ट्विटर से करें कमाई

इंटरनेट पर कमाई करने के कई तरीके हैं, लेकिन हाल के वर्षों में सोशल मीडिया ऑनलाइन कमाई का बड़ा जरिया बन गया है. बड़े सेलिब्रिटी तो एक क्लिक के बदले कंपनियों से लाखों रुपए वसूलते हैं. वहीं, सोशल मीडिया का अगर आम आदमी सही इस्तेमाल करे तो वह भी इससे लाखों रुपए कमा सकता है. कई लोग तो फुलटाइम ट्विटर पर बैठकर पैसे कमा रहे हैं. इसके लिए जरूरत है बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी की. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे हैं, जिनके जरिए आप ट्विटर पर कमाई कर सकते हैं.

क्राउडसोर्स

क्राउडसोर्सिंग सोशल मीडिया पर अपना आइडिया दूसरे लोगों को बताने का तरीका है. इसके जरिए आप अपने आइडिया के बदले फंड जुटा सकते हैं. किसी बड़े ग्रुप या कम्युनिटी के सामने अपने आइडिया या बिजनेस को अच्छे तरीके से पेश करके फंडिंग की गुजारिश कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर यह एक बड़ा ट्रेंड बनता जा रहा है. कई लोग इसके जरिए अपने बिजनेस के लिए लाखों रुपए जुटा चुके हैं. अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो पहले इससे जुड़े केस स्टडी को पढ़ें, फिर अपने काम को आगे बढ़ाएं. इसकी वजह यह है कि सोशल मीडिया पर आपके बिजनेस आइडिया को ठीक ढंग से पेश करना बहुत जरूरी है.

प्रोडक्ट बिक्री

सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग प्रोडक्ट बेचने के लिए भी कर रहे हैं. ग्राहक बिना किसी डिस्काउंट के प्रोडक्ट खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाते. ट्विटर के जरिए आप अपने प्रोडक्ट का फ्री में प्रचार कर सकते हैं. कई बड़ी कंपनियां ट्विटर पर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए बड़े सेलिब्रिटी को मोटा भुगतान करती हैं.

ट्विटर से जुड़ी अपनी सर्विस बनाएं

आपके साथ ट्विटर पर लोग जुड़े हैं तो आप ये जान सकते हैं कि वे फ्री टाइम में क्या करते हैं. इसका फायदा उठाकर आप कोई ट्विटर प्रोडक्ट बना सकते हैं जैसे कई ट्विटर यूजर एक ऐसे एप का इस्तेमाल करते हैं जो उनके लिए पॉपुलैरिटी के हिसाब से हैशटैग बना देता है. कई बार ऐसा प्रोडक्ट पहले से ट्विटर पर बना होता है लेकिन आप अपने प्रोडक्ट को उससे बेहतर बनाकर आगे निकल सकते हैं. ट्विटर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए आप फीवर वेबसाइट का इस्तेमाल लोगों से चार्ज करने के लिए कर सकते हैं. 100 फॉलोवर्स के लिए आप 5 डॉलर (335 रुपए) तक या उससे ज्यादा भी चार्ज कर सकते हैं.

स्पॉन्सर्ड ट्वीट का इस्तेमाल करें

क्या आप जानते हैं कि आप ट्वीट करने के बदले भी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्पॉन्सर को खोजना होगा जो किसी प्रोडक्ट के बदले आपके किए ट्वीट के लिए आपको भुगतान करेगा, लेकिन इसके लिए आप सावधानी बरतें जो आप देख रहे हैं वही ट्वीट करें. सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग हैं जो गलत जानकारी पर भड़क जाते हैं. ऐसे में वे लोग आपकी कंपनी के साथ रिलेशनशिप हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं.

ट्विटर पर करें कॉन्टेस्ट

किसी भी कॉन्टेस्ट में प्राइज एक ऐसी चीज है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर जोड़ता है. किसी ऐसे बिजनेस को ढूंढे जो ट्विटर पर अपना प्रमोशन चाहता है. आप उसे टविटर पर कॉन्टेस्ट का आइडिया दें. जिसमें आप कुल बिक्री का कुछ परसेंट मांग सकते हैं या एक निश्चित फीस तय कर सकते हैं. ट्विटर कई तरह की प्रतियोगिता कराई जा सकती है. आप लोगों से जज बनने के लिए कह सकते हैं या किसी प्रोडक्टर को री-ट्वीट करने के लिए कह सकते हैं.

बन के तितली दिल उड़ा…

प्रकृति की सबसे अद्भुत रचनाओं में से एक है तितली. तितलियां काफी छोटी होती हैं, पर ये प्रकृति की सबसे खूबसूरत रचना हैं जो हमेशा हमारा दिल जीत लेती हैं. कभी आपने इनको ध्यान से देखा है? ऐसा लगता है भगवान ने अलग से कुछ खास रंग बनाए हैं इनमें भरने के लिए. एक तितली के जन्म लेने की प्रतिक्रिया किसी जादू से कम नहीं है.

पर दुख की बात यह है की आज तितलियां भी तेजी से आधुनिकीकरण की वजह से होने वाले बदलावों की चपेट से नहीं बच पा रही हैं. इसलिए अब जरूरी है की इनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए. इसके लिए भारत के कई जगहों पर तितली पार्क स्थापित किए गए हैं.

बन्नेरघाटा तितली पार्क, बेंगलूरु

बन्नेरघाटा तितली पार्क को 2007 में स्थापित किया गया था, यहां तितलियों का संरक्षण कर उन पर रिसर्च किया जाता है, और इनका प्रजनन भी किया जाता है. बन्नेरघाटा तितली पार्क भारत का सबसे पहला तितली पार्क है और बेंगलूरु के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है.

ओवालेकर वाड़ी तितली बाग, ठाणे

राजेन्द्र ओवालेकर कि वजह से मुंबई जैसे व्यस्त शहर में तितली पार्क स्थापित हो पाया. दिलचस्प बात यह है कि यहां की तितलियां कृत्रिम नस्ल की नहीं हैं, ये प्राकृतिक हैं. ओवालेकर वाड़ी तितली बाग, ठाणे( मुंबई) की सरहद पर एक खेतिहर भूमि को ही बदल कर बनवाया गया था. यात्री इस बाग में लगभग 70 प्रकार  की तितलियों को एक साथ देखने का मजा ले सकते हैं जो यहां आजादी से उन्मुक्त घूमती हैं. यह भारत के महत्वपूर्ण तितली पार्कों में से एक है.

तितली पार्क, शिमला

भारत के दूसरे सबसे प्रसिद्ध तितली पार्क शिमला में है. बन्नेरघाटा तितली पार्क के ही तर्ज पर बने इस तितली पार्क के मॉडल का मेन फोकस इन उड़ने वाले रत्नों का संरक्षण पर है.

बटरफ्लाइ कन्सर्वेटरी, पोंडा

मसालों के खेत और मंदिरों के साथ ही पोंडा में बटरफ्लाइ कन्सर्वेटरी पार्क की भी यात्रा करना न भूलें. इस खूबसूरत पार्क की यात्रा आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी. आपको यहां लगभग 133 प्रकार की तितलियां मिलेंगी. इन खूबसूरत प्राकृतिक रचना को आराम से धैर्य के साथ देखकर एक यादगार पल को अपनी लाइफ का हिस्सा बनायें.

नहीं कर सकता सेक्स कॉमेडी: किकू शारदा

द कपिल शर्मा शो में कभी बंपर लॉटरी तो कभी संतोष बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कॉमीडियन किकू शारदा का कहना है कि वह सेक्स कॉमेडी से दूर रहना चाहते हैं. उनका कहना है कि वो इस तरह की कॉमेडी करने में कंफर्टेबल नहीं हैं.

वो सेक्स कॉमेडी की पब्लिसिटी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि आज कल टीवी शो में कई डबल मीनिंग डायलॉग बोले जाते हैं. लेकिन मैं ऐसा करने में कंफर्टेबल नहीं हूं.

किकू ने कहा, हर प्रकार की फिल्में बन रही हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि सिनेमाघर में लोग फैमिली के साथ फिल्म देखने जाते हैं और अगर ऐसा लगता है कि यह गलत है तो ऐसी फिल्म बनाने का क्या मतलब है.

किकू कहते हैं कि अगर वह जो कर रहे हैं उसे लेकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है तो वह ऐसा काम करना पसंद नहीं करेंगे. कपिल के साथ काम कर रहे किकू का कहना है वह अपना शो लाने की कोई प्लानिंग नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मेरी अपना शो लाने की कोई प्लानिंग नहीं है और मैं जिस परिवार के साथ काम कर रहा हूं उनके साथ काम करके खुश हूं. मुझे लगता है कि ईगो नहीं होने पर शो लंबा चलता है. यहां हम सब में अच्छे रिश्ते हैं और कौन बड़ा या छोटा कलाकार है, इसे लेकर कोई परेशान नहीं होता. हम एक-दूसरे को डायलॉग्स बोलने में मदद करते हैं.’

किकू ने बताया कि कपिल दूसरे एक्टर्स को खुलकर काम करने की इजाजत देते हैं जो इस शो की खूबसूरती है. वह फिल्म ‘2016- द एंड’ में भी नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि इसकी कहानी अलग होने की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करना पसंद किया. जयदीप चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राहुल रॉय, दिव्येंदु शर्मा, हर्षद चोपड़ा और प्रिया बनर्जी भी हैं.

अजय ने फैन के लिए छोड़ा ‘पान-मसाला’

अजय देवगन ने अपने फैन्स के लिए करोड़ो की डील को नो कह दिया है. ये सब अजय के एक फैन की वजह से ही हुआ है.

दरअसल जब अजय देवगन ने देश में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन को समर्थन करते हुए उनके साथ काम करने से मना कर दिया था तो उनके एक फैन ने ट्विटर पर उनसे एक सवाल किया था. उस ट्विटर यूजर का कहना था कि अगर आपको देशवासियों की इतनी ही चिंता है तो पान मसाले का ऐड क्यों करते हैं.

अपने फैन के इस सवाल को अजय ने इतनी गंभीरता से लिया कि उन्होंने फैसला कर लिया कि अब वो अपने फैंस की मर्जी के खिलाफ कुछ भी नहीं करेंगे. इसी के चलते उन्होंने तंबाकू प्रोडक्ट के ऐड को ना करने का फैसला किया.

खबर है कि अजय ने फैसला लिया है कि जिस पान मसाला का ऐड वो करते उस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर देंगे और इसके बाद इसे दोबारा रिन्यू नहीं करेंगे. बताया जा रहा है कि जिस कंपनी का ऐड अजय कर रहे हैं वह कंपनी अजय के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करना चाहती थी. लेकिन अब अजय ने इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का फैसला किया है.

बता दें कि पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने और भारत पाकिस्तान रिश्तों पर अजय देवगन ने कहा था कि, “मैंने सुना है लोग कह रहे हैं हमें बात करते रहना चाहिए. पर बात तो चल रही है. यहां हम लोगों से बात कर रहे हैं और वहां वो आपको मारने आ रहे हैं. ऐसे में क्या आप बात जारी रखेंगे. मैं आपकों देखना चाहता हूं कि अगर कोई आपको चेहरे पर थप्पड़ मारे तो तो आप कहेंगे चलो बात करते हैं. आप तुरंत रिएक्शन क्या होगा आप बात करेंगे. या पलट कर बदला लेगें.”

इसके बाद अजय से बॉलीवुड से कलाकारों से अमन की आशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं शांति चाहता हूं लेकिन ताली एक हाथ से नहीं बजती.

‘शाहरुख होंगे किंग पर मुझे सिर्फ सलमान चाहिए’

शाहरुख खान और सलमान खान के बीच हंसी मजाक चलता रहता है. लेकिन उनके फैन्स में चलती रहती है टक्कर. अब सलमान के फैन लिस्ट में साउथ की सुपरस्टार काजल अग्रवाल शामिल हो चुकी हैं.

काजल ने हाल ही में चिरंजीवी की 150वीं फिल्म साइन की है जिसे करीना, कैटरीना और सोनाक्षी ने रिजेक्ट कर दिया था. काजल स्पेशल 26 में अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी हैं.

लेकिन बॉलीवुड में उनकी सुई केवल एक ही नाम पर अटकती है. और वह है सलमान खान. काजल का कहना है कि शाहरुख भले ही किंग खान होंगे लेकिन उनको केवल सलमान खान से मतलब है. उन्हें एक फिल्म करनी है और उस फिल्म के हीरो सलमान खान ही होने चाहिए.

बस उनका यही सपना है कि एक बार सलमान खान के साथ काम कर लें. काजल का कहना है कि वो जब छोटी थीं तब से सलमान खान की फैन हैं.

काजल ने सलमान खान के बारे में हाल ही में दिल खोलकर बात की. उन्होंने बताया कि ‘हम दिल दे चुके सनम’ देखकर वो पागल ही हो गई थीं. अंदाज अपना अपना के समय वो काफी छोटी थीं लेकिन तब से उन्हें सलमान पर क्रश है. इसलिए बस उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म चाहिए सलमान के साथ.

अब सलमान दिलाएंगे क्रिकेट वर्ल्ड कप!

1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बन रही फिल्म में कपिल देव का किरदार बेहद अहम है. उन्हीं की बदौलत भारत इस वर्ल्डकप का विजेता बना था.

धोनी के बाद कपिल देव पर बायोपिक बन रही है. सूत्रों के अनुसार, उनके रोल को सलमान खान निभा सकते हैं. इस बारे में उनसे बातचीत जारी है. गौरतलब है कि इस फिल्म को सलमान के फेवरेट निर्देशक कबीर खान निर्देशित कर रहे हैं.

फिल्म की परफेक्ट और वास्तविक स्क्रिप्ट लिखने केलिए निर्माता कपिल देव, सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, कीर्ति आजाद, मदन लाल, श्रीकांत, सैयद किरमानी आदि खिलाडियों से सलाह ले रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण फैंटम फिल्म्स कर रहा है.

हालांकि, अभी तक सलमान के नाम की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन निर्माताओं की पहली पसंद वे ही हैं.

कम इनकम में भी लाइफ करें सिक्‍योर

आम तौर पर लोग आज के बारे में सोचते हैं और भविष्‍य  की जरूरतों और दिक्‍कतों को नजर अंदाज कर देते हैं. अगर आप खुद को पैसों की टेंशन से दूर रखना चाहते हैं तो आप को अपने फ्यूचर को फाइनेंशियल सिक्‍योर करना होगा. इससे आपकी फैमिली भी खुशहाल रहेगी. हम आपको ऐसे पांच काम बता रहे हैं जिनको करके आप खुद को अपनी फैमिली का खुशियों को बनाए रख सकते हैं.

कम इनकम में भी कर सकते हैं फ्यूचर को सिक्‍योर

अगर आप अपने फ्यूचर को सिक्‍योर बनाना चाहते हैं तो आप कितना कमाते हैं यह अहम नहीं है बल्कि अहम यह है कि आप इसके लिए कदम कब और कैसे उठाते हैं. आप बेहतर प्‍लानिंग के जरिए कम इनकम में भी खुद को फाइनेंशियली सिक्‍योर बना सकते हैं. आप इसके लिए इनकम बढ़ने का इंतजार नहीं कर सकते हैं.

बनाएं इमरजेंसी फंड

आपकी लाइफ में कल या अगले घंटे क्‍या होगा. इस बारे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं. यह आपके हाथ में नहीं है. लेकिन आप इस अनिश्चितता से निपटने के लिए अपने आप को जरूर तैयार कर सकते हैं. ऐसे फाइनेंशियल प्‍लानिंग की दिशा में सबसे पहला कदम है किसी भी आपातस्थिति के लिए फंड बनाना. आप कहीं पैसा निवेश करना शुरू करने से पहले अपनी इनकम के अनुसार तीन से छह महीने के खर्च को पूरा करने के लिए लायक इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं. मुश्किल समय में यह आपके लिए बेहद मददगार होगा.

चुकाएं कर्ज

आपका दूसरा कदम यह होना चाहिए कि आप ऐसे कर्ज जल्‍द से जल्‍द चुकाएं जिन पर ज्‍यादा ब्‍याज लगता है. अगर आपके ऊपर क्रेडिट कार्ड का बकाया है या आपने पर्सनल लोन ले रखा है तो आपको इससे छुटकारा पाने की कोशिश करनी चाहिए. क्रेडिट कार्ड लोन पर ब्‍याज सालाना 40 से 50 फीसदी तक जा सकता है वहीं पर्सनल लोन पर 16 से 18 फीसदी ब्‍याज भी महंगा है.

खरीदें टर्म प्‍लान

अगर आप मैरिड हैं और आपके बच्‍चे हैं तो आपको टर्म प्‍लान जरूर खरीदना चाहिए. टर्म प्‍लान काफी सस्‍ता होता है. मौजूदा समय में आप सालाना 6 से 7 रुपए में 1 करोड़ रुपए का टर्म प्‍लान खरीद सकते हैं. कोई अनहोनी होने पर टर्म प्‍लान आपके परिवार को वित्‍तीय सुरक्षा मुहैया कराएगा. इससे उनके लिए आगे की लाइफ कुछ हद तक आसान हो जाएगी.

रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए करें निवेश

आप नौकरी करते हैं या कारोबार आपको रिटायरमेंट के लिए जरूर निवेश करना चाहिए. इसके लिए सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लानिंग एसआईपी का सहारा ले सकते हैं. लंबी अवधि में आप एसआईपी के जरिए बड़ा बड़ा फंड बना सकते हैं. एसआईपी में आप 1,000 रुपए प्रति माह से भी निवेश शुरू कर सकत हैं. इनकम बढ़ने के साथ आप इसे बढ़ा सकते हैं.

बच्‍चों की एजुकेशन और घर खरीदने के लिए करें बचत

बच्‍चों की एजुकेशन और घर खरीदने के लिए आपको अलग से बचत करनी चाहिए. आप इसके लिए कम अवधि और लंबी अवधि के लक्ष्‍य तय कर सकते हैं. इससे आपके लिए बचत करना आसान हो जाएगा. अगर आप नियमित तौर पर कम पैसा भी बचाते हैं तो आप काफी हद तक अपनी जरूरतों को पूरा करने के लायक बचत कर सकेंगे.

ब्लड प्रेशर की दवा से डिप्रेशन का जोखिम

ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) नियंत्रित करने वाली दवाओं का विपरीत असर भी पड़ सकता है. ऐसी दवाओं का सेवन करने वाले डिप्रेशन या बायपोलर डिसऑर्डर की चपेट में आ सकते हैं. यह दावा नए शोध में किया गया है.

ब्रिटेन की ग्लासगो यूनिवर्सिटी से जुड़़े भारतीय मूल के प्रोफेसर संतोष पद्नाभन ने कहा, ‘ब्लड प्रेशर की दवा देते समय चिकित्सकों को मरीजों की मानसिक दशा के प्रति अवगत होना चाहिए. अगर दवा से उनके मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ रहा है, तो उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.’

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में चार ब्लड प्रेशर रोधी दवाओं और डिप्रेशन (अवसाद) के बीच तुलना की. उन्होंने 40-80 आयुवर्ग के 5,25,046 रोगियों के आंकड़ों का अध्ययन किया. इनमें से उन रोगियों का चयन किया, जो ब्लड प्रेशर की दवाओं का सेवन कर रहे थे. इनकी तुलना उन मरीजों से की गई, जो इनमें से कोई दवा नहीं ले रहे थे. इसके वाद यह निष्कर्ष निकाला गया.

बालों में तेल लगाने के हैं कई नुकसान

हम यही सुनते आएं हैं कि बालों में तेल लगाने कई फायदे हैं. बात सही भी है तेल लगाने से बालों में चमक आने के साथ-साथ टूटे हुए बालों की मरम्मत होती है और बाल घने होते हैं.

लेकिन इन फायदों के साथ-साथ तेल लगाने के कई सारे नुकसान भी हैं. हम बालों को मजबूत बनाने के लिए तेल लगाते हैं लेकिन बहुत ज्यादा देर तक लगा रह जाए तो नुकसान करता है.

क्योंकि सिर की त्वचा कुछ प्राकृतिक तेल पैदा करती है जिससे नमी बनी रहती है जो अच्छी होती है. लेकिन बहुत ज्यादा देर तक तेल लगाए रखा तो ज्यादा नमी हो जाएगी जिससे फुंसी और दाने होने का डर रहता है.

अगर आप बाल धुलने से कुछ घंटे पहले तेल लगाते हैं या फिर रात में सोते समय बालों और सिर की मसाज करते हैं और सुबह उठते ही धो देते है. इससे आप बालों में नमी की ज्यादा मात्रा होने से बचा देते हैं.

इस नमी की वजह से चेहरे पर मुंहासे और दाने होने लगते हैं. सिर पर तेल लगाने से कई बार चेहरे पर भी लग जाता है जिससे गंदगी जमा होती है जो मुंहासे पैदा करता है.

बालों में तेल लगाने का समय निश्चित होना चाहिए. बहुत ज्यादा तेल चुपड़ लेने से भी नुकसान होता है. स्कैल्प के हिसाब से तेल लगाएं. उतना ही लगाएं जिससे बाल सारी नमी सोख लें. बहुत ज्यादा चिकनाहट हो जाए तो उसे पोछ लें.

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त न करें ये गलतियां

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ा है. त्यौहारी मौसम में शॉपिंग साइट्स तरह-तरह के ऑफर लेकर आ रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ये सावधानी बरती जानी चाहिए.

1. http और https में है फर्क

ऑनलाइन शॉपिंग के वेबसाइट अड्रेस में https हो, न कि http. यहां S का मतलब सिक्यॉरिटी से होता है. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि कभी-कभी यह S लेटर वेबसाइट में तब जुड़ता है, जब ऑनलाइन पेमेंट करने की बारी आती है.

2. कंपनी की शर्तों को ढंग से समझें

कुछ साइट निश्चित मूल्य की खरीदारी पर फ्री डिलिवरी का ऑफर देती हैं. कभी-कभी फ्री डिलिवरी के साथ ही कुछ शर्तें भी लिखी रहती हैं, जिन पर कस्टमर ध्यान नहीं देते और इस वजह से बाद में उनको अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ती है.

3. अनजान साइट से न करें शॉपिंग

ऑनलाइन खरीदारी के समय इंटरनेट सिक्यॉरिटी बेहद जरूरी है. भरोसेमंद साइट से ही शॉपिंग करें. अनजान साइट से पेमेंट करने पर आपका अकाउंट हैक हो सकता है. आप रकम पर क्लेम भी नहीं कर पाएंगे.

4. वेबसाइट की पूरी जानकारी लें

हमेशा यह चेक करें कि जहां से आप सामान खरीद रही हैं उनका पता, फोन नंबर और ईमेल ऐड्रेस वेबसाइट पर हो. पेमेंट सिस्टम ऐसी वेबसाइट का चुनें, जहां पेमेंट सिस्टम में वेरीफाइड बाई वीजा या मास्टरकार्ड सिक्योरर्ड के जरिए पेमेंट हो.

5. अनुभवी व्यक्ति की राय जरूरी

सोने-चांदी के गहनों, कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों आदि की खरीदारी करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से राय ले लेनी चाहिए. जरूरी नहीं है कि उसी राय पर चला जाए, लेकिन अगर कई लोग एक जैसी बात कह रहे हैं, तब तो उनकी बात में दम होगा.

6. सामान को तुरंत चेक करें

सामान को डिलिवरी बॉय के सामने ही चेक करें. अगर कुछ गड़बड़ लगे तो उसके सामने ही तस्वीर लें. इससे रकम क्लेम करने में आसानी होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें