क्या आप भी चाहती हैं पिंक लिप्स?

होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्‍या नहीं करतीं. लिपस्टिक, लिप बाम, मॉइश्‍चराइजर और ना जाने क्‍या-क्‍या लगाती है. लेकिन होंठो पर लगाये जाने वाले ऐसे कई प्रोडक्ट होते हैं जो कुछ समय बाद होठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. आपकी एक मुस्कान आपके चेहरे की खूबसूरती और बढ़ा देता है और स्माइल पिंक लिप्स से हो तो फिर बात ही क्या है.

गुलाबी होंठ किसी भी चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बड़ा देते हैं. वहीं होंठ काले होने पर बहुत आकर्षक चेहरा भी ज्यादा सुंदर नहीं लगता. महिलाएं अपने होंठों के रंग को लेकर पुरुषों से ज्यादा सोचती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी लिप्स गुलाब की पंखुडियों की तरह गुलाबी हों तो इन बातों का रखें ध्यान.

होंठों की हटाएं डेड स्किन

होंठों का काला होना डेड स्किन के कारण भी हो सकता है. इससे बचने के लिए रोज सुबह ब्रश करते समय अपने होंठों को हल्के हाथों से रगड़ं. जिससे कि इसकी डेड स्किन निकल जाएं और होंठ पिंक हो जाएं. दरअसल डेड स्किन के कारण लिप्स पर ड्राइनेस हो जाती है जिससे वे खराब दिखते हैं.

मॉइश्चराइज करें

हमारे होंठों को नमी की जरुरत होती है. ड्राई और रूखे लिप्स कालेपन के शिकार हो जाते हैं, इसलिए लिप्स को मॉइश्चराइज रखें. इसके लिए लिप्स पर लिप बाम लगाएं जिससे कि आपके होंठों को मॉइश्चर बना रहें. और आपको लिप्स पिंक रहें.

अपने लिप्स में बार-बार जीभ न लगाएं

कई लोगों की आदतें होती हैं कि वह अपने होंठों पर बार-बार जीभ लगाती है. लेकिन आपको पता है कि आपके होंठों का काले होने का कारण एक ये भी हो सकता है. इसलिए आपको अपनी इस आदत को छोड़ना होगा. माना जाता है. बार-बार जीभ फेरने से आपकी होंठों की रंगत चली जाती है. जिससे आपके होंठों में कालापन बढ़ जाता है.

सनब्लॉक का करें यूज

सूर्य की पराबैंगनी किरणें सिर्फ आपकी स्किन को ही नुकसान नहीं पंहुचाती है, बल्कि आपको होंठों को भी नुकसान पंहुचाता है. इसके कारण आपको होंठ रुखे होने के साथ-साथ काले भी हो जाते है और फटने भी लगते है. अत: इससे बचने के लिए अपने लिप्स पर भी सनब्लॉक लगाएं. सनब्लॉक से सूरज की यूवी किरणों का होंठो पर कम असर पड़ेगा.

LGBT couples यहां जरूर जायें

LGBT कपल्स हर जगह की यात्रा करने में सहज नहीं होते. चारों तरफ से आने वाली बातों की फुसफुसाहट, चोर नज़रों से देखने वाली आंखें, हमेशा घूरने वाली आंखें, ये सब उनको हर तरफ मिल जाते हैं. हमारा देश कामसूत्र और खजुराहो का देश है, पर यहां LGBT रिश्तें कानून अपराध हैं. LGBT ही क्यों, पब्लिक में किस करना या फिर हाथ पकड़ना से भी लोगों को आपत्ति है. अगर आप थोड़ा ध्यान न रखें तो संस्कृति बचाने के नाम पर आप लात-घूंसों और यहां तक की जबरन शादी का शिकार भी हो सकते हैं.

यहां हम आपको ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां लेस्बियन और गे कपल पूरी तो नहीं पर थोड़ी आजादी से ट्रेवल कर सकते हैं.

दिल्ली

दिल्ली, देश की राजधानी, एक ऐसी जगह है जहां LGBT कपल्स आराम से अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. दिल्ली भारत की सबसे पहली जगह है, जहां से भारत में LGBT के समर्थन में आंदोलन शुरू हुआ था. इंडिया गेट के साथ-साथ दिल्ली की और भी जगहें हैं जहां घूमने जरूर जाएं. जैसे- गार्डेन ऑफ फाइव सेन्सस, दिल्ली हाट, बिरला मंदिर, कनॉट प्लेस आदि.

मुंबई

भारत की बॉलीवुड और फाइनेंशियल राजधानी मुंबई, ऐसी जगह है जहां गे कम्यूनिटी के लोग बिना किसी हिचकिचाहट या घबराहट के आराम से घूम सकते हैं. यह शहर आपकी निजी जिंदगी में कभी भी दखल नहीं देगी. पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) और शिव सेना के कार्यकर्ताओं से सावधान, आजकल इन्हें देश का कुछ ज्यादा ही ख्याल है!

अगर आप मुंबई में हो या वहां की यात्रा करने वाले हैं तो वहां के प्रसिद्ध स्थानों और नाइट क्लबों में जाना बिल्कुल भी ना भूलें. जैसे कि हार्ड रॉक कैफे और ब्लू फ्रॉग, पर्यटक स्थल जैसे- मुंबई सी लिंक, विक्टोरीया टर्मिनस, गेट्वे ऑफ इंडिया जरूर जायें.

आगरा

आगरा सबसे ज्यादा यात्रा किया जाने वाला स्थान है, खासकर के कपल्स द्वारा. और हो भी क्यों न, प्रेम का प्रतीक ताज महल यहीं तो है. यहां की यात्रा पर जरूर जाएं. आगरा के ऐसे ही कई सुंदर आकर्षण के केंद्र हैं, आगरा किला, चौसठ खंभा, जहांगीर महल, फतेहपुर सीकरी आदि. पर इन सब में ताजमहल सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

जयपुर

गुलाबी शहर कहा जाने वाला यह शहर भी उन जगहों में से एक है जहां LGBT कम्युनिटी के लोग आराम से घूमने का मजा ले सकते हैं. यह वही शहर है जहां प्राइड मार्च द्वारा LGBT के समर्थन में आंदोलन किए गये थे और यह जगह लेस्बियन या गे कपल के साथ कोई भी भेदभाव नहीं करती. जयपुर की यात्रा में आएं और यहां के सिटी पैलेस, जयगढ़ किले, जंतर मंतर और एल्बर्ट हॉल जैसे पर्यटक स्थलों का मजा लें.

बैंगलुरू

भारत का सबसे प्रगतिशील शहर होने के साथ साथ, बैंगलुरू ऐसे पर्यटक स्थलों में से एक है जहां LGBT यात्री आराम से यात्रा कर सकते हैं. इस शहर में सैर के लिए बहुत सारी जगह हैं और नाइट लाइफ के लिए शानदार केंद्र. बैंगलुरू के प्रमुख आकर्षण हैं, बैंगलुरू पैलेस, लाल बाग, बैंगलुरू का किला और इनोवेटिव फिल्म सिटी.

अपने प्यार के साथ इन जगहों पर जरूर जाइए और आपको हमेशा घूरने और असहज महसूस करने वाली आंखों से दूर शानदार वक्त बिताइए. आज ही होलीडे फिक्स करिए अपने प्यार के साथ.

आफत बनते आवारा पशु

जैसे जैसे देश में शहरीकरण बढ़ रहा है और लोगों को राह चलने और रहने में दिक्कत होने लगी है, वैसेवैसे ही आवारा पशुओं जैसे गायों, सांडों और कुत्तों की समस्याएं भी बढ़ रही हैं. गांवों में जानवर और आदमी साथ रह सकते हैं, क्योंकि सब के पास जगह काफी होती है पर शहरों की संकरी सड़कों और गलियों में हर इंच की कीमत होने लगी है और उसे यदि आवारा पशु शेयर करने लगें तो कठिनाई तो होगी ही.

गायों को तो भजभज मंडली ने आभा कवच दे दिया है और वे ठाट से कहीं भी बैठ कर ट्रैफिक रोकने का हिंदू धार्मिक हक रखती हैं. समस्या कुत्तों को ले कर भी होने लगी है. कुत्तों को जगह उतनी नहीं चाहिए होती पर उन के काटने से डर लगता है. ये भी शहरों और गांवों में एक आफत हैं. अफसोस यह है कि यदि गायों की सुरक्षा के नाम पर भगवाधारी खडे़ हो गए हैं तो कुत्तों की रक्षा के लिए टौप जींसधारी.

पशुप्रेम सही है. पशुओं के खिलाफ अत्याचार और हिंसा नहीं होनी चाहिए पर अवारा कुत्तों और गायों को शहरियों पर हमला करने की इजाजत भी नहीं दी जा सकती. चीन के माचो ने एक बार देश के सारे आवारा कुत्तों को मरवा दिया था. यह कू्ररता थी पर इस से शहरगांव साफ हो गए.

आज लोग अपने घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं कि कहीं कोई कुत्ता न काट ले, कोई गाय सींग न मार दे. यह अलग बात है कि उन से चोट लगती है, मौत यदाकदा ही होती है पर है तो दर्दनाक ही न. कुत्तों और गायों के प्रेमी तब तक तो उन्हें साथ रखते हैं जब तक वे उपयोगी होते हैं, फिर उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं. कुछ तो सड़कों पर मर जाते हैं पर जो जीते रहते हैं वे आफत बने रहते हैं. अब भगवाधारी और टौपजींसधारी आप को इन्हें कुछ कहने पर जेल में बंद करा दें या मार भी डालें तो बड़ी बात नहीं.  

कबीर और सलमान नहीं करेंगे साथ काम

लगता है सलमान और कबीर खान के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों ने एक साथ मिलकर ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं और अब दोनों ‘ट्यूबलाइट’ में भी साथ काम कर रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच अनबन चल रही है. सलमान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच क्रिएटिव डिफरेन्सेज हैं और दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई है कि दोनों ने भविष्य में एक साथ काम ना करने का फैसला लिया है.

कबीर तो शायद सब कुछ भूल कर आगे काम करने का फैसला ले भी लें लेकिन सलमान अगर गुस्से में आ गएं तो वो निश्चय ही कबीर के साथ काम नहीं करेंगे. जब कबीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह खबर गलत है.

दोनों के कॉमन दोस्तों का भी कुछ यही मानना है. वो कहते हैं, दोनों के बीच ‘बजरंगी भाईजान’ के समय भी मतभेद था लेकिन फिल्म ने 300 करोड़ रुपये कमाए और दोनों अब ‘ट्यूबलाइट’ में भी काम कर रहे हैं. हम भी यही चाहते हैं कि दोनों के बीच सब ठीक हो क्योंकि भविष्य में हम दोनों की जोड़ी को फिर से साथ देखना चाहते हैं.

पाकिस्तानी ‘चाय वाला’ बना मॉडल

इंस्टाग्राम पर फोटो अपडेट कर इंटरनेट पर तहलका मचा चुका पाकिस्तान का नीली आंखों वाला युवा ‘चाय वाला’ अब मॉडल बन गया है. सूत्रों के मुताबिक, रिटेल साइट फिटइन डॉट पीके ने अरशद खान (नीली आंखों वाला चाय वाला) के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है और उनका पहला शूट पहले ही आ चुका है.

उनकी एक तस्वीर 14 अक्टूबर को महत्वाकांक्षी फोटोग्राफर जिया अली द्वारा पोस्ट की गई. इसे लोकप्रिय अमेरिकी वेबसाइट ‘बजफीड’ सहित पश्चिम में अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

कोहट के अरशद 18 भाई-बहनों में से एक हैं और वह इस्लामाबाद के संडे बाजार में चाय बेचते थे. वह कभी स्कूल नहीं गए. अरशद को पता ही नहीं है कि उनकी यह तस्वीर किसने और कब ली थी.

..इसलिए बिग बॉस में आए हैं बानी और राहुल

बिग बॉस 10 के सभी कंटेस्टेंट्स को अब आप जान भी गए होंगे और पहचान भी गए होंगे. ये शो और भी मजेदार होता दिखाई दे रहा है. आम लोगों और सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के बीच के विवाद इसे और भी ज्यादा टीआरपी दिलाएगी. सेवक और मालिक का फंडा काफी इंट्रस्टिंग है.

हम आपको इस शो से जुड़े उन दो कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस शो में आने के लिए पहले कई बार मना कर चुके हैं. जी हां वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बानी जे और राहुल देव हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों को बिग बॉस में पिछले कई सीजन से बुलाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन हर बार ये दोनों ही इस ऑफर को ठुकरा रहे थे.

लेकिन इस बार बिग बॉस 10 में इन दोनों ने आने के लिए हां कर दी. इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. निश्चित तौर पर पैसा. जी हां, राहुल देव और बानी जे इस सीजन के ऐसे दो कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें सभी कंटेस्टेंट से ज्यादा रकम दी जा रही है.

सूत्रों की मानें तो, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक के किरदार से पॉपुलर हुए करन मेहरा को भी इस शो के लिए एक करोड़ रुपए की राशि दी जा रही है.

आपको बता दें कि बिग बॉस अपने कंटेस्टेंट को तीन कैटेगरी में रखता है और उसी के हिसाब से वीकली पे भी करता है. पिछले साल सलमान ने हर एपिसोड के लिए करीब 8 करोड़ रुपए लिए थे. पिछली बार हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट रिमी सेन थीं लेकिन न तो वह दर्शकों को पसंद आ सकीं और न ही प्रोडयूसर्स को फायदा पहुंचा सकीं. उम्मीद है कि इस बार वीजे बानी और राहुल देव शो के प्रोडयूसर्स को निराश नहीं करेंगे.

..तो संतुष्ट हैं अजय देवगन

अभिनेता व निर्माता अजय देवगन ने कहा कि उनकी निर्देशन की आगामी फिल्म ‘शिवाय’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने यू/ए प्रमाण-पत्र प्रदान किया है, जिससे वह संतुष्ट हैं.

अजय ने इस फिल्म का निर्देशन, निर्माण के साथ ही इसमें अभिनय भी किया है. उन्होंने ट्विटर पर साझा किया कि “सेंसर बोर्ड के अधिकारी प्रमाण-पत्र को लेकर बेहद सहयोगी रहे. शिवाय’ को यू/ए प्रमाण-पत्र दिया गया. सीबीएफसी के सहयोग के लिए पहलाज निहलानी का बेहद शुक्रगुजार हूं.”

‘शिवाय’ दिवाली के समय 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. उस दिन करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी रिलीज होगी. ‘शिवाय’ में अजय के साथ-साथ सायशा सैगल, इरिका कार, वीर दास और गिरीश आनंद मुख्य भूमिका में हैं.

मिनटों में जाने अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस

सर्विस क्लास के लिए पीएफ यानी भविष्य निधि बेहद अहम फंड है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इसमें जमा पैसे को रिटायरमेंट तक नही निकालना चाहिए. वैसे आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे जमा हैं और यह नियमित रूप से जमा हो रहे या नहीं, जैसी तमाम जानकारियों के लिए आपको कोई लंबी चौड़ी कोशिश करने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन और अन्य कुछ सुविधाओं के जरिए भी आप इस बाबत जानकारी ले सकते हैं. इसके 5 आसान से उपाय हैं.

1. ऑनलाइन चेक कर सकते हैं प्रॉविडेंट फंड बैलेंस (यूएएन हो तो)

वैसे तो आप भविष्य निधि खाते में कितनी रकम है, यह इंटरनेट पर ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करके भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर हो. ईपीएफओ ने 2014 में यूएएन शुरू किया था ताकि इसके जरिए आप अपने खाते की ऑनलाइन जानकारी ले सकें. इस नंबर के जरिए साइट पर रजिस्टर हों, खाते की पासबुक देखें और चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर लें. यह भी चेक कर सकते हैं कि आपकी ओर से कितना कंट्रीब्यूशन किया गया.

इसके अलावा, आप यहीं से अपना यूएएन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, केवाईसी (नो योर कस्टमर) डीटेल भी अपडेट कर सकते हैं. इस इंटरफेस का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आपके पास यूएएन नंबर हो. अपना यूएएन अकाउंट एक्टिवेट करिए और पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद पीएफ पासबुक डाउनलोड करिए या अन्य जरूरी अपडेशन कर लीजिए.

2. ऑनलाइन चेक कर सकते हैं प्रॉविडेंट फंड बैलेंस (यूएएन न हो तो)

यदि आपके पास यूएएन नहीं है तो भी आप अपना पीएफ चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपका पीएफ खाता संख्या क्या है. यह खाता संख्या आपको अपनी पे-स्लिप (सैलरी की रसीद) पर लिखी हुई मिल जाएगी. साइट पर जाकर अपना राज्य चुनें और फिर रीजनल ऑफिस चुनें. ये डीटेल वहां सब्मिट करवाने के बाद आपके पास पीएफ बैलेंस से संबंधित एसएमएस आ जाएगा.

3- एसएमएस सेवा

ईपीएफओ एसएमएस सेवा के जरिए भी आपको आपके भविष्य निधि खाते में मौजूद राशि के बाबत जानकारी देता है. 07738299899 नंबर पर एसएमएस करिए. वैसे यह सुविधा केवल उन्हीं के लिए है जिन्होंने यूएएन एक्टिवेट करवाया हुआ है.

एसएमएस भेजते समय मेसेज बॉक्स में लिखें EPFOHO UAN,इसके आगे जिस भाषा में जानकारी चाहते हैं उसके पहले तीन अक्षर लिखें, उदाहरण के लिए- EPFOHO UAN ENG लिखकर 07738299899 नंबर पर एसएमएस भेजेंगे तो इंग्लिश में जानकारी आ जाएगी. दरअसल यह सेवा अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है.

4- मिस्ड कॉल सेवा

अगर आपका फोन नंबर रजिस्टर्ड है और सही है तो 01122901406 नंबर पर मिस्ड कॉल दें. बैलेंस आपके फोन पर आ जाएगा.

5. एम-सेवा ऐप

यदि आप स्मार्टफोन यूज करते हैं तो ईपीएफओ की मोबाइल ऐप (एम-सेवा) का प्रयोग कर लें. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास यूएएन और ईपीएफओ के पास आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. वैसे यूएएन एक्टिवेट करने के लिए भी आप इस ऐप पर कोशिश कर सकते हैं.

पाएं चांद सा रोशन चेहरा

अगर चेहरे पर चमक न हो तो आप चाहे कितना ही महंगा मेकअप क्यों न कर लें, कुछ न कुछ कमी का अहसास तो होगा ही. लेकिन अगर चेहरे पर चमक हो तो आप बिना मेकअप के भी खूबसूरत नजर आ सकती हैं.   

बेबी ऑयल, गुलाब जल और मिल्क मास्क से आप अपने चेहरे पर चमक लाकर त्यौहारों का जश्न मना सकती हैं. इन्हें अपनाकर आप इस जश्न को खूशूबसूरती के साथ मना सकती है. जानिए इन उपायों के बारें में.

– रोज 6-8 गिलास पानी पीने से आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहेगी. यह आपके शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थो को निकाल कर आपकी त्वचा में चमक लाता है.

– चेहरे को धोने और साफ करने के लिए शीतल गुलाब जल को नियमित अंतराल पर अपने चेहरे पर स्प्रे करें, ताकि त्वचा पर जमी गंदगी हट जाए.

– चाय या कॉफी के रूप में कैफीन का सेवन नहीं करें. सामान्यतया महिलाएं सोचती हैं कि यह उन्हें दिनभर सक्रिय और ऊर्जावान रखने में मदद करता है. यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा विकल्प नहीं है. यह शरीर में नमी को कम कर सकता है. ग्रीन टी आपकी त्वचा के लिए अच्छा होने के साथ ही पेट के लिए भी अच्छा है.

– चेहरे की बेबी ऑयल (बच्चों का तेल) से मालिश करें. यह हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होता है. मालिश से ऊतकों और मांसपेशियों को आराम मिलता है.

– अपनी आंखों का खास ख्याल रखें. आंखें चेहरे की अभिव्यक्ति में विशेष योगदान देती हैं. इनमें नमी बरकरार रखें और पूरा आराम लेने की कोशिश करें. बढ़िया परिणाम के लिए सोने से पहले आंखों की क्रीम जरूर लगाएं.

– चेहरे पर फेशियल और अन्य सौंदर्य उत्पादों का प्रयोग नहीं करें. नए उत्पाद आपकी त्वचा पर प्रतिकूल असर भी डाल सकते हैं, इसलिए विश्वसनीय व पहले से जांचा-परखा उत्पाद ही इस्तेमाल कीजिए.

– शहद और मिल्क मास्क को लगाएं. दो छोटा चम्मच दूध, एक छोटा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे पर इसे 20 मिनट तक लगाएं रखने के बाद सूखने पर गुनगुने पानी से धो लीजिए.

कम बजट में शानदार शादी

शादी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी यादगार हो, और उसके जीवन का सबसे खास पल हो. इस चक्कर में लोग अपनी आर्थिक क्षमता से ज्यादा खर्च कर देते हैं. भारतीय शादियों में वैसे भी भारी भरकम खर्च किया जाता है, क्योंकि शादी से संबंधित कई समारोह जैसे सगाई, महिला संगीत, रिसेप्‍शन आदि होते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाए बताने जा रहे हैं कि जिनके जरिये आप अपने बजट में रहकर आलीशान शादी का मजा ले सकते हैं.

1. वेडिंग फंड बनाना शुरू करें

चाहे आप दूल्हा हों या फिर दुल्हन, जैसे ही आप कमाना शुरू करते है, तभी से ही इमरजेंसी फंड के साथ-साथ वेडिंग यानि शादी के लिए भी फंड इकट्ठा करना शुरू कर दें. उदाहरण के तौर पर अगर आप 24 वर्ष की उम्र में कमाना शुरू करते हैं और 5 साल तक 3,000 रुपए महीना आप बचत करते हैं तो बिना ब्याज जोड़े आप 1.8 लाख रुपए जोड़ लेंगे. हो सकता है कि इस राशि से आप अपनी पूरी शादी का खर्चा न उठा पाएं, लेकिन अपने माता-पिता कि कुछ न कुछ मदद जरूर कर पाएंगे.

2. शादी पक्की होते ही बजट तय करें

बचत का सबसे आसान तरीका है एक सही बजट का बनाना. अपनी और अपने पार्टनर की फैमली के साथ बैठकर बजट तैयार करें. इसके बाद शादी से जुड़ी हर एक चीज जैसे कि कपड़े, जगह, खाना आदि पर खर्च का निर्णय लें. शादी पर पैसों को कब, कहां और कैसे खर्च करने के बजट को तैयार करने से आप पता लगा सकते हैं कि कहां पर खर्चा कम किया जा सकता है.

3. ऑफ सीजन में करें शादी

ऐसा करने से जगह से लेकर केटर्र तक आप सब चीजों पर डिस्काउंट पा सकते हैं. साथ ही आपकी शादी की तारीख किसी और से क्लैश भी नहीं होगी.

4. प्रोफेशनल प्लानर की लें मदद

प्लानिंग से लेकर एग्जीक्यूशन तक मन मुताबिक तरीके से शादी करना बहुत ही तनावपूर्ण होता है. वेडिंग प्लानर इसमें आपकी काफी मदद कर सकते हैं. ऐसे प्लानर को चुनें जो आपके बजट को समझे. कई बार प्लानर्स कुछ ऐसे रेफरेंस बता देते हैं, जो जो आपकी इस काम में अच्छे से मदद कर सकते हैं.

5. शादी पर केवल खास और जरूरी मेहमानों को बुलाएं

मेहमानों की सूची छोटी रखें. केवल खास लोगों को बुलाने की कोशिश करें. ऐसा इसलिए करें क्योंकि मेहमानों से ही जगह का प्रबंध किया जाता है. ज्यादा लोग यानि कि ज्यादा जगह, ज्यादा केटरिंग आदि. अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं तो ज्यादा मेहमानों को न बुलाएं.

6. वेडिंग कार्ड पर करें बचत, डिजिटल माध्यम का करें प्रयोग

परिवार के लोगों के अलावा बाकि सब के लिए कोशिश करें कि डिजिटल कार्ड के जरिये निमंत्रण भेजा जाए. आज के आधुनिक व डिजिटल युग में कई ऐसे विकल्‍प आ गए हैं कि आप अच्‍छे और आकर्षक डिजिटल वेडिंग कार्ड तैयार कर इन्‍हें अपने दोस्‍तों और अन्‍य मेहमानों को बुलाने के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इससे काफी बचत हो सकती है.

7. किफायती जगह का करें चयन

जरूरी नहीं है कि आलीशान और शानदार शादी के लिए 5 स्टार होटल या फिर महंगी जगह ही ली जाए. इसके लिए आप अच्‍छे मैरिज हॉल, फॉर्म हाउस या फि‍र किसी अच्‍छे कम्‍यूनिटी हॉल पर थोड़ी अच्‍छी सजावट करवाकर भी बेहतर इंतजाम कर सकते हैं.

8. अलग-अलग जगह पर फंक्‍शन करने से बचें

कोशिश करें कि अलग-अलग सेरेमनी के लिए एक या फिर आस-पास की ही जगह चुने. इससे मेहमानों को भी आसानी रहती है, साथ ही आपकी डेकोरेशन, रहना और परिवहन कीमतों में भी कटौती होती है.

9. ज्वैलरी और कपड़ों पर न करें फि‍जूल खर्च

खरीदने से ज्यादा बेहतर विकल्प है ऐसी वेबसाइट्स, जो डिजाइनर्स की ज्वैलरी और कपड़े किराए पर उपलब्ध कराती हैं. अगर आप अपनी शादी में स्‍वयं के खरीदे कपड़े ही पहनना चाहते हैं तो ऑफ सीजन के दौरान लगने वाली सेल में से खरीदारी करें. इसमें आपको अच्छे खासे डिस्काउंट मिल सकता है.

10. डेकोरेशन समझदारी से करें

समझदारी से डिजाइनिंग करने पर आप अपने खर्चें में कटौती कर सकते हैं. फूलों से डेकोरेशन अक्सर मंहगी पड़ती है इसलिए कोशिश करें कि दूसरा कोई बेहतर विकल्प चुने. कागज और मोमबत्तियों से भी अच्छी सजावट हो सकती है.

11. खाना बरबाद न करें

शादियों में अक्सर खाना बहुत बरबाद होता है. मैन्यू बनवाते वक्त कोशिश करें कि वैराएटी भले ही कम हो पर टेस्ट बेहतर हो. अगर ओपन बार है तो कोशिश करें कि एल्कोहॉल की वैरायटी कम हो.

12. फोटोग्राफर और डीजे का चयन समझदारी से

ऐसा फोटोग्राफर चुने जो आपकी जरूरत अनुसार काम करे. न कि ऐसा, जो आपकी कम और खुद की फि‍क्र ज्यादा करे. अच्‍छी तस्‍वीर खींचने वाले किसी अच्‍छे दोस्‍त की भी आप इस काम में मदद ले सकते हैं. डीजे के लिए अगर आपके पास स्पीकर्स नहीं हैं तो किराए पर ले सकते हैं. आजकल लोग शादियों के गानों से ज्यादा सामान्य गाने सुनना पसंद करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें