क्या है अजय देवगन के ऑनस्क्रीन किस का राज

‘शिवाय’ अजय देवगन का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस फिल्म के लिए अजय देवगन कुछ भी कर सकते हैं. बता दें, इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन ऑनस्क्रीन किस करते दिखेंगे. जी हां, 25 सालों में पहली बार. इससे पहले अजय देनगन ने कई फिल्मों में हॉट सीन्स दिए हैं, लेकिन ऑनस्क्रीन किसिंग से हमेशा दूर रहे.

खबर के मुताबिक अजय शिवाय में अपने करियर का पहला ऑनस्क्रीन किसिंग सीन देंगे. शिवाय के नए गाने ‘दरखास्त’ में अजय और एरिका (ओल्गा का किरदार) के बीच रोमांस की झलक दिखेगी.

लेकिन अब हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है, अजय देवगन ने अपनी किसिंग पॉलिसी 25 साल बाद क्यों तोड़ी? और वो भी शिवाय के साथ ही क्यों? ऐसा माना जा रहा है कि ये सीन फिल्म की डिमांड है. अजय देवगन के पास ये सीन देने के अलावा कोई चारा नहीं था.

फिल्म के सूत्र ने बताया कि अजय की कभी भी नो किसिंग पॉलिसी नहीं थी. शिवाय एक खूबसूरत प्रेम कहानी है और इंटिमेट सीन इस फिल्म की डिमांड है. आप जब फिल्म देखेंगे तो खुद समझ जाएंगे कि इन सीन्स के बिना ये कहानी अधूरी रह जाती.

सनी नहीं चाहतीं उनपर बनी डॉक्यूमेंट्री भारत में रिलीज हो

सनी लियोनी ने कहा है कि वह अपने जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री को इंडिया में रिलीज नहीं होने देना चाहती हैं. सनी लियोनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘मोस्टली सनी’ का प्रीमियर अभी ‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल’ में दिखाया भी गया था. लेकिन सनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भारत में रिलीज करने के विरोध में हैं.

दरअसल, सनी का मानना है कि उनपर बनी यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म उनकी कहानी को दिखाने से ज्यादा फिल्म निर्देशक के अपने विचार हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरी बायोपिक नहीं हैं, बल्कि इसमें दूसरे के विचार ज्यादा है.

सनी का मानना है कि इस फिल्म में उनकी कहानी को सही तरीके से नहीं दिखाया गया है और सनी इससे नाराज भी हैं. सनी ने कहा है ‘किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह आपके जीवन को गलत तरीके से दिखाए.’

हांलाकि फिल्म निर्देशक दिलीप मेहता का कहाना है कि उन्हें आश्चर्य है कि डॉक्यूमेंट्री बनने के बाद सनी ऐसा कह रही हैं और वह अब इस डॉक्यूमेंट्री में कुछ बदलाव की मांग कर रही हैं.’ इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में सनी के जीवन से जुडी कई बातों को दर्शाया गया है.

सनी का कहना है कि अगर यह फिल्म भारत में रिलीज होगी तो मेरे बारे में यहाँ के लोगों को गलत संदेश जायेगा.

ड्रम्स औफ हैविन

सामग्री

– 6 चिकन विंग्स

– 1 छोटा चम्मच अदरक-लहुसन का पेस्ट

– 1/2 छोटा चम्मच सोया सौस

– 1 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर

– 2 छोटे चम्मच कौर्नफ्लोर

– 2 छोटे चम्मच मैदा

– जरूरतानुसार तेल फ्राई के लिए

– नमक स्वादानुसार

विधि

चिकन विंग्स लें और तोड़ लें. इसे जौइंट्स से तोड़ें जिस से छोटी हड्डियां दिखने लगेंगी. अब इस में से हड्डियों को निकाल दें ताकि विंग्स को बौल जैसा आकार दिया जा सके. विंग के किनारों को काट दें. पूरे 6 विंग्स के साथ ऐसा करें. फिर मैदा, कौर्नफ्लोर, मिर्च पाउडर, सोया सौस, अदरकलहसुन का पेस्ट और चिकन पीस को मिला दें. अब 30 मिनट के लिए मिश्रण को अलग रख दें. फिर इसे डीप फ्राई करें और नयासा की स्टाइलिश प्लेट में गरमगरम सर्व करें.

-व्यंजन सहयोग: शैफ सी.एस. रावत

ऐग्जीक्यूटिव शैफ, ज्यू वौंग, ईस्ट पटेल नगर, दिल्ली

फैशन के साथ लौंजरी भी करें अपडेट

महिलाएं अपने कपड़ों फुटवियर, मेकअप, ऐक्सैसरीज आदि पर बहुत ध्यान देती हैं. हर चीज मैचिंग चाहिए. लेकिन जब बारी आती है लौंजरी की तो सोचती हैं कोई सी भी पहन लो. क्या फर्क पड़ता है? कौन सी दिखने वाली है. पर बता दें कि आप का व्यक्तित्व आप की लौंजरी से झलकता है. इसलिए सही लौंजरी का चुनाव कर अपनी स्मार्टनैस बढ़ाएं.

न करें ये लौंजरी मिस्टेक

– महिलाएं अंडरगारमैंट्स का प्रयोग तब तक करती हैं जब तक वे पूरी तरह खराब न हो जाएं जो कि गलत है. कुछ समय बाद अंडरगारमैंट्स बदलने चाहिए भले ही वे खराब हुए हों या नहीं.

– कुछ महिलाओं को अपने कप का सही साइज पता नहीं होता. वे या तो साइज से बड़ी ब्रा पहनतीं हैं या फिर छोटी.

– सभी आउटफिट के साथ एक ही तरह की ब्रा पहनना भी लौंजरी मिस्टेक है, जिस की वजह से कभीकभी उप्स मोमैंट का शिकार होना पड़ता है जैसे टाइट फिटेड ड्रैस या ट्राउजर से पैंटी लाइन नजर आना, ब्लैक ड्रैस से व्हाइट ब्रा दिखना आदि.

– अगर सही क्वालिटी की लौंजरी का चुनाव न किया जाए तो उस की एलास्टिक से कई तरह की प्रौब्लम्स होती हैं जैसे स्किन पर निशान पड़ना, दाने निकलना, दर्द होना, रैशेज आना इत्यादि.

– एक मिस्टेक यह भी करती हैं कि लौंजरी को सही तरह से साफ न करतीं. हड़बड़ी में बस जैसेतैसे धो देती हैं, जबकि इन्हें सही तरह साफ करना जरूरी है, क्योंकि यह सीधी त्वचा के संपर्क में रहती है और पसीना सोखती है. अगर सही तरह से साफ न की जाए तो इंफैक्शन का खतरा रहता है.

लौंजरी फैशन इन ऐंड आउट

– इन दिनों सिंपल ब्लैक ऐंड व्हाइट व स्किन कलर की लौंजरी की बजाय कलरफुल लौंजरी के फैशन है.

– आज ब्रा को स्टाइलिश लुक देने के लिए नया ऐक्सपैरिमैंट क्रौस बैक ब्रा के रूप में किया गया है. इस में आगे का हिस्सा नौर्मल ब्रा की तरह होता है और पीछे स्ट्रिप्स क्रौस स्टाइल में होती हैं.

– स्ट्रिप्स में ट्रांसपैटेंट व कलरफुल स्ट्रिप्स खास पसंद की जा रही हैं.

– अनलाइंड और नौनवायर ब्रा भी फैशन में हैं.

– लौंजरी फैशन में वैलवेट, सिल्क, शिफौन, साटिन फैब्रिक ट्रैंड में हैं.

– लेस व नैट वाली ब्रा खास पसंद की जा रही है. लेस में फ्लोरल लेस की काफी डिमांड है.

– मोल्डेड कप, ब्रेकलेस ब्रा, स्ट्रैप्लैस ब्रा, पुशअप ब्रा, मिनिमाइजर ब्रा, सैक्सी लैस न्यूड ब्रा, फैशन में है.

स्टाइल योर ब्यूटी विद ग्रोवरसंस

जब हम अपनी बाहरी खूबसूरती के साथ कोई कंप्रोमाइज करना पसंद नहीं करते तो फिर हम अपनी इनर ब्यूटी के साथ कैसे कर सकते हैं? अंदर से खूबसूरत व कौन्फिडैंट फील करने पर ही बाहरी पर्सनैलिटी अट्रैक्टिव लगती है, इसलिए अपनी खूबसूरती को ग्रोवरसंस के साथ निखारिए. ग्रोवरसंस आप को लौंजरी की एक कंप्लीट रैज उपलब्ध कराता है. इस में आप को डिफरैंट स्टाइल व कलर, लेटैस्ट ट्रैंड, परफैक्ट साइज यानी सारी चीजें मिलेंगी. तो अब सोचना क्या ग्रोवरसंस लौंजरी से दीजिए अपनी फिगर को सैक्सी लुक.  

उत्तराखंड के मखमली बुग्याल

देश के उत्तराखंड राज्य में कई ऐसे बुग्याल हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात हैं. इनकी खूबसूरती का खुद से एहसास करने दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये बुग्याल क्या हैं? तो हम आपको बताये देते हैं, बुग्याल दूर-दूर तक फैले हरे मखमली घास के मैदान हैं. उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में हिमशिखरों के नीचे जहां पेड़ों की संख्या समाप्त हो जाती हैं वहीं से हरे-भरे घास के ये मखमली मैदान शुरू होते हैं. वहां के मूल भाषा में इन्हें बुग्याल कहते हैं.

इन बुग्यालों की सुंदरता यह है कि हर मौसम में आप इन पर नया रंग देखेंगे. बुग्याल का अर्थ ही है पहाड़ों की ऊंचाई पर स्थित घास के मैदान. इन बुग्यालों पर पहुंच आप जहां भी नजर डालेंगे, आपको ऐसा लगेगा कि किसी ने इन पहाड़ों पर घांस के गद्दे बिछा दिए हों. ऐसे ही कई छोटे-बड़े गद्देदार बुग्याल उत्तराखंड की घाटियों में फैले हुए हैं.

चलिए आज हम इन्हीं बुग्यालों की सैर पर चलते हैं.

10500 फीट ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल लगभग चार किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. यहां से हिमालय की सतोपंथ, चौखंभा, नंदादेवी और त्रिशूली जैसी चोटी के समीपता से दर्शन होते हैं.

1. बेदनी बुग्याल

प्रसिद्ध बेदनी बुग्याल रुपकुण्ड जाने के रास्ते पर पड़ता है. इस बुग्याल के बीचों-बीच फैली झील यहां के सौंदर्य में चार चांद लगी देती है.

2. पंवाली बुग्याल

पंवाली बुग्याल के निचले भूभाग में दिखते मोरु, खिर्सू, देवदार और भोजवृक्ष आदि पेड़ों के सघन वन और फूलों की सैकड़ों प्रजाति यात्रियों में अद्भुत ऊर्जा भरती है.

3. औली बुग्याल

चमोली जिले के जोशीमठ से 12 किलोमीटर की दूरी पर 2600 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है औली बुग्याल. साहसिक खेल स्कीइंग का ये एक बड़ा केन्द्र है. गर्मियों में यहां खिले विभिन्न प्रकार के फूल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होते हैं.

4. खलिया बुग्याल

खलिया बुग्याल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुंसियारी क्षेत्र क्षेत्र में स्थित एक खूबसूरत बुग्याल है.

5. चोपता बुग्याल

गढ़वाल का स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला चोपता बुग्याल 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. चोपता से हिमालय की चोटियों के दर्शन सामने से किये जा सकते हैं.

6. रोहिणी बुग्याल

रोहिणी बुग्याल चोपता घाटी में ही चोपता बुग्याल के पास ही स्थित शांतिपूर्ण कैंपिंग की जगह है.

7. गुरसों बुग्याल

गुरसों बुग्याल औली घाटी में औली बुग्याल के बगल में ही स्थित गुलों का भी बुग्याल है.

8. हर की दून बुग्याल

हर की दून बुग्याल उच्च हिमालय के निकट स्थित एक अत्यन्त दुर्गम अन्चल है.

9. फुलंदी बुग्याल

फुलंदी बुग्याल नंदा देवी बायोस्फियर रिज़र्व में स्थित बुग्याल है.

वीजे बाणी हैं ‘बिग बॉस 10’ की पहली कंटेस्टेंट

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी तक कई कयास लगाए जा चुके हैं. अभी तक कई सेलिब्रिटी का नाम सामने आ चुका है. कई सेलिब्रिटी तो अपने नाम का खंडन भी कर चुके हैं. लेकिन अब ये तय हो गया है कि ‘बिग बॉस 10’ के घर में आना वाला पहला सदस्य कौन होगा.

आपको बता दें कि वीजे बाणी (पूरा नाम गुरबाणी जज), इस सीजन की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं. पिछले सप्ताह उनकी डील तय हुई. हालांकि, खुद बाणी ने अभी तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.

कौन हैं वीजे बाणी

वीजे बाणी एमटीवी के शो ‘रोडीज 4’ (2006) के दौरान पहली बार चर्चा में आई थीं. वे इसकी रनरअप रही थीं. इसके बाद उन्होंने इसी शो के सीजंस 6, 7, 9, 10, 11, 12 को होस्ट किया. वे फियर ‘फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4’ और ‘सो यू कैन डू दैट’ में भी नजर आ चुकी हैं. बाणी ने ‘आपका सुरूर’, ‘साउंडट्रैक’ और ‘जोरावर’ (पंजाबी) जैसी फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल किए हैं.

टीवी एक्टर मयूर वर्मा ने इस बात का कंफर्म किया है कि वह बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट जा रहे हैं. मयूर ने यह जानकारी दी है. मयूर को ज्यादातर लोग सीरियल ‘स्वारागिनी’ के कार्तिक मल्होत्रा के रूप में जानते हैं. मयूर, सलमान खान के इस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

बता दें कि मयूर वर्मा से शो के मेकर्स ने पिछले सीजन यानि ‘बिग बॉस 9’ के लिए भी संपर्क किया था. तब इन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की बात चल रही थी. लेकिन तब मयूर ने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. दरअसल, उन्हीं दिनों मयूर का अपनी गर्लफ्रेंड मरिना कुवर से ब्रेकअप हुआ था. वह इस स्थिति में नहीं थे कि बिग बॉस के घर के माहौल को बर्दाश्त कर सकें.

वैसे बता दें कि मरिना ने ‘बिग बॉस 9’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और अपने डांस से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. मयूर का कहना है कि वह ब्रेकअप के तुरंत बाद मरिना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए कंफर्टेबल महसूस नहीं करते. इसलिए उन्होंने ‘बिग बॉस 9’ के लिए मना कर दिया था. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है.

..तो इसलिए हुआ था ‘भाभीजी’ का ब्रेकअप

‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम शिल्पा शिंदे इन दिनों वेब सीरीज में व्यस्त हैं और वह कई और चीजें भी लगातार कर रही हैं. भाभीजी घर पर हैं को लेकर काफी शोर मचा, लेकिन शिल्पा इससे परेशान नहीं हुईं और उन्होंने अपनी लड़ाई लड़ी.

गौरतलब है कि शिल्पा का यही बेबाक अंदाज उनके और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज के ब्रेकअप का कारण भी बना था. यह बात जाहिर है कि शिल्पा शिदें और रोमित राज के शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन इसके बाद शिल्पा ने शादी से इनकार किया था.

शिल्पा ने हाल ही में एक बातचीत में कहा है कि उन्हें पुरानी बातों को याद करने का कोई शौक नहीं है और ना ही वो गड़े मुर्दे उखाड़ना चाहती हैं, लेकिन उन्होंने एक वाक्य में अपनी बात जरूर रखी कि कोई भी लड़की यह पसंद नहीं करती कि उसे जिसके साथ पूरी जिंदगी बितानी है, वह उन्हें अपने पेरेंट्स से अलग होने को कहे.

हालांकि उन्होंने रोमित का नाम नहीं लिया है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इशारा उनकी तरफ ही किया है और अपनी बात साफ-साफ रखी भी. रोमित और शिल्पा को अलग हुए सात साल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद लगता है कि शिल्पा अब तक वह घाव नहीं भूल पायी हैं. इसीलिए वो यह बात फिर से दोहराती नजर आ रही हैं.

तुर्की में शाहरुख पर एक फैन ने किया हमला

बॉलीवुड स्टार्स को देश में ही नहीं विदेशों में भी कई ‘क्रेजी फैन्स’ का सामना करना पड़ता है. कई बार ये फैन्स कुछ ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिससे फिल्म स्टार्स का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. हाल ही में शाहरुख खान के साथ भी एक ऐसी ही घटना हुई, जिसके बाद उन्होंने आपा खो दिया.

शाहरुख खान पिछले दिनों तुर्की दौरे पर थे. यहां उनके ढेरों फैन्स मौजूद थे. कई फैन्स उनसे हाथ मिलाना चाहते थे, तो कुछ उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित नजर आ रहे थे. लेकिन इस दौरान एक शख्स घात लगाए शाहरुख का इंतजार उन पर हमला करने के लिए कर रहा था.

शाहरुख जैसे ही भीड़ में खड़े इस शख्स के सामने से गुजर रहे थे, वैसे ही इसने हाथ छोड़ दिया. यह देख वहां मौजूद शाहरुख की सुरक्षा में तैनात गार्ड भी हैरान रह गए.

इस क्रेजी फैन ने शाहरुख के सिर पर वार किया. शाहरुख को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके साथ यहां ऐसा हो सकता है. लेकिन इस हमले पर शाहरुख तुरंत हरकत में आए और इस शख्स को मारने के लिए अपना हाथ उठाया, लेकिन फिर रुक गए.

शायद शाहरुख अपना मूड खराब नहीं करना चाहते थे, इसलिए वहां से आगे बढ़ गए. इसके बाद उन्होंने अपने कुछ फैन्स के साथ फोटो भी खिंचवाए.

हालांकि यह पहला मौका नहीं होगा, जब शाहरुख का किसी ऐसे शख्स से सामना हुआ हो. बड़े-बड़े स्टार्स के साथ ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं…!

अब चिप्स, नमकीन और स्नैक्स बेचेंगे सलमान

सुपरस्टार सलमान खान को नमकीन और स्नैक बनाने वाली प्रताप स्नैक्स की प्रमुख कंपनी येलो डायमंड के लिए अनुबंधित किया गया है. वह आलू के चिप्स, नमकीन और स्नैक्स के देसी ब्रांड का चेहरा होंगे.

इस ब्रांड से जुड़ने के बारे में सलमान ने कहा, “मैंने प्रताप स्नैक्स के संस्थापकों से मुलाकात की और उन्होंने छोटी शुरुआत से लेकर भारत की सबसे बड़ी स्नैक फूड कंपनी बनने की यात्रा को शेयर किया.”

प्रताप स्नैक्स की येलो डायमंड कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनने पर सलमान ने खुशी का इजहार किया है.

प्रताप स्नैक्स के संस्थापकों अरविंद मेहता, अपूर्व कुमात और अमित कुमात ने बताया कि वे तीनों ‘दबंग’ अभिनेता के प्रशंसक हैं और अभिनेता को इस ब्रांड एंबेसडर के रूप में जोड़ना सपना सच होने जैसा है.

फायदे डिजिटल बैंकिंग के

आज की रफ्तार भरी जिंदगी में जब सीमित समय में ही हमें सब काम निबटाने होते हैं तो ऐसे में प्रत्येक मिनट का महत्त्व होता है. इसी भागादौड़ी के बीच यदि बैंक जाना पड़े तो आधा दिन तो चुटकियों में निकल जाता है. ऐसे में डिजिटल बैंकिंग ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. डिजिटल बैंकिंग या औनलाइन बैंकिंग के जरीए आप मिनटों में पैसों का लेनदेन, लोन के लिए आवेदन व अन्य बैंक संबंधित कई काम निबटा सकते हैं. और तो और यह सब करते वक्त न ही आप का समय बरबाद होता है और न ही आप को इस के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है.

एक नजर डिजिटल बैंकिंग की बारीकियों और फायदों पर

क्या है डिजिटल बैंकिंग?

डिजिटल बैंकिंग का मतलब है तकनीक की मदद से बैंक को ग्राहकों तक पहुंचाना. खाता खुलवाने से लेनदेन तक करने में तकनीक का इस्तेमाल डिजिटल बैंकिंग कहलाता है. इस में इंटरनैट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम आदि शामिल हैं. सरल शब्दों में कहें तो डिजिटल बैंकिंग का अर्थ है तकनीक की मदद से आप का बैंक हमेशा आप के साथ रहता है और कभी भी उस की सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं.

कम या न के बराबर लागत

बैंक की शाखाओं पर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बैंकों को कर्मचारी संसाधनों पर काफी खर्च करना पड़ता है. ऐसे में प्रति लेनदेन ग्राहकों से बैंकों द्वारा 40 लिए जाते हैं. पैसे का यही लेनदेन जब आप एटीएम से करते हैं, तो यह लागत 18 से 20 हो जाती है. हालांकि जब आप लेनदेन के लिए डिजिटल बैंकिंग का सहारा लेते हैं, तो लागत बहुत कम या फिर न के बराबर हो जाती है.

ज्यादा ब्याज और सस्ता कर्ज

डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से यदि ग्राहक कोई निवेश योजना लेते हैं, तो बैंक अकसर उस पर ज्यादा ब्याज उपलब्ध कराते हैं. इस का कारण यह है कि डिजिटल बैंकिंग बैंकों की लागत को कम कर देती है, जिस का फायदा वे ग्राहकों को दे देते हैं. उसी प्रकार औनलाइन लोन के लिए आवेदन करने पर बैंक ग्राहकों को सस्ती दरों पर लोन भी उपलब्ध करा देते हैं.

समय की बचत

बैलेंस चैक करना हो, पैसे भेजने हों, क्रैडिट कार्ड की लिमिट बढ़वानी हो, बिल का भुगतान करना हो, लोन के लिए आवेदन या फिर बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न निवेश योजनाओं के बारे में कोई सूचना हासिल करनी हो, डिजिटल बैंकिंग की मदद से आप यह सब काम सैकंडों में घर बैठे ही कर सकते हैं. जबकि इसी काम के लिए यदि आप को बैंक जाना पडे़, तो समय काफी बरबाद होता है. आप को बैंक के कई चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.

इस में कोई संदेह नहीं कि डिजिटल बैंकिंग ने लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है, मगर इस में की गई थोड़ी सी भी लापरवाही आप को भारी नुकसान पहुंचा सकती है. जब आप बैंक की शाखा में जा कर बैंकिंग सेवाओं का फायदा उठाते हैं तो आप की सूचना को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी बैंक की होती है पर जैसे ही आप डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने जोखिम पर इन सेवाओं का फायदा उठाते हैं. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है:

– साइबर कैफे में जा कर आप औनलाइन बैंकिंग न करें. हैकर्स ऐसे ही मौकों की तलाश में रहते हैं. अत: अपने पर्सनल कंप्यूटर से डिजिटल बैंकिंग करें.

– आप जिस कंप्यूटर से डिजिटल बैंकिंग करें उस में ऐंटीवायरस का होना बेहद जरूरी है. हैकर्स अकसर वायरस के जरीए ग्राहकों का अकाउंट हैक कर लेते हैं.

– अपने औनलाइन, मोबाइल बैंकिंग के पासवर्ड को न तो किसी को बताएं और न ही इसे ऐसी जगह लिख कर रखें जिस से किसी और की नजर उन पर पड़े.

– यदि आप को औनलाइन भुगतान करना हो तो साइबर कैफे में जाने के बजाय अपने पर्सनल कंप्यूटर से करें. भुगतान करने के दौरान क्रैडिट कार्ड या डैबिट कार्ड की जानकारी किसी वैबसाइट पर सेव न करें.

– यदि आप मोबाइल बैंकिंग करते हैं तो इस के लिए बैंकों के ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर लें जो काफी सुरक्षित होते हैं. बैंकिंग करने के बाद ऐप्लिकेशन को बंद कर उस से लौग आउट होना न भूलें.

– अकसर लोगों के पास लौटरी जीतने और विभिन्न औफर के ईमेल आते हैं, जिन में उन से उन के अकाउंट नंबर व अन्य पासवर्ड जैसी जानकारी मांगी जाती है. ऐसे ईमेल का कभी जवाब न दें और न ही ऐसे ईमेल को चैक करें.

– कई हैकर्स और साइबर अपराधी कस्टमर केयर कर्मी बन कर ग्राहकों से उन के अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगते हैं. ऐसा कोई फोन आने पर आप अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी उपलब्ध न कराएं. बैंक कभी भी आप से इस प्रकार की सूचना, खासतौर पर पासवर्ड आदि नहीं मांगते.

– डिजिटल बैंकिंग के दौरान यदि आप को अपने खाते में किसी भी प्रकार की अनियमितता नजर आए तो इस की जानकारी फौरन अपने बैंक को दें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें