स्वीट बाइट्स: डेट ऐंड वालनट खीर

सामग्री

– 1 लिटर दूध

– 500 ग्राम खजूर कटे हुए

– 1/2 कप चीनी

– 1/2 कप अखरोट कटे हुए

– 3 बड़े चम्मच ओट्स

– 4 बड़े चम्मच रोस्टेड बादाम कटे हुए

– 300 एमएल ताजा क्रीम

– 2 कप पानी

विधि

ब्लैंडर में खजूर और पानी डाल कर महीन पेस्ट बना लें. अब एक पैन में दूध गरम करें और फिर चीनी औैर खजूर का पेस्ट डाल कर हलकी आंच में पकाएं. मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं. फिर इस में ओट्स डालें और आधे अखरोट और बादाम भी डाल दें. मिश्रण को उबालें. अब मिश्रण को ठंडा करें और इस में क्रीम डालें. बचे अखरोट और बादाम से गार्निश कर के सर्व करें.

व्यंजन सहयोग

शैफ आशीष राय

बारबेक्यू नैशन हौस्पिटैलिटी

क्या आपको भी आ रही है ‘दाढ़ी-मूंछ’

सभी औरतें बड़ी बेसब्री से त्योहारों का इंतजार कर रही हैं. सभी की ख्वाहिश होगी कि वो इस दिन सबसे ज्यादा सुंदर लगें. लेकिन क्या आपको लगता है कि सिर्फ अच्छे कपड़े और मेकअप कर के ही आप खूबसूरत लगेंगी.

आपके चेहरे पर जो अनचाहे बाल हैं उनका क्या? हो सकता है आप इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती होंगी लेकिन यकीन मानिए ये बाल आपकी खूबसूरती पर धब्बे जैसे हैं. लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घरेलू उपाय अपनाकर आसानी से इससे छुटकारा पा सकती हैं.

चीनी, दही, ओटमील स्क्रब, नींबू का रस और शहद चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं. ऐसे करें उपयोगः

1. चार चम्मच शहद और दो चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसे रूई के फाहे से चेहरे पर लगाएं. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें. बढ़िया परिणाम के लिए इसे सप्ताह में दो बार लगाएं.

2. जौ का दलिया बेहतरीन एकस्फोलिएटिंग एजेंट होने के साथ ही आपके चेहरे के बालों को हटाने में भी मदद करता है. आधा चम्मच जौ का दलिया में आठ बूंद नींबू का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिला कर 15-20 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें फिर धो लें. इसे सप्ताह में दो दिन लगाएं.

3. एक चम्मच शहद में दही मिलाकर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें . इसे सूखने पर चीनी से हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ाएं. चेहरा धोने के बाद टोनर या मॉइस्चराइजर लगाएं.

4. मकई का आटा, एक चम्मच चीनी और एक अंडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाने के बाद धो लें. बेहतर परिणाम के लिए इसे हफ्ते में दो या तीन बार लगाएं.

5. एक कटोरी मसूर दाल को रात भर के लिए भिगों दें. इसे पीस कर इसमें पिसा आलू मिला लें. फिर इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें. यह चेहरे के बाल हटाने का कारगर उपाय है.

इस त्योहार घर को दें नया लुक

नवरात्रि पूजन और रावण दहन के बाद दीवाली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इसी के साथ घरों की सफाई और मेकओवर की चिंता भी काफी लोगों को सताने लगती है. दीवाली के मौके पर ज्यादातर घरों पर पेंट और रेनोवेशन का काम कराया जाता है.

अगर आप भी इस दीवाली अपने घर को नए अंदाज में सजाने की सोच रहे हैं तो जरा इन बातों पर गौर फरमाएं.

सबसे पहले एक लिस्ट तैयार कर लें ताकी आपको याद रहे कि क्‍या-क्‍या काम करवाना है. घर में किसी खास डिजाइन को बनवाना है या फिर किसी एक कमरे या जगह को डेकोरेट करना है तो उसे भी नोट कर लें.

दूसरा जरूरी स्टेप है कि आप बजट बना लें ताकी त्योहार के मौके पर आपकी जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े.

तीसरा काम ये है कि दो तीन लोगों से बात ले जिन्हें किसी अच्छे कांट्रेक्टर का पता हो और सही रेट जानते हों. ऐसा करने से आपका काम भी ठीक होगा और पैसे की सही जानकारी भी आपको मिल जाएगी.

जब भी घर का रेनोवेशन चल रहा हो थोड़ा समय निकालकर इस पर ध्यान देना भी जरूरी है, नहीं तो बाद में कुछ छूट गया या सही से हुआ जैसी चीजों से बचने का सही तरीका है.

अगर घर के मेकओवर पर ज्यादा खर्चा आ रहा है तो आप लोन लेने पर भी विचार कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको सभी बैंक के बयाज और लोन की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी लेना भी जरूरी है.

आप इन जरूरी बातों का ध्यान रखकर अपने घर का मेकओवर आसानी से करा सकते हैं. इसी के साथ त्योहार की रौनक को बढ़ाने का भी सही मौका है.

..तो आप हमेशा रहेंगी जवां

आमतौर पर हम सभी दिनभर तो अपनी त्वचा की देखभाल कर लेते हैं लेकिन रात को उसे अनदेखा करके सो जाते हैं. पर विशेषज्ञों की मानें तो रात के समय त्वचा की अनदेखी करना खतरनाक हो सकता है. कुछ छोटे से उपाय है जिन्हें सोने से पहले करके आप निखरी-जवान त्वचा पा सकती हैं.

1. भले ही आप कितनी भी थकी हुई क्यों न हों लेकिन बिना मेकअप उतारे सोने मत जाएं. बिना मेकअप उतारे सोने से आपकी त्वचा पर रसायनिक प्रभाव पड़ेगा और आपकी त्वचा पर मौजूद सूक्ष्म रंध्र बंद हो जाएंगे. त्वचा का सांस लेते रहना बहुत जरूरी है और रंध्रों के बंद हो जाने से त्वचा की चमक फीकी पड़ने लग जाती है.

2. अगर आपको फेशियल कराए काफी समय हो चुका है और आपकी त्वचा बेजान नजर आने लगी है तो रोज रात को अपने हाथों से चेहरे की अच्छी तरह मसाज करें. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा में निखार आता है. फेशियल के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा कारगर साबित होगा.

3. सोने से पहले हल्के गुनगुने पानी से नहाना आपको राहत देने का काम करेगा. अगर आप इसी पानी में कुछ मात्रा में नमक मिला सकें तो और अच्छा रहेगा. नमक में मौजूद तत्वों के चलते संक्रमण होने की आशंका कम हो जाती है.

4. अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे हों तो रोज रात को सोने से पहले कंघी करके सोएं. इससे बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा. दरअसल, बालों में कंघी करने से ब्लड सर्कुलेशन बूस्ट होता है और जड़ें मजबूत होती हैं.

5. दिनभर की थकान हमारी आंखों को भी बोझिल कर देती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपनी आंखों को अच्छी तरह से पानी से धोएं और उसके बाद ही सोने जाएं. ऐसा करने से डार्क सर्कल होने की आशंका कम हो जाएगी.

नील नितिन मुकेश ने की सगाई

तमाम कोशिशों के बावजूद अपने समय के मशहूर गायक स्व. मुकेश के पोते व गायक नितिन मुकेश के बेटे नील का करियर बौलीवुड में नही बन पाया. वैसे निजी जिंदगी में उनके रोमांस की काफी चर्चाएं रहीं. मगर दशहरे के दिन नील ने अपने पिता नितिन मुकेश व अपनी मां की पसंद की लड़की रूक्मणी के संग एक पांच सितारा होटल में सगाई कर सभी को चौंका दिया.

सूत्रों के अनुसार नील की रूक्मणी के संग सगाई व शादी की बात काफी पहले ही तय हो चुकी थी. इसी के चलते नील ने मुंबई में अंधेरी इलाके में अपने लिए नया घर खरीद कर उसे सजाना शुरू कर दिया था. सूत्रों के अनुसार मंगलवार, दशहरे के दिन सुबह साढ़े पांच बजे तक वह अपने घर का इंटीरियर करवाते रहे. उसके बाद रोका यानी कि सगाई की रस्म के लिए होटल पहुंचे थे.

अपनी इस सगाई को लेकर नील ने मीडिया से कहा-‘‘मेरा विवाह संस्था में पूरा यकीन है. इसीलिए मैंने एक अच्छी लड़की पसंद करने की जिम्मेदारी अपने माता पिता को सौंपी थी. अब रोका हो चुका है. शादी की तारीख भी जल्दी ही तय हो जाएगी.’’ सूत्रों के अनुसार रूक्मणी मुंबई की रहने वाली हैं और होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद एवीएश इंडस्ट्री में कार्यरत हैं.

पहली बार छोटे पर्दे पर नजर आयेंगे अक्षय-ट्विंकल

अक्षय कुमार को फैमिली मैन माना जाता है, वहीं ट्विंकल खन्ना भी भले ही फिल्मों से दूर हो गई हों मगर अपने बिजनेस के साथ-साथ अच्छी तरह से पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभा रही हैं. दोनों को आदर्श कपल के तौर पर देखा जाता है और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है.

खबर है कि ट्विंकल पहली बार अक्षय के साथ किसी टीवी शो में नजर आने वाली हैं और वो भी करण जौहर को पॉपुलर चैट शो में. इसका पांचवा सीजन शुरू हो रहा है और ‘डीएनए’ के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि अक्षय और ट्विंकल ‘कॉफी विद करण 5’ के एक एपिसोड में हिस्सा लेने को तैयार हैं.

अब तक ट्विंकल टीवी पर नजर आने से बचती रही हैं. इसलिए यह पहली बार होगा जब वो छोटे पर्दे पर दिखेंगी, वो भी अपने पति के साथ. आपको बता दें कि करण जौहर और ट्विंकल बचपन के दोस्त हैं और तब से एक दूसरे के करीब हैं. जब ट्विंकल ने अपनी पहली किताब ‘मिसेज फनीबोंस’ लॉन्च की थी, तब करण भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए मौजूद थे. वहीं ट्विंकल के कारण ही अक्षय पिछले सीजन में भी करण के शो पर नजर आए थे और इस बार करण ने दोनों को अपने शो में आने के लिए मना लिया.

क्या यही है औरत  का वजूद

फिल्म ‘सात खून माफ’ में सुसाना एना मैरी जोहानेस सच्चे प्यार की तलाश में 7 शादियां करती है. श्रीनगर में उस की मुलाकात एक रोमांटिक शायर वसीउल्लाह खान से होती है. शादी के बाद पता चला कि यह रोमांटिक शायर बिस्तर पर कुछ ज्यादा ही वहशी हो जाता है. हिंसा के साथ सैक्स का वह आनंद उठाता है. सुसाना को यह वैवाहिक बलात्कार बरदाश्त न हुआ और एक दिन वसीउल्लाह खान बर्फ के नीचे दब कर मरा पाया गया. बहरहाल, यह तो एक कहानी है. बेहतर हो यह कहानी ही रहे.

जाहिर है, वैवाहिक बलात्कार कानून के पक्ष में कहने को बहुत कुछ है. लेकिन ऐसे कानून बनने के खिलाफ दलील देने वालों की भी कोई कमी नहीं है. ज्यादातर पुरुष तो इस के खिलाफ हैं ही, इस में महिलाएं भी शामिल हैं. घरेलू और बुजुर्ग महिलाएं. कुल मिला कर उन का तर्क यह है कि महिलाओं से हर घरपरिवार होता है. परिवार को जोड़े रखने का दायित्व महिलाओं पर ही होता है. अगर वैवाहिक बलात्कार कानून बनता है, तो परिवार का टूटनाबिखरना तय है.

घरपरिवार के लिए समझौता

इस बात से इनकार नहीं कि हर समाज में वैवाहिक बलात्कार आम है, लेकिन हमेशा से परिवार को जोड़े रखने की दुहाई दे कर महिलाओं से ही समझौता करने के लिए कहा जाता है. लड़कियों के दिमाग में इस बात को शुरू से ही अच्छी तरह डाल देने की कोशिश होती है और यह कोशिश करती हैं घर की बड़ीबुजुर्ग महिलाएं.

मध्य कोलकाता में 2 बहुओं की सास दमयंती बेरी का कहना है कि पुरुषों के नियंत्रण वाले समाज में महिलाओं को घरपरिवार के लिए समझौता करना ही पड़ता है. पुरुष का स्वभाव ही ऐसा होता है कि पत्नी के रूप में वह प्रेमिका और सेविका दोनों का ही पुट चाहता है. इन दोनों रूपों में ही पत्नी जीवन की सार्थकता है.

वहीं 65 वर्षीय काननबाला कुंडु कोलकाता के खातेपीते परिवार की हैं. हाल ही में उन की इकलौती बेटी का ब्याह हुआ तो उन्होंने अपनी बेटी को यही सीख दे कर ससुराल भेजा कि केवल शृंगार काफी नहीं है, काम का भी होना पड़ेगा, वहीं केवल काम से बात नहीं बनेगी, महिलाओं के लिए शृंगार भी जरूरी है.

ताकि आकर्षण बरकरार रहे

इसी सीख की व्याख्या गायत्री बनर्जी दूसरे शब्दों में करती हैं. वे कहती हैं, ‘‘पति को हर तरह से खुश रखने का दायित्व पत्नी का होता है. पत्नी पति की सेवादासी के साथसाथ यौनदासी भी होती है. समाज कितना भी आधुनिक क्यों न हो जाए, ‘काम’, ‘काज’ और ‘साज’ से ही महिलाओं का जीवन सफल होता है. काम, काज और साज में ही औरत का वजूद है. घरपरिवार में हर सदस्य की जरूरत का खयाल रखने के ‘काज’ के अलावा औरत के लिए साज यानी शृंगार भी उतना ही जरूरी है ताकि पति की नजरों में उस का आकर्षण हमेशा बरकरार रहे. काज और साज अलग चीजें हैं. औरत का असली रिश्ता पति के साथ जुड़ता है और इस रिश्ते की सचाई है ‘काम’. पति को संतुष्ट करना ही पत्नी का धर्म है. इसीलिए औरत के व्यक्तित्व का सच है काम, काज और साज. पति की नजरों में यही आदर्श पत्नी का स्वरूप है. शायद इसी कारण मैरिज को लीगल प्रोस्टिट्यूशन कहा गया है.’’

जैविक पहलू

डा. अरविंद सरकार कहते हैं कि जैविक कारणों से औरत और मर्द में सैक्स की चाह एकसमान नहीं होती है. पार्टनर के साथ होने पर सैक्स की चाह में पुरुष नियंत्रण नहीं कर पाता. जबकि महिलाओं के भीतर सैक्स इच्छा जगने में थोड़ा समय लगता है. फिर कई कारणों से शादी के बाद महिलाओं में सैक्स की चाह कम हो जाती है, जबकि पुरुषों में ऐसा कम ही होता है. घरेलू महिलाओं के ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि पहले मां बनने के बाद और फिर मेनोपौज के बाद उन में सैक्स की इच्छा कम हो जाती है.

वहीं पेशेवर या कामकाजी महिलाओं के नौकरीशुदा जीवन में इतना अधिक तनाव और काम का दबाव होता है कि उन की सैक्स चाह खुद ही दम तोड़ने लगती है. वहीं पुरुषों के साथ मामला उलटा होता है. सैक्स उन्हें तनाव से नजात देता है. यह पुरुषों के लिए स्ट्रैस बस्टर का काम करता है.

सुपरहीरो बन छोटे परदे पर आ रहे हैं अमिताभ

छोटे परदे पर ‘केबीसी’, ‘बिग बॉस’ और सीरियल ‘युद्ध’ के जरिये समय समय पर अपनी झलक दिखा चुके अमिताभ बच्चन अब टीवी पर सुपरहीरो बन कर आ रहे हैं.

दरअसल, ‘डिजनी इंडिया’ चैनल ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर एक एनिमेटेड टीवी सीरीज ‘अस्त्रा फोर्स’ शुरू करने का फैसला किया है. इस एनिमेटेड सीरीज में बिग बी सुपरहीरो के रूप में नजर आएंगे.

‘अस्त्रा फोर्स’ अगले साल अस्तित्व में आएगा. बच्चन ने इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने बताया “अस्त्रा फोर्स एनिमेटेड सीरीज के लिए जब मेरे पास ऑफर आया तो उन्होंने बताया था कि हम अपने सुपर हीरो को एनिमेशन के जरिये आपका रूप देंगे और रही बात डबिंग की तो हम किसी और से करवा लेंगे.”

बच्चन कहते हैं “मुझे लगा जब किरदार में मेरा रूप है तो आवाज भी मेरी होनी चाहिए इसलिए मैंने डिज्नी वालों को खुद कहा कि मैं अपने रूप को आवाज खुद ही दूंगा. मैं पिछले दिनों उसकी डबिंग कर रहा था लेकिन अभी डबिंग का और काम बाकी है.”

अमिताभ बच्चन ने बताया है कि इस सीरीज के कुल 150 एपिसोड हैं जिनमें से उन्होंने अब तक 60 से 70 एपिसोड की डबिंग पूरी कर ली है और करीब 40 एपिसोड को और डब करेंगे. सीरीज में एनीमेशन के जरिये बच्चन का वारियर वाला रूप क्रिएट किया जाएगा.

‘बिग बॉस’ में दिखेंगे ये 13 आम चेहरे

कलर्स चैनल का हिट टीवी शो ‘बिग बॉस’ लौट रहा है. इस बार नए मसाले के साथ है और आम लोगों को भी इसमें तवज्जो दी गई है. इस बार सेलिब्रिटी लोगों से निबटने के लिए आम लोगों को चुना गया है.

चैनल ने 13 लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया है और इनमें से आठ लोग सेलिब्रिटीज के साथ मुकाबला करते नजर आएंगे. कई महीने तक चली प्रक्रिया के बाद इन लोगों को फाइनल किया गया है. इन लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों से चुना गया है.

इनमें इनवेस्टमेंट बैंकर्स से लेकर बिजनेसमैन, उद्यमी से लेकर कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और टीचर और स्टुडेंट्स भी शामिल हैं. हर कोई अपने में कुछ अलग है. आइए हम बताते हैं ये लोग कौन हैं.

काजोल त्यागी

उनकी उम्र 23 साल है और वह एक्टर हैं. वे मुंबई की रहने वाली है और कश्मीर से उनकी जड़ें जुड़ी हैं. उन्हें डांस और रिलेक्स करना पसंद है. नींद की दीवानगी हो तो बिग बॉस के घर में दिक्कत आनी तय है.

रुचिका सिंह

फिल्मों की शौकीन हैं और पार्टी उनकी लाइफ है. 39 साल की रुचिका को पढ़ना और घूमना अच्छा लगता है. यानी ड्रामा मनोरंजक रहने वाला है.

प्रियंका जग्गा

32 साल दिल्ली की कुड़ी है प्रियंका मार्केटिंग रिक्रूटर है  और बैडमिंटन की शौकीन हैं. घूमना उन्हें बहुत मजेदार लगता है.

लोकेश कुमारी शर्मा

लोकेश कुमारी शर्मा फूडी हैं, 25 साल उनकी उम्र है, और वह स्टुडेंट् है. दिल्ली की रहने वाली हैं. डांस, ट्रैवल, सिंगिंग उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा.

नितिभा कौल

दिल्ली की 23 साल की नितिभा एकाउंट स्ट्रेटजिस्ट हैं. डांसिंग, म्यूजिक, रीडिगं, सिंगिंग और स्विमिंग में उनकी दिलचस्पी है. यानी घर के पुरुषों को सावधान रहना होगा.

मंदिरा चौहान

उन्हें प्यार से मैंडी कहा जाता है. वह पुणे के रेडियो स्टेशन में काम करती हैं. उन्हें रोड ट्रिप्स पसंद हैं और हाउस पार्टीज उनका शौक.

मनोज मनु पंजाबी

मिजाज से रोमियो हैं और पेशे से बिजनेसमैन. उन्हें लड़कियों के साथ बातचीत करना पसंद है. जयपुर के रहने वाले मनु को कार्टून पसंद हैं और मिमिक्री में उनकी दिलचस्पी है.

मनवीर गुर्जर

वह डेयरी फार्म के मालिक हैं. 29 साल के मनवीर को जिम का जुनून है. कबड्डी और कुश्ती उनके पसंदीदा खेल हैं. उनके इन दोनों शौक को बिग बॉस के घर में दिखाने के उन्हें खूब मौके मिलेंगे.

नवीन प्रकाश

पेशे से टीचर हैं, 26 साल के नवीन बिहार के रहने वाले हैं और पढ़ना पसंद है. संगीत सुनते हैं और कलम के साथ भी हाथ आजमाते हैं.

प्रमोद दईया

वह लेखक हैं, खेलों के दीवाने हैं और कलाकार हैं. यह बहुमुखी प्रतिभा का धनी युवक मुंबई में रहता है और हरियाणा का रहने वाला है. पढ़ना पसंद है और पुराना संगीत सुनना शौक.

निखिल मेहता

संगीत और क्रिकेट उनकी जिंदगी हैं. 24 वर्षीय कलाकार और सिंगर मुंबई के रहने वाले हैं, और मनोरंजन करने का हुनर जानते हैं.

देव देवगन

वह एनर्जी से भरपूर है. वह 30 के हैं और बिजनेसमैन हैं. वह लुधियाना से हैं और उन्हें भांगड़ा करना पसंद है.

फिरोज खान

उन्हें रोमांच और मस्ती करना पसंद है. 27 साल के इस कंटेस्टेंट को रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और साइकलिंग का शौक है.

इन सभी लोगों को घर के अंदर दाखिल होने से पहले एक मुकाबले में हिस्सा लेना होगा और इनमें से आठ लोग ही घर में जाएंगे. ‘बिग बॉस’ दस 16 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है.

फवाद खान के साथ कोई फिल्म नहीं बना रहे श्याम बेनेगल

उरी आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का मुद्दा उठने के बाद से बौलीवुड दो खेमो में बंट हुआ है. महेश भट्ट, हंसल मेहता, अनुराग कश्यप, सलमान खान सहित कुछ लोग कलाकारों के बैन के खिलाफ हैं. इनकी राय में कला व कलाकार को देश की सीमाओं में कैद नहीं किया जा सकता.

कुछ दिन पहले श्याम बेनेगल ने कहा था-‘‘इस मुद्दे पर मेरी कोई राय नही हैं. यह कलाकार भारत में इसलिए हैं क्योंकि इन्हे भारतीय निर्माताओं ने बुलाया है और भारत सरकार ने इन्हें वीजा दिया. यदि वह अपनी सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, तो इन्हे वापस चले जाना चाहिए. वह यहां कलाकार के तौर पर आए हैं, इसलिए मुझे उनके वापस चले जाने को कहने का कोई हक नहीं बनता.’’ श्याम बेनेगल के इस बयान को हर कोई मानकर चल रहा है कि श्याम बेनेगल पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में हैं. पर हकीकत में उनके लिए भी देश पहले है.

कल बौलीवुड में चर्चा गर्म हुई कि श्याम बेनेगल अब पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को लेकर भारत व पाक के बीच अच्छे संबंध बनाने के लिए एक फिल्म ‘‘ये रास्ते हैं प्यार’’ का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसके निर्देशक हर्षनारायण हैं. इसमें फवाद खान एक म्यूजीशियन के किरदार में होंगे.

इस खबर के उड़ते ही हमने श्याम बेनेगल से बात की, तो पता चला कि यह खबर पूरी तरह से बेबुनियाद है. श्याम बेनेगल को मेरा प्रश्न सुनकर हंसी आ गयी. उन्होंने कहा कि वह ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं.

जी हां! श्याम बेनेगल कहते हैं-‘‘मैं भारत व पाकिस्तान के बीच शांति की बात करने वाली फिल्म का निर्माण क्यों करुं? हकीकत में यह हर्ष नारायण नामक एक युवक  की बदमाशी है, जो कि प्रचार के लिए मेरा नाम उपयोग कर रहा है. पर मैं ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहा. यह मूर्ख इंसान है. वह कभी मुझसे मिला था और मैंने उससे साफ तौर पर कहा था कि इस तरह के विषय में मेरी कोई रूचि नहीं है. फिर उसने कहा था कि वह फिल्म के लिए आर्थिक मदद जुटाने के लिए मेरा नाम फिल्म के साथ जोड़ना चाहता है. मैंने उसे मना कर दिया था. पर मुझे यकीन नहीं था कि वह हमारे बीच हुई इस बातचीत के बाद इस तरह से मेरे नाम का उपयोग करेगा. जब बाजार में यह खबर आयी, तो हमने उससे कहा कि वह सामने आकर इस खबर का खंडन करे, पर वह अब तक चुप है. देखिए, जब किसी विषय में मेरी रूचि होती है, तो उस पर मैं स्वयं पटकथा लिखता हूं. मैं दूसरे की लिखी पटकथा पर कभी फिल्म नहीं बनाता. पर यह हर्ष नारायण जो एक खास तरह की फिल्म बनाने के लिए मरा जा रहा है, उसने मेरी ‘गुडविल’ को गलत तरीके से उपयोग किया है.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें