बॉलीवुड फिल्मों में अर्जुन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने अलग-अलग एक्ट्रेस के साथ काम कर नया रिकॉर्ड बनाया है. अर्जुन कपूर ने आठ फिल्मों में अलग-अलग हीरोइनों के साथ काम किया है. अब वह अपकमिंग फिल्म में नई हीरोइन के साथ दिखाई देंगे.

बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम नए हीरो हैं जिन्हें अपनी ज्यादातर फिल्मों में अलग-अलग हीरोइनों के साथ काम करने का मौका मिला हो. फिल्मी करियर की शुरुआत में अलग हीरोइनों के साथ काम करने वालों में अजुर्न कपूर का नाम सबसे ऊपर है. इससे पहले ऋषि कपूर ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने 14 नई हीरोइनों ने काम किया है.

अर्जुन कपूर ‘इश्कजादे’ में परिणिती चोपड़ा, ‘औरंगजेब’ में साशा आगा, ‘गुंडे’ में प्रियंका चोपड़ा, ‘टू स्टेट्स’ में आलिया भट्ट, ‘फाइंडिंग फेनी’ में दीपिका पादुकोण, ‘तेवर’ में सोनाक्षी सिन्हा, ‘की एंड का’ में करीना कपूर खान और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में श्रृद्धा कपूर के साथ काम कर चुके हैं.

अर्जुन अपनी आने वाली फिल्म ‘मुबारकां’ में इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी के साथ दिखाई देंगे.

तीनों खान को पछाड़ सुशांत पहुंचे टॉप पर

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पटानी अभिनीत फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ को साल 2016 में गूगल पर सबसे अधिक बार सर्च किया गया.

गूगल इंडिया ने साल 2016 में भारतीयों द्वारा गूगल पर सबसे अधिक बार सर्च किए गए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और हस्तियों के नामों की सूची जारी की है. बॉलीवुड हस्तियों में सबसे ज्यादा सर्च किए गए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस दिशा पटानी हैं.

इसके साथ ही उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े और मंदाना करीमी को भी लोगों ने सर्च किया. सुशांत के बाद सबसे अधिक सर्च किए गए बॉलीवुड अभिनेताओं में कबीर बेदी, हर्षवर्धन कपूर, पुलकित सम्राट और सलमान खान रहे.

फिल्मों में सबसे अधिक सर्च किए जाने की सूची में सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ टॉप पर रही. उसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबाली’ रही.

इसके अलावा शाहिद कपूर की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ और रणबीर कपूर व अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने भी इस सूची में जगह बनाई.

सरसों के तेल से पायें नैचुरल ब्यूटी

ठंड का मौसम और कुछ ही दिनों में न्यू ईयर पार्टी भी. अगर आप इन दोनों फंक्शंस में दिखना चाहती हैं एलिगेंट और सबसे अलग तो अपने ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में मस्टर्ड ऑयल यानी सरसों का तेल शामिल करें. सरसों का तेल खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ में आपके चेहरे की रंगत भी निखारता है. सिर्फ चेहरे की ही नहीं इस तेल से आप बॉडी मसाज से लेकर स्काल्प मसाज भी कर सकती हैं. बॉडी पेन दूर करने के लिए भी यह तेल काफी असरदायक है

1. नैचुरल सन्स्क्रीन

आप हमेशा एसपीएफ 20 या फिर उससे अधिक का सन्सक्रीन खरीदती हैं. लेकिन सरसों के तेल से बेहतर कोई सन्स्क्रीन नहीं है. इसमें विटामिन ई होता है, जो नैचुरल सन्स्क्रीन की तरह काम करता है. यह खतरनाक यूवी रेज से आपके स्कीन को प्रोटेक्ट करता है.

2. बालों को सफेद होने से रोकता है

सरसों के तेल में ऐसे तत्व होते हैं, जो आपके बालों को लंबे समय तक काला बनाए रखते हैं. इतना ही नहीं यह बालों को सफेद होने से भी बचाता है. शैम्पू करने से पहले सरसों के तेल से मसाज करें.

3. त्वचा की रंगत निखारने के लिए

त्वचा की रंगत को हल्का करने के लिए आप जिन फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, वह आपकी त्वचा के लिए काफी हानिकारक होते हैं. लेकिन सरसों के तेल को इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा

इसके अलावा आप बेसन में नींबू और सरसों का तेल मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें, इसे 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें. अच्छे परिणाम के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में कम से

4. नैचुरल स्किन ग्लो

ऐसे बहुत से लोग हैं, जो बॉडी मसाज के लिए सरसों का तेल ही यूज करते हैं. यह स्किन की ड्राईनैस को खत्म करता है. लेकिन अगर आप टैनिंग हटाना चाहती हैं, तो सरसों के तेल को योगर्ट और लेमन जूस के साथ मिला लें और इस बॉडी पैक से बॉडी की मसाज करें. बॉडी पर नेचरल ग्लो आ जाएगा.

5. रूखी त्वचा को मुलायम करे

अगर आपकी स्किन ड्राई है और आपको ड्राई स्किन पर मेकअप करना है, तो न परेशान हों. कुछ बूंदे सरसों का तेल लें. इससे 3 से 5 मिनट चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद पानी से फेस को धो लें. स्किन स्मूथ हो जाएगी और आप इस स्किन टोन पर आसानी से फाउंडेशन और मेकअप कर पाएंगी.

6. बालों के लिए परफेक्ट केयर

अगर आप बालों की डैंड्रफ, खुजलाहट, बालों का गिरना जैसी प्रॉब्लम्स से गुजर रही हैं, तो मस्टर्ड ऑयल का हॉट ट्रीटमेंट करवाएं. इसके लिए आप बालों की लेंथ के मुताबिक एक कटोरी में सरसों का तेल ले लें. उसे हल्का गुनगुना कर लें और हल्के हाथों से बालों की जड़ों पर मसाज करें. इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश कर लें. आप 10 से 12 दिन में ही इस समस्या से निजात पा लेंगी.

7. रूखे होठों को गुलाबी बनायें

सर्दियों में फटे होंठ एक आम समस्या है. रात को सोने से पहले लिप्स पर दो से तीन बूंदे मस्टर्ड ऑयल की लगाएं और फिर इसे ऊपर से लिप बाम से कवर कर दें.

नोटों की मौत, तड़पती जनता

हालात और नजारा 26 जून, 1975 सरीखे ही थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को घोषणा की कि आज रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के नोट अवैध हो जाएंगे. इंदिरा गांधी के आपातकाल से तुलना करें तो नरेंद्र मोदी का लगाया यह आर्थिक आपातकाल उस से कमतर नहीं जिस ने आम लोगों का जीना दुश्वार कर के देश भर में हाहाकार मचा दिया.

इंदिरा गांधी के आपातकाल में जहां लोग गिरफ्तारी के डर से घरों में छिपे बैठे थे या महफूज ठिकानों की तरफ भाग रहे थे वहीं नरेंद्र मोदी के आपातकाल में घरों से निकल कर बैंकों के सामने खड़े नजर आ रहे हैं, क्योंकि वे अगर पुराने नोटों के बदले नए नोट या फिर एटीएम से पैसे नहीं निकालेंगे तो रोजमर्रा के खर्चों को चला पाना मुश्किल होगा. इन दोनों आपातकाल में एक और फर्क यह समझ आया कि इंदिरा गांधी ने तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद से सहमति ली थी जबकि नरेंद्र मोदी ने ऐसा कुछ नहीं किया. उन्होंने सीधेसीधे फरमान जारी कर दिया कि अब पुराने 1000 और 500 रुपए के नोट रद्दी हो चुके हैं और इन का चलन अब गैरकानूनी हो चुका है.

उस आपातकाल में बोलने की पूरी तरह मनाही थी लेकिन इस आपातकाल में बोलने पर आंशिक छूट है, जो हालांकि सोशल मीडिया के हंसीमजाक तक सिमट कर रह गई है, लेकिन हकीकत बेहद कड़वी है कि नोटबंदी के फैसले के पीछे कोई दूरगामी जनहित की बात नहीं है. और इस से वे समस्याएं भी हल होती नहीं दिखतीं जिन का जिक्र प्रधानमंत्री ने किया है.

क्या है नोटों के रद्दीकरण के पीछे छिपी मंशा और लोग क्यों नोटों की हत्या का गुनाह बरदाश्त कर रहे हैं, इसे 1975 के आपातकाल से ही बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. तब लोगों को बताया जा रहा था कि देश में अराजकता है और इस की एक बड़ी वजह बढ़ती आबादी है. लिहाजा इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी ने नसबंदी का फरमान जारी कर दिया था. लोगों को पकड़पकड़ कर उन की नसबंदी की गई और यह प्रचार भी किया गया कि सारे फसाद, भ्रष्टाचार और परेशानियों की जड़ जनसंख्या विस्फोट है. इसे जैसे भी हो इस पर काबू करना जरूरी है.

लोकतंत्र में कोई ऐसा फैसला जो बड़े जनाक्रोश की वजह बन सकता हो, जारी करने और थोपने से पहले उस के कृत्रिम फायदे जरूर गिनाए जाते हैं. प्रशासनिक स्तर पर दहशत भी फैलाई जाती है, जिस से ‘भय बिन होत न प्रीत’ की तर्ज पर लोग खामोशी से न केवल उसे मान लें, बल्कि सरकार की हां में हां भी मिलाने लगें. वही आज भी दोहराया जा रहा है.

नोटों की हत्या

‘हम जाली नोटों और कट्टरवाद के खिलाफ जंग लड़ने जा रहे हैं इस से उस लड़ाई को ताकत मिलने वाली है.’ 8 नवंबर की रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में यह कहते नरेंद्र मोदी ने लोगों को आश्वस्त भी किया कि उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस के बदले उन्हें नए नोट मिल जाएंगे.

भ्रष्टाचार और कालाधन हमेशा ही 2 बड़े मुद्दे रहे हैं जिन से आम लोग त्रस्त रहते हैं. हकीकत में देश में पसरी गरीबी की एक बड़ी वजह यह भी है. 70 के दशक में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, तो लोगों ने उन का भरपूर साथ दिया था.

लोकसभा चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी ने बड़ेबड़े वादे किए थे इन में से जो सब से ज्यादा चला था वह यह था कि अगर विदेशों में जमा कालाधन देश में वापस आ जाए तो हरेक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे.

प्रधानमंत्री बने 2 साल से भी ज्यादा का वक्त गुजर गया और नरेंद्र मोदी से कुछ ठोस नहीं हुआ. जो समस्याएं न तो सड़कों पर झाड़ू लगाने से दूर होती दिख रही थीं, न ही डिजिटल इंडिया के नारे से जिस से देश की 80 फीसदी आबादी को कोई वास्ता था. वे समस्याएं थीं घूसखोरी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की, जो नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में और बढ़ीं. आंकड़ों की जबानी देखें तो नोटबंदी के जोखिम भरे पर बचकाने फैसले को चमकाने के लिए दलीलें ये दी गईं कि इस से इन समस्याओं पर न केवल अंकुश लगेगा, बल्कि लोग अगर सब्र रखें तो ये 50 दिनों बाद दूर हो जाएंगी.

यह कैसे हो जाएगी किसी को नहीं मालूम. बात बिलकुल वैसी ही है कि अमावस्या की रात को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक रखो, इस से कल्याण होगा. और ऐसे टोटके न करो तो फिर हमें दोष नहीं देना. हम ने तो आंकड़ों के जरिए सबकुछ गिना दिया है.

गिनाया यह गया कि देश की अर्थव्यवस्था में 62 फीसदी हिस्सा कालेधन का है. बड़े नोटों को रद्दी कर देने से घूसखोरी बंद हो जाएगी, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा और नकली नोट चलाने वाले दिक्कत में पड़ जाएंगे. इस से आतंकवाद पर भी लगाम लगेगी और चुनावी भ्रष्टाचार भी खत्म होगा.

लेकिन यह सब चाहिए तो आप को धैर्य रखते त्याग करना पड़ेगा. यह त्याग पीपल के पेड़ के नीचे दीपक रखने जैसा मामूली ही है कि जनता को लाइन में लग कर 1000-500के नोट बदलने होंगे या अपने बैंक खाते में जमा करने पड़ेंगे. इस त्याग के एवज में उन्हें इस 62 फीसदी काली हो चुकी अर्थव्यवस्था से नजात मिलेगी जो गरीबी की बड़ी वजह है.

यह वह वक्त था जब 45 फीसदी टैक्स चुका कर कालाधन सफेद करने की योजना दम तोड़ चुकी थी, जिस में महज 65,000 करोड़ रुपए ही सरकारी खजाने में जमा हुए थे यानी धनकुबेरों ने इसे खारिज कर दिया था. 9 नवंबर को ही लोगों के सामान्य ज्ञान में यह बढ़ोतरी हो गई थी कि कालेधन के खिलाफ इस सर्जिकल स्ट्राइक की बड़ी वजह बड़े नोटों की भरमार है. इस वक्त देश में कुल 17 लाख करोड़ रुपए की करैंसी में 6.7 लाख करोड़ 1000 के और 8.2 लाख करोड़ रुपए 500 के नोट हैं जो पूरी करैंसी का लगभग86 प्रतिशत होते हैं. यह बात भी मोदी ने पत्रकारों को जोर दे कर गिनाई कि 145 लाख करोड़ रुपयों की भारतीय अर्थव्यवस्था में नोटों का प्रसार या प्रवाह केवल 16 लाख करोड़ रुपए का है और पूरी करैंसी का महज 3 फीसदी 4 करोड़ लोगों के पास है.

विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी ये आंकड़े बहुत ज्यादा विश्वसनीय नहीं माने जा सकते, जिन से आम लोगों को कोई खास लेनादेना नहीं था कि इस आर्थिक आपातकाल की जनप्रतिक्रिया हिंसात्मक न हो, इसलिए सरकार ने इस बात का पूरा खयाल रखा कि जरूरी सेवाओं में एक झटके में गैरकानूनी घोषित कर दिए गए नोटों को चलन में रखा जाए. इसलिए पहले परेशानी खड़ी कर लोगों को यह बताया जाने लगा कि वे पैट्रोल पंपों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और अस्पतालों में नोट चला सकते हैं और फलां तारीख तक इन्हें सहूलियत से बदल सकते हैं. सरकार मुस्तैदी से सारे इंतजाम कर रही है.

इन इंतजामों की पोल जल्द ही खुल गई और यह भी साबित हो गया कि सरकार ने कितनी अदूरदर्शिता और नादानी से यह फैसला लिया है. तकनीकी कारणों से एटीएम मशीनों में नए नेट नहीं डाले जा सकते, इस बात ने अफरातफरी और बढ़ा दी.

पहले खुश बाद में रुठे

11 नवंबर तक आम लोग बेहद खुश थे, क्येंकि नसबंदी की तरह उन्हें नोटबंदी के फायदे गिनाए जा रहे थे कि देखो सारी नकदी जो बड़े नोटों की शक्ल में है, पूंजीपतियों की तिजोरियों में कैद है, उसे निकालने के लिए यह फैसला जरूरी था. आम लोग इस से खुश हुए जो दरअसल में धनाढ्यों के प्रति सनातनी ईर्ष्या थी. इसे भावनात्मक रूप से भुनाया गया.

यह दांव ज्यादा नहीं चला. 3 दिन लोगों ने रईसों को कोसा, लेकिन चौथे दिन से ही उन्हें समझ आने लगा कि वे अच्छे दिनों के नारे की तरह छले गए हैं. रईस तो पूरे ठाट और शान से अपने आलीशान बंगलों में मौज कर रहे हैं और यहां हम अपनी गाढ़ी और मेहनत की कमाई के नोटों की लाश ढोते परेशान हो रहे हैं. सारे त्याग और धैर्य हमारे हिस्से में ही क्यों डाल दिए गए और इस से हमें मिल क्या रहा है. वह कथित कालाधन भी जहां रहा होगा मर गया उस से हमें क्या, अमीरों के घर में ही नोटों की लाश होती और हमारे नोट जिंदा रहते तो बात एक दफा समझ आती.

15 नवंबर तक आम लोगों खासतौर से गरीबों ने जिंदगी के जो बेहद कठिन दिन देखे वे किसी सुबूत के मुहताज नहीं. हालत यहां तक रही कि बदइंतजामी के चलते पेट की आग बुझाने के लिए गरीबों ने 500 का नोट 300 में और 1000 का नोट 800 रुपए में बेचा. एक झटके में नोटों की कीमत गिर गई. मुद्रा का ऐसा अवमूल्यन दुनिया में पहले कहीं देखने में नहीं आया था.

लोगों को यह भी समझ आया कि जिन बड़े नोटों को परेशानियों, जमाखोरी और गरीबी की वजह बताया जा रहा था सरकार तो उस से भी बड़े नोट चलाने जा रही है और क्या नए नोटों से घूसखोरी बंद हो जाएगी? क्या अब नामांतरण के बाबत पटवारी को रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी? क्या अब पुलिस वाले बेवजह डंडे बरसाना बंद कर देंगे और रिपोर्ट लिखने के लिए घूस नहीं मांगेंगे? क्या महंगाई कम हो जाएगी? क्या इस से हमारी आमदनी बढ़ जाएगी? ऐसे सैकड़ों सवालों से लोग बैचेन हो उठे और फिर खुद ही उन के जवाब ढूंढ़ लिए कि नहीं ऐसा कुछ नहीं होगा. हम एक बार फिर दिनदहाड़े ठगे जा चुके हैं.

अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की तरह वैश्विक नेता की इमेज बनाने पर उतारू हो आए नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं देखा,जिन्हें मालूम है कि देश के लोग बेहद डरपोक और भक्त टाइप के हैं जिन्हें दवा की खुराक की तरह निश्चित अंतराल पर वादों और झुनझुनों की अफीम चटाते रहो तो वे फिर सुस्त पड़ जाते हैं.

लेकिन तेजी से एक सवाल आम लोगों द्वारा यह भी किया जाने लगा कि क्या गारंटी है कि नोट या करैंसी माफिया नए नोटों की नकल नहीं करेगा या नहीं कर पाएगा और यह कालाधन दरअसल में होता क्या है. इस वक्त तक सोशल मीडिया पर अर्थशास्त्र का ज्ञान बहुत फैल चुका था. दूसरी तरफ एक छोटा ही सही एक और वर्ग सक्रिय था, जो बारबार कह रहा था कि देखते तो जाओ यह मोदीजी का मास्टर स्ट्रोक है, इस से धनकुबेर कराहने लगेंगे. आप मोदी का साथ तो दो फिर देखो कैसे पैसा बाहर आता है.

इस मामले में भी राष्ट्रभक्ति को यह कहते घसीटा गया कि क्या देश के लिए आप कुछ दिनों की परेशानी नहीं झेल सकते. इधर परेशानियां झेल रहे लोगों को यह ज्ञान भी प्राप्त हो गया था कि अच्छी बात तो यह है कि सरकार उन के पैसे छुड़ा नहीं रही, यह कम मेहरबानी की बात नहीं. इस आर्थिक आपातकाल को सहन कर तो लिया गया, लेकिन साफ यह भी दिख रहा है कि लोग अपनी भड़ास निकाले बगैर मानेंगे नहीं.

हकीकत बताई गोविंदाचार्य ने

कालेधन की परिभाषा और उदाहरणों के द्वंद में फंसे लोगों को यह भी समझ आ गया था कि दरअसल में यह कोई तकनीकी कदम या व्यवस्था नहीं है, बल्कि कालेधन के खिलाफ एक अस्थाई स्थगन आदेश है जिस की मियाद 30 दिसंबर, 2016 तक की है.

तमाम उमड़तीघुमड़ती शंकाओं और सवालों के जवाब कभी भाजपा के थिंकटैंक और आरएसएस के मुख्य चिंतक गोविंदाचार्य ने बिना किसी डर या लिहाज के पेश कर दिए. अभी तक जो बातें कहेसुने और अंदाजों पर की जा रही थीं उन्हें गोविंदाचार्य ने तर्क और उदाहरणों सहित प्रस्तुत किया.

बकौल गोविंदाचार्य इस कदम से महज 3 फीसदी ही कालाधन वापस आ पाएगा और इस के कोई दूरगामी नतीजे नहीं निकलने वाले, यह केवल चुनावी जुमला बन कर रह जाएगा. भारत में साल 2015 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग 20 प्रतिशत अर्थव्यवस्था काले बाजार के रूप में मौजूद थी, जो साल 2000 के वक्त 40 फीसदी तक थी यानी यह धीरेधीरे घटते हुए 20 फीसदी तक पहुंची है. 2010 में भारत की जीडीपी 150 लाख करोड़ थी यानी उस साल देश में 30 लाख करोड़ रुपयों का कालाधन पैदा हुआ. इसी आधार पर अंदाजा लगाएं तो 2000 से ले कर 2015 तक कम से कम 400 लाख करोड़ रुपयों का कालाधन निर्मित हुआ.

एक सटीक दलील गोविंदाचार्य ने यह दी कि अगर रिजर्व बैंक के इस आंकड़े को सच मान भी लिया जाए कि मार्च 2016 में 500 और 1000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 12लाख करोड़ था जो देश में उपलब्ध 1 रुपए से ले कर 1000 तक के नोटों का 86 फीसदी था यानी यह मान लें कि देश में मौजूद सारे 500 और 1000 के नोट कालेधन की शक्ल में जमा हो चुके थे, यह असंभव बात है और इस के बाद भी बीते 15 सालों में जमा हुए 400 लाख करोड़ रुपए कालेधन का यह सिर्फ 3 फीसदी होता है.

गोविंदाचार्य की इस व्याख्या ने लोगों के इस अंदाज या खयाल को पुख्ता ही किया कि लोग कालेधन से सोनाचांदी, हीरेजवाहरात और जमीनजायदाद जैसी कीमती चीजें खरीद लेते हैं, क्योंकि ये चीजें नोटों से ज्यादा सुरक्षित होती हैं.

अपनी बात को और सहज बनाते और उस में दम लाते गोेविंदाचार्य ने कहा कि जो कालाधन उपरोक्त मदों में बदला जा चुका है, उस पर 500 और 1000 के नोटों को खत्म कर देने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

नरेंद्र मोदी के इस आर्थिक आपातकाल की धज्जियां और फैसले का मखौल उन्होंने यह कहते भी उड़ाया कि दरअसल में कालाधन, घूस लेने वाले राजनेताओं, अफसरों और कर चोरी करने वाले बड़े व्यापारियों के अलावा नाजायज तरीके से धंधा करने वाले माफियाओं के पास रहता है. ये लोग बनती कमाई को नोटों की शक्ल में नहीं रखते हैं, बल्कि उपरोक्त चीजों में लगा देते हैं.

फिर सरकार कौन से कालेधन की बात कर लोगों को बहला रही है. यह बात वाकई सिरे से किसी की समझ में नहीं आ रही. वजह, नोट बदलने वाले पूरे सौ फीसदी लोग वे लोग थेजिन के पास एक नंबर का पैसा था. ये वे लोग थे जिन्होंने कुछ हजार या 4-5 लाख रुपए तक जमा कर रखे थे, जो अब यह सोचते नोटों की लाश के पास मातम मना रहे हैं कि क्या मेहनत से पैसा कमाना गुनाह हो गया है.

गोविंदाचार्य की इस बात से भी सभी सहमत दिखे कि इस फैसले से आम लोगों को सुविधा नहीं होगी. यह फैसला लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला है और देश को 500 और 1000 के नोटों को छापने में लग चुके धन का भी नुकसान है.

सरकारी तैयारियों की खामियां उजागर हुईं तो नई करैंसी को छापने से ले कर लागू करने तक का खर्च कितने हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया, इस का विवरण आना अभी बाकी है. अंदाजा भर लगाया जा सकता है कि इस में 20 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च होंगे जिस की मार भी आखिरकार आम आदमी को ही झेलना पड़ेगी.

तय है महंगाई और बढ़ेगी कई जरूरी चीजों की कमी बाजार में दिखने लगी है, क्योंकि नकदी आधारित अर्थव्यवस्था में नकदी का प्रवाह थम सा गया है. नए बजट में टैक्स बढ़ाना सरकार की मजबूरी हो जाएगी वह भी उस सूरत में जब वह खुद के खर्च कम करने के बजाय और बढ़ा रही है. राष्ट्रपति और सांसदों का वेतन बढ़ाया जा चुका है और उसी अनुपात में भत्ते भी बढ़ाए जा चुके हैं. ऐसे में महंगाई तो दूर की बात है कालेधन, भ्रष्टाचार या घूसखोरी से राहत की बात सोचना भी बेवकूफी की बात है.

फिर भावुकता की खुराक

जब अफरातफरी मची और बगावत के आसार नजर आने लगे तो 13 नवंबर को फिर नरेंद्र मोदी ने गोआ में आयोजित एक कार्यक्रम में पुराना नुसखा आजमाया जो उम्मीद के मुताबिक ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ. गोआ में हैरतअंगेज तरीके से उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि कैसेकैसे लोग मेरे खिलाफ हो जाएंगे. मैं 70 साल का उन को लूट रहा हूं, वे मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे, मुझे बरबाद कर के रहेंगे, उन को जो करना है करें.’

यहां उन्होंने, ‘‘भाइयो और बहनो (बकौल एक व्हाट्सऐप मैसेज जिसे सुन दहशत सी आ जाती है) सिर्फ कुछ दिन मेरी मदद करो, इस के बाद आप को सपनों का भारत मिलेगा.30 दिसंबर के बाद गलती निकल आए तो मैं सजा के लिए तैयार हूं. कालेधन पर सरकार का यह पहला वार है, अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.’’

जाहिर है नरेंद्र मोदी न केवल खिसिया गए हैं, बल्कि घबरा भी गए हैं और लगता ऐसा है कि वे नोटों की मौत से दुखी लोगों को प्रवचन यह दे रहे हैं कि आत्मा कभी नहीं मरती शरीर बदल लेती है यानी आप की 2-5 हजार की मुद्रा मरी नहीं है उस ने रंगरूप बदल लिया है इसलिए उस का शोक मत करो.

गोआ से एक नया बचकाना झुनझुना बेनामी जायदादों पर कानूनी शिकंजा कसने का उन्होंने थमाया. शायद ही कानून का कोई जानकार बताए कि बेनामी जायदाद क्या और कैसी होती है. जो बताई जा रही है उस के मुताबिक 2 से ज्यादा संपत्तियां रखना अपराध की श्रेणी में आएगा तो साफ दिख रहा है कि आर्थिक आपातकाल को पूरी तरह आपातकाल में बदलने की बात की जा रही है. क्योंकि इस से वाकई लोग और परेशान हो जाएंगे. संभावित विद्रोह को रोकना जरूरी हो जाएगा कि इंदिरा और संजय गांधी के नक्शेकदम पर चला जाए और गरीबों को बहलाया जाता रहे कि इत्मीनान रखो, अमीर तुम्हारी गरीबी की वजह है जिन से कार्ल मार्क्स के उसूलों पर चलते रौबिनहुड की तरह पैसा छुड़ा कर तुम्हें दिया जाएगा.

यह ठीक पंडेपुजारियों जैसा वादा भी है कि बस पूजापाठ करते रहो तमाम दुख दूर हो जाएंगे और मोक्ष मिल जाएगा यानी धर्म को अर्थ का जामा पहना कर अच्छे दिन लाने की बात कही जा रही है जिस की और भारी कीमत चुकाने के लिए लोगों को तैयार रहना चाहिए. कल को मुमकिन है नया फरमान आ जाए कि अपने घर में रखे सोने का हिसाब दो. महंगा, फर्नीचर और इलैक्ट्रौनिक आइटम सरकार के पास जमा करा दो. इस से गरीबी बढ़ रही है और असल कालाधन यही है. सार यह कि जैसे भी हो, सब को गरीब कर दो, जिस से न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी.            

मजबूरी में जनता

लखनऊ का गोमतीनगर इलाका बेहद पौश इलाका है. यहां विरामखंड में डाक्टर प्रभा अपने पति नीलेश के साथ रहती हैं. 65 साल की डाक्टर प्रभा के 2 बेटे हैं. दोनों जरमनी में रहते हैं. वहां बड़ा बेटा इंजीनियर और छोटा बेटा डाक्टर है. बडे़ बेटे की शादी हो चुकी है और छोटा बेटा शादी की तैयारी में है. डाक्टर प्रभा और नीलेश बेटों के पास जरमनी रहने नहीं जा रहे, क्योंकि वे अपने घर को छोड़ना नहीं चाहते. डाक्टर प्रभा केंद्र सरकार के संस्थान में काम करती थीं. उन के पति हैल्थ विभाग में मैडिकल औफिसर के रूप में रिटायर हुए. घर में पतिपत्नी ने अपनी मदद के लिए 2 नौकर रखे हुए हैं. जिन में से एक खाना बनाने और दूसरा घर के दूसरे काम करता है.

सुरक्षा की नजर से डाक्टर प्रभा अपने पास कैश में पैसा कम ही रखती थीं. जो पैसा होता भी था वह 500 और 1000 के नोटों में होता था. पतिपत्नी अपनी मिलने वाली पैंशन को बैंक के खाते में ही रखते थे. कभी जरूरत होती थी तो बेटे भी बैंक के खाते में ही पैसे भेजते थे. डाक्टर प्रभा ने बताया, ‘‘8 नवंबर को जिस दिन बड़े नोट सरकार ने बंद कर दिए उस दिन मेरे पास केवल 400 रुपए के छोटे नोट थे. यह एक दिन का भी खर्च नहीं था. अब मेरे पास परेशानी आ गई. बडे़ नोटों में मेरे पास 10 हजार रुपए थे. अगले दिन उन को बैंक में जमा करा दिया. बैंक में पैसा जमा कराना जो सरल था पर निकालना मुश्किल था.’’

डाक्टर प्रभा कहती हैं, ‘‘मैं नौकर को साथ ले कर बैंक  गई. चैक से केवल 10 हजार रुपए निकाल सकी. बैंक वाले ने बताया कि सप्ताह में 20 हजार ही निकाल सकते हैं. मैं ने जब से बैंक में खाता खोला यह पहली बार हुआ. अगले दिन अपने पति को भेजा तो उन के खाते से 10 हजार रुपए निकाले. मेरे पति जब लाइन में लगे तो उन को अपना पैसा निकालने में 3 घंटे लाइन में लगना पड़ा. मुझे 2 घंटे लगना पड़ा था. हम बूढे़ लोग हैं. हमें अपनी जरूरत के लिए पैसे पास में रखने पड़ते हैं. इस के लिए कई बार लाइन में लग कर पैसे निकाले. ऐसे जब जरूरत होती थी एटीएम से निकाल लेते थे. नोटबंदी के बाद बैंकों के एटीएम बंद हो गए.’’

कामकाजी महिलाओं की परेशानी

नेहा कालेज में टीचर है. लखनऊ में अलग हौस्टल में रह कर अपनी नौकरी करती है. नोट बंद होने के समय उस के पास केवल 300 रुपए थे. इस के अलावा 1000 और 500 के ही एकएक नोट रखे थे. इस के अलावा उस का काम बैंक के डैबिट कार्ड से चलता था. वह बताती है, ‘‘स्कूल से छुट्टी नहीं मिल रही न तो बैंक में पैसा जमा करा पा रहे हैं और न ही एटीएम से. ऐसे में मैं ने वहां खाना खाना शुरू किया जहां पर डैबिट कार्ड से भुगतान हो रहा था. ऐसे में जो चाय, नाश्ता और खाना की कीमत बढ़ गई. मेरे पास जो पैसे थे वह आटो और रिक्शा को ही देने में खत्म हो गए.’’

नेहा बताती है, ‘‘मेरे स्कूल में हौस्टल में रहने वाले बच्चे परेशान हैं. उन के पास भी छुट्टे पैसे नहीं रह गए थे. ये लोग अपने खर्च के लिए परेशान हो गए. इन के पास जो एटीएम कार्ड थे वे सही तरह से चल नहीं रहे थे. खाते में पैसा होने के बाद भी लोग परेशान हुए. अगर सरकार ने बड़े नोट बंद करने के पहले छोटे नोट बाजार में जरूरी तादाद में डाले होते तो यह परेशानी जनता को नहीं होती. सरकार ने 2 हजार रुपए का नोट दिया उस के खुले पैसे मिलने मुश्किल हो गए. इस से लोग नाहक परेशान हो गए.’’  नेहा ने बताया कि 10 बार वह पैसे निकालने के लिए लाइन में लगी तब चौथे दिन जा कर उस को 2 हजार रुपए मिल सके.

घट रही खरीदारी

ऐसी परेशानी केवल शहरी इलाकों में ही नहीं है, गांवों में भी बुरा हाल है. निगोहां गांव के रहने वाले रामकुमार बताते हैं, ‘‘गेहूं की बोआई के लिए धान की फसल बेच कर हम अपना काम चलाते हैं. नोटबंदी से पहले धान की खरीद करने वाला आढ़तियां 1400 रुपए प्रति क्ंिवटल की दर से खरीद कर रहा था. नोटबंदी के बाद अनाज के खरीदार कम हो गए. सरकारी खरीद केंद्रों में दूसरी परेशानियां थीं. ऐसे में कुछ लोगों ने धान की खरीद 900 रुपए प्रति क्ंिवटल कर दी. अब मजबूरी में किसान को अपना धान कम पैसे में बेचना पड़ रहा है, क्योंकि धान बेच कर ही गेहूं की बोआई की जा सकती थी.’’

भारतीय किसान यूनियन लखनऊ उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता आलोक कुमार सिंह कहते हैं, ‘‘केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अचानक बडे़ नोट बंद करने की घोषणा से सब से अधिक प्रभाव गरीब और मजदूर वर्ग पर पड़ा है. गरीब लोगों के सामने राजमर्रा की जरूरतों के लिए नकदी की कमी आ गई. वहीं दिहाड़ी मजदूरों को काम मिलने में परेशानी आने लगी. इस से ये लोग भूखों मरने की कगार पर पहुंच गए. इस के अलावा किसान रबी की फसल की बोआई के वक्त बीज, खाद, कीटनाशक जैसी जरूरी चीजे नहीं खरीद पा रहा है. बोआई के जिस समय किसान को अपने खेत में होना चाहिए था उस समय वह ग्रामीण बैंकों, जिला सहकारी बैंकों, सहकारी समितियों व दुकानों के बाहर लाइन में खड़ा है. किसान को 4 बोरी खाद और बीज नहीं मिल पाया. नोट बंद करने से पहले सरकार को इन विषयों और सामाजिक हालात को ध्यान में रखना चाहिए था. भारत कृषि प्रधान देश है. खेती प्रभावित होने से इस का असर फसल की पैदावार पर पड़ेगा और देश में खाद्यान का संकट खड़ा हो जाएगा.’’

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल कहते हैं, ‘‘नोट के बंद हो जाने के बाद से देश का 95 प्रतिशत ईमानदार नागरिक परेशान हो रहा है. बैंकों के सामने सैकड़ों लोगों की लाइन लगी देखी जा सकती है. अपना ही पैसा लेने के लिए लोग भूखेप्यासे लाइन में लगे हैं. यह देश की जनता के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत सरकार को ऐसे कदम उठाने से पहले समस्या के समाधान पर विचार करना चाहिए था. सरकार ने जल्दबाजी में यह फैसला किया. इस तरह की समस्या आगे बढे़गी. छोटा कारोबारी इस से बहुत परेशान हो रहा है.’’

वे आगे कहते हैं, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारबार कहते हैं कि नोटबंदी के बाद देश की आम जनता चैन से सो रही है. एक बार बैंकों में लगी लाइनों पर नजर डालें तो बात साफ हो जाती है कि परेशान कौन है? प्रधानमंत्री बारबार देश के कारोबारियों पर हमला बोल रहे हैं. सच तो यह है कि देश का 80 फीसदी कालाधन नेताओं और अफसरों के पास है. इन पर प्रधानमंत्री कोई भी टिप्पणी नहीं करते हैं. यह उचित नहीं है. बैंकों के सामने कोई भी बड़ा आदमी लाइन में नहीं लगा है. बैंकों के सामने मजदूर, किसान, गृहिणी, बिजनेसमैन, कारोबारी, बूढे़ और कर्मचारी लाइन में लगे हैं.’’

परेशान गृहिणियां

महिला कारोबारी नेता रजिया नवाज कहती हैं, ‘‘बिना फुटकर पैसे के घर का खर्च नहीं चल पा रही. सब्जी, दूध, मसाले, आटा, चावल खरीदने के पैसे नहीं हैं. बीमार

लोगों के लिए दवा के पैसे नहीं हैं. अस्पताल वाले चैक लेते हैं पर जो लोग डाक्टर को उन की क्लीनिक में दिखाने जाते हैं तो वहां नकद पैसे नहीं लिए जाते. सर्दी, बुखार और ऐसी ही बीमारी में डाक्टर को नकद पैसे चाहिए होते हैं. जिस का इंतजाम करना मुश्किल हो गया. मेरी जानने वाली एक महिला एक दिन आंख टैस्ट कराने डाक्टर के पास गई. डाक्टर की फीस 400 रुपए थी. फीस देना उन के लिए मुश्किल हो गया. डाक्टर ने उन को बाद में पैसे देने के लिए कहा तब उन की आंखों का टैस्ट हो सका.’’

रजिया कहती हैं, ‘‘सब से ज्यादा परेशान गृहिणियां हैं. एक तो उन के बचत के पैसे को सरकार कालाधन सा मान बैंक में जमा करने को कह रही है. दूसरी ओर घर के छोटे कामों के लिए फुटकर पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में उन्हें अपनी जरूरत के लिए पैसे नहीं मिल पा रहे. ऐसे में गृहिणियों के परेशान होने से सरकार के खिलाफ बड़ा माहौल बन रहा है. सरकार को इस बात का अंदेशा है यही वजह है कि वह प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी की मां के बैंक में जाने व नोट लेते हुए फोटो दिखाए गए, जिस से लोगों में नाराजगी कम हो जाए. इस के बाद भी गृहिणियों की नाराजगी कम नहीं हो रही है. उन का कहना है कि मोदीजी की मां को अपने पैसे निकालने के लिए लाइन में क्यों लगना पडे़ और हम गृिहणियों को भी क्यों लाइन में लगना पडे़.                 

– साथ में शैलेंद्र सिंह

नोटबंदी पर सिकुड़ी सियासत

कमजोर और बिखरा विपक्ष अकसर सत्तारूढ़ दल को निरंकुश बना देता है,

यह बात नोटबंदी के फैसले से उजागर हुई. एक बेहद संवेदनशील और अहम मुद्दे पर कांग्रेस सहित तमाम क्षेत्रीय दल एकदूसरे का मुंह ताकते नजर आए कि क्या करें, अपना रुख उन्होंने जनता का मूड भांपते तय किया तो यह नरेंद्र मोदी को राहत देने वाली बात थी, क्योंकि इस मसले को विपक्ष न उगल पाया और न ही निगल पाया. तात्कालिक प्रतिक्रिया यह आई कि इस फैसले का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से गहरा ताल्लुक है और घाटे में बसपा रहेगी, क्योंकि मायावती के पास अरबों की नकदी बड़े नोटों की शक्ल में है. इस कथित आरोप को धता बताते मायावती ने कहा इस फैसले से आम लोगों खासतौर से गरीबों को तरहतरह की तकलीफें उठानी पड़ रही हैं. इस बाबत उन्होंने कुछ उदाहरण भी गिना दिए.

यही कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने कहा तो सपा की तरफ से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने कुछ छूटें देने की मांग नरेंद्र मोदी से की. तुक की बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह कही कि वे कालाधन बरामद करने के खिलाफ नहीं पर इस फैसले से देश में आर्थिक अराजकता का माहौल बना है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी घोटाले की तरफ इशारा करते नजर आए तो उन के गुरु समाजसेवी अन्ना हजारे ने इसे साहसिक कदम बताते केंद्र सरकार की तारीफों में कसीदे गढ़ डाले.

चौंका देने वाली एक प्रतिक्रिया शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दी. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि लोग सरकार के खिलाफ ही सर्जिकल स्ट्राइक कर दें.

जाहिर है इन में से कोई दल जरूरत के मुताबिक आक्रामक नहीं हो पाया तो उस की वजह शुरू में आम लोगों का इस फैसले से इत्तेफाक रखना था. जैसेजैसे लोगों को हकीकत समझ आई वैसेवैसे विपक्षी दल भी रंग बदलते नजर आए और उन का सारा फोकस लोगों की परेशानियों के इर्दगिर्द सिमटा रहा जो मोदी और उन की सरकार सहित भाजपा को भी राहत देने वाली बात थी. लेकिन साफ दिख रहा है कि जोशजोश में सत्तारूढ़ दल के कप्तान ने अपने ही पाले में गोल मार दिया है. रही बात चुनावी भ्रष्टाचार रोकने की तो लग नहीं रहा कि पूंजीपतियों की तरह राजनीतिक दलों पर इस फैसले से कोई खास फर्क पड़ेगा.

क्या आप भी जुड़वां बच्चे चाहतीं हैं

31 वर्षीय अनामिका और उन के परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा जब उन्हें पता चला कि वह जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है. कहां तो उन की शादी के 6 साल बाद भी 1 औलाद होने का सुख नहीं मिल पा रहा था और कहां अब जुड़वां बच्चे अमायरा और अरमान के जन्म से उन्हें जिंदगी का सब से खूबसूरत तोहफा मिला. अनामिका ने दोनों बच्चों को आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक के जरीए बिना किसी परेशानी के जन्म दिया था.

आईवीएफ के जरीए गर्भधारण करने के बाद जब अनामिका और उस के पति कुशाल डाक्टर के पास अल्ट्रासाउंड कराने गए, तो उन्हें अंदाजा भी न था कि अनामिका के गर्भ में जुड़वां बच्चे हैं. अनामिका और उस के पति कुशाल ने जुड़वां बच्चों के लिए कोशिश भी नहीं की थी. लेकिन अनामिका के डाक्टर ने आईवीएफ के जरीए 2 भू्रण अनामिका के गर्भ में प्रत्यारोपित किए थे. उसी के परिणामस्वरूप उसे जुड़वां बच्चे हुए और उन की खुशी दोगुनी हो गई.

इस तकनीक से संभव

मगर अनामिका और कुशाल की तरह कई दंपती ऐसे भी होते हैं, जो जुड़वां बच्चे पाने की चाह में आईवीएफ तकनीक अपनाते हैं. वास्तव में आईवीएफ तकनीक के द्वारा मातापिता बनने की चाह रखने वाले दंपती जब अस्पताल आते हैं, तो आधा समय वे यही पूछते रहते हैं कि क्या आईवीएफ के जरीए जुड़वां या 3 बच्चों को एकसाथ जन्म देने के अवसर बढ़ जाते हैं?

तो इस प्रश्न का उत्तर है कि यह दंपती के ऊपर निर्भर करता है. एकसाथ 2 या 2 से अधिक बच्चों का जन्म होना पहले के मुकाबले आज के दौर में कहीं ज्यादा आम है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि आज ज्यादातर महिलाएं बांझपन का इलाज करा लेती हैं. इस के साथ ही आज ज्यादातर दंपती कामकाजी हैं. ऐसे में उन की यही सोच होती है कि क्यों न एक बार में ही 2 बच्चों को जन्म दिया जाए. इस तरह एक बार में ही परिवार पूर्ण हो जाएगा.

बुनियादी तौर पर आईवीएफ के जरीए आप और आप के डाक्टर इस बात का निर्धारण कर सकते हैं कि आप के गर्भ में कितने भू्रण हस्तांतरित किए जाएं. यहां यह जानना जरूरी है कि अगर आप केवल एक ही भू्रण हस्तांतरित कराती हैं, तो आप को जुड़वां या एकसाथ 3 बच्चे होना असंभव है. यहां तक कि एकल भू्रण हस्तांतरित कराने से सफल गर्भधारण की संभावना भी कम हो जाती है, क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि आप का भू्रण बच्चेदानी में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित हो ही जाएगा.

यही कारण है कि बहुत सी महिलाएं, जो बारबार गर्भधारण नहीं कर पाती हैं, वे एकसाथ 1 से ज्यादा भू्रण प्रत्यारोपित कराती हैं.

बढ़ रही है मांग

यह जानना मजेदार है कि एकल भू्रण के मुकाबले गर्भ में एकसाथ कई भू्रण स्थानांतरित कराने से गर्भधारण करने के अवसर में जहां बहुत मामूली वृद्धि होती है, वहीं एकसाथ कई बच्चों के जन्म देने के अवसर भी बढ़ जाते हैं. आईवीएफ चक्र की सफलता में कई कारकों के साथ ही महिला की उम्र, उस का स्वास्थ्य, भू्रण की जीवनक्षमता आदि मुख्य भूमिका निभाते हैं.

अगर आप अपने आईवीएफ चक्र के दौरान 1 से ज्यादा भू्रण हस्तांतरित कराने का विकल्प चुनती हैं, तो आप के जुड़वां या 3 बच्चों के जन्म देने के चांसेज काफी बढ़ जाते हैं. एकसाथ कई भू्रण प्रत्यारोपित कराने का चलन आज युवा दंपतियों के बीच आम हो चला है, क्योंकि एक बार में ही उन के घर 2 बच्चों का जन्म हो जाता है. आईवीएफ की मांग आजकल इसलिए भी है, क्योंकि आज आम राय है कि 1 बच्चे का जन्म हो या 2 का, खर्च तो बराबर ही आता है. चूंकि आईवीएफ तकनीक बेहद खर्चीली है, इसलिए ज्यादातर दंपती चाहते हैं कि एक बार में ही उन का परिवार पूरा हो जाए.

इस का मतलब यह नहीं है कि दंपती 1 से ज्यादा बच्चों के लिए दबाव डालते हैं, लेकिन हां, इस के लिए अपनी इच्छा जाहिर जरूर करते हैं, खासकर कामकाजी महिलाएं, क्योंकि वे चाहती हैं कि 1 बार में ही उन का परिवार पूरा हो जाए ताकि उस के बाद वे अपने कैरियर पर पूरा ध्यान दे सकें.             

– डा. अरविंद वैद, फर्टिलिटी ऐक्सपर्ट

कमर घटाने के आसान टिप्स

दिनभर की सारी थकान को दूर करने के लिए रात का टाइम सबसे अच्छा टाइम होता है. आप या तो रात में लाइट म्यूजिक सुनती हैं या फिर कोई बुक या मैगजीन पढ़कर रिलेक्स करती हैं. या फिर अपने प्यार के साथ लेट नाइट ड्राइव भी अच्छा ऑपश्न है. पर क्या आप जानती हैं रात को बस कुछ टिप्स अपनाकर आप अपनी कमर भी घटा सकती हैं? अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो जरा खुद के लिए भी समय निकाल लीजिए. ऐसे घटायें कमर:

1. खाने में नमक हो कम

अगर आप फैट लूज करना चाहती हैं तो रात के खाने में नमक की मात्रा को कम कर दें. डिनर में चाइनीज फूड न लें. हो सके उबली सब्जियां और सूप लें.

2. रात में करें एक्सरसाइज

एक सर्वे के अनुसार रात के समय वर्कआउट करने से अच्छी नींद आती है. अच्छी नींद से वजन वजन भी संतुलित रहता है. जब आप रात को प्रोपर नींद लेंगी तो आप सुबह भी फ्रेश फील करेंगी.

3. समय पर खायें खाना

ज्यादातर महिलायें काम के कारण ब्रेकफास्ट स्किप कर देती हैं और डायरेक्ट लंच करती हैं. पर वेट मेंटेन रखने के लिए टाइम पर खाना खाना बहुत जरूरी है.

4. बॉडी डिहायड्रेट न होने पाए

पानी आपके शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने का काम करता है. पर रात के समय ढेर सारा पानी पीने से बचें. सोने से पहले बस एक ग्लास पानी पिएं ताकि रात भर वॉशरूम जाने से बच सकें. दिन भर पानी पी कर बॉडी को डिहायड्रेट होने से बचायें.

5. सोते समय कमरे में हो अंधेरा

एक स्टडी के अनुसार हमारी बॉडी में बनने वाला मेलाटॉनिन शरीर से ब्राउन फैट को घटाने में मदद करता है. जब आप पूरी तरह अंधेरे में होती हैं तो शरीर में ज्यादा मेलाटॉनिन बनता है. इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि सोते समय आपके बेडरूम का सारी लाइट्स बंद हों और कमरे में अंधेरा हो.

फिल्म रिव्यू : वजह तुम हो

बदले की भावना पर आधारित ‘‘हेट स्टोरी 2’’ और ‘‘हेट स्टोरी 3’’ के बाद विशाल पंड्या निर्देशित फिल्म‘‘वजह तुम हो’’ भी बदले की भावना पर आधारित कहानी है, जिसे चैनल हैकिंग और ईरोटिक फिल्म के रूप में प्रचारित किया गया. यह प्रचार तथा लेखक व निर्देशक की अपनी गलतियां इस फिल्म को ले डूबेगी. ‘हेट स्टोरी 2’ और ‘हेट स्टोरी 3’ का सशक्त पक्ष ईरोटिक सीन थे, जिसका ‘वजह तुम हो’ में घोर अभाव है.

लेखक निर्देशक विशाल पंड्या ने अपने आपको सिनेमा जगत का अति बुद्धिमान इंसान साबित करने के लिए कहानी व पटकथा के साथ इतने पैंतरेबाजी की, कि पूरी फिल्म तहस नहस हो गयी. दर्शक समझ ही नहीं पाता कि आखिर कौन क्या और क्यों करना चाहता है. इसके अलावा चैनल हैंकिंग का तकनीकी पक्ष इस तरह से बयां किया गया है कि वह दर्शकों के सिर के उपर से निकल जाता है. फिल्म खत्म होते होते दर्शक अपने आपको ठगा हुआ महसूस करने लगता है. निर्देशक व पटकथा लेखक वहीं अपनी फिल्म को तहस नहस कर देता है,जहां वह सोच लेता है कि वह दर्शकों को चकरघिन्नी की तरह नचाते हुए मूर्ख बना ले जाएगा.

फिल्म ‘‘वजह तुम हो’’ की शुरुआत होती है मुंबई पुलिस के एसीपी रमेश सरनाइक द्वारा एक बेगुनाह लड़के को बरी करने के लिए लड़के की प्रेमिका के साथ सेक्स संबंध बनाने से. फिर पुलिस स्टेशन जाते समय सरनाइकखुद को वफादार कुत्ता बताते हुए करण पारिख को फोन कर पैसा मांगता है. करण वादा करता है कि आज रात ही उसका हिसाब हो जाएगा. थोड़ी देर बाद एसीपी सरनाइक की कार पर हमला होता है. घायल सरनाइक गाड़ी से बाहर आता है, एक नकाबपोश उस पर कई वार कर घायल कर देता है. कुछ समय बाद ‘जीएनटीवी’चैनल पर सरनाइक की हत्या का लाइव प्रसारण होता है.

हड़कंप मच जाता है. इस कांड की जांच अपराध शाखा के ईमानदार इंस्पेक्टर कबीर देशमुख (शर्मन जोशी) करते हैं. कबीर को लगता है कर्ज में डूबे चैनल के मालिक राहुल ओबराय ने अपने चैनल की टीआरपी बढ़ाने के लिए यह सारा खेल किया है. पर राहुल व चैनल का तकनीकी हेड मैक पुलिस को संतुष्ट कर देते हैं कि यह चैनल की हैंकिंग का मसला है. राहुल ओबेराय (रजनीश दुग्गल) के बचाव में उसकी वकील सिया (सना खान) है, तो वहीं पुलिस की तरफ से सरकारी वकील रणवीर बजाज (गुरमीत चौधरी) हैं. सिया और रणवीर बजाज प्रेमी प्रेमिका भी हैं. रणवीर बजाज बार बार सिया को समझाने का प्रयास करता है कि वह राहुल से दूर रहे. राहुल सही इंसान नहीं है. कबीर की जांच के साथ फिल्म की कहानी हिचकोले लेने लगती है.

पूरी फिल्म की कहानी को साधारण तरीके से समझें तो करण पारिख और राहुल ओबेराय दोस्त हैं. राहुल के चैनल जीएनटीवी में करण का भी पैसा लगा है. करण बिल्डर भी है. एक दिन करण और राहुल गैरज में चैनल की कर्मचारी रजनी का बलात्कार करते हैं. इसका गवाह एक बूढ़ा इंसान शर्मा है. बतौर सरकारी वकील रणवीर बजाज को रजनी रेप कांड पहला मुकदमा मिलता है. पर रणवीर, करण के हाथों बिक जाता है. करण,राहुल और एसीपी सरनाइक मिलकर मिस्टर शर्मा को उनके घर में ही जला देते हैं.

अदालत में केस हारने के बाद रजनी व उसका प्रेमी मैक तथा शर्मा की बेटी अंकित शर्मा उर्फ सिया अब राहुल,करण व एसीपी सरनाइक से बदला लेने की योजना पर काम करते हैं. सिया राहुल के चैनल की लीगल हेड बन जाती है. जबकि मैक, राहुल के चैनल का मुख्य तकनीकी हेड बन जाता है. सिया ही पहले सरनाइक, फिर करण की हत्या करती है. मैक चैनल हैक कर हत्या का लाइव प्रसारण करता है. अब नंबर राहुल का आता है. पर राहुल मरने से पहले बता देता है कि सिया का अपराधी रणवीर बजाज भी है.

सिया, रणवीर को लेकर उसी जगह पहुंचती है, जहां पर वह सरनाइक, करण व राहुल की हत्या कर चुकी है. रणवीर कबूल करता है कि उसने महत्वाकांक्षा और बड़ा बनने के लिए रिश्वत लेकर करण व राहुल की मदद रजनी रेप कांड में की थी. यदि उसे पता होता कि शर्मा उनके पिता हैं, तो वह उन्हें मरने न देता. रणवीर का यह अपराध कबूलनामा फोन पर कबीर सुनता रहता है. फिर रणवीर व सिया के बीच मारपीट होती है. तभी कबीर पहुंचता है. कबीर, रणवीर को अपने साथ ले जाए, उससे पहले ही सिया उसे गोलियों से भून देती है. अंत में कबीर दिल की आवाज सुनकर सिया का केस बंद कर देता है और खुद पुलिस की नौकरी छोड़ देता है.

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो गुरमीत चौधरी व शर्मन जोशी ने ठीकठीक अभिनय किया है. मगर सना खान बुरी तरह से मात खा गयी हैं. सिया के किरदार में वह कहीं से भी फिट नजर नहीं आती. रजनीश दुग्गल ने फिर साबित कर दिखाया कि वह अभिनेता नहीं सिर्फ माडल हैं.

फिल्म की कहानी गडमड होने के साथ ही बहुत ही धीमी गति से चलती है. फिल्म की पटकथा बहुत ही घटिया है. लेखक के तौर पर विशाल पंड्या को यही समझम नहीं आया कि वह ईमानदार पुलिस अफसर की कहानी बताए या अय्याश, घूसखोर व अपराध को बढ़ावा देने वाले पुलिस अफसर की कहानी बताएं. विशाल पंड्या को इस बात का भी अहसास नहीं है कि चैनलों में काम करने वाली लड़कियां किस तरह की पोशाकें पहनती है. फिल्म में बलात्कार जैसे संजीदा मसले को भी को भी बड़ा हास्यास्पद बना दिया गया है. संवाद भी घटिया हैं.

जरीन खान और शर्लिन चोपड़ा के आइटम नंबर भी फिल्म तक दर्शकों को नहीं खींच पाएंगे. जहां तक संगीत का सवाल है, तो इस फिल्म में दो पुराने क्लासिक गीतों ‘पल पल दिल के पास’ तथा ‘ऐसे न मुझे तुम देखो’ को रीमिक्स कर नए अंदाज में पेश करते समय गाने की आत्मा ही नष्ट कर दी गयी. इन्हे सुनने के बाद लोग पुराने मौलिक गीत को भी नहीं सुनना चाहेंगे.

दो घंटे सोलह मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘‘वजह तुम हो’’ को भूषण कुमार और किशन कुमार ने‘‘टीसीरीज’’ के बैनर तले बनाया है. फिल्म के लेखक व निर्देशक विशाल पंड्या, संगीतकार मिठुन, अभिजीत वघानी व मीत ब्रदर्स, कैमरामैन प्रकाश कुट्टी तथा कलाकार हैं- गुरमीत चौधरी, सना खान, शर्मन जोशी,रजनीश दुग्गल, शर्लिन चोपड़ा, जरीन खान, हिमांशु मल्होत्रा व अन्य.

बनें स्मार्ट ट्रैवेलर

क्या आप सर्दी की छुट्टियों में कहीं घूमने जा रही हैं? तो इन टिप्स को अपनाकर पैकिंग करें. इन्हें अपनाने से आपका जरूरी सामान भी एडजस्ट हो जाएगा और आपका ज्यादा स्पेस भी नहीं लगेगा.

– बेल्ट्स को सूटकेस के घेरे के मुताबिक रखें. ऐसे रखने से ये रोल की तुलना में कम कम स्पेस लेते हैं.

– आप अपने जूतों में छोटी-छोटा चीजों को रख सकती हैं.

– सफर में पजामे या शॉर्ट्स आरामदायक होते हैं. पर सफर में जींस पहनें. सर्दियों में यह ठंड से बचाएगा और आपका लगैज भी थोजडा हल्का होगा.

– अगर बाहर जाने के दौरान आप कपड़े धो सकती हैं, तो हर टाइप की बस दो चीजें कैरी करें. जैसे दो टी-शर्ट्स, शॉर्ट्स के दो पेयर.

– चीजों को सूटकेस के जिप कंपार्टमेंट में रखने से भी स्पेस बचता है.

– ज्यादा कपड़ों के लिए आप ‘इंटरवीविंग मेथड’ यूज करें. सूटकेस में पहले पैंट्स और लंबी ड्रेसेज रखें. फिर उनमें जैकेट, शर्ट्स वगैरह रखें. कपड़ों की हर लेयर में टिशू पेपर रखने से रिंकल्स नहीं पड़ेंगे.

– पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट वगैरह को जिप-लॉक बैग में रखें. इससे सारे डॉक्युमेंट्स एक जगह रहेंगे.

– अगर ट्रैवल के दौरान आप अपने साथ लैपटॉप, आईपॉड, हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक रेजर वगैरह साथ ले रही हैं, तो यूनिवर्सल अडैप्टर रखें.

– चाबियां, सनग्लासेज, घड़ी वगैरह जींस या जैकेट की पॉकेट में रखकर जगह बचा सकती हैं.

– कॉस्मैटिक्स ट्रैवल साइज में खरीदें.

– मिक्स ऐंड मैच पैटर्न की ड्रेसेज रखें.

– बैग पैक कर रही हैं, तो हल्की चीजों को नीचे और भारी आइटम्स को ऊपर रखें. इस तरह सामान भी पूरा आएगा और बैग उठाने में भारी नहीं लगेगा.

‘आलिया हैं बॉलीवुड की बेस्ट किसर’

अर्जुन कपूर हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में शामिल हुए और वहां कई दिलचस्प खुलासे किए. इसी सिलसिले में अर्जुन ने आलिया भट्ट को पर्दे की बेस्ट किसर के उपाधि से नवाजा.

जी हां, दरअसल ”नो फिल्टर नेहा” में अर्जुन से पूछा गया कि परिणीति चोपड़ा, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट में से पर्दे पर बेस्ट किसर कौन है तो उन्होंने इनमें से आलिया का नाम चुना.

आपको बता दें कि अर्जुन फिल्म ‘टू स्टेट्स’ में आलिया के साथ काम कर चुके हैं और दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित थी.

अब अर्जुन की अगली फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ भी उनके उपन्यास पर ही आधारित है. इसमें अर्जुन के अपोजिट पहली बार श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. इसके अलावा अर्जुन फिल्म ‘मुबारका’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जिनमें वो पहली बार अपने चाचा अनिल कपूर के साथ पर्दे पर दिखेंगे.

एक बार फिर साथ नजर आएंगे राम और साक्षी

टीवी सीरयल बड़े अच्छे लगते हैं की जोड़ी साक्षी तंवर और राम कपूर जल्द ही एक बार फिर साथ काम करने वाली है. जी हां, टीवी की ये पॉपुलर जोड़ी दोबारा साथ काम करने वाले हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये टीवी सीरीयल में नहीं बल्कि एकता कपूर की वेब सीरीज में साथ नजर आएंगे. सूत्रों की मानें तो ये एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी और इसका नाम ‘कहते हैं अपोजिट अट्रैक्‍ट्स’ रखा गया है.

इसे एएलटी बाजाली फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा. एएलटी ने ट्विटर पर दोनों का एक वीडियो भी रिलीज किया है. इसमें राम और साक्षी दोनों अपने आने वाले सीरियल के बारे में बात कर रहे हैं.

हालांकि उन्होंने ना तो सीरीयल के नाम का खुलासा किया है और ना ही अपने किरदार के बारे में कुछ बताया है. अब दोनों का सीरीयल कैसे होगा ये तो बाद में ही पता चलेगा, तब तक हमें इंतजार ही करना होगा.

साक्षी की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह जल्द ही फिल्म दंगल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वह आमिर खान की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर और गानों को खूब पसंद किया जा रहा है.

दंगल की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की वास्तविक कहानी है जिन्होंने कोई बेटा नहीं होने पर अपनी बेटियों गीता और बबीता को पहलवानी के लिए ट्रेन किया और दोनों ने कॉनमवेल्थ गेम्स में कई मेडल भी जीते.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें