आंखों और होंठों का भी रखें ध्यान

अमूमन टीनएज लड़कियां आंखों में काजल और होंठों पर लिपग्लौस लगाती हैं औैर पूरापूरा दिन लगाए रहती हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि आंखों में काजल लगाने से टीयर ग्लैंड बंद हो जाती है और आंखें ड्राई हो जाती हैं. इसलिए मांओं को अपनी बेटी को हिदायत देनी चाहिए कि काजल का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें और सिर्फ नामी कंपनी यानी ब्रैंडेड प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करें.

इसी तरह मसकारे का प्रयोग करते वक्त भी इन्हीं बातों का ध्यान रखें. मसकारे से पलकों पर आर्टिफिशियल कैमिकल कोटिंग हो जाती है, जिस से पलकों के बालों में औक्सीजन नहीं पहुंचती और वे झड़ने लगते हैं.

ऐसे ही होंठों पर भी हर वक्त लिपग्लौस न लगाए रखें. ऐसा करने से होंठों की रंगत खराब होती है.

होंठों के गुलाबीपन को सुरक्षित रखने के लिए पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें. इस में ऐंटीसैप्टिक तत्त्व होते हैं. यदि किसी अवसर पर बेटी लिपस्टिक लगाने की जिद करे, तो विटामिन ई, ए और मौइश्चराइजर युक्त लिपस्टिक ही लगाएं. यह होंठों की त्वचा को प्रभावित नहीं करती है.

आज की लड़कियां अपने लुक्स के लिए बहुत सजग रहती हैं और इस में कोई बुराई भी नहीं है, मगर बेटी की त्वचा को कौन सा प्रोडक्ट लाभ पहुंचाएगा और कौन सा नुकसान यह एक मां ही उसे बता सकती है. ध्यान रहे कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स सिर्फ ब्रैंडेड ही खरीदें.   

प्रतिनिधि

एक यात्रा जाइरो की

भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों की प्राकृतिक सुंदरता के कारण दुनियाभर में अलग ही पहचान है. यहां के राज्यों की कला और हस्तशिल्प की भव्यता ही अलग है. यहां के त्यौहार भी यहां के लोगों के प्रकृति प्रेम को दर्शाते हैं. अरुणाचल प्रदेश के प्राचीन शहरों में से एक है जाइरो. यह समुद्र तल से 5754 फीट (1,780 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है. अपनी खूबसूरती की वजह से ही यह शहर यूनेस्को के विश्व विरासत स्थलों में शामिल है.

जाइरो एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो पाइन के पेड़ों से भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है. पूरे क्षेत्र में फैले घने जंगल ही आदिवासी लोगों के घर हैं. यह क्षेत्र अपनी धान की खेतों की वजह से भी काफी फेमस है. जाइरो पेड़-पौधों और जन्तुओं के मामले में काफी धनी है.

जाइरो के लोग प्रकृति को भगवान की तरह पूजते हैं और खुद को प्रकृति से जोड़कर देखते हैं. वहां के लोग खेतों के अलावा हस्तशिल्प तथा हैन्डलूम उत्पादों को बनाकर अपना जीवनयापन करते हैं.

जाइरो के पर्यटक स्थल

जीरो पूटु

इसे आर्मी पूटु के नाम से भी जाना जाता है. आजादी के बाद यहां पर अरुणाचल प्रदेश के पहले प्रशासनिक केन्द्र की स्थापना की गई थी. इसके बाद छठे दशक में यहां पर सेना के कैम्प का निर्माण किया गया.

डोलो मांडो

हपोली से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डोलो-मांडो डोलो और मांडो के प्रेम-संबंध के लिए प्रसिद्ध है. यहां से जाइरो और हपोली शहर के खूबसूरत दृश्य देखे जा सकते हैं.

तारीन मछली फार्म

पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक ‘मछली फार्म’ हपोली से 3.5 किमी. की दूरी पर स्थित है. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां आने वाले पर्यटक अनेक प्रजातियों की खूबसूरत मछिलयों को देख सकते हैं.

मौसम

जाइरो की जलवायु मौसम के अनुसार बदलती रहती है. वैसे तो पर्यटक पूरे साल भर जाइरो जाते हैं लेकिन यदि आपको वहां के मनमोहक दृश्य को देखना है अक्टूबर तथा नवम्बर का महीना आपके लिए सही रहेगा.

कैसे पहुंचे?

रेल से: तेजपुर, जाइरो पहुंचने का नजदीकी रेलवे स्टेशन है. यह जाइरो से 300 किमी की दूरी पर है.

रोड से: इटानगर से जाइरो के लिए राज्य सरकार की बसें चलती हैं.

हवाई सफर: तेजपुर में ही सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है. यहां से आप जाइरो के लिए टैक्सी ले सकते हैं.

ग्रेवीन वैक्स म्यूजियम में लगेगा रणवीर का स्टैच्यू

पेरिस के ग्रेवीन वैक्स म्यूजियम में अब रणवीर सिंह का पुतला लगाया जाएगा. वो ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी जैसे हॉलीवुड स्टार के साथ खड़े नज़र आएंगे. इस म्यूजियम में वो बॉलीवुड के एकमात्र स्टार होंगे जिनका स्टैच्यू लगाया जा रहा हैं.

रणवीर की इसी हफ्ते फिल्म बेफिक्रे रिलीज होने जा रही है जिसकी पूरी शूटिंग पेरिस में की गई थी और अब वो वहां भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. ग्रेवीन वैक्स म्यूजियम में रणवीर का लाइफ साइज स्टैच्यू लगाया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक स्टैच्यू बनाने का काम शुरू हो गया है और ये अगले साल यह बन कर तैयार हो जाएगा. रणवीर सिंह का स्टैच्यू जहां लगाया जायेगा वहां पहले से ही हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी, पेलोपेज क्रूज, ब्रैड पिट, मर्लिन मुनरो, मडोना, फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के पुतले लगे हुए हैं.

हाल ही में म्यूजियम के लोगों ने स्टैच्यू के लिए रणवीर का नाप लिया है. जिसके तहत प्लास्टर ऑफ पेरिस से उनके हाथों की नापजोक की गई और बाद में हाइट बोर्ड लगाया गया. साथ ही अलग अलग एंगल से रणवीर की तस्वीरें भी खीचीं गई.

वैसे तो बॉलीवुड के लोगों के वैक्स स्टैच्यू अब तक मैडम तुसाद म्यूजियम में ही लगाए जाते रहे हैं लेकिन रणवीर ऐसे पहले बॉलीवुड स्टार होंगे जिनका पुतला पेरिस के वैक्स म्यूजियम में लगेगा.

धरती पर स्वर्ग का टुकड़ा: मुन्नार

आप प्रकृति की गोद में अपना समय बिताना चाहती हैं तो हिल स्टेशन से अच्छी और कोई जगह नहीं है. भारत में लोगों के बीच हिल स्टेशन का क्रेज जबरदस्त है. मौसम कोई भी हो लोग हिल स्टेशन जाना नहीं भूलते.

केरल का मुन्नार उन आकर्षणों में से एक है जो सैलानियों के बीच बहुत प्रसिद्ध है. तीन पर्वतों की श्रृंखला – मुथिरपुझा, नल्लथन्नी और कुंडल, के मिलन स्थल पर स्थित है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 1600 मीटर है. मुन्नार का हिल स्टेशन किसी जमाने में दक्षिण भारत के पूर्व ब्रिटिश प्रशासन का ग्रीष्मकालीन रिजॉर्ट हुआ करता था. यहां दूर दूर तक फैले चाय के बगान लोगों का मन मोह   लेते हैं.

वनों की विलक्षण वनस्पति तथा हरे घास के मैदानों के बीच यहां नीलकुरंजी नामक फूल पाया जाता है. हरे घास के मैदानों में नीलकुरंजी फूल पूरी पहाड़ी को नीला कर देता है. यह फूल बारह वर्षो में केवल एक बार ही खिलता है. जब यह फूल खिलता है तो पहाड़ियों की सुंदरता देखते ही बनती है.

मुन्नार के आसपास के पर्यटन स्थल

इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, आनामुड़ी शिखर, माट्टूपेट्टी, पल्लिवासल, चिन्नकनाल, अनयिंरगल, टॉप स्टेशन, चाय संग्राहलय आदि.

इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान

इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान मुन्नार और इसके आसपास के प्रमुख आकर्षणों में से एक है. यह मुन्नार से लगभग 15 किमी दूर है और लुप्तप्राय प्राणी, नीलगिरी टार के लिए जाना जाता है. 97 वर्ग किमी में फैला यह उद्यान तितलियों, जानवरों और पक्षियों के अनेक दुर्लभ प्रजातियों का घर है. यह ट्रैकिंग के लिए भी सर्वोत्तम स्थान है. यह उद्यान चाय के बगान और साथ ही लहरदार पर्वतों पर धुन्ध की चादर का एक विस्तृत नजारा पेश करता है.

आनामुड़ी शिखर

आनामुड़ी शिखर इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है. यह दक्षिण भारत का सबसे ऊंचा शिखर. यह ऊंचाई 2700 मीटर से भी अधिक है. मगर इसकी चढ़ाई करने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है.

माट्टूपेट्टी

मुन्नार शहर से 13 किमी दूर स्थित दूसरा दिलचस्प स्थान है मट्टुपेट्टी. मट्टुपेट्टी अपने स्टोरेज मेसनरी बांध और खूबसूरत झील के लिए जाना जाता है. माट्टूपेट्टी की प्रसिद्धि का श्रेय इंडो-स्विस लाइवस्टॉक परियोजना द्वारा संचालित डेयरी फार्म को भी जाता है.

पल्लिवासल 

पल्लिवासल मुन्नार के चितिरपुरम से लगभग 13 किमी दूरी पर स्थित है. यह केरल का पहला हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना स्थल है. यह स्थल व्यापक प्राकृतिक सुन्दरताओं से भरा पड़ा है और पर्यटकों का पसंदीदा पिकनिक स्थल है.

चिन्नकनाल

चिन्नकनाल मुन्नार शहर के निकट स्थित है. यहां के झरनें को पावर हाउस वाटरफॉल कहा जाता है.

अनयिरंगल  

चिन्नकनाल से लगभग 7 किमी आगे बढ़ने पर, आप अनयिरंगल पहुंच जाएंगे. मुन्नार से 22 किमी दूर स्थित अनयिरंगल चाय के हरे भरे पौधों का गलीचा है. शानदार जलाशय की सैर एक अविस्मरणीय अनुभव है. अनयिरंगल बांध चारों ओर से चाय के बगीचों और सदाबहार वन से घिरा है.

चाय संग्रहालय

चाय बगानों की उत्पत्ति और विकास की दृष्टि से मुन्नार की अपनी अलग विरासत है. इस विरासत को ध्यान में रखते हुए, केरल के ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में चाय बगानों की उत्पत्ति और विकास के कुछ सूक्ष्म और दिलचस्प पहलुओं को सुरक्षित रखने और प्रदर्शनीय बनाने के लिए मुन्नार में टाटा टी द्वारा कुछ वर्ष पहले एक संग्रहालय की स्थापना की गई थी. इस चाय संग्रहालय में दुर्लभ कलाकृतियां, चित्र और मशीनें रखी गई हैं; इनमें से हर एक  की अपनी कहानी है जो मुन्नार के चाय बगानों की उत्पत्ति और विकास के बारे में बताती है.

कैसै पहुंचे?

रेलवे स्टेशन: तेनी (Theni) (तमिलनाडु), लगभग 60 किमी दूर; चेंगनचेरी, लगभग 93 किमी दूर.

हवाईअड्डा: मदुरई (तमिलनाडु), लगभग 140 किमी दूर; कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, लगभग 190 किमी दूर.

जल्द ही बड़े पर्दे पर एंट्री कर सकते हैं युवी

युवराज सिंह ने हाल ही में मॉडल-एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की है. शादी के हर फंक्शन में दोनों युवी और हेजल बेहद खुश दिखें. जाहिर है, युवी को खुश देखकर उनके फैन्स भी उत्साहित हैं. वैसे युवी अपने फैन्स को एक और खुशखबरी जल्द देने वाले हैं.

दरअसल, बॉलीवुड में उनकी एंट्री होने वाली है. नहीं, पर्दे पर वह अभिनय नहीं करेंगे. लेकिन उन पर एक बायोपिक बनाने की प्लानिंग हो रही है.

सूत्रों की मानें तो युवराज और एक नामी प्रोडक्शन हाउस के बीच इस फिल्म को लेकर गंभीरता से बातचीत हो रही है. फिलहाल शादी की वजह से मामला बीच में लटका है लेकिन जब युवराज हनीमून से लौटेंगे तो दोबारा इस पर चर्चा शुरू होगी. और हो सकता है कि उसके बाद जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाए.

बहुत पहले युवराज ने एक टॉक शो में कहा था कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बने तो अक्षय कुमार उनका किरदार निभाएं. इसके साथ– साथ आपको बता दें कि रणवीर कपूर ने भी कुछ दिन पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि वो भी युवी का किरदार निभाने की ईच्छा रखते हैं.

डांस के बाद सिंगिंग रिएलिटी शो जज करेंगे करण

‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे शो में जज रह चुके करण अब सिंगिंग रिएलिटी शो ‘दिल है हिंदुस्तानी’ जज करने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘टेलीविजन पर मैं सभी तरह के शो कर चुका हूं. नए आइडिया आते हैं तो उन पर विचार करूंगा. जितने ज्यादा रियलिटी शो होंगे उतना अच्छा होगा. मुझे जो भी ऑफर मिलेगा, मैं उस पर विचार करूंगा. मैं टेलीविजन को ना नहीं कह सकता. मेरा दिल टेलीविजन में लगता है लेकिन मेरी आत्मा तो फिल्मों में बसी है. ’’

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के डायरेक्टर करण जौहर का मानना है कि अब वह टेलीविजन की शख्यियत बन चुके हैं. करण ने कहा, ‘‘टेलीविजन, फिल्मों के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावशाली है. हमारे देश में तीन प्रतिशत लोग ही फिल्में देखते हैं जबकि 25 से 30 प्रतिशत लोग टेलीविजन देखते हैं. इस तरह टेलीविजन लगभग नौ गुना ज्यादा प्रभावशाली है. देशभर में टेलीविजन पर दिखने की मेरी इच्छा ने फिल्म मेकर के तौर पर मेरी पहचान को बनाने में मदद की है. इसके लिए मैं टेलीविजन का आभारी हूं.’’

इस शो का आयोजन प्रतिभाशाली गायकों की खोज के लिए किया जाएगा. इस रिएलिटी शो को करण के साथ साथ रैपर बादशाह और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय जज करेंगी.

करण, ऐश्वर्या और बादशाह दुनियाभर में प्रतिभाशाली गायकों की तलाश करेंगे. इस शो का प्रसारण स्टार प्लस पर होगा.

चॉकलेट ब्वॉय हैं अनुष्का के फेवरेट

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद से रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी. जिस तरह की बॉन्डिंग पर्दे पर दिखाई गई थी अब उसी तरह की बॉन्डिंग ऑफ स्क्रीन भी दिख रही है.

इसका एक नजारा कपिल शर्मा के शो पर देखने को मिला, जहां अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल नजर आएं. इसी दोस्ती का खुमार हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी देखने को मिला. जहां अनुष्का शर्मा मे रणबीर कपूर को अपना फेवरेट बताया.

इस इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा को रणबीर कपूर और रनवीर सिंह के बीच में से किसी एक को चुनने को कहा गया था. इस सवाल पर बचते-बचते जवाब देते हुए अनुष्का ने ऐसी बात बनाई की रणबीर को फेवरेट भी कह दें और रनवीर को बुरा भी ना लगे.

अनुष्का ने कहा, मेरे ऑल टाइम फेवरेट रणबीर कपूर हैं. उन्होंने कई अलग-अलग तरह के रोल किए हैं. वहीं रनवीर सिंह की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. वहीं रणबीर को कई मौके मिले हैं और अलग-अलग रोल पर्दे पर उतारने का चांस मिला है.

इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह रनवीर सिंह से ज्यादा रणबीर कपूर के क्लोज हैं. उनके साथ उनकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी है. मैंने उनके साथ फिल्म बॉम्बे वेल्वेट में काम किया था. फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी. लेकिन हमारी दोस्ती गहरी हो गई थी.

रनवीर को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, अगर वो बाजीराव की तरह के और रोल्स करें तो बॉलीवुड एक्टर्स की रेस में अलग नजर आएंगे. बता दें कि रनवीर सिंह ने अपनी डेब्यू फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ काम किया था. बैंड बाजा बारात नाम से आई यह फिल्म अच्छी रही थी. इस फिल्म में दोनों के काम को काफी पसंद किया गया था.

लाजवाब थाई कौर्न फ्रिटर्स

सामग्री

2 कप स्वीट कौर्न उबले

– 1 कप शकरबंदी उबाल कर मसली

– 1 बड़ा चम्मच थाई रैड कटी पेस्ट

– 1 बड़ा चम्मच काफिर लाइम लीव्स बारीक कटे

– 1 छोटा चम्मच लहसुन पाउडर
– नमक स्वादानुसार

– 1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर

– 2 बड़े चम्मच औलिव औयल

विधि

एक बाउल में तेल छोड़ कर बाकी सारी सामग्री को मिला कर मिश्रण तैयार करें. अब एक पैन में तेल गरम कर के उस में तैयार मिश्रण की पैटीज बना कर सुनहरा होने तक तलें और मनपसंद डिप या पीनट सौस के साथ परोसें.

व्यंजन सहयोग:

शैफ रनवीर बरार

ब्राइडल मेकअप ट्रैंड्स

शादी का स्वरूप भले ही कितना पुराना सही, लेकिन हर साल के ट्रैंड्स व फैशन टिप्स को फौलो कर के इस पुरानी रीत में भी नयापन सा दिखाई देने लगता है. तो आइए जानें, इस ब्राइडल सीजन के लेटैस्ट ब्राइडल मेकअप ट्रैंड्स के बारे में:

एअरब्रश मेकअप

यह स्प्रे पेंटिंग की तर्ज पर काम करता है और चेहरे पर बेहद हलका, क्लीन और एकसार लगता है. खुद ही ब्लैंड हो जाने की वजह से चेहरे पर कोई भी निशान नहीं दिखता. यही कारण है कि हाई डैफिनेशन कैमरे से खींचे गए फोटो में भी दुलहन बेदाग व निखरी नजर आती है.

ब्राइट आईज

टैंजरीन, फेरी रैड, रानी पिंक, यलो जैसे शेड्स से इस बार ब्राइड सजी नजर आएगी. इस के साथ ही उस की आंखों को सुनहरा रूप देने के लिए गोल्डन शेड का इस्तेमाल किया जाएगा. कौकटेल पार्टी के लिए स्मोकी मेकअप इस बार दुलहनों के ऊपर गोल्डन कलर के साथ दिखाई दे सकता है. आई मेकअप के लिए यूज होने वाले इन हाईलाइटिंग शेड्स जैसे गोल्डन, कौपर को थोड़ा स्ट्रौंग्ली यूज किया जाएगा.

बोल्ड अवतार

दुल्हन की शर्मीली आंखों को इस बार थोड़ा बोल्ड लुक दिया जाएगा. आईज की शेप को डिफाइन करता हुआ जैट ब्लैक लाइनर थोड़ा ऐक्सटैंडेड या फिर डिजिटल फौर्म में लगाया जाएगा और अगर सिंगल आईशैडो का इस्तेमाल किया गया है, तो लाइनर में ब्लैक के साथ ड्यूअल कलर्स को मिक्स किया जाएगा. उदाहरण के तौर पर ब्लैक के साथ ग्रीन ऐंड ब्लू. नैचुरल लैशेज को घना दिखाने के लिए आर्टिफिशियल लैशेज का इस्तेमाल किया जाएगा और उन पर मसकारा के कोट्स लगा कर आपस में मर्ज कर दिया जाएगा. आईब्रोज को आईपैंसिल की मदद से थिक व डार्क दिखाया जाएगा.

ऐंबैलिश्ड लुक

बिंदियों का इस्तेमाल बेहद कम रहेगा और यदि मांग है तो आंखों के इर्दगिर्द स्टड्स का प्रयोग किया जाएगा. फ्रंट पर माथापट्टी और बालों में ऐक्सैसरीज का काफी जोर रहेगा. ऐसा करने से ओवरऔल लुक ऐंबैलिश्ड नजर आएगा.

वाइब्रैंट लिप्स

कुछ वक्त पहले तक आईज व लिप्स मेकअप एकदूसरे को ध्यान में रख कर किया जाता था जैसे अगर आंखों का मेकअप डार्क है तो होंठों पर लाइट शेड और अगर आईज पर लाइट है, तो लिप्स पर बोल्ड कलर का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन इस बार आईज व लिप्स दोनों को ही ब्राइट रखा जाएगा, लेकिन ग्लौस का यूज नहीं किया जाएगा.

नेल ऐक्सटैंशन

यदि आप के नाखून छोटे हैं या बढ़ते ही टूट जाते हैं, तो ऐसे में आप नेल ऐक्सटैंशन तकनीक का सहारा ले सकती हैं. इस तकनीक के तहत टूटे हुए नाखून को फिर से नैचुरल शेप में लाया जा सकता है. नेल ऐक्सटैंशन किए गए नाखून दिखने में और काम करने में बिलकुल नैचुरल नाखूनों की ही तरह नजर आते हैं. इन्हें ऐक्रेलिक पाउडर और कुछ तरह पदार्थों से बनाया जाता है. इस से नेल्स को मनचाहा आकार और लंबाई मिल जाती है.

3डी नेल आर्ट

इस में नाखूनों पर डिजाइन बना कर उन्हें ऊपर से स्टड्स लगा कर आकर्षक बनाया जाता है. इस के अलावा आर्ट के तौर पर नाखून पर हीरेमोती या कुंदन जड़ कर खास मीनाकारी भी की जाती है. मीनाकारी द्वारा नाखूनों को आभूषणों  की तरह ही सजाया जा सकता है. परमानैंट नेल आर्ट के लिए इन आभूषित नाखूनों को सील भी कर दिया जाता है, जिस से नेल्स पर की गई यह आर्ट लगभग 1 माह तक सुरक्षित रहती है और उन की चमक भी बनी रहती है. इस के साथ ही चटक रंगों से की गई नेल आर्ट ज्यादा उभर कर आती है.

शादी से पहले के बहुमूल्य टिप्स

सौंदर्य के लिहाज से शादी की यह नई पारी बेहद खूबसूरत रहे, इस के लिए दुलहन को शादी से पहले के बहुमूल्य टिप्स:

बिफोर फाइनल बुकिंग

अपने मेकअप आर्टिस्ट की बुकिंग फाइनल करने से पहले उस की नौलेज को जरूर परख लें. सैलून के अंदर थोड़ा ऐक्स्ट्रा टाइम ले कर जाएं ताकि आप को अंदर की सारी व्यवस्था का पता लग जाए. इस के साथ ही मेकअप करने वाले का हाथ कितना परफैक्ट है, इस बात की पुष्टि के लिए आधे चेहरे पर मेकअप करवा कर ट्रायल भी ले सकती हैं.

डिटेल औफ प्रोडक्ट्स

आर्टिस्ट या ऐक्सपर्ट चुनते वक्त उस के द्वारा यूज होने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स की भी भलीभांति जानकारी लेनी चाहिए. अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स की पूरी तरह से पुष्टि करने के बाद ही अपनी बुकिंग फाइनल करनी चाहिए.

हैल्दी रूटीन

शादी से पहले कई बार ऐक्साइटमैंट या फिर थकान के चलते हारमोन डिस्टर्ब हो जाते हैं और कई प्रकार की स्किन प्रौब्लम होने लगती है. ऐसे में एक हैल्दी रूटीन अपनाएं. संतुलित आहार, लिक्विड डाइट, 7-8 घंटे की नींद व व्यायाम को डेली लाइफ में शामिल करें.

कीप स्माइलिंग

सब से अहम है कि खुद पर स्ट्रैस को हावी न होने दें. हर स्थिति में खुश रहें. आप

जितना खुश रहेंगी चेहरे पर उतना ही निखार नजर आएगा.

होम ट्रीटमैंट

आज की फास्ट लाइफ में खुद को निखारने के लिए प्रीब्राइडल ट्रीटमैंट के साथसाथ होम ट्रीटमैंट भी जरूरी है ताकि आप शादी के दिन तक अपनी काया को बदल सकें. बेहतर जानकारी के लिए किसी ऐसे कौस्मैटिक क्लीनिक जाएं, जहां डाक्टर आप की स्किन के मुताबिक आप को होम मेड ट्रीटमैंट बता सके.

ऐसेंशियल्स

नए घर में जाने के बाद आप को जिनजिन सौंदर्य प्रसाधनों की जरूरत पड़ने वाली है, उन की लिस्ट बना लें. नए लोगों के बीच आप किसी भी चीज के लिए निर्भर नहीं हो सकतीं, ऐसे में अपनी जरूरत का हर सामान जैसे क्लींजिंग क्रीम, शैंपू, बौडी वाश, मौइश्चराइजर, स्क्रब आदि को अपनी स्किन केयर किट में शामिल करें. इन सभी चीजों को रखने के लिए ट्रैवल पाउच बैस्ट रहेगा, जो आप के हनीमून के लिए भी काम आ जाएगा.

इस के अलावा शादी से एक रात पहले वैडिंग आउटफिट, फुटवियर व ऐक्सैसरीज को एक जगह रख लें ताकि जरूरत के वक्त उन्हें ढूंढ़ने में समय न बरबाद हो.

भारती तनेजा

डाइरैक्टर औफ एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी

एफडी में निवेश करते वक्त रहें सावधान

हम निवेश में फायदे के साथ-साथ सुरक्षा भी चाहते हैं. इस कारण से ज्यादातर लोग एफडी में निवेश करते हैं. पर सभी फिक्सड डिपोजिट फायदे की गारंटी नहीं देती. एफडी पर टैक्स बेनीफिट भी नहीं मिलता. एफडी इंवेस्टमेंट से पहले कुछ सावधानियां जरूरी हैं.

पूरी तरह सेफ नहीं है एफडी

एफडी कराने से पहले यह अच्छी तरह जान लें कि इसमें लगाया गया पैसा पूरी तरह सेफ नहीं है. बैंक अधिकतम 1 लाख रुपये की गारंटी देता है और यह नियम बैंकों की हर ब्रांच के लिए लागू है. ऐसे में अगर आपके पास 3 से 4 लाख रुपये इनवेस्ट करने के लिए हैं तो इस रकम को अलग-अलग बैंकों में तीन-चार जगह इन्वेस्ट करना अच्छा ऑप्शन है.

रिस्क हो जाता है कम

अलग-अलग बैंकों में इन्वेस्टमेंट करने से रिस्क कम हो जाता है. पर एफडी में अनिश्चितता बनी रहती है क्योंकि ब्याज दरें घटती-बढ़ती रहती हैं. इससे बचने के लिए ऐसे फिक्स्ड डिपॉजिट्स की लिस्ट बनाइए जिनकी अवधि अलग-अलग हो.

समय से पहले न तुड़वायें एफडी

एफडी में इन्वेस्ट करने से पहले सही अवधि का चुनाव करें. शुरू में ही अगर आपने लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट कर दिया और बीच में आपको एफडी तोड़नी पड़ गई तो आपको कम रिटर्न मिलेगा. अगर आपने 5 साल की एफडी कराने के बाद उसे 1 साल के बाद तोड़ दिया तो आपको ब्याज दर उतनी ही मिलेगी जितनी एक साल की एफडी पर मिलती है. इसके अलावा आपके ऊपर समय से पहले विद्ड्रॉल के लिए पेनल्टी भी लगाई जा सकती है.

एफडी ब्याज है टैक्सेबल

एफडी पर मिलने वाल ब्याज टैक्सेबल होता है. यदि 1 साल में ब्याज की रकम 10 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ जाती है तो बैंक या कॉर्पोरेट 10.3 फीसदी टैक्स स्त्रोत पर काट लेगा. अगर आप हायर इनकम ग्रूप में आते हैं यानि कि सालाना आमदनी 5 लाख से ज्यादा की है तो आपकी आमदनी पर ज्यादा टैक्स लगेगा.

आमदनी

अगर आप सोचते हैं कि बच्चों या जीवनसाथी के नाम से एफडी में पैसे जमा करवाकर टैक्स से बच जाएंगी तो आप गलत हैं. अगर आप अपने बच्चे या जीवनसाथी को पैसा देते हैं, तो आपके ऊपर टैक्स की देनदारी नहीं बनेगी, लेकिन इस पैसे को उनके नाम से इन्वेस्ट कर दिया गया तो उससे होने वाली आमदनी को आपकी आमदनी में जोड़ा जाएगा. फिर उसी हिसाब से टैक्स लगेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें