा कालेधन को वहां से ला कर गरीबों के इन्हीं जनधन खातों में डाल दिया जाएगा.

यह दूर की कौड़ी थी. आम लोगों ने इस लालच में भी खाते खुलवाए थे कि इस में दुर्घटना बीमा शामिल था और सरकार यह भी कह रही थी कि अगर खाता 6 महीने ठीकठाक चला यानी उस में लेनदेन हुआ तो खाताधारक को 5 हजार रुपए का ओवरड्राफ्ट दिया जाएगा.

गांवदेहातों में संदेश यह गया कि अब सरकार खाताधारकों को 5-5 हजार रुपए बतौर ऐसा कर्ज देगी जो वापस नहीं करना पड़ेगा. जनधन खाता खुलवाने के लिए देशभर में लाइनें लगने लगीं तो सरकार अपनी पीठ थपथपाती नजर आई.

दरअसल, नोटबंदी की प्रेरणा या आइडिया इसी योजना की देन प्रतीत इस लिहाज से होता है कि नरेंद्र मोदी का सोचना यह था कि देश के 60 करोड़ गरीब लोग अपनी छोटीमोटी बचत नकदी की शक्ल में घर में जमा रखते हैं, यदि वे बैंकों में जमा हो जाए तो अरबों रुपए बैंकों के जरिए सरकार के पास होंगे.

बहरहाल, खाते तो खुल गए पर यह कोई नहीं पूछ रहा था, न बता रहा था कि इन में पैसे कहां से आएंगे. चूंकि सरकार ने टारगेट दिया था, इसलिए बैंककर्मियों ने दौड़दौड़ कर खाते खुलवाए और एकएक रुपया अपनी जेब से इन में जमा किया जो उन के लिए घाटे का सौदा नहीं था. जिसे प्रोत्साहन कहा जा रहा था वह दरअसल लालच और छल निकला.

अप्रैल 2016 में गिनाया गया था कि अब तक लगभग 21 करोड़ खाते खुल चुके हैं और उन में 36 हजार 800 करोड़ रुपए की राशि जमा हुई है. यह वह वक्त था जब आम लोग बीमा दावे और ओवरड्राफ्ट के लिए बैंकों के चक्कर लगाने लगे थे. हालांकि 30 फीसदी खातों में एक रुपया भी जमा नहीं हुआ था.

योजना की पोल तब खुलनी शुरू हुई जब बैंकों द्वारा लोगों को योजना से संबंधित तरहतरह के नियमकायदेकानून बता कर टरकाना शुरू किया जाने लगा. देश के हर हिस्से से यह खबर आने लगी थी कि एक लाख रुपए की दुर्घटना बीमा का फायदा उसी को दिया जाएगा जिस ने दुर्घटना के पहले के 45 दिनों में कोई लेनदेन खाते में किया हो. जब इस ओर ऐसे कई आधारों पर बीमा दावे खारिज किए जाने लगे तो लोगों की समझ में आ गया कि सरकार ने उन्हें खूबसूरत तरीके से बेवकूफ बनाते हुए ठग लिया है.

इधर, 5 हजार रुपए का ओवरड्राफ्ट चाहने वालों की भी हालत यही थी.

उन से कहा जा रहा था कि चूंकि आप ने लेनदेन नहीं किया है, इसलिए ओवरड्राफ्ट या एडवांस कर्ज वगैरा नहीं दिया जा सकता. अब लोगों को ज्ञान प्राप्त हुआ कि 5 हजार रुपए देने की बात कई शर्तों पर सवार थी जिस पर वे महज खाताधारक होने के नाते खरे नहीं उतरते यानी इस के पात्र नहीं हो जाते.

देखते ही देखते गिनीज बुक औफ वर्ल्ड रिकौर्ड्स में दर्ज जनधन योजना की खुमारी उतरने लगी. लेकिन नोटबंदी के बाद जनधन खाते फिर सुर्खियों में आए क्योंकि 8 नवंबर, 2016 के बाद हैरतअंगेज तरीके से इन खातों में लगभग 30 हजार करोड़ रुपए की राशि जमा हुई. ढाई साल पहले खुलवाए खाते पुराने नोटों को नई शक्ल देने में कारगर साबित होने लगे.

जब जनधन खातों के जरिए नोट बदलने की बात तूल पकड़ने लगी तो पहले से घबराए नरेंद्र मोदी ने उपदेशात्मक लहजे में कहा, बेईमानी मत करो, न करने दो. अपने खाते में दूसरे का पैसा जमा मत करो फिर कोरी बेईमानी के उपदेश पर उतर आए कि अगर किसी और के पुराने नोट जमा करे हैं तो निकाल कर उसे न लौटाएं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिमाग लगा रहा हूं कि कैसे यह पैसा तुम्हारा हो.’’

दिमाग लगाना यानी माथापच्ची करना अभी तक जारी है. एक बड़ा आर्थिक गड़बड़झाला खुद सरकार ने कर दिया है. अब मुमकिन है 100 रुपए कमाने वाले गरीब की गिरेहबान पकड़ कर उस से हिसाब मांगा जाए कि बता, तेरे खाते में ये हजारोंलाखों रुपए कहां से आए वरना सजा भुगतने को तैयार हो जा.

आम लोगों द्वारा बुरे वक्त के लिए बचा कर रखा गया पैसा पहले जनधन खाते खुलवा कर बाहर निकलवाया गया, फिर नोटबंदी के बाद झटका गया. पर इस से न तो अर्थव्यवस्था में कोई सुधार हुआ, न गरीबी दूर हुई, न लोगों को रोजगार मिला और न ही लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ पाए. इतना जरूर हुआ कि दोनों ही वक्त आम लोगों ने तीर्थस्थल की तरह बैंकों की कईकई बार सप्ताहों तक परिक्रमा की.

अब सालोंसाल तक खातों में जमा पैसे की पड़ताल होती रहेगी जिस में जनधन खातों की मूल अवधारणा कहीं नहीं है. एक गुबार लाया गया और उन गरीबों की जेब पर डाका डाल दिया गया जिन के कथित भले के लिए खाते खोले गए थे. ये बेचारे दूसरों का तो दूर की बात है, खुद का ही जमा पैसा निकालने में डर रहे हैं.

अहम सवाल जिस का जवाब शायद ही कोई अर्थशास्त्री, विशेषज्ञ या फिर सरकार दे पाए कि 8 नवंबर के पहले जनधन खातों में जमा 45,675 करोड़ रुपए की राशि क्या कालाधन थी. अगर नहीं थी तो जाहिर है इन खातों का बडे़ पैमाने पर इस्तेमाल पहले से ही कालाधन सफेद करने में हो रहा था. और अगर यह राशि कालाधन थी तो वाकई देश संपन्न है जिस में गरीबों के पास भी कालाधन है.

अब बैंकों में न तो कोई जनधन खाताधारी बीमा क्लेम करने जा रहा, न ही ओवरड्राफ्ट मांगने जा रहा. यही इन खातों की असफलता है जिस में नरेंद्र मोदी पूरी तरह फेल साबित हुए हैं.

कालेधन के मुद्दे पर भी मोदी फेल हो चुके हैं. लोग अपना सफेद धन यानी मेहनत की कमाई बचाने में व्यस्त हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी का यह आरोप गलत नहीं कहा जा सकता  कि मोदी अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाए.

भ्रष्ट सिस्टम पर वार सरकार फेल

प्रधानमंत्री बनने के एक साल बाद ही नरेंद्र मोदी को यह ज्ञान प्राप्त हो गया था कि वे भ्रष्ट सिस्टम से ज्यादा जूझ नहीं सकते. लिहाजा, लोगों का ध्यान बांटे रखने के लिए उन्होंने कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों की तर्ज पर लुभावनी योजनाओं की घोषणाओं की बौछार कर दी. ढाई साल में वे तकरीबन सौ योजनाएं लौंच कर चुके हैं जिन में से अधिकांश के कहीं अतेपते नहीं हैं.

अब ये योजनाएं सोशल मीडिया पर लोगों के मनोरंजन का माध्यम बन गई हैं. सोशल मीडिया के यूजर चटखारे ले कर बताते हैं कि गैस सब्सिडी छोड़ने से उतना पैसा नहीं बचा जितना इस के बाबत इश्तिहारों पर फूंक दिया गया. जाहिर है मोदी पूरे वक्त अपनी छवि चमकाने में लगे रहते हैं और कांग्रेसी पदचिह्नों पर चलते आम लोगों के भले की योजनाओं का ढोल पीटते रहते हैं.

बीमा योजना से परेशान किसान

मोदीराज में सब से ज्यादा मार किसानों ने झेली. सब का तथाकथित भला करने वाले मोदी ने किसानों के लिए भी जनवरी 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की थी. इस योजना के तहत रबी की फसल के लिए 2 फीसदी प्रीमियम का भुगतान तय किया गया था.

इधर, नोटबंदी की भागमभाग के चलते हालत यह थी कि किसान बुआई ही नहीं कर पाए. भाजपा शासित  राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की हालत यह थी कि दिसंबर तक 30 हजार हेक्टेयर रकबे में बुआई नहीं हो पाई थी क्योंकि किसानों के पास बीज, खाद, डीजल, हकाई, जुताई और सिंचाई के लिए नकदी नहीं थी. बीमा की रकम में अगर कुछ मुआवजा मिलने का प्रावधान था भी, तो किसे देने की फुरसत थी.

किसानों की परेशानी और बदहाली का सच आंकड़ों के आइने में देखें तो साफ समझ आता है कि असल परेशानियां तो अब शुरू हुई हैं. भोपाल शहर के 641 गांवों में किसानों की संख्या 85 हजार के लगभग है. इन में से महज 36,800 केसीसी कार्डधारी हैं. इन किसानों की ऋणसीमा 41 करोड़ रुपए है जबकि ऋण मिला महज 15 हजार किसानों को. इन में से भी अधिकांश बड़े रसूखदार और राजनीति से ताल्लुक रखते किसान हैं. बैंकों की लाइन में लगे किसान मांग करते ही रह गए कि बुआई के लिए उन्हें 24 हजार रुपए के बजाय एक लाख रुपए दिया जाए पर उन की भी सुनवाई नहीं हुई.

उद्योगधंधे ठप

साल के आखिरी महीने तक मध्य प्रदेश में ही तकरीबन 80 लाख लोग बेरोजगार हो चुके थे. तमाम उद्योगधंधे मंदी की मार झेल रहे हैं. व्यापारियों का कहना यह है कि यह तो शुरुआत है, मोदी की मार का असर तो अब दिखना शुरू होगा जिस का सही आकलन न तो वित्त मंत्री अरुण जेटली कर पाए हैं और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

यानी सबकुछ ठप होता जा रहा है और सरकार कह रही है कि कैशलैस हो जाओ. इस बाबत बड़ेबड़े रंगीन विज्ञापन छापे और दिखाए जा रहे हैं.

भूमि अधिग्रहण फेल

एनडीए सरकार के वजूद में आने के बाद एक बड़ा हल्ला भूमि अधिग्रहण का मचा था. जिस का किसान हितैषी चेहरा उस वक्त उजागर हुआ था जब उस ने 2013 के भूमि अधिग्रहण विधेयक में अपनी मरजी के मुताबिक बदलाव किए थे. इन में खास बातें ये थीं कि जमीन लेने के बाद कंपनियों को उस पर काम शुरू करना जरूरी नहीं रह गया था यानी सरकार जिस किसी कंपनी को जमीन, किसान से छुड़ा कर देगी वह इस बात के लिए कार्यवाही नहीं कर सकता कि जमीन पर कुछ नहीं किया जा रहा है.

मोदी सरकार ने मुआवजे की परिभाषा बदलते हुए कहा था कि अगर किसान के खाते में मुआवजा नहीं गया है लेकिन सरकार ने मुआवजा सरकारी खाते या अदालत में जमा करा दिया है तो उसे मुआवजा माना जाएगा.

यहां तक तो बात ज्यादती वाली थी, पर इस करेले पर नीम यह कहते चढ़ा दी गई कि अब सरकार और निजी कंपनियों की साझा योजनाओं में 80 फीसदी किसानों की सहमति जरूरी नहीं.

इसी तरह सरकारी परियोजनाओं के लिए अधिग्रहीत जमीन में 70 फीसदी किसानों की सहमति का भी प्रावधान खत्म कर मोदी ने जता दिया था कि कुछ भी हो जाए, अधिग्रहण वह भी सरकारी शर्तों पर जारी रहेगा. अगर भूमिस्वामी या किसान मुआवजा लेने से इनकार करता है तो मुआवजा सरकारी खाते में जमा कर भूमिस्वामी को भूमि से बेदखल कर दिया जाएगा. इतना कहर, कांग्रेस तो दूर की बात है, अंगरेजों ने भी किसानों पर नहीं ढाया था. उलटे, उन्होंने किसानों के भले के लिए कई काम किए थे.

यह मामला अभी ठंडे बस्ते में पड़ा है लेकिन नुकसान किसानों का हो रहा है. नोटबंदी के हल्ले में यह बात भी दब गई जिस पर अब न विपक्षी दल कुछ बोल रहे हैं और न ही समाजसेवी अन्ना हजारे जो 2015 में आस्तीनें चढ़ाए सरकार को भूमि अधिग्रहण की बाबत चुनौती देने के लिए जंतरमंतर पर अनशन पर बैठे थे.

औंधेमुंह किसान विकासपत्र

भूमि अधिग्रहण मुद्दा फिर जोर पकड़ेगा. लेकिन सरकार की किसान विकासपत्र योजना (केवीसी) औंधेमुंह लुढ़की पड़ी है. वजह, इस के फायदे कम, नुकसान ज्यादा हैं. कम आमदनी वालों को पेश की गई केवीसी में कोई पैसा नहीं लगा रहा क्योंकि इस में पैसा साढ़े 8 साल में दोगुना होता है और इस में आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर में छूट का प्रावधान नहीं है. साथ ही, इस पर टीडीएस काटे जाने का भी इंतजाम है. इतना ही नहीं, परिपक्वता पर पैसा नकद न दिया जा कर ग्राहक के बचत खाते में डाले जाने की शर्त जोड़ी गई तो किसी ने इस में दिलचस्पी नहीं ली.

वित्त मंत्री अरुण जेटली का सौ महीने में पैसा दोगुना करने का मशवरा अब किस कोने में पड़ा धूल खा रहा है, किसी को नहीं पता.

कैसा स्वच्छ भारत अभियान

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजैक्ट ‘स्वच्छ भारत मिशन’ देश के कई बड़े राज्यों में फेल साबित हुआ है. स्वच्छ भारत अभियान में फेल होने वाले राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र (वाराणसी) वाला उत्तर प्रदेश भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के अलावा इस फेहरिस्त में दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और बिहार के नाम शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के लिए 9 नामीगिरामी हस्तियों को इस अभियान का अगुआ बनाया. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गोआ की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, कांग्रेस नेता शशि थरूर, मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी, प्रख्यात फिल्म अभिनेता कमल हासन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, योगगुरु बाबा रामदेव और पारिवारिक धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम को इस अभियान से जोड़ा गया.

इस के बाद और भी कई बड़ी हस्तियां इस अभियान से जुड़ीं और इसे आगे बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन इस अभियान के 2 साल पूरे होने जाने के बाद सामने आई तसवीरें तो कुछ और ही हकीकत बयां कर रही हैं.

हर ओर कूड़ेकचरे के ढेर लगे हैं, सड़कों पर गंदा पानी भरा है, कूड़े के ढेर पर मुंह मारते आवारा पशु… वगैरावगैरा. हर गांवशहर से कमोबेश कुछ ऐसी तसवीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वच्छ भारत अभियान की असली तसवीर क्या है.

नमूने के तौर पर राजस्थान की ही बात करें तो प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भले ही स्वच्छता मामले में डूंगरपुर की मिसाल देती हों, लेकिन देशभर में राजस्थान का स्वच्छता मामले में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है.

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय यानी एनएसएसओ की ओर से किए गए सर्वेक्षण के नतीजों ने प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल कर रख दी है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से जारी इन नतीजों में राजस्थान का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. राजस्थान को महज 35.8 फीसदी अंक हासिल हुए हैं.

बता दें कि राजस्थान से 4 शहरों का नाम कथित स्मार्ट सिटी की फेहरिस्त में शामिल किया गया है, लेकिन राज्य में गंदगी के हालात को देख कर इन शहरों के स्मार्ट सिटी बनने पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है.

प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान की असफलता के पीछे कारण कुछ भी रहे हों, गांवोंशहरों को स्वच्छ बनाने का मोदी का दावा कोरा शिगूफा ही साबित हो रहा है.

मेक इन इंडिया केवल नारा

मेक इन इंडिया की, तो भारत को मुंबई का उल्लहासनगर बना कर रख दिया है. इस के तहत कई औद्योगिक कौरीडोर बनाए गए. पर विदेशी सरकारों के साथ साझेदारी कर के इन के विकास की योजना है. मेक इन इंडिया का एक हिस्सा है स्मार्ट सिटी. बताया जाता है इस के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के कानूनी मानदंडों में ढील दी जा रही है.

मोदी की मेक इन इंडिया योजना से चीन बड़ा उत्साहित है. मुद्रा अवमूल्यन के झटके से उबरने के लिए चीन हाथपांव मार रहा है. मोदी के मेक इन इंडिया से उस को बड़ी उम्मीदें हैं. इस से पहले 2014 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत यात्रा अहमदाबाद से शुरू की थी. मोदी का मेक इन इंडिया भी बड़ी हद तक चीन का मुंह ताक रहा है. बीबीसी का दावा है कि रिलायंस को चाइना डैवलपमैंट बैंक ने 10 अरब डौलर का कर्ज दिया है. और इसी के बल पर अंबानी की नैटक्रांति मेक इन इंडिया बन गई. रिलायंस के अलावा चीनी बैंक और भी बहुत सारी भारतीय कंपनियों को कर्ज दे रहा है.

एक चीनी मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि वे मेक इन इंडिया और मेड इन चाइना के विलय के पक्ष में हैं. मोदी अगली बार चुनाव जीत पाएं या न पाएं – पर तब तक भारत चीन की जद में जाता चला जाएगा. अभी तो केवल हम ‘टौक्सिक’ चीनी खिलौनों और मांझे से जूझ रहे हैं. जाहिर है मेक इन इंडिया के लिए चीनी निवेश आगे चल कर भारत को भारी पड़ने जा रहा है. 

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने इस की सफलता को संदिग्ध बताते हुए मोदी सरकार को चेतावनी भी दी थी. लेकिन तब मोदी का मंत्रिमंडल मोदी को मनमानी करने देने के लिए रघुराम के जाने का इंतजार करने लगा. कुल मिला कर, जैसा कि जानकार बताते हैं, मेक इन इंडिया देशी ही नहीं, विदेशी ‘परजीवियों’ के लिए भी खुला न्योता है कि आओ, भारत में निर्माण करो और उस के मालिक बन कर भारत की जनता को लूटते रहो. मोदी की यह योजना अपनेआप में विष की अमरबेल है.

कभी जमीनी राजनीति करने वाले नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का भी लुभावना नारा दिया कि अब हर चीज भारत में बनाओ, तो सस्ती पड़ेगी.

लोगों को अच्छा पैसा मिलेगा, रोजगार के मौके बढ़ेंगे और हम आत्मनिर्भर

हो जाएंगे.

मेक इन इंडिया के तहत कहां, क्या बन रहा है, यह पहेली कोई नहीं सुलझा पा रहा, सिवा बाबा रामदेव के, जिन्होंने विदेशी कंपनियों को धता बताते अपना अरबों का कारोबार खड़ा कर लिया और विज्ञापनों में बड़ी शान से वे विदेशी कंपनियों को झूठे प्रचार के बाबत कोसते भी नजर आते हैं.

डिजिटल इंडिया का शिगूफा

आधा देश भी औपचारिक तौर पर शिक्षित नहीं हुआ है पर नरेंद्र मोदी ने इस सच को नजरअंदाज करते डिजिटल इंडिया की घोषणा कर डाली. इस योजना को लागू करने के लिए 13 हजार करोड़ रुपए के भारीभरकम बजट का प्रावधान किया गया.

डिजिटल इंडिया का मकसद लोगों को सरकारी विभागों की ईसेवा से जोड़ना है. मोदी की ख्वाहिश है कि हर गांव में इंटरनैट हो और कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा व चिकित्सा सहित न्यायिक सेवाएं भी इंटरनैट के जरिए लोगों तक या लोग उन तक पहुंचे. सशक्त भारत निर्माण की परिकल्पना को साकार करती इस योजना में कंप्यूटर पर एक क्लिक के जरिए सबकुछ अलादीन के चिराग के जिन्न की तरह हाजिर होगा. डिजिटल इंडिया के लिए जरूरी है कि ईसाक्षरता हो. यह और बात है कि देश के गांवदेहातों में अभी साक्षरता के ही कहीं अतेपते नहीं हैं. शहरों के गरीब इलाके भी ग्रामीण इलाकों की तरह ही हैं.

अव्वल तो शुरुआती दौर में ही डिजिटल इंडिया का अंजाम साफसाफ दिख रहा है कि यह भी एक शिगूफा भर है.

लेकिन असल रोड़ा खुद सरकारी विभाग हैं जो भ्रष्टाचार के ऐसे नएनए तरीके ईजाद कर लेते हैं कि लोग भौचक्के रह जाते हैं. नोटबंदी के दौरान बैंककर्मियों ने जम कर वह चांदी काटी जो कई पुश्तों तक काम आएगी, ईबैंकिंग 20 फीसदी खातेदार ही इस्तेमाल कर पा रहे हैं जो शहरी हैं. और इन में से भी अधिकांश साइबर क्राइम के डर से सहमे रहते हैं.

नरेंद्र मोदी की योजनाओं और फैसलों की दवा जहर बनती जा रही है और लोग उसे बूंदबूंद कर पीने को मजबूर हैं. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि अपना ही कमाया पैसा लोगों को पराया लग रहा है.

सरकारी विभाग कैसेकैसे डिजिटल का पुलिंदा बांधते हैं, इस की बेहतर मिसाल भोपाल है, जहां कहा गया कि अब सभी जमीनों के खसरे औनलाइन उपलब्ध हैं. लोग जब चाहें तब जमीनों का भूगोल और इतिहास पता कर सकते हैं. इस योजना में हुआ इतनाभर कि पटवारियों ने अपने तमाम खसरे औनलाइन कर दिए. जो पटवारी कंप्यूटर चलाना नहीं जानते, उन्होंने ठेके पर यह काम करा कर सरकारी जवाबदेही से छुटकारा पा लिया.

अब तमाम पटवारी अपनी मूंछों पर ताव देते किसानों का दोहनशोषण बदस्तूर कर रहे हैं जिन्हें नामांतरण वगैरा के लिए आखिरकार उन्हीं के पास आ कर दक्षिणा चढ़ानी पड़ती है. ई-रजिस्ट्री के हाल ये हैं कि इसे औनलाइन कराने के बाद भी रजिस्ट्रार के दफ्तर में क्रेताविक्रेता को जाना ही पड़ता है.

यही हाल डिजिटल इंडिया के तहत हर एक विभाग का होना तय है. फिर डिजिटल के माने क्या हुए, बात समझ से परे है. कुछ पंचायतों में कंप्यूटर हैं लेकिन वहां नैटवर्क नहीं है. जहां थोड़ाबहुत नैटवर्क आता है, वहां औपरेटर नहीं हैं. नजारा बड़ा दिलचस्प है कि अरबों रुपए डिजिटल के नाम पर इस चुटकुले के मद्देनजर फूंके जा रहे हैं कि चश्मा लगने के बाद निरक्षर व्यक्ति भी पढ़ना सीख जाएगा. सलीके से हिंदी न पढ़ पाने वालों के हाथ में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स थमाया जा रहा है कि इसे पढ़ो, तो जागरूक हो जाओगे.

अपने कार्यकाल में केवल सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले पर नरेंद्र मोदी को वाहवाही मिली थी जब सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारतीय सेना ने पीओके में चल रहे आतंकी ठिकानों को निशाने पर लेते कई आतंकियों को ढेर कर दिया था. इस पर सोशल मीडिया पर सक्रिय मोदीभक्तों ने आसमान ऐसे सिर पर उठा लिया था जैसे भारत ने लाहौरकराची फतह कर लिए हों.

यह वाहवाही भी चार दिन की चांदनी सरीखी साबित हुई और हफ्तेभर की खामोशी के बाद आतंकियों ने फिर उपद्रव किए, भारतीय जवानों की लाशें सीमापार से आनी शुरू हुईं तो साबित हो गया कि यह एक शिगूफा भर था जिस की परिणति पठानकोट हमले के रूप में हुई तो देश में निराशा छा गई. आतंकवाद का खात्मा और एक के बदले 10 सिर काट लाने का दावा भी खोखला साबित हुआ. जम्मूकश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आतंकियों को कोसती जरूर रहीं लेकिन इस से यह समस्या हल नहीं हुई. उलटे, लोगों ने इसे भाजपा व पीडीपी के बेमेल गठबंठन और सत्ता में बने रहने के लिए कमजोर राजनीतिक इच्छाशक्ति करार दिया.

अब चर्चा में प्रस्तावित जीएसटी कानून है जिसे 1 अप्रैल से लागू करने की बात वित्त मंत्री अरुण जेटली कह चुके हैं. व्यापारी वर्ग ने इस का विरोध शुरू कर दिया है लेकिन नोटबंदी पर कोई उम्मीद के मुताबिक बवाल नहीं मचा. बकौल सरकार, विरोध होता तो लोग लाइनों में नहीं लगे होते, सड़कों पर होते. सरकार के हौसले बुलंद हैं. उस के लिए अपने फैसले थोपने का यह मुनासिब वक्त है जब टुकड़ों में बंटा विपक्ष उस का सटीक विरोध नहीं कर पा रहा और आमलोग नकदी की मारामारी से नजात पाने में लगे हैं.

मोदी की महत्त्वाकांक्षा

सब से पहले तो भारतीय राजनीति में स्वर्णाक्षरों में अपना नाम लिखना नरेंद्र मोदी का एकमात्र लक्ष्य है. पिछले 2 साल 6 महीनों में उन की सरकार की तमाम घोषणाएं उन के इसी लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश मात्र हैं. उन की महत्त्वाकांक्षी योजनाएं बहुत सी हैं. बड़ा सवाल यह है कि इन तमाम जद्दोजेहद में मोदीजी कहां तक सफल रहे?

अंतर्राष्ट्रीय सफलता

कुछ कर दिखाने के नाम पर उन्होंने ताबड़तोड़ विदेश यात्राएं कीं और इतनी कीं कि एक वक्त में लोग मजाक में कहने लगे थे कि कुछ दिन तो देश में गुजारें प्रधानमंत्रीजी. कोई यह भी कहता कि भारत के प्रधानमंत्री एनआरआई हैं. विदेशों में खूब रहते हैं. इन विदेश यात्राओं से देश को कुछ हासिल हुआ हो, ऐसा कहने की कोई वजह नहीं. हां, इतना जरूर हुआ कि मोदी की ब्रैंडिंग दुनियाभर में हो गई. देश ने तो स्वीकार लिया था पर विदेशों में भी वे खासतौर से गए और तसल्ली कर ली कि पूरी दुनिया ने उन्हें भारत का प्रधानमंत्री मान लिया है.

नरेंद्र मोदी की विदेशयात्रा और उन का प्रोटोकौल को धता बता कर विश्व के बड़ेबड़े राष्ट्राध्यक्षों के साथ बेबाकी का आचारव्यवहार भी इसी कड़ी का हिस्सा है. उन की मंशा के साथ उन के ‘भक्तों’ की भी मंशा यह है कि वे यानी नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्र्रीय स्तर पर लोकप्रिय राष्ट्राध्यक्ष के रूप में स्थापित हो जाएं. रही बात एशिया में मोदी के कद की, तो पाकिस्तान और चीन हर रोज मुंह चिढ़ा देते हैं.

2014 में मोदी ने शपथग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई नेताओं को बुला कर सार्क में अपनी छवि को बनाने की कोशिश की थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपना यार बताने के लिए उन की जन्मदिन की बधाई देने हेतु शरीफ  की बेटी की शादी में बिन बुलाए वहां पहुंच गए. अन्य पड़ोसी देशों बंगलादेश, श्रीलंका, मालदीव, नेपाल और म्यांमार के साथ भी उन के संबंधों को कोई नया आयाम नहीं मिला. पाकिस्तान को चीन का समर्थन मजबूत हो रहा है. नेपाल लगातार चीन की तरफ झुक रहा है. राजीव गांधी के बाद मोदी ने 2015 में जाफना का दौरा किया और वहां के तमिल नेतृत्व से श्रीलंका सरकार को थोड़ा वक्त देने की अपील की. तमिलों ने वक्त दिया. पर श्रीलंका में तमिल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

हिंद महासागर में क्षेत्रीय ताकतों की मौजूदगी भारत के लिए चिंता का विषय है. चीनी गतिविधियां यहां बढ़ गई हैं. वह भी उस समय जब मोदी देश की सीमा की हिफाजत पर ज्यादा जोर दे रहे थे. नरेंद्र मोदी ने यूएन में अपनी साख बनाने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षा परिषद में भारत की एंट्री दिलाने में वे अब तक नाकाम रहे. चीन ने भारत का रास्ता रोक रखा है. भक्तों का दावा भले ही मोदी के जग जीत लेने का हो, पर मोदी चीन को साध न सके. कुल मिला कर नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने नाम का झंडा तो ऊंचा किया, पर देश को कूटनीतिक सफलता नहीं दिला सके.

रीता हो जाएगा अनाज भंडार

नोटबंदी से ज्यादा प्रभावित किसान और खेतिहर मजदूर हुआ है. इस का दूरगामी प्रभाव देश के अनाज भंडार पर पड़ना लाजिमी है. नोटबंदी से उपजे संकट से भारत को उबरने में सालों लग जाएंगे. नकदी समस्या का असर बीज और खाद पर जिस तरह पड़ा है, डर है ‘मोदी आपदा’ के बाद और कोई प्राकृतिक आपदा आई तो देश का अनाज भंडार खाली हो जाएगा. कृषिप्रधान देश भारत को अब अनाज के लिए आयात पर निर्भर होना पड़ेगा. अभी भी दाल, तेल और गेहूं का आयात करना पड़ रहा है और आगे जाने कितनी चीजों का आयात करना पड़े. फिर भी आने वाले दिनों में अकाल जैसी स्थिति होगी. मुद्रास्फीति सालों तक हमारा पीछा नहीं छोड़ेगी.

नाकामी का बजा डंका

ब्लैकमनी का ‘गोलपोस्ट’ कैशलैस इकोनौमी की तरफ  खिसक चुका है. इसी के साथ मोदी के अपनों ने ही उन की नाकामी का डंका बजा दिया है. हाल ही में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बयान दिया कि डिजिटल लेनदेन नकद का विकल्प नहीं, यह समानांतर व्यवस्था हो सकती है. यानी नकदी का विकल्प डिजिटल लेनदेन नहीं हो सकता. अर्थव्यवस्था कैशलैस के बजाय लैसकैश हो सकती है. पर इस को भी चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए. बहरहाल, अरुण जेटली ने ऐसा बयान दे कर मोदी और जनता के 50 दिनों के तप पर पानी फेर दिया है. वहीं, संघ भी मोदी की नोटबंदी से कोई बहुत खुश नहीं है. संघ बारबार इंफ्रास्ट्रचर का सवाल उठा रहा है.

पर मोदी तो मोदी हैं. कैशलैस इकोनौमी का मोह इन से छोड़ते नहीं बन रहा है. इसीलिए इस को कामयाब बनाने के लिए वे जीजान से जुट गए हैं.

सौ दिनों तक हर रोज 15 हजार लोगों को 1 हजार रुपए का ‘क्रिसमस गिफ्ट’ मिलेगा. यह गिफ्ट 50 रुपए से ले कर 3 हजार रुपए तक की डिजिटल खरीदारी के लिए दिया जाना है.

मोदी ने कहा कि यह योजना अमीरों के लिए नहीं, गरीबों के लिए है. पर गरीब मजदूर तो हर रोज 10.30 रुपए तक की खरीदारी करता है. इन के लिए कोई रबड़ी नहीं है मोदी की झोली में जबकि करोबारियों के लिए साप्ताहिक 5 से 50 हजार रुपए तक और व्यापारियों के लिए 12 लाख से 50 लाख रुपए तक का इनाम रखा गया है. बहरहाल, इस ‘क्रिसमस गिफ्ट’ के लिए 340 करोड़ रुपए भी मंजूर कर दिए गए हैं. काश, यह रकम मोदी अपने फुतूर के बजाय जनता की सहूलियत पर खर्च करते.

विख्यात दार्शनिक प्लेटो ने ‘रिपब्लिक’ में लिखा है कि समस्या जटिल से जटिलतर तब हो जाती है जब एक शासक अपने ही शासन के प्रेम में पड़ जाता है. नरेंद्र मोदी भी एक बड़ी हद तक आत्मश्लाघा के शिकार हैं. कहीं ऐसा न हो, अपने कार्यकाल को अजरअमर राजनीतिक इतिहास बनाने की मंशा रखने वाले मोदी के लिए उन का कार्यकाल एक चुटकुला बन कर रह जाए. मई 2014 में मोदी ने जब बहुमत हासिल किया था, तब देश को उन से बड़ी उम्मीद थी. पिछले ढाई सालों में इस फिल्म का ‘इंटरवल’ हो चुका है. इंटरवल के बाद की आधी फिल्म में क्या गुल खिलेगा, यह देखना है.

हर बात का श्रेय लेने की आदत बना लेने वाले हमारे प्रधानमंत्री को होना तो दूरदर्शी था, पर वे स्वप्नदर्शी साबित हो रहे हैं? कहीं नाकामी के मद्देनजर सरकार की मंशा ही तो नहीं बदल गई है. या फिर नरेंद्र मोदी कोई भी एक सपना देख लेते हैं और बगैर तैयारी के खामाखां उसे सच करने के लिए मैदान में कूद पड़ते हैं. मोदी के सपनों के बोझ तले बेबस जनता हाहाकार करने को मजबूर है. मोदी के ऐडवैंचर का खमियाजा जनता उठा रही है.

नोटबंदी से जनता परेशान

8 नवंबर, 2016 तक जनधन योजना के 25 करोड़ 58 लाख खातों में 45,635 करोड़ रुपए की राशि जमा थी. यह एक दयनीय हालत थी जो देश की गरीबी बयान कर रही थी कि औसत भारतीय सालभर में लगभग 1,785 रुपए ही कमाता या बचाता है. यानी औसत भारतीय की रोजाना की कमाई सौ रुपए भी नहीं है.

अलगअलग अंदाजों और आंकड़ों के मुताबिक, नोटबंदी के फैसले के बाद तकरीबन 30 हजार करोड़ रुपए की राशि जनधन खातों में जमा हुई जिस पर कहा यह गया कि काले पैसे वालों ने टुकड़ोंटुकड़ों में कमीशन पर इन खातों और खाताधारकों का इस्तेमाल किया. इस तरह औसतन 1,500 रुपए हर एक जनधन खाते में नोटबंदी के बाद जमा हुए.

कुछ हजार से ले कर दोचार लाख रुपए के पुराने नोटधारक सरकार की नजर में चोर थे ही, पर अब लपेटे में वह गरीब भी आ गया था जिस के खाते में 4 हजार रुपए जमा हुए थे. बैंकिंग क्षेत्र की यह हास्यास्पद स्थिति थी जब नोटधारी भी झोंक रहे थे और नोटविहीन भी. सब के सब अपनेआप को जबरन कुसूरवार समझ रहे थे.

अगर किसी ने नौकरों, अधीनस्थों और मजदूरों के खाते में रुपए जमा कर नोट बदले तो क्या यह गुनाह था, इस बात से सरकार ने कोई सरोकार नहीं रखा जिस ने नोटबदली के नियम हर तीसरे दिन बदलबदल कर लोगों की सांसें हलक में अटकाए रखीं.

नोटबंदी के जरिए देशभर में खलबली सरकार ने मचाई तो अब कोई विदेशों से जमा कालाधन लाने की बात नहीं कर रहा.

जिस नोटबंदी को नरेंद्र मोदी कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म कर देने वाला होने का दावा कर रहे थे उस छलनी के छेद तो 15 नवंबर से ही दिखना शुरू हो गए थे पर एक महीने बाद बड़े पैमाने पर इस के सूराख नजर आने लगे जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 दिसंबर को देशभर में 10 बैंकों की 50 शाखाओं पर हवाला और मनी लौंड्रिंग के शक में छापे मारे. इस के बाद तो यह रोजमर्रा का काम हो गया.

यह तो साबित हो गया कि किसी भी और कम से कम नोटबंदी के तरीके से तो कालाधन और भ्रष्टाचार काबू नहीं हो सकते पर चांदी उन अफसरों की हो आई जिन्होंने खूब पैसा बनाया. पहले बैंककर्मियों ने थोक में थैलीशाहों से नोट बदलवाई के एवज में नेग लिया, फिर पुलिस वालों ने जगहजगह दबिश दे कर नएपुराने नोट जुगाड़े, अब बारी जांच एजेंसियों के अफसरों की है कि वे अब लीपापोती के एवज में शगुन लेंगे.

नोटबंदी को 50 दिन से ज्यादा समय गुजर गया है. अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है. जानकारों की राय में स्थिति सामान्य होने में अधिकतम 1 साल से 5 साल लग जाएंगे.

एसोसिएशन औफ माइक्रो फाइनैंस इंस्टिट्यूट यानी एएमएफआई का कहना है कि इस दौरान माइक्रो लोन की मंजूरी मिलनी लगभग बंद हो जाएगी. दरअसल, यह संस्थाएं छोटे व्यापारी वर्ग को ही ऐसे कर्ज दिया करती हैं.

एएमएफआई के चेयरमैन अजित माइति का कहना है कि बंगाल में सालभर में औसतन 50 हजार करोड़ रुपए का लेनदेन होता है. लेकिन नोटबंदी के दौर में सब ठप है.

पिछले एक महीने से इन वित्तीय संस्थानों का काम ठप है. न तो नया कर्ज दिया जा रहा है और न ही कर्ज की रकम की वापसी हो रही है. जाहिर है छोटे व्यापारी नोटबंदी की मार की चपेट में हैं.

इन अफसरों की हालत त्रेता युग के ऋषिमुनियों सरीखी और नोटबंदी की हालत एक हवन जैसी है जो अन्न की पैदावार बढ़ाने के लिए किया जाता है और वेदी में भी अन्न डाला जाता है. एवज में ऋषिमुनियों को फलफूल, मिष्ठान, वस्त्र, स्वर्ण, गौ और भूमिदान किए जाते हैं. नोटबंदी के बाद से ये कर्मकांड लोकतांत्रिक तरीके से हो रहे हैं. हवन चालू है. अब जब मार्च में लोग इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करेंगे तब भी यही होगा. पहले राजा के सिपाही हर किसी को राजद्रोह के अपराध में पकड़ लेते थे, फिर दक्षिणा झटक कर छोड़ देते थे. आज कोई गारंटी से नहीं कह पा रहा कि नोटबंदी के हवन में उसे कब, कहां, कितना चढ़ाना पड़ जाए.

अफसरों की चांदी

नकदी के खिलाफ युद्ध अकेले नरेंद्र मोदी नहीं कर रहे हैं. लगभग 2 साल पहले सिंगापुर ने अपने यहां के सब से बड़े नोट पर बैन लगाया. यूरोपियन सैंट्रल बैंक ने भी हाल ही में 500 यूरो कीमत के नोट को बाजार से वापस ले लिया था. बताया जाता है कि दक्षिण कोरिया भी 2020 तक कागज के नोट का प्रचलन खत्म करने जा रहा है. लेकिन इस के लिए वहां सालों से आधारभूत ढांचे को तैयार करने का काम हो रहा है. वहीं, जनता को मानसिक रूप से तैयार भी किया जा रहा है. वहां एकदम से अचानक सरकारी फरमान थोपा नहीं जा रहा है.

नोटबंदी के फैसले से साबित इतना भर हुआ कि नरेंद्र मोदी ने चक्रवर्ती सम्राट बनने के चक्कर में एक अश्वमेघ यज्ञ कर डाला है जिस में हर एक को आहुति डालनी अनिवार्य हो गई है और वाकई देशभर के लोग अभी तक यज्ञशालाओं यानी बैंकों के चक्कर काट रहे हैं. बैंकर्स के चेहरों पर पंडेपुरोहितों जैसा गर्व है और राजा का खजाना भर रहा है. भंडारे के भोजन की तरह प्रजा को पेट भरने लायक परोसने की व्यवस्था कर दी गई है जिस से कोई विरोध न हो और जनाक्रोश न फैले.

लोकतंत्र किस चिडि़या का नाम है, यह अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और तो और मीडिया वाले भी भूल चले हैं. आम जनता अब निरीह हैरानपरेशान हो कर ऊपर वाले का मुंह ताक रही है जिस के वोट की ताकत मोदीलीला के सामने कहीं नहीं ठहर रही. इस फैसले ने आर्थिक वर्णवाद की धारणा देश को दे दी है कि जो नोट बदलवाने लाइन में न लगा हो वह ब्राह्मण, जो लाइन में अपने दासों को लगवा रहा है वह क्षत्रिय और जो लाइन में लगा है वह वैश्य और शूद्र है.

वे जो कभी नोटों की इस लाइन का हिस्सा ही नहीं रहे और जो नोटबंदी के फैसले के मद्देनजर यह समझ रहे हैं कि यह एक सनक भर है, वे कसमसा रहे हैं. वे भक्तों को यह नहीं बता पा रहे कि तुम्हारी हालत आज भी पशुओं सरीखी है, तुम ब्रह्मा का पांव थे और पांव ही रहोगे. देश ऐसे हाथों में चला गया है जो मेहनत के लिए नहीं, बल्कि आचमन और आरती के लिए उठते हैं और कुछ इन्हें आता नहीं. लोकतंत्र इन के लिए स्वर्ग की सीढ़ी और राजनीतिक मोक्ष साबित हो रहा है.

नोटबंदी एक बड़ी साजिश है जिस का मकसद लोगों को आर्थिक शूद्र बनाए रखना है. लोकतंत्र के ये मनु देश नहीं चला रहे, इन्हें विकास की नहीं, बल्कि यज्ञहवनों की फिक्र रहती है. नोटबंदी के हवन में सब से, जिस खास मकसद से आहुति चढ़वाई गई है, वह यह है कि लोग पैसे वाले न हों, जागरूक न हों, सोचनेसमझने की ताकत हासिल न कर लें. इसलिए, एक झटके में उन्हें कंगाल कर दिया गया. अब उन्हें वापस अपनी हैसियत में आने में सालों लग जाएंगे.

आदर्श गांव के अधूरे ख्वाब

कई गांवों के नाम के आगे आदर्श शब्द तो जुड़ गया, लेकिन जमीनी धरातल पर ये गांव आज भी आदर्श नहीं बन पाए. गांवों को दिखाए गए विकास व तरक्की के सपने अधूरे ही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के गांवों को आदर्श बनाने का सपना दिखाया था. इस के लिए सांसदों को आदर्श गांव बनाने का जिम्मा भी दिया गया था. ऐसे में सांसदों द्वारा बड़े जोरशोर से गांवों को गोद भी लिया गया और इन गांवों के विकास व तरक्की के लिए बड़ेबड़े वादे व दावे भी खूब किए गए. लेकिन ढाई साल बीत चुके हैं और गांवों को दिखाए गए विकास व तरक्की के सपने अधूरे के अधूरे ही हैं.

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर सांसद की ओर से गोद लिए गए गांव बायतु भोपजी में सरकारी विभागों में कार्मिकों की कमी, बसस्टैंड का अभाव, संकरी सड़कों सहित समस्याओं के अंबार के चलते लोगों को कहीं पर आदर्श गांव की तसवीर नजर नहीं आती. इस प्रतिनिधि ने आदर्श गांव का दौरा किया तो कहीं कोई उजली तसवीर उभर कर नहीं आई. लोगों ने बताया कि उन के क्षेत्र में सांसद आए ही नहीं.

बायतु उपखंड से जोगासर की तरफ जाने वाली सड़क पर 2 किलोमीटर तक तो निर्माण कार्य हो चुका है, लेकिन 3 किलोमीटर में 7 सालों से डामरीकरण नहीं हुआ.

स्वास्थ्य केंद्र में पद रिक्त : बायतु भोपजी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तकरीबन 300-400 लोगों की कतारें लगी हुई दिखाई दीं. स्टाफ की कमी के

चलते लोगों को घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है. स्वास्थ्य केंद्र में 2 फार्मासिस्ट, 1 सर्जन, 1 गाइनीकोलौजिस्ट, 2 मेल नर्स द्वितीय, 1 शिशु रोग विशेषज्ञ के पद रिक्त हैं. स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर दीवार नहीं होने से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य केंद्र की परिधि सिमटती जा रही है.

विद्यालयों की खस्ता हालत : विद्यालय में 900 से ज्यादा बालकबालिकाएं हैं. यहां पर दसों कमरे विद्यार्थियों से ठसाठस भरे दिखाई दिए. ऐसे तो यहां पर 36 शिक्षकों का स्टाफ है लेकिन प्रथम लैवल का एक भी शिक्षक नहीं है. जबकि कक्षा 1 से 5 तक 160 बच्चे पढ़ रहे हैं. विद्यालय में साइंस, गणित के शिक्षक पद स्वीकृत होने के बावजूद पढ़ाने वाला नहीं है. पीने के लिए बरसाती पानी का ही सहारा है.

विद्यालय में पुरानी लैब बनी हुई है, किचन शैड की कोई व्यवस्था नहीं है, न ही साइकिल स्टैंड है. बरसात के मौसम में विद्यालय की छत टपकने लग जाती है.

आदर्श गांव के राष्ट्रीय प्राथमिक विद्यालय, बायतु भोपजी को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जोड़ देने के बाद विद्यार्थियों को वहां स्थानांतरित कर दिया गया. इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं हैं. इस के चलते अन्य अध्यापकों की समस्या बढ़ गई है. 2 स्कूलों को मिलाने के बाद शिक्षिकाओं को अन्य विद्यालयों में लगा दिया गया और विद्यालय भवन धूल फांक रहा है. कमरों के अभाव में बच्चों को रेत पर दरी बिछा कर बैठना पड़ता है.

यहां का बालिका विद्यालय भवन नया बना है, 317 बालिकाएं पढ़ रही हैं. कई पद रिक्त हैं. ऐसे में जहां एक तरफ सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ बालिकाएं ट्रांसफर कराने को मजबूर हो रही हैं क्योंकि पहली से 8वीं तक पढ़ाने के लिए महज 2 शिक्षक कार्यरत हैं.

आदर्श परिवहन पर बसस्टैंड कहां : बसों के ठहराव के लिए कोई स्थान नहीं होने से बस, टैक्सी, जीपें सभी मुख्य सड़क पर खड़े हो जाते हैं. इस से आएदिन सड़क पर हादसे होना आम बात है. यहां यात्रियों के लिए शौचालय जैसी बुनियादी व्यवस्था भी नहीं है.

जयपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामचरण बोहरा ने जिले का विजयपुरा गांव गोद लिया है, लेकिन न तो काम जमीन पर आ सके और न ही वे लोगों को इस बात का भरोसा दिला सके कि गांव वाकई आदर्श की ओर बढ़ रहा है. अभी ऐसा कोई भी काम नहीं हो पाया है जिसे आदर्श माना जा सके.

गांव के विकास के लिए सांसद की सक्रियता भी कम ही नजर आ रही है. अभी तक सांसद निधि से करीब 7 लाख रुपए ही गांव के लिए दिए गए हैं. गांव के लोग बताते हैं कि सांसद के गांव को गोद लेते वक्त कुछ उम्मीदें जगी थीं, लेकिन अब वे सब टूटने लगी हैं.

भीलवाड़ा जिले के दौलतगढ़ गांव को सांसद वी पी सिंह ने गोद लिया हुआ है, लेकिन हालात पहले जैसे ही होने से यह गांव कागजों में ही आदर्श बना हुआ है. गोद लिए जाने के बावजूद गांव में कुछ नहीं बदला.

60 फीसदी घरों में शौचालय नहीं है, सीवर लाइनें नहीं हैं. साफसफाई को ले कर पंचायत के पास संसाधन ही नहीं. वहीं, पानी का फिल्टर प्लांट नहीं होने एवं नियमित बिजली नहीं मिलने से पेयजल की समस्या बनी हुई है. कचरा फेंकने के लिए ग्राउंड नहीं है तथा खेल के मैदान का अभाव है.

रोडवाल गांव की हकीकत

अलवर जिला व शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर बसा रोडवाल गांव सांसद चांदनाथ ने गोद लिया है, लेकिन 18 माह बाद भी हालात नहीं बदले. गांव में न तो सड़कें हैं और न नालियां. गांव वाले कचरे के ढेरों के बीच जीने को मजबूर हैं. लोगों को पानी सिर पर ढो कर लाना पड़ता है. उप स्वास्थ्य केंद्र में अकसर ताला लगा रहता है. गांव के विकास के लिए प्रशासनिक स्तर पर 2 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है, वह भी जमीन पर नहीं उतरी है.

सांसद अर्जुनलाल मीणा ने उदयपुर के टोडा गांव को गोद ले कर गांव को आदर्श ग्राम बनाने का दावा किया था. सांसद के निर्देश पर गांव में कुछ दिनों तक महकमाई अफसरों ने डेरा भी डाला था, लेकिन विकास कार्य के नाम पर गांव में सिर्फ बाजार व चौक से अतिक्रमण हटा कर ब्लौक व बाउंड्रीवाल किया गया. गांव की जर्जर सड़कों से ग्रामीण बेहाल हैं.

यहां नवीन हाई स्कूल भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाईटेक पंचायत भवन, प्रशिक्षण केंद्र भवन, 5 आंगनवाड़ी केंद्र भवन, 2 गार्डन, उप मंडी बनाना, कालेज शुरू होना व पूरे गांव में सड़कों का निर्माण कर गांव को चकाचक करना था, लेकिन वर्तमान में कोई काम होता नहीं दिख रहा है.

जयपुर जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूर स्थित है आदर्श ग्राम बाड़ापदमपुरा. गांव की आबादी 5,300 के करीब है. बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य समस्याओं से ग्रस्त इस गांव को प्रधानमंत्री की सांसद ग्राम योजना के तहत क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरीश मीणा ने गोद लिया था. तब से इस की समस्याओं के सुलझाने की कवायद चल रही है.

प्रशासन योजनाएं बना रहा है और विकास की बातें हो रही हैं. कागजों और जमीनी हकीकत में मीलों का अंतर है. हाल यह है कि एक बार गांव को गोद लेने के बाद सांसद ने गांव को पलट कर नहीं देखा.

पीने के पानी के लिए कहने को बीसलपुर योजना काम कर रही है, लेकिन पानी 5 दिनों में एक बार ही आता है. इस सांसद ग्राम में सब से अधिक जरूरत पीने के पानी की है. कहने को गांव के करीब ढूंढ नदी है, लेकिन फिर भी किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है.

राजस्थान की बात देश के हर प्रदेश में दोहराई जा रही है क्योंकि आदर्श गांव बातों व नारों से नहीं बनते. कुल मिला कर यह भी फेल योजना है.

कैशलैस जनता फेसलैस सरकार

किसी एक व्यक्ति के व्यक्तिगत रोमांच के लिए पूरा देश कामकाज छोड़ कर बैंकों में धक्के खाने को मजबूर है, यह न सिर्फ जनता के साथ नाइंसाफी है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत अनुचित भी है, सुन रहे हैं न प्रधानमंत्रीजी.

डिजिटाइजेशन आधुनिकता का मानदंड रही है. जब दूसरे शिगूफे टांयटांयफिस हो गए तो डिजिटल लेनदेन का हाथ थाम कर कैशलैस इकोनौमी बनाने का फरमान जारी कर दिया गया है. डीमोनेटाइजेशन को मोदीभक्त व भाजपाई फाइनैंशियल सर्जिकल स्ट्राइक बता रहे हैं. इस फाइनैंशियल सर्जिकल स्ट्राइक से भ्रष्टाचारियों को कितना नुकसान हुआ? कितना कालाधन वापस आया? पिछले कुछ समय से ये जो कुछ सवाल खड़े हो गए हैं, उन के भक्त किसी को पूछने नहीं दे रहे हैं.

रिजर्व बैंक की प्रैस कौन्फ्रैंस से लगभग यह साफ हो चुका है कि इस तथाकथित आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक से कालेधन की वापसी का कुछ लेनादेना नहीं रहा. विदेश से कालाधन आया नहीं, और जो कालाधन देश में था, वह सफेद हो गया. अब तो काली रकम बरामद हो रही है उस में ज्यादातर 2,000 रुपए के नए गुलाबी नोट हैं. पूरे देश में रमेश शाह, रोहित टंडन जैसे ‘कालाधन के दलाल’ नेताओं व बिल्डरों के लिए काम कर रहे हैं. इस तरह नया गुलाबी कालाधन देश में तैयार हो गया है. मोदी का ‘ऐडवैंचर’ नाकाम रहा. फाइनैंशियल सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर सब से ज्यादा तकलीफ रोज कुआं खोद कर पानी पीने वालों और आम कमानेखाने वाली आम जनता को हुई है.

देश के बदलने का भ्रम

जहां तक देश बदलने का सवाल है तो देश बदल रहा है, पर यह बदलाव सकारात्मक नहीं है. देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे की तरफ जा रहा है. हलाकान जनता ने बार्टर सिस्टम शुरू कर लिया है. यह वामपंथियों जैसा है जहां गरीब के मुंह से निवाला छिन जाता है.

हर किसी के साथ कभीनकभी स्कूल में यह हुआ होगा कि क्लास के कुछ गिनेचुने दुष्ट बच्चों की वजह से पूरी की पूरी क्लास को बैंच पर खड़ा कर दिया गया हो. नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी का फैसला ऐसा ही था. लेकिन अब सरकार का दावा है कि यह सजा नहीं, बल्कि बैंच पर संतुलन बनाए रख कर खड़ा होना सिखा रही है सरकार. यानी कैशलैस भारत.

वैसे, यह नुसखा केवल आम गरीब जनता, जिस में दलित, पिछड़े ज्यादा हैं, के लिए है. खास लोग तो 500 करोड़ रुपए की शादी अब भी कर रहे हैं. नोटबंदी के दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी ब्राह्मणी की शाही शादी करवाई.

इंडिया-भारत की खाई बढ़ी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ईबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ऐसे बहुत सारे तकनीक के इस्तेमाल का समय सब के लिए, खासतौर पर युवा मित्रों के लिए आ गया है. एक तरफ पुराणों का गुणगान करने वालों और गणेश में सर्जरी का कमाल देखने वाले प्रधानमंत्री हैं तो दूसरी तरफ अमेरिकी बैंकों द्वारा बनाई गई कार्ड संस्कृति को बेचने वाले प्रधानमंत्री जो उस इंटरनैट पर निर्भर रहना चाहते हैं जिस की कमान अमेरिका के वैज्ञानिकों के हाथों में है और रहेगी. देश का अपना आधारभूत ढांचा है कहां? चीनी अमेरिकी मोबाइल फोनों के उपभोक्ताओं की संख्या भले ही लगभग 103.5 करोड़ हो गई हो, इस में से केवल 30 प्रतिशत ही स्मार्टफोन उपभोक्ता हैं. इस पर भी मोबाइल डाटा का इस्तेमाल महज एकतिहाई लोग ही करते हैं. रही बात ग्रामीण भारत की, तो अभी तक इंटरनैट की वहां पूरी तरह से पहुंच नहीं हुई है. गांवदेहात में ईवौलेट, प्लास्टिक मनी, नैटबैंकिंग अभी तक दूर की कौड़ी हैं. इन क्षेत्रों में सरकार को सब से पहले आम साक्षरता का अभियान चलाना होगा, फिर डिजिटल का. पक्का है कि इंडिया और भारत का अंतर रहते देश कैशलैस अर्थव्यवस्था की ओर कभी नहीं बढ़ पाएगा. मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाले मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा पिछड़े भारत में ही तो बसता है, जो नरेंद्र मोदी के ‘अच्छे दिन’ के जुमले से भरमा गया था.

इंडिया के 4 प्रतिशत के मुकाबले 96 प्रतिशत भारत कहीं पीछे छूटा जा रहा है. नोटबंदी का सच जैसेजैसे सामने आ रहा है क्योंकि भारत खुद को प्रताडि़त, शोषित और ठगा सा हुआ महसूस कर रहा है.

फेल होती कार्ड सुरक्षा

झक मार कर लोग डिजिटल लेनदेन की ओर बढ़ रहे हैं. वे हर पल लुटने को तैयार भी रहें क्योंकि डिजिटल चोर लूटखसोट को तैयार हैं. फिर वह पेटीएम हो, ईवौलेट या बैंकों के ऐप. कहा जा रहा है कि नकदी की कमी के चलते जेबकतरों का धंधा मंदा हो गया है. शहरों से ले कर गांवदेहात में सेंध मार कर या पौकेटमारी कर चोरी की वारदातें कम हो गई हैं. सट्टेबाज, उठाएगिरे भले ही कम सक्रिय हैं, लेकिन पढ़ेलिखे डिजिटल चोरों की पौबारह है. मोबाइल हैकर सक्रिय हैं. वे, और तो और, पूर्व न्यायाधीश श्यामल सेन तक को चूना लगा चुके हैं.

फेल होगा कैशलैस झुनझुना

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफसाफ कह दिया कि देश को अब जबरन नकदरहित लेनदेन की आदत डाल लेनी होगी. इतना ही नहीं, नकदरहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए छूट का ऐलान भी किया गया.

डिजिटाइजेशन या कैशलैस लेनदेन से देशवासियों को गुरेज नहीं है. पर इस के लिए जनता पर जिस तरह से दबाव बनाया जा रहा है, उस का विरोध होना लाजिमी है. इस के लिए आधारभूत ढांचा धीरेधीरे तैयार होता है.

स्वीडन, फ्रांस, कनाडा, जरमनी, दक्षिण कोरिया और बेलजियम की 80-90 प्रतिशत कैशलैस इकोनौमी का हवाला दिया जा रहा है. अव्वल तो भारत की तुलना इन विकसित देश से की ही नहीं जा सकती, इन देशों में भ्रष्टाचार लगभग नहीं के बराबर है.

 संसद में वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्लास्टिक मनी लाए जाने की घोषणा की. इस के लिए सरकार कच्चा माल खरीद रही है. यहां सवाल यह है कि अगर देश की अर्थव्यवस्था को नकदरहित ही हो जाना है तो प्लास्टिक मनी आखिर क्यों? इस के लिए कच्चा माल खरीदने या इसे लाने के लिए कमर कसने से पहले सरकार ने जरूरी तैयारी कर ली है या फिर किसी एक दिन अचानक प्रधानमंत्री फिर से टीवी के परदे पर अवतरित होंगे और जनता को प्लास्टिक मनी के लिए कतार में खड़ा करवा देंगे.

रातोंरात जनता की जेब को मरुस्थल बना कर, बाजार की नकदी पर डाका डाल कर देश पर डिजिटल लेनदेन या कैशलैस अर्थव्यवस्था को थोपा नहीं जा सकता.

मोदी के हावभाव ने जनता के एक बड़े हिस्से में यह उम्मीद जताई कि अगले एक महीने में देश वाकई बदल जाएगा, सरकार देश की जनता को कोई नई दिशा दिखाएगी, लेकिन हाल ही में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तमाम भ्रम पर से परदा उठा कर यह बहाना बनाने की कोशिश की है कि सरकार के इस कदम का मकसद कैशलैस भारत ही था.  

आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के फटे परदे ढकने के लिए एक महीने के बाद मामले का रुख सरकार ने नकदरहित अर्थव्यवस्था यानी कैशलैस इकोनौमी की ओर मोड़ दिया है. सरकार है ही लक्ष्यभ्रष्ट. करना कुछ आता ही नहीं, सिर्फ मंत्र पढ़ना, हवन करना आता है. होना कुछ था, हो कुछ और रहा है.

– साथ में मदन कोथुनियां और साधना शाह

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें