जल्द ही बड़े पर्दे पर एंट्री कर सकते हैं युवी

युवराज सिंह ने हाल ही में मॉडल-एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की है. शादी के हर फंक्शन में दोनों युवी और हेजल बेहद खुश दिखें. जाहिर है, युवी को खुश देखकर उनके फैन्स भी उत्साहित हैं. वैसे युवी अपने फैन्स को एक और खुशखबरी जल्द देने वाले हैं.

दरअसल, बॉलीवुड में उनकी एंट्री होने वाली है. नहीं, पर्दे पर वह अभिनय नहीं करेंगे. लेकिन उन पर एक बायोपिक बनाने की प्लानिंग हो रही है.

सूत्रों की मानें तो युवराज और एक नामी प्रोडक्शन हाउस के बीच इस फिल्म को लेकर गंभीरता से बातचीत हो रही है. फिलहाल शादी की वजह से मामला बीच में लटका है लेकिन जब युवराज हनीमून से लौटेंगे तो दोबारा इस पर चर्चा शुरू होगी. और हो सकता है कि उसके बाद जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाए.

बहुत पहले युवराज ने एक टॉक शो में कहा था कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बने तो अक्षय कुमार उनका किरदार निभाएं. इसके साथ– साथ आपको बता दें कि रणवीर कपूर ने भी कुछ दिन पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि वो भी युवी का किरदार निभाने की ईच्छा रखते हैं.

डांस के बाद सिंगिंग रिएलिटी शो जज करेंगे करण

‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे शो में जज रह चुके करण अब सिंगिंग रिएलिटी शो ‘दिल है हिंदुस्तानी’ जज करने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘टेलीविजन पर मैं सभी तरह के शो कर चुका हूं. नए आइडिया आते हैं तो उन पर विचार करूंगा. जितने ज्यादा रियलिटी शो होंगे उतना अच्छा होगा. मुझे जो भी ऑफर मिलेगा, मैं उस पर विचार करूंगा. मैं टेलीविजन को ना नहीं कह सकता. मेरा दिल टेलीविजन में लगता है लेकिन मेरी आत्मा तो फिल्मों में बसी है. ’’

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के डायरेक्टर करण जौहर का मानना है कि अब वह टेलीविजन की शख्यियत बन चुके हैं. करण ने कहा, ‘‘टेलीविजन, फिल्मों के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावशाली है. हमारे देश में तीन प्रतिशत लोग ही फिल्में देखते हैं जबकि 25 से 30 प्रतिशत लोग टेलीविजन देखते हैं. इस तरह टेलीविजन लगभग नौ गुना ज्यादा प्रभावशाली है. देशभर में टेलीविजन पर दिखने की मेरी इच्छा ने फिल्म मेकर के तौर पर मेरी पहचान को बनाने में मदद की है. इसके लिए मैं टेलीविजन का आभारी हूं.’’

इस शो का आयोजन प्रतिभाशाली गायकों की खोज के लिए किया जाएगा. इस रिएलिटी शो को करण के साथ साथ रैपर बादशाह और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय जज करेंगी.

करण, ऐश्वर्या और बादशाह दुनियाभर में प्रतिभाशाली गायकों की तलाश करेंगे. इस शो का प्रसारण स्टार प्लस पर होगा.

चॉकलेट ब्वॉय हैं अनुष्का के फेवरेट

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद से रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी. जिस तरह की बॉन्डिंग पर्दे पर दिखाई गई थी अब उसी तरह की बॉन्डिंग ऑफ स्क्रीन भी दिख रही है.

इसका एक नजारा कपिल शर्मा के शो पर देखने को मिला, जहां अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल नजर आएं. इसी दोस्ती का खुमार हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी देखने को मिला. जहां अनुष्का शर्मा मे रणबीर कपूर को अपना फेवरेट बताया.

इस इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा को रणबीर कपूर और रनवीर सिंह के बीच में से किसी एक को चुनने को कहा गया था. इस सवाल पर बचते-बचते जवाब देते हुए अनुष्का ने ऐसी बात बनाई की रणबीर को फेवरेट भी कह दें और रनवीर को बुरा भी ना लगे.

अनुष्का ने कहा, मेरे ऑल टाइम फेवरेट रणबीर कपूर हैं. उन्होंने कई अलग-अलग तरह के रोल किए हैं. वहीं रनवीर सिंह की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. वहीं रणबीर को कई मौके मिले हैं और अलग-अलग रोल पर्दे पर उतारने का चांस मिला है.

इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह रनवीर सिंह से ज्यादा रणबीर कपूर के क्लोज हैं. उनके साथ उनकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी है. मैंने उनके साथ फिल्म बॉम्बे वेल्वेट में काम किया था. फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी. लेकिन हमारी दोस्ती गहरी हो गई थी.

रनवीर को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, अगर वो बाजीराव की तरह के और रोल्स करें तो बॉलीवुड एक्टर्स की रेस में अलग नजर आएंगे. बता दें कि रनवीर सिंह ने अपनी डेब्यू फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ काम किया था. बैंड बाजा बारात नाम से आई यह फिल्म अच्छी रही थी. इस फिल्म में दोनों के काम को काफी पसंद किया गया था.

लाजवाब थाई कौर्न फ्रिटर्स

सामग्री

2 कप स्वीट कौर्न उबले

– 1 कप शकरबंदी उबाल कर मसली

– 1 बड़ा चम्मच थाई रैड कटी पेस्ट

– 1 बड़ा चम्मच काफिर लाइम लीव्स बारीक कटे

– 1 छोटा चम्मच लहसुन पाउडर
– नमक स्वादानुसार

– 1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर

– 2 बड़े चम्मच औलिव औयल

विधि

एक बाउल में तेल छोड़ कर बाकी सारी सामग्री को मिला कर मिश्रण तैयार करें. अब एक पैन में तेल गरम कर के उस में तैयार मिश्रण की पैटीज बना कर सुनहरा होने तक तलें और मनपसंद डिप या पीनट सौस के साथ परोसें.

व्यंजन सहयोग:

शैफ रनवीर बरार

ब्राइडल मेकअप ट्रैंड्स

शादी का स्वरूप भले ही कितना पुराना सही, लेकिन हर साल के ट्रैंड्स व फैशन टिप्स को फौलो कर के इस पुरानी रीत में भी नयापन सा दिखाई देने लगता है. तो आइए जानें, इस ब्राइडल सीजन के लेटैस्ट ब्राइडल मेकअप ट्रैंड्स के बारे में:

एअरब्रश मेकअप

यह स्प्रे पेंटिंग की तर्ज पर काम करता है और चेहरे पर बेहद हलका, क्लीन और एकसार लगता है. खुद ही ब्लैंड हो जाने की वजह से चेहरे पर कोई भी निशान नहीं दिखता. यही कारण है कि हाई डैफिनेशन कैमरे से खींचे गए फोटो में भी दुलहन बेदाग व निखरी नजर आती है.

ब्राइट आईज

टैंजरीन, फेरी रैड, रानी पिंक, यलो जैसे शेड्स से इस बार ब्राइड सजी नजर आएगी. इस के साथ ही उस की आंखों को सुनहरा रूप देने के लिए गोल्डन शेड का इस्तेमाल किया जाएगा. कौकटेल पार्टी के लिए स्मोकी मेकअप इस बार दुलहनों के ऊपर गोल्डन कलर के साथ दिखाई दे सकता है. आई मेकअप के लिए यूज होने वाले इन हाईलाइटिंग शेड्स जैसे गोल्डन, कौपर को थोड़ा स्ट्रौंग्ली यूज किया जाएगा.

बोल्ड अवतार

दुल्हन की शर्मीली आंखों को इस बार थोड़ा बोल्ड लुक दिया जाएगा. आईज की शेप को डिफाइन करता हुआ जैट ब्लैक लाइनर थोड़ा ऐक्सटैंडेड या फिर डिजिटल फौर्म में लगाया जाएगा और अगर सिंगल आईशैडो का इस्तेमाल किया गया है, तो लाइनर में ब्लैक के साथ ड्यूअल कलर्स को मिक्स किया जाएगा. उदाहरण के तौर पर ब्लैक के साथ ग्रीन ऐंड ब्लू. नैचुरल लैशेज को घना दिखाने के लिए आर्टिफिशियल लैशेज का इस्तेमाल किया जाएगा और उन पर मसकारा के कोट्स लगा कर आपस में मर्ज कर दिया जाएगा. आईब्रोज को आईपैंसिल की मदद से थिक व डार्क दिखाया जाएगा.

ऐंबैलिश्ड लुक

बिंदियों का इस्तेमाल बेहद कम रहेगा और यदि मांग है तो आंखों के इर्दगिर्द स्टड्स का प्रयोग किया जाएगा. फ्रंट पर माथापट्टी और बालों में ऐक्सैसरीज का काफी जोर रहेगा. ऐसा करने से ओवरऔल लुक ऐंबैलिश्ड नजर आएगा.

वाइब्रैंट लिप्स

कुछ वक्त पहले तक आईज व लिप्स मेकअप एकदूसरे को ध्यान में रख कर किया जाता था जैसे अगर आंखों का मेकअप डार्क है तो होंठों पर लाइट शेड और अगर आईज पर लाइट है, तो लिप्स पर बोल्ड कलर का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन इस बार आईज व लिप्स दोनों को ही ब्राइट रखा जाएगा, लेकिन ग्लौस का यूज नहीं किया जाएगा.

नेल ऐक्सटैंशन

यदि आप के नाखून छोटे हैं या बढ़ते ही टूट जाते हैं, तो ऐसे में आप नेल ऐक्सटैंशन तकनीक का सहारा ले सकती हैं. इस तकनीक के तहत टूटे हुए नाखून को फिर से नैचुरल शेप में लाया जा सकता है. नेल ऐक्सटैंशन किए गए नाखून दिखने में और काम करने में बिलकुल नैचुरल नाखूनों की ही तरह नजर आते हैं. इन्हें ऐक्रेलिक पाउडर और कुछ तरह पदार्थों से बनाया जाता है. इस से नेल्स को मनचाहा आकार और लंबाई मिल जाती है.

3डी नेल आर्ट

इस में नाखूनों पर डिजाइन बना कर उन्हें ऊपर से स्टड्स लगा कर आकर्षक बनाया जाता है. इस के अलावा आर्ट के तौर पर नाखून पर हीरेमोती या कुंदन जड़ कर खास मीनाकारी भी की जाती है. मीनाकारी द्वारा नाखूनों को आभूषणों  की तरह ही सजाया जा सकता है. परमानैंट नेल आर्ट के लिए इन आभूषित नाखूनों को सील भी कर दिया जाता है, जिस से नेल्स पर की गई यह आर्ट लगभग 1 माह तक सुरक्षित रहती है और उन की चमक भी बनी रहती है. इस के साथ ही चटक रंगों से की गई नेल आर्ट ज्यादा उभर कर आती है.

शादी से पहले के बहुमूल्य टिप्स

सौंदर्य के लिहाज से शादी की यह नई पारी बेहद खूबसूरत रहे, इस के लिए दुलहन को शादी से पहले के बहुमूल्य टिप्स:

बिफोर फाइनल बुकिंग

अपने मेकअप आर्टिस्ट की बुकिंग फाइनल करने से पहले उस की नौलेज को जरूर परख लें. सैलून के अंदर थोड़ा ऐक्स्ट्रा टाइम ले कर जाएं ताकि आप को अंदर की सारी व्यवस्था का पता लग जाए. इस के साथ ही मेकअप करने वाले का हाथ कितना परफैक्ट है, इस बात की पुष्टि के लिए आधे चेहरे पर मेकअप करवा कर ट्रायल भी ले सकती हैं.

डिटेल औफ प्रोडक्ट्स

आर्टिस्ट या ऐक्सपर्ट चुनते वक्त उस के द्वारा यूज होने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स की भी भलीभांति जानकारी लेनी चाहिए. अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स की पूरी तरह से पुष्टि करने के बाद ही अपनी बुकिंग फाइनल करनी चाहिए.

हैल्दी रूटीन

शादी से पहले कई बार ऐक्साइटमैंट या फिर थकान के चलते हारमोन डिस्टर्ब हो जाते हैं और कई प्रकार की स्किन प्रौब्लम होने लगती है. ऐसे में एक हैल्दी रूटीन अपनाएं. संतुलित आहार, लिक्विड डाइट, 7-8 घंटे की नींद व व्यायाम को डेली लाइफ में शामिल करें.

कीप स्माइलिंग

सब से अहम है कि खुद पर स्ट्रैस को हावी न होने दें. हर स्थिति में खुश रहें. आप

जितना खुश रहेंगी चेहरे पर उतना ही निखार नजर आएगा.

होम ट्रीटमैंट

आज की फास्ट लाइफ में खुद को निखारने के लिए प्रीब्राइडल ट्रीटमैंट के साथसाथ होम ट्रीटमैंट भी जरूरी है ताकि आप शादी के दिन तक अपनी काया को बदल सकें. बेहतर जानकारी के लिए किसी ऐसे कौस्मैटिक क्लीनिक जाएं, जहां डाक्टर आप की स्किन के मुताबिक आप को होम मेड ट्रीटमैंट बता सके.

ऐसेंशियल्स

नए घर में जाने के बाद आप को जिनजिन सौंदर्य प्रसाधनों की जरूरत पड़ने वाली है, उन की लिस्ट बना लें. नए लोगों के बीच आप किसी भी चीज के लिए निर्भर नहीं हो सकतीं, ऐसे में अपनी जरूरत का हर सामान जैसे क्लींजिंग क्रीम, शैंपू, बौडी वाश, मौइश्चराइजर, स्क्रब आदि को अपनी स्किन केयर किट में शामिल करें. इन सभी चीजों को रखने के लिए ट्रैवल पाउच बैस्ट रहेगा, जो आप के हनीमून के लिए भी काम आ जाएगा.

इस के अलावा शादी से एक रात पहले वैडिंग आउटफिट, फुटवियर व ऐक्सैसरीज को एक जगह रख लें ताकि जरूरत के वक्त उन्हें ढूंढ़ने में समय न बरबाद हो.

भारती तनेजा

डाइरैक्टर औफ एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी

एफडी में निवेश करते वक्त रहें सावधान

हम निवेश में फायदे के साथ-साथ सुरक्षा भी चाहते हैं. इस कारण से ज्यादातर लोग एफडी में निवेश करते हैं. पर सभी फिक्सड डिपोजिट फायदे की गारंटी नहीं देती. एफडी पर टैक्स बेनीफिट भी नहीं मिलता. एफडी इंवेस्टमेंट से पहले कुछ सावधानियां जरूरी हैं.

पूरी तरह सेफ नहीं है एफडी

एफडी कराने से पहले यह अच्छी तरह जान लें कि इसमें लगाया गया पैसा पूरी तरह सेफ नहीं है. बैंक अधिकतम 1 लाख रुपये की गारंटी देता है और यह नियम बैंकों की हर ब्रांच के लिए लागू है. ऐसे में अगर आपके पास 3 से 4 लाख रुपये इनवेस्ट करने के लिए हैं तो इस रकम को अलग-अलग बैंकों में तीन-चार जगह इन्वेस्ट करना अच्छा ऑप्शन है.

रिस्क हो जाता है कम

अलग-अलग बैंकों में इन्वेस्टमेंट करने से रिस्क कम हो जाता है. पर एफडी में अनिश्चितता बनी रहती है क्योंकि ब्याज दरें घटती-बढ़ती रहती हैं. इससे बचने के लिए ऐसे फिक्स्ड डिपॉजिट्स की लिस्ट बनाइए जिनकी अवधि अलग-अलग हो.

समय से पहले न तुड़वायें एफडी

एफडी में इन्वेस्ट करने से पहले सही अवधि का चुनाव करें. शुरू में ही अगर आपने लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट कर दिया और बीच में आपको एफडी तोड़नी पड़ गई तो आपको कम रिटर्न मिलेगा. अगर आपने 5 साल की एफडी कराने के बाद उसे 1 साल के बाद तोड़ दिया तो आपको ब्याज दर उतनी ही मिलेगी जितनी एक साल की एफडी पर मिलती है. इसके अलावा आपके ऊपर समय से पहले विद्ड्रॉल के लिए पेनल्टी भी लगाई जा सकती है.

एफडी ब्याज है टैक्सेबल

एफडी पर मिलने वाल ब्याज टैक्सेबल होता है. यदि 1 साल में ब्याज की रकम 10 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ जाती है तो बैंक या कॉर्पोरेट 10.3 फीसदी टैक्स स्त्रोत पर काट लेगा. अगर आप हायर इनकम ग्रूप में आते हैं यानि कि सालाना आमदनी 5 लाख से ज्यादा की है तो आपकी आमदनी पर ज्यादा टैक्स लगेगा.

आमदनी

अगर आप सोचते हैं कि बच्चों या जीवनसाथी के नाम से एफडी में पैसे जमा करवाकर टैक्स से बच जाएंगी तो आप गलत हैं. अगर आप अपने बच्चे या जीवनसाथी को पैसा देते हैं, तो आपके ऊपर टैक्स की देनदारी नहीं बनेगी, लेकिन इस पैसे को उनके नाम से इन्वेस्ट कर दिया गया तो उससे होने वाली आमदनी को आपकी आमदनी में जोड़ा जाएगा. फिर उसी हिसाब से टैक्स लगेगा.

दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और पद्म विभूषण अवॉर्ड जीत चुके दिलीप कुमार की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. पैर में सूजन, दर्द और बुखार के चलते उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनके दाहिने पैर में दर्द और सूजन है.

आपको बता दें कि ट्रैजडी किंग दिलीप कुमार दिसंबर महीने में 94 साल के हो जाएंगे. 11 दिसंबर को उनका जन्मदिन है. इसी साल अप्रैल में भी उन्हें बुखार और सांस में दिक्कत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया, “उनके दाहिने पैर में सूजन थी और हम अच्छे से इसकी जांच करवाना चाहते थे इसलिए हम उन्हें अस्पताल ले आए. कुछ माह के अंतराल में उनकी नियमित जांच भी होती है. उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.”

सायरा बानो ने बताया, उनकी सेहत अच्छी है, चिंता की कोई बात नहीं है. सायरा को आशा है कि दिलीप कुमार 11 दिस्मबर को अपना 94वां जन्मदिन घर पर मनाएंगे.

अपने जमाने में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाले दिलीप कुमार ने 1950 और 1960 के दशक में ‘आन’, ‘दाग’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘राम और श्याम’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं. दिलीप ने लगभग छह दशकों तक काम करने के बाद 1998 में सिनेमा को अलविदा कह दिया था, उनकी आखिरी फिल्म ‘किला’ थी.

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसूफ खान है. वह आखिरी बार पर्दे पर साल 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में दिखे थे. उनको वर्ष 1994 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और वर्ष 2015 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.

दिलीप कुमार और सायरा बानो का प्यार सबके लिए एक मिसाल है. आज भी उनके प्यार में कोई कमी नहीं आई है. उनके प्यार को देखकर लगता है कि आज भी शादी, रिश्ते और प्यार का महत्व बाकी है. 11 अक्टूबर 1966 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़ी ने इस साल शादी की 50वीं सालगिरह मनाई.

अब शाहरुख का ‘टाईम शुरू’

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर आज यानी की 7 दिसंबर  को रिलीज होने वाला है, लेकिन इससे पहले शाहरुख ने अपनी फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. दरअसल, शाहरुख ने ट्विटर के जरिए फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म के पोस्टर में लिखा है ‘अपना टाइम शुरू’.

बता दें कि ‘रईस’ का ट्रेलर 500 स्क्रीन्स में दिखाया जाएगा. लेकिन सबसे खास बात यह है कि 9 शहरों में ट्रेलर लांच के दौरान शाहरुख अपने फैन्स के साथ बातचीत भी करेंगे. दरअसल, शाहरुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन 9 शाहरों में एख साथ दर्शकों के साथ मुलाकात करेंगे.

खबरों की मानें तो ऐसा पहली बार होगा जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने सारे स्क्रीन पर एक साथ दिखाया जाएगा. इस बारे में फिल्म मेकर्स ने बताया कि उनका इरादा देश के हर एक शहर के सिनेमा हाल में ‘रईस’ के ट्रेलर को पहुंचाने का है. इसके लिए 3500 स्क्रीन्स में ट्रेलर दिखाना इसी दिशा में उनका एक प्रयास है.

किड्स आइकॉन ऑफ द ईयर बनें शाहरुख

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को निकलोडियन्स किड्स च्वाइस अवॉर्ड्स में किड्स ‘आइकॉन ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से नवाजा गया. इस अवॉर्ड के जीतने के बाद शाहरुख ने कहा, ‘मुझसे कहा गया था कि अगर मैं अपनी एक्टिंग से बच्चों का दिल जीत सकता हूं तो मैं सही माने में एक्टर हूं. मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए बहुत खास है इसलिए बिजी होने के बाद में यहां आया हूं क्योंकि ये अवॉर्ड बच्चों की तरफ से मुझे दिया गया है.’

अपने बचपन को याद करते हुए शाहरुख बोले ‘जब मैं बच्चा था तब मैं बड़ा होना चाहता था और अब मैं बच्चा हो जाना चाहता हूं. मैं बचपन में निकलोडियन्स देखा करता था, हालांकि हमारे बचपन में कार्टून कैरेक्टर्स के इतने ऑप्शन नहीं थे. लेकिन आज भी जब मेरे पास वक्त होता है तो मैं रिकॉर्डेड कार्टून प्रोग्राम देखता हूं.’

बता दें कि ‘सुल्तान’ को बेस्ट फिल्म और सलमान खान को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला. दीपिका पादुकोण को ‘बाजीराव-मस्तानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड पाने के बाद दीपिका ने कहा ‘आजकल के बच्चे बहुत टैलंटेड और कॉन्फिडेंट हैं. मुझे याद है जब हम स्कूल में हुए करते थे, तो हम ऐसे नहीं थे. साथ ही हमारे पास इतने ऑप्शन्स भी नहीं थे. ‘

वहीं वरुण धवन और आलिया भट्ट को बेस्ट जोड़ी चुना गया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो’ का गाना ‘काला चश्मा’ को बच्चों की तरफ से सबसे ज्यादा वोट मिले. टाइगर श्रॉफ को ‘डांसिंग स्टार’ और वरण को साल का बेस्ट एंटरटेनर का खिताब मिला.

बेस्ट टीवी कलाकार (मेल) का पुरस्कार कपिल शर्मा को मिला. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बेस्ट टीवी शो का खिताब दिया गया.

निकलोडियन्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2016 में फिल्म और टीवी सहित मनोरंजन जगत के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया गया.

‘सेक्स सिंबल’ कहा जाना पसंद है: रणवीर सिंह

एनर्जेटिक और हंसमुख रणवीर सिंह मुंबई के हैं. अभिनय उनका पैशन है, लेकिन कोलेज के दिनों में कई बार उन्हें लगा था कि अभिनय का ख्याल करना उनके लिए ठीक नहीं. इसलिए वे लेखन के क्षेत्र में उतरे. जब विदेश में वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए गए, तो एक बार फिर अभिनय की ओर आकर्षित हुए, जहां उन्होंने कई नाटकों में काम किया और खूब प्रसंशा पाई.

इसके बाद वे भारत आये और अभिनय की ओर रुख किया. कई जगहों पर ऑडिशन देने के बाद उन्हें यशराज की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ मिली. यहीं से उनके अभिनय की शुरुआत हुई. उन्होंने कई हिट फिल्में तो कई फ्लॉप फिल्में भी दी, लेकिन ‘बाजीराव मस्तानी’ उनकी एक यादगार फिल्म है, जिसमें उन्होंने बाजीराव की भूमिका बखूबी निभाई. उन्हें सबसे बड़ा ‘सेक्स सिंबल’ कहा जाना पसंद है. इस समय उनकी फिल्म ‘बेफिक्रे’ रिलीज़ पर है. जिसे वे ‘लाइट मूड’ की फिल्म कहते हैं, जिसकी शूटिंग पेरिस में हुई. उनसे बात करना रोचक था, पेश है अंश.

प्र. इस फिल्म को करने की वजह क्या है? किसी फिल्म को चुनते समय किस बात का ध्यान रखते हैं?

मैं हमेशा निर्देशक को ही देखता हूं. स्क्रिप्ट की सेंस अभी मुझे अधिक नहीं है. मैं थोड़ी ‘सेफ गेम’ खेलना चाहता हूं, इसलिए जिनकी फिल्में देखी हैं, उन्ही निर्देशक के साथ फिल्में करना चाहता हूं. इससे मुझे उनके काम के स्टाइल के बारे में थोड़ी जानकारी मिलती है और अभिनय करना आसान हो जाता है. कास्टिंग में मैं कभी नहीं घुसता. इसलिए मेरी को-स्टार कौन है, इस पर मैं कोई राय नहीं देता. आजतक प्राय: सभी फिल्मों में मैंने ही सबसे पहले फिल्म को साइन किया है.

प्र. फिल्म ‘बेफिक्रे’ के किरदार से अपने आप को कैसे ‘रिलेट’ करते हैं?

बेफिक्रे एक फिलोस्फी है, जिसका अर्थ यह है कि अधिक सोचना नहीं. वर्तमान में जीना है. मेरे हिसाब से लाइफ एक गिफ्ट है, जिसे पूरी तरह जिया जाना चाहिए. किसी काम को मैं हमेशा पूरे दिल से करता हूं. मैं जब फिल्में करता हूं या दोस्तों, परिवार वालों से मिलता हूं, तो पूरे तरीके से उनके साथ रहता हूं. इसके अलावा जो दिल में आये उसे करना पसंद करता हूं. पहले मैं डरता था कि ये काम सही कर रहा हूं या नहीं. अब तो बिलकुल भी नहीं डरता, जिससे मुझे खुशी मिले वह करता हूं. दर्शको को खुश करना ही मेरा मकसद होता है.

प्र. आप अपनी सफलता को कैसे देखते हैं?

मैंने कई सफल फिल्में और ब्रांड इंडोर्समेंट किये हैं. सफलता की परिभाषा मेरे लिए अलग है. मैंने औरो के लिए क्या किया, समाज को क्या वापस किया, कितनी अच्छाई आप चारों ओर बिखेर रहे हैं? ये सब देखताहूं. इसके अलावा क्या मैं अपनी शर्तों पर काम कर सकता हूं? मेरी सफलता छोटी है. अपने टर्म पर जो लाइफ को जिए, वही इंसान सफल है. मुझे नहीं लगता कि मैं सफल हूं. हालांकि कई फिल्में सफल हुई हैं. पर मैं लार्जर विज़न से दूर हूं. अभी भी कुछ चीजों से मैं बंधा हुआ हूं.

प्र. पेरिस की शूटिंग का अनुभव कैसा था?

वहां मेरे लिए निर्देशक ने एक आलीशान अपार्टमेंट खरीद दिया था. बहुत ही अच्छा अनुभव था. जगह बहुत ही खुबसूरत है. वहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. वहां का खाना, वहां की बोली अदभुत है. फिर ये एक हैप्पी फिल्म है. मूड भी वैसा ही था. इसलिए सबको सेट पर खुश होकर आने के लिए कहा गया था, ताकि वहखुशी पर्दे पर भी नज़र आये. मैं किसी भी चरित्र में हमेशा घुस जाने की कोशिश करता हूं, अगर दृश्य गुस्से का है, तो पूरा दिन मैं उसमें रहने की कोशिश करता हूं और ये बात मैं अपने टीम मेम्बर को पहले ही बता देता हूं ताकि वे मेरे किसी बात का बुरा ना माने. इस फिल्म में पूरा मनोरंजन का है. पूरी फिल्म मैंने विदेश में की और मेरा सपना कुछ हद तक पूरा हो चुका है.

प्र. फिल्म का प्रमोशन कितना जरूरी है? इसका फायदा और नुकसान कितना होता है?

फिल्म के लिए पहले ट्रेलर, फिर गाने जरुरी हैं. इससे फिल्म का फ्लेवर पता चलता है. अगर दर्शकों को ये दो चीजें पसंद नहीं आई है, तो आप कितना भी ढिंढोरा पीट लो, प्रमोशन कर लो, फिल्म नहीं चलती. कई बार बड़ी फिल्म भी प्रमोशन करने के बाद नहीं चलती, जबकि छोटी फिल्म बिना प्रमोशन के चल जाती हैं. दक्षिण में फिल्मों का प्रमोशन केवल एक सप्ताह में होता है, जिससे फिल्म के प्रति लोगो की रूचि बनी रहती है. वहीं प्रमोशन अगर हम एक दो महीने से करते हैं तो बार-बार एक बात रिपीट होती रहती है. आजकल प्रमोशन एक इंटरप्राईज हो चुका है, जहां लोग एक दूसरे की प्रॉफिट को देखने लगे हैं.

प्र. क्या आपको स्टारडम खत्म हो जाने का डर कभी सताता है? आप अपने आप को कैसे ‘कूल’ रखते हैं?

अभी तक सोचा नहीं है. मैं हमेशा चाहता हूं कि मुझे काम मिलता रहे. ‘मनी’ और ‘फेम’ मुझे कभी भी आकर्षित नहीं करती. मुझे पैसा पसंद है जिससे मुझे हर तरह के ऐशोआराम मिल रहा है. पर मैं यह जानताहूं कि यह हमेशा नहीं रहेगा. ये सही है कि जितना अधिक पैसा और प्रसिद्धी आपके पास रहेगी, जिंदगी उतनी ही कठिन होगी, जिसमें आपके खुद का व्यक्तित्व प्रभावित होता है. मैं इसे संतुलित करने के लिए काम के साथ-साथ अपने माता-पिता, बहन के अलावा अपने मित्रों को भी समय देता हूं. नहीं तो आप प्रसिद्दी और पैसे के पीछे भागते-भागते अपने परिवार और दोस्तों को खो देंगे, ऐसे में निश्चित ही आप अकेले रह जायेंगे. इसलिए जब मैं अपने परिवार और दोस्तों के बीच में होता हूं तो अपना मोबाइल बंद कर देता हूं, ताकि उस पल को मैं पूरी तरह उनके साथ रहूं. सेलिब्रिटी स्टेटस जितना बढ़ेगा, उतना ही मेरा सामाजिक दायरा कम होता जायेगा. मैं इससे डरता हूं और अभी से सब रिश्तों को सम्हाल रहा हूं.

मैं बहुत गुस्से वाला हूं, पर अपने आपको शांत रखने की हमेशा कोशिश करता हूं. अभिनय करने से पहले मैं मेडिटेट करता हूं. सही खाना, वर्कआउट और नींद ठीक होने पर मैं खुश रहता हूं. इससे मेरा तनाव भी कम होता है. मैं ‘आउटब्रस्ट’ नहीं होता और अपने आप को कंट्रोल करना जानता हूं. कई बार ऐसा हुआ है कि मैंने कोई बात कह दी और बाद में मुझे पछताना पड़ा.

प्र. पहली फिल्म से लेकर अब तक की फिल्म के दौरान अपने आप में क्या बदलाव महसूस करते हैं?

पहली फिल्म में मै कुछ नहीं जानता था. किसी को पहचानता नहीं था. मुझे वैनिटी वैन में बैठने के लिए कहा गया. मैं वहां बैठकर ‘रेस्टलेस’ होकर बुलाये जाने की अपेक्षा करता रहा. इस तरह आदित्य चोपड़ा ने मुझे हीरो बनाया. मैं समझता हूं कि वही मेरा सबसे ईमानदार परफोर्मेंस था. अभी तो सबकुछ पता है. इसका श्रेय आदित्य चोपड़ा को जाता है. इसलिए मैं उन्हें हमेशा प्राउड फील करवाना चाहता हूं. मुझे याद आता है कि पहली फिल्म के दौरान मैं बहुत इमोशनल भी हो गया था, क्योंकि इससे पहले उन्होंने केवल शाहरुखखान को लीड रोल में लिया था. संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा मेरे लिए खास निर्देशक हैं.

प्र. आप अपनी कंट्रोवर्सी को कैसे लेते हैं?

कंट्रोवर्सी तो आती हैं, पर उसे मैं अधिक महत्व नहीं देता. हमेशा सोच समझ कर हर काम करने की कोशिश करता हूं, पर अगर कुछ गलत हो भी जाय तो माफी भी मांग लेता हूं.

प्र. क्या नोट बंदी का आपकी फिल्म पर कुछ असर पड़ेगा?

नहीं, फिल्म अच्छी है, असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि मनोरंजन भी डेली लाइफ का एक पार्ट है और लोग अवश्य मैनेज कर लेंगे. मुझे लगता है कि ये सबकी समस्या है जो थोड़े दिनों बाद ठीक हो जाएगी. 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें