स्पिनच चीज नाकी ट्राई किया क्या?

सामग्री

– 2 उबले आलू

– 1/2 कप पालक बारीक कटा

– 1/2 कप चीज कसा

– 1/2 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर

– 1×1/2 बड़े चम्मच सूजी

– 2 बड़े चम्मच मक्खन

– 1 हरीमिर्च कटी

– लाल, पीली व हरी शिमलामिर्च बारीक कटी

– नमक स्वादानुसार

विधि

एक बाउल में उबले आलू मैश करें. इस में नमक, पालक, चीज और सूजी डाल कर मैश करें व छोटी बौल्स बनाएं. बौल्स को 10-15 मिनट स्टीमर में स्टीम करें. एक पैन में मक्खन गरम कर हरीमिर्च, तीनों शिमलामिर्च व स्टीम नाकी को सौते करें. ऊपर से कालीमिर्च पाउडर बुरक गरमगरम सर्व करें.           

व्यंजन सहयोग:

अनुपमा गुप्ता

मेकअप के नए नियम

अगर आप को पार्टी में अलग व खास दिखना है तो कुछ नया ट्राई करना ही होगा. लेकिन ज्यादातर महिलाएं अपने लुक के साथ ऐक्सपैरिमैंट करना पसंद नहीं करतीं. उन्हें लगता है कि पता नहीं कैसा लगेगा, उन पर सूट करेगा भी या नहीं. यही वजह है कि वे हर अवसर पर एक ही तरह का मेकअप करती हैं.

अगर आप चाहती हैं कि सब की निगाहें आप पर टिकें तो कुछ अलग ट्राई करना सीखें. आरती मेकओवर की मेकअप आर्टिस्ट रीतू अरोड़ा बता रही हैं मेकअप के कुछ खास तरीके. आप भी इन से अपने लुक में बदलाव ला सकती हैं:

आई मेकअप

मेकअप की शुरुआत हम फेस से करते हैं, लेकिन शुरुआत हमेशा आई मेकअप से करनी चाहिए ताकि अगर ऐक्स्ट्रा प्रोडक्ट गिर भी जाए तो बेस खराब न हो. आई मेकअप के लिए सब से पहले आंखों पर आई प्राइमर लगाएं. इस के बाद आईब्रोज के ऊपर और नीचे के हिस्से पर आई बेस लगाएं. इस से आईब्रोज शार्प नजर आती हैं. अगर आप के पास आई बेस नहीं है, तो आप आईब्रोज डिफाइन करने के लिए व्हाइट पैंसिल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आईब्रोज डिफाइन करने के बाद आप क्रीम बेस्ड रैड आईशैडो लगाएं. मेकअप में कोई भी प्रोडक्ट अप्लाई करने से पहले अच्छी तरह मिक्स जरूर कर लें. अकसर महिलाएं यह मिस्टेक करती हैं कि प्रोडक्ट लगाने के बाद मिक्सिंग नहीं करतीं, जिस की वजह से मेकअप में फिनिशिंग नहीं आती. इसलिए मिक्सिंग जरूर करें. आईशैडो लगाने के तुरंत बाद ग्लिटर लगाएं ताकि क्रीम बेस्ड आईशैडो पर ग्लिटर सही से डिपौजिट हो जाए.

इस के बाद व्हाइट व पर्ल हाईलाइटर मिक्स कर के आईब्रोज के नीचे लगाएं. मेकअप में डैप्थ दिखाने के लिए आंखों पर फिर से ब्लैक शैडो लगा कर अच्छी तरह मिक्स करें. देखने पर ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप ने मेकअप किया नहीं वरन थोप रखा है. अब आंखों पर लाइनर लगाएं. लाइनर हमेशा जैल लें. लाइनर के बाद काजल व मसकारा लगाएं.

फेस मेकअप

मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे की क्लीनिंग करें. क्लीनिंग के बाद बारी आती है टोनिंग और मौइश्चराइजेशन की. लेकिन आजकल प्राइमर में ही मौइश्चराइजर मिला रहता है, इसलिए मौइश्चराइजेशन स्टैप को छोड़ सकती हैं और टोनिंग के बाद सीधे फेस पर प्राइमर अप्लाई कर सकती हैं. प्राइमर लगाने के बाद अच्छी तरह मिक्स करें, फिर कंसीलर लगाएं. अब कंसीलर को कवर करने के लिए डर्मा बेस लगा कर अच्छी तरह मिक्स करें. अंत में बेस को ट्रांसलूशन पाउडर से लौक करें.

हेयरस्टाइल फौर डिफरैंट लुक

सब से पहले इयर टू इयर पार्टिशन करें. अब फ्रंट के बालों को अलग करें. फिर क्राउन एरिया से बाल ले कर बैककौंबिंग करें. बैककौंबिंग के बाद हेयर स्प्रे करें. हेयर स्प्रे जितना दूर से करेंगी हेयरस्टाइल उतना ही अच्छा बनेगा. पीछे के आधे हिस्से में भी ऐसा ही करें. पूरा होने के बाद ऊपर से नीटनैस के लिए हेयर स्प्रे जरूर करें. अब हाफ एरिया पर पिन लगाएं. इस के बाद पिन के नीचे के बालों की हलके हाथों से बैककौंबिंग करें. फिर छोटेछोटे सैक्शन ले कर ऊपर से स्मूद कर के हेयर स्प्रे करें और रोल कर के बौब पिन लगा लें. अब आगे के बालों को साइड पार्टिशन कर के बैककौंबिंग करें. बैककौंबिंग के बाद हेयर स्प्रे जरूर करें और ऊपर से हलका सा स्मूद कर के फोल्ड करें. अंत में हेयर ऐक्सैसरीज लगाना न भूलें.

लिप मेकअप

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से लिप लाइनिंग बहुत जरूरी है खासकर उन महिलाओं के लिए जिन का अपर लिप पतला और नीचे का बहुत मोटा होता है. इसलिए पहले लिपलाइनर से लाइनिंग करें, उस के बाद लिपस्टिक लगाएं. अंत में हाई पिगमैंट ग्लिटर लगाना न भूलें.

मेकअप करते समय सारा ध्यान चेहरे पर ही होता है ताकि मेकअप परफैक्ट हो और खूबसूरत लगे. लेकिन क्या आप जानती हैं कि हेयरस्टाइल से भी चेहरे को परफैक्ट शेप दी जा सकती है? अब मेकअप के साथसाथ हेयरस्टाइल पर भी ध्यान दें ताकि देखने वाला आप को देखता ही रह जाए.

फेस कंटूरिंग

कंटूरिंग से फीचर्स को उभारा जाता है. ओवल शेप के अनुसार चेहरे की कंटूरिंग करें. इस के लिए इयर टौप टू फेस हौलो लाइन तक कंटूरिंग करें. जब कंटूरिंग करें तो ब्लैंड करना न भूलें ताकि चेहरा नैचुरल दिखे.

ब्लशर

ब्लशर में महिलाएं अकसर यह मिस्टेक करती हैं कि वे हमेशा पिंक ब्लशर लगाना पसंद करती हैं, जबकि पिंक के बजाय औरेंज व पीच ब्लशर को मिक्स कर के लगाना चाहिए. सब से अच्छा तरीका है कि आप अपनी स्किनटोन के अनुसार ब्लशर का चुनाव करें. डार्क स्किन है, तो लाइट कलर के ब्लशर का चुनाव करें, जबकि फेयर स्किन पर नैचुरल कलर अच्छे लगते हैं.

इंडोवैस्टर्न मेकअप

फेस मेकअप

फेस क्लीनिंग व टोनिंग के बाद चेहरे पर मेकअप फौरऐवर का प्राइमर लगाएं. एअरब्रश मेकअप में कई महिलाएं कंसीलिंग नहीं करतीं. यह गलत है. एअरब्रश मेकअप में भी कंसीलिंग जरूरी है. कंसीलर चेहरे के दागधब्बों को छिपाने में मदद करता है. एअरब्रश मशीन में कंसीलर डाल कर धीरेधीरे राउंड मूव कर के स्प्रे करें.

आई मेकअप

आंखों पर सब से पहले आई बेस लगाएं, फिर सैंटर पार्ट में पीकौक कलर का आईशैडो अप्लाई करें. आईशैडो लगाने के तुरंत बाद ही हाईलाइटर लगाएं. इस के बाद लाइनर लगाएं. लाइनर लगाते समय ध्यान रखें कि वैस्टर्न मेकअप में लाइनर बहुत ज्यादा डिफाइन न करें. लाइनर लगाने के बाद इनर कौर्नर्स पर यलो शैडो लगा कर मर्ज करें. इस के बाद ग्रीन और ब्लैक शैडो से आंखों की गहराई को उभारें. फिर हाईलाइटर लगाएं, इस के बाद ग्रीन मैटेलिक आईलाइनर से फिनिश टच जरूर दें.

ब्लशर

ब्लशर लगाने का सब से आसान तरीका है कि अपने गालों को पाउट बना कर लगाएं, ब्लशर में पिंक, औरेंज व पीच कलर का चुनाव करें.

लिप मेकअप

पहले लिप पैंसिल से लिप की आउटलाइनिंग करें, फिर उसी से लिपस्टिक लगाएं.

हेयरस्टाइल

सब से पहले इयर टू इयर पार्टिशन करें. इस के बाद पीछे के बालों को ले कर पोनी बना लें. फिर क्राउन एरिया पर स्टफिंग लगा कर पिन से सैट करें. अब सैंटर एरिया से सैक्शन ले कर बैककौंबिंग करें और स्टफिंग से कवर करें. इस के बाद दोनों साइड से सैक्सन ले कर स्टफिंग को कवर करें. अब आईब्रोज को गाइड लाइन मान कर सैंटर भाग को अलग कर लें. फिर साइड के बालों में बैककौंबिंग कर के हेयर स्प्रे करें और हलके हाथों से ऊपरी हिस्से को नीट लुक दें.

दूसरी साइड के बालों में भी ऐसा ही करें. फिर सैंटर के बालों के छोेटेछोटे सैक्सन ले कर बैककौंबिंग करें और साइड में ला कर बौब पिन लगाएं. अब चोटी में स्टफिंग लगा कर पिन से सैट करें. फिर ऊपर से जूड़ा नैट लगाएं. ध्यान रहे जूड़ा नैट को भी पिन से सैट करें ताकि हिले नहीं. इस के बाद 2 आर्टिफिशियल चोटियां लें. उन पर भी हेयर स्प्रे करें. फिर जूड़े के ऊपर लगा कर पिन से सैट करें. अब एक सैक्शन ले कर नौट बनाएं और जूड़े के ऊपर फिक्स करें. एक सैक्शन छोड़ कर बाकी सारे सैक्शन से इसी तरह नौट बना कर जूड़े पर लगाएं.

अंत में आखिरी सैक्शन को 2 भागों में बांटें और ट्विस्ट कर के हेयर स्प्रे करें. फिर फैंटसी कौंब में 1-1 सैक्शन डाल कर बन के अंदर से निकालें.

-मेकअप आर्टिस्ट रीतू अरोड़ा से एनी अंकिता द्वारा की गई बातचीत पर आधारित

फेब के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए

रजिस्टर कराएं: 9650966493

शाहरुख नहीं कर सकते सेक्स पर बात

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और उनके किड्स हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. शाहरुख ने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में बच्चों के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की. शाहरुख ने कहा कि वो सुहाना और आर्यन के साथ सेक्स को लेकर बात करने में झिझक महसूस करते हैं. शाहरुख ने कहा कि वो अपनी इस झिझक को कोई कमी नहीं समझते.

शाहरुख मानते हैं कि उनके बच्चों को सेक्स एज्यूकेशन की उनसे बेहतर जानकारी है. जब शाहरुख से पूछा कि वो अपने बच्चों से किस तरह की बात करते हैं. इसके जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा मुझे सेक्स एज्यूकेशन की क्लासेज मेरी मां ने दी हैं.

शाहरुख ने आगे कहा कि पर्सनली मैं बेहद शर्मीला हूं और हो सकता है कि मैं अपने बच्चों को सेक्स के बारे में एज्यूकेट नहीं कर सकता, इसलिए मैं इसका जिक्र भी नहीं करता.

शाहरुख ने कहा, कभी-कभी उनके साथ फिल्म देखते हुए मुझे लगता है कि वो इस मामले में मुझसे थोड़े से ज्यादा एजुकेटड हैं, उन्होंने हंसते हुए कहा कि शायद मुझे उनसे क्लास लेनी चाहिए.

बच्चों की परवरिश के बारे में शाहरुख ने कहा कि, मेरे पास अपने बच्चों और जिन्हें मैं प्यार करता हूं, उनके लिए सिंपल फिलॉसफी है. दो पहलुओं पर मैं कभी सवाल नहीं करता.

पहला- उनका एक्शन, जो कि मुझे लगता है कि सब कुछ अच्छा है.

दूसरा- उनका ये जवाब, ‘मुझे नहीं पता’. ये सबसे बेहतर जवाब है.

शाहरुख ने कहा, स्कूल टाइम में जब आपसे कोई सवाल पूछा जाता है और आप कहते हो, आपको नहीं पता, यह अक्सर थोड़ा अपमानजनक होता है. सही पता करना एक बच्चे का अधिकार है और अब बड़े शख्स का भी.

“नाकामी का डर हमेशा रहेगा”

फिल्मों की सफलता के मामले में आलिया भट्ट की किस्मत अच्छी रही है लेकिन जिंदगी में नाकामी का डर उन्हें हमेशा डराता है.

अपने चार साल के फिल्मी करियर में 23 वर्षीय अदाकारा की एक फिल्म फ्लॉप हुई और आलिया का कहना है कि यह असफलता उनके लिए एक सबक रही जिसने उन्हें मजबूत होना सिखाया.

आलिया ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘नाकामी के डर से कभी नहीं उबर पाऊंगी. अतीत में मेरी एक फिल्म नहीं चली और जो हुआ उससे मैं खुश हूं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो मुझे पता ही नहीं चलता कि सफल न होने पर कैसा महसूस होता है.’

उन्होंने कहा, ‘यह प्रक्रिया का हिस्सा है. आपको खड़ा होने के लिए गिरना चाहिए. महत्वपूर्ण है कि आपको पता होना चाहिए कि ऐसी स्थिति आए तो क्या करना चाहिए.’ ‘उड़ता पंजाब’ में अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाली अदाकारा ने कहा कि वह अपने करियर के बारे में ज्यादा नहीं सोचतीं और जो चीजें हुई उससे खुश हैं.

आलिया ने अभिनेता वरूण के साथ करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से करियर की शुरुआत की थी. बाद में यह दोनों ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में नजर आए थे. दोनों की जोड़ी आगामी दिनों में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में नजर आएगी.

डायरेक्टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ का इनाम

अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पर मुश्किलों के बादल छा गए हैं. मथुरा के संतों ने फिल्म में नंदगांव और बरसाना गांव के लड़का-लड़की की शादी दिखाने पर नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं एक महापंचायत में फिल्म के डायरेक्टर नारायण सिंह की जुबान काटने पर 1 करोड़ के इनाम की घोषणा तक कर दी गई है.

बरसाना गांव में हुई इस महापंचायत में संतों ने डायरेक्टर पर फिल्म में शादी के इस सीन से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ऐसा दिखाकर सालों से चली आ रही गांव को परंपरा को तोड़ा गया है, जिसके मुताबिक इन दो गांव के लड़का-लड़की आपस में शादी नहीं कर सकते. क्योंकि लंबे समय से दोनों गांवों के बीच शादी ना करने का रिवाज है. दरअसल इनमें से एक गांव भगवान कृष्ण और दूसरा राधा का है.

महापंचायत में 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए, जिसमें 6 गांव के प्रधान, संत और स्थानीय लोग भी शामिल थे. इस महापंचायत से तीन दिन पहले ही बरसाना पंचायत के 20 प्रधानों ने शादी के इस दृश्य के खिलाफ याचिका दायर की थी. विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्देशक ने प्रेसवार्ता कर साफ कर दिया है कि फिल्म में बरसाना और नंदगांव के वैवाहिक संबंधो का सीन नहीं दिखाया जाएगा.

पैन कार्ड है बहुत जरूरी

नोट बैन के फैसले के बाद से सरकार ने ट्रांजैक्शन और पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर नियमों में अहम बदलाव किए है. बैंक से ट्रांजैक्शन में किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना न हो इसके लिए आयकर विभाग बैंक में पैसे जमा कराने वालों पर नजर रख रहे हैं. इसी के लिए इनकम टैक्स एक्ट् एंड रूल के तहत प्रावधान 14बी में संशोधन किया है. नए नियम के अनुसार अब 50 हजार से 2.5 लाख रुपए तक के डिपॉजिट पर सरकार नजर रख रही है. आपको बता दें कि इनकम टैक्स एक्ट एंड रूल में समय समय पर बदलाव किया जाता है.

पैन कार्ड क्यों जरूरी?

देश में अधिकांश वित्तीय लेन-देन के लिए आपको परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन कार्ड) की जरूरत होती है. पैन कार्ड की मदद से कई तरह की सुविधाएं हासिल की जा सकती हैं. बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या आयकर रिटर्न फाइल करना हो या फिर एक सीमा तक बैंक ट्रांजैक्शन, सभी जगह पैन कार्ड की जरूरत होती है. आपको बता दें कि ये नियम इनकम टैक्सए एक्ट एंड रूल-1962 के प्रावधान 14बी के तहत स्पष्ट किया हुआ हैं.

किस स्थिति में पैन दिखाना जरूरी?

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नोटबंदी के बाद से पैन कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है. 50 हजार रुपए से कम की राशि बार-बार बैंक में जमा कराने पर भी आप आयकर विभाग की नजर में आ सकते हैं.

यदि 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच अपने बैंक अकाउंट में कई बार 2.5 लाख या इससे ज्यादा रकम जमा कराते हैं तो बैंक इसकी जानकारी आयकर विभाग को देगा. इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड की पूरी जानकारी देनी होगी. वास्तव में पैन कार्ड देने से बचने के लिए 50 हजार रुपए से कम राशि कई बार बैंक अकाउंट में जमा करते हैं तो उनके लिए भी नियमों में बदलाव किए हैं. जिनके अकाउंट पैन से जुड़े नहीं हैं, उन्हें अब 50 हजार रुपए से ज्यादा नकदी जमा कराने पर पैन कार्ड दिखाना जरूरी होगा.

यदि आप बैंकिंग कंपनी या को-ऑपरेटिव बैंक से एक दिन में 50 हजार रुपए से अधिक के बैंक ड्रॉफ्ट खरीदते हैं तो आपको पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. वहीं, आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए भी पैन होना जरूरी है.

यदि आप बैंकिंग कंपनी या को-ऑपरेटिव बैंक से एक दिन में 50 हजार रुपए से अधिक के पे ऑर्डर्स या बैंकर्स चेक खरीदते हैं तो आपको अपना पैन कार्ड दिखाना आवश्यक है.

विंटर में मोक पाउट से पाएं ग्लैमरस अवतार

विंटर में अक्सर अपने लुक्स को लेकर आप परेशान रहती हैं और अपने समर एक्सपेरिमेंट्स को मिस करती हैं. इस विंटर ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम आपके लुक को ग्लॉसी और ग्लैमरस बनाए रखने के लिए लाए हैं, जरूरी और आसान टिप्स. तो इस विंटर अपने लुक में ग्लैमर एड करिए मोक (कॉफी) पाउट के साथ…

इस साल आपकी विंटर को ग्लैमरस बनाने के लिए क्रिम्जन (गहरा लाल), क्रैन्बेरी कलर ( करौंदे का रंग) ब्लैकेस्ट बेरी, ऑक्सब्लड और चॉकलेट शेड्स ट्रेंड में हैं.

लिपस्टिक में आपको मैट लुक पसंद है तो डार्क मैट शेड्स में वाइन,प्लम, मसाला और कॉफी शेड्स के साथ आप किसी भी विंटर आउटफिट में कमाल लग सकती हैं. एक खास बात जो आपको याद रखनी है, वो यह है कि लिपस्टिक एप्लाई करने से पहले मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें.

मेकअप एक्सपर्ट्स के अनुसार इस विंटर आई मेकअप इतना हाई-लाइट नहीं होगा. इसलिए आप अपने लिप कलर और शेड के साथ खासे एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. वैम्पायर लुक के लिए आप ब्लैकेस्ट बेरी, ऑक्सब्लड, एक्स्ट्रा डार्क मरून और वॉइलेट कलर को चुन सकती हैं.

पेस्टल और ब्राइट पिंक कलर के साथ आप हॉट समर फील को सर्दियों में भी एंजॉय कर सकती हैं.

अगर आपको लाल होंठ ही पसंद आते हैं तो सर्दियों में गर्माहट भरा लुक पाने के लिए आप लाल रंग के रूबी, ब्लड, चेरी, ब्रिक और कैंडी जैसे शेड्स ट्राई कर सकती हैं.

नेचुरल लिप कलर के लिए आप न्यूड ग्लॉसी, बेंज, मोक शेड्स अपनाएं. इससे आपको परफेक्ट लुक के साथ ही नेचुरल एनर्जी भी महसूस होगी.

हिमालय की गोद में बसा नेपाल

हिमालय की गोद में बसा दुनिया का खूबसूरत देश नेपाल सदियों से सैलानियों का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा है. यह दक्षिण एशिया का एकमात्र देश है जो ब्रिटिश उपनिवेशवाद से बचा रहा. विदेशी मुद्रा और आमदनी का सबसे बड़ा जरिया यहां का पर्यटन विभाग है. हर साला लाखों की संख्या में पर्यटक इस खूबसूरत देश को देखने के लिए आते हैं.

खूबसूरती और भव्यता के लिए प्रसिद्ध प्राचीन मंदिरों का शहर काठमांडू कला और संस्कृति का केंद्र है. हिमालय की पहाड़ियों से घिरा हुआ काठमांडू नगर यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल है. यह नगर अपनी संस्कृति और परंपराओं के अतिरिक्त विशिष्ट शैली में बनेघर के लिए भी विश्व विख्यात है. यहां के मंदिरों की विश्व में अपनी अलग ही पहचान है जिसे देखने के लिए दुनियाभर के सैलानी यहां पहुंचते हैं. पशुपतिनाथ मंदिर उनमें से एक है. काठमांडू के पूर्वी हिस्से में बागमती नदी के तट पर स्थित यह मंदिर हिन्दू धर्म के आठ सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है. यह नेपाल में यह भगवान शिव का सबसे पवित्र और बड़ा मंदिर है.

पशुपतिनाथ मंदिर दुनियाभर के हिन्दूतीर्थ यात्रियों के अलावा गैर हिन्दू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी रहा है. सावन के महीने में यहां श्राद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनती है. हिन्दूतीर्थ यात्रियों के लिए इस मंदिर का ठीक उतना ही महत्व है जितना भारत में केदारनाथ मंदिर. अगर इस मंदिर की संरचना के बारे में बात की जाए तो इसे एक मीटर ऊंचे चबूतरे पर स्थापित किया गया है. चौकोर आकार के बनी इस मंदिर की चार दरवाजे हैं. दक्षिणी द्वार पर तांबे की परत पर स्वर्ण जल चढ़ाया हुआ है. बाकी तीन पर चांदी की परत है. ऐसी मान्यता है कि मुख्य मंदिर में महिष रूपधारी भगवान शिव का शिरोभाग है, जिसका पिछला हिस्सा केदारनाथ में है. जिस नगर में यह मंदिर है उसके चारों ओर पर्वत मालाएं हैं, जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. समुद्रतल से 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित काठमांडू शहर में मंदिरों के अलावा देखने के लिए और भी बहुत कुछ है.

बुद्धा स्तूप

तिब्बती बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक यह स्तूप नेपाल का सबसे विशाल स्तूप है. यहां से सम्पूर्ण काठमांडू का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है.

गार्डन ऑफ ड्रीम

थामेल एवं पूर्व रॉयल पैलेस के समीप यह सुंदर और ऐतिहासिक गार्डन ‘गार्डन ऑफ सिक्स सीजन’ के नाम से प्रसिद्ध है जिसे 1920 में स्थापित किया गया है. इस गार्डन की खास बात यह है कि इसे एडवर्डियन स्टाइल में डिजाइन किया है.

नारायणहिती महल संग्रहालय

दशकों तक राजशाही की आन बान और शान का प्रतीक रहेनेपाल के नारायणहिती महल को 2009 में संग्रहालय घोषित किया गया. काठमांडू का यह खूबसूरत महल नेपाल राजाओं का निवास स्थान रहा है.

फ्रीक स्ट्रीट

यह काठमांडू की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है जहां सैलानियों की भींड़ आज भी उमड़ती है. इसके अलावा काठमांडू में स्वयंभू, नासल चौक, थेमल चौक पर्यटन के मुख्य आकर्षण हैं.

युवाओं में क्षमतायें बहुत हैं: अनुकृति शर्मा

उत्तराखंड की रहने वाली और दिल्ली, लखनऊ में अपनी पढाई पूरी करने वाली अभिनेत्री और मॉडल अनुकृति गोविंद शर्मा कहती हैं, आज के युवाओं की क्षमताओं का पता लगाना बेहद मुश्किल है. वह हर अवसर को अपने हिसाब से मोड़ने में सक्षम हैं. यही वजह है कि वह इंटरनेट और मीडिया से मिलने वाली सहूलियतों को अपने अनुकूल करने में सफल हो रहे हैं. जिन प्रतिभाओं की चर्चा नहीं होती थी वह कहीं अंधेरे में पड़ी रहती थी वह अब इंटरनेट और यूटयूब के जरीये दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में सफल हो रहे हैं. ऐसे कई वीडियो उदाहरण बन गये हैं. जरूरत इस बात की है कि इस माध्यम का प्रयोग बेहद समझदारी और जिम्मेदारी के साथ हो.

बायोटेक्नाली से ग्रेजुएट करने के बाद अनुकृति गोविंद शर्मा ने साउथ की फिल्मों से एक्टिंग की शुरूआत की. तमिल और तेलगू की फिल्मों से एक्टिंग शुरू करने के बाद अनुकृति ने फैशन शो और मॉडलिंग में कदम रखा. सभी बड़े टॉप के डिजाइनर के साथ रैंप शो किया. वह मॉडलिंग के लिये पूरी तरह से फिट है. साउथ फिल्मों में काम करने के बाद भी वह स्लिम ट्रिम बनी रही.

अनुकृति गोविंद शर्मा ने अब युवाओं को मंच देने के लिये हैदराबाद में अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोला है. इसमें ब्यूटी, लाइफस्टाइल, शॉर्ट फिल्में, डाक्यूमेंट्री, मेकअप, म्यूजिक एलबम, वीडियो सभी की जानकरियां होगी.

अनुकृति कहती हैं इसके जरीये केवल युवाओं को मंच दिया जायेगा. यूट्यूब के जरीये यह दुनिया के सामने आयेगा. वह कहती हैं युवा अपने लिये हमारे प्रोडक्शन के जरीये सब कुछ तैयार करा सकते हैं.अनुकृति ने अपने ब्राइडल मेकअप और ब्राइडल पोशाकों को लेकर नई पहल शुरू की है. इसे गोविंद आशा ब्राइडल टीवी पर देखा जा सकता है. वह कहती है कि इसके जरीये छोटे छोटे शहरों की प्रतिभाओं को देश विदेश में अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा.

निर्माताओं को निहलानी की सलाह

‘केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड’ के चेअरमैन पहलाज निहलानी ने कुछ फिल्म ट्रेंड पत्रिकाओं में अपनी तरफ से निर्माताओं के नाम एक अपील छपवायी है. इस अपील में पहलाज निहलानी ने नोट बंदी की वजह से पैदा हुए हालात के सामान्य होने तक ‘डिअर जिंदगी’, ‘कहानी 2’, ‘बेफिक्रे’ और ‘दंगल’ फिल्म के निर्माताओँ से अपील की है कि वह अपनी अपनी फिल्मों के प्रदर्शन को स्थगित कर समय का इंतजार करें.

पहलाज निहलानी ने अपनी इस अपील में लिखा है कि “नोट बंदी की वजह से दस नवंबर से थिएटरों में दर्षक नहीं पहुंच रहे हैं. मल्टीप्लैक्स के लिए दर्षक ऑनलाइन टिकट खरीद रहा है. पर हर सिनेमा घर में ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा नहीं है. जिसके चलते मटीप्लैक्स में 20 से तीस प्रतिशत लोग ही टिकट खरीद पा रहे हैं. जबकि सिंगल थिएटर में टिकट तो नगद पैसे से ही खरीदे जा सकते हैं, जिसके चलते सिंगल थिएटरो में टिकट सबसे कम बिक रहे हैं. लोग अभी अपने पुराने नोटों के बदलवाने में व्यस्त हैं. इसलिए मैं निर्माताओं से कहना चाहूंगा कि उन्हें कुछ समय इंतजार करना चाहिए और जब बाजार में नगदी के हालात सुधर जाएं, तब वह अपनी फिल्म के प्रदर्शन की तारीखें तय करें.”

अब कौन सा फिल्म निर्माता ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ के चेअरमैन पहलाज निहलानी की इस अपील पर क्या कदम उठाएगा, यह तो वक्त ही बताएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें